पैसे बचाने के 101 कारगर तरीके | 101 MONEY SAVING TIPS IN HINDI

यह लेख पैसे बचाने के 101 कारगर तरीके से सम्बन्धित है। हर आदमी का सपना होता है की हम  अच्छे खासे पैसे की बचत करें परंतु ऊचित जीवनशैली एवम योजनाओं के अभाव में हकीकत करीब से निकल जाता है। जबकि यह बहुत सरल होता है। केवल जरूरत है कि हम अपने लाइफस्टाइल में थोड़े से बद्लाव लाये और योजनागत तरीके से काम करें। इस लेख में मैंने इसी जीवंशैली में बदलाव लाने के लिये आवश्यक योजनागत उपायों से सम्बद्ध, पैसे बचाने के 101 कारगर तरीके के बारे में बताया है। आइये हम आज किस तरह से जीवनशैली में थोडे से बद्लाव लाकर इन सपनों को हकीकत में बदले, के बारे में जानते है।

इस लेख के पहले भाग मे मैंने पैसे के बचत के लिये क्या करें, (What to do for Saving) के बारे मे बताया है। दूसरा भाग पैसिव बचत (PASSIVE SAVING) के तरीके से सम्बद्ध है जिसके लिये आपको खर्चे में कतौटी करने की जरूरत नहीं होती है। लेख के तीसरे भाग में पैसे के बचत के लिये क्या नहीं करें, (What not to do for Saving) पर चर्चा की गयी है।

इन सभी  को विस्तार से जानने के लिये लेख को अंत तक पढ़ें।

Table of Contents

पैसे बचाने के 101 कारगर तरीके , 101 MONEY SAVING TIPS IN HINDI ‌‌

पैसे की बचत के लिये क्या करें?, (What to do for Saving)

 

1 बजट बनाये :

वर्तमान श्रोत एवम आय का आकलन करें। अपने खर्चो को चिन्हित करे।

2 बजट पर अडिग रहें:

बजट पर न सिर्फ अडिग रहे बल्कि बजट में भी बचत की संभावनाओं को तलाशे।

3 लक्ष्य निर्धारित करें :

बचत के अल्पकालिक एवम दीर्घकालिक लक्ष्यों को निर्धरित करें।

4 बचत के लिये अलग खाता खोलें :

बचत के लिये एक अलग खाता खोलें एवम इसे सामान्य लेनदेन के खाते से बिल्कुल अलग रखें।

5 बजत बनाते समय परिवार के सदस्यों को शामिल करें:

इससे सदस्यो में वित्तीय अनुशासन एवम स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित होगी।

6 पिछले बजट एवम खर्चों का विश्लेषण करें:

पिछले फिजूलखर्चों को लिस्ट आउट करें एवम उसे वर्तमान बजट में सुधारे। इसके लिये पिचले २-३ महिने के बैंक account / क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट चेक करें।

7 अपने खर्चे को लिखे:

इससे खर्चे पर कंट्रोल रहेगा। साथ ही अगले महिने की रणनीति तैयार करने मे मदद्गार रहेगा।

8 जरूरत और इच्छाओं में फर्क करना सीखें:

जरूरते सीमित होती हैं जबकि इच्छाये अनंत्। जरूरतो को पूरा किया जा सकता है इच्छाओं को संतुष्ट करना किसी के वश की बात नहीं। अतः जरूरतो और इच्छाओ में फर्क करना सीखें। जरूरतो को पूरा करें और इच्छाओं को पूरा करने के लिये चूजी बने।

9 संयमित जीवन :

संयमित जीवन शैली को अपनाये एवम अपनी आवश्यकताओं को सीमित करें।

10 अकस्मात निधि :

अपने ६ महिने के खर्चे के बराबर अलग आकस्मिक निधि की व्यवस्था करें जो आपके अकस्मात व्यय के लिये उपयुक्त रहेगा एवम विषम परिस्थियों में आपके बचत योजना को दुप्रभावित होने से बचायेगा।

11 Mediclaim Policy ले:

बचत करने के शुरूआत में ही पूरे परिवार के सदस्यों के लिये स्वास्थ्य बीमा कराये। ऐसा करने से आपका मेडिकल खर्चे के आकस्मिक व्यय के कारण बचत पर भार नहीं पड़ेगा।

12 स्वयं को सबसे पहले भुगतान करें:

अपनी सैलरी / आय की पहली किश्त का भुगतान खुद को करें। ।सुनिश्चित करें की यह राशि बचत वाले खाते में जाएँ।

13 आय का न्यूनतम 20% बचत :

अपने आय का न्यूनतम 20% को बचत में डालें जिसे आय बढने के साथ बढ़ाते जाएँ।

14 बचत तत्काल शुरू करें:

समान्यतया हमारी प्रवृति होती है की बचत को हम भविष्य के लिये टालते जाते है यह सोचकर की हमारे पास अभी कम पैसे हैं, हमारी आमदनी कम है, महिने के खर्चे में बचत करके राशि जमा करेंगे। विदित हो की बचत के लिये न तो कोई छोटी रकम होतीं है, ना ही न्यूनतम राशि और ना ही भविष्य का कोइ उपयुक्त समय। आप छोटी से राशि से भी बचत की शुरुआत कर सकते है और इसके मैजिक का आनंद ले सकते हैं। महिने के आखिर वाला फंडा तो होने से रहा।

15 बचत लक्ष्य को बडा रखें:

बचत करते समय लक्ष्य को बडा रखें। यह आपको बचत के लिये अभिप्रेरित करता रहेगा।

16 बचत लक्ष्य के साथ चैलेंज ले एवम हर बार उसको बीट करें:

यदि आपने २०% का लक्ष्य रखा है तो आपका प्रयास होना चाहियें की अगली बार आप २२ या २३ % बचत लक्ष्य को प्राप्त करें।

17 बचत को खीचते जाएँ:

यदि आपने इस बार २०% का लक्ष्य प्राप्त किया है तो अपने अगले लक्ष्य को कम से कम २१% पर जरूर रखें और उसे प्राप्त करने का कोशिश करें

18 बचत में अनुशासन एवम नियमितता :

बचत को अनुशासन के साथ नियमित करें। बचत नियमित करें और खर्चों से पहले बचत करें।

19 बचत को स्वचालित करें:

अपनी बचत को अलग खाते में अंतरित करने, RD, SIP आदि के लिये अपने बैंक को स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन दे अथवा डिजिटल टूल्स की सहायता से आप भी कर सकते हैं।

20 बिल आदि के पेमेंट को स्वचालित करें :

नेटबैंकिंग अथवा भुगतान ऐप्स के माध्यम अपने बिल आदि के पेमेंट को स्वचालित करें। इससे पेनल्टी की सम्भावना नगण्य हो जायेगी तथा आपके आवश्यक खर्चों को वरीयता मिल जायेगी।

21 भविष्य आय को बचत से जोड़े:

भविष्य मे होने वाले आय वृद्धि को बचत बढ़ोतरी के रूप में नियोजित करें न कि अपनी विलासिता को बढ़ाने में।

22 बचत के नये नये प्रोडक्ट की जानकारी लेते रहें:

इससे अच्छे बचत उत्पाद मे निवेश कर बचत पर ज्यादा रिटर्न्स कमा सकेगें

23 एक्स्ट्रा इनकम को बचत में डालें:

आकस्मिक / अप्रत्याशित आय जैसे की बोनस, ओवरटाइम, पैसिव इनकम, कैश गिफ्ट, आदि को बचत के एवन्यू के रूप में देखें। कोशिश करे कि पूरा अथवा अधिकांश हिस्सा बचत के भुगतान में जाएँ।

24 अपने फ्री समय एवम हॉबी का सही उपयोग करे:

अपनी क्रिएटिविटी से आप इससे पैसे बनाकर बचत में योगदान कर सकते है।

25 क्रेडिट कार्ड का उपयोग:

क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें परन्तु विवेकपूर्ण तरीके से। अपनी खरीद की शक्ति (परचेजिंग पावर) को क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ना जोड़े बल्कि अपनी आय एवम बजट से लिंक करें।

26 क्रेडिट कार्ड का सबलिमिट फिक्स करे:

अपने बजट प्रावधानों के हिसाब से क्रेडिट कार्ड का सबलिमिट स्वयम फिक्स करें एवम इसपर अडिग रहें।

27 अनावश्यक सेवाओं की सदस्यता रद्द करें:

आजकल बहुत सारे लोग अनेकों सेवाओ का subscription ले लेते हैं जबकि उसका उपयोग बहुत कम या किसी खास अवसर पर करते है। ऐसी सदस्यता से बचें।

28 रोकड़ कम से कम रखें :

कैश एक डेड स्टॉक की तरह होता जिसपर कोई अर्निंग (कमाई) नहीं कर सकते। इससे अवसर हानि होती है। अतः कैश की कम से कम मात्रा रखें और शेष को बचत खाते में जमा करें।

29 कैश से दूरी बनाकर रखें :

बाजार वगैरह जाते समय भर कर कैश ले जाने की जरूरत नहीं है। जरूरत के मुताबिक ही कैश कैरी करे। यह कैश से आपकी दूरी भी बढ़ाता है जिससे आप कभी कभी खर्चे को टालने में सक्षम होते हैं।

30 विंडो शॉपिंग से बचें:

शॉपिंग माल, बाजार में लुभावने ऑफर्स, डीस्कौंट की भरमार होती है। हम ऐसे ऑफर्स को नकार नही पाते है और फिजूल खर्च करके चले आते है। अतः जब भी खरीददारी करने जाएँ, पूर्वनियोजित लिस्ट ले कर जाएँ और अपनी खरीद लिस्ट के अनुसार ही खरीददारी करें।

31 होलसेल परचेस पर ध्यान दें:

कुछ सामानों को आप होलसेल मार्केट से खरीदकर अच्छा खासा रकम का बचत कर सकते हैं। इसके लिये आप सामानो को शौर्ट्लिस्ट करें।

32 होलसेल मार्केट का फायदा उठाने के लिये ग्रुप शॉपिंग को चुने:

हो सकता है की आपकी आवश्यकता के अनुसार मात्रा/संख्या व्होलसेल मार्केट मे उप्लब्ध ना हो। ऐसे मे अपने मित्रो, पड़ोसियों मे २-३ लोग मिलकर समान आवश्यकता वाले वस्तु को सस्ते में खरीद सकते है और आपस में वितरित कर ले।

33 सामान के रख्रखाव पर ध्यान दें:

ऐसा न हो कि रखरखाव के बिना आपका सामान बिगड़ जाए और अनावश्यक मरम्मत खर्च या रिप्लेस्मेंट कौस्ट आपको भुगतना पड़ें।

34 खराब होने वाले सामन का स्टॉक:

खराब होने वाले सामानों का विवेकपूर्ण एवम अल्पकालिक स्टॉक करें अन्यथा पैसे की बर्बादी होगी।

35 घर मे पडे पुराने चीजो को नवीनीकृत कर उपयोग में ले:

इससे कुछ सामानों के खरीदने के खर्चे बच जायेगे।

36 बडी खरीददारी में ब्रांड की विश्वसनीयता आदि का ध्यान रखे:

बडी खरीददारी जैसे की फ्रीज़ वाशिंग मशीन , एसी आदि लेते समय लम्बी अवधि की सोचे और बेहतर सर्विस, वारंटी, विश्वसनीयता आदि को ध्यान मे रखकर खरीदे।

37 जरूरत के हिसाब से खरीददारी करें:

कई बार हम सभी दूकानदार / सेल्स्परसन की बातों में आकर जरूरत से ज्यादा अथवा अनावश्यक सामानों की खरीद कर लेते हैं जो हमारे बचत के लिये अनुकूल नहीं होता है।

38 इमोशन पर कंट्रोल रखें:

पैसे की बर्बादी करने वाले अपनी आदतों जैसे दोस्तों रिस्तेदारो आदि के बीच अनावश्यक पार्टिया देकर बेहिसाब खर्च करने की आदत को जल्द से जल्द बंद करें।

39 शादी ब्याह आदि पर खर्च:

शादी ब्याह अथवा पर्व, त्यौहार आदि पर होनेवाली असीमित खर्च में भी बचत की संभावनाओं को तलाशें।

40 मनोरंजन खर्च में बचत :

मनोरंजन पर होने वाले शौकिआना खर्चों में कतौटी के लिये दूसरे औप्शन की भी तलाश करें। और कम या शून्य खर्च वाले शौक मे परिवर्तित करने की कोशिश करें} हो सकता है की कम खर्चे में उससे से भी ज्यादा आनंद आपको मिल जाय्।

41 मोबाइल / इन्टरनेट बिल को कम करें:

अपने मोबाइल बिल इंटरनेट बिल का समय समय पर रिव्यू करें। भिन्न भिन्न कम्पनी के प्लान का अध्य़यन करे और आपके लिये उपयुक्त सेवा प्रदाता एवम प्लान का चयन करें जो की किफायती हो।

42 बाजार में महंगे फूड से दूर रहे:

बाजार में महंगे फूड के बजाय घर में खाने का महत्व दिया जाय्। थोड़ी सी आपकी पाक कलाकारी शायद आपको बेहतर स्वाद दे दे।

43 आय कम हो तो पुराने वस्तु को खरीदे:

OLX, quikr आदि जैसे बहुत से website है जहाँ से आप पुरानी वस्तूओ को कम मुल्य पर खरीद कर अपनी जरूरतो को पूरा कर सकते है।

44 खरीद को कागज की मुद्रा से ही करें:

आप अपनी खरीद को करेंसी नोट से करें एवम रिटर्न में मिले सिक्के को बचत करने की आदत डालें। महिने की आखिर में एक अच्छी रकम जमा हो जायेंगे जिसे बचत वाले खाते में डालें।

45 क्रय से पहले दो बार सोचे:

अवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य खरीद के बारे में दो बार सोचें कि इसकी कितनी आवश्यकता है? क्या यह वाकई आवश्यक है? बहुत सी गैरजरूरी खरीद आपका ऐसे ही टल जायेगा।

46 क्रय को टाले:

गैर जरूरी चीजो की खरीद को १० से १५ दिन के लिये टाल दे। यह आपको उस वस्तु की वास्तविक आवश्यकता के बारे निर्णय लेने में मदद करेगा। बहुत सी वस्तुओं कि क्रय आवश्यकता ऐसे ही टल जायेगी।

47 क्रय को क्रमानुसार सुचीबद्ध करें:

यदि आपका आय श्रोत नियमित है यथा सैलेरी आदि तो आपके लिये बजट बनाना आसान है परन्तु अनियमित आय यथा बिजनेस, freelancing, Youtube Facebook आदि जैसे online कमाई जिसका फ्रिक्वेंसी अलग अलग होता है, आपके लिये बजट बनाना जटिल हो जाता है। अतः अपने खरीद को वरीयता के क्रम में चिन्हित कर सूचिबद्ध करें एवम क्रमानुसार उपर से अपने खरीद को निष्पादित करें।

48 शौक को जरूर पूरा करें परंतु अपने बजट अनुसार:

अपने बजट को देखते हुए अपने शौक को पूरा करने में आवश्यक बदलाव करें। उदाहरण के तौर पर जैसे कोई होटल का खाना / कोइ विशेष डीश पसंद हो परंतु बजट नहीं है तो घर पर वैसे डीश को बनाने का प्रयास करें।

इसके लिये Youtube, Google आदि का हेल्प लेकर अथवा कूकिंग क्लास से सीखकर या किसी मित्र, सहयोगी अथवा जानकार पड़ोसी से यह कला आप खुद सीख सकते हैं और डीश का आनंद ले सकते। इसी तरह से दूसरे प्रयोग भी कर सकते है।

49 बचत एवम निवेश पर वास्तविक रिटर्न की उम्मीद करें:

बाजार में बहुत से पोंजी स्कीम मिलेंगे जिसमें अप्रत्याशित रिटर्न्स के सपने दिखाये जाते है। दिखने में यह काफी आकर्षक एवम युजर फ्रेंड्ली होते है। इसमें पूंजी गबन की सम्भावनाये ज्यादा रहती है। ऐसे स्कीम से बचें।

50 शौक के बराबर खर्चो को बचत में डालें:

शौक को जरूर पूरा करें परंतु यह संकल्प ले कि उस शौक का जो भी कीमत है उतनी राशि हम बचत में भी डालेंगे। ऐसा करने से कीमती शौक से विमुख होने का रास्ता बनेगा साथ ही बचत भी बढ़ेगा।

51 साधारण खर्चे में भी आनंद का जरिया है:

विलासिता में ही केवल सुख/ enjoyment नहीं है। पहले बच्चे लुका छिप्पी, गिल्ली डन्डा, पहेली आदि खेल कर या कहाँनियाँ पढ़कर अथवा नृत्य, नाटक सिंगिंग आदि का शौक पालकर भी आनंद कर लेते थे। इसी तरह युवा दोस्तो के साथ गप्पे मारकर या परिवार के साथ घरों में फिल्म देखकर लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे ही बुजुर्ग के लिये भी बहुत सारे तरकीबें हैं।

52 घर मे उपयोग होने वाले पौधों को अपने गॉर्डन में जगह दे:

बाल्कनी आदि मे लगाने वाले गॉर्डन मे घर में प्रयुक्त पौधों को भी को लगाये।

53 बचत को बूस्ट करने के लिये एक्स्ट्रा इनकम को तलाशें:

रेंट, पैसिव इनकम, अन्य सेलरी इनकम से आपके पास बचाने के लिये अतिरिक्त जगह मिलेगे।

54 जीवंशैली से जुड़ी कार्ड को प्राप्त करें:

जैसे अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो ऐसे कार्ड के लिये अप्लाइ करें जहाँ आपको अतिरिक्त कैश या हायर रिवार्ड प्वॉइंट मिले।

55 बचत से जुड़े मोटीवेशनल विडियो देखे:

Youtube आदि पर Motivational video देखे। इससे बचत के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा।

56 बचत के साथ निवेश की आदत भी डालें :

यह बचत के लिये प्रोत्साहक का काम करेगा। क्योकि निवेश मे हमें ज्यादा रिटर्न्स मिलते है।

57 बचत से लेखों को पढ़ें :

बचत से जुड़े ब्लॉगिंग साइट जैसे कि in जैसे website , पर समय समय पर बचत से जुडे जानकारी लेते रहें। कुछ किताबे भी पढ़ें|

पैसिव बचत (PASSIVE SAVING) करें।

नीचे मैं, पैसिव बचत के तरीके (*) दे रहा हूँ ।

पैसिव बचत (PASSIVE SAVING) के तरीके की विस्तृत जानकारी के लिये लिंक पर (पैसिव बचत के 11 बेस्ट तरीके ) क्लिक करे

 

पैसिव बचत (PASSIVE SAVING) के तरीके

 

58 *डिस्कौंट / ऑफर्स का सदुपयोग करें:

आवश्यक खरीद करने से पूर्व कुछ बड़े मूल्य वाले खरीद आइटम को अलग अलग ऑनलाइन / ऑफलाइन  स्टोर्स जैसे Amazon, flipkart, Bigbasket, Jiomart, Myntra, Dmart, Spencers, आदि) पर उपलब्ध प्राइस को कोम्पेयर कर खरीद करके अच्छी खासी रकम की बचत कर सकते हैं|

59 *बारगेन (मोलभाव) करें:

सब्जी, फल आदि का बाजार ऐसा होता है जहाँ भाव मे मोलजोल का प्रचलन होता है।। अतः दैनानुदिन खरीदी जैसे की सब्जी, फल आदि के खरीद मे अलग अलग दूकानो/ जगहों पर रेट की पूछताछ करें। साथ ही अपने खरीद के लिये प्राइस बारगेन करने में हिचकिचाये नहीं।

60 *आंशिक खरीद को बड़ा करें:

कुछ वस्तुयें छोटी पैक की तुलना में बडी पैक मे काफी किफायती मूल्य पर उपलब्ध रह्ता है। अतः आप बडी मात्रा में तिमाही/छमाही/वार्षिक आवश्यकताओं के हिसाब से खरीद लें।

चेतावनी: इस प्रक्रिया को अपनाने पर तदनुसार अपने वार्षिक/ छमाही/ त्रैमासिक बजट में एडजस्टमेंट करें।

61 *वार्षिक सदस्यता लें:

इसके एवज में आपको फ्री डिलिवरी / स्पेशल डिस्काऊँट आदि ऑफर प्राप्त होता है। अतः आपके लिये उपयुक्त  कुछ चुनिंदा वार्षिक सदस्यता योजना आपके लिये पैसिव बचत का श्रोत हो सकता है।

62 *पेनाल्टी से बचें:

टैक्स बिल, बिजली बिल आदि को समय पर भरें। इसमें लापरवाही पेनल्टी को आमंत्रित करती है और हमारी बचत को खा जाती है। अतः आप इस देरी से बचें। इसके लिये आप अपने मोबाइल में reminder नोट लगा सकते हैं

63 *समय पर क्रियान्वयन :

बहुत सारे ऐसे क्रियाकलाप होती है जिसमें लास्ट  मोमेंट पर प्लान तैयार करने पर हमे ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं। जैसे कि ट्रवेल, फ्लाइट बूकिंग आदि। अतः ऐसे में समय पर क्रियान्वयन हमारी बचतकराती है।

64 *क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट :

क्रेडिट कार्ड का विवेकपूर्ण एवम अनुशासित उपयोग से आप बचत कर सकते है। कार्ड से अपनी खरीददारी (बजट अनुसार ही)  करें एवम प्राप्त रिवार्ड प्वॉइंट को आप कैश मे अंतरित करवा लें।

65 *टैक्स सेविंग :

बेहतर वित्तीय योजना बनाकर इस खर्चे मे कटौती कर आप बचत में बदल सकते हैं।  आयकर छूट की सभी एवन्यू की जानकारी लें एवम अपनी कटौती को न्यून करें। अन्य करों के बारे में भी विशेषज्ञ से जानकारी लेकर बचत को मैक्सिमाइज करें।

66 *बचत को उच्च ब्याज वाले उत्पाद में ट्रांसफर करें:

बचत को उच्च ब्याज वाले सेविंग बैंक खाते, आरडी खाते में ट्रांसफर करें। इससे उच्च ब्याज के रूप में पैसिव बचत होगी।

67 *बचत खाते में MOD की सुविधा लें:

आजकल बैंकों में सविंग खाते मे MOD की सुविधा होती है। इसके तहत आपका सविंग का रकम एक निश्चित रकम से ऊपर होने पर औटोमैटिक तरीके से फिकस्ड डिपॉजिट में कन्वर्ट हो जाता है और निकासी के समय आवश्यक रकम सेविंग खाते में ट्रांसफर हो जाती है। इससे उच्च ब्याज के रूप मे आपकी बचत होगी।

68 *बिजली खर्च मे बचत करें :

जरूरत न पडने पर पंखे/ गीजर आदि बंद रखें। आजकल बाजार में कम बिजली खपत वाले (BLDC motor वाले) पंखे/ रेफ्रीजरेट, 5 STAR वाले उपकरण तथा LED Bulbs आदि आ गये हैं। अतः इसका उपयोग करने से बिजली बिल में कमी आयेगी।

69 *Vehicle Insurance को वरीयता दें:

यह Traffic Police के चालानो से बचायेगा। साथ मे बड़े खर्च (किसी अप्रत्याशित घटना) से बचत करायेगा।

70 *पेट्रोल खर्च मे बचत करें. :

हम शेयरिंग अथवा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर  पेट्रोल बिल मे कमी कर सकते हैं

71 *इंटरेस्ट खर्चों में कमी करें :

समय समय पर अपने लोअन पर लगने वाले व्याज दर का विश्लेषण करें एवम वर्तमान मे लागू व्याज दर की जानकारी रखें। ज्यादा ब्याज वाले लोन को बंद करने की प्राथमिकता दे।

72 *लोअन के टेक ओवर ऑप्शन को तलाशें :

वैसी परिथितियो में जहाँ  आपके द्वारा लिया गया लोअन अन्य संस्था में काफी नीचे के रेट पर उप्लब्ध है, लोअन के टेक ओवर ऑप्शन को तलाशें एवम उचित निर्णय लें।

73 *ऋण पर नये एवम पुराने रेट मे फर्क होने पर नये रेट में switch ओवर करें:

बहुत सारी संस्थाओ में एक नियत फी भरवाकर पुराने रेट को नये रेट में तब्दील करने का प्रावधान रहता है। इस प्रावधान का उपयोग कर ब्याज खर्च में कमी कर सकते हैं।

पैसे की बचत के लिये क्या नहीं करें?, (What not to do for Saving money)

74 अनावश्यक वस्तुओं का संग्रह ना करें

75 दु‌र्व्यसनों से दूर रहें :

यह अनावश्यक खर्चे को बढायेगा जिस्पर नियंत्रण काफी मुश्किल है।

76 Multiple क्रेडिट कार्ड :

Multiple क्रेडिट कार्ड के माया जाल में अनावश्यक न फंसे।

77 Loan Trapping (ऋण जाल) में न फंसे :

यह आपके बचत शक्ति को कम करता है।

78 ऑनलाइन शॉपिंग को addiction (लत) न बनने दे।

79 माल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में घूमना :

माल / शॉपिंग कोम्प्लेक्स मे घूमने के उद्देश्य से ना जाएँ।

80 बाहर खाने की योजना :

बाहर खाने का प्रोग्राम सुनियोजित तरीके से करें न कि बारंबार।

81 फ्रोन्ट युजर का शौक ना पाले:

लॉन्च के फर्स्ट डे ही खरीदने का भूल ना करें क्योकि ऐसे मे आपको अधिक कीमत चुकानी पड्ती है। जैसे की फर्स्ट डे फर्स्ट शो का टिकट, आदि के लिये कभी कभी हमें बलैक मे टिकट खरीदना पड़़ जाता है। ऐसे ही लॉन्च के कुछ दिनो के बाद वही प्रोडक्ट सस्ते दामो मे हमे मिल जाते हैं।

82 महंगे सौन्दर्य प्रसाधन से दूर रहें:

इसकी जगह प्राकृतिक सौन्दर्य वस्तुओं को वरीयता दे। यह प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाने के साथ बचत करायेगा।

83 विलासिता की वस्तुओं / महँगे सौक का त्याग करें:

हमेशा ब्रांडेड फैशन,जूते,कपडे की बजाय बाजार में अच्छी क्वालिटी वाले अन्य उत्पादो को भी एक्स्प्लोर करें।

84 occasion को घर पर सेलिब्रेट करे:

हर विशेष occasions को कही दूर या बाहर जाकर सेलिब्रेट करने की आदत को त्यागे।

85 महँगे फास्ट फूड:

बाजार के महँगे फास्ट फूड का अभ्यस्त ना बने।

86 Copy Cat ना बने:

सिर्फ इस वजह से खरीददारी कि मेरे दोस्त के पास है, मेरे पडोसी के पास है, बंद करें।

87 फैशन का फोलोवर न बने:

88 दिखावे से बचें:

यह आपके क्षणिक सुखों के लिये दीर्घकालिक सुख से बंचित रख सकता है

89 खाने के सामानो को अनावश्यक बर्बाद न करें:

90 डिलिवरी ऐप से खाना ऑर्डर करने की आदत को त्यागे:

आवश्यक या मजबूरी में इसका उपयोग करें। इसे आदत के रूप में ना विकसित होने दें। यह काफी नुकसानदेह हो सकता है क्योकि धीरे धीरे यह अभ्यस्तता में बदल जाती है।

91 बचत के चक्कर में सामानों की क्वालिटी से कम्प्रोमाइज न करें:

यह आपके लिये महंगा सौदा हो सकता है।

92 उधार की प्रवृति को विकसित न होने दे:

93 बचत को रिस्की एसेट में निवेश से बचे:

94 चिंतित ना होवें:

किसी कारण से किसी महिने में बचत ना कर पाये तो चिंतित ना होवें बल्कि आगे के बचत मे इसकी क्षतिपूर्ति के बारे में सोचे।

95 लोन से दूरी बनाये रखें:

यह आपके बचत का सबसे बड़ा शत्रु है। अतः घोर आवश्यकता पर ही लोन ले।

96 अपने स्वास्थ्य सम्बंधी खर्चो में कतौटी ना करें :

ऐसा करने से हो सकता है आप बड़े मेडिकल खर्चे में पड जाय।

97 फालतू के लोंग वीकेंड को अवाइड करें।

98 आवश्यकताओं को भावनाओं से न जोड़े:

बल्कि हमेशा दिमाग से काम करें

99 आराम को चुने चकाचौंध को नहीं :

बड़े हॉटल मे ठहरने के बजाय सुविधा वाले affordable होटल में ठहरें

100 शारिरीक श्रम, योगा, व्यायाम आदि को अपनाये:

इससे शरीर स्वस्थ बना रहेगा। यह आपके मेडिकल खर्चों में कमी के रूप में बचत करायेगा।

101 बचत के लिये अपनी जीवन के आनद को कम न होने दे:

बल्कि सुनियोजित तरीके से बजट के हिसाब से छोटे छोटे खुशियों को हर पल एंजोय करे।

निष्कर्ष:

यद्यपि किसी एक व्यक्ति के लिये   १००% ,ऊपर बताये गये पैसे बचाने के 101 कारगर तरीके  काअनुसरण करना सम्भव नही हो सकता हैपरंतु दिये गये पैसे बचाने के 101 कारगर तरीके मे से ५० % से अधिक उपायो को भी अपना लेंगे तो शायद आपको बचत के लिये एक्स्ट्रा सोचने की जरूरत नही पडेगी। इसके लिये शुरुआत मे इनपैसे बचाने के 101 कारगर तरीके मे से जो भी उप्युक्त लगे वैसे ३० से शुरुआत करे एवम बांकी को समयांतर मे धीरे से अमल करते जाये। मै आश्वस्त हूँ की बचत खूद ब खूद आपके गुल्लक में आयेगी।

इन्हे भी पढे: 

महिला सम्मान बचत पत्र क्यो आकर्षक

फिनांसिअल फ्रीडम जल्दी कैसे प्राप्त करे

 

FAQs

Q. पैसा बचाना इतना कठिन क्यों है?

वित्तीय निरक्षरता के कारण लोग यह नहीं निर्णय ले पाते है कि पैसे को सही तरह से किस मद में कितना आवंटन किया जाय। बजट आदि जैसी संकल्पना पर खास ध्यान नही देते है। उनका न तो कोइ लक्ष्य होता है और न ही कोई प्लानिंग। अपने आय को केवल वर्तमान खर्चे के दृष्टिकोण से खर्च करते है। परिणामस्वरूप पैसे बचाना कठिन लगता है। यदि अपने खर्चे को लक्ष्यों के साथ जोडते हुए सही योजना के अनुसार अपने जीवनशैली मे बदलाव लाया जाय तो पैसे बचाना ज्यादा कठिन नही है।

Q. रहने के खर्च पर आपको कितना खर्च करना चाहिए?

व्यक्तिगत वित्त के अँगूठे का नियम ५०/३०/२० के अनुसार ५०% खर्च आवश्यक घरेलू व्यय (गैर विवेकाधीन) पर करना चाहियें। ३०% विवेकाधीन खर्चे एवम २०% बचत पर करना चाहिये।

Q. मुझे प्रति माह कितनी बचत करनी चाहिए?

सामान्य नियम के अनुसार अपनी आय का कम से कम २०% बचत करनी चाहियें। परन्तु आय का स्तर यदि औसतन अच्छा हो तो अपने बचत को ३०% प्रतिशत तक खींचना चाहिये।

Q. आपको पैसे क्यों बचाना चाहिए?

दैनिक जीवन में ढेर सारी अल्पकालिक आवश्यकताओ (लक्षित अथवा आकस्मिक) की पूर्ति के लिये पैसे की आवश्यकता होती है। बचत एवम निवेश हमें माध्यम प्रदान करती है जिससे इन जरूरतो को सहजतापूर्वक पूर कर सके। बचत के अभाव मे हमे कर्ज लेने पड़ते है ।

Q. इमरजेंसी फंड कितना होता है?

एक व्यक्ति को अपने ३ से ६ महिने के आय के बराबर इमरजेंसी फ़ंड को तैयार करना चाहिये।

Q. बचत जल्दी क्यो करना चाहिये?

बचत अल्पकालिक आवश्यकता के लिये एक साधन उपलब्ध कराती है। यदि हम बचत नही करते है तो हमें कर्ज लेने पडते है और हम एक लोन ट्रैप मे फंसते जाते है। यह हमारी वित्तीय योजना को प्रभावित करती है। फलतः वित्तीय स्वतंत्रता हमसे दूर होती जाती है।
Thanks Card
Thanks

 

1 thought on “पैसे बचाने के 101 कारगर तरीके | 101 MONEY SAVING TIPS IN HINDI”

Leave a comment