MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA, क्यों आकर्षक है?, महिला सम्मान बचत पत्र योजना से जुडे नियम, आवेदन कैसे करे? की जानकारी सरल भाषा मे।

MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA : “आजादी का अमृत महोत्सव” वर्ष मे प्रस्तुत २०२३-२४ के बजट मे वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सितारामण ने महिलाओं को आर्थिक सबलता प्रदान करने व उन्हें संबल बनाने के उद्देश्य से स्माल सेविंग डिपोजिट स्कीम के तहत महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत सभी महिलाये / बालिकाये 1 हजार रुपये से लेकर  २ लाख रुपये तक 7.50% की उच्च व्याज पर २ वर्ष के लिये अपना बचत निवेश कर सकती हैं।

प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी ने 3 अप्रिल 2023 को देश के सभी 1.59 लाख डाकघरों मे इस योजना को प्रारंभ करने हेतु औपचरिक शुभारम्भ किया।  3 अप्रिल 2023 से सभी 1.59 लाख डाकघरो मे यह बचत पत्र योजना निवेश के लिये उप्लब्ध हैं।

इस लेख मे मैं योजना क्या है, महिला सम्मान बचत पत्र से जुडे नियम, योजना मे शामिल होने की क्या पात्रता है, जमा राशि सीमा, उसपर मिलने वाली परिपक्वता राशि, ब्याज दर, खाता खोलने की प्रक्रिया, निकासी, समयपुर्व निकासी से जुड़े नियम क्या है आदि का विस्तार से व्यौरा तथा MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA, क्यों आकर्षक है? की जानकारी इस लेख में आपको दे रहा हूँ। महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA, योजना के बारे में विस्तारपुर्वक  जानकारियों के लिये लेख को अंत तक पढ़ें

Table of Contents

महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है?, योजना की पात्रता , बचत पत्र की न्यूनतम राशि, अधिकतम राशि, खातों की संख्या, ब्याज दर, परिपक्वता अवधि, निकासी का प्रावधान,  परिपक्वतापुर्व क्लोजर, नामांकन, खाते का ट्रांसफर, खाता खोलने की प्रक्रिया, दस्तावेज की सूची, अंतिम तिथि, आकर्षण,  योजना की कमियाँ (MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA ) Eligibility, Minimum, Amount, Maximum Amount, Number of accounts, Rate of Interest, Maturity Period, Withdrawal, Premature closure, Nomination, Account Transfer, Account Opening Process, Documents, features, Drawbacks

 

MAHILA-SAMMAN-BACHAT-PATRA-INAUGURATION-BY-PM-NARENDRA-MODI-
MAHILA-SAMMAN-BACHAT-PATRA-INAUGURATION-BY-PM-NARENDRA-MODI-

महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA योजना क्या है? :

महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA योजना देश की महिलाओं की आर्थिक समृद्धि को सुनिश्चित करने व वित्तीय भागीदारी बढाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा स्माल सेविंग स्कीम के तहत शुरु की गयी योजना है। इस स्कीम  के तहत महिलाये एवम लडकियाँ २ साल की अवधि के लिये 1 हजार रुपये से लेकर  २ लाख रुपये तक ७.५% वार्षिक ब्याज पर बचत के लिये निवेश कर सकती हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना से जुडे नियम

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की पात्रता ( Eligibility) :

भारत की कोई भी १८ वर्ष की महिलाये और बालिकाये महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA योजना मे एकल नाम (सिंगल नाम) से 2 लाख रुपये बचत कर सकती हैं।  १८ वर्ष से कम अवयस्क (माइनर) बालिका के नाम से उसके अभिभावक २ लाख रुपये की सीमा तक इस योजना के तहत निवेश कर सकते है। अतः स्पष्ट है किसी भी उम्र की व्यक्तिगत बालिका अथवा महिला  इस योजना में निवेश करने के पात्र हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र की न्यूनतम राशि (MinimumAmount) :

महिला सम्मान बचत पत्र मे निवेश के लिये कम से कम 1000/- रुपये से (100 रुपये के गनक मे) निवेश शुरु किये जा सकते हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र की अधिकतम राशि (Maximum Amount) :

कोई भी लाभार्थी महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA मे एक खाते अथवा खाताधारक के नाम से multiple खाते  मे सम्मिलित रूप से अधिकतम २ लाख रूपये तक निवेश कर सकते है.

खातों की संख्या, ( कितनी बार निवेश कर सकते है?) :

महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA के तहत कोइ भी लाभार्थी एकल नाम से कितनी बार भी खात खोल सकता है एवम निवेश कर सकता है परंतु एक खाता खोलने के ३ महिने के बाद ही दूसरा खाता खोला जा सकता है।

महिला सम्मान बचत पत्र  योजना की ब्याज दर (Rate of Interest):

बचत निवेश पर मिलने वाली ब्याज की दर २०२३-२४ के लिये ७.५ % तय की गयी है जो की तिमाही आधार पर संयोजित होगी और यह परिपक्वता तक स्थिर (फिक्स)  रहेगी।

महिला सम्मान बचत पत्र  की  परिपक्वता अवधि (Maturity Period):

महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA की परिपक्वता अवधि खाता खोलने से २ वर्ष की होगी। परिपक्वता पर ब्याज सहित सकल जमा राशि उचित ( फ़ोर्म – २) भरने पर आपको वापस मिल जायेगी।

महिला सम्मान बचत पत्र  में निकासी का प्रावधान (Withdrawl) :

इस योजना के तहत आंशिक निकासी की सुविधा उपलब्ध है। 1 वर्ष की समयावधि पूरा होने के बाद परिपक्वता पूर्व 40%  तक रकम की आंशिक निकासी की जा सकती है।

महिला सम्मान बचत पत्र  का परिपक्वतापुर्व क्लोजर ( Premature closure) :

6 महिने की अवधि के बाद कभी भी इस खाते को बंद कराया जा सकता है। परिपक्वतापुर्व क्लोजर कि स्थिति मे 2% की पेनल्टी लगेगा और 5.5% का प्रभावी ब्याज दर मिलेगा। परंतु खाताधारक या minor के अभिभावक की मृत्यु  अथवा जीवनघातक बीमारी की स्थिति मे किसी भी प्रकार का पेनाल्टी नहीं लगेगा और प्रभावी ब्याज दर 7.5 प्रतिशत मिलेगा। इस स्थिति मे आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

नामांकन (Nomination) :

इस खाते में नामांकन की सुविधा उपलब्ध एवम अनिवार्य है।

महिला सम्मान बचत पत्र  खाते का ट्रांसफर (Account Transfer) :

खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दुसरे पोस्ट ऑफिस मे ट्रांसफर करवाया जा सकता है। इसके लिये आवश्यक फोर्म एवम फी (fee) भरनी होगी।

महिला सम्मान बचत पत्र मे मैच्युरिटी पर कितना मिलेगा,

(परिपक्वता राशि केलकुलेटर) :

यहाँ मै जानकारी के लिये कुछ निवेश राशि  और उसकी परिपक्वता राशि का विवरणी दे रहा हुं ताकि आपको मिलने वाली राशि का आप आकलन कर सके

महिला सम्मान बचत पत्रपरिपक्वता राशि
10001160
1000011602
5000058011
100000116022
200000232044

इसे भी पढे:    FINANCIAL FREEDOM जल्दी कैसे प्राप्त करें

महिला सम्मान बचत पत्र  खाता खोलने की प्रक्रिया (Account Opening Process) :

खाता खोलने के लिये निर्धारित फोर्म 1 ( पोस्ट ऑफिस मे उप्लब्ध) – भरकर KYC (know your customer)  document (केवाइसी दस्तावेज) एवम २ फोटो  के साथ नजदीक के किसी भी पोस्ट ऑफिस मे जा कर रकम राशि का चेक/ पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक का निकासी फोर्म के साथ फोर्म जमा करें। साथ मे अपना KYC की औपचारिकता पूरी करवाये। इस प्रक्रिया के द्वारामहिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA खोलवाया जा सकता है। यदि पोस्ट ऑफिस मे पहले से KYC किया हुआ खाता आपका हो तो KYC  document (केवाइसी दस्तावेज) की आवश्यकता नही होगी।

KYC Document (केवाइसी दस्तावेज) की सूची

नीचे दी जा रही है:

पहचान पत्रपते का प्रमाण
AADHAR card (UID)युटिलिटी बिल – टेलीफोन बिल, बिजली बिल आदि
PAN कार्डप्रॉपर्टी टैक्स / म्यूनिसिपल टैक्स रसीद
वोटर पहचान पत्रपीपीओ/ एफपीपीओ
पासपोर्टराज्य/भारत सरकार के बिभाग, वैधानिक बॉडी  अथवा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के द्वारा जारी पत्र जिसमें आवास परिसर के अलॉटमेंट का जिक्र हो
ड्रायविंग लाइसेंस
NREGA जॉब कार्ड
नेशनल पॉपुलेशन रजिस्ट्रार द्वारा जारी letter जिसमें फोटो के साथ नाम एवम पता हो

 

इसके साथ ही मोबाइल नम्बर होना चाहियें।

खाता खोलने के लिये जाने से पुर्व आप इन दस्तावेजो का xerox कॉपी करवा लें। साथ ही ओरिजनल कॉपी भी साथ लेकर जाएँ।

योजना मे जुड़ने की अंतिम तिथि (निवेश के लिये समय सीमा):

इस बचत योजना मे ३१ मार्च २०२५ तक खाता खोला जा सकता है।  बचत पत्र की परिपक्वता की अवधि खाता खोलने की तारीख से २ वर्ष की होगी। अर्थात ३१ मार्च २०२५ को खोले गये खाते की परिपक्वता की तारीख ३१ मार्च २०२७ की होगी।

उदाहरण के रूप मे,

100000 रुपये के निवेश पर,

हम इन तथ्यों को जानते हैं:

माना कि
निवेश की तारीख :05.04.2023
निवेश रकम :100000 रुपये
ब्याज का दर :7.5% वार्षिक (तिमाही संयोज्य)
परिपक्वता की तारीख होगी :05.04.2025
अगली राशि जमा करने (खाता खोलने) के लिये योग्य तारीख :05.07.2023 या उसके बाद
परिपक्वता की रकम :116022 रुपये
अर्जित ब्याज :16022 रुपये
आंशिक निकासी के योग्य तारीख :05.04.2024
निकासी के योग्य रकम :43086 रुपये (107713 रुपये का 40%)- १ साल पर निवेश मूल्य

 

 

योजना से संबंधित जानकारी निम्नलिखित पर भी उप्लब्ध है : www.indiapost.gov.in/Financial/Pages/Content/Post-Office-Saving-Schemes.aspx

महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA क्यों आकर्षक है? (Features)

निम्नलिखित कारणो से महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA योजना को एक आकर्षक योजना के रूप मे देखा जा रहा है:

तरलता :

स्माल सेविंग स्कीम के अंतर्गत किसान विकास पत्र, सुकन्या समृधि योजना, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, अटल पेंशन आदि जैसी कई योजनाये हैं जो लंबी अवधि के लिये होता है एवम निकासी के लिये काफी कठिन शर्ते होती है। लेकिन महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA मे इन सबसे अलग आकर्षक ब्याज के साथ आंशिक निकासी की सुविधा भी मिलती है। साथ में परिपक्वता पूर्व निकासी की सुविधा भी उप्लब्ध है।  फलतः इस योजना मे तरलता कि समस्या नहीं रहेगी।

बेहतर ब्याज दर :

अल्प्कालिक अन्य बचत योजनाओं की तुलना में महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA मे अपेक्षाकृत बेहतर ब्याज दर (7.5% वार्षिक,) इसे अन्य योजनाओ से अलग करती है।

अल्पकालिक निवेश अवसर :

अब तक की सभी सरकारी बचत योजनाओ की न्यूनतम निवेश समय अवधि ५ साल से १५ सालतक अथवा उम्र सीमा मे परिरेखित  होती थी (जैसे कि SCSS ५ वर्ष, SSY २१ वर्ष की उम्र सीमा अथवा APY ६० वर्ष) परंतु महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA इन कमी को पूरा करने मे सक्षम है। बेहतर रिटर्न्स के साथ अल्पावधि निवेश लक्षय को पूरा करने के लिये बेहतर अवसर प्रदान करता है।

कम आय वर्ग को लक्षित निवेश योजना :

निवेश की सीमा २ लाख तक रखना कम आय वर्गो के महिलाओं एवम बालिकाओं को बेहतर निवेश अवसर प्रदान करती है।

सभी उम्र के लोगो के लिये :

महिला सम्मान बचत पत्र योजना मे किसी भी उम्र के महिला अथवा बालिका निवेश कर सकती है।

२ साल के लिये फिक्स्ड ब्याज दर :

परंपरागत तरीके से सभी बचत योजनाओं के लिये सरकार द्वारा तिमाही ब्याज की घोषणा की जाती है। परंतु महिला सम्मान बचत पत्र -MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA योजना में २ साल के लिये नियत 7.5 % की आकर्षक ब्याज दर बिना बदलाव के निर्धरित् कर दी गयी है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की कमियाँ (Drawbacks) :

योजना में कई सारी खूबियाँ  होने के बावजूद  कुछ खामियाँ  भी है जिसे दूर कर योजना को और आकर्षक बनाया जा सक्ता है:-

महिला सम्मान बचत पत्र योजना २ लाख रुपये की निवेश सीमा:

वे महिलाएँ जिंकी वार्षिक बचत १ लाख रुपये से ज्यादा है, उन्हे

अपनी अतिरिक्त बचत के लिये दूसरे उत्पाद का चयन करना पडेगा।

महिला सम्मान बचत पत्र योजनाकर प्रावधान  (Tax Provisions):

योजना मे कर बचत के लिये कोई प्रावधान नहीं किया गया है साथ ही ब्याज कर योग्य होगा।

निष्कर्ष :

महिलों के सम्मान एवम  आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा शूरु किया गया महिला सम्मान बचत पत्र – MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA  एक सराहनीय कदम है। उच्च ब्याज दर, अंशिक निकासी की सुविधा, छोटे छोटे निवेश के लिये मल्टीपल खाताखोलने की सुविधा, अल्पावधि निवेश अवसर, २ साल के लिये पूर्व घोषित ब्याज दर, आदि कई विशेषताये इसे समकालीन अन्य बचत उत्पादों  से उपर की श्रेणी में लाता है। इस स्कीम के तहत कम आय वर्ग की महिलाओ मे निवेश की प्रवृति विकसित होंगी जो उनकी वित्तीय भागीदारी एवम स्वावलम्बन के विकास मे सहायक होंगी। सारांश मे महिला सम्मान बचत पत्र – MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA  एक निवेश योग्य बचत उत्पाद है।

THANKS QUOTE

धन्यवाद

FAQs

Q. KYC वेरिफिकेशन क्या होता है?

कोई भी खता खोलने के पूर्व खाता खोलनेवाली संस्था आपके पह्चान एवम पते का सत्यापन करती है एवम आपका वित्तीय जानकारी आदि से आश्वस्त होती है। यह प्रक्रिया KYC वेरिफिकेशन कहलाती है।

Q. क्या MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA संयुक्त रूप में खोला जा सकता है?

MAHILA SAMMAN BACHAT PATRAयोजना मे दिये गये दिशनिर्देश कई अनुसार् MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA एकल नाम से ही खोला जा सकता है।

Q. MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA yojana के एक खाते मे कितनी बार पैसा जमा करा सकते हैं?

MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA योजना मे दिये गये दिशनिर्देश के अनुसार् MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA yojana के एक खाता मे एक ही बार निवेश किया जा सकता है। २ लाख रुपये के सीमा के अंदर अगर आपकी निवेश राशि शेष हो तो दूस्ररा खाता खोलकर आप निवेशित हो सक्ते हैं। किंतु दो खाते खोलने के बीच की समयसीमा ३ महिने है। ३ महिने के बाद ही आप दूसरा खाता खोल सकते हैं।

Leave a comment