घर बैठे पैसे कमाने के तरीके, | कम निवेश मे महिलाये एवम लड़कियाँ, घर बैठे पैसे कैसे कमाये : 11धमाकेदार बिजनेस आइडिया

Google Search मे घर बैठे पैसे कमाने के तरीके, घर बैठे महिलाये कैसे कमाये, घर बैठे महिलाये कौन सा काम करें, ऐसे कई सवाल पूछे जाने की होड सी लगी रहती है।

आज की महिलाओं में अपने  पैरो पर खड़े होने की और स्वावलम्बी बनने की प्रवृति ज्यादा देखी  जा रही है। हर महिलाएँ एवम लडकियां चाहती है की अपने बूते अपना अस्तित्व बनाऊं और परिवार में आर्थिक सहयोग करूँ। इच्छाये तो  होतीं है परंतु पारिवारिक दायित्व के कारण उन्हें फुल टाइम बाहर जाना सम्भव नहीं हो पाता है। ऐसे में वह घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बारे में सोचने लगती है । कुछ उचित गाइडेंस एवम पूंजी के अभाव मे वह कुछ करने की सोच रखने के  बाद भी उचित कदम नही उठा पाती है या फिर सही बिजनेस का चयन नही कर पाती है और निराश हो जाती है।

इस लेख में मेरा वैसे ही समस्याओं के हल की कोशिश रहेगा। लेख का यह पहला सीरीज है जिसमे कम निवेश में कम पढी लिखी महिलाये कौन सा बिजनेस घर बैठे पैसे कमाने के तरीके के रूप में शुरू करें के बारे में बताया गया है। आगे की सीरीजों में ऐसे ही किसी खास खास वर्ग के महिलाओं को लक्षित करके लेख मिलते रहेंगे।

अनुरोध है कि इस लेख को अंत तक पढ़ें तथा आगे आने वाली सीरीज में लेखो से भी जुडे। आपके अनुरूप व्यवसाय का चयन कर घर बैठे पैसे कमाने के तरीके सुनिश्चित करें।

कम निवेश मे महिलाये एवम लड़कियाँ, घर बैठे पैसे कैसे कमाये
कम निवेश मे महिलाये एवम लड़कियाँ, घर बैठे पैसे कैसे कमाये

 

Table of Contents

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके,

कम निवेश में महिलाओं एवम लड़कियों के लिये 11धमाकेदार बिजनेस आइडिया,

 घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

ब्युटी पार्लर का बिजनेस :

 

ब्युटी पार्लर बिजनेस भारत के हर कोने में ते़जी से  बढ़ रहे अपार संभावनाओं वाला व्यवसाय है जिसे महिलाये  घर बैठे पैसे कमाने के तरीके रूप में देख सकती हैं। लोगों खासकर महिलाओं में संजने सवरने का प्रचालन हमेशा से रहा है। हो भी क्यों ना क्योंकि महिलाये कोमल व केयरिंग नेचर की जो होती है। साथ ही इंटरनेट एवम शिक्षा के विस्तार से एवम YouTube, Google के माध्यम से सौन्दर्य के प्रति  जागरूकता बढ़ने से महिलाओं और लड़कियों मे नये नये प्रयोग के लिये होड़ सी लगी रहती है। ऐसे में ब्यूटी पार्लर बिजनेस के लिये अच्छे दिन आ गये है।

ब्युटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें घर से :

घर बैठे पैसे कमाने के लिये महिलाओ के लिये ब्युटी पार्लर बिजनेस एक उपयुक्त बिजनेस्स आइडिया है। यह बिजनेस एक छोटे से निवेश से भी शुरू किया जा सकता है। केवल आवश्यकता है इसके लिये आवश्यक स्किल (कौशल) प्राप्त करने की जिसे कौर्स अथवा क्लास ज्वाइन करके प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावे किसी  ब्यूटी पार्लर से व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करके भी सीखा जा सकता है।

 

बस अपने घर के एक रूम को घर के वातावरण से अलग रूप मे तैयार करें। इसके लिये थोडे से फर्निचर एवम पर्दे की मदद लें ताकि एक प्रोफेशनल लूक मिल सके। कोशिश करें की इंट्रेंस घर से अलग हो। आवश्यक फर्निचर तैयार करें एवम स्टीकर आदि लगाकर आकर्षक बनाये। टूल्स और लगने वाले सामानो की खरीददारी करे।

ब्यूटी पार्लर बिजनेस का प्रचार

घर बैठे अच्छे पैसे कमाने के उद्देश्य से अपने ब्यूटी पार्लर के प्रचार प्रसार पर भी ध्यान दे। क्योकि यह आम बाजार में पहुचने वाले महिलाओं के नजर से पडे होती है। अतः  इसके लिये आपको जगह जगह बैनर, पोस्टर लगाने, बिल्ल्स ब्रोशर , कार्ड आदि बंटवाने की आवश्यकता होगी। इसके अलावे सोशिअल मीडिया का सहारा ले।

ब्यूटी पार्लर बिजनेस लागत एवम लाभ:

अपने प्रॉफिट को बढ़ाने के उद्देश्य आप कुछ सौन्दर्य प्रसाधन आइटम बिक्री के लिये रखें। साथ मे इस बिजनेस को आप घर से छोटे स्तर पर २०-२५ हजार रुपये से शुरू कर सकती है और इसमे  10% से लेकर 25% तक प्रॉफिट मर्जिन कमाया जा सकता है। यह निर्भर करता है कि आप किस तरह की सेवाये देती हैं।

ब्यूटी पार्लर बिजनेस् जुड़ी जानकारि के लिये ळिंक ( ब्युटी पार्लर बिजनेस को प्रारम्भ करने का आइडिया )   पर क्लिक करें।

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस :

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस घरेलू महिलाओं  के लिये घर बैठे पैसे कमाने के एक बेहतरीन उपाय है। यह एक अच्छे प्रोफिट मार्जिन वाला एवम सदाबहार बिजनेस है। इस व्यव्साय की खासियत है कि  इसे बहुत ही कम पैसे (१२-१५ हजार रूपये) से शुरू किया जा सकता हैं । इसे बनाने के लिये ज्यादा जगह की भी जरुरत नही होती है। इसे घर के किसी  एक कोने से भी शुरू कर सकती है। साथ ही ज्यादा श्रमशक्ति की भी अवश्यकता नही होती है। इसे परिवार के सदस्यों या सहेलियों के साथ मिलकर आसानी से शुरू कर सकती है।

मोमबत्ती का उपयोग :

मोमबत्ती का उपयोग वर्षों से किया जा रहा है। पारंपरिक रूप में बर्थडे, दिवाली, क्रिसमस, चर्च मे इसका किया उपयोग क़िया जाता रहा है। परंतु आधुनिकता के साथ साथ इसके उपयोग का तरीका भी बदल गया है। परम्परिक तरीके के अलावा आजकल जुलूस, रैली, केंडल लाईट डिनर, ड्राविंग रूम की सजावट, होटलो के रिसेप्शन हॉल में सजाने के रूप में. इसका चलन बढ़ गया है। साथ ही रोज रोज नये नये डिजाइन एवम वेराईटी के मोमबत्ती बाजार में आते रहते है। अत थोड़े से आपकी क्रियेटीविटी (कलात्मकता) से इसे प्रिमियम (अच्छे अच्छे डिजाइन एवम खुशबूदार) रूप देकर आप अच्छे मार्जिन के साथ कमाई कर सकती हैं।

व्याव्सायिक तरीके से मोमबत्ती बनाने के लिये आपको थोड़े से कौशल की जरूरत होती है। इसे प्राप्त करने का आसान तरीका है। सरकार के प्रोत्साहन योजना के तहत खादी ग्रमोद्योग केंद्र KVIC Official Website लिंक (KVIC )समय समय पर प्रोत्साहन एवम ट्रेनिंग  कार्यक्रम को आयोजित करती है।

मोमबत्ती बनाने कई लिये आवश्यक सामग्री :

कच्चा माल के रूप में आपको सूत की बत्ती, कच्चा पैराफीन मोम और खुशबूदार एवम प्रीमियम मोमबत्ती  बनाने के लिये जेल, अरोमा, परफ्युम  की आवश्यकता होती है। डिजाइनर मोमबताती बनाने के लिये आपको ग्लास/ प्लास्टिक्स के छोटे छोटे आकर्षक बाउल , पत्थर, मोती सितारे आदि की जरूरत होगी।गरम करने के लिये आवश्यक बर्तन, चूल्हा एवम आकार देने के लिये सांचे भी चाहिये  होती है।कच्चा माल आपको किसी बडे बाज़ार मे उपलब्ध हो जायेंगे। अन्यथा Indiamart आदि से आप इसे ऑनलाइन भी ओर्डर कर सकती है।

मोमबत्ती बनाने की विधि:

पैराफिन मोम को पिघला लिया जाता है, आवश्यक इत्र/पर्फ्युम, अरोमा को अच्छी तरह मिलाकर  इसे पहले से धागे डाले हुये केन मे भर लिया जाता है। ९० मिनट तक ठंडा होने के लिये छोड़ दिया जाता है। बाद में इसे केन से अलग कर लिया जाता है। इसे ६/१०/१२ आदि की संख्या  मे कागज अथवा प्लास्टिक के पैक कर लिया जाता है। अपने पहचान बनाने के लिये इस पैकेट पर  नाम वाला स्टीकर लगाये।

 मोमबत्ती कि बिक्री :

शुरूआत में इन पैक को आप लोकल मार्केट मे व्होलसेलर अथवा खुद्रा विक्रेताओ से सम्पर्क कर विक्री करे। बिजनेस के बड़े होने पर आप Amazon,Flipkart, Bigbasket आदि पर लिस्टिंग करा कर भी बेच सकते है। बहुत अच्छे डिजाइन एवम खुशबूवाले मोमबत्ती अगर आप बना लेती है तो शहरों में एक काउन्टरनुमा शॉप के बारे में भी सोच सकती है।

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस :

अगरबत्ती का इस्तेमाल भारत मे नहीं बल्कि सभी देशो में होता है और सभी धर्म के लोग इसका इस्तेमाल करते है। पूजन अनुष्ठान हो या शदी विवाह, शाम की  आरती हो या सुबह का दर्शन, हिंदू हो या मुस्लिम, गुरुद्वारा हो या  चर्च , अगरबत्ती सभी जगह प्रयोग में ली जाती हैं। अतः घर बैठे पैसे कमाने के तरीके में अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय सदाबहार बिजनेस्स तरीका है। खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के अनुसार इसमे न तो ज्यादा कौशल एवम तकनीक की जरूरत होती है और ना ही खास इक्विपमेंट की। छोटे से इंवेस्टमेंट से इसे शुरु किया जा सकता है।

घर बैठे इसे हाथ से भी (हैंड रोल्ड अगरबत्ती)  बना सकती हैं। इसके लिये आपको लगभग  १५००० रूपये की निवेश आवश्यकता होगी। वैसे मशीन की कीमत 40 हजार से दो लाख रूपये तक की होती है।

अगरबत्ती बनाने के लिये आवश्यक सामग्री :

कच्चे माल के रूप में चारकोल पाउडर, गम, बांस की ९ से १२ इंच की स्टिक, परफ्यूम, खूशबूदार  तेल, भिन्न भिन्न प्रकार के फूलो के पत्तियों का पाउडर, जिलेटिन, पेपर और पैकिंग मेटेरिअल आदि लगती है जिसे आप अच्छे मार्केट  से खरीद सकते हैं अथवा Indiamart से ऑनलाइन परचेज भी कर सकते हैं। वैसे तैयार मसाले भी मिल जाते है जिसमे आवश्यक खुसबू आदि मिला कर अगरबत्ती तैयार किया जा सकता है परंतु इसमे लाभ मार्जिन कम मिलते हैं।

अगरबत्ती  की  बिक्री :

तैयार अगरबत्ती की बिक्री में पैकिंग की भूमिका बहुत ज्यादा होती है। आपको ध्यान रखने है कि पैकिंग काफी आकर्षक हो। अच्छे आकर्षक पैक होने पर आपको प्राइस भी अच्छे मिलेंगे। बिक्री के लिये आप लोकल मार्केट के रिटेल शॉप, व्होलसेल शॉप,किराना स्टोर, पान की दुकान, पुजन सामग्री स्टोर से सम्पर्क कर अपना प्रोडक्ट सेल कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त मोहल्ले में अथवा दुकान आदि में व्यक्तिगत उपयोग के लिये सप्लाइ कर सकती हैं।

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

पेपर प्लेट ग्लास कप बनाने का बिजनेस :

भारत में शानो शौकत मे भोज की परम्परा रही है। आजकल हर फंक्शन मे भोजन व पीने के लिये पेपर प्लेट ग्लास का  उपयोग जोड पकडते जा रहा क्योंकि यह सस्ता एवम मैन्टिनेंस फ्री होता है। इसकी मांग में काफी तेजी से बढोतरी देखी  जा रही है।

ऐसे मे पेपर प्लेट ग्लास कप बनाने का बिजनेस महिलाओ द्वारा घर बैठे पैसे कमाने के तरीके के रूप मे बहुत ही सफल बिजनेस रहा है। क्योंकि इसमे ना ज्यादा श्रमशक्ति की जरूरत होती है और ना ही ज्यादा निवेश की। सथ ही इसकी मार्केट मांग भी काफी अधिक है और पूरे साल चलने वाला बिजनेस है।

इस बिजनेस्स का अधिकांश काम मशीनों पर निर्भर करता है। घर बैठे पैसे कमाने के तरीके के रूप में इसे हस्तचालित मशीन से शुरू कर सकती है जिसकी कीमत ९००० से २०००० रुपये तक होती है। वैसे थोडे अच्छे क्वालिटी के प्लेट ग्लास बनाने के लिये डबल डाई के पेपर प्लेटमेकिंग मशीन ले सकते है जिसकी कीमत 55000 से 60000 के करीब होती है। इसके अतिरिक्त उत्तम क्वालिटी का प्रिंटेड पेपर व बोटम रील और आवश्यक प्रिंटींग समान जो की २० से २५ हजार रुपये के हो जायेंगे।

पेपर प्लेट ग्लास कप बनाने के तरीके

पेपर का  डाई के अनुसार कटिंग कर लिया जाता और इसे डाइ के नीचे रख दी जाती है। एक साथ ११-११ = २२ (दो डाई) प्लेट निकाल सकती हैं। अंत में हैंड लिवर से डाई को गिराया जाता है। इस प्रकार प्लेट की डिजाइन तैयार हो जाती है।

इस तैयार प्लेट, ग्लास को ५०/ १०० की संख्या मे पैकिंग कर बिक्री कै लिये तैयार कर ली जाती है।

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

पापड़ बनाने का बिजनेस :

घर बैठे पैसे कमाने के सरल एवम कम लागत वाले  उपायों में अचार पापड़ बनाने का बिजनेस भी एक सटीक आइडिया है। चुंकि इस बिजनेस्स मे लागत कम होती है और  प्रॉफिट मार्जिन काफी ज्यादा होती है। साथ ही अचार पापड़ के इतने वेराइटीज उप्लब्ध है कि उसमे नये नये प्रयोग करके आप थोडी सी कलात्मकता का परिचय देकर अपने प्रोडक्ट का डीमांड हमेशा बनाये रख सकती है।

पापड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें

पापड़ का बिजनेस शुरू करने से सम्बद्ध जानकारी से जुडे लेख (लिंक पर क्लिक करें) पापड़ बनाने का बिजनेस  के माध्यम से प्राप्त करे।

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

अचार बनाने का बिजनेस

घर से अचार का बिजनेस शुरु कैसे करें:

अचार का बिजनेस का स्थानीय स्वाद से ज्यादा प्रभावित होती है। साथ ही बनाने कि विधि भी प्रकार प्र्कार पर निर्भर करता है। अतः विधि की चर्चा ,करना उपयुक्त नहीं रहेगा। इसके लिये क्षमा चाहूंगा। बनाने की विधि किसी पडोस के जानकार या सहेली  से अथवा Youtube Video देखकर आप सीख सकते है। यहाँ पर मैं केवल अचार से जुडे कच्चे माल, वेराइटीज, मार्केटिंग आदि के बारे मे जानकारी शेयर कर रहा हूँ।

अचार बनाने के लिये कच्चे माल :

वेराइटीज के अनुसार सब्जी/ फल, तेल, सरसों का पाउडर (दाल के रूप में), तीखा मिर्चा पाउडर, हलदी पाउडर, अजवाइन, हींग, जीरा, सौफ पाउडर, सेंधा / साधारण नमक, आदि।

अचारो के वेराइटीज :

आम का आचरअमडा का अचारआंवला का अचारकतहल का अचार
मिर्च का अचारलहसुन का अचारपपीता का अचारपरवल का अचार
नींबू का अचारऔल (सुरन) का अचारमूली का आचारकरैले का अचार
अदरक का अचारतिल का अचारगाजर का अचारखट्मिट्ठी

अचार का मार्केटिंग:

तैयार माल को अच्छी तरह डब्बे मे पैक कर ले। चूँकि अचार में तैल का प्रयोग किया जाता है। अतः यह ध्यान रखे कि पैक एयर टाइट हो ताकि रिसाव न हो। यदि आप छोटे स्तर पर अचार का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसे लोकल मे किराना दुकानो, नमकीन  के दुकानो, एवम महल्लो वगैरह मे लोकल सम्पर्क द्वारा बिक्री कर सकती हैं। इस व्यवसाय में ३० से ५० प्र्तिशत का मार्जिन मिल जाता है। साथ ही अच्छे क्वालिटी एवम चटकीले स्वाद वाला अचार  काफी मांग वाला व्यापार है।

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

मसाले का बिजनेस :

भारत का हर किचन मसालों से सजता है। मसाला का बिजनेस भी लोकल खान पान व स्वाद से नियंत्रित होता है एवम लोकल स्वाद के हिसाब से इसकी डीमांड होती है। अतः बडी बडी़ कंपनियों के पैक्ड मसाला भले ही मार्केट मे आकर्षक पैक में उप्लब्ध हो परंतु लोकल मसालो की मार्केट में हमेशा धूम मची रहती है। ऐसे में महिलाओं के लिये घर बैठे पैसे कमाने के तरीके के रूप में मसाला बिजनेस शुरू कर सकती है।  यह कम लागत से शुरू किया जा सकता है।

घर से मसाले का बिजनेस शुरु कैसे करें

घर से छोटे स्तर पर शुरु करने के लिये चक्की की आवश्यकता होती है। साथ मे कुछ मसालो को पिसने के लिये हीट देना पड़ता है। अतः एक छोटा हीटर, तैयार किये जाने वाले कच्चे मसाले, एवम्‌ पैकिंग आइटम तथा पोर्टेबल पैकेजिंग मशीन आपको खरीदने पड़ेंगे। मसालो को सुखाने के लिये थोडे से खुले जगह भी चाहिये।

मसाले के  बिजनेस की लागत एवम मार्केटिंग

इस उद्योग को घरेलू उद्दयोग की तरह शुरु करने के लिये ४० से ५० हजार रुपये की आवश्यकता होती है।  अच्छे क्वालिटी के मसाले मे २० से ३० प्रतिशत की मार्जिन आराम से मिल जाती है। तैयार मसालों को पैक करके व्होल सेलर, रिटेलर,, किराना दुकान  तथा होटेल, रेस्टुरेंट, कैटेरर, होस्टल, आदि जगह सम्पर्क करके आप आसानी से अपने माल बेचकर  अच्छी कमाई कर सकते है।

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

सिलाई कढ़ाई का काम :

आज के समय में फैशन के प्रति लोगों में काफी जागरूकता पैदा हो गयी है । लोगों में तरह तरह के डिजाइन वाले कपड़े के प्रति ज्यादा झुकाव होता जा रहा है। Youtube आदि पर इससे जुडी काफी वीडियो लोग देखते है और उसके प्रति आकर्षित होते है और समय समय पर नये नये डिजाइन के कपडे बनवाते है। । ऐसे में  कम निवेश से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके मे सिलाई कढ़ाई का काम महिलाओ  एवम लड़कियों के लिये बहुत ही अच्छा आइडिया है।

इसे शुरू करने के लिये आपको थोडे कौशल कि जरूरत होती है जिसे टेलरिंग कोर्स करके प्राप्त कर सकती है। साथ में मशीन एवम कैंची, मीजरिंग टेप आदि की जरूरत होती है। एक बार इसे सीखकर आप स्वयं की कला एवम क्रिएटिविटी से नये नये डिजाइन बना सकती है। साथ मे Youtube video से भी इसमें  मदद मिल जायेगी। तैयार कपडे को आप रेडीमेड कपड़े के दूकान के हाथो सेल कर सकती है।

इसके अलावा ग्राहको के पसंद के कपडे तैयार कर सिलाई के रूप मे कमाई होती है। सिलाई के साथ कशीदा, स्टोन वर्क, जड़ी वर्क करके भी कमाई किया जा सकता है। इसके लिये आप ड्रेस मेटेरियल, साडी आदि खरीदकर उसपर कढाई काम करके अच्छे मार्जिन के साथ सेल करके पैसे की कमाई कर सकती है।

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

चूड़ी और इमिटेशन ज्वेलरी का बिजनेस:

महिलाओ की फैशन  तब तक पूरी नही होती जब तक की  उसके ड्रेसिंग टेबल में अलग अलग मैचिंग कलर व डिजाइन वाले चूडियो और कंगनों का सीरीज ना तैयार हो जाये। वैसे तो होना भी चाहिये। क्योंकि भारतीय परम्परा में चूड़ी की महता को भिन्न भिन्न प्रकार और अवसरो से जोडा गया है। जी हाँ, इतनी भूमिका बाँधने का मेरा मकसद था कि इस बिजनेस के क्या स्कोप है उसे समझे।

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके मे घर से चूड़ी और इमिटेशन ज्वेलरी का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है। वैसे भी फैशन बहुत ही चंचल स्वभाव की होती है। आज का फैशन ना जाने कब बदल जाये। ऐसे में महिलाओं को नये फैशन में ढालने के लिये इमिटेशन ज्वेलरी कम खर्चे में सम्भव करा पाता है। साथ ही चोरी का खतरा भी नहीं होता है और हलके वजन एवम दिखने में आकर्षक होने की वजह से महिला इसे सहर्ष स्वीकर करती है। ऐसे में इसका डिमांड हमेशा बना रहता है। दशहरा, दिवाली, तीज, शादी व्याह एवम्‌ अन्य पर्व में इसकी काफी माँग रहती है।

इस बिजनेस मे ध्यान रखना होता है कि नये नये डिजाइन एवम फैशन को अपने स्टॉक मे अपडेट करते रहें| यह बिजनेस काफी कमाई करा सकता है बशर्ते आप माल की खरीदी से लेकर ग्राहक से पैसे पाने तक किस तरह मैंनेज कर पाती है। सामान्यतया २५- ३० मार्जिंन आराम से कमाया जा सकता है। कुछ आइटम में तो ५० प्रतिशत की मार्जिन भी मिल जाती है।

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

लेडीज गारमेंट अंडर गारमेंट शॉप :

लेडीज अधिकांशतः शर्मिली स्वभाव की होती है। साथ में फैशन चूजी भी। ऐसे में जब गारमेंट व अन्डर गारमेंट खरीदने की बात आती है तो वह ऐसे जगह से खरीदना ज्यादा पसंद करना चाहेगी जहाँ वह खुल कर बात कर सके। उससे जुड़ी फीचर्स आदि के बारे विस्तार से डिस्कस कर सके। वह एक कपड़े को खरीदने के लिये पूरा समय देती है। ऐसे में महिलाओ के लिये घर बैठे पैसे कमाने के तरीके में घर से लेडीज गारमेंट अंडर गारमेंट शॉप शुरू करना काफी फायदेमंद एवम काफी कमाई वाला बिजनेस है क्योंकि लेडीज की ड्रेस् खरीद की फ्रीक्वेंसी पुरुष के मुकाबले सात गुना होती है। ऐसे में इसके बिजनेस मे मंदी की कम सम्भावनाये रहती है।

साथ ही इस बिजनेस मे मार्जिन भी काफी अच्छी रहती है यदि आप अच्छे व्होलसेल मार्केट  से बेचने वाले  सामान की खरीद करती हैं। इस बिजनेस की खासियत है कि घर के एक रूम को दुकान के रूप  इस्तेमाल कर सकती है। केवल एक ट्रायल रूम  का जगह बनाने की आवश्यकता है। साथ  ही बिजनेस के प्रचार प्रसार पर थोड़े ध्यान देना है। यह बिजनेस २०-२५ हजार के इंवेस्टमेंट से चालू किया जा सकता है। इस बिजनेस मे अच्छे मार्जिन की गुंजाईश है।

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

टीफिन सर्विस :

आजकल अधिकांश लोग भागदौड़ वाली जींदगी जी रहे हैं। साथ ही पति पत्नी, दोनो का अर्निंग / वर्किंग कल्चर जोड़ पकड़ते जा रहा है। ऐसे में बहुत से लोग समय कम होने की वजह से खाना बनाने के लिये समय निकाल नहीं पाते हैं। इसके अलावे बहुत से लोग परिवार से दूर नौकरी / रोजगार के लिये घर से दूर अकेले रह रहे हैं। वैसे लोग अच्छे घर जैसी स्वाद वाला खाने की तलाश में रहते हैं क्योंकि तेल मसाले से भरपूर होटल का खाना उन्हें रास नहीं आता है। वैसे लोग घर के खाने के स्वाद के लिये भटकते रहते हैं।

अतः वैसे इलाके में जहां ऑफिस या फैक्टरी मौजूद हो, घर बैठे पैसे कमाने के तरीके के रूप मे टीफिन  सर्विस एक अच्छा फायदेमंद बिजनेस अवसर प्रदान करती है। बस जरूरत है आपको ऐसे ग्राहको की पहचान कर सम्पर्क बनाना और अपने पाक कला से उनकों संतुष्ट करना। एक बार अगर उन्हे आपका खाना पसंद आ जाय तो लम्बे समय तक आपके ग्राहक बने रहते हैं।

साथ ही इस बिजनेस की खासियत है कि आपके  सेवा के बारे में इन ऑफिसों में आने वाले नये ग्राहको को आपके पुराने ग्राहक ही अनुसंशा कर देते हैं। अतः आपको एक बार ग्राहक मिल जाय और अगर आप खाने की क्वालिटी और स्वाद मेंटेन रखते है, तो आपको नये नये ग्राहक ढूंढने  के लिये बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत नही होती।

ऊपर बताये किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिये पूंजी की आवश्यकता स्वयम से अथवा बैंक से मुद्रा लोन या जिला उद्योग केंद्र प्रयोजित सरकारी योजना के तहत लोन के लिये आवेदन कर सकती हैं।

इन्हे भी पढे: 

MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA, क्यों आकर्षक है?, महिला सम्मान बचत पत्र योजना से जुडे नियम, आवेदन कैसे करे? की जानकारी सरल भाषा मे।

दुकान में ग्राहक कैसे बढाये?, बिजनेस को कैसे बढाये? 30+TIPS

निष्कर्ष:

इस लेख मे मैंने  कम निवेश मे महिलाओ एवम लड़कियो के लिये , घर बैठे पैसे कैसे कमाये  के लिये 11धमाकेदार बिजनेस आइडिया की जानकारी दिया हूँ । आशा करता हूँ कि यह लेख वैसे महिलाओ एवम लडकियो के लिये जो घर बैठकर पैसे कमाने के लिये सोच रही है, अपने एरिया एवम सम्भावनाओ के  अनुकूल उपरोक्त  बिजनेस मे से किसी एक का चयन कर लगन से अगर शुरू करती है तो निश्चित रूप से अच्छी कमाई  कर सकेगी एवम  अपने  पैरो पर खड़े होने की और स्वावलम्बी बनने के सपनो को  साकार कर सकेंगी। मेरी शुभकामनाये।

FAQs

12 महीने चलने वाला कौन सा बिजनेस है?

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके, कम निवेश मे महिलाये एवम लड़कियाँ, घर बैठे पैसे कैसे कमाये, ११ धमाकेदार बिजनेस आइडिया मे दिये गये सभी ११ बिजनेस १२ महिने चलने वाला बिजनेस है।

सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?

हर बिजनेस सफल ही है। यह इस बात पर निर्भर करता है आप जो बिजनेस शुरू करने जा रहे है उसके लिये आपने कितना ग्राउंड वर्क किया है। जैसे कि उस बिजनेस के लिये ग्राहक आपके एरिया मे है या नही, लोकेशन का चयन, मार्केटिंग, आपका कुस्तोमेर के प्रति व्यबहार आदि बहुत से फैक्टर है जो बिजनेस की सफलता का राज है।

घर रहकर कौन सा बिजनेस करें?

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके, कम निवेश मे महिलाये एवम लड़कियाँ, घर बैठे पैसे कैसे कमाये, ११ धमाकेदार बिजनेस आइडिया मे दिये गये सभी ११ बिजनेस घर से शुरू किये जा सकते हैं।
Thanks Card
Dhanyavad

 

 

Leave a comment