Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi | सिंपली क्लिक बनाम सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड

Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi (सिंपली क्लिक बनाम सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड) : SBI Simply Click Credit Card और SBI Simply Save Credit Card एसबीआई द्वारा जारी की जाने वाली अति लोकप्रिय एंट्री लेवेल शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है जिसमें अधिकांश फीचर्स व लाभ दोनों क्रेडिट कार्ड में समान है। परंतु एसबीआई द्वारा जारी की जाने वाली इन दोनों क्रेडिट कार्ड का लक्षित ग्राहक अलग अलग है और उन लक्षित ग्राहकों की जरूरतों व उपयुक्तता को ध्यान में रखकर इन दोनों कार्ड के कुछ विशिष्ट फीचर्स अलग अलग दिये गये हैं।

Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi | सिंपली क्लिक बनाम सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड के इस लेख में हम इन SBI Simply Save और Simply Click क्रेडिट कार्ड के बीच समानताओं (Similarity Between SBI Simply Save और Simply Click Credit Card) और  Simply Save और Simply Click के बीच मह्त्वपूर्ण अंतरों (Difference Between Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi) की जानकारी प्राप्त करेंगे।

साथ में यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि एसबीआई सिम्पली सेव बनाम सिंपली क्लिक कौन सा क्रेडिट कार्ड अच्छा है (Which Credit Card is better Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi)

लेख की शुरूआत करने से पहले हम दोनों क्रेडिट कार्ड की रूपरेखा पर नजर डालते है।

Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi | सिंपली क्लिक बनाम सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड
Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi | सिंपली क्लिक बनाम सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड

एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card):

एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) फ्रीक्वेंट ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले युवा वर्ग के लिए एसबीआई द्वारा डिजाइन किया गया एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है जो सभी महत्वपूर्ण श्रेणी के 8 ऑनलाइन शॉपिंग पार्टनर स्टोर से खरीद पर 10X रिवार्ड (रूपये मूल्य में  ₹2.50) ऑफर करती है। अन्य ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी 5X रिवार्ड का प्रावधान है। इसके अलावे भी  एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लाभ बहुत से हैं

एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Save Credit Card):

एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Save Credit Card) मूवी, डाइनिंग के शौकीन व हॉउसहोल्ड खरीद (ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर) पर 10X रिवार्ड करने वाली एसबीआई की एंट्री लेवल लाइफस्टाइल शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है। इसके अलावे भी  एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड के लाभ कार्डधारकों को प्रदान की जाती है।

SBI Simply Save और Simply Click क्रेडिट कार्ड के बीच समानताएँ (Similarity Between SBI Simply Save and Simply Click Credit Card in Hindi)

SBI Simply Save और Simply Click क्रेडिट कार्ड के बीच समानताओं (Similarity Between SBI Simply Save and Simply Click Credit Card) की बात करें तो दोनों ही कार्ड में बेसिक फीचर्स एक जैसा है। इन समानताओं में एनुअल फीस, एनुअल फी वेवर की शर्तें, फ्यूल सरचार्ज वेवर, एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस, कॉन्टैक्टलेस फीचर्स आदि बहुत से फीचर्स दोनों कार्ड में समान हैं। दूसरे शब्दों में, SBI Simply Save और Simply Click SBI Credit Card को जुड़वां क्रेडिट कार्ड (Twins Credit Card) नाम दिया जाय तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

SBI Simply Save और Simply Click क्रेडिट कार्ड के बीच समानताएँ
SBI Simply Save और Simply Click क्रेडिट कार्ड के बीच समानताएँ

दोनों क्रेडिट कार्ड के बीच फीचर्स अनुसार समानताओं को नीचे के टेबल में समझते हैं:

फीचर्सSBI Simply Save और Simply Click क्रेडिट कार्ड के बीच समानताएँ
सिग्मेंटदोनों ही क्रेडिट कार्ड एंट्री लेवेल शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है
एनुअल फीसSBI Simply Save और Simply Click क्रेडिट कार्ड दोनों ही कार्ड एक समान वार्षिक शुल्क (Annual Fee) ₹499+GST पर जारी किया जाता है।
एनुअल फी माफी लाभदोनो ही क्रेडिट  कार्ड  से वार्षिक 1,00,000 रूपये या अधिक का लेनदेन करने पर  रिनुअल फी वेवर का लाभ मिलता है।
दोनों ही कार्ड से  प्रति वर्ष 1,00,000 रूपये या अधिक खर्च कर कार्ड को लाइफ टाइम फ्री बनाया जा सकता है।
एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेसSBI Simply Save और Simply Click क्रेडिट कार्ड में से किसी भी कार्ड में कम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस की सुविधा नहीं मिलती है।
फ्यूल सरचार्ज  वेवरSBI Simply Save और Simply Click क्रेडिट कार्ड में दोनों ही कार्ड से ₹500 से ₹300 (लागू कर एवं प्रभार के अतिरिक्त) तक के फ्यूल खरीद पर लगने वाले 1% सरचार्ज वेवर का लाभ मिलता है
दोनों ही कार्ड से ₹100 तक प्रति बिलिंग सायकल सरचार्ज वापसी का लाभ लिया जा सकता है
रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू (₹ मूल्य में)Simply Save और Simply Click दोनों ही कार्ड में प्रति रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू 25 पैसे होता है यानि कि

1 रिवार्ड प्वॉइंट = 25 पैसे = ₹0.25

 

दोनों ही कार्ड में 1 रूपया मूल्य प्राप्त करने के लिए 4 रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने की जरूरत होती है

रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्प्शनदोनों ही कार्ड में रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्प्शन बकाये के भुगतान के लिए अथवा रिवार्ड कैटेलॉग में ऑफर किए गए प्रोडक्ट्स की खरीद के लिए किया जा सकता है।
ब्याज दरदोनों ही कार्ड में एक समान ब्याज दर ( फाइनांस चार्ज) @3.5%  प्रति माह*  (42% वार्षिक) लागू होता है और औसत दैनिक बकाये पर लेनदेन की तारीख से प्रभारित की जाती है।
शुल्क एवं प्रभारदोनों ही कार्ड में लगने वाले विभिन्न शुल्क एवं प्रभार एक समान प्रभारित किए जाते है।
कॉन्टैक्टलेसदोनों  ही कार्ड के सभी वैरिएंट NFC तकनीकी आधारित कॉन्टैक्टलेस भुगतान के लिए एनेबल्ड होता है।
अन्यनीचे दिए गए फीचर्स SBI  Simply Save और Simply Click दोनों ही क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध होता है।

·         वैश्विक स्वीकृति (ईंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड)

·         कैश ऑन द गो

·         20 से 50 दिन का फ्री क्रेडिट लाभ

·         इजी मनी  विकल्प

·         ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर विकल्प

·         फ्लेक्सी पे का ऑप्शन

·         ईजी बिल पे का प्रवधान:

·         मुफ्त एड ऑन कार्ड बेनीफिट

·         14 माध्यमों  से बिल पेमेंट

 

SBI Simply Click और Simply Save क्रेडिट कार्ड के बीच अंतर (Difference Between Simply Save and Simply Click SBI Credit Card)

ऊपर के अनुच्छेदों में दिए गए टेबल में हमने SBI Simply Save और Simply Click क्रेडिट कार्ड के बीच समानताओं के बारे में जाना।

इतनी सारी समानताओं के वावजूद भी टार्गेटेड कस्टमर के हिसाब से दोनों क्रेडिट कार्ड के विशिष्ट फीचर्स व लाभ में काफी अंतर रखी गई है।

Simply Save और Simply Click के बीच मह्त्वपूर्ण अंतरों (Difference Between Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi) को नीचे के टेबल मे फीचर्स अनुसार आसानी से समझते हैं:

Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi | सिंपली क्लिक बनाम सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड

फीचर्सSBI Simply Click Credit CardSBI Simply Save Credit Card
वेलकम ऑफरSBI Simply Click Credit Card ₹499+टैक्स के ज्वाइनिंग फी का भुगतान करने पर ₹500 का Amazon गिफ्ट वॉउचर वेलकम गिफ्ट के रूप में मिलता है।पहले 60 दिन में SBI Simply Save Credit Card से ₹2000 खर्च करने पर ₹500 मूल्य का  2000 रिवार्ड प्वॉइंट एक्स्ट्रावैगेंजा ऑफर के रूप में मिलता है।
कार्ड प्राप्त होने के 30 दिन के अंदर यदि कार्ड से एटीएम से कैश विथड्रॉवल की सुविधा प्राप्त करते है तो  ₹100 कैशबैक लाभ प्राप्त होता है।
कार्ड से बिना कोई लेनदेन  किए भी ज्वाइनिंग फी के भुगतान से वेलकम गिफ्ट  प्राप्त हो जाता है।वेलकम गिफ्ट प्राप्त करने के लिए 60 दिन के अंदर कम से कम ₹2000 का लेनदेन कार्ड से करना अनिवार्य  होता है।
नेटवर्कSBI Simply Click Credit Card केवल VISA और Mastercard नेटवर्क पर जारी किया जाता है।SBI Simply Save Credit Card VISA और Mastercard नेटवर्क के अलावे RuPay प्लेटफॉर्म पर भी उप्लब्ध है।
उपयोगिता (बेस्ट फॉर)ऑनलाइन शॉपिंग और रिवार्ड के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्डऑफलाइन शॉपिंग, मूवीज, डाइनिंग व घरेलू खरीद के लिए बेस्ट रिवार्ड क्रेडिट कार्ड
रिवार्ड प्वॉइंट कैलकुलेशनSBI Simply Click Credit Card में रिवार्ड प्वॉइंट का कैलकुलेशन प्रति 100 खर्च के लिए  किया जाता हैSBI Simply Save Credit Card में रिवार्ड प्वॉइंट का कैलकुलेशन प्रति 150 पर किया जाता है
रिवार्ड ऑफर

(10X) ‌ –

 

 

 

 

 

SBI Simply Click Credit Card से 8+ एक्सक्लुसिव बिजनेस पार्टनर स्टोर से ऑनलाइन खरीद पर प्रति 100 रुपये 10 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹2.50) अर्जित कर सकते हैं।

सेविंग @2.50%
SBI Simply Save Credit Card से डाइनिंग, मूवीज, डिपार्टमेंटल स्टोर और ग्रॉसरी पर किए गए प्रति ₹150 खर्च पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹2.50) अर्जित कर सकते है।

सेविंग @1.67%
रिवार्ड ऑफर

(5X) ‌ –

 

 

 

 

 

SBI Simply Click Credit Card से नन बिजनेस पार्टनर स्टोर से सभी ऑनलाइन खरीद पर प्रति 100 रुपये 5 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹1.25 ) का लाभ मिलता है।

 

सेविंग @1.25%
SBI Simply Save Credit Card में कोई ऑफर नहीं। केवल प्रति प्रति ₹150 खर्च पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट लाभ मिलता है।

 

 

सेविंग – 0.17%
रिवार्ड ऑफर

(1X) ‌ –

SBI Simply Click Credit Card से सभी ऑफ़लाइन खरीद के लिए प्रति 100 रुपये खर्च पर 1 रिवार्ड प्वॉइं(रूपये मूल्य में ₹0.25) का लाभ मिलता है।SBI Simply Save Credit Card से सभी ऑनलाइन खरीद के लिए प्रति ₹150 खर्च पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹0.25)   मिलता है।
SBI Simply Save Credit Card डाइनिंग, मूवीज, डिपार्टमेंटल स्टोर और ग्रॉसरीके अलावे  अन्य जगहों पर इस कार्ड से किए गए ऑफलाइन खर्च के लिए प्रति ₹150 खर्च पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में  ₹0.25)   मिलता है।
SBI Simply Click Credit Card से युटिलिटी बिल पेमेंट और रेंट पेमेंट के लिए प्रति 100 रुपये खर्च पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹0.25) मिलता है।SBI Simply Save Credit Card युटिलिटी बिल पेमेंट और रेंट पेमेंट के लिए प्रति 150 रुपये खर्च पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹0.25) मिलता है।
माइलस्टोन बेनीफिट – स्पेंड@ 1 लाखइस कार्ड से यदि वार्षिक ₹1 लाख रूपये या उससे अधिक  ऑनलाइन खर्च करते है तो ₹2000 का Cleartrip ई-वॉउचर का माइलस्टोन बेनीफिट के रूप में प्राप्त होता है।

साथ में ₹499 की एनुअल फी वापसी का लाभ भी मिलता है।

इस कार्ड से वार्षिक ₹1 लाख रूपये या उससे अधिक  ऑनलाइन या ऑफलाइन  खर्च करने पर कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाता है।

केवल ₹499 एनुअल फी वापसी का लाभ ही मिलता है।

माइलस्टोन बेनीफिट – स्पेंड@ 2 लाखSBI Simply Click Credit Card से वार्षिक ₹2 लाख रूपये या उससे अधिक के माइलस्टोन ऑनलाइन खर्च के लिए  ₹2000 का अतिरिक्त Cleartrip ई-वॉउचर दिया जाता है।SBI Simply Save Credit Card से किए गए वार्षिक ₹2 लाख रूपये या उससे अधिक के माइलस्टोन खर्च के लिए कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाता है।
मूवी ऑफरSBI Simply Click Credit Card से Bookmyshow से ऑनलाइन मूवी टिकट बूकिंग के लिए प्रति ₹100 खर्च पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹2.50) का लाभ मिलता है।SBI Simply Save Credit Card मूवी टिकट  बूकिंग पर सभी खर्चों (ऑनलाइन और ऑफलाइन) के लिए प्रति ₹150 खर्च पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में  ₹2.50) अर्जित करने का अवसर देता है।
डाइनिंग ऑफरSBI Simply Click Credit Card डोमिनोज, इजीडाइनर से ऑनलाइन ऑर्डर पर प्रति ₹100 खर्च पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹2.50) का लाभ प्राप्त होता है।SBI Simply Save Credit Card से डाइनिंग पर की जाने वाली किसी भी खर्चों के लिए प्रति ₹150 खर्च पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹2.50) का लाभ प्राप्त होता है।
ग़्रोसरी ऑफर / डिपार्टमेंटल स्टोर ऑफरSBI Simply Click Credit Card से ग़्रोसरी / डिपार्टमेंटल स्टोर में किए गए प्रति ₹100 खर्च पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट दिया जाता है।SBI Simply Save Credit Card ग़्रोसरी/ डिपार्टमेंटल स्टोर में किए गए प्रति ₹150 खर्च पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹2.50) का लाभ देता है
हेल्थ ऑफरSBI Simply Click Credit Card Apollo 24X7,  netmeds.com से ऑनलाइन ऑर्डर के लिए  प्रति ₹100 खर्च पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹2.50) प्राप्त करने की अनुमति देता है।SBI Simply Save Credit Card से हेल्थ सेवा पर किए गए ऑनलाइन या ऑफलाइन सभी खर्चे के लिए प्रति ₹150 पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट ही मिलता है।
ट्रैवल ऑफर SBI Simply Click Credit Card से Cleartrip, yatra.com से कराए गए ट्रैवल बूकिंग लेनदेन के लिए प्रति ₹100 के लिए 10 रिवार्ड प्वॉइंट अर्जित किया जा सकता है।SBI Simply Save Credit Card ऑनलाइन या ऑफलाइन सभी ट्रैवल बूकिंग पर किए गए लेनदेन पर प्रति ₹150 के लिए केवल 1 रिवार्ड प्वॉइंट ही अर्जित किया जा सकता है।
कार्ड का वार्षिक शुल्क वसूलने के लिए न्यूनतम खर्चSBI Simply Click Credit Card से 8+ एक्सक्लुसिव स्टोर के प्रोडक्ट्स (10X रिवार्ड ऑफर पर उप्लब्ध ) पर प्रति वर्ष, सिर्फ ₹23552.80  खर्च कर या नन एक्सक्ल्युसिव ऑनलाइन शॉपिंग (5X रिवार्ड ऑफर पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स)  पर वार्षिक ₹47105.60 (₹23552.80 X 2)   खर्च कर आप इस कार्ड पर लगने वाले वार्षिक शुल्क को जीरोआइज कर सकते हैं और SBI Simply Click Credit Card को लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं।हर वर्ष, वार्षिक ग्रोसरी, मूवी, डायनिंग पर केवल ₹35329 खर्च कर प्राप्त रिवार्ड लाभ 10X= (खर्च मूल्य का 1.666%) = ₹35329 X1.667%) =  ₹588.93  से आप इस कार्ड पर लगने वाले वार्षिक शुल्क पूरे वसूल कर सकते हैं और SBI Simply Save Credit Card को  लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट बना सकते हैं।

 

 

Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi की तुलना एसबीआई क्रेडिट कार्ड के अन्य वैरियेंट के बेनीफिट्स से करने के लिए पढे

SBI Pulse Credit Card Benefits in Hindi

SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi

SBI Prime Card Benefits in Hindi

SBI Elite Card benefits in Hindi

एसबीआई सिम्पली सेव बनाम सिंपली क्लिक कौन सा क्रेडिट कार्ड अच्छा है (Which Credit Card is better Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi)

(Which Credit Card is better Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi) एसबीआई सिम्पली सेव बनाम सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड में बेहतर क्रेडिट कार्ड का चयन करना एक कठिन निर्णय है। दोनों ही क्रेडिट कार्ड मूल्य वर्धित फीचर्स के साथ पेश की गई है। दोनों के फीचर्स अपने श्रेणी में लाजवाब हैं।

SBI Simply Save और Simply Click क्रेडिट कार्ड में कौन सा अच्छा क्रेडिट कार्ड है तो यह इस बात पर निर्भर करता है की आपका लाइफस्टाइल कैसा है?

अगर आप फ्रीक्वेंटली ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए SBI Simply Click Credit Card प्राप्त करना मूल्यवर्धक निर्णय हो सकता है वहीं ऑफलाइन शॉपिंग, मूवी, डाइनिंग के एंज्वायमेंट के साथ गृहस्थी को भी ध्यान में रखते हैं तो SBI Simply Save Credit Card की सदस्यता आपके लिए वैल्यू बाइंग हो सकता है।

निष्कर्ष:

Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi | सिंपली क्लिक बनाम सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड के इस लेख में आपने एसबीआई की दो बहुत ही लोकप्रिय लाइफस्टाइल शॉपिंग क्रेडिट कार्ड की समानताओं और अंतरों की विस्तृत जानकारी प्राप्त किए। साथ मे  दोनों में कौन सा क्रेडिट कार्ड  आपके लिए उपयुक्त होगा इस पर भी चर्चा की गई। आशा करता हूँ Simply Click vs Simply Save SBI Card के विश्लेषण और चयन में यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q एसबीआई सिम्पली क्लिक बनाम सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड में कौन सा कार्ड लेना चाहिए?

सिंपली क्लिक बनाम सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड दोनों ही क्रेडिट कार्ड अपने श्रेणी में लाजवाब शॉपिंग बेनीफिट्स ऑफर करने के लिए लोकप्रिय है। आप अपने लाइफस्टाइल के हिसाब से ऑनलाइन शॉपिंग युज के लिए एसबीआई सिम्पली क्लिक और मूवी, डाइनिंग जैसे ऑफलाइन यूज के लिए एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड को चुन सकते हैं।

Q क्या एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड RuPay मिलता है?

जी हाँ, एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड RuPay प्लेटफॉर्म पर भी जारी किया जाता है।

Q क्या एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड और एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है?

जी नहीं, एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड और एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड दोनों में ही फ्री लॉउंज एक्सेस की सुविधा नहीं है।

Q एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड और एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में मूवी ऑफर क्या है?

एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड से किसी भी मूवी टिकट बूकिंग के लिए प्रति 150 रूपये पर 10 रिवार्ड पॉइंट्स मिलता है जबकि एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट से bookmyshow से किए गए सिर्फ ऑनलाइन मूवी टिकट बूकिंग पर प्रति 100 रूपये के लिए 10 रिवार्ड पॉइंट्सलाभ मिलता है।

Leave a comment