SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi | Simply Save SBI Card Benefits in Hindi

SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi | Simply Save SBI Card Benefits in Hindi : एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड, एसबीआई कार्ड द्वारा जारी किया जाने वाला एंट्री लेवल एसबीआई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है जो ₹588.82 के वार्षिक शुल्क (जीएसटी सहित) पर ऑफलाइन शॉपिंग खर्च के लिए 10X तक रिवार्ड, वेलकम ऑफर, एक्स्ट्रावैगेंजा ऑफर, स्पेण्ड बेस्ड रिवार्ड, फ्यूल सरचार्ज वेवर जैसे ढेरों सारे लाभ व ऑफर कार्डधारकों को देता है।

इस लेख में हम SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi | Simply Save SBI Card Benefits in Hindi की विस्तृत जानकारी सहित एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड ( सिम्पली सेव एसबीआई कार्ड) और इसकी विशेषताएँ, शुल्क व प्रभार, आवेदन प्रक्रिया और एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। तो आएँ  एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड को व्यापक रूप से जाने:

SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi Simply Save SBI Card Benefits in Hindi
SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi Simply Save SBI Card Benefits in Hindi

Table of Contents

सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड : मुख्य विशिष्टताएँ (SBI Simply Save Credit Card Key Highlights)

क्रेडिट कार्ड का प्रकारएसबीआई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
कार्ड नेटवर्कVISA, MasterCard और RuPay
सेगमेंटएंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड
बेस्ट यूजबेस्ट फॉर ऑफलाइन शॉपिंग,  हॉउसहोल्ड शॉपिंग, , मूवीज और रिवार्ड
बेनीफिटवेलकम कैशबैक, स्पेंड बेस्ड बोनस रिवार्ड, 10X तक ऑफलाइन शॉपिंग रिवार्ड, फ्यूल सरचार्ज वेवर, स्पेंड लिंक्ड एनुअल फी वेवर

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड ( सिम्पली सेव एसबीआई कार्ड)  क्या है What is  SBI Simply Save Credit Card (Simply Save SBI Card) in Hindi

एसबीआई कार्ड द्वारा मार्च 2018 में जारी किया गया SBI Simply Save Credit Card  फ्रीक्वेंट ऑफलाइन शॉपर, मूवीज, डाइनिंग व मॉल विजिटर्स युवा के लिए बेस्ट रिवार्ड एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है जिससे इन जगहों पर किए गए खर्च पर 10X रिवार्ड मिलता है। यह कार्ड ₹499 +GST के वार्षिक खर्च पर लिया जा सकता है। एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का ऑफलाइन फीचर्स व लाभ,   एसबीआई क्रेडिट कार्ड   के दूसरे वैरिएंट एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड   के ऑनलाइन फीचर्स व लाभ से मिलता जुलता है।

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ SBI Simply Save Credit Card Features in Hindi

SimplySave SBI Card के प्रमुख फीचर्स निम्नलिखित है:

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड | SBI Simply Save Credit Card In Hindi

वार्षिक शुल्क (Annual Charges in Hindi )499+लागू कर ( स्पेन्ड लिंक्ड वेवर विकल्प)
उपयोगिताऑफलाइन शॉपिंग, मूवीज, डाइनिंग व घरेलू खरीद के लिए बेस्ट रिवार्ड क्रेडिट कार्ड
मुख्य आकर्षणडाइनिंग, मूवीज,  ग्रॉसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर खर्च पर 10X रिवार्ड प्वॉइंट
विशेष आकर्षणकार्ड एक्टिवेशन के प्रथम 60 दिनों में ₹2000 के खर्च पर 2000 बोनस रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹500)
वेलकम ऑफरपहले 30 दिन में एटीएम केश विथड्रावल एक्टिवेशन पर ₹100 कैशबैक
रिवार्ड और बोनसप्रथम 60 दिनों में ₹2000 के खर्च पर  बोनस रिवार्ड
डायनिंग, मूवीज, डिपार्टमेंटल स्टोर और ग्रॉसरी खर्च पर  10 गुणा रिवार्ड
अन्य खर्च पर 1X रिवार्ड
फ्यूल सरचार्ज वापसी1% फ्यूल सरचार्ज वेवर (शर्तों के साथ)
रिन्युअल फी वेवरएक वर्ष में सिम्पलीसेव एसबीआई कार्ड  से 1,00,000 रूपये या अधिक के खर्च पर रिनुअल फी वेवर का लाभ
अन्य विशेषताएँसिम्पलीसेव एसबीआई कार्ड में निम्नलिखित अतिरिक्त फीचर्स उपलब्ध है

·         दुनियाभर में भुगतान स्वीकार्यता

·         24X7 वैश्विक कैश विथड्रावल की सुविधा

·         कार्ड लेस भुगतान सुविधा ( SBI स्कैन टू पे फैसिलिटी)

·         NFC तकनीकी आधारित सम्पर्क रहित भुगतान सुविधा

·         20 से 50 दिन का फ्री क्रेडिट

·         14 माध्यमों  से ऑनलाइन व ऑफलाइन बिल भुगतान की सुविधा

·         मल्टीपल चैनल माध्यमों से आसान कार्ड एक्सेस व कंट्रोल

SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi | Simply Save SBI Card Benefits in Hindi

नीचे के अनुच्छेदों में एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं  (What are the benefits of SBI Simply Save Credit Card in Hindi) को विस्तार से जानते है।

SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi | एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदे

वेलकम ऑफर बेनीफिट:

Simply Save SBI Card वेलकम ऑफर बेनीफिट के रूप में कार्डधारकों को कार्ड प्राप्ति के 30 दिन के अंदर एटीएम से कैश विथड्रॉवल करने पर ₹100 कैशबैक का फायदा देती हैं।

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड एक्स्ट्रावैगेंजा ऑफर लाभ:

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड एक्स्ट्रावैगेंजा ऑफर में कार्ड एक्टिवेशन के पहले 60 दिन के अंदर  ₹2000 के खर्च पर  कार्डधारक को बोनस रिवार्ड के रूप मे 2000 रिवार्ड प्वॉइंट का लाभ मिलता है ।

ज्वाइनिंग फी रिकवर करने का अवसर:

Simply Save SBI Card से पहले 60 दिन में ₹2000 खर्च पर 2000 रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है जिसका रुपये में मूल्य ₹500 के बराबर होता है। इस प्रकार कार्ड पर ज्वाइनिंग फी (वगैर जीएसटी)  के रूप मे वसूल किए गए ₹499 रिकवर करने अवसर प्राप्त होता है।

SBI Simply Save Credit Card Reward Points बेनीफिट

  • डाइनिंग, मूवीज, डिपार्टमेंटल स्टोर और ग्रॉसरी पर किए गए प्रति ₹150 खर्च पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹2.50)  का लाभ
  • बांकी अन्य जगहों पर इस कार्ड से किए गए खर्च के लिए प्रति ₹150 खर्च पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹0.25)   मिलता है।
  • (1Reward Point = 25 पैसे = 0.25 रूपये)

SBI Simply Save Credit Card फ्यूल बेनीफिट:

  • किसी भी फ्यूल स्टेशन से SimplySave SBI Card से 500 से 3000 के बीच फ्यूल खरीदी के लिए भुगतान पर लगने वाले 1% फ्यूल सरचार्ज (कर रहित) वापस कर दिया जाता है।
  • 100 तक प्रति बिलिंग सायकल सरचार्ज वापसी का लाभ लिया जा सकता है। यानि कि वार्षिक 1200 की बचत कर सकते हैं।

सिम्पलीसेव एसबीआई कार्ड स्पेंड बेस्ड शुल्क माफी लाभ (SBI Simply Save Credit Card Annual Fee Waiver Benefit)

सिम्पलीसेव एसबीआई कार्ड धारक द्वारा एक बिलिंग वर्ष में कार्ड से  ₹1 लाख रूपये या अधिक खर्च कर अगले वर्ष के लिए देय नवीनीकरण शुल्क माफी का लाभ लिया जा सकता है।

रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्प्शन से बकाया भुगतान की सुविधा:

सिम्पलीसेव एसबीआई कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को कैश में कन्वर्ट कर प्राप्त राशि को क्रेडिट कार्ड बकाये के भुगतान के लिए उपयोग की सुविधा मिलती  हैं।

सिम्पलीसेव एसबीआई कार्ड अन्य लाभ (Simply Save SBI Card Benefits in Hindi: Others)  :

सिम्पलीसेव एसबीआई कार्ड  में अतिरिक्त लाभ भी मिलता है जिनमें मुख्य हैं:

  1. ₹5000 तक फास्ट, आसान व सुरक्षित कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन फैसिलिटी
  2. फ्लेक्सीपे बेनीफिट : कम ब्याज दर पर बड़े खरीद को किश्तों में भुगतान के लिए फ्लेक्सी पे
  3. यूटीलिटी बिल भुगतान के लिए ईजी बिल पे की सुविधा
  4. फ्री एड-ऑन कार्ड
  5. 24X7 देश एवं विदेश में कैश निकासी की सुविधा
  6. इजी मनी की सुविधा
  7. ईएमआई पर अन्य क्रेडीट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर
  8. स्मार्ट फोन के माध्यम से कार्डलेस भुगतान के लिए SBI Card Pay फैसिलिटी

SBI Simply Save Credit Card के प्रकार

SBI Simply Save Credit Card का तीन वैरिएंट तीन अलग अलग नेटवर्क पर जारी किया जाता है जिसका विवरण नीचे टेबल में दी गई है:

SBI SimplySave VISA Unsecured Card

SBI SimplySave Master Unsecured Card

SBI SimplySave Rupay Unsecured Card

SBI Simply Save Visa Unsec Card   सबसे ज्यादा जारी होने वाला और लोगों के द्वारा स्वीकार किया जाने वाला SimplySave SBI Card का वैरिएंट है।SBI SimplySave Master Card Unsecured का शेयर अपेक्षाकृत कम है।SBI SimplySave Unsecured Rupay Card एसबीआई द्वारा हाल में जारी SBI SimplySave Credit Card का नया फॉर्मेट है। हालाँकि यह वैरिएंट काफी तेजी से ग्रो कर रहा है।

 

सिम्पलीसेव एसबीआई कार्ड का तीनों वैरिएंट,  नेटवर्क ऑफर को छोड़कर एक समान लाभ व फीचर्स के साथ जारी किया जाता है। तीनों वैरिएंट का एक समान वार्षिक फीस (AnnualFee) ₹499+GST होता है। साथ ही तीनों वैरिएंट की लिमिट भी सामान्यतः एक जैसी अधिकतम (Maximum) ₹2 लाख तक निर्धारित की जाती है।

सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट (SBI Simply Save Credit Card Limit)

Simply Save SBI Card Limit का निर्धारण पूर्ण रूप से बैंक के विवेक पर आन्तरिक ऋण पॉलिसी के आधार पर तय की जाती है। इसके निर्धारण में आवेदक की आय, क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट इतिहास, आय के स्रोत, मांग की गई क्रेडिट लिमिट दि की मह्त्वपूर्ण भूमिका होती है। चूंकि सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड की श्रेणी में आता है। इसे पहली बार क्रेडिट कार्ड  लेने वालों को, जिनका क्रेडिट इतिहास अपेक्षाकृत छोटा होता है, भी जारी की जाती है। इसलिए इस क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट लिमिट कम दी जाती है। SBI Simply Save Credit Card कीं अधिकतम लिमिट (Maximum Limit) सामान्यतया ₹2 लाख तक होती है।

सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैश विथड्रॉल लिमिट (SBI Simply Save Credit Card Cash Withdrawal Limit)  :

SBI Simply SAVE क्रेडिट कार्ड कैश विथड्रॉल लिमिट, क्रेडिट लिमिट से लिंक होता है और क्रेडिट लिमिट के 80% तक एप्रूव किया जा सकता है।

SBI Simply SAVE क्रेडिट कार्ड प्रभार एवं शुल्क (SimplySAVE SBI Card Charges and Fees In Hindi)

सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड के विभिन्न  प्रभार एवं शुल्क का दर निम्नलिखित है:

SBI Simply SAVE क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला चार्ज ( SBI Simply Save Credit Card Charges)

सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क (SBI Simply Save Credit Card Annual Fee) :

₹499 + कर

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण शुल्क (SimplySAVE SBI Card Renewal fee)

₹499+कर

सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट शुल्क (SBI Simply Save Credit Card Overlimit Fee in Hindi)

क्रेडिट लिमिट से ऊपर की बकाया राशि का 2.5% या ₹600 – जो भी अधिक हो

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड विलम्ब भुगतान शुल्क (SimplySAVE SBI Card Late Payment Fee in Hindi)

कार्ड विलम्ब भुगतान शुल्क कार्ड के बकाया राशि अनुसार अलग अलग लागू होता है जो इस प्रकार है

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड की बकाया राशिलागू विलम्ब भुगतान शुल्क
यदि बकाया ₹500 तक हैकोई शुल्क नहीं
यदि बकाया ₹500+ से ₹1000 तक है₹400
यदि बकाया ₹1000+ से ₹10000 तक है₹750
यदि बकाया ₹10000+ से ₹25000 तक है₹950
यदि बकाया ₹25000+ से ₹50000 तक है₹1100
यदि ₹50000 से अधिक है₹1300

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड अन्य शुल्क व प्रभार (SBI Simply Save Credit Card Other Fee and Charges in Hindi) :

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड –रिवॉर्ड रिडेम्प्शन शुल्क99 रूपये + कर (प्रत्येक रिडेम्पशन पर)
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड – नकद भुगतान शुल्क250 रूपये + कर
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड – चेक भुगतान शुल्क 100 रूपये प्रति चेक

 

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड- भुगतान अनादर शुल्कभुगतान राशि का 2%  अथवा 500 रूपये – जो भी  अधिक हो
SBI SimplySave क्रेडिट कार्ड कार्ड रिप्लेसमेंट फीलॉस्ट, स्टोलेन या डैमेज्ड कार्ड के लिए – ₹100 रूपये

कार्ड एक्स्पायरी पर रिप्लेसमेंट कार्ड के लिए – निशुल्क ‌ ‌

 

SBI SimplySave क्रेडिट कार्ड एड-ऑन कार्ड शुल्कशून्य
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड – लिमिट बढोतरी शुल्कशून्य

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (फाइनान्स चार्ज) | SBI Simply Save Credit Card Interest Rate (FinanceCharge)In Hindi

@3.5%  प्रति माह*  (42% वार्षिक)

 *औसत दैनिक बकाये पर लेनदेन की तारीख से देय

 

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड कैश एडवांस फी / कैश विथड्रावल चार्ज (SBI Simply Save Credit Card Cash Withdrawal Charges in Hindi)

₹20000 तक की किसी भी निकासी कें लिए न्यूनतम ₹500 और  ₹20000 से अधिक की निकासी  पर आहरित राशि का 2.5%

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट का रूपये में मूल्य (SimplySAVE SBI Card Reward Point Value in Rupees) :

1 Reward Point = ₹ 0.25 | 4 Reward Point = ₹1.00

SBI SimplySave क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम कैसे करें (SimplySave SBI Card Reward Point Redemption)

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड रिवार्ड रिडेम्प्शन के लिए  बकाया राशि अतिदेय नहीं हों:

# स्टेप 1: लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से SBI Card अकॉउंट या SBICard मोबाइल एप में लॉगइन करें

# स्टेप 2: Rewards विकल्प पर जाएँ और REDEEM पर क्लिक करें

# स्टेप 3: सिटी सेलेक्ट कर उप्लब्ध ऑफर को फिल्टर करें

# स्टेप 4: ऑफर से अपने पसंद के विकल्प को चुने

# स्टेप 5: डिलीवरी के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल, पते आदि चेक कर ले

# स्टेप 6: Redeem Now पर क्लिक करें

# स्टेप 7: कन्फर्म करें

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (SBI Simply Save Credit Card Eligibility In Hindi)

SBI Simply Save Credit Card आवेदन करने के लिए आपके पास न्यूनतम योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए जो इस प्रकार है :

  • भारतीय नागरिक होना चाहिये
  • नौकरीपेशा या अन्य व्यवसाय में हों और नियमित आय हों
  • न्यूनतम आयु : नौकरीपेशा के लिए : 18 वर्ष, स्वरोजगारी के लिए  : 21 वर्ष

अधिकतम आयु : सभी के लिए : 65 वर्ष

  • सिबिल स्कोर 750 या अधिक होना चाहिए

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (SBI Simply Save Credit Card Documents Required In Hindi)

  • पैन कार्ड
  • केवायसी दस्तावेज

पहचान पत्र : PAN Card, आधार कार्ड , पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंस आदि

 पते का प्रमाण : युटीलिटी बिल, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि

  • इनकम प्रूफ :

# नौकरी पेशागत ‌ – सैलरी स्लिप (लेटेस्ट), Form 16 अथवा आइटीआर

#स्वरोजगार पेशागत: लेटेस्ट आइटीआर व P&L स्टेटमेंट

  • फोटोग्राफ : हाल में लिया गया रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक डिटेल्स: स्टेटमेंट या पासबूक का रिकॉर्ड

आगे हम SBI Simply Save Credit Card apply कैसे करें के बारे में जानते हैं:

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (SBI Simply Save Credit Card Apply In Hindi)

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन (SBI Simply Save Credit Card Apply) ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं जिसे बारी बारी से जानते हैं:

SimplySAVE SBI Card ऑनलाइन आवेदन

# स्टेप 1: SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन के लिए एसबीआई कार्ड के होम पेज  पर जाएँ

# स्टेप 2: Apply पर क्लिक करें

# स्टेप 3: SBI Card e apply page (https://www.sbicard.com/en/eapply.page)  में डिस्प्ले किए गए अलग अलग एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार में SimplySAVE SBI Card के बॉटम में उपलब्ध Apply Now के विकल्प पर क्लिक करें

SimplySave SBI Card Apply Now
SimplySave SBI Card Apply Now

# स्टेप 4: आवेदन के लिए ओपन हुए तीनों पेज में आवश्यक विवरण भरें

# स्टेप 5: Submit बटन पर क्लिक करें व प्राप्त OTP से एप्रूव करें

इस तरह आपका SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कम्प्लीट हो जाएगा और अपके मोबाइल में Application No / Reference Number प्राप्त हो जायेगा

इन Application No / Reference Number की सहायता से आप SBI Simply Save Credit Card Application Status चेक कर सकते है जिसकी प्रक्रिया आगे दी गयी है।

SimplySAVE SBI Card ऑफलाइन आवेदन

आप एसबीआई की शाखा में भी SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज की प्रति के साथ निर्धारित फॉर्म भरकर ऑफलाइन SBI Simply Save Credit Card apply कर सकते है।

आवेदन अनुमोदन योग्य पाये जाने पर एसबीआई बैंक के प्रतिनिधि आपसे समय लेकर आवश्यक  वेरीफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करेंगे। इसके बाद आपका SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड जारी कर आपके द्वारा आवेदन में दिए गए पते पर भेज दी जाएगी जो आपको सामान्यतः 3 से 8 कार्यदिवस में आ जाता है।

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का स्टैटस कैसे चेक करें (SBI Simply Save Credit Card Status Check)  

# स्टेप 1: एसबीआई कार्ड वेबसाइट के होम पेज में Track Your Application पर जाएँ

# स्टेप 2: Check the status of your application विकल्प को चुने

# स्टेप 3: SBI Simply Save Credit Card Application/ Reference Number दर्ज करें

# स्टेप 4: Track पर क्लिक करें

SBI Simply Save Credit Card Application Status प्राप्त हो जाएगा

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करें

SBI Simply Save Credit Card Activation:  कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर अपने सिम्प्ली सेव कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं या कार्ड डिटेल्स व ओटीपी से SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड अकाउंट में लॉगइन कर कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं।

सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले

SBI Simply Save Credit Card Cash Withdrawal के लिए

  • नजदीक के एटीएम पर जाएँ
  • अपने कार्ड को कार्ड स्लॉट में डालकर विथड्राव कैश के विकल्प पर टैप करें
  • अकाउंट के लिए क्रेडिट कार्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करे
  • रकम दर्ज करें
  • क्रेडिट कार्ड पिन (4 अंकों का) दर्ज करें

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (SBI Simply Save Credit Card Customer Care Number)

1860 180 1290  
39020202      ( पूर्व में लोकल एसटीडी कोड जोड़कर नंबर डायल करें )

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के अन्य वैरिएंट को जाने

SBI Simply CLICK Credit Card Benefits In Hindi

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi

SBI Pulse Credit Card Benefits in Hindi

SBI BPCL Octane Credit Card Benefits in Hindi

SBI BPCL Octane Credit Card Benefits in Hindi

 

सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान (Simply Save SBI Credit Card Ke Nuksan)

सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड के डिसएडवांटेजेज निम्नलिखित हैं:

1 बीमा लाभ का प्रोविजन नहीं :

कम वार्षिक शुल्क होने के कारण सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड में कम्प्लिमेंटरी  फ्रॉड लायबिलिटी कवर अथवा हवाई दुर्घटना जैसी बीमा की सुविधा नहीं होती है जबकि इस श्रेणी के कई अन्य कार्ड मे यह सुविधा मिलती है।

2 कम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा का अभाव:

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड होने के कारण कम्प्लिमेंटरी SBI Simply Save Credit Card Lounge Access सुविधा नहीं मिलती है। जबकि बहुत से कार्ड में प्रति तिमाही एक या दो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा होती है। SBI Simply Save Credit Card airport lounge access के लिए कार्डधारकों को सुविधा उपयोग पर लगनेवाले चार्ज का भुगतान करना हैं।

3 रिवार्ड प्वॉइंट कम आकर्षक

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड प्वॉइंट अर्जित करने के लिए प्रति ₹150 खर्च करने की जरूरत होती है यानि कि प्रति ₹150 खर्च करने पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट या ऑफर अनुसार रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है जबकी अधिकांश एसबीआई क्रेडिट कार्ड में प्रति ₹100 खर्च पर ही रिवार्ड प्वॉइंट प्राप्त हो जाता है।

4 SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड मे फ्यूल सरचार्ज वेवर कम आकर्षक:

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड मे फ्यूल सरचार्ज वेवर प्राप्त करने के लिए ₹500 से ₹3000 के बीच फ्यूल खरीदना अनिवार्य होता है और प्रत्येक बिलिंग सायकल में अधिकतम ₹100 तक ही ट लाभ लिया जा सकता है जबकि अन्य बहुत से क्रेडिट कार्ड में खरीद सीमा व अधिकतम वेवर छूट आकर्षक होता है।

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड की समी़क्षा (SBI Simply Save Credit Card Review in Hindi)

₹588.82 के वार्षिक शुल्क (जीएसटी सहित) पर आने वाला SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड में केवल एक्स्ट्रावैगेंजा ऑफर से ( सिम्पली सेव एसबीआई कार्ड से 60 दिन के अंदर ₹2000 खर्च कर  ₹500 मूल्य के रिवार्ड प्वॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।  अतिरिक्त  ₹5329 ग्रोसरी, मूवी, डायनिंग  पर खर्च कर प्राप्त रिवार्डड मूल्य से  ज्वाइनिंग फी ₹588.82  की वसूली कर सकते हैं।

दूसरे वर्ष से वार्षिक ग्रोसरी, मूवी, डायनिंग पर केवल ₹35329 खर्च कर प्राप्त रिवार्ड लाभ 10X= (खर्च मूल्य का 1.667%) = ₹35329 X1.667%) =  ₹588.93  से अपने वार्षिक शुल्क (जीएसटी सहित) को जीरोआइज कर सकते  हैं।

इसके बाद SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड  से अतिरिक्त खर्च कर मिलने वाले अतिरिक्त लाभ (ऊपर SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi | Simply Save SBI Card Benefits in Hindi में वर्णित) का मुफ्त में आनंद उठा सकते हैं।

निष्कर्ष :

Simply Save Credit Card Benefits in Hindi | Simply Save SBI Card Benefits in Hindi के इस लेख में आपने SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड  पर मिलने वाले आकर्शक लाभ सहित अन्य सभी मह्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किए होंगे। मुझे विश्वास है कि आपको इस लेख से सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड को अच्छी तरह से जानने को मिला होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड में फ्यूल सरचार्ज वेवर सीमा कितनी है?

सिम्पली सेव एसबीआई क्रेडिट कार्ड फ्यूल से किसी भी फ्यूल स्टेशन से फ्यूल खरीदने पर देय 1% फ्यूल सरचार्ज वेवर(कर रहित) की अधिकतम सीमा ₹100 तक केवल ₹500 से ₹3000 के बीच के खरीदी के लिए मान्य है।

Q SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड में ब्याज मुक्त अवधि (इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड) कितनी मिलती है?

SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड में ब्याज मुक्त अवधि (इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड) 20 से 50 दिन की होतीहै।

Q क्या SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड में फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा है?

नहीं, SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड में फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है।

Q SBI Card Pay क्या है?

एसबीकार्ड द्वारा हाल में शुरु की गई स्मार्ट फोन एनेब्ल्ड क्रेडिट कार्ड पेमेंट व्यवस्था है जिसमें भुगतान के लिए फीजिकल क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होती है बल्कि NFC एनेब्ल्ड POS पर एंड्रॉयड फोन को टैप कर क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया जा सकता है।

Q SBI Card Pay से भुगतान की मैक्सिमम लिमिट कितनी है?

SBI Card Pay से भुगतान की मैक्सिमम लिमिट ₹5000 की है। प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम ₹5000 तक कार्डलेस पेमेंट एंड्रॉयड फोन से किया जा सकता है।