SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi | SimplyClick SBI Card Benefits in Hindi

SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi : एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड एंट्री लेवल एसबीआई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है जो कम फीस में बेहतरीन ऑनलाइन शॉपिंग लाभ सहित ऑफलाइन शॉपिंग रिवार्ड, फ्यूल सरचार्ज वेवर, वेलकम गिफ्ट, स्पेण्ड बेस्ड रिवार्ड व उपहार  जैसे आकर्षक ऑफर व लाभ की पेशकश करता है।  यूजर के लिए बिजनेस पार्टनर स्टोर पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए 10X रिवार्ड बेनीफिट एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का मुख्य आकर्षण है और एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SimplyCLICK SBI Card) को अपने श्रेणी के अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले अव्वल बनाता है।

इस लेख में SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi | SimplyClick SBI Card Benefits in Hindi की विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।  साथ में SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट कैसे रिडीम करें व  रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम के लिए सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें के बारे में भी जानेंगे।

तो लेख की शुरूआत करते हैं:

SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi | SimplyClick SBI Card Benefits in Hindi
SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi | SimplyClick SBI Card Benefits in Hindi

Table of Contents

SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi | SimplyClick SBI Card Benefits in Hindi

नीचे के अनुच्छेदों में एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं (What are the benefits of SBI Simply CLICK Credit Card in Hindi) विस्तार से जानते है:

SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi | एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के फायदे

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड मे ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इम्प्रूव्ड रिवार्ड बेनीफिट के साथ ऑफलाइन शॉपिंग रिवार्ड, कार्ड प्रवेश सदस्यता लाभ, स्पेण्ड बेस्ड गिफ्ट वॉउचर, फ्यूल सरचार्ज वेवर बेनीफिट, स्पेण्ड बेस्ड शुल्क वापसी जैसे अनेकों बेहतरीन लाभ कार्डधारकों के लिए ऑफर की जाती है।

आइये  एक एक कर Simply Click SBI Card Benefits in Hindi (सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड के लाभ ) को जानते हैं:

SimplyClick SBI Card Benefits in Hindi | सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड के लाभ

सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड में एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा सभी क्रेडिट कार्ड पर  प्रदान की जा रही  सामान्य लाभों के अलावे सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड में विशिष्ट लाभ (फीचर्ड बेनीफिट्स) मिलते हैं।

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के फायदे (SBI Simply Click Credit Card benefits in Hindi) को हम दो पार्ट – विशिष्ट लाभ (Featured Benefits) एवं सामान्य लाभ (General Benefits)  में वर्गीकृत कर शेयर कर रहें हैं ताकि सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लाभ (SimplyClick SBI Card Benefits in Hindi) को आप बेहतर तरीके से समझ सके।  बेनीफिट्स विवरण इस प्रकार है:

सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के विशिष्ट लाभ (SimplyClick SBI Card Benefits in Hindi : Featured)

#1.  वेलकम (लॉगइन) गिफ्ट बेनीफिट :

  • वर्तमान में लागू Simply Click Credit Card Offers में ज्वाइनिंग फी- ₹499+टैक्स के भुगतान पर एकबारगी ₹500 का Amazon ई-गिफ्ट वॉउचर वेलकम गिफ्ट के रूप में प्राप्त होता है।
  • सिम्पली क्लिक एसबीआई कार्ड लॉगइन गिफ्ट बेनीफिट के रूप में प्राप्त अमेजन गिफ्ट वॉउचर की वैलिडिटी जारी होने के  12 महिने तक की होती है।
  • जारी होने के 12 महिने के अंदर  Amazon ई-गिफ्ट वॉउचर को amazon.in या अमेजन मोबाइल एप्लिकेशन पर ऑनलाइन रिडीम कर सकते हैं।

#2.  SBI Simply Click Credit Card e-Shopping रिवार्ड :

  • 8+ एक्सक्लुसिव बिजनेस पार्टनर स्टोर से सिम्पली क्लिक एसबीआई कार्ड से किये गए हर ऑनलाइन खरीद पर प्रति 100 रुपये 10 रिवार्ड प्वॉइंट  का लाभ मिलता है।

इसे अगर प्रतिशत लाभ के रूप में देखें तो रुपये मूल्य में खर्च किए गए रकम पर 2.5% का रिवार्ड लाभ मिल जाता  है।

  • अन्य सभी ऑनलाइन खरीद पर प्रति 100 रुपये 5 रिवार्ड प्वॉइंट का लाभ मिलता है यानि कि खर्च किए गए रूपये मूल्य का 1.25% रिवार्ड के रूप में बचत हो जाता है।
  • सभी ऑफलाइन खरीद पर 1X रिवार्ड प्वॉइंट ( रूपये मूल्य में 0.25%) लाभ मिलता है।

SBI Simply Click Credit Card Partners (एक्सक्लुसिव बिजनेस पार्टनर स्टोर्स)

सिम्पली क्लिक एसबीआई कार्ड की एक्सक्लुसिव बिजनेस पार्टनर स्टोर्स की सूची निम्नलिखित है:

  • Apollo 24X7
  • Bookmyshow
  • Cleartrip,
  • डोमिनोज (हाल में शामिल)
  • इजीडाइनर
  • Myntra (हाल में शामिल)
  • netmeds.com
  • com (हाल में शामिल)

#3.  सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट  कार्ड माइलस्टोन रिवार्ड :

  • सिम्पलीक्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड से वार्षिक ₹1 लाख रूपये तक ऑनलाइन खर्च करने पर ₹2000 का Cleartrip ई-वॉउचर का लाभ मिलता है
  • आपका वार्षिक ऑनलाइन खर्च ₹2 लाख रूपये या उससे अधिक हो जाता है तो ₹2000 का अतिरिक्त Cleartrip ई-वॉउचर भी आपको माइलस्टोन गिफ्ट के रूप में प्राप्त होता है।
  • ई- वॉउचर एसएमएस से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सीधे भेज दी जाती है जिसे आप cleartrip से बूकिंग पर रिडीम कर सकते हैं।

#4.  सिम्पलीक्लिक एसबीआई क्रेडिट फ्यूल सरचार्ज वेवर का लाभ (SBI Simply Click Credit Card Fuel Surcharge Waiver Benefit)

  • एसबीआई सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड से ₹500 से ₹3000 (लागू कर एवं प्रभार के अतिरिक्त) तक के फ्यूल खरीद पर लगने वाले 1% सरचार्ज कार्डधारकों को वापस कर दिया जाता है।
  • फ्यूल सरचार्ज वेवर की सीमा प्रति बिलिग सायकल प्रति कार्ड अधिकतम ₹100 तक होती है|

#5.  सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड कॉन्टक्टलेस भुगतान प्रिविलेज :

  • सिम्पलीक्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड सम्पर्करहित लेनदेन की अनुमति देता है
  • इस कार्ड से प्रति ट्रांजैक्शन ₹5000 तक भुगतान बिना पिन दर्ज किए वेव बेस्ड तकनीकी से आसानी से कर सकते है
  • सिम्पली क्लिक एसबीआई कार्ड को सिर्फ सिक्योर्ड रीडर के पास लहराने भर से  CREDIT CARD SE PAYMENT हो जाता है

6#. सिम्पलीक्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड एनुअल फी वेवर विकल्प का लाभ :

सिम्पली क्लिक एसबीआई कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) एनुअल फी वेवर विकल्प का लाभ कार्डधारकों को देता है। कार्ड से वार्षिक ₹100000 या उससे अधिक खर्च करने पर अगले वर्ष के लिए कोई रिन्युअल फी प्रभारित नहीं होता है यानि कि वार्षिक देय ₹499+टैक्स  का एन्युअल फी माफ हो जाता है।

#7.  रिवार्ड प्वॉइंट बेनीफिट (Reward Points Benefits)

  • सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग पर बेहतरीन रिवार्ड लाभ मिलता है।
  • हर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए 5 गुने से 10 गुने तक रिवार्ड के साथ अन्य ऑफलाइन खरीद, रेंट पेमेंट, यूटीलिटी बिल भुगतान के लिए भी  रिवार्ड प्राप्त होता है
  • रिवार्ड प्वॉइंट को बकाये के भुगतान में उपयोग करने का विकल्प मिलता है।
  • सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड से अलग अलग कैटेगरी में किए खरीद के लिए प्रति 100 रूपये के खर्च पर मिलने वाले रिवार्ड प्वॉइंट लाभ का विवरण नीचे के टेबल में दिया गया है:
खरीद कैटेगरीरिवार्ड प्वॉइंट (प्रति 100 रूपये)
8+ एक्सक्लुसिव बिजनेस पार्टनर स्टोर से खरीद के लिए 10 रिवार्ड प्वॉइंट
नन पार्टनर स्टोर से ऑनलाइन खरीद के लिए 5 रिवार्ड प्वॉइंट
ऑफलाइन खरीद के लिए1 रिवार्ड प्वॉइंट
ऑनलाइन यूटीलिटी बिल का  भुगतान1 रिवार्ड प्वॉइंट
रेंट पेमेंट के लिए1 रिवार्ड प्वॉइंट

SimplyCLICK SBI Card Reward Point Value :

1 Reward Point = 25 पैसे

   =₹ 0.25

यानि कि ₹ 1.00 मूल्य प्राप्त करने के लिए 4 रिवार्ड प्वॉइंट की जरूरत होती है।

रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम के लिए सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

  • रिवॉर्ड प्वॉइंट रिडीम करने के लिए प्रति रिडेम्प्शन 99 रूपये + कर रिवार्ड  रिडेम्प्शन  शुल्क के रूप में  देय होता है।
  • रिवॉर्ड प्वॉइंट रिडीम करने के समय पिछला सभी बकाये का भुगतान कर दिया हुआ होना चाहिये और कोई भी रकम अतिदेय न हों
  • रिवार्ड प्वॉइंट को कैश में कन्वर्ट कर बकाये के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड अकॉउंट में जमा लिया जा सकता है।

(SBI SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट कैसे रिडीम करें) How to redeem Reward Points in SBI Simply Click Credit Card

  • (रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर एव पिन) या  लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से SBI Card अकॉउंट में लॉगइन करें
  • Rewards विकल्प को चुने और REDEEM पर क्लिक करें
  • अपने शहर के लिए उप्लब्ध ऑफर के लिए शहर के अनुसार फिल्टर करें
  • रिवार्ड कैटेलॉग से अपने पसंद के वस्तुओं अथवा गिफ्ट वॉउचर को चुने
  • डिलीवरी डिटेल्स चेक कर ले
  • Redeem Now पर क्लिक कर कन्फर्म करें

सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे : सामान्य (SBI Simply Click Credit Card benefits in Hindi : General)

#1. इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड :

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के रूप में जारी किया जाता है जो वैश्विक स्वीकार्य होता है और इस कार्ड को 24 मिलियन  वीजा/ मास्टरकार्ड ऑउटलेट  पर यूज किया जा सकता है।

#2. एड-ऑन कार्ड :

माता पिता, स्पॉउज, 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे अथवा सिबलिंग के लिए मुफ्त एड-ऑन  क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलती है।

#3. कैश ऑन द गो:

1 मिलियन से अधिक वैश्विक वीजा व  मास्टरकार्ड एटीएम से 24X7 कैश निकालने की सुविधा SBI Simply Click Credit Card में मिलती है।

  • एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी पर 5 % (न्यूनतम 500 रूपये) का कैश विथड्रॉल फी प्रभारित किया जाता है और निकासी की तारीख से रकम पर 3.5%  प्रति माह  (42% वार्षिक) की दर से भुगतान किए जाने तक ब्याज देय होता है।

#4. यूटीलिटी बिल पेमेंट सुविधा

बिजली बिल, टेलीफोन बिल, मोबाइल बिल अन्य यूटीलिटी बिल को ईजी बिल पे की सुविधा का उपयोग कर SBI Simply Click Credit Card से स्मूथ व आसान भुगतान सुविधा का लाभ मिलता है।

#5. दूसरे क्रेडिट कार्ड का ईएमआई बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा

  • लोवर रेट पर ईएमआई के साथ अन्य क्रेडिट कार्ड बैलेंस को एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कराने की सुविधा
  • 3 या 6 सरल मासिक किश्तों में भुगतान की सुविधा
  • ब्याज मुक्त अवधि का लाभ
  • अनुरोध के 2 से 3 कार्यदिवस में NEFT माध्यम से सीधे बैंक को बैलेंस भुगतान हो जाता है

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड – बैलेंस ट्रांसफर ऑन ईएमआई  ब्याज एव फीस (SBI Simply Click Credit Card– Interest and Fee on Balance Transfer on EMI)

ब्याज दर :3 मासिक किस्तों में भुगतान के लिए :0.83% प्रति महिने
6 मासिक किस्तों में भुगतान  के लिए :1.02% प्रति महिने
प्रोसेसिंग फी:1% (एक बार देय)
फोरक्लोजर चार्जबकाया मूलधन राशि का 3%

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में ईएमआई पर क्रेडिट कार्ड बैलेंस कैसे ट्रांसफर करें (How to Transfer other Credit Card Balance into SBI Simply Click Credit Card on EMI)

अन्य क्रेडिट कार्ड बैलेंस को एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कराने के लिए

  • अपने क्रेडिट कार्ड एकॉउंट में लॉगिन कर दिये गए विकल्प का चयन कर रिक्वेस्ट कर सकते हैं और दूसरे क्रेडिट कार्ड का बैलेंस ट्रांसफर करा सकते हैं। या
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में BTEMI लिखकर 56767 पर मेसेज सेंड करें । योग्य होने पर आपका दूसरे क्रेडिट कार्ड का बैलेंस ट्रांसफर हो जायेगा।  अथवा
  • ग्राहक सेवा पर कॉल कर अपने दूसरे क्रेडिट कार्ड का बैलेंस ट्रांसफर करा सकते है

#6. एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड फ्लेक्सिपे सुविधा

  • एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड से ₹500 से अधिक के रिटेल खरीद को खरीद के 30 दिन के अंदर ईएमआई में भुगतान विकल्प के साथ फ्लिक्सिपे की सुविधा उपलब्ध होती है
  • फ्लेक्सी पे में कन्वर्ट कराने के लिए न्यूनतम रिक्वेस्ट अमाउंट ₹2500 होनी चाहिये।
  • मल्टीपल टेन्योर (3,6 9 12 18 24 मासिक किश्ते) चयन विकल्प उपलब्ध होती है
  • सिबिल स्कोर लिंक्ड ब्याज दर-11.50% से 21%  वार्षिक ( अच्छे सिबिल स्कोर वालों के लिए कम ब्याज दर का लाभ)

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड फ्लेक्सिपे ब्याज एवं फीस (SBI Simply Click Credit Card Interest and Fee on FlexiPay)

ब्याज दर :सिबिल स्कोर – 700 या कम20.25% से 21.00% वार्षिक
सिबिल स्कोर – 701-78015.00% से 17.00% वार्षिक
सिबिल स्कोर – 780 से अधिक11.50% से 16.00% वार्षिक
प्रोसेसिंग फी:1% (एक बार देय), अधिकतम ₹2000
फ्लेक्सीपे फोरक्लोजर चार्ज/ फ्लेक्सीपे कैंसिलेशन फी बकाया मूलधन राशि का 3%

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में फ्लेक्सी पे में कन्वर्ट कैसे करे

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में फ्लेक्सी पे की सुविधा प्राप्त करने के लिए

  • अपने क्रेडिट कार्ड एकॉउंट में लॉगिन कर दिये गए विकल्प का चयन कर रिक्वेस्ट लॉज कर फ्लेक्सीपे का लाभ ले सकते है  या
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से FP लिखकर 56767 पर मेसेज सेंड कर फ्लेक्सीपे में कनवर्ट कर सकते है या
  • ग्राहक सेवा पर कॉल कर फ्लेक्सीपे में कन्वर्ट करवा सकते हैं।

#7. कार्ड लेस भुगतान सुविधा ( SBI स्कैन टू पे फैसिलिटी)

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड से SBI स्कैन टू पे फैसिलिटी का उपयोग कर कार्डलेस भुगतान की अनुमति होती है।

#8. मल्टीपल भुगतान चैनल से बकाया भुगतान की सुविधा

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड 14 विभिन्न ऑनलाइन व ऑफलाइन भुगतान  माध्यमों  से आसान  बिल पेमेंट का विकल्प देती है।

#9. आसान कार्ड एक्सेस व कंट्रोल

ग्राहक सम्पर्क, कार्ड एप, वेबसाईट, एसएमएस, मिस्ड कॉल सर्विस, नेटबैंकिंग आदि मल्टीपल चैनल माध्यमों से एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में आसान एक्सेस व कंट्रोल की सुविधा उप्लब्ध है।

#10. SBI Card Pay फैसिलिटी

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में SBI Card Pay फीचर्स स्मार्ट फोन के माध्यम से ₹5000 तक कार्डलेस भुगतान की अनुमति देता है

SBI क्रेडिट कार्ड के अन्य क्रेडिट कार्ड (Other Variants) के लाभों को जाने

SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi

SBI Pulse Credit Card Benefits in Hindi

SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi

SBI BPCL Octane Credit Card Benefits in Hindi

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के नुकसान | SimplyClick SBI Credit Card Ke Nuksan

1#  SBI Simply Click Credit Card Lounge Access की सुविधा नहीं देती है

SBI Simply Click Credit Card Airport Lounge Access की अनुमति फ्री में नहीं देती है। इस सुविधा का उपयोग करने पर Airport Lounge Access के लिए लागू शुल्क का भुगतान करना पडता है जबकि इसी श्रेणी के कुछ अन्य क्रेडिट कार्ड में कम्प्लिमेंटरी फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा होती है।

2# ऑफलाइन खर्चों के लिए कम आकर्षक रिवार्ड प्वॉइंट :

SBI Simply Click Credit Card में ऑफलाइन खर्च के लिए प्रति 100 रूपये पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट ही मिलता है जिसका रूपये में मूल्य 25 पैसे के बराबर होता है। अतः दैनिक व हॉउसहोल्ड खरीददारी जैसे आवश्यक खर्चों पर रिवार्ड लाभ बहुत कम प्राप्त होता है।

3# फ्यूल सरचार्ज वेवर की सीमा कम:

SBI Simply Click Credit Card फ्यूल सरचार्ज वेवर की महतम सीमा प्रति बिलिंग सायकल 100 रूपये रखी गई है। अतः उन कार्ड धारकों के लिए जिनका फ्यूल खर्च थोडा ज्यादा है, मैनेज करना मुश्किल हो जाता है और अतिरिक्त सरचार्ज का भुगतान का नुकसान होता है।

4# फ्रॉड लायबिलिटी कवर का अभाव:

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में धोखाधडी से सुरक्षा का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

5# हवाई दुर्घटना बीमा का प्रोविजन नहीं

इस क्रेडिट कार्ड में हवाई दुर्घटना अथवा अन्य किसी बीमा की वयवस्था नहीं है जबकि समान श्रेणी के बहुत से अन्य कार्ड मे 20 लाख से 50 लाख रूपये तक की हवाई दुर्घटना लायबिलिटी कवर ऑफर की जाती है।

निष्कर्ष:

SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi | SimplyClick SBI Card Benefits in Hindi पर केंद्रित इस लेख के माध्यम से एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के सभी मह्त्वपूर्ण लाभों को जानने को मिला। साथ में लाभ के रूप में प्राप्त रिवार्ड प्वॉइंट की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। आशा करता हूँ कि यह लेख आपको अपने सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड के लाभ को समझने व कार्ड के सही उपयोग कर अधिकतम लाभ अर्जित करने में मददगार होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट पर कितना रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है?

हाल में किए गए बदलाव के अनुसार एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट पर प्रति 100 रूपये के भुगतान के लिए 1 रिवार्ड प्वॉइंट का लाभ मिलता है।

Q एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में फ्यूल सरचार्ज वेवर की लिमिट क्या है?

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड से ₹500 से ₹3000 (लागू कर एवं प्रभार के अतिरिक्त) तक के फ्यूल खरीद पर लगने वाले 1% सरचार्ज वेवर प्रति बिलिंग सायकल अधिकतम ₹100 तक प्राप्त किया जा सकता है।

Q क्या SBI Simply Click Credit Card में फ्री लॉउंज एक्सेस मिलता है?

जी नहीं, SBI Simply Click Credit Card में फ्री एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस नहीं है।

Q SBI Simply Click Credit Card Amazon Gift Voucher कैसे प्राप्त करें?

₹499+GST के वार्षिक भुगतान के 30 दिनों के अंदर एसबीआई कार्ड स्वतः आपके रजिस्टर्ड मोबाइल मे एसएमएस के माध्यम से ₹500 का Amazon Gift Voucher , वेलकम गिफ्ट के रूप में भेज देता है।

Q क्या एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन बिल पेमेंट पर 5X रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है?

जी नहीं, एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के मियम एवं शर्तें के अनुसार ऑनलाइन बिल पेमेंट पर 5X रिवार्ड प्वॉइंट लागू नहीं होता है बल्कि 1X रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है।