SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi | SBI Prime Card Benefits in Hindi

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi | SBI Prime Card Benefits in Hindi: एसबीआई प्राइम कार्डएसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार में रिवार्ड क्रेडिट कार्ड कैटेगरी का एक पोपुलर लाइफ स्टाइल क्रेडिट कार्ड है जो शॉपिंग डायनिंग, ट्रैवलिंग, मूवीज जैसे खर्चों  और यूटीलिटी बिल के भुगतान पर बेहतर रिवार्ड के साथ रोजमर्रा खर्चों पर भी आकर्षक रिवार्ड की पेशकश करती है। साथ में बीमा लाभ, डोमेस्टिक और इंटरनेशनक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, कम्पलीमेंटरी प्रीमियम मेम्बरशिप, वीजा/मास्टरकार्ड/ अमेरिकन एक्सप्रेस प्रिविलेज जैसे अनेकों लाभ इस क्रेडिट कार्ड को अपने सेगमेंट के अन्य कार्ड से अलग करती है।

इस लेख में हम एसबीआई प्राइम कार्ड के फायदे (SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi)  पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi, SBI Prime Card Benefits in Hindi
SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi, SBI Prime Card Benefits in Hindi

Table of Contents

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi | एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के फायदे

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड (SBI प्राइम कार्ड)  के फायदे (SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi) की बात करें तो यह एक मिड सिगमेंट में  क्रेडिट कार्ड के लगभग सभी ग्राहको को सर्व करती है और  एसबीआई क्रेडिट कार्ड के सामान्य फीचर्स व लाभ के साथ साथ लाइफस्टाइल, ट्रैवल, हॉटल, इंटरटेन्मेंट, फ्यूल, ग्रोसरी, डायनिंग, से जुड़े विशेष रिवार्ड,  डिस्कॉउंट, गिफ्ट वॉउचर जैसे आकर्षक लाभ प्राप्त करने का अवसर SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड धारकों को मिलता है।

इसके अतिरिक्त रोजमर्रा से जुड़े लेनदेन व युटिलिटी बिल भुगतान के लिए भी कार्ड धारकों को पुरस्कृत करती है।

तो आइए विस्तार से SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड के इन लाभों को जानते है:

SBI Prime Card Benefits in Hindi | SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड के लाभ

SBI प्राइम कार्ड,  कार्डधारकों के लिए मल्टीपल लाभ की पेशकश करती है जिनमे प्रमुख हैं:

SBI Prime Credit Card वेलकम गिफ्ट लाभ :

  • ज्वाइनिंग पर 3000 रूपये मूल्य का वेलकम ई-गिफ्ट वॉउचर का लाभ
  • ई- वॉउचर के लिए Bata/ Hush Puppies, Pantaloon Aditya, Birla Fashion, Shoppers Stop, Yatra.com मे से किसी एक ब्रांड को चुनने का विकल्प
  • वार्षिक शुल्क के भुगतान के 30 दिनों के अंदर स्टोर विकल्प चुनने के लिए एसएमएस और ब्रांड विकल्प चुनने के बाद 5 दिनों के अंदर एसएमएस एवं ईमेल मे ई-गिफ्ट वॉउचर प्राप्त हो जाता है।

SBI Prime Credit Card गिफ्ट वॉउचर रिडीम कैसे करें

  • Bata/ Hush Puppies, Pantaloon के लिए प्राप्त ई-गिफ्ट वॉउचर ब्रांड स्टोर में गिफ्ट वॉउचर का कोड दिखाकर सीधे इसे रिडीम कर सकते है।
  • Shoppers Stop, Yatra.com के लिए प्राप्त ई-गिफ्ट वॉउचर ऑनलाइन खरीद अथवा बूकिंग के समय आप इस प्राप्त कोड को दर्ज करें। वॉउचर की राशि आपकी कुल बिल राशि में से कम कर दी जायेगी और आपका ई-गिफ्ट वॉउचर रिडीम हो जाता है।
  • Aditya Birla Fashion के लिए प्राप्त ई-गिफ्ट वॉउचर Louis Philippe, Van Heusen, AllenSolly, Peter England, Planet Fashion, Simon Carter ब्रांड के प्रोडक्ट्स स्टोर से खरीदते समय ई-गिफ्ट वॉउचर कोड को दिखाकर सीधे रिडीम कर सकते हैं।

आकर्षक एसबीआई प्राइम रिवार्ड

  • SBI Prime Credit Card से डायनिंग, ग्रोसरी, डिपार्टमेंटल स्टोर, मूवीज, अन्य रिटेल खर्चों (फ्यूल खर्च के अलावे) के लिए आकर्षक रिवार्ड लाभ
  • बर्थडे अवसर के लिए अतिरिक्त रिवार्ड
  • एसबीआई प्राइम कार्ड से प्रति 100 रूपये के भुगतान पर प्राप्त रिवार्ड
डाइनिंग, मूवीज,  डिपार्टमेंटल स्टोर्स व ग्रोसरी खर्च के लिए10 रिवार्ड प्वॉइंट
फ्यूल खर्चों को छोड़कर अन्य  रिटेल खरीद के लिए2 रिवार्ड प्वॉइंट
स्पेशल बर्थडे रिवार्ड ऑफर में खर्चो के लिए20 रिवार्ड प्वॉइंट (अधिकतम 2000 रिवार्ड प्वॉइंट तक)
  • SBI Prime Credit Card Reward Point Value :

1 Reward Point = ₹ 0.25

यानि कि प्रति 400 रिवार्ड प्वॉइंट के लिए 100 रूपये मूल्य प्राप्त किए जा सकते है।

  • रिवार्ड प्वॉइंट (प्रति 4 रिवार्ड प्वॉइंट के लिए ₹1.00 मूल्य) को कैश में कन्वर्ट कर कार्ड के बकाये के भुगतान के लिए रिडीम करने की सुविधा

SBI Prime Credit Card मल्टीपल माइलस्टोन बेनीफिट्स :

SBI Prime Credit Card स्पेंड बेस्ड शुल्क माफी, कॉम्प्लिमेंटरी गिफ्ट वॉउचर जैसे मल्टीपल माइलस्टोन बेनीफिट्स ग्राहको को देती है जो इस प्रकार है:

SBI Prime Card पिज़्ज़ा हट ई-वॉउचर:

  • तिमाही (कैलेंडर अनुसार यानि कि जनवरी से मार्च, अप्रैल से जून…….) में ₹50000 के खर्च सीमा को प्राप्त करने पर पिज़्ज़ा हट ई-वॉउचर प्राप्त होता है जिसका मूल्य ₹1000 होता है।
  • पिज्जा हट ई-वॉउचर किसी भी पिज़्ज़ा हट ऑउटलेट पर दिखाकर अथवा ऑनलाइन ऑर्डर बूक करने में कोड का प्रयोग कर रिडीम कर सकते हैं।

SBI Prime Credit Card Annual Fee Waiver बेनीफिट

SBI Prime Card में माइलस्टोन बेनीफिट के रूप में स्पेंड बेस्ड वार्षिक शुल्क माफी का लाभ मिलता है। SBI Prime Card से वार्षिक ₹3 लाख रूपये या उससे अधिक की खर्च सीमा प्राप्त करने पर अगले वर्ष कोई  वार्षिक शुल्क नहीं देना पडता है।

स्पेन्ड बेस्ड ₹7000 का गिफ्ट वॉउचर

  • वार्षिक ₹5 लाख रूपये या उससे अधिक की खर्च सीमा प्राप्त करने पर ₹7000 का Yatra.com अथवा Pantaloon गिफ्ट वॉउचर माइलस्टोन बेनीफिट्स के रूप में प्राप्त होता है।

SBI Prime Credit Card मल्टीपल ट्रैवल बेनीफिट

SBI Prime Credit Card प्राप्त करने पर ट्राइडेंट प्रिविलेज मेम्बरशिप, क्लब विस्तारा सिल्वर मेम्बरशिप, डोमेस्टिक व इंटरनेशन लाउंज एक्सेस जैसे मल्टीपल ट्रैवल बेनीफिट एसबीआई प्राइम कार्डधारको को मिलता है जिसकी व्यापक चर्चा नीचे के अनुच्छेदों में की गयी है:

 ट्राइडेंट प्रिविलेज मेम्बरशिप बेनीफिट

SBI Prime Credit Card धारकों को कम्पलीमेंटरी ट्राइडेंट प्रीविलेज रेड टीयर मेंबरशिप मिलता है जिसमे निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं:

  • मेंम्बरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही 1000 वेलकम पॉइंट्स रिवार्ड का लाभ प्राप्त होता है
  • ग्रुप हॉटल में पहले स्टे के लिए 1500 बोनस रिवार्ड प्वॉइंट अर्जित होता है।
  • साथ में अतिरिक्त नाइट स्टे के लिए ₹1000 हॉटल क्रेडिट प्राप्त होता है जिसका उपयोग करने पर हॉटल के अगले  बूकिंग में आपको डिस्कॉउंट मिल जाता है।

क्लेम के लिए लागू प्रोमोशन कोड है

SBITH
  • हॉटल वेबसाइट के माध्यम से बूकिंग करने पर 10% का रियल टाइम (इंस्टैंट) डिस्कॉउंट प्राप्त होता है।
  • भागीदार हॉटल में स्टे पर किये गये खर्चों के लिए प्रति 100 रूपये (लागू कर को छोड़कर) 10 रिवार्ड प्वॉइंट अर्जित करने का लाभ मिलता है।
  • ट्राइडेंट प्रिविलेज मेम्बरशिप पर मिलने वाला लाभ केवल प्राइमरी कार्डधारक को ही दिया जाता है।

क्लब विस्तारा सिल्वर मेम्बरशिप बेनीफिट

SBI Prime Credit Card धारकों को कम्पलीमेंटरी क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप का आनंद प्राप्त करने का लाभ मिलता हैं जिसमे प्राप्त होने वाले प्रमुख बेनीफिट निम्नलिखित है:

  • विस्तारा फ्लाइट के बूकिंग पर SBI Prime Credit Card से प्रति ₹100 खर्च करने पर 9 Club Vistara प्वॉइंट अर्जित करने का अवसर मिलता है।
  • 1 अपग्रेड वॉउचर का लाभ
  • क्लब विस्तारा मेम्बरशिप ऑफर का लाभ केवल प्राइमरी कार्डधारक को ही मिलता है।

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड डोमेस्टिक एंड इंटरनेशन लाउंज एक्सेस

  • SBI Prime Credit Card धारकों को 1400 से भी अधिक एयरपोर्टो पर उप्लब्ध वीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्स्प्रेस डोमेस्टिक व इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है।
  • SBI Prime Credit Card धारकों को भारत के बाहर वर्ष में 4 बार (प्रति तिमाही अधिकतम 2 एक्सेस) इंटरनेशनल प्रायोरिटी पास लॉउन्ज एक्सेस की सुविधा मिलती है।
  • SBI Prime Credit Card धारकों को भारत के डोमेस्टिक लॉउंन्ज में वर्ष में 8 बार (प्रति तिमाही अधिकतम 2 विजिट की शर्तों के साथ) कमप्लिमेंटरी विजिट करने का लाभ मिलता है।
  • SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड डोमेस्टिक एंड इंटरनेशन लाउंज एक्सेस का लाभ केवल प्राइमरी कार्ड धारकों के लिए ही मान्य होता है।

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड पर उपयोगी अन्य लेख

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड : फीचर्स, शुल्क, पात्रता, दस्तावेज व आवेदन

SBI Prime Card Lounge Access List Kaise Prapt Kare

SBI Prime Card Lounge Access डिटेल्स प्राप्त करने के लिए आप

  • मास्टरकार्ड लॉउंज की  पर जाएँ
  • पेज में दिए गए Find Lounge and Offers पर क्लिक करें।
  • वहाँ दिए गए बॉक्स में सिटी या ऐयरपोर्ट का नाम अथवा एयरपोर्ट का कोड दर्ज करें
  • एयरपोर्ट डिटेल्स, टर्मिनल नंबर के साथ वहाँ उप्लब्ध सुविधाएँ , टाइमिंग, लोकेशन, आदि की जानकारी मिल जाएगी।

SBI Prime Credit Card बर्थडे ऑफर (विशेष रिवार्ड) :

  • बर्थडे पर किसी भी मद में किए गये खर्च के लिए  20X रिवार्ड प्वॉइंट अर्जित करने का अवसर मिलता है
  • SBI Prime Card Birthday Offer (20X रिवार्ड) जन्म दिन के एक दिन पहले से एक दिन बाद तक की अवधि में किए गए खर्चे के लिए लागू होता है।
  • जन्म दिन विशेष रिवार्ड प्वॉइंट खर्च मद से मुक्त होता है एवं सभी कैटेगरी खर्च के लिए एक समान प्रति 100 रूपये 20 रिवार्ड प्वॉइंट का लाभ दिया जाता है
  • SBI Prime Card Birthday Offer (विशेष रिवार्ड) अधिकतम 2000 रिवार्ड प्वॉइंट संचित होने तक प्राप्त किया जा सकता है यानि कि अधिकतम 10000 तक की खरीद तक 20X रिवार्ड प्वॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।

SBI Prime Credit Card मूवी ऑफर लाभ

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को मनोरंजन लाभ प्रदान करने के लिए हर मूवी टिकट खरीद पर किए गए प्रति 100 रूपये के खर्चे के लिए 10 रिवार्ड  पॉइंट का बेनीफिट देती है।

मास्टरकार्ड/ वीजा/ अमेरिकन एक्सप्रेस प्रिविलेज बेनीफिट:

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड मेंबर

वीजा प्रिविलेज बेनीफिट:

  • एविस कार रेंटल छूट : 10%
  • हर्ट्ज कार रेंटल पर 35% का डिस्काउंट

मास्टरकार्ड  प्रिविलेज बेनीफिट:

  • कम्प्लिमेंटरी ग्रीन फीज एक्सेस (4 रॉउंड)
  • प्रति महिने 1 कम्प्लिमेंटरी गोल्फ लेसन
  • गोल्फ गेम फी में 50% डिस्कॉउंट

अमेरिकन एक्सप्रेस प्रिविलेज बेनीफिट

  • सिटी में उप्लब्ध स्वादिष्ट भोजन ऑफर में  25% तक छूट
  • भारत एवं भारत के बाहर चुनिंदा होटलों में टैबलेट प्लस मेंबरशिप का लाभ व  वीआईपी सुविधा

एसबीआई प्राइम रिवार्ड प्वॉइंट कैश कनवर्सन लाभ:

एसबीआई प्राइम कार्ड में अर्जित रिवार्ड प्वॉइंट को कैश में परिवर्तित करने का विकल्प मिलता है। रिवार्ड प्वॉइंट को कैश में रिडीम कर क्रेडिट कार्ड खाते में जमा लिया जा सकता है और  इसका उपयोग क्रेडिट कार्ड के बकाये के भुगतान में किया जा सकता है।

एसबीआई प्राइम कार्ड फ्यूल सरचार्ज वेवर लाभ :

  • पूरे भारत में प्रति अवसर ₹500 से ₹4000 तक के फ्यूल खर्चों पर लगने वाले 1% फ्यूल सरचार्ज छूट का लाभ मिलता है।
  • प्रति बिलिंग सायकल ₹250 तक फ्यूल सरचार्ज छूट लाभ लेने की स्वतंत्रता

मल्टीपल बीमा लाभ

  • SBI Prime क्रेडिट कार्ड मे कम्पलीमेंटरी गिफ्ट के रूप में फ्री में 1 लाख रूपये तक का फ्रॉड देयता बीमा लाभ मिलता है।
  • SBI Prime क्रेडिट कार्ड मे फ्री में 50 लाख रूपये का एयर एक्सीडेंट बीमा भी कार्डधारकों को मिलता है

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड अन्य लाभ

सम्पर्करहित भुगतान लाभ :

एनएफसी तकनीकी पर आधारित एसबीआई प्राइम कार्ड से सम्पर्क रहित भुगतान की सुविधा प्रदान करती है।

इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड :

एसबीआई प्राइम कार्ड इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड है जिसका ग्लोबल एक्सेपटेंस होता है।  विश्व भर में 24 मिलियन से अधिक ऑउटलेट पर एसबीआई प्राइम कार्ड स्वीकार किया जा सकता है।

इमरजेंसी कार्ड रिप्लेसमेंट:

विश्व के किसी भी कोने में वीजा और मास्टरकार्ड नेटवर्क  SBI Prime Card के खो जाने अथवा गुम हो जाने पर 24X7 हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर निःशुल्क रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं।

मुफ्त एड- ऑन कार्ड:

SBI Prime Card में मुफ्त एड- ऑन कार्ड जारी करने की सुविधा प्राप्त किया जा सकता है।

ग्लोबल एटीएम कैश निकासी की सुविधा :

SBI Prime Card विश्व के किसी भी कोने से 24X7 एटीएम कैश निकासी की सुविधा प्रदान करती है।

सेफ एंड सिक्योर कार्ड:

एसबीआई प्राइम कार्ड चिप व पिन आधारित कार्ड है जो धोखाधड़ी के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है।

फ्लेक्सीपे:

एसबीआई प्राइम कार्ड 2500 रूपये या उससे अधिक की खरीद को 30 दिनों के अंदर आसान ब्याज पर ईएमआई में भुगतान की सुविधा प्रदान करती है।

आसान यूटीलिटी बिल भुगतान:

 SBI Prime क्रेडिट कार्ड से 24X7 यूटिलिटी बिलों का समय पर निर्बाध भुगतान की सुविधा होती है।

बैलेंस ट्रांसफर ऑन ईएमआई:

SBI Prime क्रेडिट कार्ड में आसान ब्याज दर व किश्तों में भुगतान की सुविधा के साथ अन्य क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को ट्रांसफर करने का विकल्प प्राप्त होता है।

 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड : अन्य पठनीय लेख

SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi

SBI BPCL Octane Credit Card Benefits in Hindi

SBI क्रेडिट कार्ड एनुअल फी व निःशुल्कता शर्तें

 

SBI Prime Credit Card इंटरनेशनल लॉउन्ज एक्सेस के लिए प्रायोरिटी पास कैसे प्राप्त करें

वीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्स्प्रेस इंटरनेशनल लॉउन्ज एक्सेस का प्रायोरिटी पास प्राप्त करने के लिए आप SBI Prime Credit Card Customer Care Number पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

SBI Prime Credit Card Customer Care Number / Helpline Number (24X7)

1860 180 1290
39 02 02 02                 (पूर्व में अपने शहर का STD Code लगाये)

निष्कर्ष:

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi | SBI Prime Card Benefits in Hindi के इस लेख में एसबीआई क्रेडिट कार्ड के विशिष्ट आकर्षक फीचर्स व लाभों के साथ पेश की गयी SBI Prime Credit Card के मल्टीपल बेनीफिट्स के बारे विस्तार से जानने को मिला। यदि आप एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के यूजर हैं तो निश्चित रूप से यह लेख आपके लिए जानकारीपूर्ण रहा होगा और आपके लाभों को अधिकतम करने में मददगार होगा,  ऐसी आशा करता हूँ।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड से फ्यूल वेवर कितना मिलता है?

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड से ₹500 से ₹4000 तक के फ्यूल भराने में 1% सरचार्ज वेवर प्रति बिलिंग सायकल अधितकतम ₹250 तक मिलता है।

Q एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड में एड ऑन कार्ड के लिए कितना चार्ज लगता है?

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड में एड ऑन कार्ड मुफ्त में जारी किया जाता है।

Q क्या एसबीआई प्राइम रिवार्ड प्वॉइंट कन्वर्ट टू कैश ऑप्शन उप्लब्ध है?

जी हाँ, एसबीआई प्राइम रिवार्ड प्वॉइंट कन्वर्ट टू कैश ऑप्शन उप्लब्ध है। इस कैश का उपयोग आप एसबीआई कार्ड प्राइम के बकाये के भुगतान के लिए कर सकते है।

Q Aditya Birla Fashion के लिए प्राप्त एसबीआई प्राइम कार्ड गिफ्ट वॉउचर का उपयोग कहाँ कर सकते हैं?

वेलकम गिफ्ट वॉउचर में प्राप्त ₹3000 के Aditya Birla Fashion एसबीआई प्राइम कार्ड गिफ्ट वॉउचर का उपयोग Louis Philippe, Van Heusen, Allen Solly, Peter England, Planet Fashion, Simon Carter ब्रांड के प्रोडक्ट्स खरीदने में सम्बद्ध ब्रांड के स्टोर में उपयोग कर सकते हैं।

1 thought on “SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi | SBI Prime Card Benefits in Hindi”

Leave a comment