SBI IRCTC Credit Card Premier Benefits in Hindi | एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर: फीचर्स, लाभ, शुल्क व आवेदन

SBI IRCTC Credit Card Premier Benefits in Hindi | एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर: फीचर्स, लाभ, शुल्क व आवेदन:  एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड एक ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है जिसमें रेलवे टिकट बूकिंग और एयर टिकट खरीद पर आकर्षक ऑफर  और वैल्यू बैक लाभ  सहित  डाइनिंग खर्च, हॉटल बूकिंग पर आकर्षक रिवार्ड और डिस्कॉउंट,  वेलकम बेनीफिट्स, माइलस्टोन स्पेंड रिवार्ड, मुफ्त रेलवे लाउंज एक्सेस, मुफ्त बीमा लाभ, फ्रॉड लायबिलिटी कवर आदि जैसे बेहतरीन लाभों की पेशकश की गई है।

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड तीन वेरियेंट में जारी की जाती है। इस लेख में आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर की विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे जहाँ एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर क्या है, IRCTC SBI क्रेडिट कार्ड प्रीमियर के फीचर्स, लाभ, शुल्क एवं प्रभार, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन  सहित  एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण व उपयोगी विषयों के बारे में भी जानेंगे।

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड के दो अन्य वेरिएंट आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्लैटिनम  और आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड (रूपे प्लेटफॉर्म) है।

लेख के आरम्भ में आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर के मुख्य विशिष्टताओं (Prime Highlights) के बारे में जानते है:

SBI IRCTC Credit Card Premier Benefits in Hindi | एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर: फीचर्स, लाभ, शुल्क व आवेदन
SBI IRCTC Credit Card Premier Benefits in Hindi | एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर: फीचर्स, लाभ, शुल्क व आवेदन

Table of Contents

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर: मुख्य विशिष्टताएँ (IRCTC SBI Credit Card Key Highlights)

क्रेडिट कार्डIRCTC SBI Card Premier
क्रेडिट कार्ड का प्रकारएसबीआई ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
कार्ड नेटवर्कवीजा
सेगमेंटमिड प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
एनुअल फी₹1499+लागू कर (स्पेंड बेस्ड रिवर्सल ऑप्शन )
बेस्ट यूजट्रैवल, डाइनिंग, हॉटल स्टे, रेलवे व फ्लाइट बूकिंग
बेनीफिटआईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म पर 10% तक वैल्यू बैक ऑफर सहित  वेलकम गिफ्ट, स्पेंड बेस्ड माइलस्टोन रिवार्ड, रेगुलर रिवार्ड, मुफ्त डोमेस्टिक रेलवे लॉउंज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज वेवर, बीमा जैसे अन्य बेहतरीन लाभ
स्पेशियलिटीआईआरसीटीसी रेलवे टिकट बूकिंग पर ट्रांजैक्शन चार्ज वेवर सहित 10% वैल्यूबैक रिवार्ड बेनीफिट

 एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर क्या है

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर (IRCTC SBI Card Premier) , SBI Card द्वारा आईआरसीटीसी(IRCTC) के साथ जारी किया मिड प्रीमियम कैटेगरी को-ब्रांडेड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है। सामान्य बोलचाल में कुछ लोग इसे IRCTC SBI Premium Card या SBI IRCTC Premium Card के रूप में भी जानते हैं।

आईआरसीटीसी(IRCTC)  से रेलवे टिकट बूकिंग पर वैल्यू बैक, फ्लाइट टिकट, हॉटल स्टे बूकिंग व IRCTC टूर्स एंड ट्रैवल पैकेज के लिए आकर्षक रिवार्ड (वैल्यू बैक) और डिस्काउंट ऑफर के लिए आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर काफी लोकप्रिय है। साथ में डाइनिंग रिवार्ड, फ्यूल सरचार्ज वेवर, वीजा प्रीविलेज, वेलकम रिवार्ड,  माइलस्टोन रिवार्ड,  मुफ्त एक्सीडेंटल बीमा जैसे ढेरों अतिरिक्त लाभ ऑफर करती है।

SBI आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर की मुख्य विशेषताएँ (SBI IRCTC Credit Card Premier  Features in Hindi)

IRCTC SBI Credit Card Premier की मुख्य विशेषताएँ व आकर्षण निम्नलिखित है:

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर | SBI IRCTC Credit Card Premier In Hindi
वार्षिक शुल्क (Annual Charges in Hindi )₹1499+GST (स्पेंड बेस्ड वेवर प्रीविलेज)
उपयोगिताआईआरसीटीसी प्रायोजित टूर्स एंड ट्रैवल, कैटरिंग सेवा,  हॉटल स्टे, डाइनिंग,  रेलवे व फ्लाइट टिकट बूकिंग,  तथा वैल्यू बैक रिवार्ड
मुख्य आकर्षणवातानुकूलित श्रेणी और चेयर कार रेलवे टिकट बूकिंग पर 10% वैल्यूबैक रिवार्ड लाभ
विशेष आकर्षणआईआरसीटीसी टूर्स एंड ट्रैवल बेनीफिट्स एवं वीजा प्रीविलेज
रिवार्ड व गिफ्टडाइनिंग खर्चों 3X रिवार्ड प्वॉइंट
₹50000 ट्रैवल एक्सपेंस पर 2500 रिवार्ड पॉइंट्स
₹100000 ट्रैवल एक्सपेंस पर 5000 रिवार्ड पॉइंट्स
फ्यूल सरचार्ज वेवर (प्रति बिलिंग सायकल ₹250  )
बीमामुफ्त फ्रॉड लायबिलिटी कवर और मल्टीपल एक्सिडेंटल बीमा कवर
एनुअल फी वेवर₹200000 के वार्षिक खर्च सीमा को प्राप्त करने पर एनुअल फी वेवर

आइए आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर – VISA कार्ड से मिलने वालों लाभों  को विस्तार से जानते हैं:

SBI IRCTC Credit Card Premier Benefits in Hindi | एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर के फायदे

आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर, IRCTC और  SBI Card का पोपुलर  को-ब्रांडेड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है जो डोमेस्टिक रेलवे ट्रैवल, आईआरसीटीसी टूर्स एंड ट्रैवल पैकेज व एयर टिकट बूकिंग, डाइनिंग, हॉटल स्टे  के लिए बेहतरीन लाभ की पेशकश करती है। साथ में  अनेकों फायदे कार्डधारकों को पहुंचाती है।

कार्डधारकों के लिए ऑफर किया जाने वाले IRCTC SBI कार्ड प्रीमियर मल्टीपल बेनिफिट्स (SBI IRCTC Credit Card Premier Benefits in Hindi)  इस प्रकार है:

#1.  वेलकम रिवार्ड गिफ्ट बेनीफिट :

  • वर्तमान SBI IRCTC Credit Card (Premier) Offers के अंतर्गत कार्ड जारी होने पर लगने वाले ज्वाइनिंग फी के भुगतान पर एकबारगी ₹1500 मूल्यवर्ग का 1500 रिवार्ड प्वॉइंट वेलकम रिवार्ड गिफ्ट के रूप में दिया जाता है यानि कि कार्ड का ज्वाइनिंग फी ( कर छोड़कर) वापस कर दिया जाता है और पहले साल के लिए आपका एसबीआई आईआरसीटीसी प्रीमियर क्रेडिट कार्ड फ्री हो जाता है।
  • 1500 वेलकम बोनस रिवार्ड प्वॉइंट एनुअल फी (ज्वाइनिंग फी) के भुगतान के 45 दिनों के अंदर IRCTC SBI Credit Card अकाउंट मे जमा कर दी जाती है जिसे IRCTC वेबसाइट अथवा एप से टिकट बूकिंग खरीद के लिए रिडीम कर सकते है।

#2. आकर्षक आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर रिवार्ड

  • IRCTC SBI Card (Premier) क्रेडिट कार्ड में डाइनिंग और युटीलिटी बिल भुगतान कें लिए आकर्षक रिवार्ड लाभ सहित अन्य रिटेल खर्चों (फ्यूल खर्च के अलावे) के लिए भी रिवार्ड पॉइंट्स की पेशकश करती है
  • एसबीआई आईआरसीटीसी प्रीमियर क्रेडिट कार्ड से प्रति  ₹125 के भुगतान पर अर्जित होने वाले रिवार्ड पॉइंट्स इस प्रकार है:
लेनदेनआईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर रिवार्ड पॉइंट्स
डाइनिंग बिल भुगतान के लिए3 रिवार्ड प्वॉइंट्स
अन्य  रिटेल खर्च (फ्यूल खर्चों के अलावे)  के लिए1 रिवार्ड प्वॉइंट

SBI IRCTC Credit Card (Premier) रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू (₹ मूल्य में):

1 Reward Point = ₹ 1.00

#3. SBI IRCTC क्रेडिट कार्ड माइलस्टोन बेनीफिट्स :

SBI IRCTC Credit Card स्पेंड बेस्ड बोनस रिवार्ड, शुल्क माफी जैसे मल्टीपल माइलस्टोन बेनीफिट्स ग्राहको को देती है जो इस प्रकार है:

1. IRCTC SBI Credit Card (Premier) माइलस्टोन रिवार्ड:

  • IRCTC SBI Card (Premier) से ₹50000 के वार्षिक ट्रैवल खर्च सीमा को प्राप्त करने पर ₹2500 मूल्य का 2500 रिवार्ड पॉइंट्स प्राप्त होता है
  • SBI IRCTC Credit Card (Premier) में वार्षिक ट्रैवल खर्च ₹100000 होने पर ₹5000 मूल्य का अतिरिक्त 5000 रिवार्ड पॉइंट्स प्राप्त होता है

2. IRCTC SBI Card (Premier) Annual Fee Waiver बेनीफिट

एसबीआई आईआरसीटीसी प्रीमियर क्रेडिट कार्ड से वार्षिक ₹2 लाख रूपये या उससे अधिक खर्च करने पर अगले वर्ष में लागू एनुअल फी वेवर का लाभ मिलता है  यानि कि अगले वर्ष एसबीआई आईआरसीटीसी प्रीमियर क्रेडिट कार्ड शुल्क मुक्त हो जाता है।।

#4. IRCTC SBI Card (Premier) वैल्यू बैक बेनीफिट

  • IRCTC वेबसाइट अथवा मोबाईल एप पर IRCTC SBI Card Premier क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर वैल्यू बैक लाभ मिलता है जो रिवार्ड पॉइंट्स के रूप में आईआरसीटीसी लॉयल्टी अकाउंट (IRCTC Loyalty Account) में जमा कर दी जाती है।
  • एसबीआई आईआरसीटीसी प्रीमियर क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले वैल्यू बैक लाभ इस प्रकार है
 IRCTC वेबसाइट अथवा मोबाईल एप पर लेनदेन का प्रकार एसबीआई आईआरसीटीसी प्रीमियर क्रेडिट कार्ड वैल्यूबैक लाभ (रिवार्ड पॉइंट्स के रूप में)
वातानुकूलित श्रेणी – AC1, AC2,AC3 व एक्जक्युटिव चेयर कार तथा चेयर कार श्रेणी के रेलवे टिकट बूकिंग परट्रांजैक्शन वैल्यू का 10% तक
एयर टिकट बूकिंग पर  5%
इ-कैटरिंग ऑर्डर5%

 #5. IRCTC SBI Card Premier लाउंज एक्सेस बेनीफिट

  • IRCTC SBI Credit Card Premier कार्डधारकों को रेलवे स्टेशनों पर भागीदार रेलवे लाउंज में कम्प्लिमेंटरी रेलवे लाउंज एक्सेस की सुविधा देती है।
  • IRCTC SBI Credit Card Premier मे कार्डधारक डोमेस्टिक रेलवे लॉउंन्ज में वर्ष में 8 कमप्लिमेंटरी विजिट (प्रति तिमाही 2 विजिट) का लाभ ले सकते हैं।
  • रेलवे लाउंज एक्सेस का लाभ केवल SBI IRCTC क्रेडिट कार्ड के प्राइमरी कार्ड धारक ही प्राप्त कर सकते है।
  • SBI IRCTC CREDIT Card Premier Airport Lounge Access की सुविधा नहीं देती है।

#6. आईआरसीटीसी ट्रैवल बेनीफिट्स

SBI IRCTC CREDIT Card प्रीमियर कार्डधारक मल्टीपल आईआरसीटीसी ट्रैवल बेनीफिट्स के लिए अधिकृत होते हैं जो इस प्रकार है:

  • रेलवे टिकट बूकिंग ( IRCTC के वेबसाइट/ एप से) के लिए 1% ट्रांजैक्शन चार्ज में छूट और वैल्यू बैक (IRCTC रिवार्ड पॉइंट्स)
  • IRCTC के वेबसाइट/ एप से एयर टिकट बूकिंग पर 8% का लेनदेन प्रभार में छूट और आकर्षक प्राइस ऑफर व रिवार्ड
  • टेलर मेड डोमेस्टिक ट्रैवल ऑफर
  • देशभर में 350 से अधिक शहरों में 5000 से भी ज्यादा होटल में ठहरने के लिए आकर्षक ऑफर

7#. वीजा ऑफर बेनीफिट्स:

SBI IRCTC क्रेडिट कार्ड प्रीमियर कार्ड मेंबर को वीजा प्रीविलेज का लाभ मिलता है जिसके अंतर्गत

  • एविस कार रेंटल पर 10% और हर्ट्ज कार रेंटल पर 35% तक का डिस्काउंट
  • बूक कराए गए होटल के लिए प्रति नाइट स्टे पर 10000  माइल्स और com पर बूकिंग पर 25% एक्स्ट्रा माइल्स
  • विश्वभर मे 900+ लक्जरी होटल बूकिंग पर वीजा एक्सक्लूसिव बेनीफिट
  • इसके अतिरिक्त भी अलग अलग कैटेगरी में ढेरों सारे ऑफर्स समय समय वीजा द्वारा ऑफर की जाती है जिसे https://www.visa.co.in/pay-with-visa/find-a-card/visa-signature.html पर प्राप्त किया जा सकता है

8#. IRCTC SBI क्रेडिट कार्ड फ्यूल सरचार्ज वेवर लाभ:

  • IRCTC SBI क्रेडिट कार्ड प्रीमियर में प्रति बिलिंग सायकल ₹250 तक फ्यूल खर्चों पर लगने वाले 1% फ्यूल सरचार्ज छूट का लाभ ₹500 से ₹4000 तक के प्रत्येक लेनदेन पर मिलता है।

9#. कम्प्लिमेंटरी एक्सीडेंटल बीमा लाभ

एसबीआई आईआरसीटीसी प्रीमियर क्रेडिट कार्ड कम्प्लिमेंटरी एक्सीडेंटल बीमा लाभ ऑफर करती है जो इस प्रकार है

  • IRCTC SBI क्रेडिट कार्ड प्रीमियर मे कम्प्लिमेंटरी 10 लाख रूपये का रेल एक्सीडेंट बीमा लाभ कार्डधारकों को मिलता है
  • IRCTC SBI क्रेडिट कार्ड प्रीमियर ₹50 लाख का कम्प्लिमेंटरी एयर एक्सीडेंट बीमा कवर देती है।
  • IRCTC SBI क्रेडिट कार्ड प्रीमियर ₹50 लाख का कम्प्लिमेंटरी ओवरसीज एक्सीडेंटल बीमा लाभ देती है।

10#. फ्रॉड लायबिलिटी कवर

आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर ₹1 लाख तक का मुफ्त फ्रॉड देयता बीमा लाभ ऑफर करता है।

इस कवर के अंतर्गत कार्ड के खो जाने पर एसबीआई कार्ड कस्टमर केयर नम्बर# पर सूचित किए जाने के 48 घंटे पूर्व से रिपोर्टिंग के 7 दिनों तक की हानि के लिए  कार्डधारक की कोई देयता नहीं होती है।

#आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड कस्टमर केयर नम्बर  (SBI IRCTC CREDIT Card Customer Care Number)

1860 180 1295        अथवाLocal STD Code  39 02 02 02

11#. एसबीआई आईआरसीटीसी प्रीमियर कार्ड अन्य लाभ

सम्पर्करहित भुगतान लाभ :

एसबीआई आईआरसीटीसी प्रीमियर कार्ड 5000 तक टैप ऑन पे तकनीकी  से सम्पर्क रहित भुगतान की सुविधा ऑफर करती है।

इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड :

आईआरसीटीसी एसबीआई प्रीमियर कार्ड इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड फीचर्स के साथ आता है जो 24 मिलियन से अधिक वीजा ऑउटलेट पर ग्लोबली स्वीकार किये जाते हैं।

इमरजेंसी कार्ड रिप्लेसमेंट:

विश्व के किसी भी कोने में वीजा आईआरसीटीसी एसबीआई प्रीमियर कार्ड के खो जाने अथवा गुम हो जाने पर निःशुल्क रिप्लेसमेंट की सुविधा देती है।

मुफ्त एड- ऑन कार्ड:

अपने प्रियजनो के लिए मुफ्त एड- ऑन कार्ड जारी करवाया जा सकता है।

24X7 ग्लोबल कैश निकासी की सुविधा :

विश्व भर में 24X7 एटीएम कैश निकासी की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

चिप व पिन बेस्ड सेफ एंड सिक्योर कार्ड:

चिप व पिन आधारित कार्ड धोखाधड़ी के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा कवच प्रदान करती है।

फ्लेक्सीपे:

आईआरसीटीसी एसबीआई प्रीमियर कार्ड से 2500 रूपये या उससे अधिक की खरीद को फ्लेक्सी पे कन्वर्सन की सुविधा मिलती है। खरीद के 30 दिनों के अंदर इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

यूटीलिटी बिल का निर्बाध भुगतान:

आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर  यूटिलिटी बिलों का निर्बाध भुगतान की सुविधा (ईजी बिल पे)  उपलब्ध कराती है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के अन्य वेरिएंट क्रेडिट कार्ड के फायदे को जाने

SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi

SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi

SBI Pulse Credit Card Benefits in Hindi

SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi

SBI Prime Card Benefits in Hindi

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर शुल्क एवं प्रभार (IRCTC SBI Credit Card Premier Fees And Charges in Hindi)

IRCTC SBI Credit Card Premier Fees And Charges in Hindi
प्रवेश शुल्क (IRCTC SBI Credit Card Premier Joining Fee in Hindi) :₹1499+GST
नवीनीकरण शुल्क (IRCTC SBI Credit Card Premier Renewal Fee in Hindi):₹1499+GST
 

 

 

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर

मिनिमम ड्यू अमाउंटकुल देय राशि का 5%  (न्यूनतम ₹200 + कर) +( किश्ते और  शुल्क व फीस की राशि यदि देय हो- 100%  )
कैश विथड्रावल फीरकम का 2.5 % (न्यूनतम ₹500 रूपये)
ओवरलिमिट फीरकम का 2.5% (न्यूनतम ₹600 रुपये)
कार्ड रिप्लेसमेंट फी₹100 रूपये
एड-ऑन कार्ड इस्युएंस फीनिशुल्क ( शुन्य)

 एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर विलम्ब भुगतान शुल्क (IRCTC SBI Card Premier Late Payment Fee in Hindi)

बकाया राशि (₹ में)विलम्ब भुगतान शुल्क
₹500 तककोई शुल्क नहीं
₹500-₹1000 तक₹400
₹1000 से  ₹10000 तक₹750
₹10000 से ₹25000 तक₹950
₹25000 से ₹50000 तक₹1100
₹50000 से ऊपर की रकम के लिये₹1300

 एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर ब्याज दर (IRCTC SBI Card Premier Interest Rate In Hindi)

लेनदेन की तारीख से मासिक 3.5%  (वार्षिक 42%)

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर के लिए पात्रता (IRCTC SBI Card Premier Eligibility in Hindi)

SBI IRCTC क्रेडिट कार्ड प्रीमियर के लिए आवश्यक योग्यता निम्नलिखित है:

नौकरीपेशा या स्वरोजगार से जुड़े नियमित आय श्रोत वाले भारतीय  नागरिक  जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हों और सिबिल स्कोर अच्छा हो, एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर के लिए आवेदन कैसे करें (SBI IRCTC Card Premier Apply In Hindi)

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है।

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर ऑनलाइन आवेदन (IRCTC SBI Card PremierApply Online in Hindi)

SBI IRCTC Credit Card Premier के लिए ऑनलाइन आवेदन 24X7 उपलब्ध होता हें। स्टेप दर स्टेप निम्नलिखित तरीके से एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर अप्लाई कर सकते हैं:

  • सबसे पहले SBICard के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Apply विकल्प पर क्लिक करें
  • मल्टीपल एसबीआई कार्ड विकल्प में IRCTC SBI Card Premier को चुने
  • IRCTC SBI Card Premier के नीचे दिये गए Apply Now पर क्लिक करें

    एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर अप्लाई
    एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर अप्लाई
  • Start Apply Journey वाले पेज पर क्लिक करें जो आपको आवेदन पेज पर ले जाएगा।
  • पर्सनल, प्रोफेशनल व केवायसी डिटेल्स की सही से जानकारी दर्ज करें
  • कार्ड से सम्बद्ध नियम एवं शर्तें की स्वीकृति दें और फॉर्म को सबमिट करें
  • एप्लिकेशन नम्बर और एप्लिकेशन रेफेरेंस नम्बर मोबाइल में प्राप्त हो जायेगा।

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर ऑफलाइन आवेदन IRCTC SBI Card PremierApply Offline in Hindi)

  • SBI के किसी भी शाखा में IRCTC SBI Card Premier के लिए प्रयुक्त आवेदन अच्छी तरह से भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ शाखा में जमा करवाकर एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एसबीआई आईआरसीटीसी प्रीमियर क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (SBI IRCTC Premier Credit Card Documents in Hindi)

पहचान प्रमाण पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि  कोई भी एक वैध पहचान पत्र
पते का प्रमाण पहचान पत्र यथा  ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि जिसमे पूर्ण पता दर्ज हो अथवा यूटीलिटी बिल
आय प्रमाण पत्र  सैलरी स्लिप , फोर्म 16 अथवा आईटीआर,
बैंक डिटेल्सअंतिम तीन महिने का बैंक स्टेटमेंट
फोटोपासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (रंगीन)

आईआरसीटीसी एसबीआई क्रेडिट कार्ड कार्ड लिमिट SBI IRCTC Credit Card Limit in Hindi

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड (तीनों वेरियेंट) की लिमिट पूर्व निर्धारित नहीं होती है बल्कि कार्ड की क्रेडिट लिमिट आपकी आय,  सिबिल स्कोर, बैंकिंग रिलेशन, आपकी अन्य देयताये, आय के स्रोत आदि के आधार पर निर्धारित की जाती है जो बैंक की लोन पॉलिसी के अन्तर्गत निर्धारित होती है। क्रेडिट लिमिट आवेदक अनुसार भिन्न भिन्न हो सकता है।

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे पता करे

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन का स्टैटस चेक करने के लिए

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड (Sbicard) वेबसाइट के होम पेज पर Track Your Application वाले विकल्प मे Check the status of your application को सेलेक्ट करें
  • IRCTC SBI Credit Card अप्लाई करने पर प्राप्त Application Reference Number दर्ज करें
  • Track करें
  • एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।

इस प्रकार आप  SBI IRCTC Credit Card एप्लिकेशन ट्रैक कर सकते है।

निष्कर्ष:

SBI IRCTC Credit Card Premier Benefits in Hindi | एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर: फीचर्स, लाभ, शुल्क व आवेदन के इस लेख में आपने एसबीआई कार्ड की डोमेस्टिक यात्रा विशेषकर रेल सफर करने वालों के बेहतर लाभ के लिए जारी किए जाने वाले एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर में मिलने वाले फायदे व अन्य सभी जरूरी जानकारी प्राप्त किए। आशा करता हूँ कि इस लेख से ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की चाहत रखने वालों के लिए उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी।

Thank card

FAQS

Q एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर मूवी ऑफरक्या है?

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर मे मूवी के लिए विशेष ऑफर नहीं दी गई है। मूवी के लिए कार्ड से प्रति ₹125 खर्चे के लिए सामान्य रिवार्ड 1 रिवार्ड प्वॉइंट प्राप्त होता है जिसका वैल्यू ₹1 रूपये के बराबर होता है।

Q एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर मे रिवार्ड पॉइंट्स को कैश में कैसे कन्वर्ट करे?

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर में प्राप्त रिवार्ड पॉइंट्स को कैश में कन्वर्ट नहीं कराया जा सकता है। प्राप्त रिवार्ड सिर्फ IRCTC वेबसाइट अथवा एप से टिकट बूकिंग कराने पर रिडीम कराया जा सकता है।

Q एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर में लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है?

जी हाँ, एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर लाउंज एक्सेस की सुविधा देती है जो सिर्फ रेलवे लाउंज के लिए अधिकृत होता है। मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर में अनुमत नहीं होता है।

 

 

Leave a comment