SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi | SBI Elite Card Benefits in Hindi

SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi : एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड  SBI Card द्वारा जारी की जाने वाली सुपर प्रीमियम कैटेगरी लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड हैं जिसमें विलासितापूर्ण जीवनशैली व्यतीत करने वालों की सभी खर्च श्रेणियों के लिए बेहतरीन लाभ व ऑफर की पेशकश की गई है। एलीट एसबीआई कार्ड में लाइफस्टाइल, ट्रैवल, फ्यूल, डाइनिंग, एंटरटेन्मेंट, टूर्स, प्रीमियम गेम, लाउंज एक्सेस, हॉउसहोल्ड व शॉपिंग जैसे हर कैटेगरी पर किए गए खर्चों के लिए बेहतर लाभ व ऑफर डिजाइन किया गया है। साथ में आकर्षक गिफ्ट, एलिवैटेड रिवार्ड व स्पेंड बेस्ड बोनस, फी वेवर जैसे ऑफर इस कार्ड की आकर्षकता को और बढ़ा देती है।

इस लेख में SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi | SBI Elite Card Benefits in Hindi विस्तार से जानेंगे। साथ में एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड (एलीट एसबीआई कार्ड) क्या है, एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ, एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के विशिष्ट लाभ (SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi : Featured), एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें जैसी महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी हासिल करेंगे।

तो आईए लेख की शुरूआत करते हैं:

SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi | SBI Elite Card Benefits in Hindi
SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi | SBI Elite Card Benefits in Hindi

Table of Contents

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड: मुख्य विशिष्टताएँ (SBI Elite Credit Card Key Highlights)

क्रेडिट कार्ड का प्रकारSBI Life Style Credit Cards
कार्ड नेटवर्कVISA, MasterCard और American Express
सेगमेंटSuper Premium Credit Card
बेस्ट यूजमूवीज, ट्रैवलिंग, डाइनिंग, लाइफस्टाइल शॉपिंग और रिवार्ड
बेनीफिटवैभवपूर्ण जीवनशैली व्यतीत करने वालों की सभी खर्च श्रेणियों के लिए बेहतरीन लाभ व ऑफर

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड (एलीट एसबीआई कार्ड) क्या है What is SBI Elite Credit Card (SBI card Elite) in Hindi?

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड : वैभवपूर्ण जीवनशैली व्यतीत करने वाले व्यक्तियों के लिए SBI Card द्वारा डिजाइन किया गया सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है SBI Card ELITE ( एसबीआई एलीट कार्ड) जिसके लिए   ₹4999 +GST  का वार्षिक चार्ज (Annual Charge) लगता है इसका वार्षिक शुल्क (Annual Fee)  ₹4999 +GST है। साथ ही रिनुअल फी (Renewal Fee) भी ₹4999 +GST  ही प्रभारित की जाती है।

एसबीआई कार्ड एलीट,  एसबीआई क्रेडिट कार्ड के दूसरे वैरिएंट  SBI Prime Card  का अपग्रेड वर्सन हैं जिसमें SBI Prime के अधिकांश फीचर्स एवं लाभों के साथ अतिरिक्त प्रीमियम बेनीफिट ऑफर की जाती है।

इस कार्ड में लाइफस्टाइल शॉपिंग, डाइनिंग, मूवीज,  ट्रैवल बूकिंग, जैसे खर्चों के लिए एन्हांस्ड रिवार्ड  व ऑफर के साथ फ्री मूवीज टिकट, फ्री इंश्योरेंश कवर, कम्प्लिमेंटरी प्रीमियम टूर्स एंड ट्रैवल मेम्बरशिप, फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, प्रायोरिटी पास प्रोग्राम, बोनस रिवार्ड,   जैसे लाभों का पुलिंदा ( Bundle of Benefits) कार्डधारकों को पेश की जाती है।साथ में 50000 बोनस रिवार्ड अर्जित करने का विकल्प भी प्राप्त होता है

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के फीचर्स ( SBI Elite Card Features in Hindi)

SBI Elite Card के प्रमुख फीचर्स निम्नलिखित है:

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड | SBI Elite Credit Card In Hindi

वार्षिक शुल्क (Annual Charges in Hindi )4999+जीएसटी ( स्पेन्ड लिंक्ड वेवर विकल्प )
उपयोगितालाइफस्टाइल शॉपिंग, टूर्स एन्ड ट्रैवल, डाइनिंग, मूवीज, रिवार्ड
मुख्य आकर्षणमुफ्त ट्राइडेंट प्रिविलेज  और क्लब विस्तारा सिल्वर मेम्बरशिप
विशेष आकर्षणवार्षिक ₹6000 मूल्य के फ्री मूवी टिकट,
वेलकम ऑफरवार्षिक शुल्क के भुगतान पर  ₹5000 मूल्य का लाइफस्टाइल गिफ्ट वॉउचर
रिवार्ड और बोनसअलग अलग माइलस्टोन स्पेंड के लिए कुल 50000 तक बोनस रिवार्ड
डायनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर और ग्रॉसरी खर्च पर  5 गुणा रिवार्ड
अन्य खर्च पर 2X रिवार्ड
इंटरनेशनल उपयोगितान्यून फॉरेक्स मार्क अप फी @ 1.99%
फ्री इंटरनेशनल प्रायोरिटी पास – लॉउंज एक्सेस
फ्यूल सरचार्ज वापसी1% फ्यूल सरचार्ज वापसी (शर्तें लागू)
रिन्युअल फी वेवरएक वर्ष में एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड से 10,00,000 रूपये या अधिक के खर्च पर एनुअल फी रिवर्सल का लाभ
अन्य विशेषताएँएसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड  का अतिरिक्त फीचर्स:

·         वैश्विक भुगतान स्वीकार्यता

·         वैश्विक कैश विथड्रावल एनेबल्ड

·         कार्ड लेस पेमेंट एनेबल्ड

·         कॉन्टैक्टलेस पेमेंट एनेब्ल्ड

·         14 मल्टीपल मोड से इजी बिल पेमेंट की सुविधा

·         मल्टीपल मोड से आसान कार्ड एक्सेस व कंट्रोल

 

SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi | SBI Elite Card Benefits in Hindi

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के मल्टीपल  फीचर्स को जानने के बाद आपके मन में यह प्रश्न अवश्य आना चाहिए कि एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं (What are the benefits of SBI Elite Credit Card in Hindi)

नीचे के अनुच्छेदों में एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के लाभों को (SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi) विस्तार से जानेंगे:

SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi | एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के फायदे

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्डधारकों के लिए वेलकम गिफ्ट,  स्पेंड बेस्ड बोनस रिवार्ड, प्रीमियम टूर्स एंड ट्रैवल्स मेम्बरशिप, फ्री मूवी टिकट, फ्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस, इंटरनेशनल प्रायोरिटी पास,  5X तक शॉपिंग रिवार्ड, फ्यूल सरचार्ज वेवर, स्पेंड लिंक्ड एनुअल फी वेवर जैसे अनेकों बेहतरीन लाभ एसबीआई एलीट कार्ड में ऑफर की जाती है।

आइये  एक एक कर SBI Elite Card Benefits in Hindi (एसबीआई एलीट कार्ड के लाभों) को जानते हैं:

SBI Elite Card Benefits in Hindi | एसबीआई एलीट कार्ड के लाभ के लाभ

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध फीचर्स व लाभ सामान्य श्रेणी के क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले सामान्य लाभों के अलावे प्रीमियम कैटेगरी के लिए डिजाइन किए गए फीचर्ड लाभ व पुरस्कार  भी प्रदान किए जाते हैं।

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के फायदे  (SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi) को बेहतर तरीके से समझने के लिए एसबीआई एलीट कार्ड विशिष्ट लाभ (Featured Benefits) एवं सामान्य लाभ (General Benefits)  में वर्गीकृत कर समझने का प्रयास करेंगे। एसबीआई एलीट कार्ड के लाभ (SBI Elite Card Benefits in Hindi ) इस प्रकार है:

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के विशिष्ट लाभ (SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi : Featured)

1# SBI Elite Card Welcome Gift Voucher :

ज्वाइनिंग पर Hush Puppies/Bata,  Pantaloons, Aditya, Birla Fashion, Shoppers Stop, Yatra.com जैसे बेहतरीन  ट्रैवल/लाइफस्टाइल ब्रांन्ड का  कोई एक ई- वॉउचर चुनने के विकल्प के साथ 5000 रूपये मूल्य का वेलकम ई-गिफ्ट वॉउचर मिलता है

SBI Elite Credit Card Welcome Gift Voucher कैसे प्राप्त करें

एनुअल फी भुगतान के 15 दिनों के अंदर ब्रांड विकल्प चुनने के लिए  एसएमएस  आ जाता और ब्रांड विकल्प चुनने के बाद 30 दिनों के अंदर एसएमएस / ईमेल मे ई-गिफ्ट वॉउचर प्राप्त भेज दी जाती है।

SBI Elite Card Welcome Gift Voucher रिडीम कैसे करें

  • Bata/ Hush Puppies, Pantaloons के गिफ्ट वॉउचर को ब्रांड स्टोर में प्रोडक्ट खरीदते समय कोड दिखाकर सीधे रिडीम कर सकते है।
  • Shoppers Stop, Yatra.com ई-गिफ्ट वॉउचर ऑनलाइन खरीद अथवा बूकिंग पर प्रोमो कोड में वॉउचर कोड दर्ज कर रिडीम करने का विकल्प मिलता है।
  • Louis Philippe, Van Heusen, AllenSolly, Peter England, Planet Fashion, Simon Carter के स्टोर में खरीद पर Aditya Birla Fashion के गिफ्ट वॉउचर कोड दिखाकर रिडीम कर सकते हैं।
SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi - welcome gift voucher -Brand
SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi – welcome gift voucher -Brand

2# कमप्लीमेंटरी मूवी टिकट

  • SBI Elite Credit Card वार्षिक 6000 की फ्री मूवी टिकट ((कन्वेनियंस फी देय) का लाभ देती है।
  • प्रति टिकट ₹250 अधिकतम 2 टिकट तक के लिए  डिस्कॉउंट क्लेम किया जा सकता है

3# आकर्षक एसबीआई एलीट रिवार्ड (SBI Elite Credit Card Reward Points)

  • SBI Elite Credit Card से डायनिंग, ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर खर्च के लिए आकर्षक रिवार्ड लाभ मिलती है
  • एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड से प्रति 100 रूपये के भुगतान पर प्राप्त रिवार्ड
खर्च श्रेणीSBI Elite Card Reward Points
डायनिंग, ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर खर्च के लिए5 रिवार्ड प्वॉइंट
फ्यूल खर्चों को छोड़कर अन्य  रिटेल खरीद के लिए2 रिवार्ड प्वॉइंट

SBI Elite Credit Card reward Points Value:

1 Reward Point = 25 पैसे  = ₹ 0.25

  • कार्ड के बकाये के भुगतान के लिए एसबीआई एलीट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट को कैश में कन्वर्ट (SBI Elite Credit Card Reward Points Convert to Cash) करवाने की सुविधा होती है।

4# एलीट बोनस रिवार्ड (Elite Bonus Reward)

  • SBI Elite Credit Card (एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड) स्पेंड बेस्ड वार्षिक ₹12500 मूल्य के 50000 बोनस रिवार्ड अर्जित करने अवसर कार्डधारकों को देती है।
  • एलीट बोनस रिवार्ड मानदंड (Criteria) इस प्रकार है
वार्षिक स्पेंडबोनस रिवार्ड
3 लाख10000
4 लाख तक पहुंचने पर10000 (अतिरिक्त)
5 लाख तक पहुंचने पर15000 (अतिरिक्त)
8 लाख तक पहुंचने पर15000 (अतिरिक्त)
वार्षिक स्पेंड लिमिट 8 लाख तक पहुंचने पर कुल अर्जित रिवार्ड50000

 

5# SBI Elite Credit Card फ्यूल सरचार्ज वेवर (Fuel Surcharge Waiver) लाभ:

  • SBI Elite Credit Card से किसी भी फ्यूल स्टेशन से फ्यूल खरीदी के लिए भुगतान पर लगने वाले 1% फ्यूल सरचार्ज (कर रहित) वापस कर दिया जाता है
  • प्रति स्टेटमेंट सायकल अधिकतम ₹250 तक Fuel Surcharge Waiver का लाभ मिलता है।

6# SBI Elite Credit Card Annual Fee Waiver बेनीफिट

SBI Elite Credit Card से कार्डधारक यदि वार्षिक ₹10 लाख रूपये या उससे अधिक की खर्च सीमा प्राप्त कर लेता है तो अगले वर्ष के लिए एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क माफी (SBI Elite Credit Card Annual Fee Waiver) का लाभ मिलता है।

7# SBI Elite Credit Card एलीट ट्रैवल बेनीफिट

SBI Elite Credit Card में कम्प्लिमेंटरी ट्राइडेंट प्रिविलेज RED Tier मेम्बरशिप, क्लब विस्तारा सिल्वर मेम्बरशिप, Priority Pass, डोमेस्टिक व इंटरनेशन लाउंज एक्सेस, आकर्षक इम्प्रूव्ड रिवार्ड  जैसे मल्टीपल ट्रैवल बेनीफिट कार्डधारको को मिलता है। इन लाभों की विस्तार से समझते हैं:

SBI Elite Card ट्राइडेंट प्रिविलेज मेम्बरशिप बेनीफिट

  • SBI Elite Credit Card प्राइमरी कार्डधारक को कम्पलीमेंटरी ट्राइडेंट प्रीविलेज रेड टीयर मेंबरशिप मिलती है
  • SBI Elite Card ट्राइडेंट प्रिविलेज मेम्बरशिप पर मिलने वाला लाभ
एक्टिविटीट्राइडेंट प्रिविलेज मेम्बरशिप बेनीफिट
ट्राइडेंट प्रीविलेज रेड टीयर मेंबरशिप रजिस्ट्रेशन पर1000 पॉइंट्स रिवार्ड
ग्रुप हॉटल में पहला स्टे पर1500 बोनस रिवार्ड प्वॉइंट
अतिरिक्त नाइट स्टे के लिए₹1000 हॉटल क्रेडिट
हॉटल  वेबसाइट से बूकिंग करने पर10% का इंस्टैंट डिस्कॉउंट
भागीदार हॉटल में स्टे पर किये गये खर्चों के लिए प्रति 100 रूपये (लागू कर को छोड़कर)10 रिवार्ड प्वॉइंट
  • हॉटल के अगले बूकिंग में ₹1000 के हॉटल क्रेडिट रिडीम कर सकते हैं
क्लेम के लिए लागू प्रोमोशन कोड हैSBITH

 

SBI Elite Card क्लब विस्तारा सिल्वर मेम्बरशिप बेनीफिट

  • SBI Elite Credit Card प्राइमरी कार्डधारक को कम्पलीमेंटरी क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप प्राप्त करने का लाभ मिलता हैं
  • 1 मुफ्त अपग्रेड वॉउचर भी दिया जाता है।
  • SBI Elite Credit Card से विस्तारा फ्लाइट के बूकिंग के लिए किए गए प्रति ₹100 के भुगतान पर 9 Club Vistara प्वॉइंट मिलता है।

8# SBI Elite Card Airport Lounge Access बेनीफिट

  • SBI Elite Credit Card प्राइमरी कार्डधारक को International Lounge Program के अंतर्गत $99 मूल्य के कम्प्लिमेंटरी प्रायोरिटी पास प्रोग्राम मेंबरशिप मुफ्त में मिलता है।
  • SBI Elite Credit Card के प्राइमरी कार्डधारकों को 1400 से भी ज्यादा वीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्स्प्रेस डोमेस्टिक व इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है।
  • इंटरनेशनल लॉउंज प्रोग्राम में SBI Elite Credit Card धारकों को वर्ष में 6 बार (प्रति तिमाही अधिकतम 2) भारत के बाहर इंटरनेशनल लॉउंज एक्सेस की की अनुमति होती है।
  • डोमेस्टिक लॉउंज प्रोग्राम में SBI Elite Credit Card के प्राइमरी कार्डधारक भारत के डोमेस्टिक लॉउंन्ज में प्रति तिमाही 2 कमप्लिमेंटरी विजिट करने का लाभ ले सकते हैं।

SBI Elite Credit Card Lounge Access List Kaise Prapt Kare

SBI Elite Card  Airport Lounge Access टाइपवेवसाइट
SBI Elite Credit Card Domestic lounge access list के लिएMastercard LoungeKEY
SBI Elite Credit Card international lounge access list के लिएPriority Pass      
  • SBI Elite Card lounge Access List के लिए टेबल में दिए गए पेज पर जाएँ
  • पेज में दिए गए Find Lounge and Offers पर क्लिक करें।
  • लाउंज डिटेल्स के लिए बॉक्स में सिटी या ऐयरपोर्ट का नाम अथवा एयरपोर्ट का कोड दर्ज करें
  • Lounge की उपलब्धता होने पर नीचे डिस्प्ले हो जाएगा।विकल्प सेलेक्ट कर क्लिक करें
  • एयरपोर्ट डिटेल्स, टर्मिनल नंबर के साथ वहाँ उप्लब्ध लॉउंज नेम, सुविधाएँ , टाइमिंग, लोकेशन, आदि की जानकारी मिल जाएगी।

SBI Elite Credit Card International Lounge Access Priority Pass कैसे प्राप्त करें

SBI Elite Credit Card Customer Care Number (नीचे दिए गये) पर सम्पर्क कर वीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्स्प्रेस इंटरनेशनल लॉउन्ज एक्सेस प्रायोरिटी पास प्राप्त कर सकते हैं।

9# लोवेस्ट फॉरेक्स मार्क अप फी का लाभ

  • SBI Elite Credit Card में इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए लोअर फॉरेक्स मार्क अप फी @1.99% वसूल की जाती है जबकि अधिकांश दूसरे कार्ड में यह फी 3% से 5% तक वसूली जाती है।
  • साथ में इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर किए गये खर्चे के लिए प्रति ₹100 पर 2 रिवार्ड प्वॉइंट दिया जाता है।

10#  एक्क्लुसिव कॉन्सियर्ज सर्विस

  • SBI Elite Credit Card कार्डधारकों के लिए गिफ्ट/ फूल की डिलीवरी अथवा ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन के लिए डेडिकेटेड कॉन्सियर्ज सर्विस उपलब्ध कराती है।

11# मास्टरकार्ड/ वीजा/ अमेरिकन एक्सप्रेस प्रिविलेज बेनीफिट:

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड मेंबर को मास्टरकार्ड/ वीजा/ अमेरिकन एक्सप्रेस प्रिविलेज बेनीफिट दिया जाता है।

एलीट वीजा प्रिविलेज बेनीफिट:

एलीट मास्टरकार्ड  प्रिविलेज बेनीफिट

एलीट अमेरिकन एक्सप्रेस प्रिविलेज बेनीफिट

एविस कार रेंटल : 35% डिस्काउंट4 रॉउंड फ्री  ग्रीन फीज एक्सेससिटी में उप्लब्ध स्वादिष्ट व्यंजन पर  25% तक छूट
हर्ट्ज कार रेंटल : 10%  डिस्काउंट1 कम्प्लिमेंटरी गोल्फ लेसन/मासडोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल चुनिंदा होटलों में  टैबलेट प्लस मेंबरशिप का लाभ व  वीआईपी सुविधा
900 लक्जरी हॉटलो में एक्सक्ल्युसिव प्रिविलेजगोल्फ गेम फी : 50% डिस्कॉउंट

 

12# मुफ्त एलीट बीमा लाभ

  • SBI Elite Credit Card में 1 लाख रूपये तक का कम्प्लिमेंटरी क्रेडिट कार्ड फ्रॉड लायबिलिटी कवर बीमा लाभ मिलता है। फ्रॉड की स्थिति में रिपोर्ट किये जाने के 48 घंटे पूर्व से लेकर रिपोर्टिंग के 7 दिन तक हुई क्षति की भरपाई की जाती है।
  • फ्रॉड होनेपर क्रेडिट कार्ड फ्रॉड की रिपोर्टिंग SBI Elite Credit Card Customer Care नम्बर पर 24 घंटे के अंदर कॉल कर दिया जाना चाहिए।

SBI Elite Credit Card Customer Care Number

1860 180 1290  

 

39 02 02 02                               (पूर्व में लोकल STD Code जोडकर डायल करें)

 

अन्य वैरिएंट के एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे को जानने के लिए पढ़ें

SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi | SimplyClick SBI Card Benefits in Hindi

SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi | Simply Save SBI Card Benefits in Hindi

SBI Pulse Credit Card Benefits in Hindi

SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi

SBI BPCL Octane Credit Card Benefits in Hindi | BPCL SBI Octane Card Benefits in Hindi

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के लाभ: सामान्य ( SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi: General)

  1. बिना पिन डाले सम्पर्करहित भुगतान सुविधा:

एसबीआई कार्ड एलीट के सभी वैरिएंट ( वीजा/ मास्टरकार्ड/ अमेरिकन एक्सप्रेस) एनएफसी तकनीकी आधारित कॉन्टैक्टलेस पेमेंट एनेबल्ड होता है जिससे  ₹5000 तक बिना पिन डाले सुरक्षित और सम्पर्करहित भुगतान किया जा सकता है।

  1. ग्लोबली एक्सेप्टेड इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड:

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड ग्लोबली एक्सेप्टेड इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड है जिससे 24 मिलियन से अधिक ऑउटलेट पर पूरे विश्व में भुगतान किया जा सकता है।

  1. परिवार के अन्य सदस्यों को एड- ऑन कार्ड से लिमिट एक्सेस की सुविधा :

SBI Elite Credit Card में परिवार के अन्य सदस्यों के लिए मुफ्त एड- ऑन कार्ड जारी करवाकर प्राइमरी कार्ड के क्रेडिट लिमिट एक्सेस सुविधा प्रदान किया जा सकता है।

  1. विश्व के किसी भी कोने से 24X7 एटीएम कैश निकासी:

एसबीआई कार्ड एलीट से भारत और भारत के बाहर कभी भी कहीं भी कैश निकासी की अनुमति होती है।

  1. सेफ एंड सिक्योर कार्ड:

SBI Elite Credit Card चिप व पिन आधारित कार्ड है जो धोखाधड़ी के खिलाफ पूर्णतया सेफ और सिक्योर क्रेडिट कार्ड है।

  1. फ्लेक्सीपे एनेबल्ड:

एसबीआई कार्ड एलीट से  ₹500 से अधिक के प्रत्येक  खरीद को 30 दिनों के अंदर आसान ब्याज पर ईएमआई में भुगतान की सुविधा प्राप्त किया जा सकता है जिसके लिए न्यूनतम  ₹2500 या उससे अधिक राशि के फ्लेक्सी पे के लिए अनुरोध करना होता है।

  1. यूटीलिटी बिल ईजी पे:

SBI Elite Credit Card में ईजी पे फैसिलिटी से 24X7 यूटिलिटी बिलों का सीमलेस भुगतान की सुविधा होती है।

  1. बैलेंस ट्रांसफर ऑन ईएमआई:

अन्य क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को आसान ब्याज दर व किश्तों में भुगतान की सुविधा के साथ एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करवाया जा सकता है।

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

  • एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड में प्राप्त रिवॉर्ड प्वॉइंट रिडेम्पशन के लिए 99 रूपये + कर प्रति अनुरोध  रिवार्ड रिडेम्प्शन  शुल्क के रूप में  प्रभारित होता है।
  • रिवॉर्ड प्वॉइंट रिडेम्पशन के लिए कोई भी रकम अतिदेय नहीं होनी चाहिए
  • क्रेडिट कार्ड के बकाये के भुगतान के लिए रिवार्ड प्वॉइंट को कैश में कन्वर्ट कर उपयोग किया जा सकता है
  • सभी फीस और चार्जेज तथा ब्याज पर कर कानून के अनुसार लागू कर देय होगा।
  • इंटेरनेशनल लेनदेन के लिए आरबीआई द्वारा जारी दिशानिर्देश के अधीन अनुमत लेनदेन ही मान्य होगा
  • सरचार्ज वापसी प्रभारित कर के अतिरिक्त होगा।
  • SBI Elite Card Bookmyshow offer में उपलब्ध फ्री मूवी टिकट प्रति महिने अधिकतम दो टिकट या ₹500 में से जो भी कम हो मान्य होगा
  • फ्री मूवी टिकट के लिए लागू कंवेनियंस फी देय होगा
  • SBI Elite Card Airport Lounge Access ( Domestic और International), मास्टरकार्ड/ वीजा/ अमेरिकन एक्सप्रेस प्रिविलेज, SBI Elite Card फ्री मूवी टिकट ऑफर ,  SBI Elite Card क्लब विस्तारा सिल्वर मेम्बरशिप, SBI Elite Card ट्राइडेंट प्रिविलेज मेम्बरशिप का लाभ प्राइमरी कार्डधारक को ही मिलेगा।

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के नुकसान (SBI Elite Credit Card Ke Nuksan)

1# फ्यूल सरचार्ज वेवर की मैक्सिमम कैप कम:

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की श्रेणी में आता है जिसके यूजर का फ्यूल पर खर्च सामान्यतः ज्यादा होता है। एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड में प्रति बिलिंग सायकल अधिकतम सरचार्ज वेवर की सीमा 250 रूपये वैसे कार्डधारक के जीवनशैली के हिसाब से कम रखी गई है।

2# दैनिक खर्चों के लिए रिवार्ड प्वॉइंट कम आकर्षक:

SBI Elite Card में डायनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर और ग्रॉसरी खर्च को छोड़कर बाकी के खर्चों के लिए प्रति  ₹100 खर्च पर  2 रिवार्ड प्वॉइंट ही मिलता है जो कि प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के हिसाब से कम  आकर्षक है।

3# ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कम आकर्षक:

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए रिवार्ड लाभ का प्रीमियमाइजेशन का अभाव है। प्रति  ₹100 के लिए 2 रिवार्ड प्वॉइंट लाभ ही मिलता है।

निष्कर्ष:

SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi | SBI Elite Card Benefits in Hindi विषय पर आधारित इस लेख में एसबीआई एलीट कार्ड की विशेषताएँ तथा एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड फायदे और नुकसान को काफी विस्तार से जानने को मिला। साथ ही सम्बद्ध अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को भी शामिल करने का प्रयास किया है।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड फ्री मूवी टिकट ऑफर ऑफलाइन टिकट खरीद पर लागू होता है?

जी नहीं, एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड फ्री मूवी टिकट ऑफर केवल वेब अथवा एप बेस्ड टिकट खरीद के लिए ही लागू होता है।

Q एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड फॉरेक्स मार्क अप फी क्या है?

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड फॉरेक्स मार्क अप फी 1.99% लागू होता है।

Q एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड में एड-ऑन कार्ड इस्यूएंस चार्ज कितना है?

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड में एड-ऑन कार्ड इस्यूएंस का कोई चार्ज नहीं है यानि कि एड-ऑन कार्ड निशुल्क जारी किया जाता है।

1 thought on “SBI Elite Credit Card Benefits in Hindi | SBI Elite Card Benefits in Hindi”

Leave a comment