SBI Credit Card Reward Points Kaise Use Kare | SBI Credit Card Reward Points Convert To Cash In Hindi

SBI Credit Card Reward Points Kaise Use Kare: एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किए गए हर खर्चों के लिए आपको रिवार्ड पॉइंट्स अर्जित करने का अवसर मिलता है। एक अच्छे और उपयुक्त क्रेडिट कार्ड का चयन आपको बेहतर रिवार्ड लाभ दिलाने में सक्षम बनाता है। साथ में क्रेडिट कार्ड का सही तरीके और उपयुक्त जगह पर किए गए उपयोग भी आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को बढाने में मदद दिलाती है।

जब हम ढेर सारे रिवार्ड पॉइंट्स अर्जित कर लेते हैं तो हमारे मन में ये सवाल आना लाजिमी है कि SBI Credit Card Reward Points Kaise Use Kare,  एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को कैसे रिडीम करें? क्या हम एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं?

इस में  लेख इन सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा। साथ में एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स से सम्बद्ध  अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी शेयर करने का प्रयास रहेगा।

SBI Credit Card Reward Points Kaise Use Kare | SBI Credit Card Reward Points Convert To Cash In Hindi
SBI Credit Card Reward Points Kaise Use Kare | SBI Credit Card Reward Points Convert To Cash In Hindi

Table of Contents

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स क्या होता है (SBI Credit Card Reward Points Kya Hota Hai)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स ( SBI Credit Card Reward Points): एसबीआई कार्ड द्वारा कार्डधारक को क्रेडिट कार्ड के अधिकतम उपयोग करने के उद्देश्य से दिया जाने वाला प्रोत्साहक पुरस्कार है जिसमे  यूजर कार्ड के उपयोग अनुसार प्रतिफलित होते हैं। यह सामान्यतः अंकों में दिया जाता है। प्रत्येक एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स वैधता अवधि और मूल्य के साथ जारी किया जाता है। कुछ विशेष एसबीआई क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड के बदले कैशबैक का प्रावधान है। आप जितने अधिक खर्च करते हैं उतने अधिक रिवार्ड आपको अर्जित होता है। एक निर्धारित सीमा के ऊपर  आप इन अर्जित किए गए रिवार्ड पॉइंट्स को अलग अलग तरीके से रिडीम कर अलग अलग लाभ प्राप्त कर सकते है।

आइये जानते हैं:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स के फायदे (SBI Credit Card Reward Points Benefits)

SBI Credit Card Reward Points से आप निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं

रिवार्ड इनकैश : एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स की सबसे बडी़ विशेषता है कि इसे आप कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं और बकाया के लिए भुगतान कर सकते हैं।

कैशबैक : एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड कैश बैक अथवा वैल्यूबैक के रूप में भी कार्ड विशेष अनुसार मिलता है।

ट्रैवल बेनीफिट्स (एयर माइल कन्वर्जन): ट्रैवल फीचर्स वाले विशेष एसबीआई क्रेडिट कार्ड में प्राप्त एसबीआई कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को एयर माइल में कन्वर्ट कर फ्लाइट बूकिंग के समय छूट प्राप्त कर सकते हैं।

गिफ्ट कार्ड: एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स से अलग अलग ब्रांड के गिफ्ट वॉउचर/ इ-वॉउचर खरीद सकते हैं जिसका उपयोग आप ब्रांड ऑनलाइन/ स्टोर शॉपिंग में कर सकते हैं।

बूकिंग में छूट: एसबीआई कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स अथवा वैल्यू बैक आपको कुछ होटलों /फ्लाइट के बूकिंग में छूट प्राप्त करने में उपयोगी होता है।

प्रोडक्ट्स/सेवा खरीद : एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड कैटेलॉग में ऑफर किए गए सेवा अथवा प्रोडक्ट्स खरीद के लिए उपयोग कर सकतें हैं|

जैसा की ऊपर बताया कि प्रत्येक एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स की वैधता अवधि और मूल्य होता है। आइये जानते हैं

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स की वैधता अवधि / समाप्ति अवधि कितनी होती है (SBI Credit Card Reward Points Validity / Expiry Period Kitni Hoti Hai)

प्रत्येक एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स की वैधता अवधि / समाप्ति अवधि कार्ड फीचर्स अनुसार अलग अलग होती है।  सामान्यतः एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स की वैधता अवधि 3 साल की होती है । परंतु कुछ क्रेडिट कार्ड फीचर्स अनुसार एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स 2 साल की  वैधता अवधि / समाप्ति अवधि (Points Validity / Expiry Period) के साथ जारी किया जाता है।

ध्यान रहे कि प्रत्येक रिवार्ड पोइंट्स की वैधता अवधि जमा होने की तारीख से निर्धारित होता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का रूपये में मूल्य (वैल्यू) क्या है (SBI Credit Card Reward Points Value In Rupees)

प्रत्येक एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का वैल्यू निहित होता है। सामान्यतः 1 एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का वैल्यू रूपये में 0.25 पैसा होता है। कुछ विशेष फीचर वाले एसबीआई कार्ड में 1 एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का वैल्यू 1 रूपया भी होता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का क्या करें (What to do With SBI Credit Card Reward Points In Hindi))

आपके पास अर्जित एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स आपको अलग अलग लाभ लेने के लिए योग्य बनाता है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को आप कैटेलॉग प्रोडक्ट्स खरीद, गिफ्ट वॉउचर खरीद, होटल बूकिंग में छूट, फ्लाइट बूकिंग में छूट,  टैक्स छूट के साथ दान, पेट्रोल खरीद (BPCL SBI कार्ड) और ट्रेन टिकट बूकिंग छूट जैसे लाभ प्राप्त करने में रिडीम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त रिवार्ड एन्कैश द्वारा क्रेडिट कार्ड खाते में जमा ले सकते हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स के क्या यूज है? What Is The Use of SBI Credit Card Reward Points In Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स यूज (SBI Credit Card Reward Points Use In Hindi) : एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स यूज करने के लिए आपको ढेरों विकल्प मिलता है। आप चाहे तो रिवार्ड पॉइंट्स कैश में रिडीम कर बकाया भुगतान के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावे आप SBI Credit Card Reward Points Catelog से अलग अलग श्रेणी के प्रोडक्टस की खरीदी कर सकते हैं या ऑफर किए गए शॉपिंग गिफ्ट वाउचर का लाभ ले सकते हैं।

इसके अलावे कार्ड विशेष के एसबीआई कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स से आप एयर टिकट बूकिंग, हॉटल बूकिंग, फ्यूल खरीद अथवा विशिष्ट शॉपिंग साइट  पर शॉपिंग के लिए कर सकते हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का यूज आप “Points For People” के लिए डोनेशन देकर टैक्स छूट लाभ लेने में भी कर  सकते हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का यूज कहाँ करें? (Where To Use SBI Credit Card Reward Points)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स यूज करने के मल्टीपल अवेन्यू आपको उप्लब्ध होता है जो इस प्रकार है:

  • कैश कन्वर्जन (एनकैशमेंट) : एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को कन्वर्ट टू कैश (कैश में रीडीम)  करवाने की सुविधा मिलती है जो आप कार्ड खाते में जमा ले सकते हैं।
  • गिफ्ट वॉउचर खरीद : एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स गिफ्ट वॉउचर, शॉपिंग वॉउचर खरीदने की अनुमति देती है।
  • रिवार्ड कैटेलॉग से प्रोडक्ट्स खरीद : रिवार्ड प्रोग्राम के अंतर्गत एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड कैटेलॉग में ऑफर (वस्तु या सेवा) का लाभ ले सकते हैं।
  • एयर माइल कन्वर्सन : एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड/ सिग्नैचर कार्ड एसबीआई एलीट कार्डएसबीआई प्राइम कार्ड जैसे एसबीआई कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को एयर माइल में कन्वर्ट कराने की अनुमती देता है जिससे फ्लाइट बूकिंग में छूट प्रात किया जा सकता है।
  • पेट्रोल खरीद के लिए: फ्यूल कैटेगरी एसबीआइ क्रेडिट कार्ड  एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड और  एसबीआई बीपीसीएल ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड)  रिवार्ड पॉइंट्स का उपयोग फ्यूल खरीद के लिए कर सकते है।
  • ट्रेन बूकिंग: ट्रैवल कैटेगरी एसबीआइ क्रेडिट कार्ड एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड प्रीमियर और एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड  ) रिवार्ड पॉइंट्स से ट्रेन टिकट बूकिंग कर सकते हैं।
  • डोनेशन : एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स आपको कर छूट के साथ मानव सेवा के लिए (“Points For People” डोनेशन वॉउचर) दान का अवसर भी देता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैसे यूज करें (SBI Credit Card Reward Points Kaise Use Kare)   

ऊपर के अनुच्छेद में एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को यूज करने के लिए दिए गए  मल्टीपल विकल्प में से अपनी जरूरत और पसंद अनुसार विकल्प को चुनकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम कर यूज कर सकते हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स को रिवार्ड कैटेलॉग में ऑफर किए गए कपडे, एसेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, मेम्बरशिप, ट्रैवल और हॉलीडे आदि जैसे अलग अलग कैटेगरी के सैकड़ों प्रोडक्ट्स खरीद के लिए रिडीम कर सकते है। इसके अलावे आप SBI Card ऑफर ऑफ द मंथ  का लाभ भी ले सकते हैं। रिवार्ड पॉइंट्स को मुद्रा मूल्य में भी कन्वर्ट करने का विकल्प भी मिलता है जो बकाये मे एडजस्ट कर दिया जाता है। आप उन विकल्पों में से किसी का भी चयन कर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स को यूज कर सकते है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स को यूज करने के लिए आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्प्शन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम आप ऑनलाइन अथवा ऑनलाइन कर सकते हैं जिसे नीचे के अनुच्छेदों में विस्तार से बताया गया है । विदित हो कि आपको

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने पर 99 रूपये + जीएसटी  प्रत्येक अनुरोध के लिए भुगतान करना होता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैसे रिडीम करें (SBI Credit Card Reward Points Redeem Kaise Kare)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए  आप ऑनलाइन और ऑफलाइन रिवार्ड रिडेम्पशन प्रोसेस अपना सकते है। एसबीआई कार्ड ऑनलाइन लॉगइन और मोबाइल एप मे लॉगइन से एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम ऑनलाइन करा सकते है वहीं एसबीआईकार्ड ग्राहक सेवा सम्पर्क द्वारा आप ऑफलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्प्शन करवा सकते हैं।

आइये बारी बारी से ऑनलाइन और ऑफलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने की प्रक्रिया को जानते हैं:

ऑनलाइन एसबीआई रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्प्शन कैसे करें( How to Redeem SBI Credit Card Reward Points Online In Hindi)

ऑनलाइन एसबीआई रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्प्शन निम्नलिखित दो तरीको से हो सकता है:

ऑनलाइन एसबीआई कार्ड अकाउंट लॉगइन द्वारा SBI Card रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन :

SBI Card रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने के लिए

  • SBI Card Online Login से अकाउंट में लॉगइन करें
  • लॉगइन के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड अथवा कार्ड की जानकारी/ मोबाइल नम्बर का उपयोग कर सकते है
  • मेनुबार में दिए गएRewards” को चुने और “REDEEM” पर क्लिक करें। रिवार्ड बैलेंस की जानकारी प्राप्त होगी।
  • अपने शहर के ऑफर , कैटेगरी, रिवार्ड बैलेंस अनुसार प्रोडक्ट्स को शॉर्टलिस्ट करने का विकल्प मिलता है।
  • अपनी पसंद के अनुसार आइटम को चुने और कार्ट में सेव “ADD TO CART” करें
  • REDEEMNOW पर क्लिक कर चेकऑउट करें
  • डिलीवरी डिटेल्स चेक करें। यहाँ आपको अपडेट करने का विकल्प भी मिलता है।
  • बॉक्स को टिक कर ऑर्डर प्लेस करें

SBI Card मोबाइल एप से SBI Card रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम ऑनलाइन

SBI Card रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन के लिए

  • SBICard मोबाइल एप मे लॉगइन करें (MPin अथवा पासवर्ड की मदद से)
  • पेज के नीचले हिस्से में More पर टैप कर Rewards विकल्प को चुने
  • REDEEM पर क्लिक करें ( रिवार्ड बैलेंस दिखाई देगा)
  • आइटम को चुनकर ADD TO CART करें
  • CONTINUE REDEEMING पर टैप कर अन्य आइटम कार्ड में एड करें
  • REDEEMCART को क्लिक करे और CHECKOUT विकल्प चुने
  • डिलीवरी डिटेल्स यदि अपडेट करने हो UPDATE DETAILS को चुने
  • Term and Conditions को स्वीकार करें
  • PLACE ORDER विकल्प क्लिक करें

ऑफलाइन एसबीआई रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम कैसे करें( How to Redeem SBI Credit Card Reward Points Offline In Hindi)

SBI क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर पर ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से सम्पर्क कर ऑफलाइन एसबीआई रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करवा सकते हैं। आप एसबीआई रिवार्ड पॉइंट्स का क्लेम कैटेलॉग आइटम / वॉउचर की खरीद के लिए कर सकते हैं या कन्वर्ट टू कैश विकल्प का चयन कर सकते हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कन्वर्ट टू कैश (SBI Credit Card Reward Points Convert To Cash In Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स प्रोग्राम आपको रिवार्ड पॉइंट्स को कैश में कन्वर्ट करने का विकल्प भी देती है। एसबीआई कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैश में रिडीम (Redeem In Cash) करने के लिए एक शर्त है कि इसे आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड एकाउंट में जमा ले सकते है और बकाये के भुगतान के लिए ही रिवार्ड को कैश कर सकते हैं न कि आपके व्यक्तिगत बैंक खाते में।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स नकद (कैश) में परिवर्तित (SBI Credit Card Reward Points Convert To Cash In Hindi) करने के लिए आपको प्रति रिवार्ड के लिए 0.25 रूपये का मूल्य मिलता है। यानि कि आपको क्रेडिट कार्ड एकाउंट में 1 रूपया नकद जमा लेने के लिए आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के 4 रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने पड़ेंगे।

आईये अब जानते है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कन्वर्ट टू कैश कैसे करें (How To Convert SBI Credit Card Reward Points To Cash In Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स कन्वर्ट टू कैश (SBI Credit Card Ke Reward Points Convert to Cash) विकल्प का चयन करने पर आप नीचे गई प्रक्रिया को फॉलो कर एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैश में रिडीम करवा सकते हैं।

कैश में एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम कैसे करें (How to Redeem SBI Credit Card Reward Points in Cash In Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का नकद रिडीम दो तरीके से कर सकते हैं

#ग्राहक सेवा पर कॉल से अनुरोध द्वारा

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से नीचे दिए SBI Credit Card Reward Points Convert to Cash Customer Care Number 1860 180 1290 या अपने शहर के एसटीडी कोड के साथ 39020202 पर कॉल करें और अपने रिवार्ड प्वॉइंट को क्रेडिट कार्ड खाते में जमा देने के लिए अनुरोध करें
  • ग्राहक प्रतिनिधि आपके अनुरोध को रजिस्टर कर देंगे
  • 2 से 3 कार्यदिवस में आपका रिवार्ड पॉइंट्स कैश में कन्वर्ट कर दिया जाएगा और एसबीआई कार्ड अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।

# एसबीआई कार्ड को ईमेल से अनुरोध द्वारा

  • दूसरे विकल्प के रूप में आप अपने रिवार्ड प्वॉइंट को कैश में रिडीम करने हेतु एक ईमेल ड्राफ्ट करें
  • ईमेल ड्राफ्ट में  एसबीआई कार्ड डिटेल्स,  रिवार्ड पॉइंट्स की संख्या, जिसे कैश में परिवर्तित करना है, का उल्लेख अवश्य करें
  • इसे आप sbicard के Official Email – sbicard.com/email पर भेज दें
  • एसबीआई कार्ड आपके रिवार्ड पॉइंट्स को कैश में परिवर्तित कर आपके कार्ड के बकाये के सामने समायोजित कर देंगे।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैटेलॉग (SBI Credit Card Reward Points Redemption Catalogue)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने के लिए एसबीआई क्रेडिट रिवार्ड पेज डेवलप किए हुआ है जहाँ आपको रिवार्ड रिडेम्पशन के लिए अलग अलग कैटेगरी में दर्जनों ब्रांड के सैकड़ों प्रोडक्ट्स चुनने का विकल्प मिलता है। एसबीआई कार्ड रिवार्ड कैटेलॉग में आप अपने एसबीआई कार्ड टाइप  , पॉइंट्स रेंज, प्रॉडक्ट्स कैटेगरी, ब्रांड अनुसार प्रोडक्ट्स / सर्विस अनुसार शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। अधिकांश प्रोडक्ट्स को रिवार्ड पॉइंट्स पूर्ण भुगतान और रिवार्ड एवं कैश के आंशिक भुगतान विकल्प के साथ ऑफर की जाती है। आपका रिवार्ड पॉइंट्स का बैलेंस प्रोडक्ट्स मूल्य के बराबर या उससे ज्यादा नहीं होने पर आप SBI क्रेडिट कार्ड से बाकी रकम के लिए आंशिक भुगतान कर सकते हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैसे चेक करें (How To Check SBI Credit Card Reward Points In Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स चेक करने के अलग अलग माध्यम और तरीके है जो नीचे दी गई है:

  • ऑफिसियल वेबसाइट : एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट में यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन कर ऑनलाइन एसबीआई रिवार्ड पॉइंट्स चेक कर सकते हैं।
  • SBICard मोबाइल एप : एसबीआई क्रेडिट कार्ड मोबाइल एप में लॉगइन कर भी आप रिवार्ड पॉइंट्स का सारांश प्राप्त कर सकते हैं।
  • मंथली बिल : एसबीआई क्रेडिट कार्ड के मासिक स्टेटमेंट में पहले पेज पर रिवार्ड पॉइंट्स समरी में रिवार्ड पॉइट्स विवरणी प्राप्त कर सकते हैं जहाँ आपको महिने में प्राप्त रिवार्ड पॉइंट्स,  कुल अर्जित रिवार्ड पॉइंट्स और अगले बिल मास के आखिर तारिख को एक्स्पायर होने वाले रिवार्ड् पॉइट्स का डिटेल्स मिल जाता है।
  • कस्टमर केयर: ऑफलाइन माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर पर कॉल कर भी रिवार्ड पॉइंट्स की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • SBI Credit Card Reward Points SMS सर्विस : SBI Credit Card Reward Points Check करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर सेREWARD‌ XXXX” लिखकर 5676791 पर भेज दे। (XXXX की जगहअपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का अंतिम 4 नम्बर डाले)
  • SBI Credit Card Reward Points मिस्ड कॉल सेवा: SBI Credit Card Reward Points मिस्ड कॉल सेवा से चेक कर सकते है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 8422845514 कॉल करें। तुरंत ही मेसेज में आपको रिवार्ड पॉइंट्स का स्टेटमेंट प्राप्त हो जाता है।
  • चैटबोट ILA से : SBI Credit Card चैटबोट ILA में Statement विकल्प का चयन कर “ I want to View my Statement क्वेरी के साथ लॉगइन करने पर रिवार्ड पॉइंट्स की जानकारी मिल जाती है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैसे कमाये / कैसे बढ़ाए (How To Earn / Increase SBI Credit Card Reward Points In Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स अर्जित (Earn) करने के लिए कुछ जरूरी बातों का अनुसरण करना होता है। आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को बढा सकते हैं और बेहतर रिवार्ड लाभ प्राप्त कर सकते हैं:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स अर्जित करने के टिप्स:

  • अपनी खर्चो के स्टाइल से मैच खाता हुआ एसबीआई कार्ड का प्रकार को चुने
  • अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्रोग्राम के नियम और शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ें और समझे।
  • आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल ख़र्च करते हैं तो एसबीआई कार्ड रिवार्ड प्रोग्राम के अंतर्गत प्रत्येक खर्च के लिए रिवार्ड प्राप्त करते है।अपनी सभी खरीददारी के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड के अधिकतम उपयोग आपके रिवार्ड पॉइंट्स को बढाता हैं।

ध्यान रहे कि अपनी बजट और जरूरत अनुसार ही क्रेडिट कार्ड यूज करें न कि केवल रिवार्ड लाभ और कैशबैक अर्जित करने के लिए।

  • कुछ लेनदेन रिवार्ड पॉइंट्स के लिए अमान्य होता है (सूची नीचे दी गई है)। ऐसे लेनदेन में बुद्धिमानी बरतें।
  • कुछ एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ज्वाइनिंग पर वेलकम रिवार्ड के रूप में आप रिवार्ड पॉइंट्स अर्जित करते हैं।
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कुछ विशेष वैरिएंट में स्पेंड बेस्ड बोनस रिवार्ड (माइलस्टोन रिवार्ड पॉइंट्स) ऑफर करती है। अपने खर्चों और माइलस्टोन को ट्रैक करते रहें और विवेक के साथ बोनस रिवार्ड पॉइंट्स की कमाई कर रिवार्ड पॉइंट्स मैक्सिमाइज करें
  • रिवार्ड प्वॉइंट के एक्स्पायरी को ध्यान रखें। एक्स्पायर होने जा रहे रिवार्ड प्वॉइंट्स को समय पूर्व रिडीम कर लें।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स के लिए अमान्य लेनदेन की सूची

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्रोग्राम के नियम और शर्तों के अधीन नीचे दिए गए लेनदेन पर रिवार्ड लाभ नहीं मिलता है:

कैश लेनदेनबैलेंस ट्रांसफर
वॉलेट लोडिंगएनकैशमेंट / डायल ए ड्राफ्ट
फ्यूल खरीदसरकारी लेनदेन
बकाया ओवरड्यू होने परशुल्क एवं प्रभार

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स की समाप्ति तिथि कैसे चेक करें (How To Check SBI Credit Card Reward Points Expiry Date In Hindi)

एसबीआई कार्ड  की तरफ से अलग अलग माध्यमों से  एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स की समापन तिथि की जानकारी दी जाती है जिनसे आप एक्सपायर होने जा रहे रिवार्ड पॉइंट्स के बारे में पता कर सकते हैं। रिवार्ड पॉइंट्स की समाप्ति तिथि जानने के लिए

  • हर महिने प्राप्त होने वाले एसबीआई क्रेडिट कार्ड के मासिक स्टेटमेंट में अगले बिल मास के आखिर तारीख को एक्स्पायर होने वाले रिवार्ड् पॉइट्स का डिटेल्स मिल जाता है।
  • अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट या एसबीआईकार्ड एप अकाउंट में लॉगइन कर ऑनलाइन अगले महिने एक्स्पायर होने जा रहे रिवार्ड पॉइंट्स के बारे में पता कर सकते हैं।
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर प्रतिनिधि से बातचीत कर भी रिवार्ड पॉइंट्स एक्पायरी डेट का विवरण मिल जाएगा
  • इसके अतिरिक्त 8422845514 पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मिस्ड कॉल करने से प्राप्त मेसेज से SBI Credit Card Reward Points Expiry Date की जानकारी मिल जाएगी।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड 5X रिवार्ड पॉइंट्स , 10X रिवार्ड पॉइंट्स आदि क्या होता है?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्रोग्राम के अंतर्गत हर विशिष्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्रत्येक खरीद के लिए प्रोत्साहन के तौर प्रति 100 रूपये या 150 रूपये के खर्च पर सामान्य रिवार्ड पॉइंट्स निर्धारित किया गया है। वही प्रोमोशनल ऑफर, को-‌ब्रांड एडवांटेज या पार्टनर टाइअप, विशेष लेनदेन आदि जैसे सेवा पर एलिवेटेड रिवार्ड लाभ कार्डधारकों को दिया जाता है जो सामान्य रिवार्ड लाभ के उच्च गुणक ( Multiples) जैसे 3 गुणा,5 गुणा, 10 गुणा आदि में होता है। यह रिवार्ड लाभ क्रमशः 3X रिवार्ड पॉइंट्स , 5X रिवार्ड पॉइंट्स, 10X रिवार्ड पॉइंट्स के रूप में सम्बोधित किया जाता है।

ऊदाहरण के लिए :

यदि किसी खास एसबीआई क्रेडिट कार्ड से प्रति 100 रूपये रिटेल खर्च के लिए यदि रेगुलर 2 रिवार्ड लाभ मिलता है तो किसी खास लेनदेन पर

5X रिवार्ड का मतलब 5X2 रिवार्ड पॉइंट्स = कुल 10 रिवार्ड पॉइंट्स
10X रिवार्ड का मतलब 10X2= कुल 20 रिवार्ड पॉइंट्स

मिलता है।

निष्कर्ष:

SBI Credit Card Reward Points Kaise Use Kare | SBI Credit Card Reward Points Convert To Cash In Hindi  का यह लेख एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स पर केंद्रित था जिसमे रिवार्ड पॉइंट्स के बारे में जानकारी शेयर किया गया। आशा करता हूँ कि लेख आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स से जुड़े अधिकांश जिज्ञासाओ पर प्रकाश डालने के उद्देश्यों को पूरा किया होगा।

Thank card
Thank card

FAQs

Q 1 एसबीआई कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कितने रूपये के बराबर होता है?

1 SBI CARD रिवार्ड पॉइंट्स वैल्यू = 0.25 रूपये या (25 पैसे)

Q 1 रूपये के वैल्यू के लिए कितने एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स लगते हैं?

रिवार्ड रिडेम्पशन वैल्यू 1 रूपया प्राप्त करने के लिए (0.25 रूपये X4 = 1 रूपया) 4 एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स लगता है।

Q एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने के लिए कितना समय लगता है?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम में कैटेलॉग प्रोडक्ट्स की डिलीवरी सामान्यतः 15 दिन के अंदर हो जाता है वहीं इ-वाउचर आपको 5 दिन में मिल जाता है।

Q क्या हम एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैश में रिडीम कर सकते हैं?

जी हाँ, बकाया भुगतान के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को कैश में परिवर्तित कर सकते है।

Q क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैश बैक के रूप में भी प्राप्त किया जा सकता है?

जी हाँ, एसबीआई क्रेडिट के कुछ वेरिएंट में रिवार्ड लाभ कैशबैक के रूप मिलता है।

Q क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स की वैलिडिटी बढ़ायी जा सकती है?

जी नहीं, एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स की वैलिडिटी या समापन तिथि को बढ़ाने का विकल्प नहीं देता है।

 

Leave a comment