SBI Credit Card PIN Generate Kaise Kare | 6 तरीके से SBI क्रेडिट कार्ड का पिन बनाये

SBI Credit Card PIN Generate Kaise Kareनया एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने पर कार्ड एक्टिवेशन के साथ सबसे पहले हमें एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट करने (SBI Credit Card PIN Generation) की आवश्यकता होती है क्योंकि नये एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन ट्रांजैक्शन एप्रूव करने के लिए POS मशीन पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन दर्ज करना होता है। परंतु SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये ( SBI Credit Card Ka PIN Kaise Banaye)  या पिन कैसे सेट करें यह अधिकांश  नए कार्ड धारक के लिए अनजाना सा होता है।

इसके अलावे भी कभी ऐसा वाक्या हो जाता है जब हमें पिन याद नही आ रहा या हमारे पिन की गोपनीयता लीक हो जाती है। उस समय हमारे लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बदले (SBI credit Card PIN Kaise Change Kare) के बारे में  पता नहीं हो तो एक बडी़ समस्या ( और आर्थिक नुकसान तक)  बन सकता है।

इस लेख में ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे जेनेरेट करे ( SBI Credit Card PIN Generate Kaise Kare) , एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बदले, भूले हुए SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे रिसेट करे और ऑफलाइन माध्यमों  से SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये  के बारे में आसानी से समझाने का प्रयास किया है ताकि जरूरत के समय आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन जनरेशन की प्रक्रिया को फॉलो कर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकें या बदल सकें। साथ में एड-ऑन एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे सेट करें के बारे में भी जानने को मिलेगा।

SBI Credit Card PIN Generate Kaise Kare | 6 तरीके से SBI क्रेडिट कार्ड का पिन बनाये
SBI Credit Card PIN Generate Kaise Kare | 6 तरीके से SBI क्रेडिट कार्ड का पिन बनाये

 

लेख के आरम्भ में जानते हैं कि

Table of Contents

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन क्या होता है (SBI Credit Card PIN Kya Hai)

SBI Credit Card PIN (पिन) 4 अंकीय एक कोड होता है जो एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले ऑफलाइन पेमेंट (POS Payment) और कैश निकासी को अधिकृत करने के लिए उपयोग में लिया जाता है। 4 अंकीय एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन नम्बर प्रत्येक एसबीआई कार्ड के लिए कार्ड धारक की पहचान सुनिश्चित कर कार्ड से अनधिकृत भुगतान से रोकता है।

आवेदन के बाद स्वीकृति मिलने पर जब आप नया एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्राप्त करते हैं तो कार्ड से लेनदेन करने से पूर्व एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने की जरूरत होती है।

आईए जानते हैं

SBI Credit Card PIN Generate Kaise Kare (एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे जेनेरेट करे)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड मोबाइल एप, एसबीआई कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट, , मोबाइल बैंकिंग एप YONO, Interective Live Assistant चैटबोट इला (ChatBot ILA)  जैसे एसबीआई के ऑनलाइन (Online) माध्यमों   से आसानी से एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन जेनेरेट किया जा सकता है वहीं आईवीआर (फोन बैंकिंग) सेवा,  एटीएम जैसे  ऑफलाइन (Offline)  माध्यमों से भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने का विकल्प मिलता है।

तो आइए बारी बारी से ऑनलाइन और ऑफलाइन के 6 तरीके से SBI क्रेडिट कार्ड का पिन बनाये

SBI क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने की इन प्रक्रियाओं को जानते हैं

SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये (SBI Credit Card Ka PIN Kaise Banaye)

ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन जेनेरेट करना ज्यादा आसान और सरल है। साथ में इसमें समय की बाध्यता नहीं होती। यह कभी भी और किसी भी समय किया जा सकता है।

परंतु इसके लिए कुछ प्राथमिक संसाधनों की आवश्यकताएँ होती है जैसे कि

  1. इंटरनेट या वाई-फाई
  2. स्मार्टफोन या लैपटॉप/कम्प्यूटर
  3. एसबीआई कार्डधारक की जन्म तिथि और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स
  4. रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर या ईमेल एक्सेस (ओटीपी के लिए)

वहीं ऑफलाइन माध्यमों से आपके पास होने चाहिए

  1. रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर एक्सेस
  2. एसबीआई क्रेडीट कार्ड विवरणी और कार्ड धारक की जन्म तारीख

परंतु ऑफलाइन माध्यमों से बाध्यता है कि या तो आपको एटीम की पहुंच लगानी पड़ेगी या IVR सेवा पर आश्रित होना पडेगा।

आइये बारी बारी से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम के 6 तरीके से SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये ( SBI Card Ka PIN Kaise Banaye) जानते हैं ताकि आप आप अपनी सहूलियत और संसाधन अनुसार SBI क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकें ( SBI Credit Card PIN Generate कर सकें) या पिन बदली (Pin Change) कर सकें।

ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं (How to Generate SBI Credit Card PIN Online in Hindi)

ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन जेनेरेट करने के लिए निम्नलिखित तरीकों का चयन कर सकते हैं:

#एसबीआई कार्ड मोबाइल एप से एसबी क्रेडिट कार्ड पिन बनाये (Generate SBI Credit Card PIN Through SBI Card Mobile App In Hindi)

मोबाइल एप के माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन जेनेरेट करना या पिन चेंज/ रिसेट करना  काफी आसान और सुलभ उप्लब्ध (24X7) है। आइए मोबाइल एप से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन जेनेरेट कैसे करे या SBI Card पिन कैसे  बदलें (पिन चेंज/ रिसेट कैसे करे,  जानते  हैं:

एसबीआई कार्ड मोबाइल एप से  एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनता है (How to Generate / Reset SBI Credit Card PIN through SBI Card Mobile App)

मोबाइल एप के द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन रिसेट. चेंज अथव  जेनेरेट  ( SBI Card Pin Reset, Change or Generatate)  करने के लिये

  • SBI Card के अधिकृत मोबाइल एप को डाउनलोड करें
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स से मोबाइल एप में रजिस्ट्रेशन करें
  • एप में लॉगइन करें
  • लेफ्ट साइड में दिए गए मेनुबार मे Service Request को टैप करें
  • Manage Card PIN ऑप्शन सेलेक्ट करे
  • पिन सेट/ पिन रिसेट अथवा पिन चेंज किए जाने वाले कार्ड को चुने
  • Generate OTP करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल में प्राप्त ओटीपी इंटर करें
  • अपनी पसंद अनुसार 4 अंकों का PIN दर्ज करें
  • पसंद अनुसार दर्ज किए गये 4 अंकीय पिन दुबारा दर्ज करें
  • Submit करें

इन स्टेप को फॉलो कर एसबीआई  क्रेडिट कार्ड के एप के माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट (SBI Credit Card PIN Generate) कर सकते  हैं।

# SBI Card वेबसाइट से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का सेट करना (SBI Credit Card PIN Generation Online Through Website in Hindi)

बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से सरल व आसान प्रक्रिया से  घर बैठे 24X7 SBI Credit Card Ka PIN बनाया जा सकता है। आइये SBI Card वेबसाइट माध्यम से ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाते हैं (SBI Credit Card Ka PIN Kaise Banate Hain) जानते हैं:

SBI Card वेबसाइट से SBI Credit Card PIN Generate Kaise Kare/ Reset Karen Online :

  • बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आईडी एवं पासवर्ड अथवा मोबाइल नम्बर या एसबीआई कार्ड डिटेल्स की सहायता से अपने SBI Card Account में लॉगइन करें
  • मेनुबार में दिए गए My Account लिंक पर  क्लिक करें
  • Manage PIN पर क्लिक करें
  • जिस SBI क्रेडिट कार्ड का पिन चेंज अथवा रिसेट करना हो अथवा एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट करना हो, सेलेक्ट करे
  • Generate OTP क्लिक करें
  • प्राप्त OTP दर्ज करें
  • पसंद के 4 अंकों का पिन दर्ज करें
  • दूबारा वही पिन दर्ज कर Submit करें
  • इस प्रक्रिया से ऑनलाइन नया एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन बनाये / चेंज करे अथवा भूल जाने अपने SBI Credit Card Pin Generate / Reset करे

# Interective Live Assistant चैटबोट इला (ChatBot ILA) के द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बनाये

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी आधारित Interective Live Assistant चैटबोट इला (ChatBot ILA) के द्वारा SBI Credit Card Ka PIN Generation काफी आसान है। इसमे अपनी जरूरत अनुसार मेसेज टाइप कर सबमिट कर देने भर से उचित अनुदेश व प्रक्रिया की जानकारी मिल जाती है।

चैटबोट इला (ChatBot ILA)  के द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाया जाता है (How to Generate SBI Credit Card PIN through Chatboat ILA In Hindi) 

चैटबोट इला (ChatBot ILA)  के द्वारा SBI Credit Card Ka PIN Generate करने के लिए

  •  SBI Card Chatboat ILA ओपन  करें
  • अपने SBI Credit Card Account के यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर SBI Card ILA में लॉगइन करें।
  • वैकल्पिक रूप से 16 डिजिट SBI Credit Card नम्बर और OTP की सहायता से भी SBI Card Chatboat ILA में लॉगइन कर सकते हैं
  • Query बॉक्स में “How do I generate transaction PIN for my credit card” लिखें
  • Update Pin पर क्लिक करें
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर में OTP प्राप्त होता है।
  • OTP दर्ज करें और Submit करें
  • SBI Credit Card PIN दर्ज करने का विकल्प प्राप्त होगा
  • 4 अंकों का पिन दर्ज करें और पुनः इस PIN को दर्ज करें
  • “Update PIN” पर क्लिक करें
  • इस तरह से आप NEW SBI Credit Card PIN Generate ( एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट) कर सकते है अथवा भूले हुए एसबीआई कार्ड पिन रिसेट (Forgot SBI Credit Card PIN Reset) कर सकते है या अपने वर्तमान एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन को बदल (SBI Credit Card PIN change) सकते हैं

चैटबोट इला (ChatBot ILA)  के द्वारा Add-On Card SBI Credit Card PIN Generate Kaise Kare/ Reset Karen :

चैटबोट इला (ASK ILA) से Add-On SBI Credit Card का पिन बनाने के लिए

  • एसबीआई कार्ड चैटबोट इला (ChatBot ILA) में लॉगइन करें
  • ऊपर दिए गए PIN अपडेट के लिए लिए  मेसेज सबमिट करें
  • Add-on Card को चुने और Update PIN” पर क्लिक करें
  • OTP (ओटीपी) डालकर सबमिट करें
  • Add-on Card के लिए नया पिन बनाकर दो बार दर्ज करें
  • पुनः Update PIN” लिखकर सबमिट करें
  • SBI Credit Card Add-On Card PIN सेट हो जाएगा

# SBI Mobile Banking App YONO (योनो) से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बनाना (Generate SBI Credit Card PIN through SBI Mobile App YONO in Hindi)

यदि आप एसबीआई बैंक के मोबाइल बैकिंग एप योनो (YONO) के यूजर हैं तो YONO एप लॉगइन के द्वारा भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बनाया ज सकता है। आइए जानते हैं कि

एसबीआई मोबाइल एप से एसबीआई कार्ड का पिन कैसे जेनेरेट करें (How to Generate SBI Credit Card PIN through SBI Mobile App)

  • SBI Mobile Banking App YONO (योनो) में लॉगइन करें
  • Cards पर टैप करें। नया पेज ओपन होगा
  • अगले पेज My Credit Cards पर टेप करें
  • यदि आपका क्रेडिट कार्ड लिंक नहीं है तो आपको अपने कार्ड को लिंक करना होगा जिसके लिए आपको Link Now पर क्लिक करना होगा और अपने एसबीआई कार्ड को योनो एप से लिंक करना होगा
  • Change PIN ऑप्शन को टैप करें
  • अपने कार्ड (प्राइमरी अथवा एड-ऑन) को सेलेक्ट करें
  • Generate OTP पर टैप करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर में प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए नया पिन दर्ज करें
  • पुनः उसी पिन को दर्ज कर Submit बटन पर टैप करें
  • इस प्रकार सेलेक्ट किए गए एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नया पिन बन जाता है या अपनेभूल गए पिन को बदल (चेंज) सकते हैं

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुडे अन्य महत्वपूर्ण लेख 

SBI CREDIT CARD KI LIMIT KAISE BADHAYE

SBI CREDIT CARD BLOCK KAISE KARE

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे

SBI CREDIT CARD CHARGES IN HINDI

ऑफलाइन एसबीआई  क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन (How to Generate SBI Credit Card PIN Offline in Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की आईवीआर सेवा या एटीएम से ऑफलाइन ऑफलाइन एसबीआई  क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया फॉलो करें:

# आईवीआर (फ़ोनबैंकिंग) से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बनाना (SBI Credit Card PIN Generation through IVR In Hindi)

यदि आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप एवं इंटरनेट जैसे सुविधा पहुंच नहीं है तो भी आप आसानी से फोन बैंकिंग माध्यम से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते हैं या SBI credit Card Pin Change अथवा  पिन रिसेट कर सकते है। इसके लिए आपको एसबीआई कार्ड की फोन बैंकिंग सेवा IVR की मदद लेनी होगी।

आइए जानते हैं फोन बैंकिंग से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाए (SBI Credit Card PIN Kaise Banaye)

आईवीआर सेवा से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाए (IVR Se SBI Credit Card PIN Generate Kaise Kare)

फोन बैंकिंग (आईवीआर) से एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट करने के लिए

  • सबसे पहले एसबीआई कार्ड हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करें
  • कार्ड नम्बर और जन्म तारीख से अपनी पहचान सुनिश्चित करें
  • अगले स्टेप में 16 अंकों के अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नम्बर दर्ज करें (डायल करें)
  • अपनी जन्म तिथि तारीख तारीख / मास मास / वर्ष वर्ष वर्ष वर्ष (DDMMYYYY) में दर्ज करें  (डायल करें
  • कार्ड का एक्सपायरी तिथि (वैलिड थ्रू डेट) को मास मास / वर्ष वर्ष (MMYY) में दर्ज करें (डायल करें
  • IVR सेवा के अनुदेश को फॉलो करें अथवा
  • SBI Credit Card PIN Generate करने के लिए विकल्प 6 का चयन करें ( 6 डायल करें)
  • मोबाइल अथवा   ईमेल में प्राप्त 6 अंकों का OTP दर्ज करें
  • 4 अंकों के पिन डायल (दर्ज) करें
  • पुनः 4 अंकों के पिन डायल (दर्ज) कर कन्फर्म करें
  • SBI Credit Card PIN Generation / Pin set की पुष्टि आईवीआर (फोन) पर ही प्रात हो जाएगा।

आईवीआर से Add-On SBI Credit Card PIN जनरेट करने के लिए

  • हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर प्राइमरी कार्ड नम्बर डायल करें
  • प्राइमरी कार्ड होल्डर का जन्म तारीख (DDMMYYYY) और एड-ऑन कार्ड का एक्स्पायरी डेट (MMYY ) डायल करें
  • पिन बनाने के लिए ऑप्शन ‘6’ इंटर करें
  • प्राप्त ओटीपी के 6 अंक डायल करें
  • 4 अंकों का पिन दो बार डायल करें

एटीएम से एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का जेनेरेट करना (SBI Credit Card PIN Generation Through ATM In Hindi)

मोबाइल और इंटरनेट क्रांति के कारण यह तरीका आजकल प्रचलित नहीं है।

एटीएम से एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाते है (How to Generate SBI Credit Card PIN Through ATM)

एटीएम से एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का पिन  कैसे जेनेरेट करते है या एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का पिन चेंज कैसे करते हैं इसकी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से निचे दी गई है:

  • नजदीक के किसी एटीएम पर पहुंचकर एसबीआई कार्ड को स्लॉट में डालें
  • पसंद की भाषा चुने
  • अपने वर्तमान PIN डालें
  • Change PIN ऑप्शन को चुने
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में प्राप्त ओटीपी (OTP) को डालें
  • New PIN विकल्प में 4 अंको का नया पिन दर्ज करें
  • डाले गए पिन को दुबारा दर्ज करें
  • Submit करें
  • SBI Credit Card का नया पिन सेट हो जाएगा।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन कस्टमर केयर नम्बर (SBI Credit Card PIN Generate Phone Number)

1860 180 1290   लोकल एसटीडी कोड 39020202  

 

ऊपर दी गई प्रक्रिया से एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के बाद यह समस्या बहुत से लोगों के साथ होता है कि SBI Credit Card पिन भूल जाते हैं (PIN Forgot)

यदि आप भी अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन याद नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में शीघ्र अपने SBI Credit Card PIN रिसेट (Reset) करें।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन रिसेट कैसे करें  How to reset SBI Credit Card PIN in Hindi)

भूले हुए एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन (forgot SBI Credit Card PIN) रिसेट करने के करने के लिए आप SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये (SBI Credit Card PIN Generate Kaise Kare) में दिए गए एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन जेनेरेट करने के किसी भी तरीके से आप नया पिन बना लें। आपका पुराना पिन बदल जाएगा

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन चेंज (SBI Credit Card PIN Change in Hindi)

कभी कभी हमें ऐसी स्थिति का सामना करना पडता है कि हमारा क्रेडिट कार्ड की जानकारी अन्य को पता चल जाता है। यदि कभी भी ऐसे वाकया आपके साथ हो जाय तो शीघ्र अपने एसबीआई क्रेडिट का कार्ड  पिन बदलें (SBI Credit Card PIN Change Kare) ताकि सम्भावित धोखाधड़ी और आर्थिक क्षति को टाला जा सके।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन चेंज कैसे करें (How to change SBI Credit Card PIN in Hindi)

इन स्थितियों में SBI Credit Card PIN Change Online एक कारगर कदम होगा जो सुगम और  शीघ्रगामी SBI Credit Card PIN change को सम्पादित करता है बशर्ते कि आपके पास ऑनलाइन संसाधनों ( यथा इंटरनेट, स्मार्टफोन या लैपटॉप आदि)  का एक्सेस हो। आप ऑफलाइन तरीके से भी अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन चेंज कर सकते हैं।

आप ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी तरीके से लेख में दी गई प्रक्रिया अनुसार अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नया पिन बनाकर पुराने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन चेंज कर सकते  हैं।

निष्कर्ष:

SBI Credit Card PIN Generate Kaise Kare | 6 तरीके से SBI क्रेडिट कार्ड का पिन बनाये” का यह लेख आपके नये एसबीआई क्रेडिट को लेनदेन के लिए अधिकृत करने के लिए जरूरी एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन से सम्बद्ध सभी महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी और पिन बनाने के 6 तरीकों पर केंद्रित रहा। आशा करता हूँ कि नये एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने या भूल गये पुराने पिन को रिसेट करने अथवा  खो गए पिन को बदलने के लिए यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहेगा।

Thank card
Thank card

FAQs

Q एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कहाँ होता है?

सभी क्रेडिट कार्ड का पिन एक गुप्त कोड होता है । आजकल ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन किसी भी माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बनाना (जेनरेट करना) होता है।

Q मेरा एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन नम्बर के साथ खो गया, क्या करें?

पिन जानकारी के साथ एसबीआई क्रेडिट कार्ड के खो जाने पर तुरंत एसबीआई कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल कर SBI क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करें।

Q एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन की जानकारी लीक हो जाने पर क्या करें?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन की जानकारी के लीक हो जाने पर यथाशीघ्र ऊपर के लेख में दिए गए SBI क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के तरीकों में से किसी भी तरीके का चयन कर अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन जेनेरेट करें ताकि धोखाधडी से बचा जा सके।

Q एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पिंन के बिना कितने रकम तक ऑफलाइन पेमेंट कर सकते है?

सभी एसबीआई क्रेडिट कार्ड कॉन्टक्टलेस कार्ड होता जो आरबीआई के दिशानिर्देश के अनुसार 5000 रूपये तक बिना पिन ऑफलाइन PoS भुगतान की अनुमति देती हैं।

Q मेरा एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिंन मुझे नहीं मिला क्या करें?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिंन नहीं मिलने पर घबडाने की आवश्यकता नहीं हैं। ऊपर लेख में दिए गए किसी भी तरीके से नये एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिंन बना लें। आजकल पिन स्वयं जेनेरेट करने की सुविधा उप्लब्ध हैं।

Leave a comment