SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai | SBI का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है

SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai | एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है: भारत के क्रेडिट कार्ड मार्केट में एसबीआई क्रेडिट कार्ड का दबदबा बना हुआ और क्रेडिट कार्ड की शीर्ष दो कंपनियों में शुमार किया जाता है। आज हर पांच क्रेडिट कार्ड में एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड तो होता ही है। खासकर के ग्रामीण व अर्द्धशहरी इलाकों में एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मजबूत पकड है। आज हर वर्ग के लोग एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं ताकि मिलने वाले भिन्न भिन्न प्रकार के एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे   प्राप्त कर सकें।

यदि आपने भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन किया है या एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेने का मन बना रहें हैं तो यह लेख आपके लिये दिलचस्प हो सकता है क्योंकि इस लेख में आप जान पायेंगे कि एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है (SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai )  

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिये ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करने पर क्रेडिट कार्ड का एप्रूवल व SBI क्रेडिट कार्ड बनने तथा ग्राहक तक तैयार SBI क्रेडिट कार्ड के पहुचने में विभिन्न प्रक्रिया का अनुसरण होता है।

वैसे तो एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड की आवेदन से क्रेडिट कार्ड के डिलीवरी तक की  इन सारी प्रक्रिया व इसमें लगने वाले समय (Turn Around Time) का सही जानकारी तो प्राप्त नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह बैंक की आंतरिक पॉलिसी व गोपनीय होती है।

फिर भी हमने इस लेख में एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के आवेदन से क्रेडिट कार्ड की डिलीवरी तक की  विभिन्न प्रक्रिया व इन प्रक्रिया में लगने वाले समय का अनुमानित आकलन करने का प्रयास किया है जिसे नीचे की सारणी में क्रमानुसार बताया गया है।

टेबल में ऑनलाइन आवेदन में SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai  व ऑफलाइन आवेदन में SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai  के लिये अनुमानित समय के बारे में अलग अलग बताया है। । इसके आधार पर आप SBI क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है  (SBI Credit Card Kitne Din Me Banta Hai) और एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है ( SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai ) की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

तो आइये सबसे पहले जानते हैं कि

SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai SBI का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है
SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai SBI का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है

SBI क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है  (SBI Credit Card Kitne Din Me Banta Hai)

SBI क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है  (SBI Credit Card Kitne Din Me Banta Hai) प्रक्रिया में लगने वाला अनुमानित कार्यदिवस
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिये ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन  करना होता हैऑनलाइन

आवेदन

ऑफलाइन आवेदन
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये आवेदक बैंक में आवेदन भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ अपने आवेदन को जमा करता है। बैंक ऑफिशियल आवेदन की जाँच करता है और योग्य पाये जाने पर प्राप्त आवेदन को क्रेडिट कार्ड कार्यालय को भेजता है।

क्रेडिट कार्ड कार्यालय तक पहुंचने में लगने वाला समय

 

लागू नहीं2 से 3 कार्यदिवस
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदक एप या वेबसाइट के माध्यम से सीधे ऑनलाइन आवेदन करता है।

आवेदन डायरेक्ट क्रेडिट कार्ड कार्यालय को पहुंचता है।

0 दिनलागू नहीं
क्रेडिट कार्ड कार्यालय द्वारा आवेदन की प्रारम्भिक जांच की जाती है जिसमें आवेदक द्वारा भेजे गये केवायसी डॉक्यूमेंट, आय प्रमाण, अकाउंट स्टेटमेंट आदि की जांच शामिल होता है । साथ में क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदक की पात्रता की जांच की जाती है।  जांच के बाद आवेदन को सही पाये जाने पर आवेदन को प्रोसेसिंग टीम के पास भेजी जाती है।

प्रक्रिया में लगने वाला समय

1 से 2 कार्यदिवस1 से 2 कार्यदिवस
एसबीआई क्रेडिट कार्ड की प्रोसेसिंग टीम आवेदक की क्रेडिट स्कोर निकालता है और आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री आदि का अध्ययन करता है। क्रेडिट कार्ड के लिये जरूरी सिबिल स्कोर व संतोषप्रद क्रेडिट हिस्ट्री के पाये जाने पर प्रोसेसिंग टीम आवेदन की प्रोसेसिंग करता है जहाँ बैंक की आंतरिक ऋण पॉलिसी के तहत निर्धारित प्रक्रिया के तहत विभिन्न फाइनांशियल  रेश्यो को एक्सट्रैक्ट कर विश्लेषण करती है और रिस्क एसेसमेंट के आधार पर क्रेडिट कार्ड के लिये क्रेडिट लिमिट निर्धारित करती है। साथ में निर्धारित पॉलिसी के तहत कैश निकासी की सीमा फिक्स करती है।

लिमिट निर्धारण व क्रेडिट कार्ड की प्रोसिंग में लगने वाला समय

2 से 5 कार्यदिवस2 से 5 कार्यदिवस
प्रोसिंग प्रक्रिया व क्रेडिट लिमिट के निर्धारण के बाद वेरीफिकेशन टीम आवेदक की पते व अन्य दी गयी जानकारी की टेलीफॉनिक या वेरीफिकेशन  एजेंसी के माध्यम से सत्यापन करती है। आवेदक द्वारा दी गयी जानकारी के सत्यापित हो जाने पर इसे खाते के मेंटिनेंस से जुडी हुई टीम को भेजती है।

प्र्क्रिया में लगने वाला अनुमानित समय

1 से 2 कार्यदिवस1 से 2 कार्यदिवस
खाते के मेंटिनेंस से जुडी हुई टीम क्रेडिट कार्ड एकॉउंट बनाती है और खाता खोलने के बाद क्रेडिट कार्ड प्रिंटिंग के लिये भेजी जाती  है।

खाता बनाने में लगने वाले अनुमानित समय

 

1 कार्यदिवस1 कार्यदिवस
क्रेडिट कार्ड की प्रिंट कर डिस्पैच के लिये सुरक्षित पैकिंग तैयार  किया जाता है और  किट को डिस्पैच टीम को भेजती है।

 

प्रिंटिंग व किट तैयार करने में लगने वाला अनुमानित समय

2 से 3 कार्यदिवस2 से 3 कार्यदिवस

SBI Credit Card Kitne Din Mein Banta Hai – कुल अनुमानित समय

7 से 13 कार्यदिवस9 से 16 कार्यदिवस

 

एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है (SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai)

एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनने के बाद सामान्यतः 3 से 8 कार्यदिवस में डाक माध्यम से आवेदक को प्राप्त होता है जिसे नीचे के सारणी में समझते हैं।

SBI का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है ( SBI Credit Card Kitne Din Mein Aata Hai)ऑनलाइन

आवेदन

ऑफलाइन आवेदन
डिस्पैच टीम तैयार किये गये क्रेडिट कार्ड के किट को रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट (पते के लोकेशन के अनुसार) आवेदक को भेजती है1 कार्यदिवस1 कार्यदिवस
आवेदक को क्रेडिट कार्ड प्राप्त होता है2 से 7 कार्यदिवस2 से 7 कार्यदिवस

आवेदन की तारीक से, एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है (SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai ), कुल अनुमानित समय

10 से 21 कार्यदिवस12 से 24 कार्यदिवस (*)

(*) सारणी में दी गई जानकारी में हमने देखा कि ऑफलाइन SBI क्रेडिट कार्ड  आवेदन करने पर 2 से 3 दिन के अतिरिक्त समय में SBI क्रेडिट कार्ड  आता है।

ऊपर दिए गए दोनों सारणियों में दी गई प्रक्रिया व लगने वाले कार्यदिवस की जानकारी का सम्मिलित  विश्लेषण करने पर हम इस नतीजे पर पहुंचते हैं कि ऑनलाइन माध्यम से किये गये SBI क्रेडिट कार्ड   के लिये आवेदन से SBI क्रेडिट कार्ड 7 से 13 कार्यदिवस में बन जाता है वहीं ऑफलाइन माध्यम से किये गये SBI क्रेडिट कार्ड   के लिये आवेदन से SBI क्रेडिट कार्ड 9 से 16 कार्यदिवस में बनता है यानि कि 2 से 3 अतिरिक्त कार्यदिवस लगता है।

इस तरह SBI क्रेडिट कार्ड   के लिये ऑनलाइन आवेदन की तारीख से SBI क्रेडिट कार्ड 10 से 21 कार्यदिवस में आता है वहीं  SBI क्रेडिट कार्ड   के लिये ऑफलाइन आवेदन की तारीख से SBI क्रेडिट कार्ड 12 से 24 कार्यदिवस में आवेदक को प्राप्त होता है।

यद्यपि ये सारी प्रक्रिया व लगने वाले समय अलग अलग कार्ड के प्रकार, आवेदक के प्रोफाइल व एसबीआई कार्ड के पास पेंडिंग आवेदन की संख्या के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है।

कम रिस्क वाले कार्ड के प्रकार जैसे एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड (सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड) अथवा मजबूत प्रोफाइल व उच्च क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहक जिसका क्रेडिट हिस्ट्री बहुत ही उम्दा हो, के लिये अपेक्षाकृत कम समय में SBI  क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो सकता है। इसके विपरीत उच्च क्रेडिट रिस्क वाले आवेदक के लिये यह समय अधिक हो सकता है।

SBI क्रेडिट कार्ड से सम्बद्ध पठनीय लेख

SBI CREDIT CARD KI LIMIT KAISE BADHAYE

एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

SBI CREDIT CARD CHARGES IN HINDI

SBI CREDIT CARD BLOCK KAISE KARE

SBI CREDIT CARD BAND KAISE KARE

निष्कर्ष:

SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai | एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है, के इस लेख में आपको एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिये एप्लाय करने पर आपका SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai के बारे जानने को मिला। यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिये दिलचस्पी रखते हैं तो यह लेख आपके लिये अवश्य उपयोगी होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q SBI क्रेडिट कार्ड आने में कितना समय लगता है?

ऑनलाइन माध्यम से किये गये SBI क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन से SBI क्रेडिट कार्ड सामान्यतः 10 से 21 कार्यदिवस में आ जाता है वही ऑफलाइन माध्यम से किये गये SBI क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन से SBI क्रेडिट कार्ड के प्राप्त होने में २ से ३ अतिरिक्त दिवस लग सकता है और इसे आने में प्रायः 12 से 24 कार्यदिवस लगता है।

Q मेरा SBI क्रेडिट कार्ड आने के बाद मेरा कार्ड इनएक्टिव क्यों बताता है?

फ्रॉड से सुरक्षा कारणों से SBI क्रेडिट कार्ड को आपके पते पर निष्क्रिय कर भेजा जाता है जिसे आप कस्टमर केयर पर कॉल कर अथवा SBI कार्ड एप या SBI क्रेडिट कार्ड के वेबसाइट में लॉगिन कर एक्टिव करा सकते है।

Q SBI क्रेडिट कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन कहाँ होता है?

SBI क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिये आप SBI कार्ड एप या SBI क्रेडिट कार्ड के वेबसाइट में लॉगिन कर Apply Now विकल्प से एप्लाय कर सकते है।

2 thoughts on “SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai | SBI का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है”

Leave a comment