SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye, 9 तरीके एसबीआई कार्ड की लिमिट कैसे बढाये

SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye यह शायद आप जानते भी होंगे परन्तु शायद दो चार तरीके आप जान रहे होंगे। इस लेख में मैने एसबीआई कार्ड की लिमिट कैसे बढाये के लिये 9 तरीको की जानकारी शेयर किया ताकि जब जरूरत हो, आप आसानी से अपने SBI Credit Card Ki Limit को बढा सके। साथ में मैंने बिना कोई डॉक्यूमेंट जमा किये एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढाये और सम्बद्ध अन्य जानकारी  भी  देने का प्रयास किया हूँ। आशा करता हूँ कि यह लेख SBI Credit Card Ki Limit बढ़ाने के लिये समग्र जानकारी देकर  उचित सहायता करने में सहायक होगा।

SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye 9 तरीके, एसबीआई कार्ड की लिमिट कैसे बढाये
SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye 9 तरीके, एसबीआई कार्ड की लिमिट कैसे बढाये

SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye की प्रकिया व माध्यम को जानने से पहले हम जानते हैं कि

Table of Contents

Credit Card Ki Limit  Badhane ka Matlab Kya Hai?

क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कार्ड जारी करते समय कार्ड के लिये क्रेडिट लिमिट तय करती है। यह वह राशि होती है जो कि किसी प्वॉइंट ऑफ टाइम पर आप  कार्ड से अधिकतम खर्च कर सकते हैं। कार्ड जारीकर्ता द्वारा  क्रेडिट कार्ड में तय की गयी  खर्च करने की अधिकतम सीमा में बढोतरी करना ही क्रेडिट लिमिट बढ़ाना होता है।

SBI Credit Card Ki Limit बढ़ाने के तरीके ( How to Increase SBI Credit Card Limit In Hindi)

SBI Credit Card Ki Limit Increase दो तरीको से किया जाता है

जीरो डॉक्यूमेंट क्रेडिट लिमिट इनक्रीज  एप्रूवल :  

जीरो डॉक्यूमेंट क्रेडिट लिमिट इनक्रीज  एप्रूवल से SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye?

SBI Card अपने आंतरिक पॉलिसी के तहत कार्ड की बढ़ी हुई प्रीएप्रूवड लिमिट के लिये क्वालिफाय किये सभी कार्डधारकों को रजिस्टर्ड मोबाइल से एसएमएस, ईमेल व कॉल के माध्यम से व स्टेटमेन्ट में ऑफर को सूचित करती है। इस ऑफर के तहत लिमिट बढ़ाने के लिये किसी डॉक्यूमेंट को सबमिट करने की जरूरत नहीं होती है। कार्ड होल्डर केवल दी हुई प्रक्रिया के तहत ऑफर की स्वीकृति देकर क्रेडिट कार्ड कि लीमिट बढ़ा सकते हैं।

इनकम डॉक्यूमेंट के साथ क्रेडिट लिमिट इनक्रीज एप्रूवल  :

इनकम डॉक्यूमेंट के साथ क्रेडिट लिमिट इनक्रीज एप्रूवल  से SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye?

यदि कार्डहोल्डर या तो प्रीएप्रूवड ऑफर के लिये क्वालिफाय नहीं हो पा रहे हैं या स्वेच्छा से ज्यादा लिमिट के लिये एप्लाय करना चाह रहे हो तो इनकम डॉक्यूमेंट ईमेल के माध्यम से अथवा पोस्ट/कूरियर के द्वारा SBI Card के पते पर सबमिट कर  क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिये लिये अर्जी कर सकते है। इस प्रक्रिया कें तहत  क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिये जरूरी दस्तावेज भेजने पडते है।

SBI Credit Card Ki Limit बढ़ाने के लिये जरूरी दस्तावेज क्या है?  ( Documents Required to Increase SBI Credit Card Limit  In Hindi)

  • पिछले तीन महिने की सैलरी स्लिप (Pay Slip) – वेतनभोगी (Salaried) के लिये
  • लेटेस्ट इनकम टैक्स रिटर्न (ITR VI) – सेल्फ़ एम्प्लायड के लिये
  • पिछले तीन महिने का बैंक स्टेटमेंट

इसकी सॉफ्ट कॉपी  www.sbicard.com/email  के माध्यम से भेजने होते हैं

उपर SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye में दिये गये दोनो मेथड मे से किसी एक का चयन कर आप अपने  SBI Credit Card की लिमिट बढ़वा सकते हैं।

अब हम जानते हैं  :

SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye ( How to Increase SBI Credit Card Limit In Hindi)

SBI Credit Card Ki Limit इन 9 तरीकों से आप बढवा सकते हैं

प्रीएप्रूवड ऑफर (Preapproved Offer) को एक्सेप्ट कर

बिना कोई डोक्युमेंट्स जमा किये SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye?

SBI Card अपने आंतरिक पॉलिसी के तहत कार्ड की बढ़ी हुई लिमिट के लिये योग्य सभी कार्डधारकों को रजिस्टर्ड मोबाइल से एसएमएस, ईमेल व कॉल के माध्यम से व स्टेटमेन्ट में ऑफर को  सूचित करती है। लिमिट बढ़ाने के प्रीएप्रूवड ऑफर (Preapproved Offer) को एक्सेप्ट कर SBI क्रेडिट कार्ड कि लीमिट बढ़ा सकते हैं। इसके लिये कार्ड होल्डर द्वारा कोई डोकुमेंन्ट्स सममिट करने की आवश्यकता नहीं होती है। केवल दिये गये प्रोसेस के अनुसार ऑफर को स्वीकार कर बिना कोई डोक्युमेंट्स जमा किये SBI Credit Card Ki Limit आसानी से  बढायी जा सकती है।

एसएमएस (SMS) भेजकर

एसएमएस (SMS) भेजकर SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye   :

एसएमएस (SMS) के माध्यम से  SBI Credit Card Ki Limit बढाने के लिये

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से एक मेसेज भेजना है।
  • इसके लिये आप अपने मोबाइल के मेसेज में

‘INCR XXXX”  टाइप करें  (XXXX के बदले अपने क्रेडिट कार्ड के लास्ट 4 डिजिट दर्ज करें)

  • इसे 5676791 पर भेज दें।
  • यदि आप लिमिट बढाने के लिये योग्य है तो आपको एक एप्रूवल कंफर्मेशन मेसेज प्राप्त होगा
  • अन्यथा आपका रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जायेगा।

ईमेल के द्वारा

ईमेल के द्वारा SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye

ईमेल के द्वारा SBI Credit Card Ki Limit बढ़ाने क़े लिये

  • रजिस्टर्ड ईमेल में लोगिन करें
  • लिमिट बढ़ाने से   सम्बंधित एक मेल तैयार करें।
  • इसे customercare@sbicard.com पर भेज दें
  • दो तीन दिन के बाद आपसे आय का प्रूफ मांगा जायेगा जिसे सब्मिट कर दें
  • पात्रता केहिसाब से आपको नये बढी हुई लिमिट एप्रूव कर नये कार्ड आपके पते पर भेज दी जायेगी

SBI Card  Mobile एप के माध्यम से

SBI Card  Mobile एप के माध्यम से SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye

SBI Card  Mobile एप के माध्यम से SBI Credit Card Ki Limit बढाने के लिये

  • SBI Card के एप में लॉगइन करे।
  • लॉगइन पेज  के लेफ्ट हैंड साइड में 4 लकीर वाली मेनुबार पर क्लिक करें।
  • दिये गये  मेनू  बार में EMI & More पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर यदि आप क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिये क्वालिफाय होंगे तो आपको ऑफर का मेसेज मिलेगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें

वेबसाइट के माध्यम से

वेबसाइट के माध्यम से SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye

वेबसाइट के माध्यम से SBI Credit Card Ki Limit बढ़ाने के लिये

  • सबसे पहले आप SBI Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
  • लॉगइन करे
  • डैशबोर्ड पर दिये गये बेनीफिट वाले विकल्प पर क्लिक करें
  • एक पेज खुलेगा जिसमे क्रेडिट लिमिट इनक्रीज (Credit Limit Increase) ओप्शन पर क्लिक करें
  • नया पेज खुलेगा जहाँ पेशा से सम्बंधित तीन ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपके के लिये लागू विकल्प को चुने
  • अपनी इनकम को दर्ज करें
  • कैलकुलेट लिमिट पर क्लिक करें
  • सब्मिट करें

चैटबोट इला (ChatBot ILA) के द्वारा

चैटबोट इला (ChatBot ILA) के द्वारा SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye

इसके लिये सबसे पहले आप

  • SBI Credit Card के वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहाँ दाहिने कॉर्नर पर सबसे नीचे आपको ASK ILA दिखाई देगा।
  • उसे क्लिक करें। वहाँ लॉगइन करें व अपने लिमित इंक्रीज के बारे में लिखे।
  • आपको चैट में दिये गये प्रोसेस को फ़ोलो करने हैं।
  • इस प्रक्रिया से भी द्वारा SBI Credit Card Ki Limit बढवा सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क द्वारा

हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क द्वारा SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नं 1800 180 1290  या 39 02 02 02 ( पूर्व में STD Code जोड़े) पर सम्पर्क कर IVRS प्रोसेस या ग्राहक प्रतिनिधि से बातचीत करके अपने SBI Credit Card Ki Limit बढ़ाने के लिये रेक़्वेस्ट कर सकते हैं। अगर कार्ड की लिमिट के लिये योग्य पाये जायेंगे तो आपका लिमिट बढाने का रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया जायेगा और आपको इसकी पुष्टि कर दी जायेगी।  

ब्रांच में प्रतिनिधी से सम्पर्क द्वारा

ब्रांच में प्रतिनिधी से सम्पर्क द्वारा SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye

अपने SBI Credit Card Ki Limit बढ़ाने के लिये आप ब्रांच में प्रतिनिधी से सम्पर्क कर अपनी कार्ड की  लिमिट बढाने के लिये आवश्यक दस्तावेज के साथ अर्जी करें। इसे प्रोसेस के लिये भेज दिया जायेगा। पात्र होने पर आपको बढी  हुई लिमिट के साथ कार्ड जारी कर दिये जायेंगे और आपके पते पर भेज दिये जायेंगे।

डाक/ कूरियर  के माध्यम से इनकम डॉक्यूमेंट SBI Card के ऑफिस को भेजकर  :

SBI Credit Card  की लिमिट बढ़ाने केलिये आप अपने इनकम डॉक्यूमेंट को डाक/ कूरियर  के माध्यम से SBI Card के ऑफिस को  निम्नलिखित पते पर भेजकर भी अपने SBI Credit Card  की लिमिट बढवा सकते हैं।

SBI Card के ऑफिस एड्रेस

Correspondence Department,

DLF Infinity Towers, Tower C,

10-12 Floor- Block -2

Building – 3

DLF Cyber City,

Gurgaon -122002 (Haryana)

पर भेज दें। आपकी पात्रता के हिसाब से लिमिट बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी और बढ़े हुये लिमिट के साथ कार्ड आपको भेज दी जायेगी।

SBI Credit Card के प्रीएप्रूवड ऑफर (Pre approved Offer) को कैसे चेक कर सकता हूँ? (SBI Credit Card Ke Pre approved Offer ki jankari Kaise Milti Hai)

SBI Card अपने आंतरिक पॉलिसी के तहत कार्ड की बढ़ी हुई लिमिट के लिये योग्य सभी कार्डधारकों को रजिस्टर्ड मोबाइल से एसएमएस, ईमेल व कॉल के माध्यम से व स्टेटमेन्ट में ऑफर को सूचित करती है। अतः आप इन प्राप्त सूचनाओ के द्वारा SBI Credit Card के प्रीएप्रूवड ऑफर (Preapproved Offer) को चेक कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप एसबीआई कार्ड के वेबसाइट, एप व कस्टमर केयर पर सम्पर्क कर अथवा  Interective Live Assistant (ChatBot ILA) के माध्यम से भी प्रीएप्रूवड ऑफर को चेक कर सकते है।

SBI Card वेबसाइट के माध्यम से प्रीएप्रूवड ऑफर  चेक करें :

  • sbicard.com पर कार्ड व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साए लोगइन करे
  • पेज के बायी ओर ऑफर या बेनीफिट (Offer or Benefits) सेक्शन पर क्लिक करे
  • यदि आपके क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का कोई ऑफर प्राप्त हुआ होगा तो वह यहाँ दिखाई देगा

SBI Card  एप के माध्यम से प्रीएप्रूवड ऑफर  चेक करें

  • SBI Card के एप में लॉगइन करे
  • लेफ्ट हैंड साइड में दिये मेनू बार में EMI & More पर क्लिक करें
  • यदि आप क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिये क्वालिफाय होंगे तो आपको ऑफर का मेसेज मिलेगा।

कस्टमर केयर पर सम्पर्क द्वारा :

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नं 1800 180 1290  या 39 02 02 02 ( पूर्व में STD Code जोड़े) पर सम्पर्क कर IVRS प्रोसेस या ग्राहक प्रतिनिधि से बातचीत करके भी प्रीएप्रूवड ऑफर को चेक कर सकते हैं।

Interactive Live Assistant (ChatBot ILA) पर लॉगइन द्वारा :

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड के होम पेज पर जाकर  Interective Live Assistant ChatBot ILA में लॉगइन के द्वारा भी प्रीएप्रूवड ऑफर  की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 SBI Credit Card की लिमिट बढ़ाने के लिये क्या चार्जेज लगते हैं? (Charges for SBI Credit Card Limit Increase in hindi)

क्रेडिट कार्ड की लिमिट दो तरह से बढाये जा सकते है। या तो अपने पुराने कार्ड में क्रेडिट लिमिट  को बढवाये या अपग्रेड कार्ड के लिये एप्लाय करें।

यदि अपने वर्तमान  SBI Credit Card में क्रेडिट लिमिट  को बढवाने को चुनते हैं तो अलग से कोई चार्ज का भुगतान नहीं करना पडता है। वही यदि हम अपग्रेड कार्ड के लिये एप्लाय करते हैं तो नये कार्ड के लिये लागू  जोइनिंग फी व एन्युअल फी का भुगतान करना पडता है जो कि अलग अलग कार्ड वेरियेंट के लिये अलग अलग होता है।

एसबीआइ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिये क्या करना चाहिये? (SBI Credit Card Ki Limit  Badhane ke liye kya karen?

किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के लिये यह आवश्यक है कि आप कार्ड को सही तरीके से युज करें (क्रेडिट कार्ड यूज करने के 15+ बेस्ट तरीके) और अपना भुगतान रिकॉर्ड को अच्छा रखे ताकि आप अपने आप को  जारीकर्ता कम्पनी के लिये एक मूल्यवान ग्राहक के रूप में स्थपित कर सके। हर कार्ड कम्पनी एक मूल्यवान ग्राहक को समय समय पर लिमिट बढ़ाने व कार्ड को अपग्रेड करने का ऑफर देती है। अपना भुगतान रिकॉर्ड को अच्छा रखने के लिये आपको निम्नलिखित बातों को  ध्यान रखने की जरूरत है:

  • एसबीआइ क्रेडिट कार्ड के बिल का समय से करें भुगतान
  • कार्ड के बिल की कुल रकम को भरें।
  • कार्ड के रकम को ओवरड्यु न होने दें
  • ओवरलिमिट से करें परहेज
  • यदि ईएमआई की सुविधा प्राप्त की है तो सुनिश्चित करे कि भुगतान चेक/ NACH Mandate वापस न हों
  • क्रेडिट स्कोर में इजाफा करने के लिये क्रेडिट युटिलाइजेशन रेश्यो (CUR) को नीचे रखें।

SBI Credit Card Customer Help Service Contact Details

SBI Credit Card Customer Service

SBI Credit Card कस्टमर केयर नंबर

(Customer Care No

1800 180 1290    (Toll Free),
1860 500 1290
39 02 02 02    (पूर्व में STD Code जोड़े)
SBI Credit Card टॉल फ्री(Toll Free)  नम्बर1800 180 1290
SBI Credit Card ईमेल लिंक (Email Link)www.sbicard.com/email
SBI Credit Card कस्टमर केयर ईमेल)
customercare@sbicard.com

 SBI Credit Card Application (Android ) Details

एप्लीकेशन नेमSBI Card
कैटेगरीAndroid OS एप्लिकेशन
OSAndroid 8.0 और उसके ऊपर
साइज158 MB
डाउनलोड किया गया10M+
रिव्यू किया गया1M+
रेटिंग4.5 *
जारी करने वाले औथोरिटीSBI Cards and Payment Services Limited
जारी करने की तिथि28 नवम्बर 2014
उप्लब्ध सेवाकार्ड स्टेटमेंट, कार्ड ऑफर, रिवार्ड समरी, लिमिट मैनेज करना, बिल पेमेन्ट,  इंश्योरेंसआदि

SBI Credit Card Ki Limit kaise Check Karen ? (एसबीआइ क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे check kare)

SBI क्रेडिट कार्ड की लिमिट आप 4 तरीके से  चेक कर सकते हैं:

  1. एप अथवा वेबसाइट मे लॉगइन के द्वारा

एप अथवा वेबसाइट के माध्यम से SBI Credit Card की लिमिट चेक करने के लिये

  • सबसे पहले एसबीआइ क्रेडिट कार्ड के वेबसाइट पर जाकर या SB ICard के एप को डाउनलोड कर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर व कार्ड डिटेल्स के साथ लॉगिन करे
  • होम पेज अथवा मेनुबार में दिये गये मैनेज कार्ड युजेज वाले सेक्शन पर क्लिक करें
  • यहाँ पर आपको आपके SBI क्रेडिट कार्ड के  सभी लिमिट जैसे SBI क्रेडिट कार्ड की लिमिट, ट्रांजैक्शन लिमिट, पीओएस लिमिट, कॉन्टेक्टलेस लिमिट, एटीएम विथ्ड्रावल लिमिट के ऑप्शन मिल जायेंगे।
  • इस प्रकार आप अपने कार्ड के सभी SBI  क्रेडिट कार्ड की सभी लिमिट  को आसानी से पता कर सकते है।
  1. कस्टमर केयर (Customer Care) या हेल्प्लाइन (Helpline No) पर सम्पर्क के द्वारा

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नं 1800 180 1290  या 39 02 02 02 (पूर्व में STD Code जोड़े) पर सम्पर्क कर IVRS प्रोसेस या ग्राहक प्रतिनिधि से बातचीत करके भी अपने एसबीआइ क्रेडिट कार्ड लिमिट चेक कर सकते हैं।

  1. स्टेटमेंट के माध्यम से :

आप अपने एसबीआई  क्रेडिट कार्ड के मासिक स्टेटमेंट में उपर दिये गये लिमिट सेक्शन से भी कार्ड लिमिट को चेक कर सकते हैं।

  1. मिस्ड कॉल सर्विस द्वारा :

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 8422845513 पर मिस्ड कॉल के द्वारा भी आप अपने कार्ड की  क्रेडिट लिमिट व एव्लेबल क्रेडिट लिमिट को पता कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

सभी क्रेडिट कार्ड लिमिट, Important Credit Card Limits पर एक(1) नजर

क्रेडिट कार्ड से कहाँ पेमेंट नहीं करें?, नुकसान वाले 11 क्रेडिट कार्ड लेनदेन

निष्कर्ष :

SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye |  SBI Card  की  लिमिट कैसे बढाये लेख के माध्यम से हमने ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके से  SBI Credit Card कि लिमिट बढ़ाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल किये। साथ ही SBI Card के प्रीएप्रूवड ऑफर को कैसे पता करें उसके बारे में जाना। आशा करता हूँ कि इस लेख के माध्यम से एसबीआई कार्डधारक अपने लिमिट को आसान प्रक्रिया द्वारा बढ़ाने में सक्षम हो सकेंगे।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs :

Q एसबीआइ कार्ड ASK ILA क्या है?

एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का ASK ILA 24x7 इंटरेक्टिव लाइव एसिस्टेंट चैटबोट सर्विस है जो कार्ड के प्रोडक्ट व सर्विस से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने के लिये एसबीआइ कार्ड ने डेवलप किया है।

Q IVRS क फुल फॉर्म क्या है?

IVRS का फुल फॉर्म Interactive Voice Response System होता है।

Q एसबीआइ कार्ड का मिस्ड कॉल सर्विस का नम्बर क्या है?

एसबीआइ कार्ड का अलग अलग सेवा के लिये अलग अलग मिस्ड कॉल सर्विस नम्बर है जो इस प्रकार है – अकाउंट बैलेंस के लिये 8422845512, एवलेबल क्रेडिट व कैश लिमिट के लिये 8422845513, रिवार्ड प्वॉइंट एंक्वायरी के लिये 8422845514 लास्ट पेमेंट डिटेल्स के लिये 8422845515

 

 

1 thought on “SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye, 9 तरीके एसबीआई कार्ड की लिमिट कैसे बढाये”

Leave a comment