SBI Credit Card Benefits in Hindi | SBI Credit Card Ke (25 साल 25) Fayde

SBI Credit Card Benefits in Hindi (एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे) : यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक हैं तो आपको  SBI Credit Card Ke Fayde के बारे में जानने की जिज्ञासा जरूर होगी।  इस SBI Credit Card Benefits in Hindi | SBI Credit Card Ke (25 साल 25) Fayde के लेख में आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड से क्या फायदा है? (SBI Credit Card Benefits in Hindi)  के बारे में बताने से पहले मैं आपको यह जानकारी देना चाहूँगा कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपनी स्थापना का सिल्वर जुबली (Sliver Jubilee)  मना रहा है।

इस लेख मे मैंने  एसबीआई क्रेडिट कार्ड के  25 साल पूरे होने पर  कंपनी द्वारा ग्राहको को दिये जान वाले  25 SBI Credit Card Ke Fayde in Hindi  में जानकारी शेयर कर रहा हूँ  ताकि आप SBI Card Ke Fayde के बारे में वाकिफ हो सकें। लेख के अन्त में आपको SBI Credit Card Ke Nuksan की जानकारी भी प्राप्त होगी जिससे  SBI Credit Card Ke fayde Aur Nuksan  पर आपका दृष्टिकोण स्पष्ट हो सके।

तो आइये जानते हैं

SBI Credit Card Benefits in Hindi - SBI Credit Card Ke (25 साल 25) Fayde

SBI Credit Card Benefits in Hindi – SBI Credit Card Ke (25 साल 25) Fayde

Table of Contents

SBI Credit Card Benefits in Hindi ( SBI Credit Card Ke 25 Fayde)

एक ग्राहक के रूप में आप SBI Credit Card Ke Fayde में रिवार्ड प्वॉइंट , कैशबैक, डिस्काउंट जैसी सामान्य लाभ तो प्राप्त करते ही हैं। इसके अतिरिक्त आपको कार्ड की आसान पहुंच, सरल लोन, कैश निकासी की सुविधा जैसी 25 से भी ज्यादा SBI Card Ke Fayde प्राप्त होते हैं। इन 25 SBI Credit Card Benefits in Hindi को विस्तार से नीचे उल्लेखित किया है।

SBI Credit Card Ke fayde Aur Nuksan

लेख के पहले भाग में हम SBI Credit Card Ke Benefits in Hindi की जानकारी हासिल करेंगे और अंत में SBI Credit Card Ke Nuksan के बारे में भी जानना जरूरी हो जाता है। तो आइए जानते हैं क्या SBI Credit Card Benefits in Hindi

25 SBI Credit Card Benefits in Hindi (25 एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड  द्वारा ग्राहकों  के लिये 25 से भी ज्यादा लाभ उप्लब्ध कराती है। इन  25 एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे (SBI Credit Card Ke 25 Fayde)  का विवरण नीचे दिया गया है:

वेलकम गिफ्ट :

एसबीआई अपने सभी क्रेडिट कार्ड के जारी करने के साथ वेलकम गिफ्ट का ऑफर करती है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के अधिकांश वेरियेंट पर वेलकम गिफ्ट अपफ्रोंट एक्टिवेशन  के साथ ही मिल जाती है। कुछ कार्ड विशेष में एक तय रकम खर्च करने पर कार्ड धारकों को वेलकम गिफ्ट दिया जाता है। वेल्कम गिफ्ट इ- गिफ्ट  वॉउचर या स्पेंड लिंक्ड वॉउचर  के रूप में जारी किया जाता है। कुछ कार्ड विशेष में  रिवार्ड  प्वॉइंट के द्वारा भी ग्राहको को वेलकम गिफ्ट का लाभ पहुंचाया जाता है। यह गिफ्ट या गिफ्ट वाउचर 500 रूपये से 5000 रूपये तक का होता है।

20 से 50  दिनों का ब्याज मुक्त अवधि

एसबीआई क्रेडिट कार्ड  कार्ड जारी करने पर क्रेडिट लिमिट तय करती है। आप इस सीमा तक अपनी खरीददारी कर सकते हैं । पूरे महिने आपके द्वारा खर्च किये गये रकम के लिये 30/31 दिन के बाद बिल  जारी किया जाता है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड  द्वारा बिल जारी होने की तिथि से 20 दिनों  तक की अवधि में  आपको अपने कार्ड के बिल भुगतान का समय दिया जाता है। इस तरह एसबीआई क्रेडिट कार्ड  में आपको 20 से 50  दिनों का ब्याज मुक्त अवधि का लाभ मिलता है।

वार्षिक शुल्क रिफंड सुविधा : 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड  के अधिकांश वेरियेंट कुछ शर्तों के साथ  वार्षिक शुल्क रिफंड की सुविधा  के साथ जारी किया जाता है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिये कार्ड धारकों को वर्ष मे निर्धारित रकम या उससे अधिक कार्ड से खर्च करने होते हैं। अलग अलग कार्ड के अनुसार निर्धारित रकम की सीमा को जैसे ही आप पार करेंगे आपके कार्ड पर लगा एन्युअल फी आपको वापस कर दी जाती है।

एड ऑन कार्ड की सुविधा :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहको के लिये दो अतिरिक्त एड ऑन कार्ड की सुविधा देती है जिसे फ्री में प्राप्त किया जा सकता है। एड ऑन कार्ड के तहत कार्ड के क्रेडिट लिमिट के भीतर परिवार के दो अन्य  सदस्यों को कार्ड एक्सेस की सुविधा मिल जाती है। इन कार्ड के लिये कोई अतिरिक्त चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ता है।

सम्पर्क रहित ट्रांजैक्शन की सुविधा :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के सभी कार्ड एनएफसी (नीयर फील्ड कम्युनिकेशन) तकनीक की सुविधा के साथ जारी किया जाता है जिससे कार्ड से सम्पर्क रहित ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। एनएफसी तकनीकी युक्त POS मशीन पर टैप ऑन पे के द्वारा आसान व सुरक्षित  भुगतान की सुविधा मिलती है। इसके लिये पिन डालने की जरूरत नहीं होती है। इससे कार्ड के क्लोनिंग का खतरा नहीं होता है। यह तकनीकी कार्ड के फ्रॉड से सुरक्षा प्रदान करती है।

कार्डलेस पेमेंट की सुविधा :

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड  अपने कार्ड धारकों को स्कैन टू पे विकल्प के माध्यम से कार्डलेस भुगतान की सुविधा प्रदान करती है। SBICard एप में उप्लब्ध  इस फीचर्स से  एसबीआई  क्रेडिट कार्ड से QR Code स्कैन कर या VPA मैंन्युअली दर्ज कर आसानी से कार्डलेस पेमेंट कर सकते हैं।

आसान पहुंच व कार्ड कंट्रोल की सुविधा :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को मल्टीपल चैनल माध्यमों के द्वारा 24X7 अपने क्रेडिट कार्ड एकाउंट की पहुंच  आसानी से उपलब्ध कराती है। इसे कहीं से भी कभी भी आसानी से ट्रैक व कंट्रोल किया जा सकता है। अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट को डिजिटल तौर पर ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग (YONO App), एसबीआई कार्ड एप, एसबीआई कार्ड वेबसाइट लॉगइन के द्वारा आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के सिम्पली एसएमएस, मिस्ड कॉल सर्विस, ChatBot ILA ( इंटरएक्टिव लाइव असिस्टैंट), IVRS (इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम) व  ग्राहक सेवा  सम्पर्क द्वारा भी कार्ड की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय स्वीकार्यता(Global Acceptance) :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के सभी वेरियेंट की अंतर्राष्ट्रीय स्वीकार्यता होती है।   इसका इस्तेमाल  भारत एवम भारत से बाहर कहीं  भी किया जा सकता है।

ओवरलिमिट की सुविधा :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने कार्डधारकों को कुछ विशेष ट्रांजैक्शन के लिये कार्ड के क्रेडिट लिमिट के ऊपर  50% तक का अतिरिक्त ओवर लिमिट की सुविधा देती है जिसे ओवर लिमिट फी का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है। ओवरलिमिट की यह सुविधा अनुरोध आधारित होता  है जिसकी स्वीकृति कार्ड धारक को देनी पडती है। इस सुविधा को आसानी से कार्ड एप  की सहायता से  ओटीपी द्वारा कंफर्मेशन देकर प्राप्त किया जा सकता है।

कैश निकासी की सुविधा

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के सभी क्रेडिट कार्ड कैश निकासी की फीचर्स के साथ जारी किया जाता है जिसमें कार्ड के क्रेडिट लिमिट का नियत प्रतिशत तक  एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। कैश निकासी कि यह सीमा 10 से 40 प्रतिशत तक होती है।  कैश निकासी की सुविधा के  लिये चार्ज लगाया जाता है लेकिन यह एमरर्जेसी  में खाते में पैसा नहीं रहने पर भी यह हमें कैश उप्लब्ध कराती है । विश्व के किसी भी कोने से एटीएम से हम कैश की  निकासी कर सकते हैं।

एंकैशमेंटकी सुविधा :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने एनकैश ऑफर के तहत कार्ड धारकों की एटीएम विथ्ड्रावल लिमिट के अतिरिक्त कैश आवश्यकताओं को भी पूरा करता है। इसके तहत आप आपने क्रेडिट कार्ड के कार्ड लिमिट या उससे भी अधिक का कैश एडवांस की सुविधा प्राप्त कर सकते है और आवेदन के 48 घंटे के अंदर फंड ट्रांसफर हो जाता है जिसे आप अपने कार्ड द्वारा एटीएम से निकासी कर सकते हैं।

बोनस प्वॉइंट / स्पेशल बोनस :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने कार्डधारकों को कार्ड से खर्च करने के प्रोत्साहक योजना के तहत स्पेशल बोनस का बेनिफिट प्रदान करती है।  इस योजना के तहत कार्ड के पहले 60 या 90 दिनों में कार्ड के फीचर्स के अनुसार एक निश्चित राशि खर्च करने पर या साल में एक निश्चित रकम तक लेनेदेन करने  पर स्पेशल बोनस प्वॉइंट देती है जो 2000 से लेकर 10000 प्वॉइंट तक का होता है।

रिवार्ड पॉइंट्स :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से प्रति 100 रूपये या 150 रूपये खर्च करने पर सभी कार्ड पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट तो मिलता ही है। इसके अतिरिक्त डाइनिंग, मूवी, इंटरनेशनल खर्च, मनोरंजन, ग्रोसरी व डिपार्टमेंटल पर किये गये खरीद के लिये यह 10 गुणा तक रिवार्ड प्वॉइंट देती है। इन रिवार्ड प्वॉइंट को आप आसानी से रिडीम कर सकते हैं। इसे एसबीआई कार्ड के साइट पर उप्लब्ध कराये गये ऑफर को खरीद कर या इन रिवार्ड प्वॉइंट को कैश में कंवर्ट कराकर रिडीम की सुविधा होती है। एक रिवार्ड प्वॉइंट का वैल्यू प्रायः 25 पैसे के बराबर होती है।

बेहतर कैश बैक और डिस्कॉन्ट ऑफर :

चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या यात्रा का आनंद लेना हो, एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर आपको ढेर सारे कैश बैक और डिस्कॉन्ट ऑफर मिल जाते हैं। भारत के शीर्ष अधिकांश शॉपिंग, ट्रैवलिंग साइट, फ़्लाइट, होटल चेन आदि   के सहयोग से समय समय पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड, कार्डधारकों के लिये बेहतर कैश बैक और डिस्कॉन्ट ऑफर लाती रहती है जिसका लाभ कार्ड धारक आसानी से उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ कार्ड वेरियेंट इनबिल्ट  कैशबैक फीचर्स के साथ ही  जारी किया जाता है जो सतत निर्धारित खरीद के लिये कैशबैक का लाभ ग्राहकों को देती है।

फ्यूल  सरचार्ज वेवर की सुविधा :

अधिकांश एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान किये जाने पर  फ्यूल खर्च पर लगने वाले  1% सरचार्ज की वापसी हो जाती है।  इसके लिये आपको अपने खर्चे की रकम 500 से 3000 रूपये के बीच रखना होता है। कुछ विशेष प्रीमियम कार्ड वेरियेंट के लिये उपरी सीमा 5000 रूपये तक रखी गयी है। वहीं कुछ लोअर वेरियेंट कार्ड के लिये वापसी की मासिक सीमा तय कर दी गयी हैं।

इसके अतिरिक्त भारत पेट्रोलियम के साथ कोब्रांडेड बीपीसीएल एसबीआई कार्ड के तहत 13 गुणा तक रिवार्ड प्वॉइंट का बेनीफिट ग्राहकों को देती है

लॉउंज एक्सेस :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने प्रीमियम कार्ड धारकों के लिये फ्री लॉउंज एक्सेस की सुविधा प्रदान करती है। कार्ड वेरियेंट के अनुसार प्रति तिमाही 1 या 2 बार इसका बेनीफिट ले सकते हैं। इसके लिये 1 रूपये का भुगतान करना पड़ता है। इसके तहत एयरपोर्ट पर लाउंज में आपको फ्री एंट्री व फ्री में खाने पीने  की सुविधा मिलती है।

होटल बूकिंग मे छूट :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभिन्न होटल पार्टनर , टूर ऑपरेटर के साथ टाई अप किये हुआ है जिसके तहत होटल बूकिंग में भारी छूट की सुविधा मिलती है। साथ में होटल बूकिंग के लिये अतिरिक्त रिवार्ड प्वॉइंट (10 गुणा तक)  व कैशबैक भी ऑफर की जाती है।

ट्रैवल बूकिंग / फ्लाइट बूकिंग में छूट की सुविधा :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड भारत ने प्रमुख फ्लाइट सेवा प्रदाता कम्पनी जैसे एयर इंडिया, क्लब विस्टारा, आदि व टूर व ट्रैवल सेवा प्रदाता कम्पनी जैसे यात्रा डॉट कॉम, आइआरसीटीसी, देल्ही मेट्रो, आदि के साथ कोब्रांडेड कार्ड जारी किया है जिसके तहत कार्ड धारकों को खास डिस्कॉन्ट व कैशबैक ऑफर उप्लब्ध करायी जाती है । इसके अतिरिक्त नन कोब्रांडेड कार्ड से भी इन कंपनियों के ट्रैवल बूकिंग के लिये बूकिंग में काफी छूट मिलती है।

कार्ड अपग्रेडेशन व लिमिट इनक्रीज  की सुविधा :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड  अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले अपने  ग्राहकों के लिये कार्ड अपग्रेडेशन की सुविधा देती है। इसके तहत आप अपने वर्तमान कार्ड को प्रीमियम अथवा फीचर्ड कार्ड में परिवर्तित करा सकते है और फीचर्ड कार्ड पर मिलने वाले उच्च लाभ व सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त मूल्यवान व अनुशासित कार्ड धारकों को समय समय पर प्रीएप्रूव्ड लिमिट ऑफर के तहत  अपने वर्तमान एसबीआई क्रेडिट कार्ड  की लिमिट इनक्रीज (9 तरीके एसबीआई कार्ड की लिमिट कैसे बढाये ) का ऑफर की पेशकश भी करती है। इस प्रीएप्रूव्ड लिमिट इंक्रीज के लिये किसी डोक्युमेंट की जरूरत नहीं होती है।

कम ब्याज पर ईएमआई पर बैलेंस ट्रांस्फर की सुविधा

एसबीआई क्रेडिट कार्ड  दूसरे बैंको के  क्रेडिट कार्ड के बकाया बैलेंस को ट्रांसफर की  सुविधा देती जिसे कम ब्याज पर 3 या 6 मासिक हफ्ते में भुगतान किया जा सकता है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड  के ईएमआई पर बैलेंस ट्रांस्फर की सुविधा से मल्टीपल कार्ड बैलेंस को एक कार्ड में समेकित करने का विकल्प मिल जाता है जिससे मल्टीपल कार्ड पर लगने वाले वार्षिक फी, व अन्य चार्ज की बचत हो जाती है। साथ में कार्ड को ट्रैक करना आसान हो जाता है।

फ्लेक्सी पे ऑफर  :

एसबीआई अपने क्रेडिट कार्ड  धारको  के लिये बड़े खरीद को 30  दिन के अंदर फ्लेक्सी पे की सुविधा के तहत  आसान ईएमआई में कन्वर्ट करने का विकल्प देती है। इसके तहत 500 रूपये के ऊपर के सभी खरीद को ईएमआई मे कन्वर्ट करने का विकल्प चुन सकते है। फ्लेक्सी पे की इस सुविधा से  भुगतान के लिये एकमुश्त पैसे उपलब्ध नहीं रहने पर आसान भुगतान का विकल्प को चुनकर डिफॉल्ट होने से बचाने में मदद करता है। इसके तहत 3, 6, 9, 12, 18 व 24 महिने का ईएमआई विकल्प मिल जाती है।

कम ब्याज दर पर आसान लोन की सुविधा

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने अनुशासित कार्डधारकों को काफी कम ब्याज दर पर आसान लोन की सुविधा उप्लब्ध कराती है। यदि आप अपने एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं व समय पर बिल का भुगतान (क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे ) करते हैं तो कार्ड के तरफ से आपको कई तरह के आकर्षक लोन ऑफर मिलता है। अच्छे भुगतान रिकॉर्ड वाले ग्राहको को रियायती दरों पर लोन ऑफर की जाती है।

बीमा की सुविधा :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड मल्टीपल इंस्युरेंस पार्ट्नर के साथ टाईअप के द्वारा 1.5 करोड़ रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा , एक्सीडेंटल बीमा, व्यक्तिगत बीमा, ट्रैवल इंश्योरेंस, आदि की सुविधा भी रियायती दर पर उप्लब्ध कराती है।

इसके अतिरिक्त कार्ड प्रोटेक्शन प्लान के तहत कार्ड के फ्रॉड से सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अंतर्गत पिन आधारित फ्रॉड, कार्ड फिसिंग फ्रॉड,  कार्ड के खो जाने पर, गुम हो जाने पर, मोबाइल वॉलेट लॉस  प्रोटेक्शन  आदि प्राप्त कर सकते हैं। यद्यपि इसके लिये कार्ड धारक को अतिरिक्त भुगतान करना पडता है।

विभिन्न बैंकों के ग्राहकों को आसान एक्सेस :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड मल्टीपल बैंकिंग टाइ अप के तहत विभिन्न बैंको के साथ कोब्रांडेड कार्ड जारी करती है जिससे विभिन्न बैंको के ग्राहकों के लिये आसान पहुंच उप्लब्ध हो पाती है। फिलहाल एसबीआई क्रेडिट कार्ड इलाहाबद बैंक, सेंट्रल बैंक ओफ इंडिया, युको बैंक, सिटी यूनियन बैंक, कर्नाटक बैंक, साउथ इंडियन बैंक, करूर वैश्य बैंक,  आदि के साथ कोब्रांडेड कार्ड जारी किये हुआ है जिससे इन बैंको के ग्राहकों के लिये असान शर्तों पर एसबीआई क्रेडिट प्राप्त करना आसान हो जाता है।

यूटीलिटी बिल पेमेंट की सुविधा :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने कार्डधारकों को सरलीकृत उपयोगिता बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करती है। कार्ड धारकों को  ऑटो बिल  पे, रजिस्टर एंड पे,  रेकरिंग इ-मैंडेट , टॉप अप रिचार्ज जैसी सुविधा के तहत अपने बिलों को रजिस्टर करने की सुविधा प्रदान करती है। इसके माध्यम से बिजली बिल, गैस बिल, पानी बिल, इंश्योरेंस प्रीमियम,  मोबाईल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज  आदि का ऑटोमैटिक भुगतान कर सकते हैं।

इसके लिये बिल को केवल  एक बार रजिस्टर करने की जरूरत होती है।  समय समय पर जब कभी भी बिल जेनेरेट होता है आपके क्रेडिट कार्ड से इसका ओटोमैटिक भुगतान हो जाता है।

SBI Credit Card Ke Nuksan (Disadvantage of SBI Card in Hindi)

अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह  एसबीआई क्रेडिट कार्ड  के भी कई नुकसान (Disadvantages) हैं अगर इसका गैर अनुशासित व लापरवाही से उपयोग करते हैं।   एसबीआई क्रेडिट कार्ड  के नुकसान (Disadvantages) को हम नीचे के अनुच्छेदों में जानते हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड  के नुकसान (Disadvantage of SBI Credit Card in Hindi) निम्नलिखित हैं:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड  के उपयोग में

  • पेमेंट डिफॉल्ट पर लगती है ऊंची ब्याज व चार्ज
  • भरने पड़ते हैं ढेरों सारे फीस व चार्जेस
  • रिवार्ड प्वॉइंट 3 साल के बाद हो जाता है एक्सपायर
  • एटीएम से कैश निकासी पर लगता है ऊंची ब्याज व फी
  • लगाती है ज्यादा खर्च करने की आदत
  • करने पडते हैं सरचार्ज व कंवेनियेंस फी जैसा भुगतान
  • होती है धोखाधड़ी की सम्भावना

उपयोगी लेख

पहला क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये?

CREDIT CARD SE PAISE KAISE NIKALE, क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले?

निष्कर्ष :

 SBI Credit Card Benefits in Hindi | SBI Credit Card Ke (25 साल 25) Fayde  के इस लेख में हमने  25 एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे की जानकारी प्राप्त किये। साथ में SBI Credit Card Ke Nuksan को भी जाना। लेख का सारांश है कि अगर हम बुद्धिमानी व अनुशासित तरीके से क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो इन 25 SBI Credit Card Ke Benefits का लाभ व आनंद ले सकते हैं।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs :

Q एसबीआई क्रेडिट कार्ड का फ्लेक्सी पे क्या है?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का फ्लेक्सी पे अपने क्रेडिट कार्ड धारको के लिये बड़े खरीद को 30 दिन के अंदर3, 6, 9, 12, 18 व 24 महिने के विकल्प के साथ आसान ईएमआई में कन्वर्ट करने की सुविधा देती है। इसके तहत 500 रूपये के ऊपर के सभी खरीद को ईएमआई मे कन्वर्ट करने का विकल्प चुन सकते है।

Q क्या सम्पर्क रहित ट्रांजैक्शन (टैप ऑन पे) सुरक्षित है?

सम्पर्क रहित ट्रांजैक्शन (टैप ऑन पे) सुरक्षित है या नहीं यह आपके उपयोग करने के तरीके पार निर्भर करता है। सम्पर्क रहित ट्रांजैक्शन (टैप ऑन पे) में कार्ड आपके पास रहता है। अतः क्लोनिंग, पिन लिक होने के खतरे आदि जैसे फ्रॉड से सुरक्षा प्रदान करती है । परंतु अगर यह सुविधा चालू रखते है और आपका कार्ड खो अथवा गुम हो जाता है तो आपके कार्ड से पूरा पैसा निकल सकता है क्योंकि इस से लेनदेन के लिये पिन की जरूरतनहीं होती है।

Q क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं?

प्रत्येक एसबीआई क्रेडिट कार्ड नियत कैश विथ्ड्रावल लिमिट के साथ जारी किया जाता है। अतः आप अपने क्रेडिट लिमिट के अंदर एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कैश विथ्ड्रावल लिमिट तक क्पैसे निकाल सकते हैं।