SBI Credit Card Band Kaise Kare (7 तरीके) एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्लोज प्रॉसेस इन हिंदी

SBI Credit Card Band Kaise Kare ( एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्लोज प्रॉसेस इन हिंदी) : आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड की जरूरत नही हैं, कम युज कर रहे हैं, चार्ज ज्यादा लग रहा है आदि बहुत से ऐसे कारण हो सकते  है जब आप क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाह  रहे होते है परंतु आपको पता नहीं है कि इसे कैसे बंद करवाया जाए। इस लेख में मैंने इन्ही समस्याओ के समाधान के लिये 7 तरीके से SBI Credit Card Band Kaise Kare के बारे में जानकारी शेयर कर रहा हूँ जहाँ आपको SBI Credit Card  Band Karne Ka Tarika विस्तार से इसके एक एक स्टेप को बताया गया है। तो आइये जानते हैं कि

SBI Credit Card Band Kaise Kare (7 तरीके) एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्लोज प्रॉसेस इन हिंदी
SBI Credit Card Band Kaise Kare (7 तरीके) एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्लोज प्रॉसेस इन हिंदी

Table of Contents

SBI Credit Card Band Kaise Kare (SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करना है तो आपको नीचे बताये गये  SBI Credit Card  Band Karne Ka TariKa (SBI क्रेडिट कार्ड बंद करने का तरीका)  को फॉलो करना है ताकि आप बिना परेशानी इन प्रक्रिया द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड बंद करवाये। तो आइये नीचे के अनुच्छेदों में जानते हैं कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की प्रक्रिया क्या है?

SBI Credit Card  Band Karne Ka Tarika ( एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्लोज प्रॉसेस इन हिंदी)

SBI Credit Card Band Kaise Kare यदि आप इन सवालों से परेशान हैं तो नीचे के अनुच्छेदों में दिये गये सिम्पल और सटीक  ऑनलाइन व ऑफलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का तरीका  इस्तेमाल कर आसानी से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करे। ऑनलाइन माध्यम से जहाँ आप घर या ऑफिस में बैठकर कभी भी कहीं से भी त्वरित एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करे वहीं ऑफलाइन माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करना है तो आपको ब्रांच विजिट अथवा पोस्ट/ कूरियर, ग्राहक सेवा संपर्क  जैसे माध्यमों का सहारा लेने की जरूरत होती है।  तो आइये जानकारी प्राप्त करते हैं

ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का तरीका ( Online SBI Credit Card  Close Process In Hindi)

ऑनलाइन SBI Card बंद करने के निम्नलिखित तरीके हैं:

  • वेबसाइट लॉगइन द्वारा
  • Sbicard एप माध्यम से
  • SBI Card गेट इन टच द्वारा ईमेल से

ऑफलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का तरीका (Offline SBI Credit Card  Close Process In Hindi)

ऑफलाइन SBI Card बंद करने के निम्नलिखित तरीके हैं:

  • ब्रांच विजिट द्वारा :
  • मेल माध्यम से
  • पोस्ट / कूरियर से
  • कस्टमर केयर ( हेल्पलाइन सम्पर्क द्वारा)

नीचे के सेक्शन में विस्तार से बताया गया है कि इन दिये गये तरीके का इस्तेमाल कर SBI Credit Card Band Kaise Kare

SBI Credit Card  Ko Band Kaise Kare (एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्लोज प्रॉसेस इन हिंदी)

क्रेडिट कार्ड धारक सामान्य लेनदेन की प्रक्रिया के क्रम में कभी यह नहीं सोचते हैं क्रेडिट कार्ड बंद करना है। परंतु अचानक कुछ ऐसे  कारण बन जाते हैं कि क्रेडिट कार्ड बन्द करने की जरूरत हों जाती है। उस समय हम अचानक परेशान हो जाते हैं क्योंकि हमे यह पता नहीं होता है कि क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे। इसी परेशानी के समाधान के लिये लेख के इस सेक्शन में आपको बारी बारी से  ऑनलाइन व ऑफलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे ( SBI Credit Card  Close Process In Hindi) विस्तार से जानकारी मिलेगी ताकि आप अपनी सुविधा व पसंद की प्रॉसेस से एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करे।

पहले हम ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने का प्रोसेस हिंदी में जानकारी प्राप्त करेंगे:

ऑनलाइन SBI Credit Card Band Kaise Kare

नीचे 3 तरह से ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी है:  

SBICard वेबसाइट लॉगइन द्वारा SBI Credit Card Band Kaise Kare

वेबसाइट के माध्यम से SBI Credit Card बंद करने के लिये

  • सबसे पहले आप SBI Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
  • लॉगइन करे। लॉगइन विकल्प के रूप में आपके पास तीन विकल्प मिलते हैं ( रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, यूजर आईडी से और कार्ड डिटेल्स से) जिसका स्क्रीन शॉट नीचे दिया गया है
SBI Card Login Page Image
SBI Card Login Page Image
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगइन करने के लिये अपने मोबाइल नंबर डालकर अगले विकल्प में पिन दर्ज करें।
  • आपको ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज करें व डिजिटल प्लेटफॉर्म युजेस गाइडलाइन्स में बॉक्स को टिक कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप एसबीआई के वेबसाइट में लॉगइन हो जायेंगे।
  • लेफ्ट हैंड साइड में सर्विस (Service) विकल्प पर क्लिक करें जिससे मेनुबार एक्स्पैंड हो जायेगा।
  • मेनुबार में नीचे आपको क्रेडिट कार्ड क्लोजर (Credit Card Closure) दिखेगा जिसे क्लिक करें
SBI Credit Card Services Menu Image
SBI Credit Card Services Menu Image
  • आपको कार्ड ऑप्शन ( प्राइमरी या एड-ऑन) सेलेक्ट करने को कहा जायेगा जिसे सेलेक्ट कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
  • अगले पेज में पेमेंट ड्यू के बारे जानकारी मिलेगी और कुछ बकाया रकम है तो भुगतान करने के लिये कहा जायेगा
  • भुगतान के बाद वापस आप पहले के प्रोसेस को पूरा करना होगा और अगले पेज में आपसे एसबीआई बंद करने का कारण के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और सब्मिट बटन पर क्लिक करें
  • एक रिफ्रेंस नंबर जेनेरेट होगा। एक हफ्ते के अंदर आपका कार्ड बंद कर दिया जायेगा और इसकी सूचना भेज दी जायेगी
  • इस प्रक्रिया से SBICard वेबसाइट लॉगइन द्वारा ऑनलाइन SBI Credit Card Ko Band Kare

Sbicard Mobile एप माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें

अगर आपके पास लैपटॉप या कम्प्युटर की सुविधा नही है या आप वेबसाइट के माध्यम से एसबीआई  क्रेडिट कार्ड बंद कराना नहीं चाह रहें हैं या बंद नहीं करवा पा रहे हैं तो आपके पास  Sbicard Mobile एप  माध्यम से ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने का विकल्प है। इसके लिये आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना है

SBI Card Mobile एप के माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये

  • SBI Card मोबाइल एप को खोले
  • SBI Card मोबाइल एप में MPIN अथवा पासवर्ड से लॉगइन करे।
  • लॉगइन पेज  के लेफ्ट हैंड साइड में 4 लकीर वाली मेनुबार पर क्लिक करें।
  • दिये गये  मेनू  बार में Service ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे सर्विसेस का मेनुबार एक्स्पैंड होगा
  • नीचे से दूसरे विकल्प में आपको Card Closure Request मिलेगा जिसे टैप करें
  • कार्ड सेलेक्ट करें
  • अगले विकल्प में आपको Select Reason for Card Closure का विकल्प मिलेगा जिसमे में से कारण को चुनकर कंफर्म बॉक्स को टिक करें व Continue बटन पर क्लिक करें
  • आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का रिक्वेस्ट जेनेरेट हो जायेगा
  • इस तरह आप SBI Card Mobile एप के माध्यम से ऑनलाइनएसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करे

SBICard गेट इन टच द्वारा ईमेल से रिक्वेस्ट भेजकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करे:

ऑनलाइन माध्यम से एसबीआई कार्ड  के वेबसाइट पेज पर दिये Get In Touch Page के माध्यम से कार्ड डिटेल्स के साथ लॉगइन कर डायरेक्ट रेक्वेस्ट भेजकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करे। इसके लिये

  • SBI Card के वेबसाइट में होमपेज पर दिये गये Get In Touch पेज को ओपन करें
  • Email Us सेक्शन में दिये गये SBI Card Holder ऑप्शन पर क्लिक करे
SBI Card Get In Touch Email Page Image
SBI Card Get In Touch Email Page Image
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर / User ID/ कार्ड डिटेल्स के साथ लॉगइन करे
  • प्रोसीड (Proceed) बटन पर क्लिक करें
  • आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करें
  • कार्ड प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क कर कार्ड बंद करने का रिक्सेस्ट रजिस्टर करेगे और आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दी जायेगी।

ऑफलाइन SBI Credit Card Band Kaise Kare

यदि आप ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के प्रक्रिया से कंवेनियेंट नही है या आपको ऑनलाइन माध्यम का एक्सेस नहीं है तो आप नीचे दिये गये ऑफलाइन तरिके से एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते है।

ब्रांच विजिट द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाये  :

आप  एसबीआई के किसी भी शाखा में विजिट कर कर अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये एप्लिकेशन (क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म) जमा करवा सकते हैं। शाखा में क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म जमा करने से पहले अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पता करें (क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें) व बकाया राशि कुछ हो तो जमा करवा दें।

आप शाखा में कार्ड प्रतिनिधी के पास अपने एप्लिकेशन / क्लोजर फॉर्म को जमा करवाकर उसकी पावती प्राप्त करें। बैंक की शाखा आपके आवेदन को एसबीआई कार्ड के कार्यालय भेज देगी जहाँ आपका एसबीआई  क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जायेगा और आपको इसकी सूचना प्राप्त हो जायेगी।

रजिस्टर्ड ईमेल  से एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करे

आप अपने पर्सनल ईमेल से एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का रिक्वेस्ट भेज करअपने  एसबीआई क्रेडिट कार्ड को  बंद करवा सकते हैं। ध्यान रहे की आपका ईमेल आईडी रजिस्टर्ड होना चाहिये और अपने मेल में बंद किये जाने के कारणों को विस्तार से बताये।

रजिस्टर्ड ईमेल के द्वारा SBI Credit Card बंद करवाने क़े लिये

  • रजिस्टर्ड ईमेल में लोगिन करें
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का रिक्वेस्ट मेल तैयार करें।
  • अपने ड्राफ्ट ईमेल में बंद किये जाने क कारणों को विस्तार से बताये
  • इसे customercare@sbicard.com पर भेज दें
  • आपको इसका जवाब प्राप्त होगा और अगर कुछ निर्देश दिये गये हैं तो उसका पालन करें
  • आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जायेगा

पोस्ट / कूरियर से एप्लिकेशन भेजकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते हैं

ऑफलाइन प्रक्रिया से  SBI Credit Card को बन्द करने के लिये आप पारम्परिक डाक/ कूरियर  के माध्यम का भी चयन कर सकते हैं। इसके लिये एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये एप्लिकेशन  तैयार कर या एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म भरकर  SBI Card के ऑफिस को  निम्नलिखित पते पर भेज दें।

SBI Card  का पता (एड्रेस)

Correspondence Department,

DLF Infinity Towers, Tower C,

10-12 Floor- Block -2

Building – 3

DLF Cyber City,

Gurgaon -122002 (Haryana)

एप्लिकेशन प्राप्त होने के 7 दिनों के अंदर यदि क्रेडिट कार्ड खात बंद करने के लिये सभी शर्तें  पूरी कर रहे होंगे तो आपका क्रेडिट कार्ड खाता बंद  कर दिया जायेगा और और इसकी सूचना आपके पते पर भेज दी जायेगी।

कस्टमर केयर ( हेल्पलाइन)  सम्पर्क द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करें

यदि आपके पास ऑनलाइन संचार माध्यम उप्लब्ध नहीं हो और ब्रांच जाने अथवा पोस्ट से अपने फॉर्म भेजने  की स्थिति में भी नहीं हों, यानि की आपके पास अन्य कोई विकल्प मौजूद नहीं हो तो आप एक बेहतर विकल्प के रूप में  कस्टमर  केयर  या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क द्वारा आसानी से SBI क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते हैं। इसके लिये निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाये:

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नं  1800 180 1290 (Toll Free), 1860 180 1290, 1860 500 1290 या 39 02 02 02 ( पूर्व में STD Code जोड़े) पर सम्पर्क करें
  • आपके कार्ड नंबर व जन्म तिथि की जानकारी डायल करने को कहा जायेगा
  • आगे बताये गये निर्देश के अनसार ग्राहक प्रतिनिधि से सम्पर्क स्थापित करें
  • ग्राहक प्रतिनिधि से बातचीत करके अपने SBI Credit Card बंद करने के लिये रेक़्वेस्ट करें
  • आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जायेगी जिसकी पुष्टि हो जाने पर और अन्यथा ऑर्डर में होने पर आपका रिक्वेस्ट दर्ज कर लिया जायेगा और आपको रिक्वेस्ट नंबर दे दी जायेगी।
  • 7 दिनों के अंदर आपका  क्रेडिट खाता बंद कर दिया जायेगा और इसकी पुष्टि एसएमएस, इमेल व डाक के माध्यम से आपको प्राप्त हो जायेगी

ऊपर बताये गये 7 तरीकों से अपने SBI क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते है। परंतु क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये रिक्वेस्ट भेजने से पहले कुछ सावधानियाँ बरतने की जरूरत है ताकि बिना नुकसान आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो जाये। तो आएये जानते हैं कि

क्रेडिट कार्ड बंद करने में बरती जाने वाली सावधानियाँ : (Precautions To Be Taken Before Submitting SBI Credit Card Closure Application in Hindi)

  • क्लोजर फॉर्म/ एप्लिकेशन अथवा रिक्वेस्ट भेजने से पहले कार्ड के सभी बकाया का भुगतान कर दे। इसके लिये लेटेस्ट बैलन्स पता करें। बकाया रहने पर सम्भव है कि कार्ड बंद न हो
  • अपने सभी रिवार्ड प्वॉइंट को रिडीम करा लें
  • एप्लिकेशन के साथ क्रेडिट कार्ड को न भेजें/ जमा नहीं कराये
  • एप्लिकेशन में CVV नंबर (CVV NUMBER KYA HOTA HAI, कैसे पता करे सीवीवी नंबर?), PIN नंबर को कहीं नहीं दर्शाये
  • एप्लिकेशन सबमिट करने के बाद कार्ड का इस्तेमाल न करें
  • अपने पीछले तीन स्टेटमेंट की जांच अवश्य कर लें (CREDIT CARD KA STATEMENT KAISE NIKALE, (ONLINE क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले))
  • ऑफलाइन माध्यम से शाखा में एप्लिकेशन जमा करने पर पावती जरूर लें।
पाठकों के लिये विशेष सूचना :

आरबीआई के दिशा निर्देश के अनुसार क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये रिक्वेस्ट करने पर बैंक / कार्ड कम्पनी को 7 दिन के अंदर क्रेडिट कार्ड बंद करना है। चूक होने की स्थिति में बैंक द्वारा कार्डधारक को प्रतिदिन 500 रूपये के हिसाब से भुगतान करना है। अतः अपनी रिक्वेसट का रिकॉर्ड या एप्लिकेशन जमा करने की पावती  जरूर सुरक्षित रखें।

 SBI Credit Card Band Karne Ka Number | एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का नंबर) | ( एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये टॉल फ्री नंबर)

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड बंद करने का नंबर  

1860 180 1290 (Toll Free),
1860 500 1290
39 02 02 02

( पूर्व में अपने शहर का  STD Code जोड़े)

 है जहाँ  सम्पर्क कर आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

SBI Credit Card  Band Karne Ke Liye Application (एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का आवेदन)

जब हम ऑफलाइन माध्यम के द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने को चुनते हैं तो इसके लिये हमें SBI Credit Card  Band Karne Ke Liye Application की आवश्यकता होती है। (CREDIT CARD BAND KARNE KE LIYE APPLICATION | क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये एप्लिकेशन इन इंग्लिश और इन हिंदी)) लेख में  किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये एप्लिकेशन इन हिंदी,  Credit Card  Band Karne Ke Liye Application इन इंग्लिश  और हिंदी एवम इंग्लिश में क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म का प्रारूप आपको मिल जायेगा जहाँ अपनी व्यक्तिगत जानकारी के अनुसार सुधार कर आप SBI Credit Card Band Karne Ke Liye Application तैयार कर सकते हैं ।

निष्कर्ष :

SBI Credit Card Band Kaise Kare (7 तरीके) एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्लोज प्रॉसेस इन हिंदी के इस लेख में आपने 7 तरीके से एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने की प्रक्रिया के बारे में सीखा। साथ में इससे जुडी अन्य जानकारिया भी प्राप्त किये। आशा करता हूँ यह लेख बहुत से एसबीकार्ड धारकों के लिये इस लेख की जानकारी से क्रेडिट कार्ड बंद करने के समय आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड बंद करा सकेंगे।

FAQs

Q क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद होने के बाद फिर से चालो किया जा सकता है?

एक बार एसबीआई क्रेडिट कार्ड खाता बंद होने के बाद पुनः उस खाते को चालू नहीं किया जा सकता है। आप को एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिये नये सिरे से आवेदन कर क्रेडिट कार्ड बनवाना पड़ेगा।

Q एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बंद करने पर क्या नुकसान है?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बंद करने पर सम्भव है कि आपका क्रेडिट यूटीलाएजेशन रेश्यो बढ जाए और आपका क्रेडिट स्कोर नीचे आ जाय। इसके अतिरिक्त आपको SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे से वंचित होना पड़ेगा।

Q क्या मैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर में बिना रजिस्टर्ड मोबाइल से सम्पर्क कर सकता हूँ?

जी हाँ, आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर में सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिये डायल करने पर आपको कार्ड नंबर व जन्म तिथि के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करने होते हैं।

Leave a comment