SBI Card Elite vs Prime in Hindi | SBI कार्ड एलीट बनाम(vs) प्राइम क्रेडिट कार्ड

SBI Card Elite vs Prime in Hindi | SBI कार्ड एलीट बनाम(vs) प्राइम क्रेडिट कार्ड : SBI Prime Credit Card  एसबीआई कार्ड द्वारा ऑफ़र की जाने वाली मिड प्रीमियम लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड है जिसमे  मिड इनकम श्रेणी के यूजर के लिए लाइफस्टाइल श्रेणी के सभी जरूरतों शॉपिंग, ट्रैवल, एंटरटेनमेंट, डायनिंग,  जैसे कैटेगरी में मल्टिपल बेनीफिट  ऑफर की जाती है वहीं वैभवशाली व्यक्तियों की जरूरतों और विलासितापूर्ण जीवनशैली से जुड़े फीचर्स के साथ एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड का अपग्रेड वर्सन के रूप में एक प्रीमियम लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड, SBI Elite Credit Card पेश की गई है।

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड ( Elite SBI Card) और एसबीआई प्राइम  क्रेडिट कार्ड (Prime  SBI Card)  की तुलना फीचर्स व ऑफर की जाने वाली लाभ के हिसाब से की जाय तो एसबीआई प्राइम  क्रेडिट कार्ड के अधिकांश फीचर्स एसबीआई  एलीट  क्रेडिट कार्ड में उप्लब्ध है। कुछ विशिष्ट अतिरिक्त फीचर्स नये अथवा इम्प्रूव्ड रूप में एलीट एसबीआई कार्ड में  ऑफर की गई है।

SBI Card Elite vs Prime in Hindi | SBI कार्ड एलीट बनाम(vs) प्राइम क्रेडिट कार्ड के इस लेख में हम SBI एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड (एलीट एसबीआई कार्ड) और एसबीआई प्राइम  क्रेडिट कार्ड ( प्राइम एसबीआई कार्ड) में समानताऐं (Similarity Between SBI Elite Credit Card and SBI Prime Credit Card in Hindi) की जानकारी प्राप्त करेंगे।

साथ में SBI Elite Credit Card और SBI Prime Credit Card के बीच मह्त्वपूर्ण अंतरों (Difference Between SBI Elite Credit Card Vs SBI Prime Credit Card in Hindi) को भी विस्तार से जानेंगे।

लेख के अंत में एसबीआई कार्ड  एलीट(Elite) बनाम प्राइम  (Prime)  कौन सा क्रेडिट कार्ड अच्छा है (Which Credit Card is better SBI Card Prime vs Elite in Hindi) का विश्लेषण करेंगे।

लेख की शुरूआत करने से पहले हम दोनों क्रेडिट कार्ड की रूपरेखा पर नजर डालते है।

SBI Card Elite vs Prime in Hindi | SBI कार्ड एलीट बनाम(vs) प्राइम क्रेडिट कार्ड
SBI Card Elite vs Prime in Hindi | SBI कार्ड एलीट बनाम(vs) प्राइम क्रेडिट कार्ड

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड (SBI Card ELITE):

SBI Card ELITE (एसबीआई एलीट कार्ड) एसबीआई कार्ड की विशाल क्रेडिट कार्ड की शृखला में प्रीमियम लाइफस्टाइल व्यतीत करने वाले व्यक्तियों के लिए डिजाइन किया गया प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है। लाइफस्टाइल शॉपिंग, फ्री मूवीज टिकट, शॉपिंग, डाइनिंग, टैवल एंड टूर बेनीफिट, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, कम्प्लिमेंटरी इंश्योरेंश कवर जैसे मल्टीपल   SBI Elite Card Benefits in Hindi के साथ 50000 तक रिवार्ड प्वॉइंट अर्जित करने का अवसर एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को प्राप्त होता है।

एसबीआई प्राइम  क्रेडिट कार्ड (Prime  SBI Card) :

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड, SBI कार्ड की लाइफस्टाइल श्रेणी का क्रेडिट कार्ड  है जो कार्डधारकों को वेलकम गिफ्ट, माइलस्टोन गिफ्ट,  जन्मदिन स्पेशल रिवार्ड,  विस्तारा क्लब और ट्राइडेंट प्रीविलेज मेंबरशिप, रिवार्ड, डाइनिंग वाउचर,  होटल/फ्लाइट बूकिंग डिस्कॉउंट सहित मुफ्त बीमा जैसे SBI Prime Card Benefits in Hindi की पेशकश करती है।

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड ( Elite SBI Credit Card) और एसबीआई प्राइम  क्रेडिट कार्ड (Prime  SBI Credit Card) में समानताएँ (Similarity Between SBI Elite Credit Card and SBI Prime Credit Card in Hindi)

एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड  ( Elite SBI Card) और एसबीआई प्राइम  क्रेडिट कार्ड (Prime SBI Card) दोनों में ऑफर की जाने वाली समान फीचर्स और लाभों  को नीचे के टेबल में समझते हैं:

Similarity Between SBI Elite Credit Card and SBI Prime Credit Card in Hindi
Similarity Between SBI Elite Credit Card and SBI Prime Credit Card in Hindi
फीचर्सएसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड ( Elite SBI Card)   और एसबीआई प्राइम  क्रेडिट कार्ड (Prime  SBI Card)   के बीच समानताएँ
सिग्मेंटएलीट एसबीआई कार्ड और प्राइम एसबीआई कार्ड, दोनों ही क्रेडिट कार्ड प्रीमियम केटेगरी SBI Life Style Credit Cards है
नेटवर्कदोनों ही क्रेडिट कार्ड वीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस नेटवर्क पर जारी किया जाता है।
रिवार्ड प्वॉइंट कैलकुलेशनदोनों ही क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड प्वॉइंट का कैलकुलेशन प्रति 100 खर्च के लिए  किया जाता है
रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू (₹ मूल्य में)SBI Elite Credit Card और SBI Prime Credit Card दोनों ही कार्ड में  एक रिवार्ड प्वॉइंट का वैल्यू 25 पैसे होता है यानि कि

1 रिवार्ड प्वॉइंट = 25 पैसे = ₹0.25

दोनों ही कार्ड में ₹1 रूपये मूल्य के लिए  4 रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्प्शन की जरूरत होती है।

रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्प्शनदोनों ही कार्ड में रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्प्शन वैल्यू से कार्ड के  बकाये का भुगतान  अथवा रिवार्ड कैटेलॉग में ऑफर किए गए प्रोडक्ट्स की खरीद किया जा सकता है।
ज्वाइनिंग फी रिकवरीदोनों ही कार्ड से बिना कोई लेनदेन किए भी ज्वाइनिंग फी का भुगतान करने पर वेलकम गिफ्ट के रूप में ज्वाइनिंग फी रिकवर हो जाता है।
डोमेस्टिक एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेसदोनों ही कार्ड के प्राइमरी कार्डधारकों को वर्ष में 8 बार (प्रति तिमाही अधिकतम 2) कमप्लिमेंटरी डोमेस्टिक लॉउंन्ज  एक्सेस का लाभ  मिलता है।
मास्टरकार्ड/ वीजा/

अमेरिकन एक्सप्रेस प्रिविलेज

दोनों ही कार्ड में मास्टरकार्ड/ वीजा/ अमेरिकन एक्सप्रेस प्रिविलेज बेनीफिट मिलता है।
फ्यूल सरचार्ज  वेवरदोनों ही कार्ड में किसी भी फ्यूल स्टेशन से फ्यूल खरीदी के लिए लगने वाले 1% फ्यूल सरचार्ज (कर रहित) प्रति स्टेटमेंट सायकल अधिकतम ₹250 तक वापस कर दिया जाता है।

(SBI Prime Card में ₹500 से ₹4000 तक के फ्यूल लेनदेन पर ही लागू)

कम्प्लिमेंटरी टूर्स एंड ट्रैवल क्लब मेम्बरशिपदोनों ही कार्ड में कम्प्लिमेंटरी ट्राइडेंट प्रिविलेज मेम्बरशिप और  क्लब विस्तारा सिल्वर मेम्बरशिप का लाभ मिलता है।
कम्प्लिमेंटरी फ्रॉड लायबिलिटी कवरदोनों ही कार्ड में 1 लाख रूपये तक का मुफ्त फ्रॉड लायबिलिटी कवर बीमा लाभ मिलता है।
ब्याज दरदोनों ही कार्ड का ब्याज दर ( फाइनांस चार्ज) @3.5%  प्रति माह*  (42% वार्षिक) होता है और लेनदेन की तारीख से प्रभारित की जाती है।
कॉन्टैक्टलेस पेमेंटदोनों  ही कार्ड सपर्करहित भुगतान की अनुमति देता है।
अन्यनीचे उल्लेखित सुविधाएँ SBI Elite Credit Card और SBI Prime Credit Card दोनों ही कार्ड में उप्लब्ध होता है।

·         डोमेस्टिक और इंटरनेशनल भुगतान स्वीकार्य

·         कहीं भी कभी भी कैश निकासी सुविधा

·         20 से 50 दिन का इंटरेस्ट ग्रेस पीरियड

·         इजी मनी  विकल्प

·         अन्य कार्ड बैलेंस ट्रांसफर विकल्प

·         फ्लेक्सी पे एडवांटेज

·         यूटीलिटी बिल भुगतान के लिए ईजी बिल पे

·         मुफ्त एड ऑन कार्ड एडवांटेज

·         आसान बिल पेमेंट (14 माध्यमों से अनुमत)

SBI Prime बनाम Elite क्रेडिट कार्ड के बीच  अंतर (Difference Between SBI Card Prime vs Elite in Hindi)

SBI Prime vs Elite:  फीचर्स और लाभ में अधिकांश समानताओं के वावजूद SBI Prime और Elite में प्रीमियम फीचर्स और बेनीफिट का अंतर है और एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड अपनी सुपीरियरिटी साबित करती है।

SBI Elite vs Prime की बात करें तो इंटरनेशनल प्रायोरिटी पास प्रीविलेज, स्पेंड बेस्ड ₹12500 रूपये मूल्य का 50000 बोनस रिवार्ड पॉइंट्स अर्जित करने का विकल्प, ₹6000 मूल्य का Book My Show फ्री मूवी टिकट ऑफर, विशेष सेवा के लिए कॉन्सियर्ज सर्विस ऑफर, लोवेस्ट फॉरेन करेंसी मार्कअप फी जैसे ऑफर SBI Elite Credit Card कार्ड की विशिष्टता है

वहीं अपेक्षाकृत 40% कम वार्षिक शुल्क पर डाइनिंग, मूवीज,  डिपार्टमेंटल स्टोर्स व ग्रोसरी खर्च के लिए 10X रिवार्ड (रूपये मूल्य में 2.5% बचत), जन्म दिनउपहार के रूप में खर्च के लिए 20X रिवार्ड (रूपये मूल्य में 5% बचत), तिमाही कैलेंडर में  ₹50000 के लेनदेन पर  ₹1000 का पिज्जा हट वॉउचर,  वार्षिक ₹5 लाख रूपये की लेनदेन पर ₹7000 मूल्यवर्ग  का Yatra.com अथवा Pantaloon गिफ्ट वॉउचर जैसे लाभ ऑफर SBI Prime Credit Card को विशिष्ट बनाती है।

अलग अलग फीचर्स के अनुसार SBI Prime बनाम Elite क्रेडिट कार्ड के अंतरों (Difference Between SBI Card Prime vs Elite in Hindi) को नीचे के टेबल मे विस्तार से समझते हैं:

SBI Card Elite vs Prime in Hindi | SBI कार्ड एलीट बनाम(vs) प्राइम क्रेडिट कार्ड

  एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड (SBI Card ELITE):Vsएसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड (SBI Card PRIME):
फीचर्सएसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड (SBI Card ELITE): एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड (SBI Card PRIME):
एनुअल फीसSBI Card ELITE ₹4999+GST के वार्षिक शुल्क (Annual Fee) पर जारी किया जाता है।SBI Card PRIME का वार्षिक शुल्क (Annual Fee) ₹2999+GST है।
एनुअल फी माफी लाभSBI Card ELITE से वार्षिक 10,00,000 रूपये या अधिक का लेनदेन करने पर रिनुअल फी वेवर का लाभ मिलता है।वार्षिक 3,00,000 रूपये या अधिक के लेनदेन पर SBI Card PRIME  में रिनुअल फी वेवर का लाभ मिलता है।
लाइफ टाइम फ्रीइस कार्ड से  प्रति वर्ष 10,00,000 रूपये या अधिक खर्च कर कार्ड को लाइफ टाइम फ्री बनाया जा सकता है।इस कार्ड से  प्रति वर्ष 3,00,000 रूपये या अधिक खर्च कर कार्ड को लाइफ टाइम फ्री बनाया जा सकता है।
वेलकम ऑफरज्वाइनिंग फी के भुगतान पर पसंद अनुसार 5000 रूपये मूल्य का Aditya, Birla Fashion, Shoppers Stop, Pantaloons, Hush Puppies/ Bata,  Yatra.com जैसे बेहतरीन  ट्रैवल/लाइफस्टाइल ब्रांन्ड का कोई एक वेलकम ई-गिफ्ट वॉउचर मिलता हैज्वाइनिंग फीस के भुगतान पर पसंद अनुसार कोई एक ई- वॉउचर चुनने के विकल्प के साथ Bata/ Hush Puppies, Pantaloon,  Aditya Birla Fashion, Shoppers Stop, Yatra.com ब्रांन्ड का  ₹3000 रूपये मूल्य का ई-वॉउचर वेलकम गिफ्ट के रूप में मिलता है
उपयोगिता (बेस्ट फॉर)लाइफस्टाइल शॉपिंग, इंटरनेशनल खरीद,  टूर्स एन्ड ट्रैवल, डाइनिंग, मूवीज, रिवार्ड और बोनस रिवार्डडाइनिंग, मूवीज, ट्रैवल,  डिपार्टमेंटल स्टोर्स व ग्रोसरी खरीद, डाइनिंग व  हॉटल स्टे और रिवार्ड के लिए बेस्ट,
रिवार्ड ऑफर

(10X) ‌ –

 

SBI Elite Credit Card में 10X रिवार्ड ऑफर लागू नहीं होता है

 

सेविंग लागू नहीं
SBI Prime Credit Card से डाइनिंग, मूवीज, डिपार्टमेंटल स्टोर्स व ग्रोसरी खर्च के लिए प्रति ₹100 पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹2.50) का लाभ मिलता है।

सेविंग @2.50%
रिवार्ड ऑफर

(5X) ‌ –

 

डायनिंग, ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर में SBI Elite Credit Card से खर्च के लिए प्रति 100 रुपये 5 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹1.25 )  अर्जित किया जा सकता है।

सेविंग @1.25%
SBI Prime Credit Card में 5X रिवार्ड ऑफर उप्लब्ध नहीं है।

 

सेविंग – लागू नहीं
रिवार्ड ऑफर

(2X) ‌ –

SBI Elite Credit Card में डायनिंग, ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर तथा फ्यूल को छोड़कर अन्य खर्च के लिए प्रति 100 रुपये खर्च पर 2 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹0.50) का लाभ मिलता है।SBI Prime Credit Card में डाइनिंग, मूवीज, डिपार्टमेंटल स्टोर्स व ग्रोसरी तथा फ्यूल खर्चों के अलावे अन्य रिटेल खरीद के लिए प्रति ₹100 पर 2 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹0.50) का लाभ मिलता है।
स्पेशल / बोनस रिवार्डSBI Elite Card में बोनस रिवार्ड के रूप में

₹3 लाख, ₹4 लाख, ₹5 लाख व ₹8 लाख की खर्च सीमा पर  पहुंचने पर प्रत्येक पड़ाव पर क्रमशः 10000, 10000, 15000, 15000 रिवार्ड प्वॉइंट्स कुल 50000 बोनस रिवार्ड प्वॉइंट्स मिलता है।

SBI Prime Card में जन्म दिन के एक दिन पूर्व से एक दिन के बाद तक किए गए 10000 तक के खरीदी के लिए 20X रिवार्ड पॉइंट्स (रूपये मूल्य में खर्च मूल्य का 5%) स्पेशल बर्थडे रिवार्ड प्राप्त होता है।
माइलस्टोन बेनीफिटएसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड में माइलस्टोन स्पेंड लिमिट तक खर्च के लिए बोनस रिवार्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है।एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड में माइलस्टोन स्पेंड लिमिट तक खर्च पर कॉम्प्लिमेंटरी गिफ्ट वॉउचर लाभ मिलता है।
कैलेंडर तिमाही में ₹50000 के खर्च सीमा तक पहुंचने पर ₹1000 मूल्य का  पिज़्ज़ा हट ई-वॉउचर प्राप्त होता है।

 

वार्षिक ₹5 लाख रूपये या उससे अधिक की खर्च सीमा तक पहुचने पर माइलस्टोन बेनीफिट्स के रूप में ₹7000 मूल्यवर्ग  का Yatra.com अथवा Pantaloon गिफ्ट वॉउचर प्राप्त होता है।

 

मूवी ऑफरएसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड में वार्षिक ₹6000 मूल्य के फ्री मूवी टिकट (प्रति माह प्रति टिकट  ₹250 तक अधिकतम 2 टिकट तक के लिए डिस्कॉउंट क्लेम वैलिड) ऑफर की जाती है।एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड से मूवी टिकट  बूकिंग पर सभी खर्चों (ऑनलाइन और ऑफलाइन) के लिए प्रति ₹100 खर्च पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में  ₹2.50) का लाभ मिलता है।
डाइनिंग ऑफरSBI Elite Credit Card से डाइनिंग पर किए किसी भी खर्चे के लिए प्रति ₹100 खर्च पर 5 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹1.25) का लाभ मिलता है।SBI Prime Credit Card से डाइनिंग पर किए गए खर्चों के लिए प्रति ₹100 खर्च पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹2.50) का लाभ मिलता है।
ग़्रोसरी ऑफर / डिपार्टमेंटल स्टोर ऑफरग़्रोसरी / डिपार्टमेंटल स्टोर में SBI Elite Credit Card से किए गए प्रति ₹100 खर्च पर 5 रिवार्ड प्वॉइंट दिया जाता है।ग़्रोसरी/ डिपार्टमेंटल स्टोर में SBI Prime Credit Card से किए गए प्रति ₹100 खर्च के लिए 10 रिवार्ड प्वॉइंट (रूपये मूल्य में ₹2.50) अर्जित होता है
कॉन्सियर्ज सर्विसSBI Elite Credit Card कार्डधारकों के लिए गिफ्ट/ फूल की डिलीवरी अथवा ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन के लिए डेडिकेटेड कॉन्सियर्ज सर्विस का लाभ देती है।SBI Prime Credit Card में कॉन्सियर्ज सर्विस का लाभ नहीं मिलता है।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस (प्रायोरिटी पास प्रोग्राम)SBI Elite Credit Card के प्राइमरी कार्डधारकों को वार्षिक 6 बार (प्रति तिमाही अधिकतम 2) भारत के बाहर इंटरनेशनल लॉउंज एक्सेस मिलता हैSBI Prime Credit Card के प्राइमरी कार्डधारकों को भारत के बाहर वर्ष में 4 बार (प्रति तिमाही अधिकतम 2) इंटरनेशनल प्रायोरिटी पास लॉउन्ज एक्सेस की  अनुमति होती है
कम्प्लिमेंटरी एयर एक्सीडेंट लायबिलिटी कवरइस कार्ड में एयर एक्सीडेंट लायबिलिटी कवर का प्रावधान नहीं है।इस कार्ड में 50 लाख रूपये का मुफ्त एयर एक्सीडेंट लायबिलिटी कवर बीमा लाभ मिलता है।
फॉरेक्स मार्क अप फीइंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए SBI Elite Credit Card में लोअर फॉरेक्स मार्क अप फी @1.99% प्रभारित की जाती हैइंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए SBI Prime Credit Card में फॉरेक्स मार्क अप फी @3.50% प्रभारित की जाती है

 

एसबीआई कार्ड  एलीट(Elite) बनाम प्राइम  (Prime)  कौन सा क्रेडिट कार्ड अच्छा है (Which Credit Card is better SBI Card Prime vs Elite in Hindi)

Which Credit Card is better SBI Card Prime vs Elite in Hindi :  एसबीआई कार्ड  एलीट(Elite) बनाम प्राइम  (Prime)   क्रेडिट कार्ड में बेहतर क्रेडिट कार्ड का निर्णय देना  न्यायसंगत निर्णय नहीं हो सकता है क्योँकि दोनों ही क्रेडिट कार्ड में अधिकांश फीचर्स और लाभ एक समान है। एसबीआई प्राइम कार्ड की तुलना में  ज्यादा शुल्क भुगतान के लिए एसबीआई कार्ड  एलीट में कुछ अतिरिक्त प्रीमियम फीचर्स उप्लब्ध कराये गए हैं।

एसबीआई कार्ड  एलीट(Elite) बनाम प्राइम  (Prime)  क्रेडिट कार्ड में कौन सा क्रेडिट कार्ड लें तो यह  आपके लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है।

यदि ₹2000 का अतिरिक्त वार्षिक शुल्क भुगतान करना आपके लिए कोई समस्या नहीं हो और आप औसतन ₹84000 मासिक कार्ड खर्च करते हैं ताकि आप कार्ड से मिलने वाले सभी बेनीफिट का लाभ उठा सके और नियमित फिल्म देखने के शौकीन हैं, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करते हैं अथवा इंटरनेशनल भुगतान करते हैं  तो  निश्चित रूप से फ्री मूवी टिकट लाभ, न्यून फॉरेन करेंसी मार्क अप फी जैसे अतिरिक्त प्रीमियम फीचर्स के साथ उप्लब्ध एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

वहीं अगर आपका औसत  मासिक खर्च ₹40000 से ₹50000 तक का है तो एलीट कार्ड की तुलना में  ₹2000 कम के वार्षिक शुल्क पर उप्लब्ध  डाइनिंग, मूवीज, डिपार्टमेंटल स्टोर्स व ग्रोसरी पर 10X रिवार्ड, लाइफस्टाइल गिफ्ट वाउचर, पिज्जा हट वॉउचर जैसे लाभ ऑफर, ₹300000 वार्षिक खर्च पर फी माफी लाभ आदि के साथ आने वाली  एसबीआई कार्ड  प्राइम  (Prime) लेना आपका लाभदायक  निर्णय हो सकता है।

पठनीय लेख

Simply Click vs Simply Save SBI Credit Card in Hindi

SBI Simply Click Credit Card Benefits in Hindi

SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi

SBI Pulse Credit Card Benefits in Hindi

निष्कर्ष:

SBI Card Elite vs Prime in Hindi | SBI कार्ड एलीट बनाम(vs) प्राइम क्रेडिट कार्ड के इस लेख में आपने एसबीआई की लोकप्रिय प्रीमियम लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड की समानताओं और अंतरों को विस्तार में जाना। साथ मे एसबीआई कार्ड  एलीट(Elite) बनाम प्राइम  (Prime)   क्रेडिट कार्ड में बेहतर क्रेडिट कार्ड पर भी चर्चा की गई। आशा करता हूँ SBI Card Elite vs Prime in Hindi  पर आपको अधिकांश जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q एसबीआई एलीट (Elite) क्रेडिट कार्ड में 50000 बोनस रिवार्ड प्वॉइंट्स कितने खर्च पर मिलता है?

एसबीआई एलीट(Elite) क्रेडिट कार्ड में कुल 50000 बोनस रिवार्ड प्वॉइंट्स ₹8 लाख की खर्च सीमा पर पहुंचने मिलता है। ₹3 लाख, ₹4 लाख, ₹5 लाख व ₹8 लाख की खर्च सीमा पर पहुंचने पर प्रत्येक अचीवमेंट पर क्रमशः 10000, 10000, 15000, 15000 रिवार्ड प्वॉइंट्स मिलता है।

Q क्या एसबीआई एलीट (Elite) क्रेडिट कार्ड और एसबीआई प्राइम (Prime) क्रेडिट कार्ड में फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है?

जी हाँ, एसबीआई एलीट(Elite) क्रेडिट कार्ड और एसबीआई प्राइम (Prime) क्रेडिट कार्ड दोनों ही क्रेडिट कार्ड में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्री लॉउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है।

Q एसबीआई एलीट (Elite) क्रेडिट कार्ड और एसबीआई प्राइम (Prime) क्रेडिट कार्ड में मूवी ऑफर क्या है?

एसबीआई एलीट(Elite) क्रेडिट कार्ड में वार्षिक ₹6000 का फ्री मूवी टिकट मिलता है वहीं एसबीआई प्राइम (Prime) क्रेडिट कार्ड से किसी भी मूवी टिकट बूकिंग के लिए प्रति 100 रूपये पर 10 रिवार्ड पॉइंट्स मिलता है

Leave a comment