SBI BPCL Octane Credit Card Benefits in Hindi | BPCL SBI Octane Card Benefits in Hindi

SBI BPCL Octane Credit Card Benefits in Hindi | BPCL SBI Octane Card Benefits in Hindi: बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन (SBI BPCL Octane Credit Card) एक को- ब्रांडेड फ्यूल कैटेगरी का कार्ड है। यह बीपीसीएल एसबीआई द्वारा पूर्व में जारी को-ब्रांडेड  SBI BPCL Credit Card का प्रीमियम प्रस्तुति है जो अपनी विशेषताओं व लाभों के लिए जाना जाता है।

नीचे के अनुच्छेदों मे हम SBI BPCL Octane Credit Card क्या है, कार्ड की विशेषताओं, लाभों, शुल्क एवं प्रभार, कार्ड की समी़क्षा, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज आदि पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे।

तो लेख की शुरूआत करते है कि

SBI BPCL Octane Credit Card Benefits in Hindi ( BPCL SBI Octane Card Benefits in Hindi)
SBI BPCL Octane Credit Card Benefits in Hindi ( BPCL SBI Octane Card Benefits in Hindi)

Table of Contents

SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड क्या है (What is SBI BPCL Octane Credit Card In Hindi):

भारत पेट्रोलियम और एसबीआई के संयुक्त ब्रांड में जारी एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है जो फ्यूल रिवार्ड व वैल्यूबैक  देने के लिए मशहूर है और क्रेडिट कार्ड फ्यूल वैरियेंट बाजार में तेजी से अपनी मजबूत पकड बना ली हैBPCL ऑउटलेट पर फ्यूल खर्चों पर 7.25% वैल्यू बैक इस कार्ड का प्रमुख यूएसपी (युनिक सेलिंग प्रोपोजीशन) है। फ्यूल रिवार्ड के  अलावे भी SBI BPCL Octane Credit Card  डाइनिंग, मूवीज,  डिपार्टमेंटल स्टोर्स,  ग्रोसरी व रिटेल  पर किये गए खर्चों के लिए के आकर्षक रिवार्ड  देती है।

SBI BPCL Octane Credit Card | BPCL SBI Card Octane

SBI BPCL Octane Credit Card फ्यूल रिवार्ड (25X)डाइनिंग, मूवीज,  डिपार्टमेंटल स्टोर्स,  ग्रोसरी रिवार्ड (10X) व रिटेल रिवार्ड (1X)  के साथ आने वाला  एसबीआई फ्यूल क्रेडिट कार्ड है।

अगले अनुच्छेदो में SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं और लाभों की जानकारी प्राप्त करते है:

SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएँ (SBI BPCL Octane Credit Card Features in Hindi

SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएँ व आकर्षण निम्नलिखित है:

बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन

वार्षिक शुल्क (Annual Charges in Hindi₹1499+GST
उपयोगिताईधन खरीद पर बेहतर बचत व रिवार्ड प्राप्त करने के लिए
मुख्य आकर्षणBPCL ऑउटलेट पर फ्यूल खर्चों के भुगतान पर 7.25% वैल्यू बैक
रिवार्ड  व गिफ्टBPCL के पेट्रोल पम्प व भारत गैस से ऑनलाइन फ्यूल खरीदी पर 25X रिवार्ड प्वॉइंट
एनुअल फीस के भुगतान पर 6000 रिवार्ड प्वॉइंट (=1500 रूपये मूल्य के)   वेलकम गिफ्ट
300000 रूपये  के वार्षिक खर्च पर 2000 रूपये मूल्य वर्ग माइलस्टोन गिफ्ट
फ्रॉड  क्षति सुरक्षा1 लाख रूपये तक का फ्रॉड लायबिलिटी कवर मुफ्त
सशर्त निःशुल्क क्रेडिट कार्ड2,00,000 रूपये या अधिक के वार्षिक खर्च पर अगले वर्ष में लागू  नवीनीकरण शुल्क  माफ

SBI BPCL Octane Credit Card Benefits in Hindi | BPCL SBI Octane Card Benefits in Hindi

एसबीआई बीपीसीएल ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड के फायदे निम्नलिखित हैं:

वेलकम रिवार्ड बेनीफिट

SBI BPCL Octane Credit Card में

  • पहले महिने में बिल में लगाये गए ₹1499+GST की एनुअल फीस के भुगतान पर 1500 रूपये मूल्य के 6000 रिवार्ड प्वॉइंट वेलकम गिफ्ट प्राप्त करने का लाभ मिलता है
  • वेलकम गिफ्ट रिवार्ड प्वॉइंट एनुअल फीस भुगतान के 30 दिनों के अंदर जमा की गारंटी
  • बीपीसीएल के ऑउटलेट से तत्काल रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्पशन की सुविधा होती है

BPCL ऑउटलेट से फ्यूल खरीद पर वैल्यू बैक बेनीफिट

SBI BPCL Octane Credit Card में

  • BPCL ऑउटलेट से 4000 रुपये मूल्य तक की फ्यूल की खरीदी पर गारंटेड 7.25% वैल्यू बैक { 6.25% मूल्य का रिवार्ड प्वॉइंट (25Xरिवार्ड= 6.25%)#  + 1% ईधन अधिभार छूट} (कर एव प्रभार मूल्य को छोड़कर)

# 1 रिवार्ड = 0.25

  • BPCL पेट्रोल पम्प से, BPCL इन ऑउट सुविधा स्टोर, MAK लुब्रिकेंट्स अथवा भारत गैस से ऑनलाइन (वेब या एप से) की गई खरीदी पर 25X रिवार्ड पॉइंट

(नोट: प्रति बिलिंग सायकल BPCL पेट्रोल पम्प से खरीद पर 25X रिवार्ड पॉइंट अर्जित करने का लाभ अधिकतम 2500 रिवार्ड प्वॉइंट संचित होने तक उपलब्ध होता है)

  • BPCL पेट्रोल पम्प से अथवा भारत गैस से ऑनलाइन (वेब या एप से) प्रति 100 रूपये के ईधन खरीदी पर मिलने वाले 25 रिवार्ड प्वॉइंट लेनदेन की तारीख को जमा कर दिया जाता है।

आकर्षक रिवार्ड प्वाइंट अर्जित करने का लाभ

बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन से

  • BPCL पेट्रोल पम्प से अथवा भारत गैस से ऑनलाइन (वेब या एप से) प्रति 100 रूपये के ईधन खरीदी पर 25 रिवार्ड प्वॉइंट अर्जित करने का अवसर

(नोट: भारत गैस से ऑनलाइन (वेब या एप से) खरीद पर मिलने वाले प्रति 100 रूपये 25 रिवार्ड प्वॉइंट का लाभ प्रति बिलिंग सायकल 500 रिवार्ड प्वॉइंट संचित होने तक लिया जा सकता है।

  • डाइनिंग, मूवीज, डिपार्टमेंटल स्टोर्स व ग्रोसरी पर किये गए खर्चों के लिए प्रति 100 रूपये के भुगतान के 10 रिवार्ड प्वॉइंट का लाभ (नोट: प्रति महीने अधिकतम 7500 रिवार्ड प्वॉइंट अर्जित करने का लाभ)
  • रिटेल खर्चों के लिए ( मोबाइल वॉलेट अपलोड व गैर बीपीसीएल ऑउटलेट फ्यूल खरीदी को छोड़कर ) प्रति 100 रूपये 1 रिवार्ड प्वॉइंट कमाने की स्वतंत्रता

प्रति रिवार्ड प्वॉइंट का वैल्यू 25 पैस के बराबर होता है यानि कि 4 रिवार्ड = 1.00

फ्यूल फ्रीडम बेनीफिट

एसबीआई बीपीसीएल ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड में

  • बीपीसीएल के किसी भी पैट्रोल पम्प से प्रति ट्रांजैक्शन 4000 रूपये ( कर एवं प्रभार को छोड़कर) तक फ्यूल खरीद पर 1% सरचार्ज वेभर का लाभ की स्वतंत्रता
  • प्रति बिलिंग सायकल अधिकतम 100 रूपये तक फ्यूल सरचार्ज छूट लेने की स्वतंत्रता यानि की वार्षिक अधिकतम 1200 रूपये तक ईधन अधिभार छूट का लाभ लेने की आजादी
  • बीपीसीएल ऑउटलेट व भारत गैस वेब या एप से प्रति बिलिंग सायकल अधिकतम 10000 रूपये तक ईधन खर्चों  के लिए सरचार्ज वापसी का लाभ लेने का फ्रीडम ( यानी कि वार्षिक अधिकतम 120000 रूपये तक के बीपीसीएल ऑउटलेट व भारत गैस वेब या एप से  फ्यूल खरीद पर सरचार्ज वेवर का लाभ लिया जा सकता है।)

डोमेस्टिक वीजा लॉउंज एक्सेस

SBI BPCL Octane Credit Card में

  • प्रति तिमाही अधिकतम 1 बार और वर्ष में अधिकतम 4 बार मात्र 1 रूपये के एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड वैलिडेशन चार्ज ( Credit Card  Validation Charge)  का भुगतान कर डोमेस्टिक वीजा लॉउंज एक्सेस का लाभ मिलता है।

माइलस्टोन विशेषाधिकार लाभ

SBI BPCL Octane Credit Card से

  • 300000 रूपये के वार्षिक खर्च की सीमा तक पहुंचने पर कार्डधारकों को 2000 रूपये मूल्य वर्ग का आदित्य बिडला फैशन या Bata/Hush Puppies या Yatra में से किसी एक के चयन विकल्प के साथ ई-वॉउचर का गिफ्ट प्राप्त करने का लाभ मिलता है।
  • ई-वॉउचर के पात्र होने पर 20 दिनों के अंदर गिफ्ट ऑप्शन चयन के लिए एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाता है।
  • ई- गिफ्ट वॉउचर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एसएमएस और रजिस्टर्ड ईमेल में विकल्प चयन के 5 दिनों के अंदर भेज दिया जाता है।
  • आदित्य बिडला फैशन (Aditya Birla Fashion) ई-वॉउचर से Louis Philippe, Van Heusen, AllenSolly, Peter England, Planet Fashion,  Simon Carter ब्रांड कई प्रोडक्ट्स खरीदने का अवसर मिलता है।

मुफ्त फ्रॉड लायबिलिटी कवर लाभ

BPCL SBI Octane Credit Card में

  • फ्री में 1 लाख रूपये तक का फ्रॉड लायबिलिटी कवर कम्पलीमेंटरी गिफ्ट के रूप में मिलता है

SBI BPCL Octane Credit Card Annual Fee Waiver बेनीफिट

  • SBI BPCL Octane Credit Card में स्पेंड बेस्ड Annual Fee Waiver का बेनीफिट मिलता है। SBI BPCL Octane Credit Card से वर्ष में 2 लाख रूपये या उससे अधिक के खर्च किये जाने पर अगले वर्ष में लागू SBI BPCL Octane Credit Card नवीनीकरण शुल्क (Renewal Fee) माफ हो जाता है

बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन – अन्य  लाभ:

  • बीपीसीएल के अधिकृत पेट्रोल पम्प अथवा शॉप एंड स्माइल कैटेलॉग से खरीद पर त्वरित रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम करने की सुविधा
  • रिवार्ड रिडीम करने के लिए न्यूनतम सीमा नहीं
  • सम्पर्करहित भुगतान की सुविधा
  • विश्व के किसी भी कोने से 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा वीजा या मास्टरकार्ड ऑउटलेट पर भुगतान की सुविधा
  • मुफ्त अतिरिक्त कार्ड (एड-ऑन कार्ड) जारी कराने की सुविधा
  • रूटीन खरीद ( ₹ 2500 के ऊपर) को रियायती ब्याज दर पर 3 से 24 किश्तों में भुगतान के लिए कन्वर्ट कराने की सुविधा
  • विशेष लेनदेन के लिए 50% तक ओवरलिमिट की सुविधा ( एसबीआई कार्ड के विवेकाधीन)
  • SBI BPCL Octane Credit Card से डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल एटीएम से कैश निकासी की सुविधा
  • कैश विथड्रावल लिमिट तक 48 घंटे के अंदर कैश एंकैशमेंट की सुविधा
  • कम ब्याज दर पर ईएमआई पर क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा
  • अतिरिक्त फंड आवश्यकताओं के लिए SBI BPCL Octane Credit Card से लोन की सुविधा
  • ऑटोमैटिक यूटीलिटी बिल पेमेंट के लिए रजिस्टर करने की सुविधा
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड के मल्टीपल हेल्प टूल यथा सिम्पली एसएमएस, ChatBot ILA), IVRS, मिस्ड कॉल सर्विस, हेल्पलाइन नंबर (कस्टमर केयर नंबर ) की सहायता से 24X7 पहुंच

बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन (BPCL SBI Card OCTANE) कस्टमर केयर नंबर ( SBI BPCL Octane Credit Card Helpline Number)

1860 180 1290या अपने शहर का लोकल एसटीडी कोड+ 39 02 02 02

 

एसबीआई बीपीसीएल ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड शुल्क एवं प्रभार ( SBI BPCL Octane Credit Card Fees And Charges in Hindi)

BPCL SBI Card OCTANE Fees And Charges in Hindi
बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन प्रवेश शुल्क (SBI BPCL Octane Credit Card Joining Fee in Hindi) :

 

₹1499+लागू कर

(पहले वर्ष के लिए)

 

बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन नवीनीकरण शुल्क ( SBI BPCL Octane Credit Card Renewal Fee in Hindi) :

 

₹1499+लागू कर

(दूसरे वर्ष से प्रत्येक वर्ष के लिए )

ब्याज मुक्त अवधि20 से 50 दिन
कैश विथड्रावल लिमिट :क्रेडिट लिमिट के 80% तक
कैश विथड्रावल लिमिट पर डेप्रति दिन 12000 रूपये
मिनिमम ड्यू अमाउंटकुल देय राशि का 5% + ईएमआई की किश्ते + शुल्क व फीस ( न्यूनतम 200 रूपये)
SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड कैश निकासी चार्ज / एटीएम निकासी शुल्कनिकासी की रकम का 2.5 % (न्यूनतम  500 रूपये )
SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट शुल्कओवरलिमिट रकम का 2.5% (न्यूनतम 600 रुपये)
SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड -रिवॉर्ड रिडेम्प्शन शुल्क99 रूपये + कर (प्रत्येक अनुरोध के लिए)
SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड – नकद भुगतान शुल्क250 रूपये + कर (प्रति स्लिप)
SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड – चेक भुगतान शुल्क 100 रूपये प्रति चेक
SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड – पेमेंट डिसॉउनर फीभुगतान की गयी राशि का 2%  (न्यूनतम 500 रूपये)
SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड – विदेशी मुद्रा कन्वर्जन मार्कअप शुल्क3.5%
SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड- कार्ड रिप्लेसमेंट फी100 रूपये
SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड – एड-ऑन कार्ड शुल्कनिःशुल्क
SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड – लिमिट बढोतरी शुल्कनिःशुल्क
SBI BPCL Octane क्रेडिट कार्ड- रेलवे टिकट बूकिंग सरचार्जरेलवे टिकट – रेलवे काउण्टर सेरु.30+ लेनदेन राशि का 2.5 %
रेलवे टिकट – irctc.co.in सेलेनदेन राशि का 1% + लागू कर

SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड विलम्ब भुगतान शुल्क (BPCL SBI Card OCTANE Late Payment Fee in Hindi)

SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड की बकाया राशिलागू विलम्ब भुगतान शुल्क
0-500 रूपये तककोई शुल्क नहीं
501 से 1000 रूपये तक400 रूपये
1001 से 10000 रूपये तक750 रूपये
10001 से 25000 रूपये तक950 रूपये
25001 से 50000 रूपये तक1100 रूपये
50000 रूपये से अधिक के बकाये के लिये1300 रूपये

 SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (SBI BPCL OCTANE Credit Card Interest Rate In Hindi)

3.5% मासिक (42% वार्षिक) – लेनदेन की तारीख से लागू

SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड की समी़क्षा (SBI BPCL Octane Credit Card Review in Hindi):

SBI BPCL Octane Credit Card फ्यूल खर्च पर आकर्षक रिवार्ड बेनीफिट के साथ कार्डधारकों के लिये अन्य रिवार्ड और लाभ देने के लिए जाना जाता है। मासिक फ्यूल खर्च पर अधिक बजट आवंटित करने वालों के लिए यह कार्ड बहुत ज्यादा लाभप्रद होता है।

यहाँ हम इस कार्ड की  समी़क्षा करते हैं और यह तय करते हैं कि

क्या BPCL SBI OCTANE Card लेना चाहिये?

BPCL SBI OCTANE Card लेना चाहिये कि नहीं इसके लिए हम  खर्च व लाभ विश्लेषण करते है:

BPCL SBI OCTANE Card कार्ड का कुल वार्षिक खर्च (एनुअल फी)

= 1499+269.82(GST) = 1768.82

इन खर्चों  की वसूली के लिए बीपीसीएल फ्यूल बिल पर मिलने वाले वैल्यू बैक का लाभ लेने के लिए आवश्यक फ्यूल खर्च  :

( 100 / वैल्यूबैक)xवार्षिक खर्च = (100/7.25) x 1768.82 = 24397.52

उपर दिए गए विश्लेषण से हम यह पता कर पाये हैं कि केवल बीपीसीएल के पेट्रोल पम्प से  वार्षिक ₹ 24397.52 के फ्यूल खरीद का भुगतान BPCL SBI OCTANE Card से करते हैं तो प्राप्त वैल्यू बैक बेनीफिट से हमारा एसबीआई बीपीसीएल ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड शुल्क रहित हो जाता है यानि कि इस पर लगने वाले वार्षिक खर्च की भरपाई हो जाती है।

इसके अतिरिक्त अन्य खर्चों पर मिलने वाले रिवार्ड, फ्री फ्रॉड लायबिलिटी बीमा, माइलस्टोन बेनीफिट, वेलकम रिवार्ड बेनीफिट , लॉउंज एक्सेस, Annual Fee Waiver बेनीफिट आदि हमे अतिरिक्त लाभ के रूप में मिलता है।

BPCL SBI OCTANE Card की मुख्य कमियाँ

BPCL SBI OCTANE Card रिवार्ड प्वॉइंट सरचार्ज वेवर की सीमा प्रति बिलिंग सायकल ₹100 रखी गई है। साथ में अन्य रिटेल खर्चों के लिए 1X रिवार्ड व गैर बीपीसीएल पेट्रोल पम्प फ्यूल खर्चों के लिए कोई रिवार्ड नहीं है।

सारांश में समझे तो औसतन 2000+  रूपये मासिक फ्यूल पर खर्च करने वालों के लिए BPCL SBI OCTANE Card लेना लाभ का सौदा हो सकता है बशर्ते कि अपने फ्यूल BPCL ऑउटलेट से खरीद करें।

SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता (SBI BPCL OCTANE Credit Card Eligibility in Hindi)

SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता निम्नलिखित है:

  • उम्र ‌- न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 60 वर्ष
  • नौकरीपेशा या स्वरोजगार में हों
  • आय के नियमित श्रोत हों

SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (SBI BPCL OCTANE Card apply In Hindi)

SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन (SBI BPCL OCTANE Credit Card – Apply Online in Hindi) करने के लिए

  • सबसे पहले SBICard वेबसाइट पर जाएँ
  • होम पेज टॉप में दिये गए Apply Now पर क्लिक करें
  • जहाँ स्क्रॉल करने पर BPCl SBI Card Octane का ऑप्शन दिखेगा
  • नीचे दिये गए Apply Now पर क्लिक करें
SBI BPCL CARD OCTANE Apply Now
SBI BPCL CARD OCTANE Apply Now
  • नया पेज SBI Card SPRINT दिखाई देगा  जहाँ Start Apply Journey पर क्लिक करें
  • बारी बारी से तीनो पेज को अच्छी तरह से भरें
  • पेज में नीचे SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें की स्वीकृति मांगी जायेगी।  बॉक्स को टिक  कर सबमिट कर दे।
  • मोबाइल पर एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर प्राप्त हो जायेगा

SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए

  • बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर निर्धारित फॉर्म प्राप्त करे
  • फॉर्म को अच्छी तरह से भरें
  • उपर दिए गये जरूरी दस्तावेजों के साथ शाखा में जमा करें

SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (SBI BPCL OCTANE Credit Card Documents in Hindi)

पहचान प्रमाण पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट , नरेगा कार्ड,
पते का प्रमाण ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल(3 महिने के अंदर जारी) नरेगा जॉब कार्ड, बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट,
आय प्रमाण लेटेस्ट सैलरी स्लिप ( 3 महिने के अंदर जारी) अथवा आईटीआर अथवा फोर्म 16

SBI BPCL OCTANE Credit Card Tracking In Hindi

निम्नलिखित तरीके से अपने SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन का  स्टैटस चेक कर सकते है

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ
  • होम पेज में नीचे आपको Track Credit Card Application का विकल्प दिखाई देगा
  • यहाँ Application Number दर्ज कर Track पर क्लिक करें

आपको अपने SBI BPCL OCTANE Credit Card Application status का पता चल जाएगा

पठनीय लेख

निष्कर्ष:

SBI BPCL Octane Credit Card Benefits in Hindi | BPCL SBI Octane Card Benefits in Hindi के इस लेख में आपने SBI BPCL OCTANE Credit Card | BPCL SBI OCTANE Card से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किये। साथ ही कॉस्ट एनालिसिस के माध्यम से आपको यह समझने को मिला कि बीपीसीएल के पेट्रोल पम्प पर वार्षिक कितने रूपये खर्च करें ताकि आपका कार्ड निःशुल्क हो जाय और फ्युल खर्च के अलावे मिलने वाले अतिरिक्त लाभ व अतिरिक्त फ्युल खरीद पर मिलने वाले वैल्यू बैक रिवार्डका आनंद ले सके।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड मे फ्यूल सरचार्ज वेवर की महत्तम सीमा क्या है?

SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड मे प्रति बिलिंग सायकल फ्यूल सरचार्ज वेवर की महत्तम सीमा 100 रूपये है।

Q SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड मे कितने रूपये तक फ्यूल भरवाने पर सरचार्ज वेवर का लाभ मिलता है?

SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड मे प्रति लेनदेन 4000 रूपये तक फ्यूल भरवाने पर सरचार्ज वेवर का लाभ मिलता है।

Q SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड से न्यूनतम कितने रूपये तक फ्यूल भरवाने पर सरचार्ज वेवर का लाभ मिलता है

SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड मे सरचार्ज वेवर का लाभ के लिए फ्यूल भरवाने की कोई न्यूनतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

 

 

2 thoughts on “SBI BPCL Octane Credit Card Benefits in Hindi | BPCL SBI Octane Card Benefits in Hindi”

Leave a comment