SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi | एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, शुल्क व ऑनलाइन आवेदन

SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi | एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, शुल्क व ऑनलाइन आवेदन: एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड फ्यूल से जुड़े खर्चो पर बचत करने का बेहतर विकल्प उपलब्ध कराती है। इसके अतिरिक्त इस कार्ड में वेलकम गिफ्ट, वैल्यू वैक बेनीफिट्स, रिवार्ड, फ्यूल सरचार्ज वेवर बेनीफिट जैसे अन्य लाभ अर्जित करने का मौका भी मिलताहै। SBI BPCL Credit Card, एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार में फ्यूल क्रेडिट कार्ड के रूप में जाना जाता है।

इस लेख में आपको एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड क्या है, एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड के  फीचर्स, एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड के लाभ (SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi), शुल्क व आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा।

इसके अतिरिक्त एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड जॉइनिंग फी (Joining Fee) , वार्षिक शुल्क (Annual Charges), अन्य प्रभार एवं  शुल्क (Other Charges and Fees) , रिवार्ड, आवेदन प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी व्यापक रूप से जानने को मिलेगा।

तो आइए लेख की शुरूआत करते हैं

SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, शुल्क व ऑनलाइन आवेदन
SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, शुल्क व ऑनलाइन आवेदन

Table of Contents

एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड (SBI BPCL Credit Card In Hindi):

एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड विभिन्न फीचर्स व फायदे के साथ उप्लब्ध भारत पेट्रोलियम (BPCL) के सहयोग से एसबीआई (SBI) द्वारा जारी ट्रैवल एंड फ्यूल कैटेगरी का को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है । यह क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को फ्यूल खर्चों के में बचत करने के साथ अन्य मदों पर किए गए खर्चो पर भी बचत प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त अन्य ढेरों  सारे लाभ प्रदान करने के लिए भी एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड को जाना जाता है।

इसकी मह्त्वपूर्ण विशेषताओं व फायदे की विस्तार से नीचे के अनुच्छेदों में जानते हैं।

एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ (SBI BPCL Credit Card Features in Hindi)

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड का निम्नलिखित फीचर्स लोगों को आकर्षित करती है:

  • ग्लोबली एक्सेप्टेड अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड
  • एनएफसी तकनीकीयुक्त कॉन्टैक्टलेस कार्ड
  • SBI BPCL Credit Card से BPCL ऑउटलेट पर फ्यूल खर्चों के भुगतान पर 4.25% वैल्यू बैक
  • BPCL के पेट्रोल पम्प से फ्यूल खरीदी पर 13 X तक रिवार्ड प्वॉइंट
  • ज्वाइनिंग फी के भुगतान पर 2000 बोनस रिवार्ड प्वॉइंट ( ₹ 500 के समतुल्य)
  • ईजी बिल पे की सुविधा व 5X रिवार्ड
  • कैश विथड्रावल कहीं से भी कभी भी (24X7)
  • इजी मनी की सुविधा
  • ईएमआई पर अन्य क्रेडिट कार्ड का बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा
  • फ्लेक्सी पे विकल्प से लेनदेन को आसान मसिक किश्तों में भुगतान की सुविधा
  • वार्षिक रिन्यूअल फीस की वापसी की सुविधा
  • परिवार के सदस्यों (18वर्ष से अधिक उम्र के ) के लिए एड ऑन कार्ड की सुविधा
  • बिल भुगतान के लिए 14 माध्यम उप्लब्ध

SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi | एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड के लाभ:

SBI BPCL Credit Card फ्यूल पर किये गये खर्चों में बचत के साथ साथ कार्ड धारकों को अन्य ढेरों सारे लाभ पहुंचाती है।

चलिये अब एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड के फायदे ( SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi) की चर्चा बारी बारी से विस्तार से करते हैं।

एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड के फायदे ( SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi)

एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित बेनीफिट्स कार्डधारकों के लिए उपलब्ध कराती है:

SBI BPCL Credit Card Welcome Gift बेनीफिट

  • कार्ड जारी करने पर लगाये गये ज्वाइनिंग फी – ₹499+ कर का भुगतान किए जाने पर कार्डधारकों को 2000 रिवार्ड प्वॉइंट एक्टिवेशन बोनस रिवार्ड के रूप में प्राप्त होता है जो कि ज्वाइनिंग फी भुगतान के 20 दिनों के बाद रिवार्ड अकाउंट में जमा किया जाता है।
  • एक्टिवेशन बोनस रिवार्ड प्वॉइंट के रूप में प्राप्त 2000 रिवार्ड प्वॉइंट का वैल्यू 500 रूपये के बराबर होता है।
  • इस अर्जित रिवार्ड प्वॉइंट को बीपीसीएल के अधिकृत ऑउटलेट पर ईंधन खरीद, BPCL वाउचर अथवा शॉप एन स्माइल रिवार्ड कैटेलॉग से खरीद के लिए रिडीम किया जा सकता है। यह रिडेम्प्शन रिवार्ड जमा होने के तुरंत बाद किया जा सकता है।

एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड वैल्यू बैक बेनीफिट

  • एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड से BPCL पेट्रोल पंपों पर 4000 रूपये तक की प्रत्येक खरीद के लिए 4.25% का वैल्यू बैक { 3.25% मूल्य का रिवार्ड प्वॉइंट (13Xरिवार्ड= 3.25%)   + 1% ईधन अधिभार छूट} का लाभ कार्डधारकों को प्राप्त होता है।
  • BPCL पेट्रोल पंपों पर की गई हर खरीददारी पर 13X रिवार्ड प्वॉइंट का लाभ मिलता है। (प्रति बिलिंग सायकल अधिकतम 1300 रिवार्ड प्वॉइंट संचयन की सुविधा)

SBI BPCL Credit Card Reward Points बेनीफिट

  • बीपीसीएल ऑउटलेट पर 4000 रूपये तक की हर फ्यूल ट्रांजैक्शन पर प्रति 100 रूपये पर 13 रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है।
  • ईजी बिल पे की सुविधा का उपयोग कर युटीलिटी बिलों के भुगतान पर प्रति 100 रूपये पर 5 रिवार्ड प्राप्त होता है।
  • ग्रॉसरी, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, मूवीज और डाइनिंग पर किए गये खर्चों के लिए प्रति 100 रूपये पर 5 रिवार्ड प्वॉइंट अर्जित करने का लाभ मिलता है।(प्रति महिने अधिकतम 5000 रिवार्ड प्वॉइंट संचयन की सुविधा)
  • इन खर्चों के अलावे अन्य खर्चों के लिए प्रति 100 रूपये 1 रिवार्ड प्वॉइंट प्राप्त होता है।
  • एसबीआई कार्ड द्वारा अधिकृत किए गए 1200 बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर फ्लेक्सिबल इंस्टेंट रिडेम्पशन की सुविधा
  • SBI BPCL Credit Card Reward Points Value प्रति रिवार्ड प्वॉइंट 25 पैसे (अर्थात 0.25 रूपये) की होती है यानि कि 4 रिवार्ड प्वॉइंट 1 रूपये के मूल्य के बराबर होता है।
  • SBI BPCL Credit Card Reward Points Fuel Voucher Validity 6 महिने तक की होती है।
  • रिडेम्पशन के लिए रिवार्ड प्वॉइंट की कोइ न्यूनतम सीमा नही है।

SBI BPCL Credit Card Annual Fee Waiver बेनीफिट

एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड द्वारा पिछले बिलिंग वर्ष में 50000 रूपये या उससे अधिक के खर्च किये जाने पर वर्तमान वर्ष में लागू  SBI BPCL Credit Card annual fee / नवीनीकरण शुल्क (Renewal Fee) शुल्क माफ हो जाता है।

SBI BPCL Credit Card Fuel Surcharge Waiver बेनीफिट

  • SBI BPCL क्रेडिट कार्ड से बीपीसीएल के ऑउटलेट से 4000 रूपये तक के फ्यूल आदि पर किए गए खर्च पर लगने वाले 1% सरचार्ज माफ कर दिया जाता है
  • फ्यूल सरचार्ज वेवर का लाभ प्रति बिलिंग सायकल अधिकतम 100 रूपये तक मिलता है

SBI BPCL Credit Card अन्य बेनिफिट:

  • एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा प्रदान करती है
  • फ्लेक्सीपे बेनीफिट : एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्डधारकों को फ्लेक्सी पे स्कीम के तहत किश्तों में लेनदेन के भुगतान की सुविधा देती है
  • यूटिलिटी पेमेंट सुविधा : SBI BPCL Credit Card के कार्डधारक ईजी बिल पे फैसिलिटी का उपयोग कर का यूटिलिटी बिलों का देय तिथि से पूर्व निर्बाध भुगतान सुनिश्चित कर सकते हैं। साथ में 5X रिवार्ड देती है।
  • एड-ऑन कार्ड की सुविधा : SBI BPCL Credit Card प्राथमिक कार्डधारक के परिवार के अन्य सदस्यों के लिए एड-ऑन कार्ड की सुविधा प्रदान करती है।

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड प्रभार एवं शुल्क (SBI BPCL Credit Card Charges and Fees In Hindi)

किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लाय करने से पहले उस क्रेडिट कार्ड के प्रभार एवं शुल्क की जानकारी प्राप्त करना हितकर होता है ताकि आप इस पर होने वाले खर्च व मिलने वाले लाभ का समान कैटेगरी के अन्य क्रेडिट कार्ड के साथ तुलनात्मक विश्लेषण कर सके।

नीचे के अनुच्छेदों में हम एक एक कर  SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के विभिन्न प्रभार एवं शुल्क (SBI BPCL Credit Card Charges and Fees In Hindi) की जानकारी प्राप्त करते हैं।

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड का विभिन्न शुल्क एवं प्रभार (SBI BPCL Credit Card Fees and Charges In Hindi)

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड ज्वाइनिंग शुल्क (SBI BPCL Credit Card Joining Fee in Hindi)499 + कर     (पहले वर्ष के लिए)
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क (SBI BPCL Credit Card Annual Charges in Hindi)499 + कर     ( दूसरे वर्ष से हर वर्ष वार्षिक शुल्क के रूप में) #
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण शुल्क (SBI BPCL Credit Card Renewal fee in Hindi)

 

499 + कर  ( दूसरे वर्ष से हर वर्ष वार्षिक शुल्क के रूप में) #
# वार्षिक शुल्क अथवा नवीनीकरण शुल्क में से कोई एक लागू
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड कैश निकासी चार्ज / एटीएम निकासी शुल्क SBI BPCL Credit Card Cash Withdrawal Charges / ATM Withdrawal Charges in Hindi)निकासी की रकम का 2.5 % या 500 रूपये में से जो भी अधिक हो (अवसर आधारित)
एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट शुल्क (SBI BPCL Credit Card Overlimit Fee in Hindi)

 

ओवरलिमिट रकम का 2.5% (या न्यूनतम 600 रुपये) में से जो भी अधिक हो (अवसर आधारित)

 

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड विलम्ब भुगतान शुल्क (SBI BPCL Credit Card Late Payment Fee in Hindi)

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड की बकाया राशिलागू विलम्ब भुगतान शुल्क
0-500 रूपये तककोई शुल्क नहीं
500 रूपये से अधिक से 1000 रूपये तक400 रूपये
1000 रूपये से अधिक से 10000 रूपये तक750 रूपये
10000 रूपये से अधिक से 25000 रूपये तक950 रूपये
25000 रूपये से अधिक से 50000 रूपये तक1100 रूपये
50000 रूपये से अधिक के बकाये के लिये1300 रूपये

 

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड अन्य शुल्क व प्रभार (SBI BPCL Credit Card Other Fee and Charges in Hindi) :

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड –रिवॉर्ड रिडेम्प्शन शुल्क99 रूपये + कर (प्रति अवसर)
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड – नकद भुगतान शुल्क250 रूपये + कर (प्रति अवसर)
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड – चेक भुगतान शुल्क 100 रूपये प्रति चेक

 

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड- पेमेंट डिसॉउनर फीभुगतान की गयी राशि का 2%  अथवा न्यूनतम 500 रूपये में से जो भी  अधिक हो
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड – विदेशी मुद्रा कन्वर्जन मार्कअप शुल्क3.5%
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड – एड-ऑन कार्ड शुल्कशून्य
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड – लिमिट बढोतरी शुल्कशून्य

 

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (SBI BPCL Credit Card Interest Rate In Hindi)

3.5% मासिक (42% वार्षिक) – लेनदेन की तारिख से लागू

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (SBI BPCL Credit Card Eligibility In Hindi)

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लिए

  • न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 60 वर्ष तक का भारतीय नागरिक होना चाहिये
  • नौकरीपेशा या अन्य व्यवसाय में हों
  • आय के नियमित श्रोत होने चाहिए
  • आवेदक अच्छा सिबिल स्कोर व क्रेडिट हिस्ट्री रखता हो।

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (SBI BPCL Credit Card Documents In Hindi)

  • पैन कार्ड
  • केवायसी दस्तावेज ( पहचान पत्र व पते का प्रमाण यथा आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • लेटेस्ट इनकम प्रूफ ( सैलरी स्लिप अथवा इनकम टैक्स रिटर्न्स)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक स्टेटमेंट

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन (SBI BPCL Credit Card apply In Hindi)

SBI BPCL Credit Card का ऑनलाइन आवेदन  (SBI BPCL Credit Card – Apply Online in Hindi ) करने के लिए

  • सबसे पहले      https://www.sbicard.com/ वेबसाइट पर जाएँ
  • वेबसाइट के होम पेज में दिए गए विकल्प में क्रेडिट कार्ड विक्ल्प्स पर क्लिक करें
  • यहाँ आपको विभिन्न  SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार दिखेंगे जहाँ आपको Travel & Fuel ऑप्शन पर क्लिक करें

    CREDIT CARD Travel and fuel screenshot
    CREDIT CARD Travel and fuel screenshot
  • नये पेज खुलेंगे जहाँ स्क्रॉल करने पर BPCl SBI Card का ऑप्शन दिखेगा
  • नीचे दिये गए Apply Now पर क्लिक करें

    SBI BPCL Credit Card Apply Now
    SBI BPCL Credit Card Apply Now
  • नया पेज SBI Card SPRINT खुलेगा जहाँ आप तीन आसान  स्टेप में आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे
  • Start Apply Journey पर क्लिक करें
  • नया पेज में पर्सनल डिटेल्स, प्रोफेशनल डिटेल्स और केवायसी डिटेल्स को सही से दर्ज करें
  • नीचे आपको SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें का लिंक दिखाई देगा जिसे ओपन कर एक बार पढ़ लें और बॉक्स को टिक (ü) कर  सबमिट कर दे
  • मोबाइल पर रेफरेंस नंबर व आवेदन का कंफर्मेशन प्राप्त हो जायेगा

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए

  • बैंक की शाखा में जाकर निर्धारित फॉर्म प्राप्त करे
  • फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ शाखा में जमा करें

SBI BPCL Credit Card status In Hindi । SBI BPCL Credit Card tracking In Hindi

अपने आवेदन किए गए अपने SBI BPCL क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन  स्टैटस जानने के लिए

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर Apply Now पर क्लिक करें
  • सबसे नीचे आपको Track Credit Card Application का विकल्प दिखाई देगा
  • यहाँ Application Number दर्ज कर Track पर क्लिक करें

आपको अपने SBI BPCL Credit Card Application status का पता चल जाएगा। यहाँ आपने SBI BPCL Credit Card tracking की हिंदी में  जानकारी प्राप्त किए।

SBI BPCL Credit Card Maximum Limit In Hindi:

SBI BPCL Credit Card की लिमिट का निर्धारण का कोई घोषित फॉर्मुला नहीं है। यह पूर्ण रूप से एसबीआई क्रेडिट कार्ड की आंतरिक पॉलिसी व आवेदक की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, आय, क्रेडिट यूटीलाइजेशन रेश्यो, आवेदक के अन्य भुगतान देयता आदि पर निर्भर करता है। SBI BPCL Credit Card मैक्सिमम लिमिट भी इन सारे फैक्टर पर निर्भर करता है।

SBI BPCL Credit Card Customer Care Number | BPCL SBI Credit Card Customer Care Number

1860 180 1290  
1860 500 1290

 

39020202पूर्व में एसटीडी कोड लगाएँ

 

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारी:

  • ब्याज मुक्त अवधि:

 खरीद अथवा यूटीलिटी बिल भुगतान के लिए लेनदेन की तारीख से 20 से 50 दिन बशर्ते कि बिल का भुगतान समय से कर दिया जाता है।

कैश विथड्रावल, ईएमआई खरीद व  कार्ड बैलेंस ट्रांसफर,  ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर, फी व चार्जेज के डेबिट, एटीएम विथड्रावल, ई-वॉलेट लोडिंग, , फ्लेक्सी पे ट्रांजैक्शन, मर्चेन्ट ईएमआई, डायल ए ड्राफ्ट के लेनदेन के लिए के लिए कोई ब्याज मुक्त अवधि नहीं।

  • मिनिमम ड्यू अमाउंट :

 कुल देय राशि का 5% ( न्यूनतम 200 रूपये) + ईएमआई की किश्ते + शुल्क व फीस

  • कैश विथड्रावल लिमिट :

क्रेडिट लिमिट के 80% तक

  • प्रति दिवस कैश विथड्रावल लिमिट :

15000 रूपये

  • कार्ड के खो जाने, गुम हो जाने, मह्त्वपूर्ण जानकारी लीक हो जाने पर :

 SBI BPCL Credit Card खो जाने, गुम हो जाने, मह्त्वपूर्ण जानकारी लीक हो जाने की सूचना आप तुरंत  SBI Credit Card helpline number 1860 180 1290 अथवा   1860 500 1290 अथवा  39020202 (पूर्व में अपने शहर का एसटीडी कोड जोडकर)  पर कॉल कर दे सकते हैं और SBI BPCL Credit Card बंद करवा सकते हैं ताकि सम्भावी नुकसान से बचा जा सके।

  • SBI BPCL Credit Card Lifetime Free in Hindi:

 अगर आपको अपने SBI BPCL Credit Card को लाइफटाइम फ्री बनाना है तो वर्तमान में लागू एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तों के अनुसार इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने SBI BPCL Credit Card से हर बिलिंग वर्षों में 50000 रूपये या उससे अधिक का खर्च करें। आपका रिन्यूअल फीस वापस कर दिया जाएगा और आपका SBI BPCL Credit Card बिल्कुल फ्री हो जाएगा।

  • How to close SBI BPCL Credit Card in Hindi :

अपने SBI BPCL क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए आप SBI CREDIT CARD BAND KAISE KARE लेख में दी गईं प्रक्रिया को फॉलो करें। आपका SBI BPCL क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जायेगा।

SBI क्रेडिट कार्ड से सम्बद्ध अन्य पठनीय लेख

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे

SBI क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढाये

SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai

निष्कर्ष :

SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi | एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, शुल्क व ऑनलाइन आवेदन के इस लेख में आपको एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड के फायदे (SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi) व कार्ड से जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिली। आशा करता हूँ कि यह लेख एसबीआई बीपीसीएल (SBI BPCL) क्रेडिट कार्ड से जुड़े आपके अधिकांश महत्वपूर्ण प्रश्नों का हल प्रस्तुत करने में आपके लिए मददगार होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q SBI BPCL क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड प्वॉइंट किन खर्चों के लिए नहीं मिलता है?

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड मे बैलेंस ट्रांसफर, ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर, कैश एडवांस, फी व चार्जेज के डेबिट, एटीएम विथड्रावल, ई-वॉलेट लोडिंग, फ्लेक्सी पे ट्रांजैक्शन, मर्चेन्ट ईएमआई, डायल ए ड्राफ्ट के लेनदेन के लिए किए गए खर्चों के लिए रिवार्ड का बेनीफिट नहीं मिलता है।

Q क्या SBI BPCL क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने पर रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम कर सकते हैं?

कार्ड धारक द्वारा स्वेच्छा से SBI BPCL क्रेडिट कार्ड बंद करवाने पर क्लोजर के 30 दिनों के अंदर रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम कर सकते हैं अन्यथा यह एक्स्पायर हो जाता है। यदि SBI कार्ड आपके क्रेडिट कार्ड खाते को भुगतान आदि में अनियमितता के कारण बंद करता है तो आप रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम नहीं कर सकते है।

Q क्या SBI BPCL Credit Card reward points कैश में कंन्वर्ट किया जा सकता है?

SBI BPCL Credit Card reward points कैश में कंन्वर्ट नहीं करवाया जा सकता है।

Q SBI BPCL क्रेडिट कार्ड में फ्यूल सरचार्ज वेवर के लिए न्यूनतम ट्रांजैक्शन की राशि क्या है?

प्रति ट्रांजैक्शन SBI BPCL क्रेडिट कार्ड अधिकतम 4000 रूपये तक के किसी भी रशि के लिए फ्यूल सरचार्ज माफी की सुविधा मिलती है। इसके लिए कोई न्यूनतम ट्रांजैक्शन अमाउंट निर्धारित नहीं की गई है। एक बिलिंग सायकल में अधिकतम 100 रूपये तक का सरचार्ज माफी की सुविधा प्राप्त होती है।

Q SBI BPCL Credit Card reward points रिडीम करने के लिए न्यूनतम कितनी रिवार्ड प्वॉइंट की आवश्यकता है?

SBI BPCL Credit Card reward points रिडेम्पशन के लिए रिवार्ड प्वॉइंट की कोइ न्यूनतम सीमा नही है।