SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क | SBI Credit Card Charges In Hindi

SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क (SBI Credit Card Charges In Hindi): यदि आप एसबीआइ क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन का मन बना रहे हैं या आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक हैं और आप यह जानना चाह रहे हैं कि SBI Credit Card ka Charge Kitna Lagta Hai तो इस लेख में आपको सरल व आसान शब्दों में SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क (SBI Credit Card Charges In Hindi) की सर्वांगीण जानकारी प्राप्त होगी जहाँ मैंने एसबीआई क्रेडिट कार्ड शुल्क (SBI क्रेडिट कार्ड चार्जेज) के हरेक पहलू की व्याख्या की है। तो आइए विस्तार से जानते हैं

SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क SBI Credit Card Charges In Hindi
SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क SBI Credit Card Charges In Hindi

Table of Contents

SBI Credit Card Ka Charge Kitna Lagta Hai | SBI क्रेडिट कार्ड चार्जेज

अगर एसबीआई क्रेडिट कार्ड शुल्क (SBI क्रेडिट कार्ड चार्जेज) की बात करें तो 15 से भी अधिक SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क व प्रभार लगता है जिनमें प्रमुख हैं SBI क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क/ नवीनीकरण शुल्क, नकद अग्रिम शुल्क, नकद भुगतान शुल्क, SBI क्रेडिट कार्ड वित्त प्रभार, विलम्ब भुगतान शुल्क, रिवॉर्ड रिडेम्प्शन शुल्क, कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क, भुगतान अनादर शुल्क, चेक भुगतान शुल्क, विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क या विदेशी मुद्रा कन्वर्जन मार्कअप शुल्क आदि।

इनमें से कुछ SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क व प्रभार आवधिक रूप में बैंक के विवेकाधीन चार्ज किये जाते है तो वहीं कुछ SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क व प्रभार अवसर आधारित होता है जो सेवाओं के उपयोग अथवा घटना के घटित होने पर लागू होता है।

आइये इसकी जानकारी नीचे के अनुच्छेदों में विस्तार से प्राप्त करते हैं:

SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क (SBI Credit Card Charges In Hindi)

हरेक क्रेडिट कार्ड की तरह SBI क्रेडिट कार्ड भी अपने सभी वेरियेंट के लिये अलग अलग SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क व प्रभार ( SBI Credit Card Charges aur fees)  लागू करती है। आपके लिये इसकी जानकारी प्राप्त करना जरूरी हो जाता है ताकि आप अपने विवेकाधीन SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क व प्रभार के लगने से बच सकें।

विभिन्न प्रकार के इन SBI क्रेडिट कार्ड  शुल्क व प्रभार की बारी बारी से जानकारी प्राप्त करते हैं:

SBI क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क / नवीनीकरण शुल्क (SBI Credit Card Yearly Charges / Renewal Fee in Hindi)

SBI क्रेडिट कार्ड कुल 67 प्रकार (SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार) के क्रेडिट कार्ड जारी करती है जो अलग अलग फीचर्स व वेरियेंट में उप्लब्ध है। इनमें से अधिकांश SBI क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक अथवा नवीनीकरण शुल्क लागू होता है जो कि कार्ड जारी करते समय एवं कार्ड जारी होने के वार्षिकी महीने में हर वर्ष एप्लाय किया जाता है एवं उस महिने के लिये जारी बिल में उधार कर दिया जाता है।

SBI क्रेडिट कार्ड जारी करते समय लागू SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क को SBI क्रेडिट कार्ड प्रवेश शुल्क (जॉइनिंग फी) के रूप में सम्बोधित किया जाता है।

SBI क्रेडिट कार्ड द्वारा जारी SBI Card Unnati वेरियेंट शुन्य वार्षिक अथवा नवीनीकरण शुल्क के साथ आते हैं जिसमे पहले 5 वर्षों के लिये वार्षिक शुल्क / नवीनीकरण शुल्क जीरो होता है।

इसके अतिरिक्त SBI क्रेडिट कार्ड द्वारा जारी अधिकांश क्रेडिट कार्ड में स्पेंड लिंक्ड वार्षिक अथवा नवीनीकरण शुल्क वापसी की सुविधा होती है जिसे स्पेंड थ्रेशहोल्ड के पूरा हो जाने पर कार्डधारको को वार्षिक वापस कर दिया जाता है या नहीं लगाया जाता है।

दूसरे शब्दों में थ्रेशहोल्ड स्पेंड तक पहुंच जाने पर अधिकांश कार्ड SBI ज़ीरो शुल्क क्रेडिट कार्ड या SBI नो फी क्रेडिट कार्ड का दर्जा प्राप्त कर लेता है।

SBI क्रेडिट कार्ड नकद अग्रिम शुल्क (Cash Withdrawal from SBI Credit Card Charges / SBI Credit Card Cash Advance Fee in Hindi)

SBI क्रेडिट कार्ड अपने कार्डधारकों की कैश जरूरतों को पूरा करने के लिये क्रेडिट कार्ड से घरेलू अथवा अंतर्राष्ट्रीय एटीएम से पूर्व अनुमोदित कैश निकासी सीमा तक कैश निकासी की सुविधा प्रदान करती है। कार्डधारकों द्वारा नकद निकासी की यह सुविधा SBI क्रेडिट कार्ड नकद अग्रिम के रूप में होता है और SBI क्रेडिट कार्ड इन नकद निकासी के लिये नकद अग्रिम शुल्क वसूल करती है जो कि अगले क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में जोड दिया जाता है।

वर्तमान में लागू SBI क्रेडिट कार्ड नकद अग्रिम शुल्क (SBI Credit Card Cash Advance Fee)/ SBI क्रेडिट कार्ड कैश निकासी चार्ज) निकासी की रकम का 2.5 % या 500 रूपये में से जो भी अधिक हो लागू होता है।

इसे और स्पष्ट रूप से इस तरह समझा जा सकता है:

नकद निकासी की रकम / नकद अग्रिम राशिSBI क्रेडिट कार्ड नकद अग्रिम शुल्क/ नकद निकासी प्रभार
20000 रूपये तक500
20001 रूपये या उससे अधिक राशिनिकासी रकम का  2.5 % या 0.025 गुणा

इस निकाले गये रकम पर SBI क्रेडिट कार्ड को  नकद अग्रिम शुल्क/ नकद निकासी प्रभार के अतिरिक्त निकासी की तिथि से वित्त शुल्क का भी भुगतान करना पडता है।

SBI क्रेडिट कार्ड नकद भुगतान शुल्क ( Bill Payment In Cash Charge in Hindi)

SBI क्रेडिट कार्ड अपने बैंक की सभी शाखाओं में पे इन स्लिप के माध्यम से रोकड मे बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करती है। ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण व रकम भरकर ब्रांच के कैश काउण्टर से बकाये राशि का भुगतान कर सकते है।

शाखा में Cash Payment द्वारा बकाये की राशि भुगतान के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड 250 रूपये + लागू टैक्स  का शुल्क चार्ज करती है।

SBI क्रेडिट कार्ड वित्त प्रभार / सेवा प्रभार (SBI Credit Card Finance Charges in Hindi):

SBI क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा

  • अपने बिल की कुल देय राशि का देयता तिथि तक भुगतान न किये जाने पर, या
  • ईएमआई खरीद के लिये किश्तों का भुगतान न करने पर, अथवा
  • एटीएम से उठाये गये नकद अग्रिम पर

लेनदेन की तारीख से भुगतान की तारीख तक मासिक ब्याज के रूप में वित्त प्रभार शुल्क लागू होता है जो कि सभी अनसिक्योर्ड कार्ड के लिये 3.5% मासिक (42% वार्षिक) है। Shaurya SBI Card और सिक्योरड कार्ड वेरियेंट  के लिये यह 2.75 % मासिक (33% वार्षिक) है।

SBI क्रेडिट कार्ड विलम्ब भुगतान शुल्क (SBI Credit Card Late Payment Fee in Hindi)

एसबीआई कार्डधारकों द्वारा बिलिंग सायकल के लिये जारी बिल के न्यूनतम देय राशि (MAD) का भुगतान भी नहीं किये जाने पर SBI क्रेडिट कार्ड विलम्ब भुगतान शुल्क लागू होता है जो कि बिल के बकाया राशि के अनुसार अलग अलग चार्ज किया जाता है। नीचे की तालिका में हमने बकाया राशि व लागू विलम्ब भुगतान शुल्क का विवरण दिया है:

बकाया राशिविलम्ब भुगतान शुल्क
0-500 रूपये तकनिरंक (शून्य)
500 रूपये से अधिक से 1000 रूपये तक के बकाये के लिये400 रूपये
1000 रूपये से अधिक से 10000 रूपये तक के बकाये के लिये750 रूपये
10000 रूपये से अधिक से 25000 रूपये तक के बकाये के लिये950 रूपये
25000 रूपये से अधिक से 50000 रूपये तक के बकाये के लिये1100 रूपये
50000 रूपये से अधिक के बकाये के लिये1300 रूपये

यदि न्यूनतम देय राशि राशि का भुगतान अगले बिलिंग सायकल में भी नहीं किया जाता है तो प्रत्येक बिलिंग सायकल के लिये अतिरितक्त 100 रूपये का चार्ज लगता है जबतक की इसका भुगतान नहीं कर लिया जाता है।

एसबीआई क्रेडिट भुगतान अनादर शुल्क ( (SBI Credit Card Payment Dishonour Fee in Hindi))

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को भुगतान के लिये जमा किये गये किसी लिखत के अस्वीकृत होने पर भुगतान की गयी राशि का 2%  अथवा न्यूनतम 500 रूपये में से जो भी  अधिक हो, भुगतान अनादर शुल्क के रूप में कार्डधारंक को चार्ज किया जाता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड रिडेम्प्शन शुल्क  (SBI Credit Card Reward Redemption Fee in Hindi)) :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड हर खरीदी पर प्रति 100 रूपये या प्रति 150 रूपये पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट जारी करती है जिसकी वैधता 2 से 3 वर्ष की (कार्ड के प्रकार अनुसार) होती है। कार्डधारक इन रिवार्ड प्वॉइंट को अकाउंट में जमा अथवा ऑफर खरीदी के लिये रिडीम कर सकता है।

जमा रिवार्ड पॉइन्ट का रिडेम्प्शन करने के लिये एसबीआई क्रेडिट कार्ड,  रिवॉर्ड रिडेम्प्शन शुल्क के रूप में प्रति अवसर 99 रूपये का चार्ज लगाती है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क (SBI Credit Card Replacement Charge in Hindi) :

कार्ड के एक्सपायरी पर जारी किये गये नवीनीकृत एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिये कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। कार्ड के खो जाने, गुम हो जाने पर, क्षतिग्रस्त हो जाने अथवा अन्य कारणों से कार्डधारकों  द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड ब्लॉक (SBI CREDIT CARD BLOCK KAISE KARE) करवाये जाने पर रिप्लेसमेंट कार्ड के अनुरोध के लिये  AURUM Card को छोड़कर बांकी के  एसबीआई क्रेडिट कार्ड वेरियेंट के लिये कार्ड के प्रकार के अनुसार 100 रूपये से 250 रूपये तक कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क / डुप्लिकेट कार्ड शुल्क चार्ज किया जाता है। SBI AURUM Card के लिये यह 1500 रूपये लागू होता है।

SBI क्रेडिट कार्ड एड-ऑन कार्ड शुल्क (Add-On Card Issuance Charge in Hindi)) :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड ग्राहको की सुविधा के लिये उनके परिवार के सदस्यों द्वारा क्रेडिट लिमिट उपयोग की सुविधा एड-ऑन कार्ड के माध्यम से देती है। यह अलग अलग वेरियेंट के अनुसार दो से पांच तक जारी किया जा सकता हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड एड-ऑन कार्ड जारी करने के लिये कोई शुल्क नहीं लगाती है। वर्तमान में एड-ऑन कार्ड शुल्क शून्य है।

SBI क्रेडिट कार्ड लिमिट बढोतरी शुल्क (Limit Increase Charge in Hindi):

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ोतरी शुल्क शून्य (जीरो) है। फिलहाल एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्रेडिट लिमिट बढ़ाने SBI क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढाये के लिये कोई चार्ज नही लेती है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड नेटवर्क परिवर्तन शुल्क :

SBI क्रेडिट कार्ड अपने कार्डधारकों को अपने कार्ड पर नेटवर्क परिवर्तन (वीजा, मास्टरकार्ड, रूपे और एमेक्स में इंटरचेंज) की सुविधा प्रदान करती है। ग्राहकों को नेटवर्क परिवर्तन की सुविधा प्राप्त करने के लिए किए गए अनुरोध के लिये नेटवर्क परिवर्तन शुल्क लागू नहीं होता है अर्थात एसबीआई क्रेडिट कार्ड नेटवर्क परिवर्तन शुल्क शून्य (Nil) है।

SBI क्रेडिट कार्ड चेक भुगतान शुल्क :

SBI क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट चेक माध्यम से किये जाने पर चेक भुगतान शुल्क के रूप में 100 रूपये वसूल करती है

SBI क्रेडिट कार्ड विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क ( SBI Credit Card Foreign Currency Mark Up Fee in Hindi):

SBI क्रेडिट कार्ड से विदेशी मुद्रा में किये गये लेनदेन के लिये विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क या विदेशी मुद्रा कन्वर्जन मार्कअप शुल्क लिया जाता है जो कि SBI क्रेडिट कार्ड से

  • विदेशों में किये गये POS भुगतान के लिये
  • विदेशों में किये एटीएम नकद निकासी के लिये
  • अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन खरीद के लिये विदेशी मुद्रा में भुगतान किये जाने पर या
  • किसी अंतर्राष्ट्रीय रजिस्टर्ड कंपनियों के POS पर भारत में किये गये विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिये

लागू होता है।

वर्तमान में लागू SBI क्रेडिट कार्ड विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क या विदेशी मुद्रा कन्वर्जन मार्कअप शुल्क निम्नलिखित है:

  • 5% ( SBI Card Elite व SBI Card AURUM के अतिरिक्त)
  • SBI Card Elite व SBI Card AURUM के लिये 1.99 %

SBI क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट शुल्क (SBI Credit Card Overlimit Fee in Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने कार्डधारकों के लेनदेन के रिकॉर्ड  व प्रोफाइल के आधार पर कुछ चुनिंदा ग्राहको के विशेष ट्रांजैक्शन के लिये 50% तक का अतिरिक्त ओवर लिमिट की सुविधा देती है जिसके लिये  एसबीआई क्रेडिट कार्ड ओवर लिमिट फी चार्ज करती है। ओवरलिमिट की यह सुविधा अनुरोध आधारित होता  है जिसकी स्वीकृति बैंक के विवेक पर आंतरिक पॉलिसी के तहत निर्भर करता है।

ओवर लिमिट की सुविधा प्राप्त करने के लिये एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा लागू ओवर लिमिट फी : ओवरलिमिट रकम का 2.5% (या न्यूनतम 600 रुपये) में से जो भी अधिक हो लागू होता है।

SBI क्रेडिट कार्ड अन्य शुल्क व प्रभार (SBI Credit Card Other Fee and Charges in Hindi) :

यहाँ SBI क्रेडिट कार्ड से किये गये लेनदेन पर  लागू कुछ अन्य शुल्क व प्रभार के बारे में बताने जा रहा हूँ:

शुल्क के प्रकारलेनदेनलागू शुल्क/ प्रभार
सरचार्जरेलवे टिकट – रेलवे काउण्टर सेरु.30+ लेनदेन राशि का 2.5 %
रेलवे टिकट – irctc.co.in सेलेनदेन राशि का 1% + लागू कर
फ्यूल खरीदलेनदेन राशि का 1% + लागू कर
सीमा शुल्कसीमा शुल्क लागू लेनदेनलेनदेन राशि का 2.25% + लागू कर

सूचना: इस लेख में दिये सभी शुल्क व प्रभार एसबीआई के विवेक पर परिवर्तनीय हैं और समय समय पर बैंक द्वारा इसमें संशोधन किया जा सकता है।

पठनीय लेख

SBI CREDIT CARD KE (25 साल 25) FAYDE

SBI CREDIT CARD BAND KAISE KARE

निष्कर्ष :

SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क (SBI Credit Card Charges In Hindi) के इस लेख में आपने SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क (हिंदी में SBI Credit Card Charges) की जानकारी प्राप्त किये जहाँ मैंने  एसबीआई क्रेडिट कार्ड चार्जेज के महत्वपूर्ण पहलू के बारे में बताने का प्रयास किया है। आशा करता हूँ कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े शुल्क व प्रभार के बारे में सभी महत्वपूर्ण जिज्ञासाओ का हल देने में यह लेख आपकी मदद करेगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q SBI क्रेडिट कार्ड से IRCTC से टिकट बुकिंग के लिये क्या चार्ज लगता है?

SBI क्रेडिट कार्ड से IRCTC से रेलवे टिकट की बुकिंग कराने पर लेनदेन राशि का 1% +कर चार्ज किया जाता है।

Q SBI क्रेडिट कार्ड से रेलवे टिकट काउण्टर से टिकट बुकिंग के लिये क्या चार्ज लगता है?

SBI क्रेडिट कार्ड से रेलवे टिकट काउण्टर से रेलवे टिकट की बुकिंग कराने पर 30 रूपये+लेनदेन राशि का 2.5% +कर के साथ चार्ज किया जाता है।

Q क्या SBI क्रेडिट कार्ड में नेटवर्क चेंज करवाया जा सकता है?

जी हाँ, SBI क्रेडिट कार्ड अपने कार्डधारकों को अपने कार्ड पर नेटवर्क परिवर्तन (वीजा, मास्टरकार्ड, रूपे और एमेक्स में इंटरचेंज) की सुविधा प्रदान करती है। इसके लिये कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।

1 thought on “SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क | SBI Credit Card Charges In Hindi”

Leave a comment