SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान | SBI Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान | SBI Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan : एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड फायदेमंद है या  नुकसानदेह यह एक बहस का मुद्दा हो जाता है। कुछ लोग इसकी खामियों को गिनाने से नहीं चुकते है तो कुछ लोगों को SBI क्रेडिट कार्ड में  फायदे ही फायदे दिखते हैं। यहाँ मैं स्पष्ट कर दूँ कि SBI क्रेडिट कार्ड एक सिक्के की तरह है जिसके दो पहलू होते हैं यानि की इसमें ढेर सारे फायदे मिलेंगे तो कुछ कमियां भी नजर आयेंगी।

इस लेख में  मैंने एक साथ SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान की व्याख्या करने का प्रयास किया जहाँ आपको SBI Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan  के बारे में पता चल सके।

नीचे के अनुच्छेदों में SBI क्रेडिट कार्ड के हर फीचर्स के लिए दोनों पहलूओ की व्याख्या मिलेगी ताकि आपको SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान (SBI Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan) की सपष्टता मिल सके।

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान पूर्ण रूप से आपके द्वारा इसके उपयोग के तरीके पर निर्भर करता है।

एक ही फीचर्स में किस तरह SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान ( SBI Credit Card Ke Fayde Aur Nuksanदोनों हो सकता है  इस लेख में आप विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। तो आएये जानते है कि

sbi क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान SBI Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan
sbi क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान SBI Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान | SBI Credit Card Advantages and Disadvantages in Hindi

SBI क्रेडिट कार्ड का यूज अगर आप सही तरीके से कर रहें हैं तो आपके लिये यह फायदे का पिटारा हो सकता है वहीं गैर जिम्मेदारी से किये गये SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग आपके लिये नुकसान का सागर बन सकता है। तो आइये SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या हैं (SBI Credit card Advantages and Disadvantages in Hindi) के बारे में जानते है:

एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान (SBI Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan)

यहाँ हम  SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान को अलग अलग फीचर्स के लिये समझते हैं:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार  :

फायदे (Fayde) SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार की बात करें तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड का 78 वेरिएंट वेरियेंट उपलब्ध है। इसका फायदा है कि प्रत्येक श्रेणी के लोगों  को अपनी जरूरत व जीवनशैली  तथा कार्ड मेंटीनेंस लागत के अनुसार SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार को चुनने का अवसर प्राप्त होता है।

 

नुकसान (Nuksan)एसबीआई क्रेडिट कार्ड का मल्टीपल वेरिएंट में प्रत्येक कार्ड के फीचर्स का अध्ययन करना व अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड से तुलना करना कठिन काम हो जाता है। ऐसे में अधिकांश व्यक्ति अपने लिये उपयुक्त क्रेडिट कार्ड चुनने मे सक्षम नहीं हो पाते है।

SBI क्रेडिट कार्ड ऑफर्स

फायदे (Fayde)SBI क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों के लिये समय समय पर ढेरों सारे ऑफर्स की पेशकश करती रहती है। चाहे ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद लेना हो या किसी टूरिस्ट जगह की सैर करनी हो, हॉटल स्टे करना हो या रेस्टोरेंट में जायके का आनंद लेना हो, मूवी का मजा लेना हो या गिफ्टिंग करना हो, हर समय SBI क्रेडिट कार्ड के आकर्षक डिस्काउंट, कैशबैक या अतिरिक्त रिवार्ड जैसे ऑफर्स तो आपको मिल ही जाएँगे। SBI क्रेडिट कार्ड पार्टनरशिप ऑफर के तहत  कई तरह के लाभ अपने कार्डधारकों को पहुंचाते हैं।
नुकसान (Nuksan)SBI क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर्स के चक्कर में बहुत से  कार्ड धारक अपनी बजट से ज्यादा खर्च कर बैठते हैं और भुगतान डिफॉल्ट के शिकार हो जाते हैं जिसके कारण आर्थिक खामियाजा भुगतना पड़ता है  व लोन ट्रैपिंग में फंस जाते हैं।

SBI क्रेडिट कार्ड नकद अग्रिम ऑफर

फायदे (Fayde)SBI क्रेडिट कार्ड अपने सभी कार्ड वैरियेंट के लिये कैश निकासी की सुविधा प्रदान करती है। यह आपकी एमरजेंसी कैश आवश्यकताओं को पूरा करने में एक सहारे के रूप में काम करता है। कैश आवश्यकताओं के लिये किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होती है। आप किसी भी डोमेस्टिक अथवा इंटरनेशनल एटीएम से कभी भी पूर्व निर्धारित कैश विथड्रावल लिमिट तक SBI क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते हैं। इसके लिये अतिरिक्त एप्रूवल की आवश्यकता भी नहीं होती है।
नुकसान SBI क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना आपके लिए महंगा सौदा हो सकता है। SBI क्रेडिट कार्ड कैश विथड्रावल की सुविधा का उपयोग करने पर आपको न्यूनतम 500 रूपये तो देना ही पड़ता है। अगर निकासी रकम 20000 रूपये से अधिक हो तो यह चार्ज और भी अधिक हो जाता है। आपको निकाले गये राशि के लिये प्रति 1000 रूपये पर 25 रूपये की दर से भुगतान करना पड़ता है।

इसके अतिरिक्त आपको कैश निकासी की तारीख से ही ब्याज का भुगतान भी करना पडता है। फ्री इंटेरेस्ट क्रेडिट का बेनीफिट भी हाथ से जाता है।

SBI क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट ऑफर

फायदे (Fayde)SBI क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों की विशेष लेनदेन के लिये एप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट के अतिरिक्त उपयोग की सुविधा देती है। ओवरलिमिट कि यह सुविधा अस्थायी रूप से क्रेडिट लिमिट के 50 % तक हो सकती है जिसकी स्वीकृति पूर्ण रूप से बैंक पर निर्भर करता है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट की यह सुविधा अकस्मात निधि आवश्यकताओं में आपके लिये एक आर्थिक सहारे का काम करता है।
नुकसान SBI क्रेडिट कार्ड से ओवरलिमिट की सुविधा फ्री में नहीं होती है बल्कि SBI क्रेडिट कार्ड से ओवरलिमिट की सुविधा प्राप्त करने पर आपको न्यूनतम 600 रूपये के ओवरलिमिट फी का भुगतान करना ही पड़ता है। यदि ओवरलिमिट राशि 24000 रूपये से अधिक हो तो प्रति 1000 रूपये पर 25 रूपये की दर से अतिरिक्त भुगतान करना पड़ जाता है।

SBI क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट

फायदे (Fayde)SBI क्रेडिट कार्ड अपने कार्डधारकों द्वारा की गयी हर खरीद व युटीलिटी बिल भुगतान के लिये रिवार्ड प्वॉइंट का बेनीफिट देती है। SBI क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट स्कीम का सबसे बड़ा फायदा है कि अधिकांश SBI क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वॉइंट को आप कैश में भी कन्वर्ट कर सकते हैं।
नुकसानSBI क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट का सबसे बड़ा ड्रावबैक है कि यह 2 या 3 साल में एक्सपायर हो जाता है। इसके अलावे रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्पशन के हर अवसर के लिये 99 रूपये व कर का भुगतान करना पडता है जो लगभग 400 रिवार्ड प्वॉइंट के मूल्य के समतुल्य है, का नुकसान हो जाता है। अगर 400 से कम रिवार्ड प्वॉइंट का रिडेम्पशन करते हैं तो यह घाटे का सौदा हो जाता है।

SBI क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट ऑफर

फायदे (Fayde)SBI क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों के बेनीफिट के लिये डिस्काउंट ओफर्स की पेशकश करती रहती है। पूर्वनियोजित रणनीतिक तरीके से इन डिस्काउंटऑफर्स के लिये अपनी ज़रूरतों को लिस्ट ऑउट कर ऑफर पीरियड में खरीदी द्वारा ग्राहक बेहतर फायदे उठा सकते हैं।
नुकसान SBI क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट ऑफर्स के लालच में आकर हम अपनी आवेग पर कंट्रोल नहीं रखे तो अत्यधिक खर्च के कारण आर्थिक तंगी आ सकती है और डिफॉल्ट कर सकते हैं जिसका दुष्परिणाम खतरनाक हो सकता है।   यहाँ तक की लोन ट्रैपिंग व दिवालियापन जैसी समस्या भी आ सकती है।

SBI क्रेडिट कार्ड कैशबैक ऑफर

फायदे (Fayde)एसबीआई क्रेडिट कार्ड में आकर्षक कैशबैक ऑफर्स मिलते रहते हैं। स्मार्ट तरीके से इन SBI क्रेडिट कार्ड कैशबैक ऑफर्स का बिल पेमेंट अथवा ऑनलाइन शॉपिंग  में उपयोग कर  पैसे बचा सकते है।
नुकसानअधिकांश SBI क्रेडिट कार्ड कैशबैक ऑफर्स किसी खास पार्टनर्स स्टोर अथवा शॉपिंग वेबसाइट के लिये ऑफर की जाती है। ऐसे में ऑफर्स के आड़ में प्रोडक्ट के प्राइस मैंनिपुलेशन से इंकार नहीं किया जा सकता है। हो सकता है कुछ उत्पाद आपको बिना ऑफर्स के सस्ते दामों में अन्यत्र उप्लब्ध हो जाय।

SBI क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑफर (SBI क्रेडिट कार्ड फ्लेक्सी पे)

फायदे (Fayde)SBI क्रेडिट कार्ड बड़े खरीद को SBI क्रेडिट कार्ड फ्लेक्सी पे स्कीम (SBI Credit Card Flexi Pay) के तहत रियायती ब्याज पर किश्तों में भुगतान करने की अनुमति देती है जिसे आप खरीद की तारीख से 30 दिन के अंदर एप्रूव करा सकते है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपनी योजनागत बड़े खरीद आसान भुगतान शर्तों के साथ कर पाते हैं।
नुकसानSBI क्रेडिट कार्ड फ्लेक्सी पे स्कीम (SBI Credit Card Flexi Pay Offer) के तहत ईएमआई ऑफर का विकल्प चुनने पर प्रोसेसिंग फी व ब्याज का भुगतान करना पडता है। साथ में एक भी ईएमआई में चूक होने पर रियायती ब्याज के बदले 3.5% मासिक (42% वार्षिक) का भारी भडकम ब्याज दर का भुगतान करना पड सकता है।

SBI कॉन्टेक्टलेस क्रेडिट कार्ड 

फायदे (Fayde)SBI क्रेडिट कार्ड कॉन्टेक्टलेस भुगतान तकनीकी के साथ जारी किया जाता है जिससे कार्ड के धोखाधड़ी की सम्भावना कम हो जाती है।
नुकसानकॉन्टेक्टलेस भुगतान के लिये अधिकृत किये होने पड़ यदि SBI क्रेडिट कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाती है तो फ्रॉडस्टर द्वारा इससे बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है।

SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग

फायदे (Fayde)SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप विभिन्न ऑनलाइन व ऑफलाइन भुगतान के लिये कर सकते है। यह 24X7 भुगतान विकल्प उप्लब्ध कराती है। आप कार्डलेस पेमेंट, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट भी कर सकते है। सही तरीके से इसके उपयोग से आपको भुगतान के साथ रिवार्ड प्वॉइंट, कैशबैक, डिस्काउंट जैसे फायदे प्राप्त करने का अवसर देती है। साथ में समय पर बिल का भुगतान कर व क्रेडिट युटिलाइजेशन रेश्यो को कम रखकर SBI क्रेडिट कार्ड से आप सिबिल स्कोर भी बढ़ा सकते है।
नुकसान SBI क्रेडिट कार्ड का गैर अनुशासित तरीके से उपयोग करते हैं तो आपको काफी नुकसान हो सकता है। यदि आप SBI क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भर पाते हैं तो आपको ज्यादा ब्याज भरने, अतिरिक्त फी का भुगतान करने, कार्ड ब्लॉक होने के खतरे, कानूनी कारवाई जैसी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। साथ में समय पर SBI क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान न करने अथवा भुगतान में चूक होने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है और क्रेडिट हिस्ट्री बिगड़ जाता है।

SBI क्रेडिट कार्ड ब्याज व ब्याज मुक्त अवधि

फायदे (Fayde)SBI क्रेडिट कार्ड अपने कार्डधारकों को 20 से 50 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट की सुविधा देती है।
नुकसानSBI क्रेडिट कार्ड कार्डधारक द्वारा भुगतान में चूक करने पर 3.5% मासिक (42% वार्षिक) की भारी भरकम ब्याज लगाती है और ब्याज मुक्त अवधि का बेनीफिट भी वापस ले लेती है।

एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड से सम्बद्ध पठनीय लेख

SBI CREDIT CARD KI LIMIT KAISE BADHAYE

SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क | SBI CREDIT CARD CHARGES IN HINDI

SBI Credit Card Kitne Din Me Aata Hai

SBI CREDIT CARD BLOCK KAISE KARE

SBI CREDIT CARD BAND KAISE KARE

निष्कर्ष:

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान | SBI Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan के इस लेख में हर फीचर्स में निहित SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में आपने जाना। सारांश यह है कि यदि आप SBI क्रेडिट कार्ड का अनुशासित व स्मार्ट तरीके से उपयोग करते हैं तो यह आपको ढेर सारे फायदे दे सकता है जबकि गैर जिम्मेदाराना उपयोग आपके लिए ढेर सारी मुसीबत ला सकती है। यानि की एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड में हर फीचर्स में  SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान आपको हो सकता है। यह आपके द्वारा SBI क्रेडिट कार्ड के यूज करने के तौर तरीके पर निर्भर करता है।

Thanks Card
Dhanyavad

 

FAQs

Q SBI क्रेडिट कार्ड रिवार्ड रिडेम्पशन के लिए कितना चार्ज लगता है?

SBI क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्पशन के हर अवसर के लिये 99 रूपये व कर का भुगतान करना पडता है।

Q SBI क्रेडिट कार्ड से फ्लेक्सी ऑफर में ईएमआई भुगतान ऑप्शन कितने दिन तक प्राप्त किया जा सकता है?

SBI क्रेडिट कार्ड से फ्लेक्सी ऑफर में ईएमआई भुगतान ऑप्शन खरीद की तारीख से 30 दिन के अंदर एप्रूव करा सकते है।

Q क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड नुकसानदेह है?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदेमंद या नुकसानदेह होना इस बात पर निर्भर करता है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग किस तरीके से करते हैं। अनुशासित व स्मार्ट तरीके से उपयोग करने पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड फायदेमंद हो सकता है वही गैरअनुशासित तरीके से उपयोग से एसबीआई क्रेडिट कार्ड नुकसानदेह हो सकता है।

Leave a comment