SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार | एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार (SBI Credit Card Type in Hindi)  : SBI क्रेडिट कार्ड अपने सभी वर्ग के ग्राहकों की जीवनशैली व जरूरतों  से मेल खाते हुये SBI क्रेडिट कार्ड के भिन्न भिन्न प्रकार (variant) जारी करती है। SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार की बात करें तो क्रेडिट कार्ड की एक विशाल श्रृंखला SBI क्रेडिट कार्ड के पोर्टफोलियो में है जो हर तबके के जरूरतों को पूरा करती है।

SBI Card के वेबसाइट के नवीनतम आँकड़ों के अनुसार कुल 67 प्रकार (Variant) के SBI क्रेडिट कार्ड जारी किये जाते हैं। अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड में अभिरूचि रखते हैं तो इस एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार की जानकारी प्राप्त करना आपके लिये फायदेमंद हो सकता है।

इस लेख में हमने एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ( SBI Credit Card Kitne Prakar Ke Hote Hain) पर विस्तार से चर्चा की है

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं को अधिक स्पष्ट व्याख्या करने के उद्देश्य से हमने SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Type) व उस कैटेगरी में अलग अलग वैरियेंट के कार्ड के बारे में बताया है।

तो आइये जानते हैं कि

SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं
SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार | एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ( SBI Credit Card Kitne Prakar Ke Hote Hain)

एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड द्वारा अलग अलग श्रेणियों में अलग अलग ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर क्रेडिट कार्ड की विशाल श्रृंखला तैयार किये हुए है जो जीवनशैली के अनुसार उपयुक्त क्रेडिट कार्ड चुनने का अवसर देती है । जीवनशैली के अनुसार SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार को हम नीचे के अनुच्छेदो में चर्चा करते है:

SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Types of SBI Credit Card in Hindi)

SBI क्रेडिट कार्ड की विशाल श्रेणी को जीवनशैली के अनुसार SBI क्रेडिट कार्ड के 7 प्रकार में वर्गीकृत किया गया है जो इस प्रकार है

  • एसबीआई लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड
  • एसबीआई रिवार्ड क्रेडिट कार्ड
  • एसबीआई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
  • एसबीआई ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
  • एसबीआई फ्यूल क्रेडिट कार्ड,
  • एसबीआई बैंकिंग पार्टनरशिप क्रेडिट कार्ड और
  • एसबीआई बिजनेस क्रेडिट कार्ड

अब हम बारी बारी से प्रत्येक कैटेगरी के एसबीआई क्रेडिट कार्ड की अलग अलग जानकारी व उस कैटेगरी में अलग अलग क्रेडिट कार्ड वैरियेंट के बारे में जानते है। तो आइये विस्तार से जानते हैं :

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं | SBI क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

SBI क्रेडिट कार्ड के 7 प्रकार के अलग अलग वैरियेंट की जानकारी के लिये लेख के प्रत्येक अनुच्छेदों को पढ़ें ताकि आप SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Types of SBI Credit Card in Hindi) व एसबीआई क्रेडिट कार्ड के सभी वैरियेंट के बारे में अवगत हो सकें।

SBI Life Style Credit Cards

समृद्ध जीवनशैली के लिये की जाने वाली खर्चों को मैच करती हुई  एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों के लिये कुल 5 प्रकार के एसबीआई लाइफ स्टाइल क्रेडिट कार्ड जारी करती है जिसमें विलासितापूर्ण खरीददारी के रोमांच साथ साथ फ्री मूवी टिकट, बोनस रिवार्ड, गिफ्ट, इ-गिफ्ट, ट्रैवल बूकिंग, डाइनिंग व मूवीज खर्च पर एन्हांस्ड रिवार्ड, आकर्षक बीमा ऑफर ( कार्ड वेरियेंट अनुसार खूबियो के साथ) जैसे दोहरा लाभ प्राप्त करने का अवसर  प्राप्त होता है। वैभवपूर्ण जीवनशैली के व्यक्ति इस SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार को पसंद कर सकते है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा जारी SBI लाइफ स्टाइल क्रेडिट कार्ड के प्रमुख प्रकार निम्न है

SBI Card Elite

SBI Card Pulse

Doctors SBI Card (IMA ke Parternship shayog)

SBI Card Elite Advantage

Doctors SBI Card (Single)

SBI Reward Credit Cards

वेलकम गिफ्ट, 1 से 5 प्रतिशत तक कैशबैक, एयरपोर्ट लाउंज  एक्सेस, डाइनिंग, ग्रोसरी, मनोरंजन, होटल, मूवीज आदि के लिये 10 गुणे तक रिवार्ड, स्पेंड लिंक्ड माइलस्टोन रिवार्ड या गिफ्ट वॉउचर, एनिवर्सरी गिफ्ट , फ्री ज्वाइनिंग,  सभी रिवार्ड कार्ड में 3 गुणे से 13 गुणे तक बूस्टेड रिवार्ड प्रावधान, फ्री मूवी टिकट, कम्प्लीमेंटरी मेंबरशिप अवसर आदि जैसे अलग अलग रिवार्ड के साथ एसबीआई 11 प्रकार के SBI रिवार्ड क्रेडिट कार्ड जारी करती है। एसबीआई रिवार्ड क्रेडिट कार्ड में हर खरीददारी पर आकर्षक बेनीफिट कार्डधारकों को पास ऑन किया जाता है।

SBI रिवार्ड क्रेडिट कार्ड के प्रमुख प्रकार हैं:

Cashback SBI Card

SBI Card Prime

Aditya Birla SBI Card Select

Aditya Birla SBI Card

Ola Money SBI Card

Apollo SBI Card

SBI Card Prime Advantage

Tata Platinum Card

Tata Titanium Card

Paytm SBI Card Select

Paytm SBI Card

SBI Shopping Credit Cards 

एसबीआई अलग अलग 21 प्रकार के शॉपिंग क्रेडिट कार्ड जारी करती है जो हर शॉपिंग पर अधिकतम बेनीफिट्स ग्राहकों प्रदान करती है।

एसबीआई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड  फैब इंडिया, मैक्स लैंडमार्क्स) ,  स्पार, लाइफस्टाइल होम,  आदि जैसी प्रतिष्ठित स्टोर के साथ सयुक्त साझेदारी किये हुये है जिसमे पार्टनर्स स्टोर पर किये गये खरीददारी के लिये 20 गुणे तक रिवार्ड प्वॉइंट बेनीफिट कार्डधारकों को देती है।

इसके अतिरिक्त SBI शॉपिंग क्रेडिट कार्ड में स्पेंड लिंक्ड गिफ्ट, वेलकम गिफ्ट, माईलस्टोन रिवार्ड, कैशबैक,  स्पेंड लिंक्ड वार्षिक फी की वापसी, एयरपोर्ट लाउंज, ई-वॉउचर, जैसे अलग अलग लाभ के साथ अलग अलग क्रेडिट जारी करती है।

सैनिकों की खरीददारी जरूरतो को ध्यान में रखकर भी इस कैटेगरी में विशेष क्रेडिट कार्ड  जारी किया गया है जहाँ सीएसडी कैंटीन में की गयी खरीद पर अतिरिक्त रिवार्ड ऑफर की जाती है।

ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर से फ्रीक्वेंट शॉपिंग करने वाले एसबीआई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से बेनीफिट प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड के वैरियेंट निम्नलिखित हैं:

Fab India SBI Card

Fab India SBI Card Select

Lifestyle Home Centre SBI Card

Lifestyle Home Centre SBI Card Prime

Lifestyle Home Centre SBI Card Select

Max SBI Card

Max SBI Card Prime

Max SBI Card Select

Spar SBI Card

Spar SBI Card Prime

Spar SBI Card Select

Simply Click SBI Card

Simply Save SBI Card

FBB SBI Style Up Card

Central SBI Select Card

Central SBI Select+ Card

SBI Card Unnati

Simply Click SBI Card

Simply Save Advantage SBI Card

Shourya SBI Card

Shourya Select SBI Card

SBI Travel Credit Cards

एसबीआई ट्रैवल  क्रेडिट कार्ड यात्रा अनुभव को सुखद बनाने के लिये शानदार रिवार्ड ऑफर देकर यात्रा का दोहरा आनंद प्रदान करती है। फ्रीक्वेंट फ्लायर, यात्रा के शौकीन लोगों के लिये एसबीआई क्रेडिट कार्ड 10 टाइप के ट्रैवल कार्ड जारी करती है। अलग अलग  पार्टनर्स के साथ अलग अलग फीचर्स में कोब्रांडेड SBI Travel Credit Cards जारी किया जाता है जिसमें क्रेडिट कार्ड के फायदे  के साथ साथ फ़्लाइट बूकिंग, होटल बूकिंग, भोजन आदि पर खर्च करने के लिये आकर्षक छूट व विशेष रिवार्ड एवं कैशबैक जैसी अतिरिक्त लाभ ग्राहकों को दिया जाता है।

SBI ट्रैवल  क्रेडिट कार्ड के प्रकार निम्नलिखित हैं:

IRCTC SBI Card Premier

IRCTC SBI Card (RuPay)

Club Vistaara SBI Card

Club Vistaara SBI Card Prime

Etihad Guest SBI Premier Card

Etihad Guest SBI Card

Yaatra SBI Card

Air India SBI Signature Card

Air India SBI Platinum Card

IRCTC SBI Platinum Card

SBI Fuel Credit Cards

BPCL के साथ सयुक्त साझेदारी में SBI Card फ्यूल क्रेडिट कार्ड जारी करती है जो इंधन पर अधिक खर्च करने वाले ग्राहक के लिये फायदेमंद हो सकता है। एसबीआई फ्यूल क्रेडिट कार्ड में फ्यूल सरचार्ज रिवर्सल, कैशबैक जैसी सुविधा प्रदान करती है। साथ में BPCL फ्यूल, ल्युब्रिकेंट और भारत गैस पर खर्चे के लिये 25 गुने तक रिवार्ड प्वॉइंट, डिपार्टमेंटल स्टोर, ग्रोसरी, मूवीज आदि खर्च पर एन्हांस्ड रिवार्ड जैसी अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है।

नीचे एसबीआई फ्यूल क्रेडिट कार्ड के प्रकार की जानकारी दी गयी हैं।

BPCL SBI Card Octane

BPCL SBI Card

SBI Banking Patnership Credit Cards

एसबीआई अन्य बैंकों के साथ साझेदारी कर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करती है जहाँ ग्राहकों को साझेदारी बैंकों से मिलने वाले लाभ प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है। साथ ही अन्य बैंको के ग्राहकों के लिये  SBI कार्ड की पहुंच आसान हो जाती है। अब तक कुल 7 बैंकों की साझेदारी में एसबीआई क्रेडिट कार्ड जारी किये जाते हैं। इन बैंकों की सूची निम्नलिखित है:

एसबीआई कार्ड  बैंकिंग पार्टनर (साझेदार बैंक ) की सूची

Punjab and Sindh Bank
Cetral Bank of India
City Union Bank
Karnataka Bank
Karur Vaisya Bank (KVV)
South Indian Bank
Uco Bank

अपने ग्राहकों के लिये एसबीआई कार्ड कुल 18 प्रकार के कोब्रांडेड कार्ड साझेदार बैंकों के साथ मिलकर जारी करती है जो अलग अलग ग्राहकों के जरूरतो को पूरा करने के लिये अलग अलग फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इन कोब्रांडेड SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार की सूची नीचे दी गयी है।

SBI Banking Patnership Cobranded Credit Card

Uco Bank SBI Card Elite

Uco Bank SBI Card Prime

Uco Bank Simly Save SBI Card

Cetral Bank of India SBI Elite Card

Cetral Bank of India SBI Card Prime

Cetral Bank of India Simply Save SBI Card

City Union Bank SBI Card Prime

City Union Bank Simply Save SBI Card

PSB SBI Card Elite

PSB SBI Card Prime

PSB Simply Save SBI Card

Karnataka Bank SBI Card Prime

Karnataka Bank SBI Simply Save Card

South Indian Bank SBI Platinum Credit Card

South Indian Bank Simply Save SBI Card

KVV SBI Signature Card

KVV SBI Platinum Card

KVV SBI Card

SBI Business Credit Cards

वर्तमान मे एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिजनेस से जुड़े खर्चे के लिये कोई भी SBI बिजनेस क्रेडिट कार्ड का  वेरियेंट जारी नहीं कर रही है।

पठनीय लेख

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे

एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढाये

क्रेडिट कार्ड कौन सा लेना चाहिए | बेस्ट क्रेडिट कार्ड के फीचर्स

निष्कर्ष :

SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार | एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं के इस लेख में आपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के सात प्रकार व उस कैटेगरी के SBI क्रेडिट कार्ड के अलग अलग वेरियेंट की जानकारी प्राप्त किये। लेख से स्पष्ट है कि एसबीआई अपने सभी श्रेणी के ग्राहकों के जरूरतों को पूरा करने व  उनकी जीवनशैली के अनुसार क्रेडिट कार्ड चुनने के लिये कुल 67 वैरियेंट के अलग फीचर्स के  साथ SBI क्रेडिट कार्ड की विशाल शृंखला पेश कर रही है। इन सभी  SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार बारे में जानकारी प्राप्त करने में यह लेख आपके लिये सहायक होगा,  ऐसी आशा करता हूँ।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs:

Q एसबीआई क्रेडिट कार्ड शॉपिंग के लिये कौन से अच्छा क्रेडिट कार्ड जारी करती है?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड शॉपिंग बेनीफिट के लिये कुल 23 प्रकार के एसबीआई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड जारी करती है जिनमे स्टोर टाई अप के अंतर्गत पार्टनर्स स्टोर से किये गये खरीदी के लिये आप विशेष लाभ प्राप्त कर सकते है। आप अपने शॉपिंग स्टाइल से मैच करती हुई आपके लिये बेस्ट एसबीआई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड चुन सकते है।

Q एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिजनेस क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

SBI Card Prime Business व SBI Card Elite Business एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा जारी बिजनेस क्रेडिट कार्ड है।

Q एसबीआई क्रेडिट कार्ड का फ्यूल क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. के सयुक्त साझेदारी में एसबीआई क्रेडिट कार्ड दो फ्यूल क्रेडिट कार्ड BPCL SBI Card Octane व BPCL SBI Card जारी करती है जिसपर फ्यूल खर्च के लिये आकर्षक बेनीफिट व मल्टीप्लाइड रिवार्ड बेनीफिट मिलता है। साथ में फ्यूल सरचार्ज वापसी का प्रावधान है।

Leave a comment