Offline UPI Payment Kaise Kare (ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कैसे करें): यदि आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है और ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट (Offline UPI Payment) करना चाह रहे हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं। इस लेख में आपको सरल तरीके से How To Do / Make Offline UPI Payment (In Hindi) की स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्राप्त होगी जिसमे आपको स्क्रीनशॉट कें माध्यम से हिंदी में Offline UPI Payment (ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट) के बारे में बताया गया है। तो आईये लेख के माध्यम से Offline UPI Payment Kaise Kare के बारे में जानते हैं।

स्क्रीनशॉट कें माध्यम से प्रक्रिया की हिंदी में जानकारी – Offline UPI Payment (ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट):
वर्तमान में सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन यूपीआई के माध्यम से होता है। यूपीआई के आगमन से भारत के दूरस्थ देहात में भी डिजिटल युग की शुरूआत हो गयी। वैसे तो अधिकांश लेनदेन ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट (CREDIT CARD SE UPI PAYMENT KAISE KARE, (6 तरीके) क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें?) माध्यम से होता है। परंतु गाँवों में आज भी नेटवर्क की अनुपलब्धता आम बात है। ऐसे वाकया कभी कभी शहरों में भी देखने को मिलती है।
ऐसे परिदृश्य में Offline UPI Payment (ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट) महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस लेख में मैंने इसी विषय पर प्रकाश डालने के लिये बिना इंटरनेट के Offline UPI Payment Kaise Kare के बारे में जानकारी शेयर किया हूँ ताकि इसकी जानकारी से आसानी से ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कर सकें। तो आईये जानते हैं कि
बिना Internet / Net के यूपीआई पेमेंट (UPI Payment Without Internet) Kaise Kare : Screenshot के साथ प्रक्रिया की जानकारी
लेख के इस सेक्शन में आप हिंदी में Offline UPI Payment (ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट) Process को सीख सकेंगे ताकि आप सरलता से बिना Internet / Net के यूपीआई पेमेंट कर सकें और Offline UPI Payment सेंड कर सके। पहले चरण में आप Offline UPI Payment (ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट) कैसे सेट अप करे के बारे में जान पायेंगे वही अगले चरण में Offline UPI Payment Kaise Kare (ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कैसे करें) की स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जानने को मिलेगा।
Offline UPI Payment (ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट) कैसे सेट अप करें
Offline UPI Payment (ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट) एक्टिवेट करने के लिये आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने है। आप अपने बैंक खाते से लिंक्ड मोबाईल नंबर से ही ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट सेट अप कर सकते है :
तो आईये जानते है Offline UPI Payment Set Up Kaise Kare
स्टेप 1 : – आप अपने बैंक के खाते से लिंक्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें
अपने खाते को ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट के लिये एक्टिवेट करने हेतु आपको अपने बैंक खाते से लिंक्ड मोबाइल सिम यूज करके *99# डायल करना है।

स्टेप 2 : – खाते से लिंक्ड मोबाइल नंबर चुने
डायल करते समय बैंक खाते से लिंक्ड मोबाईल नंबर वाले सिम ऑप्शन को ही चुने। अन्यथा इनवैलिड नंबर या MMID का मेसेज प्राप्त होगा और प्रोसेस फेल हो जायेगी।
स्टेप 3 : – भाषाओं के चयन विकल्प की सूची मेसेज में मिलता है
आपको मेसेज प्राप्त होता है जिसमें भाषाओं की सूची रहती है। इंग्लिश के लिये विकल्प 1 व हिंदी के लिये विकल्प 2 दिया रहता है। अन्य भाषाओं का विकल्प भी मिलता है।

स्टेप 4 : – भाषा विकल्प को सेंड करें
अपने भाषा को चुनकर विकल्प के नंबर को सेंड करें
स्टेप 5 : -पसंद के बैंक चुने
आपके स्क्रीन पर मेसेज प्राप्त होता है जिसमें आपके मोबाइल नंबर से लिंक्ड बैंको की सूची दिखाई देती। अपने पसंद के बैंक के विकल्प नंबर का चयन करें व सेंड करें
स्टेप 6 : -डेबिट कार्ड डिटेल्स व एक्स्पायरी डेट दर्ज करें
अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंक (लास्ट 6 डिजिट) व एक्सपायरी डेट दर्ज करें व सेंड करें
स्टेप 7 : – अकाउंट एक्टिवेट करें
इस तरह से ऊपर दी गयी प्रक्रिया से आप ऑफलाइन पेमेंट सेट अप कर ऑफलाइन पेमेंट के लिये अपने अकाउंट को एक्टिव कर लेते है।
Offline UPI Payment Kaise Kare (ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कैसे करें)
ऊपर दी गयी ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट सेट कर लेने के बाद आप अपने मोबाइल (स्मार्टफोन) से बिना Internet / Net के यूपीआई पेमेंट ऑफलाइन कर सकते हैं। अगर आप पहले से यूपीआई युज कर रहें हैं तो इस प्रक्रिया की जरूरत नहीं होती है। तो आइये जानते हैं :
Offline UPI Payment Kaise Kare (ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कैसे करें) की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
स्टेप 1: – *99# डायल करें
अपने मोबाइल के फोन (कॉल ऑप्शन) में जाएँ व *99# डायल करें । ( बैंक खाते से लिंक्ड मोबाइल नंबर के सिम द्वारा ही डायल करें)

स्टेप 2: – USSD running
आपके मोबाइल में USSD running का पॉप अप दिखाई देता है

स्टेप 3 : – Select Option : …………… बैंक का मेसेज प्राप्त होता है।
कुछ सेकंड में आपके स्क्रीन पर Select Option : …………… बैंक का मेसेज प्राप्त होता है। मेसेज में ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट के लिये एक्टिव किया हुआ बैंक का नाम दिखाई देता है और सेलेक्ट ऑप्शन में आपके लिये विकल्प प्राप्त होता है। जिसमें निम्नलिखित विकल्प प्राप्त होते हैं
- सेंड मनी
- रिक्वेस्ट मनी
- चेक बैलेंस
- माय प्रोफाइल
- पेंडिंग रिक्वेस्ट
- ट्रांजैक्शन
- UPI PIN

स्टेप 4 : – अपने विकल्प नंबर को सेंड करें
ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट के लिये 1 दर्ज करे व सेंड करें।
स्टेप 5 : – पैसे भेजने के माध्यम विकल्प को चुनकर सेंड करें
पुनः एक मेसेज प्राप्त होता है जिसमें आपको सेंड मनी टू में आपको पेमेंट माध्यम चुनने के लिये विकल्प सूची मिलती है।
मोबाइल नंबर से पैसे भेजने के लिये आपको विकल्प 1, UPI ID से पैसे भेजने के लिये विकल्प 3, सेव्ड बेनीफिशियरि के लिये विकल्प 4 व IFSC, A/C के लिये विकल्प 5 प्राप्त होता है।

अपने विकल्प को चुनकर सेंड करें
स्टेप 6 : – चुने गये विकल्प के डिटेल्स को भरें व सेंड करे
पैसे भेजने के माध्यम विकल्प के भेजने के तुरंत बाद मेसेज मिलता है जिसमे आपके द्वारा चुने गये विकल्प का डिटेल्स भरना है और सेंड करना है।
स्टेप 7 : – भेजी जानेवाली रकम दर्ज कर सेंड करें
अगले मेसेज में आपको रकम दर्ज करने का मेसेज प्राप्त होता है जिसमे भेजी जाने वाली रकम दर्ज कर सेंड करें
स्टेप 8 : – रिमार्क्स दर्ज कर सेंड करें
अपने भुगतान से सम्बंधित रिमार्क्स दर्ज करें व सेंड करे। इस विकल्प को आप स्किप भी कर सकते हैं। स्किप करने के लिये 1 दर्ज कर मेसेज भेजें।

स्टेप 9 : – अपना यूपीआई पिन (UPI PIN) दर्ज करें
प्रक्रिया के अंतिम चरण में आपके द्वारा किये जा रहे ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट (Offline UPI Payment) को अधिकृत करने के लिये मेसेज में दिये गये बॉक्स में अपने यूपीआई पिन (UPI PIN) दर्ज करें व सेंड करें। जैसे ही आप अपने यूपीआई पिन को सेंड करते हैं आपका ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट प्रोसेस (Offline UPI Payment Process) पूरा हो जाता है।
आब हम ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट से सम्बद्ध आवश्यक जिज्ञासा प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करेंगे जिससे ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट में आसानी हो सके। तो आइये जानते है कि
ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कोड (Offline UPI Payment Code) क्या है?
ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कोड यानि कि Offline UPI Payment डायलिंग कोड *99# है।
ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट नंबर (नं.) (Offline UPI Payment number) क्या है?
ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट नंबर (Offline UPI Payment number) *99# है जहाँ बिना इंटरनेट के मोबाइल से डायल कर ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट लिमिट (Offline UPI Payment Ki limit) कितनी है?
NPCI द्वारा वर्तमान में ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट की अधिकतम सीमा प्रति ट्रांजैक्शन 5000 रूपये तय की गयी है। एक बार में इस सीमा से ज्यादा का लेनदेन नहीं कर सकते है।
पठनीय लेख
CIBIL SCORE KITNA HONA CHAHIYE | क्रेडिट कार्ड के लिये सिबिल स्कोर कितना होना चाहिये
CREDIT CARD SE PAISE KAISE KAMAYE , 9 तरीके से क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाये
निष्कर्ष:
Offline UPI Payment Kaise Kare (ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कैसे करें) के इस महत्वपूर्ण लेख में आपने आसान प्रक्रिया से बिना इंटरनेट के ऑफलाइन यूपीआई करना सीखा। साथ में इससे जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्राप्त हुई। आशा करता हूँ कि यह लेख अपने विषयवस्तु को आसान भाषा में समझाने में सफल हुआ होगा और आप ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट बिना किसी परेशानी के सम्पादित कर पायेंगे।
FAQs
Q ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट के लिये चार्ज (Offline UPI Payment Charge) कितना है?
Q ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट को किसने शुरू की है?
Q ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट को बिना स्मार्टफोन किया जा सकता है?
Q *99# USSD पर क्या क्या सुविधाऐं मिलती है?
Q USSD का फुल फॉर्म (Full Form) क्या होता है?