IRCTC SBI Platinum Card Benefits in Hindi | एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड: फीचर्स, बेनीफिट्स, चार्जेज और अप्लाई

IRCTC SBI Platinum Card Benefits in Hindi: SBI और IRCTC के सयुक्त ब्रांड में जारी एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड एंट्री लेवेल को-ब्रांडेड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है जो फ्रीक्वेंट रेल यात्रा करने के लिए लाभप्रद ऑफर और प्रीविलेज के साथ क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ढेरों अन्य लाभ और रिवार्ड के लिए लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड है।

इस लेख में एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड की विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे जहाँ आपको आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के फायदे (IRCTC SBI Platinum Card Benefits in Hindi), फीचर्स, प्रभार एवं शुल्क की जानकारी प्राप्त होगी। साथ में एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड अप्लाई की प्रक्रिया चरणबद्ध आसान शब्दों में बताया गया है।

तो आईए लेख की शुरूआत करते है:

IRCTC SBI Platinum Card Benefits in Hindi | एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड: फीचर्स, बेनीफिट्स, चार्जेज और अप्लाई
IRCTC SBI Platinum Card Benefits in Hindi | एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड: फीचर्स, बेनीफिट्स, चार्जेज और अप्लाई

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड: मुख़्य बातें (IRCTC SBI Platinum Credit Card Key Highlights In Hindi)

क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताएसबीआई कार्ड  (आईआरसीटीसी के साथ संयुक्त रूप से)
क्रेडिट कार्डIRCTC SBI Platinum Card
क्रेडिट कार्ड का प्रकारएसबीआई ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (को-ब्रांडेड)
कार्ड नेटवर्कवीजा और रूपे
सेगमेंटएंट्री लेवेल क्रेडिट कार्ड
वार्षिक शुल्क (Annual Charges in Hindi )₹300+लागू कर
यूज (बेस्ट फॉर)रेलवे टिकट बूकिंग और रिटेल खर्च
बेनीफिटरेलवे टिकट बूकिंग (IRCTC वेबसाइट या एप से) पर आकर्षक वैल्यूबैक तथा जीरो ट्रांजैक्शन चार्ज, वेलकम रिवार्ड लाभ,  रेलवे लाउंज एक्सेस,  फ्यूल सरचार्ज वेवर बेनीफिट

Table of Contents

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड क्या है (What is IRCTC SBI Platinum Card In Hindi)

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (IRCTC SBI Platinum Credit Card) एसबीआई कार्ड द्वारा IRCTC के संयुक्त सहयोग से वीजा और रूपे प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाने वाला ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है जो सिर्फ ₹354 (कर सहित)  के वार्षिक शुल्क पर आकर्षक ट्रैवल बेनीफिट्स के साथ अन्य बहुत से लाभ ऑफर करती है। IRCTC से रेलवे टिकट बूकिंग पर जीरो ट्रांजैक्शन चार्ज सहित आकर्षक वैल्यूबैक (10% तक), रिटेल खर्चों के लिए रिवार्ड, उच्च रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्पशन वैल्यू, IRCTC ट्रैवल ऑफर लाभ, फ्री रेलवे लाउंज एक्सेस,  वेलकम रिवार्ड लाभ, , फ्यूल सरचार्ज वेवर जैसे बनीफिट्स कार्डधारक को प्राप्त होता है।

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ (IRCTC SBI Platinum Credit Card Features In Hindi)

IRCTC SBI Platinum Card के प्रमुख फीचर्स निम्नलिखित है:

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड IRCTC SBI Platinum Card

 

प्रवेश शुल्क (Joining fee)500+लागू कर
नवीनीकरण शुल्क (Renewal Fee)300+लागू कर
उपयोगिताIRCTC रेलवे टिकट बूकिंग, डोमेस्टिक रेल यात्रा, डाइनिंग और तथा रिटेल खर्च के लिए उप्युक्त
मुख्य आकर्षणIRCTC से रेलवे टिकट बूकिंग पर जीरो ट्रांजैक्शन चार्ज सहित आकर्षक वैल्यूबैक और मुफ्त रेलवे लाउंज एक्सेस
विशेष आकर्षणसभी रिटेल खर्चों पर वैल्यू बैक लाभ
गिफ्ट एवं रिवार्डवेलकम गिफ्ट : कार्ड एक्टिवेशन रिवार्ड के रूप में 350 वैल्यू बैक प्वॉइंट्स
रिवार्ड : प्रति ₹125 खर्च पर ₹1 मूल्य का वैल्यू बैक रिवार्ड
फ्युल बेनीफिट1% फ्यूल सरचार्ज वेवर (सीमा के अधीन)

IRCTC SBI Credit Card के प्रकार

कार्ड नेटवर्क और वेरिएंट के अनुसार आईआरसीटीसी एसबीआई क्रेडिट कार्ड तीन प्रकार में जारी  किया जाता है:

  1. आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्लैटिनम – VISA
  2. आईआरसीटीसी एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्रीमियर – VISA
  3. आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्लैटिनम – RuPay

लेख के इस अंश में एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभों के बारे में जानते हैं:

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड के फायदे (IRCTC SBI Platinum Card Benefits in Hindi)

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड में  उच्च श्रेणी रेलवे टिकट बूकिंग पर आकर्षक वैल्यूबैक,  जीरो ट्रांजैक्शन चार्ज,   IRCTC वेबसाइट एवं एप से रेलवे टिकट बूकिंग खर्चों सहित सामान्य खर्चों  के लिए प्रति ₹125 पर 1X रिवार्ड पॉइंट्स, प्रति रिवार्ड प्वॉइंट उच्च  वैल्यू बैक,  IRCTC  द्वारा समय समय पर जारी किया गया ट्रैवल ऑफर लाभ, रेलवे स्टेशन पर फ्री लाउंज एक्सेस,  कार्ड एक्टिवेशन पर रिवार्ड क्रेडिट, फ्यूल सरचार्ज छूट ( तय सीमा तक),  फ्री एड-ऑन कार्ड जैसे अनेकों बेहतरीन लाभ कार्डधारकों को पेश की जाती है।

आइये  आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लाभ (IRCTC SBI Platinum Card Benefits in Hindi) की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते है जो इस प्रकार है:

#  एक्टिवेशन बोनस रिवार्ड बेनीफिट :

  • वर्तमान IRCTC SBI Platinum Credit Card Offers के अंतर्गत कार्ड प्राप्त होने के 45 दिनों के अंदर फ्यूल एवं कैश लेनदेन के अलावे न्यूनतम ₹500 का एक लेनदेन करने पर 350 रिवार्ड पॉइंट्स वेलकम बोनस रिवार्ड बेनीफिट के रूप में कार्डधारक को जारी किया जाता है
  • कार्ड प्राप्त होने के 30 दिनों के अंदर कार्ड से कैश निकासी की सुविधा का एक्टिवेशन किए जाने पर  ₹100 कैशबैक के रूप में प्राप्त होता है।
  • बोनस रिवार्ड, ऑफर के अंतर्गत मान्य लेनेदेन किए जाने के 45 दिनों के अंदर जमा कर दी जाती है।

#  रिवार्ड प्वॉइंट बेनीफिट (Reward Points Benefits)

  • आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से IRCTC (वेबसाइट एवं एप) से किए गए  टिकट बूकिंग खर्च सहित सभी रिटेल खर्चों के लिए प्रति ₹125 पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट (= ₹1) का लाभ प्राप्त होता है
  • फ्यूल खर्च, कैश निकासी, बैलेंस ट्रांसफर, ईएमआई भुगतान व शुल्क एवं प्रभार रिवार्ड लाभ के लिए क्वालिफाई नहीं करता है।
  • रिवार्ड पॉइंट्स मासिक IRCTC रिवार्ड मेम्बरशिप अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है।

IRCTC SBI Platinum Card Reward Point Value (₹ में) :

1 Reward Point    = ₹ 1.00

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम कैसे करें (SBI IRCTC Platinum Credit Card Reward Points Redeem Kaise Kare)

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम करने के लिए यह सुनिश्चित हो लें कि पिछला सभी बकाये का भुगतान कर दिया हुआ होना चाहिये और आपके  रिवार्ड खाते में न्यूनतम 500 रिवार्ड पॉइंट्स जमा हो।

विकल्प के तौर पर आप रिवार्ड प्वॉइंट का रिडेम्प्शन आईआरसीटीसी वेबसाइट से टिकट बूकिंग के लिए कर सकते हैं।

IRCTC SBI Platinum Card Reward Points Redemption In Hindi

  • irctc.co.in अकॉउंट में यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर लॉगइन करें
  • यात्रा डिटेल्स दर्ज करें और रिडीम लॉयल्टी पॉइंट्स विकल्प को चुने
  • रिवार्ड का उपयोग कंफर्म्ड/आरएसी/ WL कैटेगरी के टिकट के बूकिंग के लिए किया जा सकता है
  • कर एवं प्रभार सहित टिकट के पूरे मूल्य के लिए ही रिवार्ड पॉइंट्स का उपयोग किया जा सकता है। आंशिक भुगतान के लिए रिवार्ड पॉइंट्स का रेडेम्प्शन नहीं किया जा सकता है।
  • उपयुक्त रिवार्ड पॉइंट्स नहीं होने पर भुगतान कर टॉप अप किया जा सकता है।
  • ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें

ऊपर दी गई प्रक्रिया से आप आईआरसीटीसी एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम (तीनों वेरिएंट IRCTC SBI प्लैटिनम वीजा, IRCTC SBI प्लैटिनम रूपे और IRCTC SBI  वीजा क्रेडिट कार्ड  के लिए ) कर सकते है।

# IRCTC टिकट बूकिंग ट्रांजैक्शन चार्ज वेवर लाभ:

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से IRCTC से कराये गए टिकट बूकिंग पर लगने वाले 1% ट्रांजैक्शन चार्ज छूट (कररहित)  का लाभ मिलता है।

# IRCTC SBI Platinum Card Lounge Access बेनीफिट

  • आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड में प्रायोजित रेलवे लाउंज में वार्षिक 4 कम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक रेलवे लॉउंज एक्सेस (Domestic Railway Lounge Access) का लाभ प्राइमरी कार्डधारक को मिलता है।
  • IRCTC SBI Platinum Card Domestic Railway Lounge Access का लाभ प्रति तिमाही अधिकतम 1 बार प्राइमरी कार्डधारक द्वारा लिया जा सकता है।

भारत के रेलवे स्टेशनों की सूची जहाँ रेलवे लॉउंज एक्सेस की सेवा उप्लब्ध है:

शहर लाउंज कैटेगरीरेलवे स्टेशनलोकेशन
दिल्लीएक्जक्यूटिवनई दिल्लीप्लेटफॉर्म नं 16
जयपुरएक्जक्यूटिवजयपुर जंप्लेटफॉर्म नं 1
आगराएक्जक्यूटिवआगरा कैंटप्लेटफॉर्म नं 1
अहमदाबादएक्जक्यूटिवअहमदाबादप्लेटफॉर्म नं 1
कोलकताएक्जक्यूटिवसियालदहमुख्य प्रवेश द्वार के निकट

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड रेलवे लॉउंज एक्सेस पर क्या मुफ्त सुविधाएँ मिलती है?

IRCTC SBI Platinum क्रेडिट कार्ड रेलवे लॉउंज एक्सेस पर निम्नलिखित सुविधाएँ मुफ्त मिलती है:

2 घंटे मुफ्त ठहराव, समयानुसार मुफ्त खाना अथवा नास्ता (बुफे), असीमित चाय/कॉफी, फ्री वाइ-फाइ, न्यूजपेपर/ मैगजीन आदि

# IRCTC टिकट बूकिंग वैल्यूबैक बेनीफिट्स

  • irctc.co.in अथवा IRCTC मोबाइल एप से चेयर कार, एक्जक्यूटिव चेयर कार तथा सभी श्रेणी के AC टिकट बूकिंग पर रिवार्ड पॉइंट्स के रूप में 10% तक वैल्यूबैक लाभ मिलता है।
  • इन रिवार्ड पॉइंट्स को irctc.co.in पर रिडीम करने के लिए IRCTC SBI Platinum Card Loyalty Number को IRCTC लॉगइन आईडी से लिंक करने की जरूरत होती है

IRCTC SBI Platinum Card Loyalty Number को IRCTC लॉगइन आईडी से लिंक कैसे करें

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी नम्बर को IRCTC लॉगइन आईडी से लिंक करने के लिए

  • IRCTC नेक्स्ट जेनरेशन इ-टिकटिंग वेबसाइट पर साइन अप/ लॉगइन करे
  • मेनुबार में Loyalty Account टैब में ADD Loyalty Account को सेलेक्ट करें
  • 11 अंकों का Loyalty Account नम्बर ( IRCTC SBI Card पर अंकित) दर्ज करें
  • Sent OTP पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल में प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
  • लॉयल्टी अकाउंट लिंक होने की पुष्टि मिल जाएगी।

# IRCTC टूर्स एंड ट्रैवल पैकेज लाभ:

  • आईआरसीटीसी द्वारा समय समय पर ऑफर किए गए साहसिक यात्रा, तिर्थयात्रा, अवकाश यात्रा, वन्यजीवन से जुड़े टेलरमेड यात्रा पैकेज का लाभ आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्डधारक रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं और यात्रा का आनन्द उठा सकते है।
  • इसके अंतर्गत 350 शहरों में 5000+ होटल में ठहरने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।
  • IRCTC के वेबसाइट/एप माध्यम द्वारा आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट से एयर टिकट बूक कराने पर आकर्षक प्राइस और डिस्काउंट ऑफर की जाती है।

# वीजा प्रिविलेज ऑफर

  • आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड धारक को ट्रैवल, गोल्फ, डाइनिंग आदि पर वीजा मेम्बर्स को मिलने वाले वीजा प्रिविलेज लाभ का आनंद मिलता है।
  • एविस कार रेंटल छूट- 10% तक, हर्ट्ज कार रेंटल छूट- 35% तक, 900+ लक्जरी कैटेगरी होटल बूकिंग पर वीजा एक्सक्लूसिव बेनीफिट, समय समय पर लागू ऑफर्स जैसी सुविधाएँ मिलती  है

# आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड फ्यूल सरचार्ज वापसी लाभ (IRCTC SBI Platinum Credit Card Fuel Surcharge Reversal Benefit)

  • IRCTC SBI Platinum Card से प्रति लेनदेन ₹500 से ₹3000 (कर एवं प्रभार छोड़कर) तक फ्यूल खर्च पर सरचार्ज (अधिकतम 1% तक) वापसी का लाभ मिलता है
  • IRCTC SBI प्लैटिनम कार्ड फ्यूल सरचार्ज वेवर की अधिकतम सीमाप्रति बिलिग सायकल ₹100 तक

# एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले अन्य सुविधाएँ  ((IRCTC SBI Platinum Card Facility : Others)

  1. ग्लोबल क्रेडिट कार्ड :

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड होता है जो 190+ देशों में स्वीकार्य होता है

  1. एड-ऑन एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम कार्ड:

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम कार्ड में 2 मुफ्त एड-ऑन कार्ड की सुविधा उप्लब्ध करायी जाती है।

  1. टैप ऑन पे प्रिविलेज:

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड बिना पिन दर्ज किए कॉनटैक्टलेस तकनीकीयुक्त सिक्योर्ड कार्ड  रीडर मशीन  के पास टैप ऑन पे  द्वारा  पेमेंट कर सकते है। सम्पर्करहित भुगतान अधिकतम प्रति ट्रांजैक्शन ₹5000 तक अनुमत होता है।

  1. 24X7 कैश ऑन द गो प्रीविलेज:

एसबीआई  एटीएम तथा 1 मिलियन+ वीजा एटीएम से  वैश्विक 24X7 कैश एक्सेस की सुविधा मिलती है। कैश निकासी कैश विथड्रॉल फी तथा ब्याज दर से नियंत्रित होता है।

  1. यूटीलिटी बिल पेमेंट रजिस्ट्रेशन

ईजी बिल पे  माध्यम से यूटीलिटी बिल भुगतान रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्राप्त किया जा सकता है।

  1. ईएमआई पर क्रेडिट कार्ड का बैलेंस ट्रांसफर

3 या 6 मासिक किश्तों में अन्य क्रेडिट कार्ड बैलेंस को एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर की सुविधा मिलती है।

  1. फ्लेक्सिपे सुविधा पर आसान भुगतान
  • न्यूनतम ₹2500 और उससे की अधिक की राशि के रिटेल खरीद को 3,6 9 12 18 24 मासिक किश्तों में 30 दिन के अंदर फ्लेक्सि पे में कन्वर्ट करने का विकल्प मिलता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के अन्य प्रकार के बेनीफिट्स

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लाभ

एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदे

एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड के फायदे

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के फायदे

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड शुल्क एवं प्रभार (IRCTC SBI Platinum Card Fees And Charges in Hindi)

SBI IRCTC Platinum Credit Card: Charges in Hindi
IRCTC SBI Platinum Card प्रवेश शुल्क (Joining Fee in Hindi) :₹500+GST
IRCTC SBI Platinum Card नवीनीकरण शुल्क (Renewal Fee in Hindi):₹300+GST
 

 

IRCTC SBI Platinum Card

कैश विथड्रावल फी2.5 % (न्यूनतम  ₹500 रूपये ) ‌- निकासी रकम
एटीएम विथड्रावल फी
ओवरलिमिट फी2.5% (न्यूनतम ₹600 रुपये) – अति आहरित रकम पर
कार्ड रिप्लेसमेंट / डुप्लिकेट कार्ड इस्युएंस फी₹100 रूपये
एड-ऑन कार्ड इस्युएंस फीनिशुल्क ( शुन्य)
एड-ऑन कार्ड एनुअल फीनिशुल्क ( शुन्य)
Lounge Access Swipe Fee (कार्ड वैलिडेशन चार्ज)वीजा कार्ड के लिए लागू-  ₹ 2

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फी(IRCTC SBI Platinum Card Late Payment Fee in Hindi)

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड ऑवरड्यू पेनाल्टी
अतिदेय राशि / बकाया (₹ में)ऑवरड्यू पेनाल्टी
अतिदेय राशि 500 तककोई शुल्क नहीं
500+  से  1000 तक₹400
1000+ से  10000 तक₹750
10000+ से 25000 तक₹950
25000+ से 50000 तक₹1100
50000+ के अतिदेय राशि पर₹1300

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड ब्याज दर / वित्त प्रभार (IRCTC SBI Platinum Credit Card Interest Rate / Finance Charge In Hindi)

मासिक @ 3.5%  (वार्षिक @ 42%)

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता (IRCTC SBI Platinum Card Eligibility in Hindi)

SBI IRCTC Platinum क्रेडिट कार्ड  के लिए आवश्यक योग्यता निम्नलिखित है:

18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नियमित आय श्रोत वाले ( सैलरीड अथवा स्वरोजगारी) भारतीय  नागरिक  जिनका CIBIL Score और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छा हो, एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड  के लिए पात्र होते हैं। आवेदन की स्वीकृति बैंक के विवेकाधीन होता है।

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड  के लिए आवेदन कैसे करें (SBI IRCTC Platinum Card Apply In Hindi)

ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड अप्लाई  कर सकते है।

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन (IRCTC SBI Platinum Card Apply Online in Hindi)

SBI IRCTC Platinum Credit Card ऑनलाइन अप्लाई निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से कर सकते हैं:

  • SBICard के ऑफिसियल वेबसाइट में Apply ऑप्शन को चुने और डिस्पले हो रहे कार्ड विकल्प में IRCTC SBI Platinum Card को सेलेक्ट करें
  • IRCTC SBI Platinum Card के लिए प्रयुक्त Apply Now लिंक पर क्लिक करें
IRCTC SBI Platinum Card Apply Online in Hindi
IRCTC SBI Platinum Card Apply Online in Hindi
  • SBI Card SPRINT पेज ओपन होगा जहाँ Start Apply Journey पर क्लिक करें ।
  • आवेदन के लिए ओपन हुए पेज में सभी डिटेल्स भरे
  • नियम एवं शर्तें ऑप्शन को टिक कर और सबमिट करें
  • IRCTC SBI Platinum Card अप्लाई का कंफर्मेशन मोबाइल में एप्लिकेशन नम्बर और एप्लिकेशन रेफेरेंस नम्बर के रूप में प्राप्त हो जाएगा।

एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन IRCTC SBI Platinum Card Apply Offline in Hindi)

  • SBI के किसी भी स्थानीय शाखा में आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का फॉर्म जरूरी दस्तावेजो के साथ भरकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (SBI IRCTC Platinum Credit Card Required Documents in Hindi)

वैध पहचान प्रमाण पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि में से एक
पता प्रमाण आधार कार्ड, पासपोर्ट अथवा यूटीलिटी बिल
आय प्रमाण वेतन पर्ची एवं  फोर्म 16 अथवा आईटीआर,
खाता विवरणीबैंक स्टेटमेंट (अंतिम तीन महिने का)
फोटोफोटोग्राफ (रंगीन)

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड कार्ड लिमिट SBI IRCTC Platinum Credit Card Limit in Hindi

बैंक के विवेकाधीन आवेदक के प्रोफाइल पर एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट निर्धारित की जाती है  आय, क्रेडिट स्कोर, अन्य देयताये आदि कारक  क्रेडिट लिमिट के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

निष्कर्ष

IRCTC SBI Platinum Card Benefits in Hindi | एसबीआई आईआरसीटीसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड: फीचर्स, बेनीफिट्स, चार्जेज और अप्लाई के इस लेख के माध्यम से एसबीआई कार्ड का लोकप्रिय ट्रैवल क्रेडिट कार्ड IRCTC SBI Platinum Card के फायदे (IRCTC SBI Platinum Card Benefits in Hindi) सहित सभी महत्वपूर्ण विषयों को आप तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। आशा करता हूँ कि यह लेख कार्ड के लिए रूचिपूर्ण जानकारी देने में सहायक रहा होगा।

Thank card
Thank card

 

FAQs

Q IRCTC SBI Platinum Card Loyalty Number क्या होता है?

IRCTC SBI Platinum Card Loyalty Number 11 अंकों का एक कोड होता है जो कार्ड जारी करते समय जारी किया जाता है। यह कार्ड धारक के नाम के नीचे अंकित होता है। IRCTC SBI प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के फायदे प्राप्त करने के लिए IRCTC SBI Platinum Card Loyalty Number को लॉगइन आईडी से लिंक करना आवश्यक होता है।

Q आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट की वैलिडिटी कितनी होती है :

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट की वैलिडिटी 3 वर्ष के लिए होती है।

Q आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पोइंट्स का बैलेंस कैसे पता करें?

आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पोइंट्स का बैलेंस पता करने के लिएसबसे पहले आप IRCTC के वेबसाइट में यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगइन करें। आपको IRCTC के होम पेज पर Loyalty Tab का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ आप अपने आईआरसीटीसी एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का बैलेंस चेक कर सकते है ।

Leave a comment