HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड: फीचर्स, लाभ, शुल्क तथा आवेदन

HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi: एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए शानदार बेनीफिट ऑफर के साथ लाइफस्टाइल, डाइनिंग, रिटेल श्रेणी के खर्चों के लिए लाभ व ऑफर की पेशकश करती है। कम विदेशी मुद्रा मार्क अप फी इस क्रेडिट कार्ड की विशेषता है जो इंटरनेशनल लेनदेन के लिए एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराता है।

इस लेख में हम एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लाभ (HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi), विशेषताएँ, शुल्क, प्रभार एवं ब्याज, पात्रता तथा आवेदन की जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ में एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड लाउंज एक्सेस व एचडीएफसी रेगलिया रिवार्ड पॉइंट्स की विस्तार से चर्चा करेंगे| तो आइये लेख की शुरूआत करते हैं:

HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, शुल्क तथा आवेदन
HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, शुल्क तथा आवेदन

Table of Contents

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड: मुख्य विशिष्टताएँ (HDFC Regalia Credit Card Key Highlights)

क्रेडिट कार्ड का प्रकारHDFC Others Credit Cards     
कार्ड नेटवर्कVISA और MasterCard
सेगमेंटमिड प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
बेस्ट यूजट्रैवलिंग, डाइनऑउट ऑर्डर, रिटेल खर्च
बेनीफिटसभी रिटेल खर्च के लिए 4X  रिवार्ड (सीमित लेनदेन को छोडकर)
स्पेशियलिटीवार्षिक 12 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस और 6 इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस

 

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड क्या है?  है What is HDFC Regalia Credit Card in Hindi

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड यात्रा, जीवनशैली व डाइनऑउट ऑर्डर का आनंद लेने के लिए एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी की गई एक मिड प्रीमियम सेगमेंट क्रेडिट कार्ड है जिसमें सभी रिटेल खर्च के लिए 4 गुणा रिवार्ड का प्रावधान है। साथ में फ्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस, स्पेंड बेस्ड माइलस्टोन बोनस रिवार्ड, फ्यूल बेनीफिट, मुफ्त बीमा लाभ आदि ऑफर की जाती है।

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ (HDFC Regalia Credit Card Features in Hindi)

HDFC Regalia Credit Card के प्रमुख फीचर्स निम्नलिखित है:

HDFC Regalia Credit Card | HDFC Bank Regalia Credit Card
सदस्यता प्रवेश शुल्क (Membership Joining fee)2500+GST
सदस्यता नवीनीकरण शुल्क (Membership Renewal Fee)2500+GST
उपयोगितालाइफस्टाइल, ट्रैवलिंग, फूड डिलीवरी ऑर्डर और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन
मुख्य आकर्षणप्रायोरिटी पास मेम्बरशिप
विशेष आकर्षणकार्ड से वार्षिक ₹8 खर्च करने पर 15000 बोनस रिवार्ड पॉइंट्स लाभ
ट्रैवल बेनीफिटप्रति वर्ष 12 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
6 प्रायोरिटी पास इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस
एड-ऑन कार्ड मेम्बर्स प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप
फ्युल बेनीफिटप्रति स्टेटमेंट सायकल ₹500 तक फ्यूल सरचार्ज वेवर (अधिकतम 1%)
लाइफ टाइम फ्री कन्वर्सन विकल्पप्रति वर्ष वार्षिक ₹3 लाख या अधिक खर्च पर शुल्क माफी लाभ लेकर कार्ड को लाइफ टाइम फ्री में कन्वर्ट किया जा सकता है।

 लेख के अगले भाग में हम एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Regalia Credit Card Ke Labh) की जानकारी प्राप्त करेंगे।

HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi | HDFC Regalia Benefits in Hindi

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए बेहतरीन लाभ की पेशकश करती है। एक तरफ जहाँ एड-ऑन कार्ड होल्डर सहित कार्डधारक के लिए कम्प्लिमेंटरी प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप प्रदान करता है वहीं वर्ष भर में बिना किसी त्रैमासिक कैप के विदेशों में  6 मुफ्त इंटरनेशनल लॉउंज एक्सेस प्रदान करता हैं। 2% का फॉरेक्स मार्क अप फी और वार्षिक 12 डोमेस्टिक लॉउंज एक्सेस इसकी विशिष्टता को और एडवांस कर देता है। एचडीएफसी रेगलिया कार्ड मल्टीपल लाभ ऑफर कों विस्तार से हम नीचे के अनुच्छेदों में  जानते हैं:

HDFC Regalia Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के फायदे

1# आकर्षक एचडीएफसी रेगलिया रिवार्ड पॉइंट्स (HDFC Regalia Rewards) लाभ

  • रिटेल (बीमा प्रीमियम सहित ) पर किए गए प्रत्येक ₹150 खर्च के लिए 4 HDFC Regalia Reward Points का लाभ मिलता है
  • HDFC Regalia Reward Points वैलिडिटी: संचित रिवार्ड पॉइंट्स की वैलिडिटी जमा होने की तारीख से 2 वर्ष तक होती है।
  • एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड 365 से ज्यादा दिन के लिए उपयोग नहीं किया जाता है तो जमा रिवार्ड पोइंट्स रिवर्स हो जाता है और रिवार्ड पॉइंट्स खाता शून्य हो जाता है।

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड Reward Points (रिडीम) Redemption   

HDFC Smartbuy वेबसाइट अथवा एचडीएफसी नेटबैंकिंग में लॉगइन कर एचडीएफसी रेगलिया रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने के लिए दिए गए विकल्प का चयन कर HDFC Regalia Points रिडीम कर सकते हैं।

HDFC Regalia Credit Card Reward Points Value in Rupees:

HDFC Smartbuy अथवा नेटबैंकिंग से किए गए HDFC Regalia Points Redemption के लिए लेनदेन के अनुसार रिवार्ड पॉइंट्स की अलग अलग वैल्यू दी जाती है जिसका विवरण तालिका में दी गई है:-

HDFC Smartbuy अथवा नेटबैंकिंग लेनदेन – Regalia Rewards Redemption वैल्यू

लेनदेन का प्रकारHDFC Regalia Reward Points Value (₹ में)
Smartbuy – फ्लाइट और हॉटल बूकिंग1 Reward Point =  ₹ 0.50
नेटबैंकिंग ‌– एयरमाइल्स कन्वर्सन1 Reward Point =  ₹ 0.50
Smartbuy या नेटबैंकिंग – प्रोडक्ट्स खरीद1 Reward Point =  ₹ 0.35 तक
Smartbuy या नेटबैंकिंग – Voucher खरीद1 Reward Point =  ₹ 0.35 तक
कैशबैक (Convert to Cash)1 Reward Point =  ₹ 0.20

 

2# एचडीएफसी रेगलिया बोनस रिवार्ड (HDFC Regalia Bonus Reward) लाभ

  • एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड स्पेंड बेस्ड वार्षिक 15000 बोनस रिवार्ड पॉइंट्स लाभ कार्डधारकों को देती है।
  • एचडीएफसी रेगलिया बोनस रिवार्ड लाभ  इस प्रकार मिलता है
वार्षिक स्पेंडबोनस रिवार्ड
5 लाख या अधिक10000
8 लाख या अधिक5000 (एक्स्ट्रा)
वार्षिक 8 लाख या अधिक के खर्च पर कुल रिवार्ड15000

 

#3 HDFC Regalia Lounge Access  बेनीफिट

HDFC Regalia Credit Card Lounge Access समर्थित होता है। एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड में कार्डधारक भारत और भारत के बाहर वार्षिक तय सीमा तक मुफ्त डोमेस्टिक लॉउंज एक्सेस और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस की सुविधा प्राप्त कर सकता है जिसका विवरण निम्नलिखित है:

HDFC Regalia Lounge Access International   

  • एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्डधारक को एड-ऑन कार्ड मेम्बर्स सहित कम्प्लिमेंटरी प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप का लाभ मिलता है।
  • प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप HDFC Regalia International Lounge Access की अनुमति देता है
  • HDFC Regalia International Lounge access का लाभ प्राइमरी कार्ड धारक के अलावे एड-ऑन कार्ड मेम्बर्स के लिए भी लागू होता होता है।
  • कार्डधारक एड-ऑन कार्ड मेम्बर्स सहित भारत के बाहर प्रति वर्ष 6 एचडीएफसी रेगलिया इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस का लाभ प्राप्त कर सकते है।

HDFC Regalia Priority Pass कैसे प्राप्त किया जा सकता है | HDFC Regalia Credit Card PRIORITY PASS APPLY

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड से 4 रिटेल लेनदेन करने के बाद कार्डधारक Priority Pass HDFC Regalia के लिए योग्य हो जाते हैं और HDFC Regalia Credit Card PRIORITY PASS APPLY  कर सकते हैं।

HDFC Regalia Lounge access Domestic

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड वर्ष में 12 बार डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस की अनुमति देती है। HDFC Regalia Lounge access Domestic  भारत में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टर्मिनल पर मान्य होता है।

4# HDFC Regalia Dining Offers बेनीफिट

HDFC Regalia offers के अंतर्गत ऑनलाइन डाइनऑउट ऑर्डर पर डिस्काउंट की पेशकश करती है जिसका विवरण नीचे दी गई है:

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड Good Food Trail Program के अंतर्गत डाइनऑउट ऑर्डर पर मिलने वाले डिस्काउंट इस प्रकार है:

  • HDFC Regalia Good Food Trail Program में 20K+ पार्टनर रेस्टोरेंट से Swiggy ऑनलाइन ऑर्डर

पर 20% तक का डिस्कॉउंट मिलता है।

  • केवल Swiggy App पर ही HDFC Regalia Credit Card से किए गए भुगतान  पर डिकॉउंट लाभ मिलता है।

5# मल्टीपल बीमा लाभ

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड मुफ्त मल्टीपल इंश्योरेंस कवर लाभ ऑफर करती है

  • कार्ड के खो जाने अथवा चोरी हो जाने पर रिपोर्ट किए जाने के बाद से HDFC Regalia Credit Card में 9 लाख रूपये तक का जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी का प्रोटेक्शन मिलता है
  • HDFC Regalia Credit Card में प्राइमरी कार्डधारकों को 1 करोड़ रूपये का एयर एक्सीडेंट डेथ कवर बीमा लाभ दिया जाता है।
  • आपात स्थिति में विदेशों मे हॉस्पिटलाइजेशन की स्थिति में 15 लाख रूपये तक का मेडिक्लेम बीमा लाभ प्राइमरी कार्डधारक को देती है।

6# लोवेस्ट फॉरेक्स मार्क अप फी का लाभ

  • HDFC Regalia Credit Card से इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए कार्डधारक को @2% की दर से लोअर फॉरेक्स मार्क अप फी का लाभ मिलता है। सामान्यत: यह दर 3 से 5% तक होती है।

7# कॉन्सियर्ज सर्विस

  • एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के कार्डधारक HDFC क्रेडिट कार्ड टॉल फ्री नम्बर 18604251188 अथवा   HDFC Regalia Credit Card E-mail आईडी  पर सम्पर्क कर 24X7 कॉन्सियर्ज सर्विस का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।

8# HDFC Regalia Credit Card Fuel Surcharge Waiver बेनीफिट

  • एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड से पूरे भारतवर्ष में किसी भी फ्यूल स्टेशन से फ्यूल खरीद पर देय फ्यूल सरचार्ज अधिकतम 1% तक वापसी का लाभ मिलता है।
  • एचडीएफसी रेगलिया फ्यूल सरचार्ज वेवर ₹400 से ₹5000 तक के लेनदेन पर लागू होता है।
  • प्रति स्टेटमेंट सायकल अधिकतम ₹500 तक फ्यूल सरचार्ज वापसी का लाभ लिया जा सकता है।

9# HDFC Regalia Credit Card Lifetime Free कन्वर्सन ऑफर

  • कार्ड से वार्षिक ₹3 lacs खर्च करने पर अगले वर्ष के लिए लागू वार्षिक रिनुअल मेम्बरशिप फी प्रभारित नहीं किया जाता है।
  • प्रति वर्ष इस शर्त को पूरा कर एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड को लाइफ टाइम फ्री बना सकते हैं।

10# एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लाभ: सामान्य ( HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi: General)

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड मेंऑफर की गई सामान्य लाभ इस प्रकार है:

  • ब्याज मुक्त क्रेडिट लाभ:

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड में ब्याज  मुक्त अवधि का लाभ मिलता है।  पीरियड उपलब्ध रहता कार्डधारकों को 15 से 45 दिन तक इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट उपयोग का लाभ मिलता है।

  • रिवॉल्विंग क्रेडिट विकल्प :

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड से किए गए  ₹10000 से अधिक रकम के लेनदेन को रियायती ब्याज दर पर ईएमआई में भुगतान का विकल्प प्राप्त किया जा सकता है।

फ्यूल, गोल्ड और ज्वेलरी खरीद के लिए ईएमआई कन्वर्सन का लाभ नहीं मिलता है।

  • कॉन्टैक्टलेस एनेबल्ड कार्ड :

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड  कार्डधारक को  ₹5000 तक सुरक्षित सम्पर्करहित भुगतान की सुविधा प्रदान करती है।

  • मुफ्त एडऑन कार्ड :

कार्डधारक परिवार के करीबी सदस्यों के द्वारा लिमिट उपयोग के लिए  लाइफटाइम फ्री एड-ऑन कार्ड की सुविधा प्राप्त कर सकता है।

इसे भी पढे

HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड प्रभार एवं शुल्क (HDFC Regalia Credit Card Charges and Fees In Hindi)

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के विभिन्न प्रभार एवं शुल्क इस प्रकार हैं:

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क  (HDFC Regalia Credit Card Annual Fee)

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड सदस्यता शुल्क₹2500 + GST
एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण शुल्क₹2500 + GST

 

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड कैश निकासी चार्ज / एटीएम निकासी शुल्क (HDFC Regalia Credit Card Se Cash Nikalne ka Charge /  ATM Withdrawal Charges)

न्यूनतम ₹500 अथवा  निकासी की रकम का 2.5 %  में से जो भी अधिक हो

नोट: निकासी रकम पर निकासी की तारीख से एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लिए लागू ब्याज दर भी वसूल की जाती है।

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट शुल्क (HDFC Regalia Credit Card Overlimit Fee in Hindi)

न्यूनतम ₹550  अथवा ओवरलिमिट रकम का 2.5%  जो भी अधिक हो

एचडीएफसी रेगलिया प्रायोरिटी पास इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस चार्ज ( HDFC Regalia Credit Card Priority Pass Lounge Access Charge)

कम्प्लिमेंटरीनिशुल्क
कम्प्लीमेंटरी लाउंज विजिट कोटे के बाहर –  विदेशो में प्रायोरिटी पास  लाउंज विजिट$27 (परिवर्तित रूपये मूल्य में) +कर

(प्रत्येक अतिरिक्त विजिट के लिए)

भारत में – प्रायोरिटी पास लाउंज विजिट$27 (परिवर्तित रूपये मूल्य में) +कर

(प्रत्येक विजिट के लिए)

 

एचडीएफसी रेगलिया कार्ड वैलिडेशन चार्ज: HDFC Regalia Credit Card Validation Charge-(लॉउंज विजिट पर लागू)

एचडीएफसी रेगलिया वीजा कार्ड के लिए₹2 (नन रिफंडेबल)

 

एचडीएफसी रेगलिया मास्टरकार्ड के लिए₹25 (रिफंडेबल)

 

 

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड विलम्ब भुगतान शुल्क (HDFC Regalia Credit Card Late Payment Fee in Hindi)

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड की बकाया राशिविलम्ब भुगतान शुल्क
₹100 से नीचेशून्य
₹100 से ₹500₹100+कर
₹501 से ₹5000₹500+कर
₹5001 से ₹10000₹600+कर
₹10001 से ₹25000₹800+कर
₹25000 से ₹50000₹1100+कर
₹50000 से अधिक₹1300 +कर

 

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड अन्य शुल्क व प्रभार (HDFC Regalia Credit Card Other Fee and Charges in Hindi) :

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड
एड-ऑन कार्ड शुल्कशून्य
डुप्लिकेट स्टेटमेंट चार्ज ( Duplicate Statement Charge)ई-स्टेटमेंट – निःशुल्क
फिजीकल स्टेटमेंट – ₹10 रूपये प्रति डुप्लिकेट कॉपी
एचडीएफसी रेगलिया ईएमआई कन्वर्सन प्रोसेसिंग फी ₹99+GST (प्रत्येक अनुरोध के लिए)
एचडीएफसी रेगलिया ईएमआई ब्याज दर (HDFC Regalia EMI Interest Rate)20% वार्षिक
एचडीएफसी रेगलिया विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क HDFC Regalia International Transaction Charges2%
नकद भुगतान शुल्क (Cash Payment Fee)₹100 (प्रति अवसर)
एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड -बाहरी चेक भुगतान शुल्कचेक राशि  ₹5000 तक – ₹25

चेक राशि  ₹5000 से अधिक – ₹50

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड- पेमेंट रिटर्न शुल्क 2% ( न्यूनतम ₹450)

 

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (HDFC Regalia Credit Card Interest Rate In Hindi)

3.60% मासिक (43.20% वार्षिक) – दैनिक बकाये पर लागू

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड लिमिट (HDFC Regalia Credit Card Limit)

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड की लिमिट कोई घोषित नहीं है। ना ही इसकी न्यूनतम लिमिट (Minimum Limit) और ना ही अधिकतम लिमिट ( Maximum Limit) की कोई सूचना दी गई है। इस कार्ड के लिमिट का निर्धारण पूर्ण रूप से बैंक के निर्धारित क्रेडिट पॉलिसी के अंतर्गत बैक के  विवेकाधीन होती है और आवेदक के प्रोफाइल, क्रेडिट इतिहास, सिबिल स्कोर और अन्य कारकों पर निर्भर करता है।

चूंकि एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड मिड प्रीमियम सेगमेंट क्रेडिट कार्ड है जिसकी लिए न्यूनतम आय मासिक ₹1 लाख / वार्षिक ₹12 लाख  निर्धारित है। इस कार्ड में सामान्यतः आवेदक के आय के अनुसार  ₹3 लाख से ₹8 तक की लिमिट दी जाती है।

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड की पात्रता (HDFC Regalia Credit Card Eligibility)

योग्यता मापदंडवेतनभोगीस्वरोजगारी
राष्ट्रीयताभारतीयभारतीय
आयुन्यूनतम21 वर्षन्यूनतम21 वर्ष
अधिकतम60 वर्षअधिकतम65 वर्ष
आयनेट मासिक आय – 1 लाख या अधिकवार्षिक ITR आय : 12 लाख या अधिक

 

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (HDFC Regalia Credit Card Documents Required)

दस्तावेज का प्रकारदस्तावेज
वैध पहचान प्रमाणआधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि ( कोई एक)
वैध पता प्रमाणयूटीलिटी बिल, बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड, वोटर आइडी आदि (कोई एक)
आय प्रमाणलेटेस्ट सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 अथवा ITR

 

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Apply for HDFC Regalia Credit Card In Hindi)

ऑनलाइन एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड अप्लाई बहुत ही आसान है जिसे समझते है:

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई (HDFC Regalia Credit Card Apply Online  )

  • एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई के लिए एचडीएफसी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
  • APPLY ONLINE पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर व डेट ऑफ बर्थ की जानकारी दर्ज कर ओटीपी से एप्रूव करें
  • एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट कर आवेदन भरें
  • Submit करें
  • इस तरह आप HDFC Regalia Credit Card online apply कर सकेंगे

इसके अलावे निर्धारित फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों  के संलग्नक  के साथ बैंक की शाखा में ऑफलाइन एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में Application No. और Reference No. प्राप्त हो जाती है जो भविष्य में एप्लिकेशन स्टैटस चेक करने में काम आता है।

जारीआवेदन योग्य पाये जाने पर निर्धारित प्रक्रिया पूरी की जाती है और एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड  जारी कर घर के पते पर भेज दी  जाती है।

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग । HDFC Regalia Credit Card Status Check In Hindi

आवेदन के बाद अपने एप्लिकेशन व एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट का स्टैटस चेक करने के लिए

प्रक्रिया 1#  ऑनलाइन ट्रैकिंग:

  • HDFC बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट में Track Your Credit Card https://leads.hdfcbank.com/applications/webforms/apply/cc_track_revamp/index.aspx पर जाएँ
  • मोबाइल नम्बर दर्ज करें
  • अगले विकल्प में जन्म तारीख अथवा Application No. अथवा Reference No. कोई भी एक दर्ज करें
  • कैप्चा दर्ज कर Submit करें

प्रक्रिया 2# ऑफलाइन ट्रैकिंग

वैकल्पिक रूप से आप ऑफलाइन HDFC Credit Card Customer Care पर कॉल कर अथवा Reference No. के साथ एचडीएफसी बैंक के शाखा में अपने एप्लिकेशन स्टैटस पता कर सकते है।

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट एक्टिवेट कैसे करे (How to Activate HDFC Regalia Credit Card In Hindi)

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड प्राप्त होने के 37 दिन (30 दिन + 7 ग्रेस दिवस) के अंदर कार्ड को एक्टिवेट करना अनिवार्य है अथवा आरबीआई दिशानिर्देशों के  अनुसार आपका एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा बंद कर दिया जाएगा।

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए निमलिखित में किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं

  1. एचडीएफसी रेगलिया कार्ड से कम से कम 1 पॉस लेनदेन कर कार्ड को एक्टिवेट किया जा सकता है अथवा
  2. नीचे दिये गए फोन नम्बर पर Missed Call कर एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते है
9966027100

अथवा

  1. HDFC My Card में लॉगइन कर रेगलिया क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते है या
  2. इसके अलावे EVA या Whatsapp Banking की सहायता से भी कार्ड एक्टिवेट कर सकते है।

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन | HDFC Regalia Credit Card Ka PIN Kaise Banaya Jata Hai

एचडीएफसी माय कार्ड लॉगइन, एटीएम, IVR अथवा  नेट बैंकिंग की सहायता से अपने  एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते है।

HDFC Regalia Credit Card Customer Care | HDFC Regalia Customer Care

आप  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंब  पर कॉल कर  एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से जुड़ी सभी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड से सम्बद्ध अन्य लेख

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है

HDFC Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

निष्कर्ष:

HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड:  फीचर्स, लाभ, शुल्क तथा आवेदन के इस लेख में एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड को विस्तार से जाना और सभी महत्वपूर्ण प्राप्त किए। एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के आवेदन के बारे में निर्णय लेने में यह लेख आपके लिए मददगार होगा ऐसी आशा करता हूँ।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड से किए गए कौन से लेनदेन के लिए रिवार्ड पॉइंट्स नहीं मिलता है?

फ्यूल, एजी ईएमआई, वॉलेट लोडिंग, स्मार्ट ईएमआई में कन्वर्ट किए गए लेनदेन, रेंट पेमेंट, प्रोपर्टी मेंटिनेंस, पैकर्स एंड मूवर्स लेनदेन, गवर्नमेंट ट्रांजैक्शन के लिए रिवार्ड पॉइंट्स नहीं मिलता है।

Q क्या एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैश में कन्वर्ट कर सकते है?

जी हाँ, एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैश में कन्वर्ट बकाया भुगतान के लिए कर सकते है।

Q एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैश में कन्वर्ट करने पर कितना वैल्यू मिलता है?

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स कैश में कन्वर्ट करने पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट= ₹ 0.20 का वैल्यू मिलता है यानि कि ₹1 का वैल्यू प्राप्त करने के लिए 5 रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने की आवश्यकता होती है।

Q मेरा नया एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड बंद क्यों हो गया?

कोई भी नया क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने पर 37 दिन ( 7 दिन ग्रेस पीरियड सहित) के अंदर एक्टिवेट करना जरूरी होता है अन्यथा आरबीआई नियम के मुताबिक जारीकर्ता को कार्ड खाता बंद करना होता है। सम्भव है कि आप अपने नए क्रेडिट कार्ड को नियत अवधि के अंदर एक्टिवेट नहीं किया होगा।

1 thought on “HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड: फीचर्स, लाभ, शुल्क तथा आवेदन”

Leave a comment