HDFC Moneyback Vs Moneyback Plus in Hindi | HDFC मनीबैक बनाम (vs) मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड लेख प्रस्तुत करने का मुख्य उद्देश्य है कि मिलते जुलते नाम वाले दो एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के बीच आम लोग सामान्यतः उपाहोह (Dilemma) की स्थिति में आ जाते हैं। वे इस बात का निर्णय नहीं कर पाते हैं कि Moneyback Vs Moneyback Plus में क्या अंतर है, इनके बीच क्या क्या समानताएँ है और HDFC मनीबैक बनाम (vs) मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड में कौन सा क्रेडिट कार्ड अच्छा है
HDFC Moneyback Vs Moneyback Plus in Hindi | HDFC मनीबैक बनाम (vs) मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड का यह लेख इन्ही सारे प्रश्नॊं पर केंद्रित है और लेख का सम्पूर्ण पठन आपके दृष्टांत को स्पष्ट कर देगा।
तो आइए HDFC Moneyback Vs Moneyback Plus in Hindi की तमाम गुत्थियों को सुलझाते है:

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक प्लस (+) क्रेडिट कार्ड
लेख के आरम्भ में HDFC Moneyback और Moneyback Plus क्रेडिट कार्ड की रूपरेखा पर एक नजर डाल देते है:
HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड:
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड HDFC बैंक का एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है जो ₹500+GST= ₹590 के ज्वाइनिंग फी और समान रिन्युअल फी के साथ लो इनकम ग्रूप कस्टमर के लिए ऑफर की गई है। रिवार्ड लाभ कैशबैक पॉइंट्स के रूप में दी जाती है। ऑनलाइन शॉपिंग पर 2X रिवार्ड (4 RP) इस कार्ड की विशेषता है। साथ में वेलकम बेनीफिट, माइलस्टोन बेनीफिट, जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी, फ्यूल सरचार्ज वेवर जैसे बेनीफिट ग्राहकों को दी जाती है।
HDFC मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड:
HDFC मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड का ही इम्प्रूव्ड वर्सन है जो ₹500+GST= ₹590 के ज्वाइनिंग फी और समान रिन्युअल फी पर ही जारी किया जाता है। परंतु एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की अपेक्षा HDFC मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड इम्प्रूव्ड फीचर्स व लाभ के साथ पेश की गई है। बेहतर इम्प्रूव्ड रिवार्ड संरचना, बेहतर रिवार्ड रिडेम्पशन वैल्यू, ऑनलाइन शॉपिंग पर 10 गुणा तक ज्यादा लाभ जैसी पेशकश एचडीएफसी मनीबैक प्लस (+) क्रेडिट कार्ड को तुलनात्मक प्लस एडवांटजेज क्रेडिट कार्ड बनाती है।
दोनों क्रेडिट कार्ड की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करने के बाद सबसे पहले हम दोनों क्रेडिट कार्ड की एक समान फीचर्स और लाभ की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं ताकि HDFC Moneyback Vs Moneyback Plus in Hindi | HDFC मनीबैक बनाम (vs) मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड को समझने में कोई अड़चन न आएँ:
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक प्लस (+) क्रेडिट कार्ड के बीच समानताएँ (Similarity Between HDFC Moneyback Credit Card and HDFC Moneyback Plus Credit Card in Hindi)
एचडीएफसी मनीबैक और मनीबैक प्लस (+) क्रेडिट कार्ड के बीच की समानताओं की जानकारी नीचे तालिका में प्राप्त करते हैं:
फीचर्स | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड (HDFC Moneyback Credit Card) और एचडीएफसी मनीबैक प्लस (+) क्रेडिट कार्ड (HDFC Moneyback+ Credit Card) के बीच समानताएँ |
कार्ड फीचर्स | |
सिग्मेंट | दोनों ही क्रेडिट कार्ड एंट्री लेवेल कैशबैक रिवार्ड क्रेडिट कार्ड है |
कार्ड के प्रकार | एचडीएफसी बैंक कैशबैक क्रेडिट कार्ड |
कॉन्टैक्टलेस | दोनों ही कार्ड ₹5000 तक कॉन्टैक्टलेस भुगतान की अनुमति देता है। |
शुल्क एवं ब्याज दर | |
एनुअल फीस | HDFC Moneyback और HDFC Moneyback Plus Credit Card दोनों एक समान वार्षिक शुल्क (Annual Fee) ₹500+GST पर जारी किया जाता है। |
ज्वाइनिंग फी और रिन्युअल फी | दोनों ही कार्ड का ज्वाइनिंग फी और रिन्युअल फी ₹590 (जीएसटी सहित) है। |
शुल्क एवं प्रभार | दोनों ही कार्ड में अलग अलग सुविधाओं के लिए शुल्क एवं प्रभार एक समान प्रभारित होता है। |
ब्याज दर | दोनों ही कार्ड HDFC Moneyback और HDFC Moneyback Plus Credit Card में रिवॉल्विंग क्रेडिट और कैश निकासी के लिए एक समान ब्याज दर ( फाइनांस चार्ज) @3.6% प्रति माह (43.20% वार्षिक) लागू होता है |
कार्ड के लिए पात्रता | |
आयु | दोनों कार्ड HDFC Moneyback और HDFC Moneyback Plus Credit Card के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु वेतनभोगी के लिए 60 वर्ष और स्वरोजगारी के लिए 65 वर्ष होनी चाहिए। |
रिवार्ड एवं कैशबैक लाभ | |
रिवार्ड प्वॉइंट कैलकुलेशन | दोनों ही कार्ड में रिवार्ड प्वॉइंट की गणना प्रति ₹150 खर्च के लिए की जाती है। |
रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्प्शन | SmartBuy/ नेटबैंकिंग लॉगइन द्वारा रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्प्शन प्रोग्राम कैटेलॉग में ऑफर किए गए प्रोडक्ट्स /वॉउचर की खरीद अथवा स्टेटमेंट बैलेंस के भुगतान के लिए रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्प्शन की सुविधा दोनों ही कार्ड में ऑफर की जाती है। साथ में एयर माइल कन्वर्सन का विकल्प दोनो कार्ड में मिलता है। |
रिवार्ड प्वॉइंट / कैश प्वॉइंट वैलिडिटी | दोनों ही कार्ड HDFC Moneyback और HDFC Moneyback Plus Credit Card रिवार्ड प्वॉइंट / कैश प्वॉइंट वैलिडिटी 2 वर्ष की होती है। |
बेनीफिट्स एवं ऑफर | |
वेलकम बेनीफिट | एचडीएफसी मनीबैक एवं मनीबैक+ दोनों ही क्रेडिट कार्ड में ज्वाइनिंग फी ( Joining Fee) जमा करने पर 500 कैश प्वॉइंट वेलकम रिवार्ड मिलता है। |
माइलस्टोन बेनीफिट | एचडीएफसी मनीबैक और मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड में एक सामान माइलस्टोन लाभ मिलता है। दोनों ही कार्ड से कैलेंडर तिमाही में ₹50000 खर्च करने पर ₹500 का Gift Voucher प्राप्त होता है यानि प्रति तिमाही ₹50000 खर्च कर वार्षिक ₹2000 (₹500 X4 तिमाही) तक का गिफ्ट वॉउचर प्राप्त किया जा सकता है। |
Dining Offers | एचडीएफसी Good Food Trail Program के अंतर्गत Swiggy ऑनलाइन डाइनऑउट ऑर्डर डिस्कॉउंट लाभ दोनों क्रेडिट कार्ड ऑफर करती है। |
Swiggy एप से ऑनलाइन ऑर्डर पर 20% तक का डिस्कॉउंट 20K+ पार्टनर रेस्टोरेंट ऑफर करती है। | |
फ्यूल सरचार्ज वेवर | किसी भी फ्यूल स्टेशन से ₹400 से ₹5000 तक की फ्यूल बिल भुगतान पर 1% फ्यूल सरचार्ज वेवर दोनों ही कार्ड में मिलता है। |
प्रति स्टेटमेंट सायकल ₹250 तक फ्यूल सरचार्ज वेवर दोनों ही कार्ड ऑफर करती है। | |
जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी
| खो जाने अथवा चोरी हो जाने की स्थिति में HDFC Moneyback और HDFC Moneyback Plus Credit Card दोनों ही कार्ड जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी कवर लाभ देती है। 24X7 कॉल सेंटर पर कार्ड के खो जाने / गुम हो जाने की रिपोर्ट किये जाने के बाद कार्ड से हुए लेनदेन के लिए कार्डधारक की देयता शून्य होती है। |
अन्य समानता | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड (HDFC Moneyback Credit Card) और एचडीएफसी मनीबैक प्लस (+) क्रेडिट कार्ड (HDFC Moneyback+ Credit Card) दोनों ही कार्ड में निम्न प्रीविलेज एक समान है: · ग्लोबली एक्सेप्टेड इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड · कैश निकासी सुविधा कभी भी · 20 से 50 दिनों का ब्याज मुक्त क्रेडिट सुविधा · बिना चार्ज एड ऑन कार्ड इस्युएंस · बैलेंस ट्रांसफर फैसिलिटी · रिवॉल्विंग क्रेडिट विकल्प |
लेख के इस भाग में हम HDFC Moneyback Vs Moneyback Plus in Hindi (HDFC मनीबैक बनाम (vs) मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड) की व्यापक अंतरों की जानकारी प्राप्त करेंगे। विषयबिंदु का विश्लेषण करने के लिए आईए शुरू करते है:
HDFC Moneyback Vs Moneyback Plus in Hindi | HDFC मनीबैक बनाम (vs) मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड (HDFC Moneyback Credit Card) | Vs | एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड कार्ड (HDFC Moneyback+ Credit Card) | |
फीचर्स / बेनीफिट्स | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड | एचडीएफसी मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड | |
कार्ड के लिए योग्यता (Eligibility) | |||
आय (Income) | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम आय वेतनभोगी के लिए 25000 रूपये मासिक एवं स्वरोजगारी के लिए 6 लाख रूपये वार्षिक निर्धारित है। | एचडीएफसी मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड के लिए लिए न्यूनतम आय 20000 रूपये मासिक वेतनभोगी के लिए एवं 6 लाख रूपये वार्षिक स्वरोजगारी के लिए तय की गई है। | |
आयु पात्रता | आयु पात्रता न्यूनतम – 21 वर्ष एवं अधिकतम – वेतनभोगी (60 वर्ष) और स्वरोजगारी ( 65 वर्ष) दोनों ही कार्ड के लिए समान हैं। | ||
शुल्क एवं प्रभार (Fees and Charges) | |||
एनुअल फी माफी लाभ | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में पहले वर्ष ₹50000 या अधिक के लेनदेन करने पर अगले साल का रिनुअल फी माफ होता है। | एचडीएफसी मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड से वार्षिक 50,000 रूपये या अधिक के लेनदेन कर प्रत्येक वर्ष रिन्युअल फी वेवर का लाभ लिया जा सकता है। | |
लाइफ टाइम फ्री | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड को लाइफ टाइम फ्री बनाने का विकल्प नहीं मिलता है। | एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड से प्रति वर्ष 50,000 रूपये या अधिक खर्च कर कार्ड को लाइफ टाइम फ्री बनाया जा सकता है। | |
लाभ व ऑफर (Benefits and Offers) | |||
उपयोगिता (बेस्ट फॉर) | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग और कैशबैक रिवार्ड तथा swiggy फूड ऑर्डर के लिए उपयोगी है | एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड अमेजन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट रिलायन्स स्मार्ट शॉपिंग और swiggy फूड डिलीवरी ऑर्डर के लिए कैशबैक रिवार्ड और डिस्कॉउंट लाभ के लिए उपयुक्त है। | |
रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू (₹ मूल्य में) :
कैशबैक पोइंट्स / रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन वैल्यू लेनदेन अनुसार दिया जाता है: | |||
लेनदेन का प्रकार | HDFC Moneyback Credit Card Reward Points Value (₹ में) | HDFC Moneyback+ Credit Card Reward Points Value (₹ में) | |
Smartbuy से फ्लाइट अथवा हॉटल बूकिंग | 1 Reward Point = ₹ 0.20 | 1 Reward Point = ₹ 0.25 | |
नेटबैंकिंग से एयरमाइल्स कन्वर्सन | 1 Reward Point = ₹ 0.25 | 1 Reward Point = ₹ 0.25 | |
Smartbuy या नेटबैंकिंग – प्रोडक्ट्स कैटेलॉग / वॉउचर खरीद | 1 Reward Point = ₹ 0.25 तक | 1 Reward Point = ₹ 0.25 | |
कैशबैक – स्टेटमेंट बैलेंस के भुगतान के लिए | 1 Reward Point = ₹ 0.20 | 1 Reward Point = ₹ 0.25 | |
HDFC Moneyback और HDFC Moneyback Plus Credit Card के रिवार्ड पॉइंट्स से Smartbuy पर फ्लाइट अथवा हॉटल बूकिंग करने पर या कैश कन्वर्सन के लिए रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन वैल्यू अलग अलग मिलता है। इन लेनदेनों के लिए HDFC Moneyback Credit Card में 1 रिवार्ड प्वॉइंट का वैल्यू जहाँ ₹ 0.20 मिलता है वहीं HDFC Moneyback Plus Credit Card में प्रति रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू ₹ 0.25 मिलता है। इसके अलावे Smartbuy कैटेलॉग से प्रोडक्ट्स अथवा वाउचर की खरीद पर जहाँ HDFC Moneyback में 1 रिवार्ड प्वॉइंट का वैल्यू ₹ 0.25 तक मिलता वहीं HDFC Moneyback Plus Credit Card में इसका वैल्यू ₹ 0.25 का फिक्सड मिलता है। | |||
रिवार्ड बेनीफिट्स | |||
रिवार्ड ऑफर (10X) –
| एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड 10X कैश पॉइंट्स ऑफर उप्लब्ध नहीं है। ऑनलाइन खरीद पर सिर्फ 2 गुणा कैशपॉइंट्स ही मिलता है। | एचडीएफसी मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड से Amazon, Bigbasket, Flipkart, Riliance Smart Super Store और Swiggy से ऑनलाइन खरीद पर 10X रिवार्ड लाभ मिलता है। यानि कि प्रति ₹150 खर्च पर 20 रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है। | |
रिवार्ड ऑफर (5X) –
| HDFC Moneyback Credit Card से मर्चेन्ट लोकेशन पर किए गए ईएमआई लेनदेन के लिए अतिरिक्त ऑफर नहीं है। | HDFC Moneyback+ Credit Card से मर्चेन्ट लोकेशन पर किए गए ईएमआई लेनदेन के लिए 5X कैशबैक पॉइंट्स मिलता है | |
रिवार्ड ऑफर (2X) – | Amazon, Bigbasket, Flipkart, Riliance Smart Super Store और Swiggy सहित सभी ऑनलाइन/ ई-कॉमर्स शॉपिंग के लिए 2X रिवार्ड यानि प्रति ₹150 के लिए 4 रिवार्ड पॉइंट्स मिलता है। | HDFC Moneyback+ Credit Card में अन्य सभी लेनदेन के लिए 1X रिवार्ड यानि 2 रिवार्ड पॉइंट मिलता है। प्रति ₹150 के लिए 2 रिवार्ड पॉइंट्स मिलता है।
| |
रिवार्ड ऑफर (1X) – | सभी ऑफलाइन रिटेल खर्चों के लिए 1X कैशपॉइंट्स मिलता है यानि प्रत्येक ₹150 खर्च के लिए 2 Cashpoints का लाभ मिलता है
| ||
HDFC Moneyback Credit Card और HDFC Moneyback Plus Credit Card में कौन सा बेहतर विकल्प है इस निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हम अलग अलग दोनों क्रेडिट कार्ड की कमियों और नुकसान के बारे में जान लेते हैं। तो आइये जांते हैं:
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के नुकसान / कमियाँ (HDFC Moneyback Credit Card Ke Nuksan / Kamiyan)
HDFC Moneyback Credit Card में एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड होने के कारण बहुत से फीचर्स का अभाव है जैसे कि
एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस सुविधा नहीं
- HDFC Moneyback Credit Card lounge access की अनुमति नही देता है। hdfc money back Credit Card lounge access लाउंज औथोरिटी के विवेक पर निर्धारित फीस का भुगतान करने पर लिया जा सकता है।
- माइलस्टोन रिवार्ड पर कैप:
माइलस्टोन रिवार्ड लाभ तिमाही कैलेंडर में केवल एक बार ही प्राप्त किया जा सकता है चाहे हम कैलेंडर तिमाही में 50000 के गुणक में कितना भी खर्च क्यों न कर लें।
बोनस रिवार्ड का प्रावधान नहीं:
वार्षिक खर्च आधारित बोनस रिवार्ड जैसा कोई प्रावधान नहीं है।
वार्षिक ज्यादा खर्च के लिए अतिरिक्त रिवार्ड नहीं:
कार्ड से त्रैमासिक 50000 या अधिक के खर्च के शर्तों पर ₹2000 (₹500 X4) के गिफ्ट वॉउचर लाभ के अलावे 200000 रूपये से अधिक वार्षिक खर्च के लिए कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिया गया है।
साथ में कैश बैक प्वॉइंट अर्जन के लिए भी विशेष लेनदेन के लिए सीमा तय है।
HDFC Moneyback क्रेडिट कार्ड ऑफर:
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में ऑफर एवं लाभ सीमित है। फ्लाइट, मूवी, टिकट बूकिंग ऑफर, ट्रैवल ऑफर जैसे क्रेडिट कार्ड के सामान्य ऑफर अथवा लाभ की पेशकश नहीं है।
खास लेनदेन के लिए रिवार्ड लाभ नहीं:
फ्यूल, प्रीपेड कार्ड / वॉलेट लोडिंग, वॉउचर खरीद को रिवार्ड लाभ से अलग कर दिया गया है।
रिवार्ड एक्सपायरी:
रिवार्ड पॉइंट्स उपयोग नहीं किए जाने पर 2 वर्ष के बाद एक्सपायर हो जाता है।
कैशबैक कन्वर्सन वैल्यू कम आकर्षक:
कैशबैक कन्वर्सन (@ 1RP=₹ 0.20) वैल्यू अन्य वैरियेंट के मुकाबले कम आकर्षक।
एचडीएफसी मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड के नुकसान / कमियाँ (HDFC Moneyback Plus Credit Card Ke Nuksan / Kamiyan
HDFC Moneyback Plus Credit Card भी एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड जिसमें सामान्य अथवा फीचर्ड क्रेडिट कार्ड के मुकाबले कमियां अथवा नुकसान वाले फीचर्स है जो इस प्रकार है:
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा का अभाव:
HDFC Moneyback Plus Credit Card में भी लॉउंज एक्सेस की सुविधा का अभाव है। एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड लाउंज एक्सेस लाउंज की स्वीकृति पर फी भुगतान करने के बाद लिया जा सकता है।
माइलस्टोन रिवार्ड सीमित अवसर के लिए:
स्पेंड बेस्ड त्रैमासिक माइल्स्टोन रिवार्ड लाभ प्रति तिमाही एक बार ही प्राप्त किया जा सकता है।
ज्यादा खर्च होने पर वास्त्विक रिवार्ड लाभ नहीं मिल पाता है:
ज्यादा खर्च के लिए अतिरिक्त रिवार्ड लाभ का अभाव है। साथ में कुछ लेनदेन के लिए रिवार्ड की ऊपरी सीमा तय कर दी गई है।
HDFC Moneyback Plus Credit Card Offer की कमी:
एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड फ्लाइट , मूवी , टिकट बूकिंग ऑफर की पेशकश नही करती है। ट्रैवल के लिए कोई ऑफर अथवा अतिरिक्त लाभ नहीं दिया गया है।
रिवार्ड पॉइंट्स वैलिडिटी सीमा:
रिवार्ड पॉइंट्स की वैलिडिटी 2 वर्ष के लिए ही होती है।
कैशबैक रिवार्ड रिडेम्पशन के लिए अपेक्षाकृत कम वैल्यू:
कैशबैक कन्वर्सन (@ 1RP=₹ 0.25) कम आकर्षक है। एचडीएफसी के अन्य वरियेंट कैशबैक क्रेडिट कार्ड पर कहीं ज्यादा रिवार्ड रिडेम्पशन वैल्यू दी जाती है।
क्या HDFC Moneyback Credit Card या HDFC Moneyback Plus Credit Card लेना चाहिए
ऊपर के अनुच्छेदों में आपने HDFC Moneyback Credit Card Vs HDFC Moneyback Plus Credit Card के सभी फीचर्स व फायदे में समानताओं और विषमताओं की जानकारी प्राप्त किए। साथ में कार्ड की कमियों के बारे में भी चर्चा की गई।
यदि आपके पास सीमित विकल्प हों जैसे कार्ड के लिए कम आय योग्यता, कम वार्षिक फीस भरने की क्षमता, पहली बार कार्ड बनवाना चाह रहे हैं, कभी कभार कार्ड उपयोग कर रहें हों आदि तो आप सीमित फायदे व फीचर्स के साथ HDFC Moneyback Credit Card या HDFC Moneyback Plus Credit Card में से किसी भी कार्ड का चयन कर सकते हैं।
परंतु यदि आपकी योगयता (आय, आयु आदि) अनुमति देता है और 500 रूपये+ GST ज्यादा वार्षिक फीस वहन करने की क्षमता हो तो कैशबैक फीचर्स के साथ उपलब्ध HDFC Millennia Credit Card , HDFC Moneyback Credit Card या HDFC Moneyback Plus Credit Card से कहीं ज्यादा फायदेमंद और अच्छा विकल्प हो सकता है जिसमें आपको फ्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस, पार्टनर स्टोर ऑनलाइन खर्चों पर 5% कैशबैक, ईएमआई और वॉलेट लोडिंग पर रिवार्ड लाभ, बेहतर कैशबैक कन्वर्सन (@ 1RP=₹ 1), बेहतर रिवार्ड रिडेम्पशन वैल्यू, लोअर फॉरेक्स चार्ज जैसे अतिरिक्त बेनीफिट का आनंद ले सकते है।
HDFC Moneyback Credit Card और HDFC Moneyback Plus Credit Card में से कौन सा लेना चाहिए (कौन सा बेहतर विकल्प है)
यदि आपके पास HDFC Moneyback Credit Card और HDFC Moneyback Plus Credit Card में से ही क्रेडिट कार्ड का चयन करने का विकल्प है तो HDFC Moneyback Vs Moneyback Plus in Hindi में दिए गये एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड के बीच के अंतरों का विश्लेषण कर आप स्वयं भी तय कर सकते है कि एचडीएफसी मनी बैक क्रेडिट कार्ड की तुलना में एचडीएफसी मनी बैक प्लस(+) क्रेडिट कार्ड निश्चित रूप से आपके लिए ज्यादा अच्छा और लाभप्रद विकल्प हो सकता है क्योंकि
- एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की तुलना में एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड में ज्यादा रिवार्ड लाभ मिलता है
- एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड में ऑनलाइन अमेजन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट रिलायन्स स्मार्ट शॉपिंग और swiggy फूड डिलीवरी ऑर्डर पर 10 गुणा ज्यादा कैशबैक रिवार्ड मिलता है।
- मर्चेन्ट लोकेशन पर किए गए ईएमआई लेनदेन के लिए भी HDFC Moneyback Plus Credit Card में 5X कैशबैक पॉइंट्स मिलता है
- रिवार्ड रिडेम्पशन वैल्यू एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की तुलना में एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड में ज्यादा बेहतर मूल्य मिलता है।
- स्टेटमेंट बैलेंस के लिए रिवार्ड रिडेम्पशन की शर्तें भी एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड के लिए आसान रखी गई है।
- HDFC Moneyback Plus Credit Card को हर वर्ष निर्धारित राशि खर्च कर स्पेंड बेस्ड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड बनाया जा सकता है जबकि HDFC Moneyback Credit Card में सिर्फ दूसरे वर्ष के लिए शुल्क माफी का लाभ लिया जा सकता है।
- HDFC Moneyback Credit Card की तुलना में HDFC Moneyback Plus Credit Card मिलने में भी आसान (Easy to Get) होती है क्योंकि HDFC Moneyback Plus Credit Card के लिए न्यूनतम आय की शर्तें ₹5000 कम रखी गई है
दो अलग क्रेडिट कार्ड बनाम क्रेडिट कार्ड से सम्बद्ध अन्य पठनीय लेख:
SBI Card Elite vs Prime in Hindi | SBI कार्ड एलीट बनाम(vs) प्राइम क्रेडिट कार्ड
निष्कर्ष:
HDFC Moneyback Vs Moneyback Plus in Hindi | HDFC मनीबैक बनाम (vs) मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड के इस लेख में आपने एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड के फीचर्स, लाभों और रिवार्ड लाभ की तुलनात्मक व्याख्या और दोनों क्रेडिट कार्ड की समानताओं के बारे में विस्तार से जाना। साथ में दोनों क्रेडिट कार्ड में बेहतर क्रेडिट कार्ड पर भी प्रकाश डाला गया। आशा करता हूँ कि लेख के अंत तक दोनों एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के बीच की उपाहोह (Dilemma) की स्थिति समाप्त हो गई होगी और दोनों क्रेडिट कार्ड में विभेद (HDFC Moneyback Vs Moneyback Plus in Hindi ) की स्पष्टता मिल गई होगी।

FAQs
Q एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?
Q क्या एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (Airport Lounge Access) की सुविधा देती है?
Q एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक प्लस में से कौन सा क्रेडिट कार्ड ज्यादा रिवार्ड रिडेम्पशन मूल्य देता है?
1 thought on “HDFC Moneyback Vs Moneyback Plus in Hindi | HDFC मनीबैक बनाम (vs) मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड”