HDFC Millennia Credit Card Vs Regalia in Hindi | रेगलिया (Regalia) बनाम (vs) मिलेनिया (Millennia) क्रेडिट कार्ड

HDFC Millennia Credit Card Vs Regalia in Hindi | रेगलिया (Regalia) बनाम (vs) मिलेनिया (Millennia) क्रेडिट कार्ड: एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड, एंट्री लेवल एचडीएफसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड है तो एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड मिड इनकम ग्रुप ग्राहकों के लिए पेश की गई मिड प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है। HDFC Regalia vs Millennia Credit Card की विशेषताएँ व ऑफर किए गए लाभों में काफी भिन्नताएँ हैं और अलग अलग कैटेगरी के यूजर लिए उपयुक्त है।

रेगलिया बनाम मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (Regalia vs Millennia Credit Card)  की सर्वांगीण तुलना करें तो दोनों क्रेडिट कार्ड की  सीमित समानताओं को छोड़ देने पर दोनों क्रेडिट कार्ड एक रेखा के दो अलग अलग सिरे पर खड़ा है।  दोनों कार्ड के फीचर्स में नाम मात्र की ही समानता है।

HDFC Millennia Credit Card Vs Regalia in Hindi | रेगलिया (Regalia) बनाम (vs) मिलेनिया (Millennia) क्रेडिट कार्ड के इस लेख में हम HDFC Millennia Credit Card (मिलेनिया क्रेडिट कार्ड) और HDFC Regalia Credit Card (रेगलिया क्रेडिट कार्ड) के बीच समानताऐं (Similarity Between HDFC Millennia Credit Card and HDFC Regalia Credit Card in Hindi) के बारे जानेंगे।

साथ में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के बीच तुलनात्मक  अंतरों (Difference Between HDFC Millennia Credit Card Vs Regalia in Hindi) को भी विस्तार से जानेंगे।

लेख के अंत में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड बनाम रेगलिया कौन सा अच्छा है (HDFC Millennia Credit Card Vs Regalia Which is Better in Hindi) का विश्लेषण करेंगे।

लेख के प्रारम्भ में  दोनों क्रेडिट कार्ड की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर लेते हैं:

HDFC Millennia Credit Card Vs Regalia in Hindi | रेगलिया (Regalia) बनाम (vs) मिलेनिया (Millennia) क्रेडिट कार्ड
HDFC Millennia Credit Card Vs Regalia in Hindi | रेगलिया (Regalia) बनाम (vs) मिलेनिया (Millennia) क्रेडिट कार्ड

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड:

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी बैंक का एंट्री लेवल कैशबैक क्रेडिट कार्ड है जिसमें लाइफस्टाइल, फूड डीलिवरी, एंटरटेनमेंट जेसे कैटेगरी में पार्टनर स्टोर ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% कैशबैक सहित अन्य शॉपिंग रिवार्ड, फ्रॉड लायबिलिटी कवर, फ्यूल बेनीफिट, फ्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस, वेलकम गिफ्ट, माइलस्टोन रिवार्ड जैसे लाभों की पेशकश ( एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ) की जाती है।

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड :

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड,  एचडीएफसी बैंक का एक मिड प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जिसमें रिटेल श्रेणी के सभी खर्चों के लिए 4X रिवार्ड ऑफर की गई है। न्यून फॉरेन करेंसी मार्कअप फी, फ्री डोमेस्टिक व इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस, कॉन्सियर्ज सर्विस जैसे फीचर्स यात्रा अनुभव को सुखद बना देता है। साथ में  माइलस्टोन बोनस रिवार्ड, फ्यूल सरचार्ज वेवर, मल्टीपल बीमा कवर जैसे अतिरिक्त लाभ एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लाभ )  भी प्राप्त करने को मिलता है।

दोनों क्रेडिट कार्ड के बीच की समानताओं पर एक नजर डालते है:

HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड के बीच समानताऐं (Similarity Between HDFC Millennia Credit Card and HDFC Regalia Credit Card in Hindi)

 दोनों कार्ड के बीच की समानताओं की जानकारी नीचे तालिका में दी गई है:

फीचर्सएचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Millennia Credit Card)   और एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Regalia Credit Card)   के बीच समानताएँ
रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्प्शनदोनों ही कार्ड में रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्प्शन वैल्यू से कार्ड के  बकाये का भुगतान  अथवा SmartBuy प्रोग्राम रिवार्ड कैटेलॉग में ऑफर किए गए प्रोडक्ट्स की खरीद के लिए किया जा सकता है।
रिवार्ड प्वॉइंट / कैश प्वॉइंट वैलिडिटीदोनों ही कार्ड में रिवार्ड प्वॉइंट / कैश प्वॉइंट वैलिडिटी जमा होने की तारीख से 2 वर्ष की होती है।
Dining Offersएचडीएफसी Good Food Trail Program का ऑफर दोनों क्रेडिट कार्ड के लिए लागू होता है

इस प्रोग्राम के अंतर्गत 20K+ पार्टनर रेस्टोरेंट से Swiggy ऑनलाइन ऑर्डर पर 20% तक का डिस्कॉउंट मिलता है।

कम्प्लिमेंटरी फ्रॉड लायबिलिटी कवरदोनों ही कार्ड में फ्रॉड लायबिलिटी कवर लाभ मिलता है।
ब्याज दरदोनों ही कार्ड में रिवॉल्विंग क्रेडिट और कैश एडवान्स के लिए लागू  ब्याज दर ( फाइनांस चार्ज) @3.6%  प्रति माह  (43.20% वार्षिक) होता है और लेनदेन की तारीख से ब्याज  की गणना की जाती है।
कॉन्टैक्टलेस पेमेंटदोनों  ही कार्ड कॉन्टैक्टलेस पेमेंट तकनीकी  पर जारी किया जाता है।
अन्यएचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Millennia Credit Card)   और एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड दोनों ही कार्ड में नीचे उल्लेखित प्रीविलेज मिलता है:

·         ग्लोबली एक्सेप्टेड क्रेडिट कार्ड

·         विश्व भर में इजी कैश निकासी

·         इंटरेस्ट ग्रेस पीरियड का लाभ

·         यूटीलिटी बिल भुगतान

·         लाइफटाइम फ्री  एड ऑन कार्ड

 

लेख के इस भाग में हम मूल विषय HDFC Millennia Credit Card Vs Regalia in Hindi (रेगलिया बनाम मिलेनिया क्रेडिट कार्ड) की विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। विषयवस्तु का विश्लेषण करने के लिए आईए शुरू करते है:

HDFC Millennia Credit Card Vs Regalia in Hindi | रेगलिया (Regalia) बनाम (vs) मिलेनिया (Millennia) क्रेडिट कार्ड

 

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Millennia Credit Card)

 

Vsएचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Regalia Credit Card)

 

फीचर्स / बेनीफिट्स

 

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड

 

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड

 

कार्ड फीचर्स (Card Features)

प्रकारHDFC Bank Cashback Credit Card    HDFC Bank Others Credit Card   
नेटवर्क4 नेटवर्क – वीजा, मास्टरकार्ड, डाइनर्स क्लब और रूपे पर उपलब्धकेवल दो नेटवर्क – VISA और MasterCard पर ही जारी किया जाता है
सिग्मेंटएंट्री लेवल क्रेडिट कार्डमिड प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
कार्ड के लिए योग्यता (Eligibility)
आयुन्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु वेतनभोगी व स्वरोजगारी दोनों के लिए  40 वर्ष रखी गई है।न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु वेतनभोगी के लिए 60 वर्ष और  स्वरोजगारी  के लिए 65 वर्ष तय की गई है।
आयइस कार्ड के लिए न्यूनतम आय वेतनभोगी के लिए 35000 रूपये मासिक  एवं स्वरोजगारी के लिए 6 लाख रूपये वार्षिक निर्धारित है।इस कार्ड के लिए लिए न्यूनतम आय 1 लाख  रूपये मासिक  वेतनभोगी के लिए एवं 12 लाख रूपये वार्षिक स्वरोजगारी के लिए  होनी चाहिए।

शुल्क एवं प्रभार (Fees and Charges)

एनुअल फीसHDFC Millennia Credit Card के लिए वार्षिक शुल्क (Annual Fee) ₹1000+जीएसटी प्रभारित होता है।HDFC Regalia Credit Card के लिए 2500+जीएसटी का वार्षिक शुल्क (Annual Fee) लगता है।
एनुअल फी माफी लाभएचडीएफसी मिलेनिया कार्ड में  वार्षिक ₹1 लाख या अधिक का लेनदेन पर रिनुअल फी छूट का प्रावधान  है।वार्षिक 3,00,000 रूपये या अधिक के लेनदेन पर एचडीएफसी रेगलिया कार्ड में शूल्क माफी का लाभ मिलता है।
ज्वाइनिंग फी रिकवरीएचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से बिना कोई लेनदेन किए भी ज्वाइनिंग फी का भुगतान करने पर वेलकम गिफ्ट के रूप में ज्वाइनिंग फी रिकवर हो जाता है।एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड में  ज्वाइनिंग फी रिकवर करने के लिए कोईं प्रावधान नहीं किया गया है।
लाइफ टाइम फ्रीएचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से  प्रति वर्ष ₹1 लाख या अधिक खर्च कर कार्ड को लाइफ टाइम फ्री बनाया जा सकता है।एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड से  प्रति वर्ष 3,00,000 रूपये या अधिक खर्च कर कार्ड को लाइफ टाइम फ्री बनाया जा सकता है।

लाभ व ऑफर (Benefits and Offers)

वेलकम ऑफर एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ज्वाइनिंग फी के भुगतान पर 1000 रूपये मूल्य का 1000 कैशबैक प्वॉइंट  वेलकम गिफ्ट के रूप में  मिलता हैएचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड में वर्तमान में कोई ऑफर नहीं
उपयोगिता (बेस्ट फॉर)एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग, खानपान  व कैशबैक रिवार्ड के लिए उपयोगी हैएचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड ट्रैवलिंग और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन और रिवार्ड पॉइंट्स के लिए उपयुक्त है।
रिवार्ड / कैशबैकएचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड लाभ कैशबैक के रूप में दिया जाता है।एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड लाभ पॉइंट्स के रूप में मिलता है
Amazon, Flipkart, Myntra, Cult fit, Tata CLIQ, Uber, BookMyShow, SonyLIV, Swiggy, Zomato पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कैशपॉइंट्स के रूप में 5% कैशबैक मिलता हैसभी रिटेल खर्च के लिए प्रति ₹150 पर 4 Reward Points मिलता है।

 

 

 

अन्य सभी तरह के लेनदेन  के लिए 1% कैश बैक मिलता है।
अपवाद: फ्यूल खर्च, रेंट पेमेंट और गवर्नमेंट ट्रांजैक्शन पर कैशबैक मान्य नहींअपवाद : फ्यूल, गवर्नमेंट ट्रांजैक्शन एजी ईएमआई/  स्मार्ट ईएमआई, , वॉलेट लोडिंग, रेंट / प्रोपर्टी मेंटिनेंस पेमेंट, , पैकर्स एंड मूवर्स लेनदेन के लिए रिवार्ड लाभ लागू नहीं
कैशबैक लाभ ईएमआई लेनदेन और वॉलेट लोडिंग  के लिए भी दिया जाता है।ईएमआई लेनदेन और वॉलेट लोडिंग के लिए रिवार्ड लाभ मान्य नहीं होता है।
स्पेशल / बोनस रिवार्डएचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में बोनस रिवार्ड का कोई प्रावधान नहीं हैएचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड से ₹5 लाख व ₹8 लाख खर्च करने पर  क्रमशः 10000 और  अतिरिक्त 5000 रिवार्ड प्वॉइंट्स कुल 15000 बोनस रिवार्ड प्वॉइंट्स मिलता है।

रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू (₹ मूल्य में) :

कैशबैक पोइंट्स / रिवार्ड  पॉइंट्स रिडेम्पशन लेनदेन अनुसार लागू

लेनदेन का प्रकार            HDFC Millennia Credit Card Reward Points Value   (₹ में)HDFC Regalia Reward Points Value (₹ में)
फ्लाइट और हॉटल बूकिंग @ Smartbuy1 CashPoint = ₹0.301 Reward Point =  ₹ 0.50
एयरमाइल्स कन्वर्सन @ नेटबैंकिंग ‌1 CashPoint = ₹0.301 Reward Point =  ₹ 0.50
प्रोडक्ट्स खरीद @ Smartbuy या नेटबैंकिंग1 CashPoint = ₹0.30 तक1 Reward Point =  ₹ 0.35 तक
Voucher खरीद @ Smartbuy या नेटबैंकिंग1 CashPoint = ₹0.30 तक1 Reward Point =  ₹ 0.35 तक
कैशबैक (Convert to Cash)

 

1 CashPoint = ₹11 Reward Point =  ₹ 0.20
स्टेटमेंट बैलेंस के भुगतान हेतु रिडेम्प्शन
माइलस्टोन बेनीफिट कैलेंडर तिमाही में ₹1 लाख खर्च करने पर  ₹1000  का  Gift Voucher एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में मिलता है।एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड में स्पेन्ड बेस्ड माइलस्टोन बेनीफिट बोनस रिवार्ड (10000+5000=15000) पोइंट्स के रूप में मिलता है।
मूवी ऑफरBookmyshow के वेबसाइट अथवा एप से एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से मूवी टिकट बूकिंग पर 5% कैश बैक दिया जाता है।मूवी के लिए कोई अतिरिक्त ऑफर नहीं मिलती है।
डाइनिंग ऑफर HDFC Millennia Credit Card  से Zomato और  Swiggy से डाइनऑउट डिलीवरी ऑर्डर पर 5% कैश बैक मिलता है।डाइनिंग बिल भुगतान के लिए प्रति ₹150 खर्च पर 4 रिवार्ड प्वॉइंट का लाभ एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड में मिलता है।
कॉन्सियर्ज सर्विसHDFC Millennia Credit Card में डेडिकेटेड कॉन्सियर्ज सर्विस का कोई प्रावधान नहीं है।एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड ट्रैवल सेवा के लिए 24X7 कॉन्सियर्ज सर्विस कार्डधारक को उपलब्ध कराती है
प्रायोरिटी पास प्रोग्रामएचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में  कम्प्लिमेंटरी प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप का प्रावधान नहीं है।एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड में प्राइमरी कार्ड धारक और सभी एड-ऑन कार्ड धारक को मुफ्त प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप का लाभ मिलता है।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस HDFC Millennia Credit Card में इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस का लाभ नहीं मिलता है

 

एड-ऑन कार्ड मेम्बर्स सहित एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के प्राइमरी कार्डधारक को  मुफ्त में भारत के बाहर प्रति वर्ष 6 इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस  मिलता है
इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस  के लिए कोई तिमाही कैप नहीं होता है।
डोमेस्टिक  एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस HDFC Millennia Credit Card में वार्षिक 8 कम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक ऐयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस (Domestic Lounge Access) की सुविधा मिलती है

 

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड धारक भारत में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टर्मिनल पर वार्षिक 12 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस ((Domestic Airport Lounge Access) लिया जा सकता है।
प्रति तिमाही अधिकतम 2 बार Domestic Lounge Access लिया जा सकता है।डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस  के लिए कोई तिमाही कैप नहीं होता है।
एड-ऑन कार्ड मेम्बर्स को कम्प्लिमेंटरी लाउंज एक्सेस का प्रावधान नहीं किया गया है।एड-ऑन कार्ड मेम्बर्स को कम्प्लिमेंटरी लाउंज एक्सेस की  अनुमति होती है।
फ्यूल सरचार्ज  वेवरपूरे भारत में किसी भी फ्यूल स्टेशन से HDFC Millennia Credit Card से ₹400 से ₹5000 तक फ्यूल खरीदने पर 1% फ्यूल सरचार्ज (कर छोड़कर) वापस कर दिया जाता है जो प्रति बिलिंग सायकल अधिकतम ₹250 तक  लिया जा सकता है।₹400 से ₹5000 तक पूरे भारतवर्ष में एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड से फ्यूल खरीदने पर 1%  फ्यूल सरचार्ज ( कर छोडकर) माफ कर दिया जाता है।

हर बिलिंग सायकल में अधिकतम ₹500 तक सरचार्ज वेवर मिलता है

कम्प्लिमेंटरी एयर एक्सीडेंट लायबिलिटी कवर इस कार्ड में एयर एक्सीडेंट लायबिलिटी कवर का प्रावधान नहीं है।HDFC Regalia Credit Card में प्राइमरी कार्डधारकों को 1 करोड़ रूपये का एयर एक्सीडेंट डेथ कवर बीमा लाभ दिया जाता है।
फ्रॉड लायबिलिटी कवर कार्ड के खो जाने अथवा चोरी हो जाने पर रिपोर्ट किये जाने के बाद से HDFC Millennia Credit Card में अनलिमिटेड लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी कवर मिलता है।कार्ड के खो जाने अथवा चोरी हो जाने पर की स्थिति में HDFC Regalia Credit Card में रिपोर्ट किये जाने के बाद से  9 लाख रूपये तक का जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी  का प्रोटेक्शन मिलता है
हेल्थ प्रोटेक्शनएचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में स्वास्थ्य सेवा के लिए लिए कोई कवर नहीं मिलती है।एमरजेन्सी हॉस्पिटलाइजेशन की स्थिति में HDFC Regalia Credit Card 15 लाख रूपये तक का हेल्थ प्रोटेक्शन बीमा लाभ प्राइमरी कार्डधारक को देती है।
फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन फीइंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए HDFC Millennia Credit Card में 2%  की दर से लोअर फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन फी का लाभ मिलता है।HDFC Regalia Credit Card से इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए कार्डधारक से 3.5% की दर से फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन फी वसूल की जाती है।

 

अब तक आपने HDFC Millennia Credit Card Vs Regalia in Hindi में दोनों क्रेडिट कार्डों  के बीच समानताओं और असमानताओं को विस्तार से जाना। इन जानकारी के आधार हम एचडीएफसी रेगलिया वर्सेस मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में कौन सा अच्छा है का विश्लेषण करेंगे

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड बनाम रेगलिया कौन सा अच्छा है ( HDFC Millennia Credit Card Vs Regalia Which is Better in Hindi )

प्रीमियम कार्ड होने के वाबजूद रेगालिया क्रेडिट कार्ड में मूवी, एंटरटेनमेंट, हॉटल, डाइनिंग आदि के लिए इनबिल्ट प्रीमियम ऑफर दिखाई नहीं देता है।

एंट्री लेवल कार्ड कार्ड होने वावजूद एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड सभी खर्चों के लिए 1% कैशबैक पॉइंट्स ऑफर करती है जिसका कैश में रिडेम्प्शन वैल्यू प्रति 100 रूपये खर्च के लिए 1 रूपये वापस मिल जाती है। पार्टनर स्टोर खरीद के लिए यह लाभ 5% हो जाता है।  वहीं रिगालिया कार्ड में 150 रूपये पर 4 रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है जिसका कैश रिडेम्प्शन  वैल्यू 0.20×4= ₹0.80 होता है यानि कि (0.8/150×100=) 0. 53% का लाभ ही मिलता है।

इसके अतिरिक्त (₹2500-₹1000=₹1500)+जीएसटी मूल्य =₹1770  रेगालिया कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क के रूप में ज्यादा भी भरना पडता है।

दूसरा स्मार्टबाय रिडेम्प्शन को हमने इग्नोर किया है क्योंकि इसका उपयोग करने पर प्रोडक्ट अथवा सेवा का स्वतंत्र मार्केट प्राइस एक्प्लोरेशन का विकल्प  हमारे पास नहीं रह जाता है।  साथ में कमोवेश अलग अलग श्रेणी में दोनों कार्ड में एक्सीलेरेटेड रिवार्ड का विकल्प मिलता है।

तीसरा, रेगालिया कार्ड में इंटरनेशनल लॉउंज एक्सेस, एयर एक्सीडेंट बीमा, हेल्थ प्रोटेक्शन और लो फ़ोरेक्स फी को इग्नोर करें तो मिलानिया कार्ड कहीं बेहतर लाभ ऑफर की पेशकश करता है।

10000 माइलस्टोन रिवार्ड प्राप्त करने के लिए रेगालिया कार्ड में 5 लाख रूपये खर्च करने होते है जिसका कैश रिडेम्पशन वैल्यू (10000 X 0.20= 2000 रूपये मिलता है। वहीं  एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से प्रति तिमाही 1 लाख खर्च यानी वार्षिक 4 लाख खर्च कर ही 4000 रूपये मूल्य का गिफ्ट वॉउचर प्राप्त किया जा सकता है। साथ में इन खर्चो पर  रेगुलर रिवार्ड लाभ भी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में बेहतर मिलता है।

इसके अतिरिक्त 1770 रूपये कम वार्षिक शुल्क पर होने के वावजूद मिलेनिया क्रेडिट  कार्ड मे 1000 रूपये का वेलकम कैशबैक,  पार्टनर स्टोर से ऑनलाइन खरीद पर 5% कैशबैक (5% बचत), बेहतर रिवार्ड संरचना, बेहतर स्पेंड बेस्ड रिटर्न मिलेनिया क्रेडिट कार्ड को रिगालिया कार्ड से बेहतरीन बनाता है।

सारांश में अगर विदेशी यात्रा एवं लेनदेन की जरूरत नहीं हो या कभी कभार विदेश यात्रा करते हों तो रेगालिया क्रेडिट कार्ड की तुलना में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

नोट: आपको स्पष्ट कर दूँ कि यह मेरी कोई अनुशंसा नहीं है बल्कि एक स्वतंत्र विश्लेषण है। 

अन्य उपयोगी व ज्ञानवर्धक लेख

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज

HDFC My Card in Hindi

hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

निष्कर्ष:

HDFC Millennia Credit Card Vs Regalia in Hindi | रेगलिया (Regalia) बनाम (vs) मिलेनिया (Millennia) क्रेडिट कार्ड के इस लेख में आपने एचडीएफसी बैंक की दो लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी रेगालिया क्रेडिट कार्ड के बीच की महत्वपूर्ण समानताओं और विभिन्नताओं की स्पष्ट जानकारी प्राप्त किये। साथ ही HDFC Millennia Credit Card Vs Regalia Which is Better in Hindi में अच्छे विकल्प की व्याख्या की गई। आशा करता हूँ कि यह लेख आपके लिए रोचक और जानकारीपूर्ण रहा होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q क्या एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी रेगालिया क्रेडिट कार्ड में ईएमआई लेनदेन के लिए रिवार्ड लाभ मिलता है?

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में कैशबैक रिवार्ड बेनीफिट ईएमआई लेनदेन और वॉलेट लोडिंग के लिए दिया जाता है जबकि और एचडीएफसी रेगालिया क्रेडिट कार्ड में ईएमआई लेनदेन और वॉलेट लोडिंग के लिए रिवार्ड लाभ नही दिया जाता है।

Q UBER Eat फूड ऑर्डर के लिए एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में कितना कैशबैक मिलता है?

उबेर इट फूड ऑर्डर के लिए एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1% का कैशबैक लाभ मिलता है।

Q क्या एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी रेगालिया क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड पॉइंट्स को कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं?

जी हाँ, एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी रेगालिया क्रेडिट कार्ड दोनों में रिवार्ड पॉइंट्स या कैशबैक पॉइंट्स को बकाया भुगतान के लिए कैश में कन्वर्ट कर क्रेडिट कार्ड खाते में जमा लिया जा सकता है।

Leave a comment