HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड: विशेषताएँ, शुल्क, लाभ, व सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ

HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi: एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी की जाने वाली एंट्री लेवल कैशबैक क्रेडिट कार्ड है जिसमें बेहतरीन ऑनलाइन शॉपिंग कैशबैक (5% तक), अन्य शॉपिंग रिवार्ड, फ्यूल सरचार्ज वेवर, एनुअल फी वेवर, फ्री लाउंज एक्सेस, वेलकम गिफ्ट, माइलस्टोन रिवार्ड व उपहार जैसे आकर्षक ऑफर द्वारा कार्डधारक को लाभ प्राप्त होता है। 10 ऑनलाइन शॉपिंग पार्टनर मर्चेन्ट से किए गए खरीद के लिए 5% का कैशबैक प्वॉइंट एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड का विशिष्ट फीचर्स है।

इस लेख में HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi और एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ, शुल्क, लाभ, व सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तार से जानेंगे।

साथ में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता, डॉक्यूमेंट्स, आवेदन, रिवार्ड, फ्री लाउंज एक्सेस व अन्य महतवपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त करेंगे।

इसके अतिरिक्त एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें  और एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के नुकसान से भी वाकिफ होंगे।

तो लेख की शुरूआत करते हैं:

HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi । एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड विशेषताएँ, शुल्क, लाभ
HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi । एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड विशेषताएँ, शुल्क, लाभ

 

Table of Contents

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड: मुख्य विशिष्टताएँ (HDFC Millennia Credit Card Key Highlights)

क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताएचडीएफसी बैंक
क्रेडिट कार्डHDFC Bank Millennia Credit Card
क्रेडिट कार्ड का प्रकारएचडीएफसी बैंक कैशबैक क्रेडिट कार्ड
कार्ड नेटवर्कवीजा, मास्टरकार्ड, डाइनर्स क्लब और रूपे
सेगमेंटएंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड
वार्षिक शुल्क (Annual Charges in Hindi )₹1000+लागू कर ( रिवर्सल ऑप्शन उप्लब्ध)
यूज (बेस्ट फॉर)ऑनलाइन शॉपिंग व कैशबैक
बेनीफिटऑनलाइन शॉपर्स के लिए 5% तक कैशबैक ऑफर के साथ वेलकम गिफ्ट, स्पेंड बेस्ड गिफ्ट वॉउचर, रिवार्ड, मुफ्त डोमेस्टिक लॉउंज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज वेवर
स्पेशियलिटी10 एक्सक्ल्युसिव मर्चेन्ट स्टोर से ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% कैशबैक रिवार्ड बेनीफिट

 

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड क्या है  ( What Is HDFC Millennia Credit Card in Hindi)

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड,   HDFC Bank का एंट्री लेवल कैशबैक क्रेडिट कार्ड  है जो 1000+ कर के वार्षिक फीस पर जारी की जाती है। फ्रीक्वेंट ऑनलाइन शॉपर के लिए शॉपिंग के साथ कैशबैक रिवार्ड कमाने के लिए एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Millennia Credit Card)  एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है। यह कार्ड 10 विशिष्ट मर्चेन्ट स्टोर से ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% कैशबैक और अन्य सभी खर्च के लिए 1%  कैशबैक का लाभ कार्डधारकों को देता है। इसके अतिरिक्त भी बहुत सारे फीचर्स  इस कार्ड में है । इसके फीचर्स को हम  नीचे दिए गए टेबल में समझते है:

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ (HDFC Millennia Credit Card Features in Hindi)

HDFC Millennia Credit Card के प्रमुख फीचर्स निम्नलिखित है:

HDFC Millennia Credit Card | HDFC Bank Millennia Credit Card

Annual Fee
सदस्यता प्रवेश शुल्क (Membership Joining fee)₹1000+GST
सदस्यता नवीनीकरण शुल्क (Membership Renewal Fee)₹1000+GST
उपयोगिताऑनलाइन शॉपिंग व कैशबैक रिवार्ड
मुख्य आकर्षण10 ऑनलाइन स्टोर से कार्ड उपयोग पर 5% कैशबैक ऑफर
विशेष आकर्षणAmazon, Flipkart, Myntra, Cult fit, Tata CLIQ, Uber, BookMyShow, , SonyLIV, Swiggy, Zomato से ऑनलाइन खरीदी पर 5% कैशबैक लाभ
कैशबैकएक्सक्लुसिव बिजनेस मर्चेन्ट स्टोर से ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% कैशबैक प्वॉइंट
अन्य खरीद पर 1% कैशबैक प्वॉइंट
गिफ्टवेलकम गिफ्ट : जॉइनिंग फीस के भुगतान पर ₹1000 मूल्य के 1000 कैशबैक प्वॉइंट
कैलेंडर तिमाही में ₹1 लाख खर्च पर ₹1000 मूल्य के ई-गिफ्ट वॉउचर
फ्युल बेनीफिट1% फ्यूल सरचार्ज वेवर (प्रति महिने ₹250 तक)
लाइफ टाइम फ्री कन्वर्सनकार्ड से हर वर्ष ₹1 लाख या अधिक खर्च कर अगले वर्ष के लिए देय नवीनीकरण शुल्क माफी का लाभ लेकर कार्ड को लाइफ टाइम फ्री में कन्वर्ट करने का विकल्प

 

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Types of HDFC Millennia Credit Card)

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड 4 वैरिएंट में जारी किया जाता है:

  • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड : वीजा
  • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड : मास्टरकार्ड
  • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड : रूपे
  • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड : डाइनर्स क्लब

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की जानकारी व विशेषताएँ जानने के बाद इस  कार्ड से मिलने वालों लाभों  को विस्तार से जानते हैं:

HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं (What Are The Benefits Of HDFC Millennia Credit Card in Hindi) इसे विस्तार से नीचे के अनुच्छेदों में समझते है:

HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फायदे

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड मे ऑनलाइन शॉपिंग के लिए 5% तक कैशबैक ऑफर, अन्य खर्च पर 1% कैशबैक लाभ, वेलकम बेनीफिट,  माइल्स्टोन स्पेंड गिफ्ट वॉउचर, फ्यूल सरचार्ज वेवर बेनीफिट, स्पेण्ड बेस्ड शुल्क वापसी, फ्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी, डाइनिंग ऑफर्स जैसे अनेकों आकर्षक लाभ कार्डधारकों के लिए ऑफर की जाती है।

आइये  एक एक कर HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फायदे ) को जानते हैं:

HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ (HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi) को हम  एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए डिजाइन किए गए विशिष्ट लाभ (फीचर्ड बेनीफिट्स) और सामान्य लाभ (जेनरल बेनीफिट्स)  में वर्गीकृत कर बेहतर ढंग से जानने का प्रयास करते हैं  ताकि एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi) की व्यापक जानकारी प्राप्त हो सके

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के विशिष्ट लाभ (HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi : Featured)

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फीचर्ड लाभ इस प्रकार है:

1# वेलकम बेनीफिट:

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड  के जारी होने पर प्रभारित किए गए ज्वाइनिंग मेम्बरशिप फी ( Joining Fee) – ₹1000+लागू कर के भुगतान पर नये कार्डधारक को 1000 कैश प्वॉइंट वेलकम बेनीफिट के रूप में दिया जाता है।

2# बिजनेस पार्टनर स्टोर्स से खरीद पर 5% कैश बैक लाभ

10 ऑनलाइन बिजनेस पार्टनर मर्चेन्ट स्टोर से खरीद पर एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड  5% कैश बैक लाभ कार्ड युजर को देता है।

HDFC Millennia Credit Card Cashback @5% – बिजनेस पार्टनर स्टोर्स की सूची

HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi @ 5% CASHBACK Stores
HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi @ 5% CASHBACK Stores
AmazonFlipkart
MyntraCult fit
Tata CLIQUber
BookMyShowSonyLIV
SwiggyZomato

3# बिजनेस पार्टनर स्टोर्स के अलावे सभी खर्च पर 1% कैश बैक लाभ

  • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से बिजनेस पार्टनर स्टोर्स के अलावे किए गए सभी तरह के लेनदेन के लिए 1% कैश बैक ऑफर करती है।
  • यह ऑफर ईएमआई लेनदेन और वॉलेट लेनदेन के लिए भी मान्य है।
  • फ्यूल खर्च, रेंट पेमेंट और गवर्नमेंट ट्रांजैक्शन पर कोई कैश बैक का प्रावधान नहीं है।

4# माइलस्टोन गिफ्ट वॉउचर बेनीफिट

  • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में स्पेंड बेस्ड गिफ्ट बेनीफिट का लाभ भी मिलता है।
  • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से कैलेंडर तिमाही में 1 लाख की खर्च सीमा तक पहुंचने पर ₹1000  का  HDFC Millennia Credit Card Gift Voucher का लाभ कार्डधारकों को देती है।
  • स्पेंड बेस्ड एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड गिफ्ट वॉउचर का लाभ प्रति कैलेंडर तिमाही लिया जा सकता है यानि कि वार्षिक ₹4000 तक का गिफ्ट वॉउचर प्राप्त किया जा सकता है।

₹1000  का  HDFC Millennia Credit Card Gift Voucher की एलिजिबिलिटी कैसे पता करें

₹1000  के गिफ्ट वाउचर के लिए क्वालिफाय होने पर 30 कार्यदिवस के अंदर आपके मोबाइल और इमेल में एचडीएफसी बैंक की ओर से मेसेज भेज दिया जाता है।

वैकल्पिक रूप में एचडीएफसी बैंक के खाते से जुड़े नेटबैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से किये गए खर्च सीमा की जानकारी प्राप्त कर आप स्वयं ₹1000 के अपने  HDFC Millennia Credit Card Gift Voucher  के लिए योग्यता को चेक कर सकते हैं। इसके लिए

  • नेटबैंकिंग में लॉगइन कर कार्ड पर क्लिक करें
  • इंक्वायरी ऑप्शन में Redeem Reward Points पर क्लिक करें
  • Select Card के ऑप्शन को चुनकर My Rewards पर क्लिक करें
  • Spend Promo Details को क्लिक करें

इस तरह अपने क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्च की जानकारी और HDFC Millennia credit card ₹1000  gift voucher की एलिजिबिलिटी पता कर सकेंगे।

5# HDFC Millennia Credit Card Lounge Access बेनीफिट

  • HDFC Millennia Credit Card में वार्षिक वीजा/ मास्टरकार्ड/ डाइनर्स कार्ड/ रूपे कार्ड प्रायोजित 8 कम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक ऐयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस (Domestic Airport Lounge Access) का लाभ कार्डधारकों मिलता है।
  • HDFC Millennia Credit Card Domestic Lounge Access का लाभ प्रति तिमाही अधिकतम 2 बार लिया जा सकता है।

HDFC Millennia Credit Card Lounge Access List

HDFC Millennia Credit Card डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्रोग्राम के अंतर्गत अनुमत एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लाउंज एक्सेस लिस्ट का विवरण निम्नलिखित है:

लोकेशन / शहरराज्य लाउंजटर्मिनलटर्मिनल नं
नई दिल्लीदिल्लीEncalm Loungeडोमेस्टिक T3टर्मिनल 3
नई दिल्लीदिल्लीEncalm Loungeइंटरनेशनल T3टर्मिनल 3
मुम्बईमहाराष्ट्रTravel Club Lounge (MALS)डोमेस्टिक T2टर्मिनल l 2
मुम्बईमहाराष्ट्रLoyalty Lounge (Clipper)इंटरनेशनलटर्मिनल 2
बंगलोरकर्नाटकBLR Domestic Loungeडोमेस्टिकटर्मिनल 1
बंगलोरकर्नाटकBLR International Loungeइंटरनेशनलटर्मिनल 1
कोलकताप. बंगालTravel Club Loungeडोमेस्टिकटर्मिनल 1
हैदराबादतेलांगनाEncalm Loungeडोमेस्टिकटर्मिनल 1
हैदराबादतेलांगनाEncalm Loungeइंटरनेशनलटर्मिनल 1
चेन्नईतमिलनाडुTravel Club Lounge Bडोमेस्टिकटर्मिनल 1
चेन्नईतमिलनाडुTravel Club Lounge Aडोमेस्टिकटर्मिनल 1
चेन्नईतमिलनाडुTravel Club Loungeइंटरनेशनलटर्मिनल 4

6# जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी (Zero Lost Card Liability):

किसी कारण से HDFC Millennia Credit Card के खो जाने अथवा चोरी हो जाने पर रिपोर्ट किये जाने के बाद से कार्ड से किए गए धोखाधड़ी लेनदेन पर कार्डधारकों की शून्य देयता होती है। यानि HDFC Millennia Credit Card में  इनबिल्ट अनलिमिटेड लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी कवर होती है।

7# HDFC Millennia Credit Card (Fuel Surcharge Waiver) फ्यूल सरचार्ज वापसी लाभ

  • HDFC Millennia Credit Card से पूरे भारतवर्ष में किसी भी फ्यूल स्टेशन से ₹400 से ₹5000 तक फ्यूल खरीदने के लिए भुगतान पर लगने वाले 1% फ्यूल सरचार्ज (कर रहित) वापस कर दिया जाता है
  • Fuel Surcharge Waiver का लाभ प्रति स्टेटमेंट सायकल अधिकतम ₹250 तक मिलता है

8# HDFC Millennia Credit Card Life Time Free ऑफर:

  • कार्डधारक को HDFC Millennia Credit Card को लाइफटाइम फ्री बनाने का सशर्त  विकल्प दिया जाता है।
  • HDFC Millennia Credit Card Lifetime Free नहीं होता है बल्कि नियम और शर्तें के अधीन HDFC Millennia Credit Card Life Time Free बनाया जा सकता है।
  • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री नियम और शर्तें : कार्ड से प्रति वर्ष ₹1 lacs या उससे अधिक खर्च करके HDFC Millennia Credit Card Life Time Free बनाया जा सकता है। वार्षिक ₹1 lacs की खर्च सीमा तक पहुंचने पर अगले वर्ष के लिए लागू वार्षिक रिनुअल मेम्बरशिप फी प्रभारित नहीं किया जाता है।

9# HDFC Millennia Credit Card ऑफर (Offers) लाभ:

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन मूवी टिकट बूकिंग, डाइनॉउट ऑर्डर के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश करती है जो इस प्रकार है

HDFC Millennia Credit Card Movie Offer (HDFC Millennia Credit Card Bookmyshow Offer)

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से Bookmyshow के वेबसाइट अथवा एप से मूवी टिकट बूकिंग पर 5% कैश बैक दिया जाता है।

HDFC Millennia Credit Card डाइनिंग ऑफर (Dining Offers) लाभ

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्डधारक को Good Food Trail Dining Program प्रिविलेज लाभ मिलता है:

  • HDFC Millennia Credit Card dining offers में Good Food Trail Dining Program के अंतर्गत 20 हजार से भी अधिक पार्टनर रेस्टोरेंट से Swiggy डाइनऑउट ऑर्डर में 20% तक का डिस्कॉउंट लाभ दिया जाता है।
  • HDFC Millennia Credit Card Dining Offers का डिकॉउंट लाभ केवल Swiggy App से किए गए भुगतान पर ही मान्य होता है।

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ: सामान्य ( HDFC HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi : General)

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले सामान्य लाभ इस प्रकार है:

1# इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड:

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में 45 दिन तक इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड उपलब्ध रहता है यानि कि कार्डधारकों को 15 से 45 दिन तक मुफ्त क्रेडिट लाभ मिलता है।

2# रिवॉल्विंग क्रेडिट :

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्डधारकों को रियायती ब्याज दर पर बकाये को ईएमआई में कन्वर्ट ऑप्शन के साथ रिवॉल्विंग क्रेडिट की सुविधा मिलती है।

3# सम्पर्करहित भुगतान:

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड का सभी वैरिएंट संपर्करहित भुगतान के लिए सक्षम होता है जिससे कार्डधारक सम्पर्क रहित एनेबल्ड POS टर्मिनल से ₹5000 तक सम्पर्करहित भुगतान टैप ऑन पे से कर सकता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से सम्बद्ध अन्य लेख

hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

एचडीएफसी माय कार्ड | HDFC My Card in Hindi

HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड प्रभार एवं शुल्क (HDFC Millennia Credit Card Charges and Fees In Hindi)

नीचे के अनुच्छेदों में हम एक एक कर  एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के विभिन्न प्रभार एवं शुल्क की जानकारी प्राप्त करेंगे।

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ज्वाइनिंग शुल्क (HDFC Millennia Credit Card Joining Fee)1000 + GST

 

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण शुल्क (HDFC Millennia Credit Card Renewal fee)1000 + GST

 

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड कैश निकासी चार्ज / एटीएम निकासी शुल्क HDFC Millennia Credit Card Cash Withdrawal Charges / ATM Withdrawal Charges in Hindi)

निकासी की रकम का 2.5 % या ₹500 में से जो भी अधिक हो लागू होता है।

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट शुल्क (HDFC Millennia Credit Card Overlimit Fee in Hindi)

ओवरलिमिट रकम का 2.5% (न्यूनतम ₹550 )

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड विलम्ब भुगतान शुल्क (HDFC Millennia Credit Card Late Payment Fee in Hindi)

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की बकाया राशिलागू विलम्ब भुगतान शुल्क
₹100 से नीचेशून्य
₹100 से ₹500 तक की बकाया राशि पर₹100+GST
₹501 से ₹5000 की बकाया राशि पर₹500+GST
₹5001 से ₹10000 की बकाया राशि पर₹600+GST
₹10001 से ₹25000 की बकाया राशि पर₹800+GST
₹25000 से ₹50000 की बकाया राशि पर₹1100+GST
₹50000 से अधिक की बकाया राशि पर₹1300+GST

 

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड अन्य शुल्क व प्रभार (HDFC Millennia Credit Card Other Fee and Charges in Hindi) :

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड –रिवॉर्ड रिडेम्प्शन शुल्क₹99+GST (प्रति अवसर)
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड – नकद भुगतान शुल्क₹100 (प्रति स्लिप)
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड -बाहरी चेक भुगतान शुल्क ₹5000 तक के लिए – ₹25

₹5000 से अधिक के लिए – ₹50

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड- पेमेंट रिटर्न शुल्क भुगतान रकम का 2% ( न्यूनतम ₹450)
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड – एड-ऑन कार्ड शुल्कशून्य

 

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (HDFC Millennia Credit Card Interest Rate In Hindi)

3.60% मासिक (43.20% वार्षिक)

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता ( HDFC Millennia Credit Card Eligibility In Hindi)

नागरिकताभारतीय
उम्रन्यूनतम : 21 वर्ष  अधिकतम : 40 वर्ष
आयनौकरी पेशा : मासिक आय  ₹35000 या उससे अधिक
स्वरोजगारी : वार्षिक आय ₹6.00 लाख या उससे अधिक
सिबिल स्कोर750+ (सामान्य आवेदन के लिए)

 

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (HDFC Millennia Credit Card Documents In Hindi)

  • पहचान पत्र: पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक
  • पते का प्रमाण : आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटीलिटी बिल (तीन महिने के अंदर जारी) में से कोई एक
  • सैलरी स्लिप (लेटेस्ट) अथवा इनकम टैक्स रिटर्न्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक स्टेटमेंट या पासबूक का रिकॉर्ड

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन (HDFC Millennia Credit Card apply In Hindi)

  • ऑनलाइनएचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन के लिए एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर्सनल ओपन करें
  • होम पेज पर ही आपको एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एप्लाय करने के लिए दो ऑप्शन मिलता है :
  1. ऑप्शन 1 : स्लाइडिंग डिस्प्ले में आपको Get ₹1500 amazon voucher exclusively with HDFC Credit Card – Complete Now (ऑफर सीमित समय के लिए लागू)
  2. ऑप्शन 2 : What are you looking for – Card- Credit Cards- APPLY ONLINE
  • दोनों में से किसी भी विकल्प पर क्लिक करें
  • नए पेज में मोबाइल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर Get OTP पर क्लिक करें।
  • ओटीपी दर्ज करें
  • नया पेज खुलेगा जहाँ दर्शाए गए अलग अलग एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में आप एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड का चयन कर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें
  • Submit बटन पर क्लिक करें
  • दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आवेदन रेफेरेंस नंबर प्राप्त हो जायेगा

इसके अलावे आप बैंक की शाखा में जाकर आवश्यक दस्तावेजों  की सेल्फ एटेस्टेड प्रति के साथ निर्धारित फॉर्म भरकर भी  ऑफलाइन एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

HDFC Millennia Credit Card Helpline Number / HDFC Millennia Credit Card Customer Care Number           

पूरे भारत वर्ष में एचडीएफसी बैंक की सभी वित्तीय सेवाओं के लिए उप्लब्ध

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर | HDFC Bank Credit Card Customer Care Number

पर सम्पर्क कर सकते हैं।

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तें

  • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से किए गए रेंट पेमेंट और गवर्नमेंट लेनदेन पर किए गए खर्चे के लिए रिवार्ड प्वॉइंट लाभ नहीं दिया जाएगा
  • निम्नलिखित लेनदेन के लिए HDFC Millennia Credit Card 5% Cashback / 1% Cashback ऑफर लागू नहीं होगा
  1. a. फ्यूल खर्च,
  2. रेंट पेमेंट
  3. गवर्नमेंट ट्रांजैक्शन
  4. कैश एडवांस
  5. e. कार्ड फी एव चार्जेज का भुगतान
  6. f. बकाये के भुगतान के लिए
  • HDFC Millennia Credit Card airport lounge access के लिए VISA/ Diners Club कार्ड से नन रिफंडेबल ₹2 और मास्टरकार्ड से रिफंडेबल ₹25 रुपये कार्ड रिवैलिडेशन चार्ज प्रभारित होगा।
  • तिमाही कम्प्लिमेंटरी 2 लॉउंज एक्सेस की सीमा से अधिक एक्सेस होने पर लाउंज द्वारा प्रभारित चार्ज देय होगा।
  • 5% कैशबैक के लिए अधिकृत 10 ऑनलाइन मर्चेन्ट स्टोर से ईएमआई खरीद के लिए किए गए लेनदेन के लिए 1%  कैशबैक देय होगा
  • कैशबैक प्वॉइंट प्रति महिने अधिकतम 3000 पॉइंट्स ही बकाये भुगतान के लिए रिडीम किया जा सकता है।
  • प्रति महिने अधिकतम कैशप्वॉइंट संचयन सीमा :

5% कैशबैक ऑफर – 1000 CP

1% कैशबैक ऑफर – 1000 CP

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के नुकसान( HDFC Millennia Credit Card Ke Nuksan)

HDFC Millennia Credit Card International Lounge Access का प्रावधान नहीं:

HDFC Millennia Credit Card प्रायोरिटी पास प्रोग्राम का लाभ की अनुमति नहीं देती है। कार्डधारक को इंटरनेशंल लाउंज एक्सेस के लिए लागू शुल्क का भुगतान करना पडता है।

HDFC Millennia Credit Card 5% Cashback का लाभ केवल लिमिटेड पार्टनर स्टोर्स पर ही मान्य

HDFC Millennia Credit Card 5% Cashback का लाभ केवल 10 ऑनलाइन मर्चेन्ट स्टोर से खरीद के लिए ही लागू होता है। अतः कार्डधारक को इसका लाभ लेने के लिए मजबूरन इन स्टोर से खरीद करना पडता है। बाजार में उपलब्ध दूसरे ब्रांड के क्रेडिट कार्ड बिना किसी मर्चेन्ट बाध्यता के 5% कैशबैक ऑफर कर रही है।

कैशबैक लाभ सीधे अकाउंट में जमा नहीं मिलती है:

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में 5% / 1%  कैशबैक डायरेक्ट अकाउंट में जमा नहीं दिया जाता है बल्कि कैशपॉइंट के रूप में रिवार्ड अकॉउंट में जमा किया जाता है। इसकी वैलिडिटी 2 साल तक होती है और इसे रिडीम कराने की आवशयकता होती है। किसी कारण से कार्डधारक एक्सपायरी से पूर्व इसे रिडीम नहीं करा पाता है तो यह लैप्स हो जाता है जिसका नुकसान कार्डधारक को होता है।

फ्यूल, गोल्ड और ज्वेलरी खरीद के लिए ईएमआई कन्वर्सन का विकल्प नहीं:

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में फ्यूल, गोल्ड और ज्वेलरी खरीद को ईएमआई में  कन्वर्ट कराने  का विकल्प नहीं मिलता है।

कैशबैक प्वॉइंट रिडेम्प्शन में लिमिट निर्धारित की गई है:

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में प्राप्त रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम करने के लिए  न्यूनतम प्वॉइंट, मासिक अधिकतम सीमा एवम  रिडेम्प्शन ट्रान्जैक्शन के लिए कैप लगा दी गई है जिससे कार्डधारक को कैशबैक  का वास्त्विक लाभ जल्दी प्राप्त करने में कठिनाई आती है।

कैशबैक अर्जित करने की सीमा निर्धारित कर दी गई है:

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में अर्जित की जाने वाली कैशबैक संचयन की अधिक्तम सीमा निर्धारित कर दी गई है। 5% कैशबैक ऑफर और 1% कैशबैक ऑफर का लाभ मासिक अधिकतम 1000 पॉइंट्स प्रत्येक ऑफर के लिए लिया जा सकता है। अधिकतम सीमा तक पहुंच जाने पर अतिरिक्त खर्च के लिए कोई कैशबैक पॉइंट्स या रिवार्ड पॉइंट्स प्राप्त नहीं हो पाता है।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :

HDFC Millennia Credit Card रिवार्ड पॉइंट्स / कैशबैक पॉइंट्स

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड पॉइंट्स का लाभ कैशबैक पॉइंट्स के रूप दिया जाता है

HDFC Millennia Credit Card Cashback Reward points Value (₹ मूल्य में) और वैलिडिटी

स्टेटमेंट बैलेंस के भुगतान हेतु रिडेम्प्शन1 CashPoint = ₹1
फ़्लाइट बूकिंग, हॉटल बूकिंग1 CashPoint = ₹0.30
रिवार्ड कैटेलॉग स्मार्ट बाय1 CashPoint = ₹0.30 तक (प्रोडक्ट अनुसार)
कैशबैक प्वॉइंट की वैलिडिटीअर्जित किए जाने के 2 वर्ष तक

 

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड रिवार्ड रिडीम कैसे करें (HDFC Millennia Credit Card reward points redemption)

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में कैशबैक प्वॉइंट्स  के रूप में प्राप्त रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने के लिए

  • न्यूनतम कैशबैक पॉइंट्स 500 होने चाहिए
  • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में कैशबैक प्वॉइंट्स रिडेम्प्शन मूल्य (1 CashPoint @ ₹1) अकाउंट बैलेंस के भुगतान के लिए जमा लिया जा सकता है अथवा
  • फ़्लाइट बूकिंग, हॉटल बूकिंग या रिवार्ड कैटेलॉग स्मार्ट बाय के लिए रिडीम किया जा सकता है।
  • एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग में लॉगइन कर एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड कैशबैक प्वॉइंट्स रिडीम कर सकते हैं
  • वैकल्पिक रूप में एचडीएफसी बैंक को रिडेम्प्शन रिक्वेस्ट के लिए ईमेल भेजकर एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड कैशबैक प्वॉइंट्स  के रूप में प्राप्त रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम कर सकत हैं।

 निष्कर्ष:

HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड: विशेषताएँ, शुल्क, लाभ, व सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ के इस लेख में आपने एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फायदे व कार्ड से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलू को जाना। आशा करता हूँ कि  यह लेख एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से सम्बद्ध आपके अधिकांश प्रश्नों को उत्तरित करने में सहायक रहा होगा।

FAQs

Q क्या एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री है?

जी नहीं, एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री नहीं है बल्कि ₹1000 + GST का वार्षिक शुल्क लगता है।

Q एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री कैसे बनाए?

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से प्रति वर्ष ₹1 lacs या उससे अधिक खर्च कर वार्षिक शुल्क माफी का लाभ लिया जा सकता है और एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री बना सकते हैं।

Q एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से वॉलेट लोड करने पर कितना कैशबैक मिलता है?

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से वॉलेट लोड करने पर 1% कैशबैक लाभ मिलता है

Q क्या एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से Uber Eats पर किए गए फूड ऑर्डर के लिए 5% कैशबैक मिलता है?

जी नहीं, एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से Uber Eats पर किए गए फूड ऑर्डर के लिए 5% कैशबैक नहीं मिलता है। 5% कैशबैक पॉइंट्स ऑफर उबेर पर किए गए केवल ट्रैवल लेनदेन के लिए ही लागू होता है।

Q एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से Uber Eats पर किए गए फूड ऑर्डर के लिए कितना कैशबैक मिलता है?

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से Uber Eats पर किए गए फूड ऑर्डर के लिए 1% कैशबैक, कैशबैक प्वॉइंट्स के रूप में मिलता है।

Leave a comment