HDFC Freedom Credit Card Benefits in Hindi : एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड बिगिनर्स के लिए उपयुक्त एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी किया जाने वाला एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है जो BigBasket, BookMyShow, OYO, Swiggy और Uber एप/वेबसाइट से ऑनलाइन खर्चों के लिए खरीद मूल्य का 1% एस्योर्ड कैशबैक बेनीफिट ( 10 कैशबैक पॉइंट्स= ₹1.50 प्रति ₹150 पर) ऑफर करती है। इसके अलावे भी फ्यूल खरीद , मर्चेंट ईएमआई खरीद, वेलकम रिवार्ड बेनीफिट, रिनुअल रिवार्ड बेनिफिट, लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी प्रोटेक्शन जैसे लाभ कार्डधारकों को देती है।
इस लेख में हम एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Freedom Credit Card Benefits in Hindi), विशेषताएँ, शुल्क एवं प्रभार, कार्ड के लिए पात्रता तथा आवेदन की जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ में एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे| तो आइये लेख की शुरूआत करते हैं:

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड: मुख्य विशिष्टताएँ (HDFC Freedom Credit Card Key Highlights)
क्रेडिट कार्ड का प्रकार | HDFC कैशबैक रिवार्ड क्रेडिट कार्ड (कैटेगरी – Essentials) |
कार्ड नेटवर्क | VISA एवं MasterCard |
सेगमेंट | एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड |
बेस्ट यूज | ऑनलाइन हॉउसहोल्ड शॉपिंग, डाइनऑउट ऑर्डर, मूवी टिकट बूकिंग,फ्यूल खर्च |
बेनीफिट | सिमित ऑनलाइन एप पर खर्च के लिए 10X तक रिवार्ड |
स्पेशियलिटी | ज्वाइनिंग फी व प्रत्येक वार्षिक फी के भुगतान पर वेलकम/ रिनुअल रिवार्ड |
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड क्या है (What is HDFC Freedom Credit Card in Hindi)
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC Freedom Credit Card) सीमित लाभ फीचर्स के साथ आने वाली एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी की गई एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है जो कम आय वर्ग को टारगेट कर जारी की गई है।
BigBasket, BookMyShow, OYO, Swiggy और Uber एप से खरीददारी के लिए यह कार्ड 10X कैशबैक प्वॉइंट का लाभ ऑफर करती है। साथ में फ्यूल सरचार्ज वेवर, स्पेंड बेस्ड एनुअल फी वेवर ऑप्शन, वेलकम रिवार्ड , रिनुअल रिवार्ड, जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी जैसे लाभ ग्राहक ₹590 (जीएसटी सहित) के वार्षिक चार्ज के भुगतान पर प्राप्त कर पाते हैं।
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ (HDFC Freedom Credit Card Features in Hindi)
HDFC Bank Freedom Credit Card के प्रमुख फीचर्स निम्नलिखित है:
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड | ||
सदस्यता प्रवेश शुल्क ( ज्वाइनिंग फी) | ₹500+GST | |
सदस्यता नवीनीकरण शुल्क (रिनुअल फी) | ₹500+GST | |
उपयोगिता | रिटेल खर्च, फूड डिलीवरी ऑर्डर और कम आय वर्ग के लिए उपयुक्त कार्ड | |
मुख्य आकर्षण | वेलकम रिवार्ड के साथ रिनुअल रिवार्ड का प्रावधान | |
विशेष आकर्षण | BigBasket, BookMyShow, OYO, Swiggy और Uber एप से किए गये खरीद पर 10 गुणा रिवार्ड | |
फ्युल बेनीफिट | प्रति स्टेटमेंट सायकल ₹250 तक फ्यूल सरचार्ज छूट | |
लाइफ टाइम फ्री कन्वर्सन विकल्प | वार्षिक ₹50000 खर्च पर एनुअल फी वेवर का लाभ | |
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के फीचर्स को जानने के बाद एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Freedom Credit Card Ke Fayde) को विस्तार से जानते हैं:
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के फायदे ( HDFC Freedom Credit Card Benefits in Hindi )
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड होने के वावजूद भी एचडीएफसी क्रेडिट के सामान्य फायदे के अलावे मल्टीपल लाभ की पेशकश करती है। एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लाभ ( HDFC Freedom Credit Card Benefits in Hindi) की व्यापक जानकारी एक एक कर नीचे के अनुच्छेदों में जानते हैं:
1# वेलकम एवं रिनुअल रिवार्ड:
HDFC फ्रीडम क्रेडिट कार्ड में कार्डधारकों को वेलकम रिवार्ड के अतिरिक्त रिनुअल फी जमा करने पर पुरस्कार के रूप में एक्स्ट्रा रिवार्ड प्वॉइंट (रिनुअल रिवार्ड) मिलता है। ज्वाइनिंग फी अथवा रिन्युअल फी के भुगतान के साथ 500 कैश प्वॉइंट वेलकम एवं नवीनीकरण रिवार्ड के रूप में कार्डधारक को प्राप्त होता है।
2# एनुअल फी वेवर बेनीफिट
- एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड से यदि आप वार्षिक ₹50000 या अधिक खर्च करते हैं तो अगले वर्ष कार्ड पर लगने वाला वार्षिक शुल्क (Annual Fee) माफ कर दिया जाता है।
3# एचडीएफसी फ्रीडम कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स लाभ
- HDFC फ्रीडम क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स बेनीफिट कैशबैक पॉइंट्स में जारी की जाती है और सामान्य रिटेल खर्चों के लिए प्रति ₹150 खर्च के लिए दी जाती है।
- कुछ विशेष खर्चों के लिए एन्हंस्ड रिवार्ड लाभ ऑफर की जाती है
- एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड से अलग अलग लेनदेन पर मिलने वाले रिवार्ड लाभ निम्नलिखित है:
रिवार्ड लाभ | |
10X रिवार्ड पॉइंट्स | BigBasket, BookMyShow, OYO, Swiggy और Uber एप पर किये गए ऑनलाइन खर्चों प्रति 150 खर्च के लिए 10 कैश बैक पॉइंट्स |
5X रिवार्ड पॉइंट्स | मर्चेंट लोकेशन पर किए गये ईएमआई लेनदेन के लिए प्रति 150 खर्च के लिए 5 कैश बैक पॉइंट्स का लाभ मिलता है |
1Xरिवार्ड पॉइंट | अन्य सभी रिटेल खर्चों के लिए ( सीमित लेनदेन को छोड़कर ) प्रति 150 खर्च के लिए 1 कैश बैक पॉइंट्स मिलता है |
जानने योग्य: 10X रिवार्ड और 5X रिवार्ड लाभ प्रति कैलेंडर महिने में अधिकतम 2500-2500 प्वॉइंट संचित होने तक मिलता है।
अतिरिक्त खर्चों के लिए सामान्य रिवार्ड लाभ 1X यानि प्रति 150 खर्च के लिए 1 कैश बैक पॉइंट्स का लाभ मिलता है। |
- प्रीपेड / वॉलेट लोडिंग, वॉउचर खरीद, फ्यूल खर्चों, रेंट पेमेंट, कैश निकासी, फीस एवं शुल्क, ईएमआई सरकारी लेनदेन जैसे सीमित लेनदेन के लिए एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड में कोई रिवार्ड लाभ नहीं मिलता है।
- HDFC Freedom Credit Card रिवार्ड पॉइंट्स वैलिडिटी: जमा होने की तारीख से 2 वर्ष तक होती है।
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम कैसे करें (HDFC Freedom Credit Card Reward Points Redemption In Hindi)
- एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्डधारक एचडीएफसी नेटबैंकिंग में लॉगइन कर बकाये के भुगतान के लिए रिडेम्पशन अनुरोध कर सकते है अथवा रिडेम्प्शन फॉर्म जमा कर या ईमेल/ फोन बैंकिंग द्वारा एचडीएफसी फ्रीडम रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम कर सकते हैं।
- HDFC Smartbuy वेबसाइट में लॉगिन कर रिवार्ड कैटेलॉग में दिये गए प्रोडक्टस की खरीद अथवा वाउचर के लिए भी रिवार्ड रिडेम्पशन का उपयोग किया जा सकता है।
- इसके अतिरिक्त फ्लाइट बूकिंग (कुल मूल्य का अधिकतम 50%) , हॉटल बूकिंग में भी रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करने का विकल्प मिलता है।
- एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड रिवार्ड रिडेम्पशन स्टेटमेंट बैलेंस भुगतान के लिए न्यूनतम 500 रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन की शर्तें है। साथ ही प्रति महिने अधिकतम 50000 पॉइंट्स तक रिडीम किया जा सकता है।
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट प्रति रिवार्ड पॉइंट्स की वैल्यू कितनी होती है (HDFC Freedom Credit Card Reward Points Value in Rupees :
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट रिवार्ड पॉइंट्स की वैल्यू किसी भी लेनदेन के लिए (स्टेटमेंट बैलेंस के भुगतान के लिए/ प्रोडक्ट्स कैटेलॉग / वॉउचर खरीद/ एयरमाइल्स कन्वर्सन/ अथवा फ्लाइट और हॉटल बूकिंग के लिए ) प्रति रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू एक समान ₹ 0.15 मिलती है यानि कि
HDFC Freedom Credit Card Rewards Redemption Value =
1 Reward Point = ₹ 0.15 |
4# HDFC फ्रीडम क्रेडिट कार्ड फ्यूल सरचार्ज
- प्रति ट्रांजैक्शन ₹400 से ₹5000 तक की फ्यूल खरीद पर एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड फ्यूल सरचार्ज वेवर (अधिकतम 1%) का लाभ ऑफर करती है।
- एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के प्रति बिलिंग सायकल यानि 30/31 दिन में अधिकतम ₹250 तक फ्यूल सरचार्ज वेवर बेनीफिट लिया जा सकता है।
5# एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड डाइनिंग बेनीफिट
ऑनलाइन डाइनऑउट ऑर्डर के लिए HDFC Freedom Credit Card offers में कार्डधारक को HDFC Good Food Trail Program के तहत Swiggy App से 20 हजार से भी ज्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट से फूड ऑर्डर पर 20% तक का डिस्कॉउंट मिलता है।
6# प्रथम 90 दिनों के लिए 0.99% ब्याज दर पर भुगतान की सुविधा
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्डधारक कार्ड जारी होने के प्रथम 90 दिनों के लिए अपने रिटेल/ गैर ईएमआई खरीद को सिर्फ 0.99% मासिक ब्याज दर( 11.88% वार्षिक) पर भुगतान की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस अवधि के बाद नियमित ब्याज दर 3.60% ( 43.20% वार्षिक) लागू होता है।
7# जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी बेनीफिट
खो जाने अथवा चोरी हो जाने के बाद सूचित किए जाने के बाद HDFC Freedom Credit Card से हुए लेनदेन के लिए कार्डधारकों की शून्य देयता होती है। इसके लिए केवल कार्डधारकों को खो जाने अथवा गुम हो जाने की सूचना एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर देने की होती है।
8# एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के फायदे (सामान्य)
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के सामान्य फीचर्स व लाभ भी मिलता है जो इस प्रकार है :
₹5000 तक कॉन्टैक्टलेस भुगतान :
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड फास्ट, और सुरक्षित सम्पर्क रहित भुगतान के लिए सक्षम होता है। कार्ड से ₹5000 रूपये तक के ऑफलाइन भुगतान को बिना पिन दर्ज किए टैप ऑन पे के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है।
ब्याज रहित मुफ्त क्रेडिट :
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड 30 से 50 दिवस तक के लिए उपयोग किए रकम के लिए ब्याज रहित मुफ्त क्रेडिट की सुविधा देती है बशर्ते कि ड्यू डेट या उससे पूर्व बकाये का पूर्ण भुगतान कर दिया जाता है।
रिवॉल्विंग क्रेडिट :
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट में रिवॉल्विंग क्रेडिट की सुविधा ऑफर की जाती है। कार्ड बकाये को एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड ब्याज दर पर मासिक किश्तों में भुगतान की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
स्मार्ट ईएमआई :
बड़े खरीद को स्मार्ट ईएमआई ऑफर के तहत खरीद के बाद आसान ब्याज पर ईएमआई में बदलने का विकल्प एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड ऑफर है।
इसके अलावे भी लेनदेन विशेष अनुसार एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड में अलग अलग लाभ मिलती है।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के अन्य कार्ड के बेनीफिट्स को जानने के लिए पढे
HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi
HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi
HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड प्रभार एवं शुल्क (HDFC Freedom Credit Card Charges and Fees In Hindi)
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड में लगने वाले महत्वपूर्ण प्रभार एवं शुल्क निम्नलिखित हैं
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड कैश निकासी चार्ज (Cash Withdrawal चार्ज) | निकासी की रकम का 2.5 % (न्यूनतम ₹500 की शर्तों के साथ) |
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट शुल्क | ओवरलिमिट रकम का 2.5% (न्यूनतम ₹550 की शर्तों के साथ) |
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड रिडेम्प्शन शुल्क | ₹99+GST |
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड एड-ऑन कार्ड शुल्क | बिना शुल्क |
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड डुप्लिकेट / रिइस्युएंस चार्ज | ₹100 |
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड विलम्ब भुगतान शुल्क (HDFC Freedom Credit Card Late Payment Fee in Hindi)
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि | लागू विलम्ब भुगतान शुल्क |
₹100 से नीचे के बकाया राशि पर | शून्य |
₹100 से ₹500 के बीच | ₹100+GST |
₹500 से ₹5000 के बीच | ₹500+GST |
₹5000 से ₹10000 के बीच | ₹600+GST |
₹10000 से ₹25000 के बीच | ₹800+GST |
₹25000 से ₹50000 के बीच | ₹1100+GST |
₹50000 से अधिक होने पर | ₹1300+GST |
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (HDFC Freedom Credit Card Interest Rate In Hindi)
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड मे रिवॉल्विंग क्रेडिट एवं कैश निकासी के लिए ब्याज दर 3.60% मासिक अर्थात वार्षिक 43.20% (लेनदेन की तारीख से देय) लागू होता है।
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड लिमिट( HDFC Freedom Credit Card Limit in Hindi)
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड की लिमिट निर्धारण कार्डधारक के प्रोफाइल यथा आय, क्रेडिट स्कोर, आय के स्रोत, अन्य देयता, क्रेडिट इतिहास आदि बहुत से कारकों द्वारा प्रभावित होता है। न्यूनतम लिमिट अथवा अधिकतम लिमिट पूर्ण रूप से बैंक के क्रेडिट पॉलिसी अनुसार बैक के विवेकाधीन होता है जो आवेदक दर आवेदक तथा ऑफर दर ऑफर अलग अलग होता है।
यद्यपि एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड में कैश निकासी की अधिकतम सीमा (कैश विथ्ड्रावल लिमिट) निर्धारित क्रेडिट लिमिट का 40% अनुमोदित की जाती है।
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता ( HDFC Freedom Credit Card Eligibility In Hindi )
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता शर्तें निम्नलिखित है:
वेतनभोगी | स्वरोजगारी | ||
नागरिकता | भारतीय (निवासी अथवा अनिवासी) | ||
उम्र | न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 60 वर्ष तक | न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 65 वर्ष तक | |
आय | सकल मासिक आय ₹12000 या उससे अधिक | वार्षिक आय ₹6.00 लाख या उससे अधिक | |
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (HDFC Freedom Credit Card Required Documents In Hindi)
वैध पहचान पत्र | कोई भी एक वैध पहचान पत्र यथा पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी कार्ड, नरेगा कार्ड आदि |
पते का प्रमाण | पूर्ण पते के साथ कोई भी वैध पहचान पत्र, बिजली/टेलीफोन बिल आदि |
आय पहचान पत्र | सैलरी स्लिप (नवीनतम 3 महिने के अंदर), फॉर्म 16 अथवा इनकम टैक्स रिटर्न्स |
बैंक विवरणी | अकाउंट स्टेटमेंट |
फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज) |
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड अप्लाई (HDFC Freedom Credit Card Apply In Hindi)
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन (HDFC Freedom Credit Card apply In Hindi)
- एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन के लिए एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ
- Personal —-Pay—-Credit Card विकल्प पर क्लिक करें
- नीचे Essentials विकल्प पर क्लिक करें और HDFC Freedom क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें
- Apply Now के विकल्प पर क्लिक करें।
- Online Apply को चुनें
- मोबाइल नंबर व जन्म तिथि दर्ज कर Get OTP पर क्लिक करें
- प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर एप्रूव करे
- नये पेज में सभी जानकारी दर्ज कर Submit करें
- इस प्रकार आप एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा और मोबाइल मे रेफेरेंस नम्बर और आवेदन नम्बर के द्वारा इसकी पुष्टि कर दी जाएगी।
इसके अलावे निर्धारित फॉर्म पूरी तरह भरकर बैंक की शाखा जमा द्वारा भी आप एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड स्टैटस कैसे पता करें (HDFC Freedom Credit Card application status In Hindi)
आवेदन किए एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड को ट्रैक करने के लिए
- आप एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट के Personal —-Pay—-Credit Card पेज पर जाएँ
- स्क्रॉल डॉउन करने पर नीचे दाहिने साइड में आपको Manage Your Credit Card का ऑप्शन मिलता है
- इस सेक्शन में पहले नम्बर पर Track Your Credit Card का विकल्प मिलता है जिसे क्लिक करें
- नया पेज खुलेगा जहाँ अनिवार्य रूप से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करना है और अगले विकल्प में आप या तों एप्लिकेशन रेफेरेंस नम्बर अथवा एप्लिकेशन फॉर्म नम्बर अथवा जन्म तारीख का विकल्प चुन सकते है।
- कैप्चा दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें। आवेदन का स्टैटस आपको पता चल जाएगा।
- इस प्रकार HDFC Freedom Credit Card application status आसानी से चेक कर सकते है और अपने HDFC Freedom Credit Card को ट्रैक कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
HDFC Freedom Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड विशेषताएँ, लाभ, शुल्क एवं प्रभार तथा आवेदन के इस लेख में आपने एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ शुल्क एवं प्रभार तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में जाना। साथ ही एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के फायदे ( HDFC Freedom Credit Card Benefits in Hindi) की विस्तृत जानकारी प्राप्त किए। आशा करता हूँ कि यह लेख एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड की अधिकांश महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी आप तक पहुंचाने में सहायक रहा होगा।

FAQs
Q एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड 10X रिवार्ड लाभ उबेर इट (Uber Eat) ऑर्डर के लिए लागू होता है?
Q क्या HDFC Freedom Credit Card लाउंज एक्सेस ( lounge access) की सुविधा देती है?
Q एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड मूवी ऑफर क्या है?
Q एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड डाइनिंगऑफर क्या है?
Q क्या एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड में बोनस रिवार्ड अथवा माइलस्टोन रिवार्ड का प्रावधान है?