HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है

HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है: सभी क्रेडिट कार्ड की तरह HDFC क्रेडिट कार्ड के बनने व डाक माध्यम से आवेदक कों डिलीवरी करने में समय लिया जाता है क्योंकि एक क्रेडिट कार्ड के बनने व आवेदक तक इसकी डिलीवरी देने तक में इसे विभिन्न प्रक्रिया से गुजरना पडता है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है (HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai)  इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिये इसकी आवेदन, प्रोसेसिग व डिलीवरी प्रक्रिया को समझना पड़ेगा।

इस लेख में मैंने HDFC क्रेडिट कार्ड के आवेदन, प्रोसेसिग व डिलीवरी प्रक्रिया व इसमें लगने वाले समय पर चर्चा की है। तो आइये विस्तार से जानते हैं और समझते हैं कि HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai. इसकी जानकारी के लिए नीचे के अनुच्छेदों को ध्यान से पढ़ें:

HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है
HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है

HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai (एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है)

सभी बैंकों की क्रेडिट कार्ड जारी करने की कार्यप्रणाली कमोबेश एक जैसा ही होता है। परंतु हर बैंक का क्रेडिट कार्ड आने में अलग अलग समय लगता है। इसका मुख्य कारण है कि किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड अथवा  HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai यह बैंक की कार्यप्रणाली, ग्राहक सेवा उत्कृष्टता, आवेदक का प्रोफाइल, कार्ड के प्रकार आदि बहुत से कारकों पर निर्भर करता है। HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai ( एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है) इसकी पूरी प्रक्रिया व  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के आने में लगने वाले समय पर विस्तार से आसान शब्दों में नीचे चर्चा की गई है।

पहले खंड मे HDFC क्रेडिट कार्ड के बनने में लगने वाले समय की जानकारी प्राप्त करते है और बाद के अनुच्छेदों मे जानते हैं कि बनने के बाद एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है ( HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai)तो आईये पहले जानते हैं कि

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है  (HDFC Credit Card Kitne Din Me Banta Hai)

  • जब एक आवेदक HDFC क्रेडिट कार्ड   के लिये ऑनलाइन या ऑफलाइन एप्लाय करता है तो सबसे पहले इसकी प्रिलिमिनरी स्क्रूटनी होता है जिसमें आवेदक के द्वारा जमा किए गए केवायसी डॉक्यूमेंट और आवेदन के साथ भेजे गये संलग्नक  की जांच की जाती है और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिये  जरूरी पात्रता शर्तो के साथ मिलान किया जाता है। अगर आवेदक की पात्रता सही पाया जाता है तो इसे अगले प्रोसेसिंग के लिये भेजी जाती है
  • अगली प्रक्रिया के लिये आवेदन को HDFC क्रेडिट कार्ड प्रोसिंग टीम के पास भेजी जाती है जहाँ सबसे पहले आवेदक का सिबिल रिपोर्ट निकाला जाता है और उसका क्रेडिट हिस्ट्री व सिबिल स्कोर चेक किया जाता है।
  • साथ में आवेदक के आय व अकाउंट स्टेटमेंट की भी जांच की जाती है और आवेदक द्वारा लिए गये  अन्य लोन आदि यदि कोई हो,  का विश्लेषण भी किया जाता है।
  • HDFC क्रेडिट कार्ड की प्रोसेसिंग टीम बैंक के आंतरिक पॉलिसी के अनुसार विभिन्न वित्तीय अनुपात का विश्लेषण कर HDFC क्रेडिट कार्ड के लिये क्रेडिट लिमिट व कैश विथड्रावल लिमिट निर्धारित करती है और क्रेडिट कार्ड का एप्रूवल देती है।
  • अगली कारवाई के तहत HDFC क्रेडिट कार्ड की सत्यापन टीम ( Verification Team) आवेदक को कॉल कर अथवा सत्यापन प्रतिनिधी को भेजकर आवेदक का पता, मोबाइल नंबर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का वेरीफिकेशन करती है । आवश्यक जानकारियों पुष्टि हो जाने पर HDFC क्रेडिट कार्ड  प्रिंटिंग के लिए भेजी जाती है।

ऊपर दी गयी प्रक्रिया को पूरा करने में बैंक 7 से 14 कार्यदिवस का समय लेता है। यह बैंक के प्रोसेसिंग टीम की निपुणता, कार्ड के प्रकार, आवेदक के प्रोफ़ाइल व क्रेडिट हिस्ट्री, लिमिट की मांग, क्रेडिट रिस्क आदि बहुत से कारकों पर निर्भर करता है। कुछ HDFC क्रेडिट कार्ड   वेरियेंट का प्रोसेसिंग इससे कम समय में भी कर लिया जाता है जिसमें पात्रता शर्तें आसान होती है और क्रेडिट रिस्क कम होता है।

एक सिक्योर्ड HDFC क्रेडिट कार्ड   की प्रोसेसिंग प्रक्रिया आसान होती है क्योंकि सिक्योर्ड HDFC क्रेडिट कार्ड  के एप्रूवल के लिये अन्य HDFC क्रेडिट कार्ड  वेरियेंट की तरह सिबिल स्कोर, आय स्रोत आदि के वेरीफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है और यह 4-5 दिनों में बन जाता है। वहीं अनसिक्योर्ड HDFC क्रेडिट कार्ड का एप्रूवल प्रोसेसिंग अधिक समय में होता है और यह प्रक्रिया 7 से 14 कार्यदिवस में पूरा होता है।

इसी तरह क्रेडिट कार्ड के आवेदक की प्रोफाइल मजबूत व क्रेडिट हिस्ट्री साफ सुथरा हो तो वैसे आवेदक के कार्ड का प्रोसेसिंग जल्दी निपटा लिया जाता है कम समय में प्रिन्टिंग के लिये भेज दिया जाता है।

अगली प्रक्रिया में HDFC क्रेडिट कार्ड प्रिंटिंग के लिये भेजा जाता है

  • HDFC क्रेडिट कार्ड की प्रिंटिंग में सामान्य रूप से 1 से 3 दिन का समय लिया जाता है और डिस्पैच के लिये तैयार कर दिया जाता है।

सारांश में समझे तो आवेदन की तारीख से एक HDFC क्रेडिट कार्ड 5 से 15 कार्यदिवस में बन जाता है  जो की कार्ड के प्रकार व उपर वर्णन किये गये कारकों पर निर्भर करता है।

बनने के बाद,  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है (HDFC Credit Card Kitne Din Mein Aata Hai)

अगली प्रक्रिया HDFC क्रेडिट कार्ड की डिलीवरी का होता है।

  • डिस्पैच के लिये तैयार HDFC क्रेडिट कार्ड को आवेदक के रजिस्टर्ड पते पर डाक माध्यम से रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट से भेजा जाता है।

पोस्ट माध्यम से भेजे गये HDFC क्रेडिट कार्ड आवेदक तक पहुचने में 3 से 7 दिन का समय लगता है। ग्रामीण इलाकों में पहुचने में 3 से 4 अतिरिक्त दिवस लग जाता  है।

उपर दी गयी पूरी प्रकिया को हम सम्मिलित रूप से देखे तो HDFC क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की तारीख से आवेदक को कार्ड की डिलीवरी तक  में 10 दिन से 25 दिन का समय लगता है यानि की आवेदन करने के बाद 10 दिन से 25 दिन में HDFC Credit Card आता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पता कैसे करे 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिये किए गये आपके आवेदन के बाद आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बना है कि नहीं यह आप आसानी से पता कर सकते हैं:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड वेबसाइट में लॉगइन कर आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के बारे में चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का आवेदन प्रोसिंग के किस स्टेज में है। आपका क्रेडिट कार्ड बना है कि नहीं इसकी जानकारी आपको वेबसाइट में दिये गये कार्ड ट्रैकिंग ऑप्शन से आसानी से  मिल जाता है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड वेबसाइट में कार्ड ट्रैकिंग विकल्प के माध्यम से आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को के बारे में जान सकते हैं।

इसके अलावे आप बैंक की शाखा में पूछ्ताछ करके भी अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आपके द्वारा किये गये एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन की जानकारी आप बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके भी प्राप्त कर सकते हैं जहाँ आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की स्थिति के बारे में बता दिया जायेगा।

पठनीय लेख 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

निष्कर्ष :

HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है, के इस लेख में आपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिये एप्लाय करने पर आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में मिलता है इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हुई। साथ में आपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का स्टैटस चेक करने के बारे में भी जाना। आशा करता हूँ कि यह लेख अपने विषयवस्तु HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai  व HDFC क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है की व्याख्या करने में  सफल रहा होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs :

Q क्या HDFC क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड एक ही है?

जी हाँ, HDFC क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड एक ही है। एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड HDFC क्रेडिट कार्ड के नाम से जाना जाता है। कुछ लोग इसे HDFC क्रेडिट कार्ड के नाम से सम्बोधित करते हैं तो कुछ लोग इसे एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से जानते हैं।

Q HDFC क्रेडिट कार्ड जल्दी कैसे मिलता है?

अगर आप सिक्योर्ड HDFC क्रेडिट कार्ड के लिये एप्लाय करते हैं या आप HDFC क्रेडिट कार्ड के लिये जरूरी सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते है, आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपने सही तरीके से आवेदन में पूरी जानकारी व आवश्यक संलग्नक जमा किये हैं तो आपको HDFC क्रेडिट कार्ड जल्दी मिलता है।

Q HDFC क्रेडिट कार्ड कौन सा लेना चाहिये?

आप अपनी जरूरत के अनुसार व अपने जीवनशैली से मिलते जुलते HDFC क्रेडिट कार्ड लें ताकि आप ज्यादा ज्यादा से HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे प्राप्त कर सकें।

1 thought on “HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है”

Leave a comment