HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन – ऑनलाइन व ऑफलाइन

HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन – ऑनलाइन व ऑफलाइन: एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड युज कर रहे हैं तो आप HDFC Credit Card PIN Kaise Banaye प्रायः जानते होंगे क्योंकि क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन पॉस पेमेंट के लिए या क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के लिए आप पिन यूज कर रहे होंगे। परंतु एक नये एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड प्राप्त होने पर नये यूजर के लिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन कठिनाई भरी हो सकती है क्योंकि एक नये क्रेडिट कार्ड यूजर HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye-ऑनलाइन या ऑफलाइन शायद अनभिज्ञ होते हैं।

इस लेख में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन – ऑनलाइन व ऑफलाइन (HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye),   एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन चेंज कैसे करे, फॉरगॉट एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड का पिन रिसेट कैसे करे  विस्तार से बताया गया है ताकि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन आसानी से बना सकें या जरूरत पडने पर त्वरित बदल सकें।

आईए लेख की शुरूआत करते हैं:

HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन - ऑनलाइन व ऑफलाइन
HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन – ऑनलाइन व ऑफलाइन

Table of Contents

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन क्या है (HDFC Credit Card PIN Kya Hota Hai)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन,  कार्ड से ऑफलाइन पेमेंट (POS Payment) और कैश निकासी को अधिकृत करने तथा कार्ड के अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला कोड होता है जो अधिकृत यूजर का पहचान सुनिश्चित करता है। यह सामान्यतः 4 अंकों का होता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाए (HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye)

एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के लिए सभी तरह के ग्राहकों को आसान पहुँच सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पिन बनाने के अलग अलग माध्यम उप्लब्ध कराए हैं। एक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड यूजर कम्प्यूटर/लैपटॉप से घर बैठकर नेटबैंकिंग और  मोबाइल से पिन बना सकता है तो वहीं वैसे ग्राहक जिसके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या स्मार्टफोन यूज नहीं कर रहे हैं, एटीएम अथवा एचडीएफसी कस्टमर केयर आईवीआर सेवा से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकता है।

आइये HDFC Credit Card PIN जेनरेट करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन की सभी प्रक्रिया को बारी बारी से स्टेपवाइज जानकारी प्राप्त करते हैं:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन – ऑनलाइन व ऑफलाइन

एचडीएफसी बैंक के खाताधारक नेटबैंकिंग से ऑनलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट कर सकते हैं वहीं नेटबैंकिंग नन यूजर या गैर खाताधारक एचडीएफसी माय कार्ड  मोबाइल एप (PWA) की सहायता से ऑनलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन बना सकते हैं।

इंटरनेट की पहुँच से बाहर के ग्राहक एटीएम और आईवीआर की सहायता से पिन जेनरेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

पहले जानते हैं

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन – ऑनलाइन (HDFC Credit Card PIN Generation Online in Hindi)

ऑनलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन निम्नलिखित माध्यमों से किया जा सकता है जिसकी  स्टेपवाइज जानकारी दी जा रही है:

एचडीएफसी MY Card (मोबाइल एप) से क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाए (HDFC Credit Card PIN Generation Through Mobile App – HDFC My Card In Hindi)

यदि आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर हैं तो आप  HDFC My Card में लॉगइन कर क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट कर सकते हैं।

एचडीएफसी माय कार्ड एप में HDFC Credit Card पिन कैसे बनाते हैं, पूरी प्रक्रिया को स्टेपवाइज  जानते हैं:

  • एचडीएफसी माय कार्ड एप केवल मोबाइल में ही ओपन किया जा सकता है और यह ब्रॉउजर बेस्ड है।
  • मोबाइल एप से HDFC Credit Card PIN बनाने के लिए सबसे पहले एचडीएफसी माय कार्ड मोबाइल एप में लॉगइन कर HDFC क्रेडिट कार्ड डिटेल्स से रजिस्टर करें
  • लॉगइन करने के लिए मोबाइल ब्राउज़र में PWA लिंक  ओपन करें
  • रजिस्टर्ड मोबाईल इंटर करें और Get OTP पर टैप करें
  • प्राप्त ओटीपी इंटर करें
  • पिन बनाने के लिए चुने गये एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के अंतिम 4 अंकों के साथ एप में रजिस्टर करें
  • Set PIN के विकल्प को चुने
  • अपनी इच्छानुसार 4 अंकों का एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन दर्ज करें
  • दर्ज किए गए उसी पिन को पुनः दर्ज करें
  • क्रेडिट कार्ड का एक्सपाइरी डेट दर्ज करें
  • Confirm बटन पर क्लिक करें
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का नया पिन बन जाता है।

इस तरह आप अपने मोबाइल से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट अथवा रिसेट कर सकते है।

एचडीएफसी नेटबैंकिंग से क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाए (HDFC Credit Card PIN Generation Through Net Banking In Hindi)

यदि आप एचडीएफसी बैंक के खाताधारक हैं और नेटबैंकिंग यूजर हैं तो आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड  पिन बनाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग में लॉगइन कर पिन जेनेरेट कर या चेंज कर सकते हैं।

ऑनलाइन नेटबैंकिंग से HDFC क्रेडिट कार्ड पिन बनाने / चेंज करने की पूरी प्रक्रिया को समझते हैं:

  • एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग लॉगइन के लिए https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/ पर जाएँ
  • नेटबैंकिंग में यूजर आईडी और पासवर्ड/ IPIN से लॉगइन करें
  • Card टैब पर क्लिक करें
  • लेफ्ट साइड में Request पर क्लिक करें
  • Instant PIN Generation ऑप्शन दिखाई देता है जिसपर क्लिक करें
  • नया पेज खुलता हैं जहाँ आपको पिन सेट अथवा Change करने के लिए चुने गए Card सेलेक्ट करना है। Select Card पर क्लिक कर ड्रॉपडॉउन से डिस्प्ले किए गए कार्ड में से पिन सेट अथवा Change करने वाले कार्ड चुने
  • एक बॉक्स दिखाइ देगा जहाँ Enter 4 Digit PIN of Your Choice” लिखा होता है। बॉक्स में 4 डिजिट का पिन दर्ज करें
  • नीचे Re-Enter 4 Digit Pin वाले बॉक्स में दर्ज किए गए पिन पुनः Re-Enter करें
  • Continue पर क्लिक करें
  • नया पेज ओपन होता है जहाँ OTP प्राप्त होने वाले मोबाइल नम्बर डिस्प्ले होता है । मोबाइल नम्बर की पुष्टिकरण के लिए बॉक्स को टिक करें और Continue पर क्लिक करें
  • ऊपर की प्रक्रिया में बताये गए मोबाइल नम्बर में प्राप्त ओटीपी दर्ज कर Continue को क्लिक करें
  • ओटीपी की पुष्टि होते ही आपके स्क्रीन पर Credit Card PIN Generated Successfully का मेसेज प्राप्त हो जाता है।

इस प्रक्रिया से नेटबैंकिंग से HDFC क्रेडिट कार्ड पिन बनाया जा सकता है अथवा पुराने पिन अथवा भूले हुए (forgotten) पिन बदला जा सकता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से जुडे अन्य उपयोगी लेख 

HDFC Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge

HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन – ऑफलाइन (HDFC Credit Card PIN Generation Offline in Hindi)

ऑफलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के लिए बैक द्वारा निम्नलिखित माध्यम उप्लब्ध कराए गए हैं जिसकी चरणबद्ध जानकारी नीचे दी जा रही है:

आईवीआर से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाया जाता है (HDFC Credit Card PIN Generation IVR in Hindi)

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के मल्टीपल चैनल माध्यम में फोन बैंकिंग से भी पिन जेनेरेशन की सुविधा उपलब्ध कराती है।  एचडीएफसी बैंक आईवीआर सेवा का उपयोग कर आप फोन से HDFC क्रेडिट कार्ड पिन जेनेरेट (PIN Generate) कर सकते हैं।

HDFC Credit Card PIN जेनेरेशन आईवीआर (फोन बैंकिंग) की स्टेपवाइज पूरी प्रक्रिया

इस प्रकार है:

  • आईवीआर सेवा पर सम्पर्क करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से   HDFC क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर  पर कॉल करें
  • HDFC Credit Card PIN Generation आईवीआर नम्बर की सेवा 1860 266 0333 पर उपलब्ध है
  • कनेक्ट होने पर अपने HDFC Credit Card का आखिरी 4 अंक डायल करें और # दबाये
  • दिशानिर्देश को सुने व पिन बनाने की प्रक्रिया के लिए बताए गए अनुदेश पालन करें अथवा
  • सीधे तौर पर HDFC Credit Card पिन सेट करने के लिए 1 डायल करें
  • ओटीपी प्राप्त करने के लिए फिर से 1 डायल करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होता है।
  • प्राप्त ओटीपी के अंकों को फोन से डायल करें
  • अगली प्रक्रिया में आपको 4 अंकों का HDFC Credit Card PIN बनाने का विकल्प मिलता हैं। सेट किए गए पिन के अंकों को डायल करें और # डायल कर कन्फर्म करें
  • इन प्रक्रिया से ऑफलाइन बिना किसी इंटरनेट के भी फोन से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पिन बना सकते हैं।
  • नया पिन जेनेरेट होने की पुष्टि आपको प्राप्त हो जाता है।

ओटीपी से एटीएम में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन कैसे जेनरेट करें  (How To Generate HDFC Credit Card PIN in ATM Using OTP In Hindi)

एटीएम से  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जनरेशन के लिए प्री-जेनरेटेड ओटीपी की आवश्यकता होती है जो आपको बैंक की तरफ से मिलता है। HDFC Credit Card PIN Generation OTP आप एचडीएफसी बैंक की आईवीआर सेवा पर कॉल कर प्राप्त कर सकते हैं।

नीचे हम स्टेपवाइज

ओटीपी से एटीएम में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन कैसे जेनरेट करें  (How To Generate HDFC Credit Card PIN in ATM Using OTP In Hindi)

के बारे में जानते हैं:

  • सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की आईवीआर (IVR)  के लिए दिए गए नम्बर 1860 266 0333 पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से कॉल कर एटीएम द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन सेट करने के लिए ओटीपी प्राप्त करें।
  • नजदीक के एचडीएफसी बैंक के एटीएम में जाएँ
  • प्राप्त नए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अथवा आपके पास पहले से मौजूद HDFC Credit Card को स्लॉट में डाले ।
  • भाषा चुनने के स्क्रीन विकल्प में “ Create new ATM PIN using OTP” को चुने
  • एटीएम से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल में प्राप्त ओटीपी (6 डिजिट) दर्ज करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करें और कन्फर्म करें
  • आपको 4 अंकों का PIN दर्ज करने का विकल्प प्राप्त होता है। 4 अंकों का नया पिन बनाये या पहली बार पिन सेट करें।
  • इन प्रक्रिया को फॉलो कर आप आसानी से पहली बार पिन बना सकते हैं या भूले हुए (Forgot) HDFC Credit Card PIN रिसेट कर सकते हैं।

एसएमएस द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन कैसे जनरेट करें ( HDFC Credit Card PIN Generation Through SMS)

एचडीएफसी बैंक द्वारा एसएमएस से क्रेडिट कार्ड पिन जनरेशन की सुविधा  सीधे तौर पर उपलब्ध नही करायी जाती है बल्कि एटीएम, आईवीआर, नेटबैंकिंग या एचडीएफसी मायकार्ड एप से पिन जेनरेट करने के लिए एसएमएस से प्राप्त ओटीपी से एप्रूव करने की अनिवार्यता होती है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन चेंज (HDFC Credit Card PIN Change In Hindi)

कभी कभी  उपयोग के दौरान अथवा अन्य कारणों से हमारे एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन की गोपनीय जानकारी जाहिर हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में एक जागरूक यूजर अपने क्रेडिट कार्ड  का पिन बदलना चाहते है। धोखाधडी से सुरक्षा कारणों से भी समय समय पर यूज किए जा रहे अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन बदला जाना चाहिए। लेकिन कभी कभी यूजर HDFC Credit Card PIN Change करने की प्रक्रिया को याद नही कर पाते हैं अथवा प्रक्रिया से अनभिज्ञ होते हैं। वैसे यूजर विदित हों कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के पिन बनाने की ऊपर दी गई किसी भी तरीके का उपयोग कर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन बदल सकते हैं

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन चेंज कैसे करें (How to change SBI Credit Card PIN in Hindi)

 HDFC Credit Card PIN चेंज करने के लिए आपको पुराने पिन की जरूरत नहीं होती है। केवल आपको नया पसंद अनुसार 4 अंकों का नया पिन बनाना होता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने के लिए आप निम्नलिखित चैनल माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं:

  • HDFCबैंक एटीएम से : एचडीएफसी के किसी भी एटीएम में ओटीपी की मदद से क्रेडिट कार्ड का पिन चेंज कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर में दिए गए एटीएम से पिन बनाने के तरीके अनुशरण करना है।
  • एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड फोन बैंकिंग से : आईवीआर सेवा का उपयोग कर ऊपर दी गई आईवीआर माध्यम से पिन बनाने की प्रक्रिया से  एचडीएफसी क्रेडिट का बदल सकते हैं
  • एचडीएफसी नेट बैंकिंग सेवा से : आप नेट बैंकिंग यूजर आइडी / IPIN से लॉगइन कर नेटबैंकिंग से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन बनाने की प्रक्रिया फॉलो कर एचडीएफसी क्रेडिट का पुराना पिन बदली कर सकते हैं।
  • HDFC My Card (PWA) से: ऊपर में वर्णित एचडीएफसी MY Card (मोबाइल एप) से क्रेडिट कार्ड जेनरेट करने के तरीके से आप HDFC Credit Card PIN बदल सकते हैं।

भूले हुए HDFC क्रेडिट कार्ड पिन रिसेट/ रिजेनरेट (Forgot HDFC Credit Card PIN Regenerate / Reset In Hindi)

कभी हम अपने HDFC क्रेडिट कार्ड का पिन भूल जाते हैं तो ऐसे में हमें अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे रिसेट करें इसकी जानकारी नहीं हो तो हमारे लिए काफी परेशानी का कारण हो सकता है। यूजर को जानकारी दे दें कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन भूल जाने पर आप HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye |  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन – ऑनलाइन व ऑफलाइन लेख में दिए गए पिन जेनरेट करने के किसी किसी भी तरीके से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का नया पिन बनाकर अपने HDFC क्रेडिट कार्ड का पिन रिसेट कर सकते हैं।

HDFC क्रेडिट कार्ड पिन रिसेट करने के लिए आपको पुराने पिन याद रखने की जरूरत नहीं होती है। फॉरगॉट एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन आप नेटबैंकिंग या एचडीएफसी माय कार्ड मोबाइल एप माध्यम से ऑनलाइन तथा ATM या आईवीआर से ऑफलाइन आसानी से रिसेट/ रिजेनरेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेशन – ऑनलाइन व ऑफलाइन के इस लेख में आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट करने के अलग अलग तरीको के बारे में जाना। साथ में अन्य सहायक जानकारी भी प्राप्त किए। इन प्रक्रियाओं  में आपके लिए आसान एक्सेस वाले प्रक्रिया को अपना कर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन आसानी से बना सकते है या चेंज कर सकते है।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q क्या विडाउट एचडीएफसी बैंक अकाउंट HDFC क्रेडिट कार्ड पिन बना सकते हैं?

जी हाँ, विडाउट एचडीएफसी बैंक अकाउंट HDFC क्रेडिट कार्ड पिन बना सकते हैं। आईवीआर सर्विस, एटीएम या HDFC My Card मोबाइल एप की सहायता से बिना एचडीएफसी बैंक अकाउंट के भी HDFC क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते हैं

Q क्या एचडीएफसी एड-ऑन कार्ड के लिए अलग पिन बनाना होता है?

जी हाँ, एचडीएफसी एड-ऑन कार्ड के लिए अलग पिन बनाना होता है। प्रत्येक क्रेडिट कार्ड का पिन, कार्ड से जुड़ा होता है न कि क्रेडिट कार्ड एकॉउंट से। प्रत्येक कार्ड के लिए अलग अलग पिन होता है जो यूजर अपने पसंद अनुसार बना सकता है।

Q क्या प्राइमरी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन चेंज करने पर एड ऑन कार्ड का पिन चेंज करना होता है?

प्राइमरी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन चेंज करने पर एड-ऑन क्रेडिट कार्ड के पिन चेंज करने की जरूरत नहीं होती है। एड ऑन कार्ड का पिन अलग काम करता है।

Q क्या बिना फिजीकल क्रेडिट कार्ड के बिना एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन बनाया जा सकता है?

जी हाँ, नेटबैंकिंग, आईवीआर और एचडीएफसी माय कार्ड एप से फिजीकल कार्ड के बिना भी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन बनाया जा सकता है बशर्ते ओटीपी प्राप्त करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल आपके साथ में रहना चाहिए और पिन चेंज किए जाने वाले एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का अंतिम 4 डिजिट पता होना चाहिए।

Leave a comment