HDFC Credit Card Activate Kaise Kare | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें

HDFC Credit Card Activate Kaise Kare:  जब आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड प्राप्त करते हैं तो आपका कार्ड लेनदेन के लिए निष्क्रिय अवस्था (Inactive) में होता है। इस कार्ड को उपयोग में लाने से पूर्व आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के विभिन्न माध्यमों में से किसी एक तरीके का चयन कर अपने नये एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करना होता है। दूसरा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देश के अनुसार निर्धारित समयवधि के अंदर  प्राप्त नए एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड का एक्टिवेशन अनिवार्य है अन्यथा आपका क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा निरस्त (Cancel) कर दिया जाता है।

एप्रूव किया गया नया एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड चालू करने के  लिए अधिकतम 30+7 (ग्रेस दिवस) यानि कि कुल 37 दिन का समय मिलता है।

इस लेख में अलग अलग माध्यमों से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें (HDFC Credit Card Activate Kaise Kare) के बारे में जानेंगे। साथ में ऑनलाइन, इंटरनेशनल एवं कॉन्टैक्टलेस लेनदेन के लिए HDFC Credit Card Activate Kaise Kare की भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

HDFC Credit Card Activate Kaise Kare | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें
HDFC Credit Card Activate Kaise Kare | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें

Table of Contents

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें (HDFC Credit Card Activate Kaise Kare)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को चालू करने के उपलब्ध तरीकों में  कुछ माध्यम ऑनलाइन उप्लब्ध होता है तो वहीं ऑफलाइन भी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को चालू किया जा सकता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए सुविधानुसार अलग अलग माध्यमों में से किसी को भी चुनकर अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को चालू कर सकते हैं। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन प्रोसेस का विवरण नीचे के अनुच्छेदों में बारी बारी से विस्तार से दिया गया है।

ऑनलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करें (Online HDFC Credit Card Kaise Activate Kare)

ऑनलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए आप एचडीएफसी बैक की  EVA, व्हाट्सएप बैंकिंग, नेटबैंकिंग,   एचडीएफसी माय कार्ड   जैसे माध्यमों को चुन सकते हैं। इन माध्यमों से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड चालू करने की प्रक्रिया विस्तार से नीचे के अनुच्छेदों में समझाया गया हैं। इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन पिन सेट करने के तरीके को भी चुनकर अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं।

ऑफलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को चालू कैसे करें (Offline HDFC Credit Card ko Activate Kaise Kare

एटीएम से पिन क्रिएट कर, ओटीपी कन्फर्मेशन, ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड से लेनदेन आदि माध्यम से आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन चालू कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया नीचे के अनुभाग में दी गई है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड चालू करें (HDFC Credit Card Activation In Hindi)

आप HDFC क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन/ऑफलाइन लेनदेन कर, लेनदेन की सुविधाओं को सक्रिय कर, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन क्रिएट कर, ओटीपी पुष्टिकरण या एचडीएफसी क्रेडिट स्मार्ट पे विकल्प को चुनकर अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं।  इन अलग अलग तरीकों से  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड चालू करने की पूरी प्रक्रिया नीचे के अनुच्छेदों में विस्तार से प्राप्त करते हैं।

1# क्रेडिट कार्ड से लेनेदेन द्वारा

अपने नये एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर लेने पर आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिव हो जाता है। ऑनलाइन लेनदेन जहाँ आप कार्ड डिटेल्स और ओटीपी नम्बर का यूज कर लेनदेन कर सकते हैं वहीं ऑफलाइन लेनदेन POS के माध्यम से कर सकते हैं।

2# कार्ड में एप्रूव किए गए अलग अलग लेनदेन के सक्रियण द्वारा:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन लेनेदेन, इंटरनेशनल लेनदेन, कॉनटैक्टलेस भुगतान जैसी सुविधाओं के साथ जारी की जाती हैं जिसमें कार्डधारक की मर्जी अनुसार सुविधाओं को चालू रखने (Enable) और बंद रखने (Disable) के फीचर्स के साथ जारी की जाती है। जब नया एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड प्राप्त होता है तो यह सुविधा बंद (Disabled) होती है। कार्ड धारक इन फीचर्स में से किसी भी सुविधा को चालू कर अपने नये क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं।

लेख के इस भाग में इन सुविधाओं को एनेबल्ड  कर HDFC Credit Card Activate Kaise Kare की प्रक्रिया के बारे जानेंगे और बाद के अंश में इन अलग अलग लेनदेन को कैसे एक्टिवेट करें विस्तार से जानेंगे।

आइये जानते हैं कि

अलग अलग तरीके से कार्ड में लेनदेन की सुविधा चालू कर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को कैसे एक्टिवेट करें:

# एचडीएफसी माय कार्ड से HDFC Credit Card Activate Kaise Kare:

  • अपने मोबाइल ब्रॉउजर से   एचडीएफसी बैंक माय कार्ड का ऑफिशियल वेबसाइट  ओपन करें
  • इसका एक्सेस मोबाइल मोबाइल ब्रॉउजर में ही किया जा सकता है
  • रजिस्टर्ड मोबाइल के विकल्प में मोबाइल नम्बर दर्ज कर OTP प्राप्त करे
  • प्राप्त ओटीपी दर्ज कर लॉगइन करें
  • क्रेडिट कार्ड के लास्ट 4 अंक डालकर एचडीएफसी माय कार्ड एप से लिंक करें
  • Card Control टैब पर जाएँ जहाँ ऑनलाइन, सम्पर्क रहित और इंटरनेशनल लेनदेन का विकल्प दिखाई देगा ।
  • लेनदेन के लिए सक्षम (Enable) करे
  • लेनदेन को सक्षम करते ही आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड तुरंत एक्टिवेट हो जाता है।

# Whatsapp बैंकिंग सेएचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें

क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के दूसरे तरीके के रूप में आप एचडीएफसी व्हाट्सएप बैंकिंग को भी चुन सकते हैं। HDFC Bank Whatsapp बैंकिंग के ऑफिशियल नम्बर 7070022222 पर एक मेसेज भेजकर ही क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं:

  • Whatsapp बैंकिंग नम्बर 7070022222 को सेव करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से “Manage My Credit Card” लिखकर मेसेज भेजें
  • आपको मेसेज प्राप्त होता है।
  • आवश्यकता अनुसार मेसेज में दिए गए कोड को सेंड करें
  • एक्टिवेट होने की पुष्टिकरण प्राप्त हो जाता है और आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड चुने गये लेनदेन के लिए एक्टिवेट हो जाता है।
  • इस तरह आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन अथवा कॉन्टैक्टलेस भुगतान या ऑनलाइन लेनदेन के लिए को एक्टिवेट कर सकते हैं
  • आवश्यकता अनुसार किसी एक लेनदेन को भी एक्टिवेट करने से आपका क्रेडिट कार्ड तुरंत एक्टिवेट हो जाता है।

# EVA द्वारा HDFC Credit Card Activate Kaise Kare

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के लिए ऑनलाइन,  सम्पर्क रहित और इंटरनेशनल लेनदेन की सेवा को चालू करने के लिए आप EVA(##) को एक विकल्प के रूप में चुन सकते हैं।  EVA एचडीएफसी बैंक की चैटबोट सेवा है जिससे क्रेडिट कार्ड  एक्टिवेट करने के लिए

  • बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ
  • नीचे दाहिने कॉर्नर पर एक लडकी का प्रतीकात्मक फोटो दिखाई देगा जिसपर क्लिक करें
  • वहाँ आप सीधे Manage my Credit Card” चैट मेसेज लिखकर भेज सकते हैं या
  • Credit Card Services पर क्लिक करें और नीचे पुनः Manage My Credit Card पर क्लिक करें
  • Credit Card Control पर क्लिक करें
  • Proceed बटन पर क्लिक करें
  • कार्ड के लेनदेन को आवश्यकता अनुसार चुनकर एनेबल्ड करें
  • आपका क्रेडिट कार्ड चुने गए लेनदेन के लिए तुरंत एक्टिवेट हो जाता है

(##) EVA का full form है Electonic Virtual Assistance जो कि HDFC बैंक कीआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबोट- डिजिटल असिस्टैंट सेवा है)।

3# HDFC क्रेडिट कार्ड पिन क्रिएट कर

नए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए 4 अंकों  का पिन क्रिएट कर भी कार्ड को एक्टिवेट कर लेनदेन के लिए सक्षम बना सकते है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन क्रिएट करने के नीचे दिए गए माध्यमों में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं:

माय कार्ड से : एचडीएफसी माय कार्ड एप में कार्ड को रजिस्टर कर Set Pin विकल्प द्वारा HDFC क्रेडिट कार्ड पिन क्रिएट करने का विकल्प मिलता है।

एटीएम से : एटीएम से पिन सेट करने के लिए आपको ग्राहक सेवा से ओटीपी प्राप्त करना होता है और  HDFC Bank एटीएम में कार्ड डालकर पिन क्रिएट कर सकते है।

आइवीआर (IVR) से : एचडीएफसी बैंक की मानवरहित फोनबैंकिंग सेवा (आईवीआर) पर सम्पर्क कर पिन क्रिएट करने का विकल्प मिलता है। आपको अपने कार्ड का आखिर का 4 नम्बर दर्ज करना होता है और ओटीपी से एप्रूव करना होता है।

नेटबैंकिंग से: एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग पोर्टल में लॉगइन कर Change PIN का विकल्प चुनकर आप पिन क्रिएट कर सकते हैं।

आप इन माध्यमों में से  अपनी सुविधा अनुसार किसी भी माध्यम से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन क्रिएट कर सकते हैं।   एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन बनाने की प्रक्रिया  विस्तार से दी गई हैं।

4# ओटीपी कंफर्मेशन द्वारा 

ओटीपी पुष्टिकरण द्वारा भी एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने का विकल्प मिलता है। आइए जानते हैं कि ओटीपी पुष्टिकरण से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें

ओटीपी कंफर्मेशन द्वारा एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए

  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करें
  • कन्फर्म करें
  • शीघ्र आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लेनदेन के लिए एक्टिवेट हो जाता है।

5# स्मार्ट पे रजिस्ट्रेशन (Smart Pay Registration)

विकल्प के  रूप में एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने  के लिए आप स्मार्ट पे रजिस्ट्रेशन की सुविधा का उपयोग कर सकते है।

इस माध्यम से क्रेडिट कार्ड चालू करने के लिए आप अपने किसी भी यूटीलिटी बिल अथवा आवर्ती रिचार्ज के लिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में एड बिलर्स विकल्प को चुनकर बिल को एड करें। आपको इसे एप्रूव करना होता है और एचडीएफसी बैंक को स्थायी अनुदेश मिल जाता है।  स्वचालित भुगतान सुविधा के तहत आपका यूटीलिटी बिल का समय से भुगतान हो जाता है। एड किए गए बिलर्स का कन्फर्मेशन प्राप्त  होने के साथ ही आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?

कार्ड एक्टिवेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेने पर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड तुरंत एक्टिवेट हो जाता है यानि कि HDFC Credit Card एक्टिवेशन रियल टाइम हो जाता हैं।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन चार्ज कितना लगता है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड चालू करने की सुविधा निशुल्क हैं। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के लिए कोई चार्ज नहीं लेती है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से सम्बद्ध उपयोगी लेख 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

HDFC Credit Card Charges in Hindi

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज

 

अबतक हमने 5 अलग अलग तरीकों से  HDFC Credit Card Activate Kaise Kare / एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें  के बारे में जाना। साथ में हमने यह भी जाना कि  अलग अलग माध्यमों से कार्ड में लेनदेन को चालू कर कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं ।

लेख के अगले अंश में इन अलग अलग लेनदेन को कैसे एक्टिवेट करें विस्तार से जानते हैं

एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन लेनदेन के लिए  कैसे एक्टिवेट करें (How To Activate HDFC Credit Card Online Transaction in Hindi )

जब एचडीएफसी बैंक द्वारा नया कार्ड प्राप्त करते हैं अथवा रिप्लेसमेंट या नवीनीकरण अथवा कार्ड के अपग्रेडेशन पर नया कार्ड जारी किया जाता है तो आरबीआई के दिशानिर्देश के अनुसार सुरक्षा कारणों से आपके कार्ड में ऑनलाइन लेनदेन को अस्थायी रूप से अक्षम कर दिया जाता है यद्यपि यह सुविधा आपके कार्ड मे निहित होता है। ऐसी स्थिती में कार्ड प्राप्त होने पर ऑनलाइन लेनदेन या शॉपिंग /इकॉमर्स जैसी सुविधा प्राप्त करने के लिए कार्ड को ऑनलाइन लेनदेन के लिए सक्रिय करना होता है यानि इसकी ऑनलाइन  ट्रांजैक्शन की सुविधा को एनेबल करना होता है। परन्तु बहुत से यूजर एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन लेनदेन कैसे एक्टिवेट करें के बारे अनभिज्ञ होते हैं।

यहाँ हम आसान प्रक्रिया से एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन  ट्रांजैक्शन की सुविधा को एनेबल करने के अलग अलग तरीको के बारे में जानेंगे।

नेटबैंकिंग द्वारा एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एक्टिवेशन  :

  • एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग में लॉगइन करें
  • CARD टैब पर Request पर क्लिक करें
  • Select Card Usage/Limits विकल्प को चुने
  • आपके क्रेडिट कार्ड लिमिट का डेली डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ऑनलाइन यूजेस और लिमिट दिखाई देता है। शुरू में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ऑनलाइन USAGE डिसएबल किया हुआ रहता है।
  • इसे Enable करें और Continue पर क्लिक करें

व्हाट्सएप बैंकिंग द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एक्टिवेट करे :

  • अपने मोबाइल में 7070022222 को सेव करें
  • व्हाट्सएप मेसेज बॉक्स मे जाकरManage My Card” लिखकर उपर के नम्बर पर भेज दें
  • रिटर्न मेसेज में मल्टीपल विकल्प के साथ कोड भेजा जाता है।
  • ऑनलाइन/ इ-कॉमर्स को एक्टिवेट करने के लिए 2 लिखकर वापस भेज दें
  • रजिस्ट्रड मोबाइल नम्बर में ओटीपी प्राप्त होगा जिसे टाइप कर भेज दें
  • आपके क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक मांगी जाएगी जिसे टाइप कर भेज दें
  • आपके कार्ड का ऑनलाइन लेनदेन को Disable दिखेगा। उसे Enable कर दें

EVA (चैटबोट) द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड इ-कॉमर्स ट्रांजैक्शन एनेबल करें:

  • एचडीएफसी बैंक चैटबोट EVA को ओपन करे
  • Manage My Credit Card” को चुने
  • पुनः Online (E-Commerce) पर क्लिक करें
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर टाइप कर सबमिट करें
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल में प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
  • पुनः अपने क्रेडिट कार्ड का अंतिम 4 अंक दर्ज कर सबमिट करें
  • कार्ड स्टैटस Disble दिखेगा। Enable करें

इस प्रकार आप ऊपर दी गई तीनों प्रक्रिया में से किसी एक को चुनकर अपने एचडीएफसी कार्ड को ऑनलाइन लेनदेन/ इ-कॉमर्स लेनदेन के लिए के लिए एक्टिवेट/एनेबल कर सकते हैं।

एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड में इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन  कैसे एक्टिवेट करें (How To Activate HDFC Credit Card for International Transaction In Hindi)

एचडीएफसी बैंक का नया कार्ड सुरक्षा कारणों से इंटरनेशनल लेनदेन के लिए अस्थायी रूप से अक्षम होता है।  कार्ड प्राप्त होने पर यूजर द्वारा  इंटरनेशनल लेनदेन की सुविधा प्राप्त करने के लिए इसे एनेबल करने की आवश्यकता होती है।

एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन की सुविधा को एनेबल कैसे करें इसकी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

नेटबैंकिंग द्वारा एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन एक्टिवेट कैसे करें  :

  • एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग में यूजर लॉगइन करें
  • CARD सेक्शन में Request को चुने
  • Select Card Usage/Limits पर जाएँ
  • इंटरनेशनल USAGE स्विच ऑफ किया हुआ रहता है।
  • International Usage को ऑन करें
  • Continue करें
  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए सक्षम हो जाएगा

व्हाट्सएप बैंकिंग द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन एक्टिवेट करे :

  • अपने मोबाइल में 7070022222 को सेव कर Manage My Credit Card का मेसेज भेजे
  • व्हाट्सएप मेसेज बॉक्स मे जाकरManage My Card” लिखकर उपर के नम्बर पर भेज दें
  • मेसेज प्राप्त होने के बाद इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन एक्टिवेट करने के लिए 5 टाइप कर भेज दे
  • प्राप्त ओटीपी का कोड लिखकर सेंड करें
  • कार्ड के लास्ट 4 अंक सेंड करें
  • कार्ड का इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के Disable स्टैटस को Enable कर दें
  • आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन एक्टिवेट हो जाएगा

EVA (चैटबोट) द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड इन्टरनेशनल ट्रांजैक्शन एनेबल करें:

  • एचडीएफसी बैंक चैटबोट EVA को ओपन कर How to enable International Transaction on my Credit Card” लिखकर सबमिट करें
  • रजिस्टर्ड किए गए मोबाइल नम्बर भेजे
  • प्राप्त ओटीपी भेजे
  • क्रेडिट कार्ड का अंतिम 4 अंक भेजें
  • कार्ड International Transaction के लिए Disble रहता है जिसे Enable करें
  • आपका HDFC Credit Card इन्टरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए चालू हो जाता है।

एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन के लिए कैसे एक्टिवेट करें (How To Activate HDFC Credit Card for Contactless Transaction In Hindi )

एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड से  कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा को चालू आप निम्नलिखित तरीके से कर सकते है:

नेटबैंकिंग से कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन एक्टिवेशन

नेटबैंकिंग से एचडीएफसी  क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन एक्टिवेट करने के लिए

  • एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग में CARD टैब में Request पर क्लिक करे
  • SetCard Usage-Limits पर जाएँ
  • यहाँ आपको Contactless USAGE का ओप्शन दिखाई देगा जो Disable रहता है
  • Contactless Usage को चालू करे दें
  • Continue क्लिक करें
  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन के लिए सक्षम हो जाएगा

व्हाट्सएप बैंकिंग से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन एनेबल करें:

  • रजिस्टर्ड मोबाइल से व्हाट्सएप मेसेज द्वारा Manage My Card” लिखकर  7070022222 पर भेज दें
  • रिटर्न मेसेज प्राप्त होने पर कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन एक्टिवेट करने के लिए 4 लिखकर भेजें
  • प्राप्त ओटीपी को उसी नम्बर पर भेजे
  • अगले स्टेप में अंतिम 4 आँकड़े उसी नम्बर पर भेजें
  • कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन को Disable को Enable कर दें
  • आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

EVA (चैटबोट) द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन एक्टिवेट करें:

  • EVA में How to enable Contactless Transaction on my Credit Card” लिखकर सबमिट करें
  • मोबाइल नम्बर (रजिस्टर्ड) सबमिट करें
  • ओटीपी के आँकड़े सबमिट करें
  • कार्ड का 4 अंक (अंतिम) भेजें
  • कार्ड के Contactless Transaction को Disable से Enable करें
  • आपका HDFC Credit Card मे कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन चालू हो जाता है।

ऑनलाइन लेनदेन या सम्पर्करहित लेनेदेन अथवा अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन में से किसी एक को निष्क्रिय कर देने पर क्या होता है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में ऑनलाइन लेनदेन या सम्पर्करहित लेनेदेन अथवा अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन में से किसी एक को निष्क्रिय कर देने पर अन्य लेनदेन पर होने वाले प्रभाव को नीचे के टेबल में समझते हैं:

कार्ड फैसिलिटी डिसएबल्डडोमेस्टिक लेनदेनइंटरनेशनल लेनदेन
ऑफलाइन स्टोरऑनलाइन स्टोरएटीएमऑफलाइन स्टोरऑनलाइन स्टोरएटीएम
ऑनलाइनहाँनहींहाँहाँनाहाँ
कॉनटैक्टलेसहाँ @हाँहाँहाँ @हाँहाँ
इंटरनेशनलहाँहाँहाँनहींनहींनहीं

@ स्वाइप एवं पिन से

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन लेनदेन / सम्पर्करहित लेनेदेन/ अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन को किस तरह से नियंत्रित कर सकते हैं?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन लेनदेन / सम्पर्करहित लेनेदेन/ अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन सुविधा में एक या सभी को आप सक्रिय अथवा निष्क्रिय कर सकते हैं।

इसके अलावे आप प्रत्येक लेनदेन के लिए एप्रूव्ड लिमिट के अंदर सबलिमिट और डेली लिमिट फिक्स कर सकते हैं।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन लेनदेन / सम्पर्करहित लेनेदेन/ अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए  सक्रिय करने में कितना समय लगता है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन लेनदेन / सम्पर्करहित लेनेदेन/ अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन सक्रियण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद  तुरंत ही चुने गए लेनदेन के लिए सक्रिय हो जाता है।

निष्कर्ष

HDFC Credit Card Activate Kaise Kare | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करेंके इस लेख मे आपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने, कार्ड को अलग अलग लेनदेन के लिए सक्षम करने की प्रक्रिया और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किए। आशा करता हूँ कि दी गई प्रक्रिया से अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को मर्यादित समय में एक्टिवेट कर सकेंगे।

Thank card
Thank card

FAQs

Q एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिव स्टेटस कैसे चेक करें?

आप HDFC बैंक नेटबैंकिंग, चैटबोट EVA, एचडीएफसी माय कार्ड में लॉगइन कर या एचडीएफसी बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग से अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिव स्टेटस को चेक कर सकते हैं। यहाँ आपको कार्ड के अलग लेनदेन का स्टैटस एवं लिमिट की जानकारी मिल जाती है। साथ में आपका कार्ड ऑनलाइन, इंटरनेशनल अथवा कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन के लिए एक्टिव है या नही इसकी जानकारी मिल जाती है। इसके अलावे आप एचडीएफसी कस्टमर केयर पर कॉल करके भी अपने क्रेडिट कार्ड एक्टिव स्टेटस के बारे में जान सकते हैं।

Q एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कैसे एक्टिवेट करें?

आप एचडीएफसी नेटबैंकिंग या इवा अथवा एचडीएफसी माय कार्ड मे लॉगइन कर अपने क्रेडिट कार्ड के डोमेस्टिक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन/ इ-कॉमर्स लेनदेन सेवा को दी गई प्रक्रिया से एनेबल कर दें। आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक्टिवेट हो जाएगा।

Q एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन ऑफर क्या है?

समय समय पर परिवर्तनीय एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन ऑफर के अंतर्गत वर्तमान में नए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को ग्रेस पीरियड सहित 37 दिन के अंदर एक्टिवेट करने पर 250 रूपये का गिफ्ट वॉउचर कार्डधारक को दिया जाता है।

Q नया एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट नहीं करने पर क्या होता है?

नया एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को 7 दिन के ग्रेस पीरियड सहित 37 दिनों के अंदर एक्टिवेट नहीं किए जाने पर आरबीआई दिशानिर्देश के अनुसार एचडीएफसी बैंक आपके कार्ड को बंद कर देता है।

Leave a comment