hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें | HDFC Credit Card Most Important Terms and Conditions in Hindi

hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें | HDFC Credit Card Most Important Terms and Conditions in Hindi: नये एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लेने के लिए क्रेडिट कार्ड दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पूर्व HDFC क्रेडिट कार्ड एग्रीमेंट दस्तावेज के साथ HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें (अति महत्वपूर्ण) को अवश्य पढ़ें ताकि आवेदन किए गए अपने HDFC क्रेडिट कार्ड को अच्छी तरह से समझ सकें।

कार्ड विशेष के लिए लागू स्पेसिफिक HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तें अलग अलग हो सकते है। HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें समय समय पर संशोधनीय होता है।

इस लेख में HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के अति महत्वपूर्ण नियम एवं शर्तें  जो सामान्य रूप से सभी HDFC क्रेडिट कार्ड के लिए  लागू होता है को सरलीकृत रूप में हिंदी में चर्चा करने वाले हैं। तो आइए शुरू करते हैं :

hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें HDFC Credit Card Most Important Terms and Conditions in Hindi
hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें HDFC Credit Card Most Important Terms and Conditions in Hindi

Table of Contents

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें | HDFC Credit Card Terms and Conditions in Hindi

HDFC क्रेडिट कार्ड धारक के रूप में HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें का पालन करना आपकी जिम्मेवारी होती है। ऐसा न करना आपके लिये भारी पड सकता है और आपको भयंकर आर्थिक नुकसान व अन्य परिणाम भुगतने पड सकते हैं। तो आइये HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें – अति महत्त्वपूर्ण की जानकारी प्राप्त करते हैं:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तेंअति महत्त्वपूर्ण | HDFC Credit Card Most Important Terms and Conditions in Hindi

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें – शुल्क एवं प्रभार

कार्डधारकों को उचित माध्यम से सूचना देकर समय समय पर चार्ज एवं फी में बदलाव करने तथा नये चार्ज अथवा फी लागू करने का पूर्ण अधिकार एचडीएफसी बैंक के पास होता है।

HDFC क्रेडिट कार्ड पर विभिन्न प्रकार के शुल्क व प्रभार देय होगा जो निम्नलिखित प्रकार के हो सकते हैं:

ज्वाइनिंग फी और वार्षिक सदस्यता शुल्क :

HDFC क्रेडिट कार्ड की सदस्यता पर कार्ड विशेष के अनुसार लागू ज्वाइनिंग फी व कार्ड के जारी रखने पर प्रत्येक वर्ष के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क (एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क  ) देय होगा।

HDFC क्रेडिट कार्ड ज्वाइनिंग फी और वार्षिक सदस्यता शुल्क कार्ड मेंबर व ऑफर दर ऑफर परिवर्तनीय हो सकता है।

HDFC क्रेडिट कार्ड के मानक ज्वाइनिंग फी और वार्षिक सदस्यता शुल्क कर्ड वैरियेंट के अनुसार ₹149 से ₹12500 तक लागू होता है। यद्यपि HDFC क्रेडिट कार्ड के तीन वैरियेंट – Shoppers Stop HDFC Bank Credit Card, Platinum Edge HDFC Bank Credit Card और HDFC Bank Business Platinum Credit Card के लिए कोई वार्षिक सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाता है।

कार्ड के लिए लागू ज्वाइनिंग अथवा वार्षिक सदस्यता शुल्क लागू होने पर क्रेडिट कार्ड खाते में नामे किया जाता है और अगली क्रेडित कार्ड स्टेटमेंट में कार्डधारकों को सूचित कर दिया जाता है।

कार्ड विशेष के लिए सदस्यता शुल्क में निर्धारित राशि निर्धारित समय में खर्च कर शुल्क माफी का लाभ लिया जा सकता है।

शुल्क माफी का लाभ के लिए खर्च की गणना में  कैश ऑन कॉल, कैश निकासी, अन्य क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर के लिए किये गये लेनदेन को शामिल नहीं किया जाता है।

कैश विथड्रावल चार्ज: 

HDFC क्रेडिट कार्ड में भारत और भारत के बाहर एटीएम से कैश निकालने की सुविधा मिलती है और कैश निकासी की सुविधा का लाभ लेने पर कैश एडवांस फी देय होता है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज 

कैश एडवांस फी,  लेनदेन की तारीख के बाद के अगले स्टेटमेंट में नामे कर दिया जाता है।

कैश एडवांस फी की दरों में परिवर्तन करने का पूर्ण अधिकार एचडीएफसी बैंक के विवेक पर निर्भर होता है।

कैश लेनदेन के लिये लागू कैश एडवांस फी के अतिरिक्त लेनदेन की रकम पर HDFC क्रेडिट कार्ड फाइनांस चार्ज भी लागू होगा जो कि कैश निकासी की तारीख से पूर्ण भुगतान की तारिख तक के लिए देय होता है।

वित्त प्रभार ( फाइनान्स चार्ज)

कैश एडवांस और कुल बकाये का भुगतान नहीं करने पर वित्त प्रभार (फाइनान्स चार्ज)  लागू होता है।

वित्त प्रभार HDFC क्रेडिट कार्ड के पुराने कुल बकाये (चार्ज और फी को छोड़कर) और नये बिलिंग राशि के लिए भी लागू होता है जब तक की पुराने बकाये राशि का भुगतान नहीं कर दिया जाता है।

वित्त प्रभार लेनदेन की तारीख से बकाये के पूर्ण भुगतान किए जाने तक मासिक ब्याज  दर के आधार औसत दैनिक बकाये पर देय होता है जो कि कार्ड के प्रकार अनुसार 1.99% से 3.75% तक होता है।

फ्यूल सरचार्ज वेवर :

फ्यूल सरचार्ज की दर फ्यूल स्टेशन के पॉलिसी के अनुसार अलग अलग लागू हो सकता है।

HDFC क्रेडिट कार्ड फ्यूल सरचार्ज वेवर, कार्ड में अनुमत लेनदेन राशि तक के लिये अधिकतम 1% तक लिया जा सकता है।

HDFC क्रेडिट कार्ड सरचार्ज वेवर का लाभ लेने के लिए कार्ड विशेष के लिए लागू लेनदेन की न्यूनतम व अधिकतम सीमा का अनुशरण करना पडता है।

सरचार्ज पर लागू GST की वापसी नहीं होती है।

कुछ अपवादों को छोड़कर HDFC क्रेडिट कार्ड से फ्यूल ट्रानजैक्शन के लिए रिवार्ड प्वॉइंट का लाभ नहीं मिलता है।

विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क:

HDFC क्रेडिट कार्ड विधिक प्रावधानों के अनुसार अनुमत अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन की अनुमति देता है। कार्ड वैरियेंट के अनुसार विदेशी मुद्रा में लेनदेन पर न्यूनतम 2% से अधिकतम 3.5% तक विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क लागू होता है।

HDFC क्रेडिट कार्ड से विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए लागू मुद्रा परिवर्तन दर सेट्लमेंट तारीख पर लागू दर के अनुसार देय होता है।

रेलवे टिकट खरीद फी / IRCTC टिकट बूकिंग चार्ज :

IRCTC HDFC Bank Credit Card से रेलवे टिकट खरीद / IRCTC टिकट बूकिंग के लिए कोई सरचार्ज लागू नहीं होता है। लगाये गए सरचार्ज वापस कर दिया जाता है।

अन्य HDFC क्रेडिट कार्ड वैरियेंट से IRCTC रलवे टिकट बूकिंग पर/ के लिए रेलवे टिकट खरीद फी / IRCTC टिकट बूकिंग चार्ज 1 प्रतिशत की दर से व जीएसटी वसूल किया जाता है।

लेनदेन का ईएमआई कन्वर्सन

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से फ्यूल, गोल्ड और ज्वेलरी लेनदेन को छोड़कर ₹10000 से अधिक रकम के रिटेल खरीद को किश्तों में भुगतान की सुविधा उपलब्ध होता है और ईएमआई कन्वर्सन पर कार्डधारक को लागू प्रोसेसिंग फी व ब्याज दर पर का भुगतान करना होता है।

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें (सामान्य) | HDFC Credit Card General Terms and Conditions in Hindi)

नीचे HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से जुडे अति महत्त्वपूर्ण सामान्य नियम की जानकारी प्राप्त करते है:

ओवरलिमिट (Overlimit):

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड मे निर्धारित क्रेडिट सीमा के उपर किए गये लेनदेन को बैंक की पॉलिसी के अधीन एप्रूव करने का पूर्ण अधिकार एचडीएफसी बैंक के पास होता है।

क्रेडिट लिमिट से ज्यादा लेनदेन करने पर कार्डधारक ओवरलिमिट फी  का भुगतान करने के लिए बाध्य होता है जो कि क्रेडिट लिमिट से ज्यादा लेनदेन रकम पर लागू होता है।

HDFC बैंक, ओवरलिमिट प्रभार के रूप में 22000 रूपये तक की ओवरलिमिट रकम के लिए 550 रूपये और 22001 से अधिक की ओवरलिमिट राशि के लिए ओवरलिमिट रकम का 2.5% प्रभार के रूप में वसूल किया जाता है।

क्रेडिट लिमिट से अधिक उपयोग करने के लिए कार्ड धारक को एचडीएफसी बैंक द्वारा  निर्धारित शर्तों के अनुसार अनुरोध करना होता है  और बैंक के विवेकाधीन एप्रूव होने पर कार्ड की क्रेडिट लिमिट, ओवरलिमिट की राशि के समतुल्य से बढ़ा दी जाती है।

ब्याज मुक्त अवधि (इंटरेस्ट ग्रेस पीरियड) :

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड में लेनदेन पर इंटरेस्ट ग्रेस पीरियड का प्रावधान है।

HDFC क्रेडिट कार्ड से किए गए लेनदेन सशर्त ब्याज मुक्त अवधि के लिए योग्य होगा। लेनदेन पर ब्याज मुक्त अवधि 20 से 50 दिन के लिए लागू हो सकता है जो कि बिलिंग डेट के बाद व्यतीत दिवस पर आधारित होता है।

बिलिंग़ डेट के अगले दिन के लेनदेन पर 50 दिन का इंटरेस्ट ग्रेस पीरियड लागू होता है। बिलिंग डेट के आगे जितना दिन निकल जाता है, 50 दिवस में से उतनी कम दिवस का इंटरेस्ट ग्रेस पीरियड का लाभ मिलता है। अगले बिलिंग डेट को किये गये लेनदेन केवल 20 दिन के ब्याज मुक्त अवधि के लिए योग्य होता है।

HDFC बैंक क्रेडिट में 20 से 50 दिन की ब्याज मुक्त अवधि (इंटरेस्ट ग्रेस पीरियड) निम्नलिखित नियम और शर्तों पर आधारित होता है:

ब्याज मुक्त अवधि लाभ के लिए नियम एवं शर्तें:

  • पिछले महीने के टोटल ड्यू अमाउंट का पूर्ण भुगतान कर दिया गया हो
  • एटीएम से कैश निकासी और लोन की राशि पर पर लागू नहीं

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड सीमा (HDFC Credit Card Limit)

एचडीएफसी बैंक विवेक से कार्डधारकों की क्रेडिट लिमिट और कैश विथड्रावल लिमिट निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र होता है। एड-ऑन कार्डधारकों के लिए कोई अतिरिक्त लिमिट जारी नहीं की जाती है  बल्कि प्राइमरी कार्ड के लिए जारी क्रेडिट सीमा और कैश निकासी सीमा को शेयर करने का अधिकार होता है।

एवलेबल क्रेडिट लिमिट (Available Credit Limit):

एचडीएफसी बैंक द्वारा एवलेबल क्रेडिट लिमिट की सूचना कार्ड जारी करते समय और मासिक बिलिंग स्टेटमेंट में कार्डधारकों को भेजी जाती है। क्रेडिट लिमिट फिक्स करने का अधिकार बैंक के पास होता है।

एचडीएफसी बैंक द्वारा समय समय पर इसकी समी़क्षा की जाती है और बैंक के मानक पॉलिसी के आधार पर कार्ड धारक के ट्रैक रिकॉर्ड के अनुसार  क्रेडिट लिमिट को बैंक कम कर सकती है। क्रेडिट लिमिट को कम करने की सूचना एसएमएस एवं ईमेल माध्यम से तुरंत भेज दी जाती है। बाद में पत्र माध्यम से भी इसकी सूचना भेजी जाती है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए कार्डधारकों को लिखित अनुरोध नये आय दस्तावेज के साथ जमा करने होंते हैं। बैंक अपने स्वविवेक से बैंक की आंतरिक पॉलिसी के आधार क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने का निर्णय लेती है। इस मामले में बैंक का सर्वाधिकार है।

कैश विथड्रावल लिमिट

बैंक की पॉलिसी के अनुसार कार्ड के लिए एप्रूव क्रेडिट लिमिट का  40% कैश विथड्रावल लिमिट  एप्रूव करती है।

बिलिंग स्टेटमेंट और बिल भुगतान (Billing Statement and Bill Payment)

पीरियडिसिटी (Periodicity):

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कई लेनदेन (नामे एवं जमा)  का मासिक स्टेटमेंट कार्ड धारक को मासिक निर्धारित तारीख  को ईमेल अथवा पोस्ट (मेल) से भेजी जाती है  जिसमे लिमिट आदि विवरणी के साथ पिछले स्टेटमेंट के बाद से की गई क्रेडिट और डेबिट (चार्ज और प्रभार सहित) का डिटेल्स दर्ज रहता है।

भेजने का माध्यम (Mode of Sending) :

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड  का मासिक स्टेटमेंट,   मासिक ई-स्टेटमेंट के रूप में ईमेल से  अथवा भौतिक स्टेटमेंट के रूप में   पोस्ट (मेल) से भेजा जाता है।  ईमेल माध्यम से  अथवा फिजिकल स्टेटमेंट प्राप्त करने का चयन का अधिकार ग्राहको का होता है।

बिल भुगतान (BillPayment) :

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्डधारक देय तारीख या उससे पूर्व टोटल ड्यू अमॉउंट भरने के लिए जिम्मेवार होता है। क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान (क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे) – नेट बैंकिंग, एटीएम , स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन, NEFT/RTGS ( IFSC Code – HDFC0000128), IMPS, बिल डेस्क, चेक, ड्राफ्ट, व कैश माध्यमों से बिल का भुगतान कर सकते हैं।

बिल विवाद निपटारा (Bill Dispute Resolution):

एचडीएफसी बैक के क्रेडिट कार्डधारक बिल से संबद्ध किसी भीं तरह की खामियों को बिल जारी होने की तारीख से 30 दिन के अंदर लिखित में एचडीएफसी बैंक को सूचित कर सकता हैं। निर्धारित समय के अंदर सूचित करने पर  एचडीएफसी बैक संज्ञान लेकर तुरंत इसका समाधान करता है।

यदि कार्ड धारक स्टेटमेंट जारी होने के 30 दिन के अंदर इसकी सूचना एचडीएफसी बैंक को नहीं देता है यह मान लिया जाता है कि स्टेटमेंट की जानकारी कार्डधारक द्वारा सही पाया गया और स्वीकार कर लिए गए।

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पेमेंट डिफॉल्ट (Payment Default in HDFC Credit Card):

HDFC क्रेडिट कार्डधारकों को मासिक बिल का देय तारीख या उससे पहले भुगतान करना होगा। भुगतान में चूक की स्थिति में HDFC बैंक कारवाई कर सकती है और बैंक को कानूनी तौर पर नोटिस भेजने, रिकवरी के लिये तृतीय पक्ष को नियुक्त करने, आदि जैसे अधिकार प्राप्त हो जाता है।

बिल पेमेंट ग्रेस पीरियड ( Bill Payment Grace period):

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करने के लिए पेमेंट ड्यू डेट से 3 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाता है  जब तक क्रेडिट कार्ड धारक अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान बिना पेनाल्टी कर सकता है।

रिपोर्टिंग (Reporting):

3 दिन से अधिक दिन की पास्ट ड्यू होने पर एचडीएफसी बैंक द्वारा  क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियों  को पास्ट ड्यू होने की रिपोर्ट भेजी  जाती है और बकाये राशि के लिए लेट पेमेंट फी प्रभारित करती है जो कि बकाये की राशि के अनुसार ₹100 से ₹1300 तक (जीएसटी अतिरिक्त) होता है।

रिकवरी (Recovery):

डिफॉल्ट होने की स्थिति में एचडीएफसी बैंक कार्डधारकों को वसूली के लिए समय समय पर सूचित करती है। इसके लिए मेल, एसएमएस मेसेज, ईमेल, फैक्स,  नोटिस व रिमाइंडर भेजती है।

इसके अतिरिक्त रिमाइंडर, नोटिस और पेमेंट रिकवरी के लिए  थर्ड पार्टी को भी इंगेज कर सकती है।

ग्रहणाधिकार और राइट ऑफ सेट ऑफ (Lien and Right of Set Off) :

एचडीएफसी बैक द्वारा बकाये के लिए मांग नोटिस  भेजे जाने के निर्धारित समय बीत जाने पर भी कार्ड धारक बकाये का भुगतान नहीं करता है तो बैक एड-ऑन कार्डधारक सहित प्राइमरी कार्डधारक के सभी एचडीएफसी बैक खाते में तथा एचडीएफसी बैक के कस्टडी में पड़े एसेट पर बगैर नोटिस  ग्रहणाधिकार का प्रयोग कर  बकाये राशि के भुगतान के लिए सेट-ऑफ कर सकती है।

कार्ड सदस्यता का समापन अथवा निरसन ( Termination or Revocation of Card Membership) :

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्डधारक द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें का उल्लंघन किये जाने पर  एचडीएफसी बैंक को बिना किसी सूचना के एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के समापन अथवा निरसन  का अधिकार है।

देश मे लागू विधिक प्रावधानो  एवं  विदेशी मुद्रा अधिनियम, के अनुसार लेनदेन करने की जिम्मेवारी कार्डधारक की होती है। गैरवैधानिक लेनदेन, अनधिकृत लेनेदेन में संलिप्तता, अथव भुगतान डिफॉल्ट की स्थिति में एचडीएफसी बैंक बिना किसी सूचना के क्रेडिट कार्ड खाते को कैंसल अथवा क्लोज कर सकता है}

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का खो जाना/ चोरी हो जाना/ या दुरुपयोग होना ( Lost/ Stolen/ Misuse of HDFC CredIt Card)

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के खो जाने/ चोरी हो जाने/ या दुरुपयोग अथवा दुरुपयोग की आशंका होने पर कार्डधारक विभिन्न चैनल माध्यमों से अथवा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर  पर कॉल कर क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं।

इस स्थिति में क्रेडिट कार्ड के दुरूपयोग होने पर  एचडीएफसी बैंक कार्डधारकों को सूचित किए बिना पोलिस अथवा अन्य किसी जांच एजेंसी को कार्ड से सम्बद्ध जानकारी देने के लिए स्वतंत्र है।

प्राइमरी कार्ड के बंद अथवा ब्लॉक किए जाने पर एड-ऑन कार्ड की लिमिट और अन्य सुविधाएँ स्वतः समाप्त कर दी जाती है।

कार्ड के खो जाने/ चोरी हो जाने / धोखाधड़ी के बाद से इसकी सूचना देने के पूर्व की अवधि तक हुई क्षति के लिए एचडीएफसी बैंक जिम्मेवार नहीं होगा।

प्रकटीकरण (Disclosure)

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बद्ध किसी भी जानकारी को किसी भी क्रेडिट ब्यूरो के साथ साझा करने के लिए स्वतंत्र होगा। कार्ड के लेनदेन का क्रेडिट ब्यूरो कंपनियों को आवधिक रिपोर्ट करती है । डिफॉल्ट होने पर ओवरड्यू रिपोर्ट कार्डधारक को सूचित किए बिना एचडीएफसी बैंक,  क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों और अन्य बैंकिंग पार्टनर के साथ साझा कर सकती है।

शिकायत निवारण (Grievance Redressal)

एचडीएफसी बैंक द्वारा ग्राहको के शिकायत का निपटारा शिकायत मिलने के 30 दिनों के अंदर किया जाना चाहिए। शिकायत का जवाब नहीं मिलने पर या  समाधान न मिलने पर अथवा ग्राहकों द्वारा शिकायत के समाधान से संतुष्ट न होने पर,   ग्राहक आरबीआई द्वारा गठित बैंकिंग ऑम्बुड्समैन के पास जाने के लिए स्वतंत्र है।

रिवार्ड प्वॉइंट (Reward Point):

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से किये लेनदेन के लिए रिवार्ड प्वॉइंट का लाभ

क्रेडिट कार्ड से किये लेनदेन के लिए रिवार्ड प्वॉइंट,  कार्ड विशेष के लिए निर्धारित लेनदेन के रकम के गुणक में होता है। निर्धारित गुणक से कम के खर्च के लिए अथवा शेष के लिए कोई रिवार्ड अर्जित नहीं होता है।

कार्ड वैरियेंटरिवार्ड  प्वॉइंट लाभ
IRCTC HDFC Credit Card के लिएलेनदेन रकम प्रति 100 रूपये के गुणक में
HDFC Silver Card और Freedom Plus Card के लिएलेनदेन रकम प्रति 200 रूपये के गुणक में
अन्य सभी कार्ड के लिएलेनदेन रकम प्रति 150 रूपये के गुणक में उपलब्ध होगा

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट वैलिडिटी (HDFC Credit Card Reward Point Validity):

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट की वैधता अलग अलग कार्ड के अनुसार अलग अलग होता है जिसका विवरण निम्नलिखित है

कार्ड वैरियेंट रिवार्ड प्वॉइंट वैलिडिटी अवधि
Easy EMI Cardअर्जित करने के 1 वर्ष तक
Infinia, Infinia Metallic और Diners Black HDFC Credit Cardअर्जित करने के 3 वर्ष तक
अन्य सभी कार्डअर्जित करने के 2 वर्ष तक

लेनदेन जो रिवार्ड प्वॉइंट अर्जन के लिए वैध नहीं होता है:

Easy EMI और इ-वॉलेट लोडिंग, कैश निकासी, लोन इंस्टालमेंट, फ्यूल लेनदेन

  • रिटेल खर्चो के लिए अर्जित रिवार्ड प्वॉइंट वापस ले लिये जायेंगे यदि रिटेल खर्चो को स्मार्ट ईएमआई में कन्वर्ट करते है अथवा लेनदेन रिवर्स किया जाता है।
  • अर्जित रिवार्ड रीडीम कराने के लिए कार्डधारक को  निर्धारित रिवार्ड रीडेम्पशन फी भुगतान करना होता है।

लाउंज एक्सेस (Lounge Access) :

  • अनुमत कम्प्लीमेंटरी प्रायोरिटी पास लॉउंज एक्सेस का उपयोग कर लेने पर बाद के विजिट के लिए कार्ड विशेष के लिए लागू HDFC लाउंज प्रायोरिटी पास फी प्रभारित किया जाता है।
  • सभी लाउंज एक्सेस के लिए क्रेडिट कार्ड वैलिडेशन चार्ज वसूल किया जाता है जो वापस नहीं किया जाता है।
  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के बंद किये जाने पर अथवा 90 दिनों से अधिक के लिए निष्क्रिय रहने पर एचडीएफसी बैंक को प्रायोरिटी पास की सदस्यता व अन्य सम्बद्ध लाभ को  वापस लेने का पूर्ण अधिकार होता है।

क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर टीडीएस व जीएसटी प्रावधान (Provision of TDS and GST on Credit Card Transaction)

  • टीडीएस: एचडीएफसी बैंक कार्डधारक द्वारा खाते सहित क्रेडिट कार्ड से वितीय वर्ष में 1 करोड़ रूपये से अधिक के कैश निकासी पर  टीडीएस @2% की दर से वसूल किया जाता है।
  • जीएसटी : एचडीएफसी बैंक द्वारा लागू सभी फीस, प्रभार एवं ब्याज पर जीएसटी लागू होता है और लेनदेन स्थल पर लागू स्थानीय प्रावधानों के अनुसार लेनदेन पर जीएसटी वसूल किया जाता है।
  • फीस, प्रभार एवं ब्याज पर विवाद की स्थिति में जीएसटी वापस नहीं किया जाता है।
  • HDFC क्रेडिट कार्ड धारकों को भारत सरकार द्वारा अधिसूचित दरों पर जीएसटी (GST) भुगतान करना अनिवार्य होगा।

स्थानीय भाषा में HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें अंग्रेजी के अलावे हिंदी, कन्नड, मलयालम, तेलगु, तमिल, बंगाली,  मराठी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया, असमिया भाषा में भी उप्लब्ध होता है। अलग अलग भाषाओं में टेक्स्ट विवाद अथवा शब्द विवाद  की स्थिति में अंग्रेजी भाषा में जारी टेक्स्ट / शब्द मान्य और बाध्यकारी  होगा।

निष्कर्ष:

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें | HDFC Credit Card Most Important Terms and Conditions in Hindi के इस लेख में अति महत्त्वपूर्ण HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें की जानकारी प्राप्त किए। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड जारी कराने से पूर्व इस लेख का अध्ययन आपके लिए महत्त्वपूर्ण और उपयोगी हो सकता है।

उपयोगी लेख

HDFC My Card in Hindi

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q HDFC क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान NEFT/RTGS से करने के लिए IFSC कोड क्या है?

NEFT/RTGS से HDFC क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करने के लिए लागू IFSC Code है : HDFC0000128

Q एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट कितने दिनों में एक्सपायर हों जाता है?

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट सामान्यतः 2 वर्ष बाद एक्सपायर हो जाता है। Infinia, Infinia Metallic और Diners Black HDFC Credit Card में रिवार्ड प्वॉइंट 3 वर्ष में एक्सपायर होता है जबकि Easy EMI Card रिवार्ड प्वॉइंट की एक्सपायरी 1 वर्ष की समाप्ति पर ही होता है।

2 thoughts on “hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें | HDFC Credit Card Most Important Terms and Conditions in Hindi”

Leave a comment