Google Pay Indi Home, गेम में अपने सपनों का घर बनाये और फ्री रिवार्ड पाये

हर आदमी का अपना घर का सपना होता है। Google Pay Indi Home  गेम में अपने सपनों का घर बनाये और फ्री रिवार्ड पाये। इस गेम को खेलकर आप फ्री स्क्रैच कार्ड कमाने का मौका पा सकते हैं। इस स्क्रैच कार्ड से आप फ्री रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं। तो आईये जानते हैं कि Google Pay Indi Home  में कैसे पूरे भारतवर्ष में यादगार यात्रा करके सपनों का आलिशान घर तैयार कर सकते हैं और अलग अलग पडाव पर कैश वाउचर और कैश बैक रिवार्ड पा सकते हैं।

Indi Home Google Pay क्या है? ,  Indi Home क्या है?

Indi Home, Google द्वारा प्रायोजित Google Pay के पेज पर वर्चुअल मुद्रा (होम एनर्जी} आधारित गेम है जिसमे होम एनर्जी की मदद से घर बनाया जाता है। इस गेम में अलग अलग क्रिया कलाप के द्वारा होम एनर्जी कमाई जाती है और अलग अलग माइल्स्टोन तक पहुँचा जाता है। प्रत्येक माइलस्टोन तक पहुँचने पर कैश बैक वाउचर या अन्य रिवार्ड के रूप में प्राप्त होता है।

Indi Home गेम से पैसे कैसे कमाये?

* Google Pay Indi Home गेम से पैसे कमाने के लिये G Pay का नया वर्सन 176.1.7 अपडेट  करें।

*अ‍गर आप Google Pay का उपयोग नही कर रहे हैं तो आप या तो सीधे Google के प्ले स्टोर से G Pay डाउनलोड कर सकते है अथवा  दिये गये  रेफेरल लिंक सें आप डाउनलोड कर सकते हैं।

*ऊपर दिये गये रेफेरल लिंक सें डाउनलोड करने पर या

मेरे रेफेरल कोड  oj5b14t (ओ जे फाइव बी वन फोर टी ) {सभी स्माल लेटर में)

को पहला लेनदेन करने के पूर्व एंटर करने पर  Google द्वारा 21 रूपये का क्रेडिट आपके खाते में मिल जायेगा।

* Google Pay Indi Home गेम में अपने सपनों का घर बनाने के लिये Google Pay के होम स्क्रीन पर थोड़ा नीचे आपको Promotion का सेक्शन मिलेगा जिसमें Indi Home को क्लिक करें।

क्लिक के साथ ही होम एनर्जी के रूप में वेलकम गिफ्ट प्राप्त होता है। इसे टैप कर इकट्ठा करें और अपना आशियाना यानि कि घर बनाना शुरू करें।

Google Pay Indi Home ऑफर :

वर्चुअल मुद्रा (होम एनर्जी} से Google Pay Indi Home  पेज पर ढेर सारा घर बनाये। यह होम एनर्जी विभिन्न क्रिया कलाप द्वारा प्राप्त किया जाता है। Google Pay Indi Home  एनर्जी ऑफर में अलग अलग पड़ाव पर वाउचर, रिवार्ड और कैश बैक पाने का मौका मिलता है।

Indi Home के होम एनर्जी से पैसे कैसे कमाये?

Indi Home के होम एनर्जी कमाना बहुत ही आसान है। इसके लिये आपको Google Pay पर भिन्न भिन्न प्रकार के एक्सरसाइज करने पड़ेंगे।हर कार्य के लिये होम एनर्जी की कमाई होगी। इस एनर्जी को तीन दिन के अन्दर ही इकट्ठा करना है अन्यथा यह एक्स्पायर हो जाता है।

Indi Home Google Play Tricks :  Indi Home में रोजाना होम एनर्जी कमाने के तरीके

क्रम संख्याहोम एनर्जी कमाने के लिये कार्यकलापहोम एनर्जी की कमाई
1Google Pay से 30 रूपये या उससे अधिक का पेमेंट या फंड ट्रांसफर करें10 से 100
2भुगतान के लिये QR Code स्कैन करें या किसी व्यापारी / कंपनी को ऑनलाइन पेमेंट करें10 सें 200
3बिल पेमेंट या रिचार्ज करें30 से 300
4रोजाना Indi Home पेज को सोशल मीडिया ( फेसबूक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर शेयर करें10 से 300
5चेक इन करने पर    2 से 8
6Indi Home से बनाया घर दोस्तों के साथ शेयर करें10 से 300
7Indi Home गेम पर दोस्तों का घर विजिट करें और पता करे कि आपके दोस्त ने कौन सा Home एनर्जी को इकट्ठा नहीं किया है। वैसे होम एनर्जी को टैप करके दोस्तों के लिये इकट्ठा करें।

 

सूचना: यह कारवाई रोजाना अधिकतम 5 अलग अलग दोस्तों के लिये एक बार कर सकते हैं।

जमा किये गये होम एनर्जी 50:50 बेसिस पर शेयर होगा यानि आधी एनर्जी आपको और आधी एनर्जी आपके दोस्तों को मिलेगी।
8रोजाना अधिकतम 5 दोस्तों को होम एनर्जी उपहार में दें।अधिकतम 10 होम एनर्जी की कमाई (प्रति दोस्त 2)
9Google Pay पर कम से कम एक दोस्तों के साथ बिल को ब्रेक कर बांटकर  और 30 रुपये या उससे अधिक का बिल सेटल करने पर10 से 300
10एनर्जी रेन (Energy Rain) के द्वाराअनगिनत

 

सूचना : एनर्जी रेन (Energy Rain ) की विस्तृत जानकारी अलग से इस लेख में दिया गया है। अनगिनत होम एनर्जी कमाने के लिये उसे अवश्य पढे

 

आवश्यक चेतावनी : उपर दिये गये होम एनर्जी कमाने के लिये क्रियाकलाप एवम कमाई जाने वाली होम एनर्जी के विवरणी समय समय पर Google द्वारा अपडेट किये जाते हैं। अतः समय समय पर इसकी जानकारी प्राप्त करें।

 

Indi Home कैसे बनाये?

Indi Home में पहले लेवल में प्रवेश करें और फ्री गिफ्ट के तौर पर वेल्कम हाउस प्राप्त करें।

Indi Home में पहला लेवल पूरा करें और अगले हर लेवल में पूरे भारत में अलग अलग घर बनाने का मौका पाये। आप जितना घर बनायेंगे उतना ही ज्यादा इनाम मिलेगा।

हर लेवल को पूरा करने के लिये तय किये गये होम एनर्जी प्राप्त कर लेने पर Indi Home पेज पर दिये गये “घर बनाये बटन” पर क्लिक करें।

प्रोग्रेस बार पर अगले लेवेल में पहुंचने के लिये घर पूरा करें और ईनाम के लिए क्लेम करें।

अगले लेवल में प्रवेश करें जहाँ आपको नये घर बनाने के अवसर प्राप्त होते हैं।

विशेष सूचना :

अगले लेवल पर एक घर पूरा होने के बाद  दूसरा घर, दूसरे के बाद तीसरा, ऐसे और आगे घर  बना सकते है।

केवल पहले लेवल पर एक ही घर बना सकते हैं।

 

Indi Home गेम में ध्यान रखने योग्य बातें :

  • ईनाम में मिले स्क्रैच कार्ड को अनलॉक करने की समय मर्यादा सात (7) दिन की होती है।
  • अनलॉक किये हुये स्क्रैच कार्ड को 45 दिन के अंदर स्क्रैच कर ले अन्यथा स्क्रैच कार्ड एक्सपायर हो जाता है।
  • प्रत्येक लेवल को पूरा करने पर मिले वाउचर को  45 दिन के अंदर उपयोग कर लें।
  • Indi होम में मिले सभी कैश बैक Google Pay के लिंक अकाउंट में जमा किया जाता है। अतः स्क्रैच कार्ड की समयवधि से पूर्व बैंक अकौंट को लिंक करा लें अन्यथा यह रद्द हो जाता है।

एनर्जी रेन (Energy Rain ) क्या है?

Google Pay पर उपलब्ध Indi Home गेम में होम एनर्जी को बूस्ट करने का साधन है जो फ्री में मिलता है। इसके लिये गेम में रंग बिरंगी बॉल को 30 सेकंड के अंदर टैप करना जरूरी होता है।

एनर्जी रेन (Energy Rain ) से होम एनर्जी कैसे कमाया जाता है?

एनर्जी रेन (Energy Rain ) के अंतर्गत स्क्रीन पर दिखने वाली रंग बिरंगी बॉल  को 30 सेकंड के अंदर टैप करें। आप जितने ज्यादा  बॉल को टैप करेंगे आप उतना ही ज्यादा स्कोर कमा सकते है। इन बॉलों के बीच में बाधा के रूप में पत्थर भी आता है। पत्थर से टकराने पर आपके स्कोर में कटौती कर ली जायेगी। अलग अलग रंग के बॉल का स्कोर अलग अलग होता है।

ज्यादा स्कोर कमाने के लिये इस खेल को बार बार खेलें।  एक दिन में अर्जित स्कोर को सिर्फ एक बार ही होम एनर्जी में बदल सकते हैं। उसके बाद इस सुविधा का उपयोग उस दिन के लिये  वर्जित हो जाता है।

Indi Home गेम में ज्यादा होम एनर्जी कैसे पाये?

Indi Home गेम में ज्यादा होम एनर्जी कमाने के लिये एनर्जी रेन (Energy Rain) को बार बार दोहराये।

Indi Home Rewards, Google Pay Indi Home गेम में प्राइज क्या मिलेगा?

Indi Home Rewards :  

Google Pay Indi Home गेम में अलग अलग लेवल होते है। हर लेवल पूरा होने  पर इनाम मिलता है।

  • पहले लेवेल में प्रवेश के साथ वेलकम होम के लिये 50 होम एनर्जी मिलता है।

अगले लेवल से  हर लेवल पूरा करने पर रिवार्ड बजार में उप्लब्ध पसंदीदा इनाम मिलने के पात्र होते हैं। अलग अलग पडाव पर कैश वाउचर और कैश बैक रिवार्ड पा सकते हैं।

  • एक घर पूरा करने पर 100 से 1000 होम एनर्जी का रिवार्ड मिलता है।

 

अत्यावश्यक सूचना : Google Pay Indi Home  गेम में मिलने वाला प्राइज परिवर्तनीय होता है। अतः समय समय पर इसकी जानकारी प्राप्त करें।

इसे भी पढ़ें : 

पैसे बचाने के 101 कारगर तरीके | 101 MONEY SAVING TIPS IN HINDI

MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA, क्यों आकर्षक है?

निष्कर्ष :

इस लेख के माध्यम से Google Pay Indi Home  गेम की प्रक्रिया और मिलने वाले फायदे के बारे में जाना। तो ग़ूगल पे पर Indi Home  गेम सें  मनोरनजन के साथ पूरे भारतवर्ष में  वर्चुअल यादगार यात्रा करके सपनों का आलिशान घर तैयार करे और  कैश वाउचर और कैश बैक रिवार्ड जीतने का मौका भी पाये।

Thanks Card
Dhanyavad

 

FAQs

Q कोई भी व्यक्ति Google Pay के सभी ऑफर्स से एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम कितने रूपये कमा सकता है?

कोइ भी व्यक्ति Google Pay के सभी ऑफर्स का उपयोग करके एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 9000/- रूपये तक कमा सकता है।

1 thought on “Google Pay Indi Home, गेम में अपने सपनों का घर बनाये और फ्री रिवार्ड पाये”

Leave a comment