Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi | फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड: फीचर्स, लाभ, चार्जेज और आवेदन

Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi: फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, फ्लिपकार्ट- एक्सिस बैंक द्वारा जारी को-ब्रांडेड एंट्री लेवल कैशबैक क्रेडिट कार्ड है जिसमें फ्लिपकार्ट और 2GUD सहित पार्टनर स्टोर्स शॉपिंग पर आकर्षक कैशबैक (5% तक), रिटेल खर्चों पर अनलिमिटेड कैशबैक, वेलकम गिफ्ट, एक्टिवेशन लाभ ऑफर, फ्यूल सरचार्ज वेवर, एनुअल फी वेवर, फ्री लाउंज एक्सेस (डोमेस्टिक) जैसे विशिष्ट फीचर्स और बेनीफिट्स कार्ड में उप्लब्ध है।

इस लेख में Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड: फीचर्स, लाभ, चार्जेज और आवेदन सहित अन्य सभी उपयोगी जानकारियाँ विस्तार से प्राप्त करेंगे।

तो लेख की शुरूआत फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की हाइलाइट्स से  करते हैं:

Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi | फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, चार्जेज और आवेदन
Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi | फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, चार्जेज और आवेदन

 

Table of Contents

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड: मुख्य विशिष्टताएँ (Flipkart Axis Bank Credit Card Key Highlights)

क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताAXIS Bank
क्रेडिट कार्डFlipkart Axis Bank Credit Card
क्रेडिट कार्ड का प्रकारएक्सिस बैंक कैशबैक क्रेडिट कार्ड
कार्ड नेटवर्कवीजा और  मास्टरकार्ड
सेगमेंटएंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड
वार्षिक शुल्क (Annual Charges in Hindi )₹500+लागू कर
यूज (बेस्ट फॉर)ऑनलाइन शॉपिंग कैशबैक
बेनीफिटफ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पार्टनर स्टोर्स से खरीद पर 5% तक अनलिमिटेड  कैशबैक लाभ सहित वेलकम और एक्टिवेशन गिफ्ट,  रिटेल खर्च कैशबैक, सशर्त एनुअल फी वेवर विकल्प , मुफ्त डोमेस्टिक लॉउंज एक्सेस, सशर्त फ्यूल सरचार्ज वेवर आदि
स्पेशियलिटीफ्लिपकार्ट / 2GUD शॉपर्स के लिए 5%  कैशबैक रिवार्ड बेनीफिट

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है (What Is Flipkart Axis Bank Credit Card In Hindi)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड,   AXIS Bank और सहयोगी फ्लिपकार्ट के साथ 500+ कर के वार्षिक फीस पर जारी किया जाने वाला को-ब्रांडेड  कैशबैक क्रेडिट कार्ड  है । फ्रीक्वेंट फ्लिपकार्ट शॉपर्स और ब्रांड विशेष के मल्टिप्लेक्स, डाइनिंग, ट्रैवल, कैब राइडर जैसे सेवाओं पर आकर्षक कैशबैक कमाने के साथ मुफ्त लाउंज, फ्यूल बेनीफिट, कार्ड एक्टीवेशन बेनीफिट्स जैसे लाभ प्राप्त करने के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) एक अच्छा विकल्प है।

कार्ड के  फीचर्स को हम  नीचे दिए गए टेबल में समझते है:

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ (Flipkart Axis Bank Credit Card Features in Hindi)

Axis Flipkart Credit Card के प्रमुख फीचर्स निम्नलिखित है:

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
Annual Fee
प्रवेश शुल्क (Joining fee)₹590 (कर सहित)
नवीनीकरण शुल्क (Renewal Fee)₹590 (कर सहित)
उपयोगितालाइफस्टाइल शॉपिंग, मूवी, हॉटल बूकिंग, डाइनिंग व कैशबैक
मुख्य आकर्षणफ्लिपकार्ट और 2GUD शॉपिंग पर 5% कैशबैक ऑफर
विशेष आकर्षणऑनलाइन व ऑफलाइन खरीदी पर 1.5% से 5%  तक का अनलिमिटेड कैशबैक लाभ
कैशबैकफ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के सहयोगी ब्रांड स्टोर (फ्लिपकार्ट) से शॉपिंग पर 5% कैशबैक
प्रेफर्ड पार्टनर स्टोर्स से खरीद के लिए 4%  और अन्य खर्चों  पर 1.5% कैशबैक प्वॉइंट
गिफ्टवेलकम गिफ्ट और एक्टिवेशन लाभ के रूप में गिफ्ट वॉउचर और डिस्काउंट का प्रावधान
फ्युल बेनीफिटप्रति स्टेटमेंट सायकल ₹400 तक फ्यूल सरचार्ज वेवर
निशुल्कता लाभमाइलस्टोन स्पेंड बेस्ड शुल्क माफी का प्रावधान

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे (Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits In Hindi)

लेख के इस भाग में क्रेडिट कार्ड के पाठकों की मूल अभिरुचि से जुड़े भाग एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के फायदे (Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi) की विस्तारपूर्वक जानकारी एक एक कर प्राप्त करेंगे।

तो आइये जानते है

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है( Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi)

# फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन बेनीफिट्स

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड वेलकम बेनीफिट्स के साथ आता है जिसमे कुल ₹600 मूल्य का एक्टिवेशन बेनीफिट्स ग्राहको को दी जाती है।

मिलने वाले लाभ का विवरण इस प्रकार है

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन बेनीफिट्स का प्रकारवेलकम/एक्टिवेशन लाभ मूल्य
कार्ड से पहला ट्रांजैक्शन (एक्टिवेशन) परFlipkart Gift Voucher₹500
Swiggy एप से पहला फूड ऑर्डर करने पर अप्लाई कूपन सेक्शन में AXISFKNEW यूज करने परडिस्कॉउंट @ 50%₹100 तक
  • वेलकम बेनीफिट का लाभ कार्ड जारी होने के 30 दिनों तक प्राप्त किया जा सकता है।

Flipkart Gift Voucher रिडीम कैसे करें

वेलकम बेनीफिट के रूप में प्राप्त Flipkart Gift Voucher इ-वॉउचर के रूप में प्राप्त होता है जिसे रिडीम करने के लिए

  • सबसे पहले फ्लिपकार्ट में अपने अकाउंट बनाए
  • Flipkart अकाउंट में लॉगइन / साइन अप करें
  • प्राप्त इ-वॉउचर के लिंक पर क्लिक करें
  • यह फ्लिपकार्ट एकाउंट में ऑटोमैटिक एड हो जाता है जिसे आप  flipkart वेबसाइट/ मोबाइल एप अथवा Flipkart m-site प्लेटफॉर्म से खरीदी पर रिडीम कर सकते है।

# फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक लाभ     

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लाइफस्टाइल शॉपिंग, मूवी, कैब सर्विस, हेल्थ स्टोर्,हॉटल बूकिंग, डाइनिंग के लिए अपने पार्टनर स्टोर्स से शॉपिंग पर 4% से 5% तक का कैशबैक लाभ सहित अन्य सभी लेनदेन पर अनलिमिटेड कैश बैक लाभ ऑफर करती है जो इस प्रकार है

एक्सिस फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड पार्टनर्स स्टोर्सकैशबैक
Flipkart और 2GUD5%
PVR, Uber, Swiggy, cure.fit, Tata PLAY, Cleartrip (Preferred Partner Stores)4%

 

 

Myntra, फ्लिपकार्ट स्मार्ट स्टोर (बिल और रिचार्ज सेक्शन), फ्लिपकार्ट ट्रैवल और अन्य मर्चेंट स्टोर्स से ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग पर1.5% कैशबैक
  • कार्ड से किए गए सभी लेनदेन (फ्यूल, कैश लेनदेन, वॉलेट लोडिंग आदि अपवाद वाले लेनदेन को छोड़कर) पर कैश बैक लाभ मिलता है।
  • कैश बैक लाभ सीधे खाते में जमा कर दी जाती और अगले बिलिंग सायकल के लिए जारी बिल की रकम को कम कर दी जाती है
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का प्रावधान नहीं है। अतः रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम अथवा कन्वर्ट टू कैश अनुरोध की झंझट नहीं आती है।

# फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एनुअल फी वेवर एडवांटेज

वर्तमान ऑफर में कार्डधारक को सशर्त फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड फ्री बनाने का विकल्प दिया जाता है। ऑफर के अनुसार फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एनुअल फी वेवर ( रिनुअल फी माफी ) का लाभ प्राप्त करने के लिए कार्ड से वार्षिक ₹3.5 lacs से अधिक खर्च करने की जरूरत है।

# फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लाउंज एक्सेस

प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड वीजा और मास्टरकार्ड प्रायोजित 4 कम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस  (प्रति तिमाही अधिकतम 1) की सुविधा देती है। Flipkart Axis Bank Credit Card Lounge Access की सुविधा प्राप्त करने के लिए एंट्री पर Swipe Fee (Card Validation Charge) का भुगतान करना होता है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लाउंज एक्सेस लिस्ट

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लाउंज एक्सेस की सुविधा बंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकता, मुम्बई और नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उपलब्ध है। Flipkart Axis Bank Credit Card Airport Lounge Access List (Comprehensive) एक्सिस बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

# फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर (Flipkart Axis Bank Credit Card Offers)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में डाइनिंग, हॉटल, फ्लाइट, मूवी, कैब बूकिंग के लिए मल्टीपल ऑफर कार्ड धारकों को मिलती है जिसका विवरण  नीचे की तालिकाओं मे दी गई है:

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड डाइनिंग डिलाइट ऑफर

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इजी डाइनर मेम्बरशिप प्राप्त कार्डधारकों को डाइनिंग डिलाइट ऑफर (Dining Delight Offers) के माध्यम से रेस्टोरेंट में व्यंजन का स्वाद लेने के साथ साथ आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश करती है :

मेम्बरशिपDining Delight Offers (डिस्काउंट)
EasyDiner Non-PrimeMemberरेस्टोरेंट ऑफर (यदि कोई हो) + 15% डिस्काउंट (अधिकतम ₹500)
EasyDiner Non-PrimeMemberरेस्टोरेंट ऑफर (यदि कोई हो) +मेम्बरशिप डिस्काउंट +15% डिस्काउंट (अधिकतम ₹500)

 फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर्स– अन्य

Axis Flipkart Credit CardऑफरFlipkart Axis Bank Credit Card से

भुगतान पर प्राप्त ऑफर बेनीफिट्स

Myntra OfferMyntra से ऑनलाइन खरीद -कैश बैक @1.5%
Swiggy offerSwiggy एप से डाइनऑउट ऑर्डर पर – कैश बैक @4%
Flight OffersClearTrip  हॉटल/ फ्लाइट  बूकिंग पर – कैश बैक @4%
Movie OfferPVR ऑनलाइन व ऑफलाइन मूवी टिकट बूकिंग पर – कैश बैक@4%
Cab OfferUber Cab बूकिंग पर –कैश बैक@4%

# फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड फ्यूल सरचार्ज वापसी लाभ

  • देशभर के किसी भी फ्यूल स्टेशन से ₹400 से ₹4000 तक के प्रयेक फ्यूल खरीद भुगतान के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड फ्यूल सरचार्ज वापसी लाभ (कर रहित अधिकतम 1%) मिलता है।
  • अधिकतम ₹400 तक प्रति स्टेटमेंट सायकल फ्यूल सरचार्ज वेवर लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

# फ्लिपकार्ट नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर लाभ

  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर flipkart वेबसाइट/ एप से एलिजिबल प्रोडक्ट्स की खरीद को 3, 6,9,12,18 और 24 महिने के नो कॉस्ट ईएमआई में कन्वर्ट करने का विकल्प मिलता है।
  • नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर का लाभ प्राप्त करने के लिए मिनिमम लेनदेन की राशि ₹2500 होना चाहिए।

# फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अन्य लाभ (Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi : Others)  :

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में मिलने वाले अन्य लाभों में मुख्य हैं:

  1. बड़े खरीद को ईएमआई में भुगतान विकल्प
  2. यूटीलिटी बिल भुगतान की सुविधा
  3. फ्री एड-ऑन कार्ड
  4. 24X7 कैश निकासी की सुविधा
  5. क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए ऑटो डेबिट फैसिलिटी
  • वीजा एवं मास्टरकार्ड नेटवर्क पर कार्ड जारी

पठनीय लेख ( अन्य क्रेडिट कार्ड्‌स के फायदे)

एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के फायदे

एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड के फायदे

SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के फायदे

एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदे

HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फायदे

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड प्रभार (Flipkart Axis Bank Credit Card Charges in Hindi)

Flipkart Axis Bank Credit Card Charges and Fees in Hindi
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड सदस्यता प्रवेश शुल्क (Flipkart Axis Bank Credit Card Membership Fees in Hindi)  ₹500+GST

(पहले वर्ष में)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड सदस्यता  नवीनीकरण शुल्क (Flipkart Axis Bank Credit Card Membership Renewal Fees in Hindi)₹500+GST

(दूसरे वर्ष से वार्षिक- स्पेंड बेस्ड वेवर के अधीन)

 

 

 

 

 

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड

एटीएम विथड्रावल चार्जनिकाले गए रकम का 2.5 % (न्यूनतम  ₹500)
ओवरलिमिट शुल्क (Flipkart Axis Bank Credit Card Over Limit Charges)2.5% (न्यूनतम ₹500) – क्रेडिट लिमिट से उपर की राशि पर देय
फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन फी / Axis Flipkart Credit Card Forex Charges3.5%
Lounge Access Swipe Fee (कार्ड वैलिडेशन चार्ज)वीजा कार्ड के लिए  ₹ 2 और

मास्टरकार्ड के लिए ₹25

कार्ड रिप्लेसमेंट फी / डुप्लिकेट कार्ड इस्युएंस फी₹100
रिवॉर्ड रिडीम के लिए शुल्कलागू नहीं
नकद भुगतान शुल्क  ₹100
चेक भुगतान शुल्क ₹100
पेमेंट डिसॉउनर फीभुगतान की गयी राशि का 2% (न्यूनतम ₹450)
Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड –ऑउटस्टेशन चेक शुल्क 

 

 

निशुल्क

एड-ऑन कार्ड इस्युएन्स फी, एड-ऑन कार्ड एनुअल फी
कार्ड ब्लॉकिंग/ हॉटलिस्टिंग फी
डुप्लिकेट चार्ज स्लिप फी,  डुप्लिकेट स्टेटमेंट फी मोबाइल एलर्ट चार्ज,

 

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड विलम्ब भुगतान शुल्क / ऑवरड्यू पेनाल्टी

Flipkart Axis Bank Credit Card अतिदेय राशि (₹ में)लेट पेमेंट फी / ऑवरड्यू पेनाल्टी
0 से ₹500 तकशून्य
₹501 से ₹5000 तक₹500
₹5001 से ₹10000 तक₹750
₹10001 से अधिक के अतिदेय के लिये₹1000

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज / (Flipkart Axis Bank Credit Card Cash Withdrawal Charges in Hindi)

नकद निकासी पर आहरित राशि का 2.5% (न्यूनतम ₹500)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ब्याज दर/वित्त शुल्क (Flipkart Axis Bank Credit Card Interest Rate/ Finance Charge In Hindi)

3.6%  प्रति माह  (52.86% वार्षिक) – रिटेल खरीद और नकद निकासी पर  लेनदेन की तारीख से देय

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लिमिट  (Flipkart Axis Bank Credit Card Limit in Hindi)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट  आवेदक दर आवेदक भिन्न भिन्न हो सकता है। क्रेडिट लिमिट निर्धारण आवेदक की आय, सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री आधारित पूर्ण रूप से बैंक के विवेकाधीन होता है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए पात्रता (Flipkart Axis Bank Credit Card Apply Eligibility in Hindi)

Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए पात्रता (Eligibility) निम्नलिखित है:

आवेदक

  • प्रवासी अथवा अप्रवासी भारतीय नागरिक हों
  • नौकरीपेशा या स्वरोजगार में हों
  • उम्र सीमा (Age Limit)
न्यूनतम21 वर्ष
अधिकतम70 वर्ष
  • न्यूनतम वेतन / आय (मिनिमम सैलरी/ इनकम)
नौकरी पेशा के लिए₹15000 प्रति माह
स्वरोजगारी के लिए₹30000 प्रति माह

 फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज (Flipkart Axis Bank Credit Card Required Documents in Hindi)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेजों की सूची (प्रतीकात्मक) निम्नलिखित है।

पहचान प्रमाण  पहचान के लिए  निम्नलिखित में से कोई एक

·         पैन कार्ड

·         आधार कार्ड,

·         ड्राइविंग लाइसेंस,

·         पासपोर्ट आदि

पते का प्रमाण  निम्नलिखित में से कोई एक

·         पासपोर्ट,

·         राशन कार्ड,

·         बिजली बिल अथवा लैंडलाइन टेलीफोन बिल

आय प्रमाण पत्र  ·         नवीनतम पे स्लिप, आईटीआर अथवा फोर्म 16,
फोटोपासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (रंगीन)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये (How To Apply Flipkart Axis Bank Credit Card)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पात्रता शर्तों को पूरा करने के बारे में सुनिश्चित हो लें। योग्य  होने पर जरूरी दस्तावेजों के साथ आप एक्सिस बैंक के वेबसाइट अथवा फ्लिप्कार्ट एप से फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई Flipkart Axis Bank Credit Card apply

इस अनुच्छेद में एक्सिस बैक के वेबसाइट एवं फ्लिकार्ट एप के माध्यम से फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताया गया है:

Flipkart Axis Bank Credit Card Apply Online Via Axis Bank वेबसाइट

  • AXIS Bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ
  • मेनु बार में Explore Products लिंक को क्लिक करें
  • अगले पेज में Cards – Credit Card के लिंक पर क्लिक करें
  • लेफ्ट साइड में Co-Branded Card को टिक करें
  • आपको Flipkart Axis Bank Credit Card का विकल्प दिखाई देता है जहाँ नीचे दिए गए Apply Now विकल्प पर क्लिक करें
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन
  • पैन कार्ड, मोबाइल नम्बर आदि की जानकारी दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करें
  • अगले पेज में सभी जानकारी को भरने के बाद जरूरी दस्तावेजो को अपलोड कर Submit करें

इस तरह से फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। पुष्टि के रूप में दर्ज किए गए मोबाइल नम्बर में Application ID प्राप्त हो जाएगा।

Flipkart Axis Bank Credit Card Online Apply Via Flipkart एप

  • Flipkart Axis Bank Credit Card एप मे लॉगइन करें
  • Account सेक्शन में जाएँ
  • Credit Options में Flipkart Axis Bank Credit Card का ऑप्शन दिखाई देगा जिस क्ल्कि करें
  • अगले पेज में APPLY NOW का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करें
  • आपके फ्लिप्कार्ट में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे दिए गए लिंक से आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है।

दोनों माध्यम से किए गए अप्लाई किए जाने पर बैक द्वारा आवेदन की प्रोसेसिंग की जाती है। योग्य पाये जाने पर शर्तों के पूरा होने पर उचित  क्रेडिट लिमिट एप्रूव कर कार्ड जारी करने के लिए भेज दी जाती है। तैयार फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आपके पते पर  रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा एप्रूव्ड कूरियर द्वारा  भेजा जाता है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई से लेकर कार्ड की प्रोसेसिंग और बनने की प्रक्रिया  और आपके पते पर कार्ड की डिलीवरी तक  में 21 दिन का मानक समय एक्सिस बैंक द्वारा निर्धारित की गई है। इस प्रकार आवेदन के बाद फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एप्रूव किए जाने पर 21 दिन के अंदर बन कर आपको प्राप्त हो जाता है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें  (Flipkart Axis Bank Credit Card status in Hindi)

Flipkart Axis Bank Credit Card application status ऑनलाइन चेक करने के लिए

  • गूगल सर्च में AXIS Bank CC Tracker लिखकर सर्च करें
  • साइट ओपन करें
  • Flipkart Axis Bank Credit Card आवेदन के बाद प्राप्त Application ID, मोबाइल नम्बर और कैप्चा दर्ज कर Track Now पर क्लिक करें
  • Flipkart Axis Bank Credit Card application Status प्राप्त हो जाएगा
  • वैकल्पिक रूप में Application ID उप्लब्ध नहीं रहने पर इसी साइट में PAN Card, मोबाइल नम्बर और कैप्चा डालकर भी अपने Flipkart Axis Bank Credit Card Track कर सकते हैं

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पिन जेनेरेट कैसे करें ( Flipkart Axis Bank Credit Card Pin Generation in Hindi

आप एक्सिस बैंक के मोबाईल एप, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम अथवा एक्सिस बैंक की IVR सेवा (फोन बैंकिंग) की सहायता से फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पिन आसानी से जेनेरेट कर सकते है।

लेख के इस भाग में मोबाइल एप से  ऑनलाइन  फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये विस्तार से बताया गया है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का पिन जेनेरेशन ऑनलाइन ( Flipkart Axis Bank Credit Card PIN Generation Online in Hindi

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के लिए

  • मोबाइल में “MBANK” लिखकर टेक्स्ट मेसेज को 5676782 पर भेजें
  • आपको “Axis Mobile” एप का लिंक प्राप्त हो जाएगा
  • लिंक डॉउनलोड कर एप में रजिस्टर करें
  • Axis Mobile” एप में लॉगइन करें
  • Banking मेनु में Service ऑप्शन में Credit Card को चुने
  • Set/Reset PIN” को सेलेक्ट करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर में ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा जिसे दर्ज करें
  • Continue पर क्लिक करें
  • पसंद अनुसार 4 आँकड़ों का पिन दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें
  • मोबाइल में प्राप्त mPIN से वैलिडेट करें

इस तरह आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का पिन आसानी से सेट कर सकते है अथवा रिसेट कर सकते है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कैसे करे (How to Block Flipkart Axis Bank Credit Card)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के खो जाने, गुम हो जाने अथवा किसी अन्य कारणों से ब्लॉक करवाने के लिए 

  • अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाएँ
  • BLOCK के बाद स्पेस देकर 16 डिजिट के अपना कार्ड नम्बर का मेसेज बनाए ( BLOCK 16 Digit Card No)
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मेसेज को +91 9951860002 पर भेज दें
  • आपका फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड रियल टाइम ब्लॉक कर दिया जाएगा

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर Flipkart Axis Bank Credit Card Customer Care

1860 419 55551860 500 5555

निष्कर्ष

Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi | फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड: फीचर्स, लाभ, चार्जेज और आवेदन के इस लेख में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के सभी महत्वपूर्ण एवं लाभप्रद विषयों पर जानकारी देने का प्रयास किया गया है। आशा करता हूँ कि यह लेख फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अभिरूचि रखने वाले पाठकों के लिए सहायक होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में कैश बैक की अधिकतम सीमा (मैक्सिमम लिमिट) क्या है?

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में कैश बैक प्राप्त करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इस क्रेडिट कार्ड पर अनलिमिटेड कैशबैक का प्रावधान है।

Q फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में कौन से लेनदेन के लिए कैशबैक लाभ नहीं मिलता है?

फ्यूल खरीद, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा से गिफ्ट वॉउचर की खरीद, ज्वेलरी आइटम की खरीद, कैश लेनदेन, वॉलेट लोडिंग, प्रीमियम, सरकारी लेनदेन. एजुकेशनल एक्स्सपेंस. यूटीलिटी बिल भुगतान, रेंट पेमेंट, ईएमआई लेनदेन, बकाया भुगतान, शुल्क एवं प्रभार जैसे खर्चों के लिए कैशबैक लाभ नहीं मिलता है।

Q फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का डिलीवरी टाइम कितनी होती है?

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन के बाद एप्रूव होकर आवेदक तक कार्ड के डिलीवरी तक के लिए सामन्यतः 21 दिन का समय लिया जाता है।

Q क्या फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अमेजन अथवा अन्य शॉपिंग वेबसाइट पर यूज किया जा सकता है?

जी हाँ, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह अमेजन अथवा अन्य शॉपिंग वेबसाइट के साथ साथ कहीं भी युज कर सकते हैं।

Q फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड प्रेफर्ड पार्टनर्स (Axis Flipart Credit Card Preferred Partners) कौन कौन से हैं?

PVR, Uber, Swiggy, cure.fit, Tata PLAY, Cleartrip वर्तमान में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड प्रेफर्ड पार्टनर्स लिस्ट में शामिल है। विदित हों कि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पार्टनर्स की सूची समय समय पर बैंक के विवेक पर परिवर्तनीय है।

 

Leave a comment