CVV Number Kya Hota Hai, कैसे पता करे सीवीवी नंबर?

सीवीवी नम्बर : CVV Number Kya Hota Hai, कैसे पता करे सीवीवी नंबर?  – जब कभी आप  क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से  ऑनलाइन  पेमेंट करते हैं तो आपसे कार्ड नं, एक्सपायरी डेट और सीवीवी नम्बर मांगा जाता है। यह CVV Number Kya Hota Hai, कैसे पता करे सीवीवी नंबर? यह कैसे काम करता है? सीवीवी नंबर क्यों जरूरी होता है? सीवीवी नंबर के सुरक्षा उपाय आदि जैसे प्रश्न  के बारे में जानने को अगर उत्सुक हैं तो इस लेख में बने रहें।  आपको सीवीवी नंबर से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त होगी।

CVV Number Kya Hota Hai, कैसे पता करे सीवीवी नंबर
CVV Number Kya Hota Hai, कैसे पता करे सीवीवी नंबर

Table of Contents

CVV Number Kya Hota Hai, (सीवीवी नं. क्या होता है?) | What is CVV in Hindi

CVV Number Kya Hota Hai जानने से पहले हम जानते हैं :

CVV Ka Full Form Kya Hota Hai? (CVV Full Form In Hindi)

सीवीवी का फुल फॉर्म होता है कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू (Card Verification Value)  : कार्ड सत्यापन मूल्य

क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड में सीवीवी का मतलब क्या होता है?( Meaning of CVV in Hindi)

क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड में प्रयुक्त सीवीवी (CVV) का मतलब  कार्ड सत्यापन मूल्य  से होता है जो ऑनलाइन लेनदेन में सत्यापन के लिये  सुरक्षा कोड के रूप में  प्रयुक्त होता है। अधिकांश कार्ड में सीवीवी तीन अंकों का होता है। अमेरिकन एक्स्प्रेस कार्ड इसका अपवाद है जिसमें सीवीवी नंबर 4 अंकों का होता है।

CVV Number Kya Hota Hai ? (सीवीवी नं क्या है?) What is CVV in Hindi

आइये विस्तार से जानते हैं|

सीवीवी का पूरा नाम “ कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू”  होता है  जो एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या गिफ्ट कार्ड के पिछले हिस्से में मैग्नेटिक स्ट्रिप के नीचे 3 अंको का कोड के रूप में लिखा होता है।

इसे अलग अलग कार्ड के लिये अलग अलग नामों से जाना जाता है।

वीजा कार्ड, रुपे कार्ड में इसे  CVV (Card Verification Value) से जाना जाता है वहीं मास्टर कार्ड में CSC (Card Security Code) व अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड में CIN (Card Identification Number) के रूप में जाना जाता है। CVV को CVV2 से भी जाना जाता है।

ये सभी  CVV / CSC / CIN एक ही तरह काम करता है और इसे कार्ड के  ऑनलाइन लेनदेन मे  धोखाधड़ी से अतिरिक्त सुरक्षा के लिये दिया जाता  है।

सीवीवी की संरचना (Structure of CVV in Hindi)

सीवीवी में दो भाग होते हैं जो दो कोडो के संयोजन से बना होता है। कार्ड के सीवीवी नम्बर के दो हिस्से में एक हिस्सा कार्ड पर अंकित होता है जिसे कार्डधारक को दर्ज करना होता है वहीं इसका दूसरा हिस्सा  मैग्नेटिक हिस्से में छिपा रहता है जिसे सिर्फ मैग्नेटिक रीडर मशीन द्वारा पढ़ा जाता है।

सीवीवी के दो हिस्से को इस तरह समझा जा सकता है:

CVV1 :

यह कार्ड के सीवीवी कम्बिनेशन  का पहला भाग होता है यह कार्ड के पीछे मैग्नेटिक पट्टी में छिपा रहता है जो अदृश्य होता है और जिसे खुले आँखों से देखा नहीं जा सकता है। इसे कार्ड निर्माता द्वारा काली मैग्नेटिक पट्टी में इन्क्रिप्ट कर दिया जाता है जिसे मैग्नेटिक कार्ड रीडर ही पढ सकता है।

CVV2 :

यह कार्ड के सीवीवी कम्बिनेशन  का दूसरा भाग होता है जो तीन या चार अंकों में कोड के रूप में दर्ज होता है और यह कार्ड के पिछले हिस्से में रहता है। यह कार्डधारकों को सूचित किया जाता है जो कार्ड से ऑनलाइन लेनदेन के लिये आवश्यक जानकारी का हिस्सा होता है। इसके वगैर कार्ड से ऑनलाइन लेनदेन नही किया जा सकता है।

क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड में सीवीवी क्या काम करती है?

जब हम कोई भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो कार्ड संख्या, एक्स्पायरी डेट व सीवीवी सामूहिक रूप से कार्ड की वैधता को सत्यापित करता है और पेमेंट अधिकृत होता है।

सीवीवी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के पीछ्ले भाग में मुद्रित एक 3 अंकीय कोड होता है जिसका उपयोग अतिरिक्त सुरक्षा उपाय के रूप में उस समय होता है जब हम लेनदेन के लिये फीजिकल कार्ड के का उपयोग नहीं कर रहे होते हैं जैसे कि ऑनलाइन लेनदेन। यह हर कार्ड के लिये युनिक होता है जो ऑनलाइन लेनदेन में कार्डधारक के स्वामित्व को सत्यापित करता है और अनधिकृत उपयोग से रोकता है।

कार्ड के सीवीवी नंबर, सीएससी नं, सीवीसी नं  या सीआइएन नं ऑनलाइन कैसे पता करें?

सीवीवी नंबर, सीएससी नं , सीआइएन नं या सीवीसी नं एक ही होता है जिसे अलग अलग कार्ड बनाने वाली कम्पनी अलग अलग नामों से सूचित करती है। यह कार्ड  के  ऑनलाइन  उपयोग के लिये अतिरिक्त सुरक्षा कोड के रूप में काम करता है। सीवीवी नंबर कार्ड के पीछे होता है जो सिर्फ और सिर्फ वहीं उपलब्ध होता है। इसका रिकॉर्ड कार्ड के एक बार जारी हो जाने के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन पुनः प्राप्त नही किया जा सकता है।

Debit Card aur Credit Card ka CVV Number Kya Hota Hai Aur Yah Kaha Hota Hai?

(डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का सीवीवी नंबर क्या होता है और कहाँ होता है?)

अमेरिकन एक्स्प्रेस के कार्ड को छोड़कर शेष सभी डेबिट व क्रेडिट कार्डों जैसे वीजा, रुपे, मास्टर कार्ड आदि  में CVV No. 3 अंकों का कोड होता है जो कार्ड के पिछले हिस्से में मैग्नेटिक स्ट्रिप के नीचे अंकित रहता है।  अमेरिकन एक्स्प्रेस कार्ड में CVV No 4 अंकों का होता है और कार्ड के ऊपरी हिस्से में ही लिखा रहता है।

Card Ka CVV Number Kaise Jane (कार्ड का सीवीवी नंबर कैसे पता करे ?)

किसी भी कार्ड के सीवीवी नंबर को पता करने के लिये कार्ड के पिछले हिस्से में स्थित काली मैग्नेटिक पट्टी के नीचे देखने पर आपको तीन अंकों में लिखा हुआ एक कोड मिलता है जो कार्ड का सीवीवी नंबर होता है। अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड में इसे आगे के हिस्से पर प्राप्त कर सकते हैं जो चार अंकों मे अंकित रहता है।

ATM Card ka CVV Number Kya Hota Hai Aur Kaise Pata kare ?

सामान्य एटीएम कार्ड प्रायः एटीएम से कैश निकासी, बैलेंस जांच आदि के फीचर्स के साथ जारी किया जाता है जो पिन आधारित होता है। इसमे ऑनलाइन खरीद की सुविधा नहीं रहती है इसलिये एटीएम कार्ड मे सीवीवी नंबर प्रायः नही दिया जाता  है।  सामान्य एटीएम कार्ड का उपयोग ऑनलाइन लेनदेन के लिये नहीं कर सकते है।

ऑनलाइन  लेनदेन की सुविधा के लिये कार्ड जारीकर्ता द्वारा एटीएम कम डेबिटकार्ड जारी किया जाता है। चूंकि ऑनलाइन लेनदेन के सत्यापन के लिये सीवीवी की जरूरत होती है। अतः डेबिट कार्ड के फीचर्स वाले एटीएम कार्ड में सीवीवी नंबर होता है जो कार्ड के पीछे 3 अंकों के कोड के रूप में मैग्नेटिक स्ट्रिप के नीचे लिखा रहता है। वहाँ से आप अपने एटीएम कार्ड का सीवीवी नम्बर पता कर जानकारी प्राप्त सकते हैं। एटीएम कम डेबिटकार्ड उपयोग कर आप ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है।

कार्ड में सीवीवी नंबर क्यो जरूरी होता है?

जब कभी भी हम कार्ड से ऑनलाइन लेनदेन करते हैं तो कार्ड नंबर व कार्ड के एक्स्पायरी तिथि दर्ज करने के बाद एक महत्वपूर्ण कोड के रूप में सीवीवी नंबर दर्ज करने को कहा जाता है। इसके बिना लेनदेन अधिकृत नहीं होता है। यह आपके लिये इसलिये जरूरी होता है कि कार्ड को अधिकृत करने के लिये एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर प्राप्त होता है वहीं विक्रेता यह सुनिश्चित कर पाता है कि कार्ड का अधिकार आपके  पास है। कार्ड के अनधिकृत उपयोग को रोकने में मदद करता है।

वीजा कार्ड में सुरक्षा कोड कौन सा है और कहाँ रहता है?  (Visa Card CVV Number in Hindi)

वीजा कार्ड में सुरक्षा कोड को सीवीवी यानि कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू (Card Verification Value के नाम से जाना जाता है। यह तीन (3) अंकों का एक कोड होता है जो वीजा कार्ड के पीछे मैग्नेटिक स्ट्रिप के नीचे हस्ताक्षर पैनल से सटा हुआ अंकित रहता है। ऑनलाइन लेनदेन के लिये सीवीवी नंबर एक सुरक्षा टूल  के रूप में काम करता है जो कार्डधारक की वैधता को सत्यापित करता है व फर्जी उपयोग को रोकने में मदद करता है।

मास्टर कार्ड में सुरक्षा कोड कौन सा है और कहाँ रहता है?  (Master Card CVV Number in Hindi)

मास्टर कार्ड में सुरक्षा कोड को CSC यानि कार्ड सिक्यूरिटी कोड  (Card Security Code) के नाम से जाना जाता है। जो मास्टर कार्ड के पीछे मैग्नेटिक स्ट्रिप के  नीचे हस्ताक्षर पैनल से सटा हुआ तीन (3) अंकों में दर्ज रहता है।

सीवीवी के सुरक्षा के उपाय ( Safety Tips For CVV Number in Hindi)

  • अपने सीवीवी नंबर को छुपा के रखें। सम्भव हो तो इसे याद रखें या किसी गुप्त जगह पर स्टोर करें और कार्ड पर सीवीवी को मिटा दे/ नष्ट कर दे।
  • सार्वजनिक नेटवर्क पर कार्ड के उपयोग से परहेज करें। कार्ड की जानकारी के हैक होने का खतरा रहता है।
  • कभी भी किसी फोन, ईमेल अथवा सोशल मीडिया के द्वारा सीवीवी व कार्ड की अन्य जानकारी शेयर न करें
  • विश्वसनीय वेबसाइट से ही खरीददारी करें व कार्ड की जानकारी सेव न करें
  • किसी भी साइट पर CVV सेव नहीं होता है। अगर किसी साइट में ऐसा ऑप्शन के लिये आपसे स्वीकृति मांगी जाय तो देने से बिल्कुल परहेज करें
  • सीवीवी व कार्ड के बेहतर सुरक्षा के लिये वर्च्युअल कार्ड का उपयोग को वरीयता दें।

क्या ऑनलाइन भुगतान के लिये CVV नंबर आवश्यक है?

भारत व विश्व के अधिकांश देशों में  सामन्यतः किसी भी ऑनलाइन लेनदेन के लिये CVV नंबर दर्ज करना आवश्यक है तभी भुगतान अधिकृत  होता है। लेकिन कुछ गिने चुने देशों में इसकी अनिवार्यता नहीं है और यह विक्रेता पर निर्भर है।

भारत में हाल में शूरू किये गये टोकनयुक्त कार्डों से सीवीवी नंबर के बिना  ऑनलाइन भुगतान किये जा सकते है।

CVV और CVC में क्या अंतर है?

CVV और CVC में केवल नाम के हिसाब से अन्तर है। दोनों की कार्यविधि एक ही है और यह कार्ड में सुरक्षा कोड के रूप में होता है। वीजा कार्ड में प्रयुक्त सुरक्षा कोड CVV के नाम से जाना जाता है वही मास्टर कार्ड में इसे CVC के नाम से जाना जाता है। दोनों कार्ड के पीछे लिखा होता है।

सीवीवी नंबर सेव क्यों नहीं होता है?

भारत में बैंकिंग रेगुलेशन के अनुसार कोइ भी कोई भी मर्चेन्ट व मशीन सीवीवी नंबर को सेव नहीं कर सकती है। यही कारण है कि आपके बांकी कार्ड डिटेल्स सेव होने के बाद भी सीवीवी नंबर सेव नहीं होता है।

मैं अपना सीवीवी नंबर दूबारा  कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

सीवीवी नंबर कार्ड के पीछे होता है जो यूनिक होता है और ऑनलाइन लेनदेन में सुरक्षा कोड के रूप में काम करता। यह कार्ड के पिछले हिस्से में सिग्नेचर पैनल के पास कार्ड जारी करते समय प्रिंट किया जाता है।   कार्ड के एक बार जारी हो जाने के बाद भूल जाने / नष्ट हो जाने की की स्थिति में इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन  दुबारा प्राप्त नही किया जा सकता है।  सीवीवी के भूल जाने की स्थिति में नये सीवीवी दुबारा प्राप्त करने के लिये आपको नया  कार्ड जारी करवाने होंगे।

बिना कार्ड सीवीवी नंबर कैसे पता करे? (How to Get CVV Number Without Card in Hindi)

किसी भी कार्ड का सीवीवी नंबर  कार्ड के ऑनलाइन  लेनदेन  के लिये अतिरिक्त सुरक्षा कोड के रूप में काम करता है। सीवीवी नंबर कार्ड के पीछे (अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड में आगे)  लिखा  होता है जो सिर्फ और सिर्फ वहीं उपलब्ध होता है। अतः बिना कार्ड सीवीवी नंबर पता नहीं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Credit Card Ka PIN Kaise Banaye, क्या है Credit Card पिन (PIN) और कैसे बदले?

क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से बचने के 15+ तरीके

क्रेडिट कार्ड से कहाँ पेमेंट नहीं करें?

निष्कर्ष :

CVV Number Kya Hota Hai, कैसे पता करे सीवीवी नंबर? लेख में आपने अलग अलग कार्डों का सीवीवी नंबर (CVV No.) क्या होता है और उसे पता करने के तरीकों के बारे में जाना। साथ में सीवीवी के बारे में अन्य  सम्बद्ध जानकारियाँ मिली। आशा करता हूँ कि CVV Number Kya Hota Hai से जुड़ी अधिकांश कौतूहल को उत्तरित करने में यह लेख सफल हुआ होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs : सीवीवी (CVV) नंबर

Q क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के पीछे 3 अंकों का कोड क्या होता है?

क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के पीछे 3 अंकों का कोड CVV (Card Verification Value) या CSC (Card Security Code) होता है जो कार्ड के ऑनलाइन लेनदेन कई सत्यापन व सुरक्षा के लिये कोड के रूप में दिया जाता है।

Q सीवीवी नंबर कितने अंकों का होता है?

सभी कार्ड में सीवीवी नं. 3 अंकों का होता है। केवल अमेरिकन एक्स्स्प्रेस कार्ड में यह 4 अंकों का होता है।

Q सीवीवी के जनक कौन है?

1995 में सबसे पहले Micheal Stone ने सीवीवी का कन्सेप्ट यूके में तैयार किया था। Micheal Stone को CVV का जनक कहा जाता है।

 

Leave a comment