Credit Card Use In Hindi | Credit Card Se Kya Hota Hai

Credit Card Use In Hindi | Credit Card Se Kya Hota Hai : पिछ्ले एक दशक में क्रेडिट कार्ड भारतीय जीवन शैली की जरूरतों को पूरा करने में महतवपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आज के परिवेश में  हर आदमी क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करना चाहता है क्योंकि क्रेडिट कार्ड का उपयोग आम दिनचर्या में अधिकांश क्षेत्रों में जरूरतो को पूरा करने के लिये  किया जा सकता है। एक ओर जहां इसका उपयोग  वितीय व गैर वित्तीय लेनदेन के लिये किया जाता है वहीं आजकल इसे सोशल स्टैटस  बढ़ाने  के लिये इस्तेमाल किया जाने लगा है।

आम जरूरतो को पूरा करने से लेकर विलासिता की वस्तुओं को प्राप्त करने में Credit Card Use किया जाता है। क्रेडिट कार्ड का बहुआयामी उपयोग होता है। जीवन के हर क्षेत्र में इसकी पैठ बनती जा रही है।  अतः Credit Card Use In Hindi | Credit Card Se Kya Hota Hai का यह लेख क्रेडिट कार्ड का उपयोग ( Credit Card Ka Upyog)  विषय पर  हिंदी में व्यापक चर्चा करने के उदे्श्य से प्रस्तुत कर रहा हूँ ताकि आप Credit Card Kaise Kaam Karta Hai, क्रेडिट कार्ड क्या काम आता है, Credit Card Ka Upyog, Credit Card Se Kya Kya Kar Sakte Hain, Credit Card Ka Upyog Kya Hai आदि महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकें।

तो आइये Credit Card Use In Hindi | Credit Card Se Kya Hota Hai को विस्तार से जानने के लिये शुरुआत करते हैं कि

Credit Card Use In Hindi, Credit Card Se Kya Hota Hai
Credit Card Use In Hindi, Credit Card Se Kya Hota Hai

Table of Contents

Credit Card Se Kya Hota Hai (क्रेडिट कार्ड से क्या होता है)   

क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड होता है जो मुख्य रूप से  भुगतान के लिये प्रयोग किया जाता हैं। परंतु  आज के आम जीवनशैली में क्रेडिट कार्ड का बहुआयामी उपयोग है। सामान्य भुगतान के अलावे क्रेडिट कार्ड से   बिल भुगतान सें लेकर, पैसे का ट्रांसफर, कैश विथ्ड्रावल  शॉपिंग, एंटरटेन्मेंट, यात्रा, रिचार्ज, रेंट भुगतान, फी भुगतान,   लोन, ईएमआई सुविधा,  बीमा  व अन्य ढेर सारे वित्तीय लेनदेन पूरा किया जा सकता है।

क्रेडिट कार्ड  से  सम्पर्क रहित भुगतान, कैशलेस जीवनशैली, 24X7 भुगतान जैसी सुविधाये भी सम्भव हो पाता है।

इसके अलावे क्रेडिट कार्ड से रिवार्ड, कैशबैक, डिस्कॉउंट, ऑफर, पैसिव इनकम, ब्याज मुक्त क्रेडिट आदि जैसी फायदे भी प्राप्त होते हैं।

ऊपर के अनुच्छेद में हमने क्रेडिट कार्ड से क्या होता है की  जानकारी प्राप्त किये। आगे Credit Card Use In Hindi (क्रेडिट कार्ड का उपयोग) व क्रेडिट कार्ड से की जा सकने वाली वित्तीय व गैर वित्तीय लेनदेन  के बारे में चर्चा करने से पहले हमारे लिये यह जानना  उचित रहेगा कि Credit Card Kaise Kaam Karta Hai.

तो आइये इस खंड में जानते हैं कि

Credit Card Kaise Kaam Karta Hai (क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है)

क्रेडिट कार्ड मैग्नेटिक स्ट्रिप या ईवीएम चिप के साथ एक प्लास्टिक कार्ड होता है जिसमें कार्डधारक से जुड़ा इनक्रिप्टेड डाटा चिप में स्टोर होता है। लेन देन के समय पेमेंट टर्मिनल में कार्ड रीडर चिप में स्टोर किये कार्डधारक के इनक्रिप्टेड डाटा को  पढ़ता है और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के टर्मिनल से किये गये लेनदेन  से सम्बद्ध डाटा को भेजकर उसका सत्यापन करता है। कार्ड व लेनदेन का सत्यापन हो जाने पर पेमेंट एप्रूव हो जाता है और भुगतान हो जाता है।

अब हम नीचे के अनुच्छेदों में  लेख के मुख्य विषय बिंदु Credit Card Use In Hindi | Credit Card Se Kya Hota Hai  व उससे जुड़े प्रश्नों का हल ढूंढने की कोशिश करेंगे । तो आइये जांते हैं कि

क्रेडिट कार्ड क्या काम आता है (Credit Card Kya Kaam Aata Hai)

जहाँ तक क्रेडिट कार्ड की बात करें तो यह बड़े काम की चीज होती है । आज जीवन के हर क्षेत्र में यह काम आने लगा है।  अगर हम यह कहें कि आधुनिक जीवनशैली का यह एक अभिन्न हिस्सा बनते जा रहा है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

क्रेडिट कार्ड  एक तरफ जहाँ ऑनलाइन व ऑफलाइन पेमेंट (CREDIT CARD SE PAYMENT KAISE KARE ) के  लिये प्रयुक्त सामान्य स्वीकार्य (Generally Accepted) भुगतान माध्यम का काम करता है वहीं यह बिजली बिल, टेलीफोन बिल, आदि जैसे आवधिक भुगतान,  , स्कूल – कॉलेज फीस भरने, टिकट बूकिंग, प्रीमियम भुगतान जैसी वितीय लेनदेन में क्रेडिट कार्ड काम आता है।

इसके अलावे पैसे ट्रांसफर , इमर्जेंसी कैश आवश्यकता पूरा करने, अल्पकालिक छोटे रकम की लोन लेने जैसी जरूरतों को पूरा करने में भी क्रेडिट कार्ड काम में आता है।

Credit Card Ka Upyog Kya Hai (क्रेडिट कार्ड का उपयोग क्या है)

Credit Card Ka Upyog / Credit Card Ka Use) : आधुनिक जीवन शैली में हर क्षेत्र में  आजकल क्रेडिट कार्ड का उपयोग (Credit Card Ka Upyog)  किया जा रहा है। इसकी महत्ता व इसके प्रति लोगों का क्रेज इस कदर बढ़ रहा है कि आजकल बहुत से लोग अलग अलग दो तीन क्रेडिट कार्ड रख रहें हैं और अलग अलग प्रयोजन के लिए अलग अलग क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहें हैं।

Credit Card Ka Upyog / Credit Card Ka Use यूटीलिटी बिल भुगतान, प्रीमियम भुगतान, ऑनलाइन व ऑफलाइन शॉपिंग, फ्लाइट बूकिंग, फी का भुगतान, , मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रॉनिक परचेज, लक्जरी वस्तुओं की  ईएमआई पर खरीद, रेंट पेमेंट, मनी ट्रांसफर, कैश एड्वांस,  बीमा खरीद जैसे लेनदेन में होता है।

इसके अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड का अप्रत्यक्ष रूप से  नन फाइनेंशियल उपयोग भी है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग  गैर वित्तीय लेनेदेन के रूप में क्रेडिट स्कोर सुधारने  में होता है।

क्रेडिट कार्ड का उपयोग (Credit Card Ka Use) को और अधिक विस्तृत रूप से जानने के लिये हम नीचे के अनुच्छेदों में जानते हैं कि

Credit Card Se Kya Kya Kar Sakte Hain (क्रेडिट कार्ड से क्या क्या कर सकते हैं)

क्रेडिट कार्ड जीवनशैली से जुड़ी विशाल एरिया को कवर करती है। एक ओर क्रेडिट कार्ड का यूज फाइनांसियल लेनदेन के लिये किया जाता है वही क्रेडिट कार्ड का नन फाइनांसियल यूज भी है।

नीचे दिये गये Credit Card Use In Hindi Credit Card Ka Use In Hindi) सेक्शन में विस्तार से जान पायेंगे कि क्रेडिट कार्ड से क्या क्या कर सकते हैं.  फाइनांसियल लेनदेन के लिये क्रेडिट कार्ड से क्या क्या कर सकते हैं और नन फाइनांसियल लेनदेन में क्रेडिट कार्ड कहाँ काम आता है, यहाँ हमने इसे बारी बारी से  विस्तारपूर्वक उल्लेख किया है।

तो आइये चर्चा  शुरू करते हैं :

Credit Card Use In Hindi Credit Card Ka Use In Hindi

Credit Card Use (फाइनांसियल)

# क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन व ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है:

ऑनलाइन व ऑफलाइन शॉपिंग में क्रेडिट कार्ड उपयोग आम हो गया है। है। कुछ प्रतिबंधित वस्तुओं को छोड़कर प्रायः  अधिकांश वस्तुओं व सेवाओं की खरीद क्रेडिट कार्ड  यूज कर किया जां सकता है।  Credit Card Se Kya Kya Kharid Sakte Hai (क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं) इसकी जानकारी लिंक में दिये गये लेख से आप प्राप्त कर सकते हैं।

# क्रेडिट कार्ड से (Utility Bill) यूटिलिटी बिल भर सकते है:

Credit Card Ka Use आप निम्नलिखित आवधिक यूटिलिटी बिल का भुगतान करने में कर सकते हैं

  • बिजली बिल,
  • टेलीफोन बिल,
  • ब्रॉडबैंड बिल
  • केबल बिल
  • प्रोपर्टी टैक्स,
  • गैस बिल,

# क्रेडिट से (Premium Payment) बीमा प्रीमियम भर सकते है :

निम्नलिखित बीमा पॉलिसी के लिये आवधिक प्रीमियम भुगतान करने में आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

  • व्यक्तिग्त बीमा,
  • चिकित्सा बीमा,
  • एक्सीडेंटल बीमा,
  • व्हीकल इंश्योरेंस
  • अन्य बीमा

# क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज Credit Card Se Recharge कर सकते है:

क्रेडिट कार्ड का उपयोग निम्नलिखित रिचार्ज के लिये (Credit Card Se Recharge Kaise Kare | Credit Card Se Mobile Recharge कैसे करें) किया जा सकता है

  • मोबाइल रिचार्ज
  • डीटीएच रिचार्ज
  • फास्टैग रिचार्ज
  • ब्रॉडबैंड/ मोबाइल डाटा रिचार्ज

# क्रेडिट कार्ड से बीमा खरीद सकते हैं

अधिकांश क्रेडिट कार्ड कंपनियाँ बीमा उत्पाद का विक्रय क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करती है। आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर निम्नलिखित बीमा खरीद सकते है:

  • जीवन बीमा
  • स्वास्थ्य बीमा
  • दुर्घटना बीमा
  • मोटर इंश्योरेंस
  • लगेज थेप्ट इंश्योरेंस
  • हवाई यात्रा बीमा आदि

# क्रेडिट कार्ड से टिकट बूकिंग कर सकते है

क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर डायरेक्ट एअरलाइंस के वेबसाइट से, आईआरसीटीसी के वेबसाइट से  अथवा यात्रा.कॉम आदि जैसी  टूर एंड ट्रैवल सेवा प्रदाता के वेबसाइट से व Bookmyshow से ऑनलाइन टिकट की बूकिंग कर सकते है।

  • रेलवे टिकट
  • फ्लाइट टिकट
  • मेट्रो टिकट
  • बस टिकट
  • मूवी टिकट

# Offline POS payment करने में Credit Card Use कर सकते हैं।

# ऑफलाइन शॉपिंग में POS  पेमेंट करने में क्रेडिट कार्ड यूज किया जा सकता है।

# क्रेडिट कार्ड से UPI payment कर सकते हैं

CREDIT CARD SE UPI PAYMENT KAISE KARE

# क्रेडिट कार्ड यूज कर पैसे ट्रांसफर  कर सकते हैं  :

(CREDIT CARD SE ACCOUNT ME PAISE KAISE TRANSFER KARE)

# क्रेडिट कार्ड से ATM से कैश निकाल सकते हैं

CREDIT CARD SE PAISE KAISE NIKALE, क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले

# क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं

CREDIT CARD SE CREDIT CARD KA BILL KAISE BHARE

# क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकते हैं

 Credit Card Se Loan Kaise Le (क्रेडिट कार्ड पर लोन))

#क्रेडिट कार्ड से फी (fee) भर सकते हैं

क्रेडिट कार्ड का उपयोग स्कूल फी,  Education fee भरने में कर सकते हैं

# Credit Card का Use Petrol Pump पर फ्यूल भराने में कर सकते है

क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल, डीजल, गैस, इंजिनऑयल जैसे फ्यूल खर्च कर सकते हैं।

# क्रेडिट कार्ड से रिवार्ड, कैशबैक, डिस्कॉउंट का फायदा ले सकते है

क्रेडिट कार्ड रिवार्ड, कैशबैक, डिस्कॉउंट जैसी बेनीफिट लेने का एक महत्वपूर्ण जरिया होता है

क्रेडिट कार्ड का उपयोग (अन्य)

# Credit Card Ka Upyog हॉटल बूकिंग में कर सकते हैं

# क्रेडिट कार्ड का यूज वॉलेट रिलोड में कर सकते है

# International Purchase में Credit Card Use कर सकते हैं

# क्रेडिट कार्ड यूज कर घर/ दूकान का रेंट पेमेंट कर सकते

# क्रेडिट कार्ड से EMI Khariid/ EMI Payment कर सकते हैं

# क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा (Passive Income) सकते है

( CREDIT CARD SE PAISE KAISE KAMAYE , क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाये)

Credit Card Use  (नन फाइनांसियल)

# क्रेडिट कार्ड से सिबिल स्कोर बढ़ा सकते है।

# क्रेडिट कार्ड  से  सम्पर्क रहित भुगतान कर सकते हैं

# Credit Card se Credit Card के लिये एप्लाय कर सकते हैं। (क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर स्कीम के तहत)

ऊपर दी गयी सूचियो में रेफेरेंस के रूप में प्रमुख Credit Card Use In Hindi  मुख्य बिंदू के रूप में दिया गया है। इसके अतिरिक्त भी बहुत से Credit Card Ka Use हैं जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड से कर सकते है।

निष्कर्ष:

Credit Card Use In Hindi | Credit Card Se Kya Hota Hai के इस लेख में क्रेडिट कार्ड का उपयोग (Credit Card Ka Use In Hindi) की विस्तार से व्याख्या की गयी है जहाँ आपको क्रेडिट कार्ड से क्या होता है, क्रेडिट कार्ड क्या काम आता है, क्रेडिट कार्ड का उपयोग क्या है जैसे जिज्ञासात्मक प्रश्नों के हल व्यापक रूप में मिली। आशा करता हूँ कि यह लेख क्रेडिट कार्ड के महत्तम उपयोग में सहायक होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q क्या एटीएम से कैश निकालने पर कोई चार्ज लगता है?

जी हाँ, एटीएम से कैश निकालने पर कैश विथ्ड्रॉवल फी लगता है।

Q क्या क्रेडिट कार्ड से फास्टैग रिचार्ज किया जा सकता है?

जी हाँ, क्रेडिट कार्ड से फास्टैग रिचार्ज किया जा सकता है।

Q क्या आईआरसीटीसी से टिकट बूक कराने पर कोई चार्ज लगता है?

आईआरसीटीसी से टिकट बूक कराने पर नेटवर्क फी/ प्लेट्फॉर्म फी के रूप में अतिरिक्त सेवा शुल्क लागू होता है।

Leave a comment