Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare, (6 तरीके) क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें?

Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare : यदि आप क्रेडिट कार्ड धारक हैं तो आरबीआई ने आपको एक नये पेमेंट मोड का सौगात दिया है। आरबीआई द्वारा कुछ महिने पूर्व ही इस  योजना की शुरूआत करने की अनुमति दी गयी है।  आरबीआई के इस पहल सै अब आप Credit Card UPI Payment कर सकते हैं। इस योजना की अनुमाति मिलने के साथ ही अब आप किसी भी व्यापारी ऑटलेट पर QR Code स्कैन कर बिना क्रेडिट कार्ड भी यूपीआई की मदद से क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। इसके लिये यह आवश्यक है कि आपको Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare ( क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें)  की जानकारी होनी चाहिये।

इस लेख में आपको Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare ( क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें) की प्रक्रिया को आसान शब्दो में  समझाने का प्रयास किया है ताकि आप Credit Card UPI Payment के  हरेक पहलू को समझ सकें।

Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare ( क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें)
Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare ( क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें)

Table of Contents

Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare ।  Credit Card Se UPI Payment Kaise Karen :

Credit Card Se UPI Payment : पृष्ठभूमि

अब तक केवल बड़े पेमेंट के लिये आप क्रेडिट कार्ड युज कर पाते थे क्योंकि छोटे व्यापारी के यहाँ आपको POS पेमेंट मशीन की सुविधा नहीं मिलती थी। इसलिये ज्यादातर छोटे भुगतान को युपीआई माध्यम से पेमेंट करने पडते थे। सिर्फ डेबिट कार्ड को ही यूपीआई से लिंक कर सकते थे।  इसका सबसे बड़ा नुकसान था इंटरेस्ट लॉस का । इन भुगतान के लिये सीधे सेविंग खाते से रकम डेबिट हो जाता था और क्रेडिट कार्ड की ब्याज मुक्त अवधि का लाभ नहीं मिल पाता था । इसका दूसरा नुकसान था कि इन पेमेंट पर क्रैडिट कार्ड कम्पनी द्वारा  मिलने वाले ऑफर/ रिवार्ड प्वॉइंट/ कैशबैक आदि का फायदा नहीं मिल पाता था।

NPCI के सहयोग से आरबीआई द्वारा बैंको के क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने अनुमति दिये जाने के पश्चात अब अगर यह पता हो कि Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare (क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें) तो आप क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर (Credit Card Se UPI Payment Kare) / आसानी से क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई (UPI) पेमेंट की विशेषताएँ ( Credit Card UPI Payment Features in Hindi)

  • क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट की महत्तम सीमा , समय समय पर यूपीआई पेमेंट के लिये लागू सीमा तक हो सकेगी।
  • क्रेडिट कार्ड को एक ही बार लिंक करने की जरूरत होती है।
  • लिंक किये गये क्रेडिट कार्ड से ग्राहक UPI QR Code को स्कैन कर भुगतान कर सकेंगे
  • क्रेडिट कार्ड की लिंकिंग रजिस्टर्ड मोबाइल से ही की जा सकती है।
  • क्रेडिट कार्ड साथ में नहीं भी हो तो भी क्रेडिट कार्ड से  भुगतान की सुविधा मिलती है।
  • वर्तमान में क्रेडिट कार्ड से यूपीआई (UPI) पेमेंट के लिये ग्राहको को कोई चार्ज अदा नहीं करना होता है।

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई (UPI) पेमेंट के लिये आवश्यक चीजें

स्मार्ट फोन
इंटरनेट कनेक्शन
एक्टिव यूपीआई पेमेंट एप का एक्सेस
यूपीआई पेमेंट  एप का पिन (PIN)
क्रेडिट कार्ड का नंबर
क्रेडिट कार्ड का सीवीवी नंबर (CVV नं)
क्रेडिट कार्ड का एक्सपायरी डेट
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

 क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट क्यों करे (Credit Card Se UPI Payment Kyon Karen?)

यहाँ मैं आपको क्रेडिट कार्ड से यूपीआई (UPI) पेमेंट के फायदे  के बारे बताने जा रहा हूँ ताकि आपको क्रेडिट कार्ड से यूपीआई (UPI) पेमेंट क्यों करना चाहिये इसकी स्पष्टता मिल जायेगी।

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई (UPI) पेमेंट के फायदे  (Credit Card Se UPI Payment Ke Fayde )

  • Credit Card Se UPI Payment करने पर इंटरेस्ट फ्री ब्याज का बेनीफिट मिलता है जो कि एकल यूपीआई पेमेंट से भुगतान अथवा डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर नहीं मिलता है क्योंकि इसमे तत्काल खाते से रकम डेबिट हो जाता है।
  • Credit Card Se UPI Payment करने पर कार्ड धारक को क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर/ रिवार्ड प्वॉइंट/ कैशबैक आदि का फायदा मिल पाता है। साथ में यूपीआई पेमेंट के बेनीफिट भी।
  • कार्ड को साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं होती है।
  • आप QR Code स्कैन करके या मोबाइल नंबर इनपुट से भुगतान कर सकते हैं
  • चूँकि कार्ड को साथ ले जाने व स्वाइप करने की जरूरत नही होती है। अतः कार्ड के खो जाने व कार्ड के क्लोनिंग का खतरा नहीं रहता है।

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई (UPI) पेमेंट के नुकसान  (Credit Card Se UPI Payment Ke Nuksan)

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई (UPI) पेमेंट के बहुत सारे फायदे के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं।

  • अगर हम क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट सभी तरह के छोटे बडे भुगतान के लिये करते हैं तो हमारे लिये इन लेनदेन का लेख जोखा रखना कठिन हो जाता है।
  • सम्भव हो कि बिल की बडी़ राशि बन जाये और हम भुगतान के लिये परेशानी में पड जाय।
  • भुगतान में डिफॉल्ट पर भारी जुर्माने व ब्याज का भुगतान करना पड सकता है।

Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare ( क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें)

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने के लिये यह आवश्यक है कि आपका  क्रेडिट कार्ड यूपीआई से लिंक होना चाहिये तभी आप अपने Credit Card Se UPI Payment  कर सकेंगे। अतः क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने से पहले यह जानना जरूरी है कि  क्रेडिट कार्ड से यूपीआई को लिंक कैसे करें ? तो आइये जानते हैं कि

Credit Card Ko UPI Se Link Kaise Kare ( क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कैसे करें)

आप अपने क्रेडिट कार्ड को किसी भी यूपीआई एप ( Bhim UPI, Google Pay, Paytm, Mobikwik आदि) से लिंक कर सकते हैं और यूपीआई पेमेंट कर सकते है। यहाँ मैं कुछ प्रचलित एप से क्रेडिट कार्ड को लिंक कर  पेमेंट करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहा हूँ ताकि आप आरबीआई के इस पहल का लाभ ले सकें।

आप किसी भी यूपीआई पेमेंट एप से क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते है

  • क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने के लिये आप पहले मोबाइल में  यूपीआई एप को डाउनलोड करें
  • इसके बाद एप में मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन के लिये मोबाइल में भेजे गये OTP दर्ज कर वेरिफाय करें।
  • अब बैंक खाता के विकल्प पर जाएँ
  • यहाँ आपको अपना एप से क्रेडिट कार्ड एड करना है। एड अकाउंट के ऑप्शन को चुने व क्रेडिट कार्ड का चयन करें
  • जारीकर्ता बैंक का चयन करें।
  • उसके बाद क्रेडिट कार्ड का सीवीवी नंबर व एक्सपायरी डेट दर्ज करे
  • क्रेडिट कार्ड एड करने के बाद यूपीआई पिन जेनेरेट करें
  • OTP से वेरीफाय करें
  • इस तरह आपका क्रेडिट कार्ड यूपीआई से  लिंक हो जाता है। आब आप यूपीआई पेमेंट के लिये कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

इस तरीके से आप क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से यूपीआई को लिंक करने की यह सामान्य प्रक्रिया है। एप विशेष के आधार पर इसमें थोडे से परिवर्तन सम्भव है।

अब हम अलग अलग  एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करे के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

BHIM एप  द्वारा Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से BHIM एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें
  • एप को ओपन कर मोबाइल नं. से रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें
  • BHIM एपमें लॉगिन होने के साथ ही आपको होम पेज मे डैशबोर्ड पर सबसे ऊपर Bank Account Section दिखाइ देगा जिस पर क्लिक करें
  • नये पेज में Payment From में क्रेडिट कार्ड को चुनकर क्लिक करें
  • नया पेज खुलेगा
  • क्रेडिट कार्ड UPI लिंकिंग का विकल्प दिखाई देगा। वहाँ से Link Now पर क्लिक करें
  • वहाँ आपको 6 बैंकों का ऑप्शन दिखाई देगा
  • क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता अपने बैंक को चुनें
  • बैंक ऑप्शन क़ो चुनने के बाद क्रेडिट कार्ड नंबर, CVV नं व कार्ड की एक्सपायरी डेट दर्ज करें और Proceed बटन पर क्लिक कर औथोराइज करें
  • अब आपका क्रेडिट कार्ड लिंक हो चुका है
  • अब आप BHIM एप  द्वारा Credit Card Se UPI Payment कर सकते हैं।

Google Pay के माध्यम से Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare

  • Google Pay एप को डाउनलोड व इंस्टॉल करे
  • मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर एप में साइन इन करें
  • होम पेज पर ऊपर में ही स्थित अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाएँ
  • Set Up Payment Method पर क्लिक करें
  • अगले पेज पर आपको दो विकल्प मिलता है : Add Rupay Credit Card on UPI और Pay Businesses
  • Add Rupay Credit Card on UPI विकल्प से आप Rupay Credit Card को लिंक कर सकते हैं और
  • Pay Businesses विकल्प के द्वारा अन्य क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते है।
  • अपने विकल्प को टैप करे व क्रेडिट कार्ड ऑप्शन को चुने
  • Proceed बटन पर क्लिक करें
  • आपको कार्ड स्कैन करने का विकल्प आयेगा/ अपने कार्ड डिटेल्स को मैन्युली भी दर्ज कर सकते हैं
  • कार्ड नंबर, एक्स्सपायरी डेट व CVV No. दर्ज कर सेव करें
  • T&C के विकल्प पढ़ने के बाद More पर टैप करें व Accept & Continue पर क्लिक करें
  • प्राप्त ओटीपी से एप्रूव करें। इस तरह आपका क्रेडिट कार्ड Google Pay एप से लिंक हो गया
  • अब आप Google Pay के माध्यम से Credit Card Se UPI Payment कर सकते हैं
  • पेमेंट के लिये एप पर जाकर स्कैन करें व रकम दर्ज कर कार्ड को सेलेक्ट करें और ओटीपी से एप्रूव कर दें

MobiKwIK के माध्यम से Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare

  • एप को डाउनलोड कर मोबाइल नं. से रजिस्ट्रेशन करें
  • होम पेज पर रूपे क्रेडिट कार्ड को  UPI से लिंक करने के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ Link Rupay Credit Card पर क्लिक करें
  • अगले स्टेप में Select Your Bank का विकल्प दिखाई देगा जहाँ अपने बैंक को चुने
  • एप में कार्ड डिटेल्स फेच हो जायेगा और ऊपर आपको क्रेडिट कार्ड की यूपीआईडी दिखाई देगा
  • आपका क्रेडिट कार्ड लिंक हो गया है। अब आप MobiKwIK के माध्यम से Credit Card Se UPI Payment कर सकेंगे

Paytm के माध्यम से Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare

  • पेटीएम एप में साइन इन करें व प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक कारें
  • Payment Settings सेक्शन में Saved Card ओप्शन पर क्लिक करें
  • Add New Card पर टैप करें
  • कार्ड डिटेल्स दर्ज करें व Save Card As Per Latest RBI Guidelines को सेलेक्ट करें
  • इसके लिये 2 रूपये का भुगतान करना पडता है जो रिफ़ंडेबल है, भुगतान कर दें
  • ओटीपी दर्ज कर एप्रूव करें
  • अब आपका कार्ड Paytm एप से लिंक हो गया है।
  • अब आप Paytm के माध्यम से Credit Card Se UPI Payment कर सकते है।

ऊपर हमने विभिन्न एप के माध्यम से Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare के बारे में जानकारी प्राप्त किये।  आगे  हम अलग अलग क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने की प्रक्रिया को भी जानते हैं:

Rupay Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare ( रूपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें)

रूपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने के लिये पहले आप

  • यूपीआई एप में लॉगइन करे
  • आपके द्वारा युज किये जा रहे यूपीआई एप में ऊपरर बताये गये प्रक्रिया द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड को लिंक करें
  • क्रेडिट कार्ड लिंक हो जाने के बाद आप मोबाइल एप की मदद से QR Code को स्कैन करें।
  • इसके बाद जितना भी अमाउंट आपको पे करना हो उसे दर्ज करें
  • एप का पिन (PIN) दर्ज करें
  • इस तरह से आप आसानी से रूपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कर सकते है।

SBI Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare (एसबीआई  क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें)

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड से QR Code स्कैन कर आसानी से पेमेंट कर सकते हैं । इसके लिये आप

  • एसबीआई कार्ड मोबाइल एप को डाउनलोड कर इंस्टाल करें
  • एप को ओपन कर कार्ड डिटेल्स के साथ लॉगइन करें
  • होम पेज के बॉटम में आपको मेंनुबार मिलेगा जहाँ (+) सिम्बल पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के साथ मेंनुबार एक्स्पेंड हो जायेगा
  • SCAN TO PAY ऑप्शन पर क्लिक करें
  • वहाँ Scan QR Code और इंटर Merchant ID (Manually डालने) का विकल्प मिलेगा।
  • आप दोनों विकल्प में से किसी एक का चयन करें
  • भुगतान की जाने वाली रकम को दर्ज करें
  • Pay बटन पर क्लिक करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज करें
  • इस तरह आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से QR Code स्कैन कर आसानी से पेमेंट कर सकते हैं

पाठकों के लिये जरूरी सूचना :

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड से QR Code स्कैन द्वारा  पेमेंट सम्बंधी

·  विदित हों कि पहली बार पेमेंट करने से पहले एसबीआई कार्ड को ओटीपी के माध्यम से ऑथेंटिकेट करने की जरूरत होती है।

·  ऑनलाइन मर्चैंट जहाँ  Bharat QR Logo लगा होता है वहाँ भी आप एसबीआई कार्ड से QR कोड से पेमेंट कर सकते हैं

·    यह सुविधा एसबीआई कार्ड द्वारा जारी विजा व मास्टर कार्ड के लिये उप्लब्ध है।

इसके अतिरिक्त आप पेनेट चैनल के माध्यम से भी एसबीआई कार्ड से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • एसबीआई कार्ड के ‘पेनेट’ चैनल पर जाएँ
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड नंबर दर्ज करे और भुगतान की जाने वाली रकम को दर्ज करें
  • UPI विकल्प को चुने
  • यहाँ दो विकल्प ‘Scan QR Code’ और ‘VPA दर्ज करें’ मिलेगा
  • दोनो में से एक विकल्प चुनकर ‘Pay’ बटन क्लिक करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल में प्राप्त ओटीपी दर्ज कर भुगतान को पूरा करें

क्रेडिट कार्ड यूपीआई पेमेंट चार्जेज ( Charges for Credit Card UPI Payment in Hindi)

Credit Card UPI Payment के लिये कार्ड धारक से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।

पठनीय लेख :

CREDIT CARD SE ACCOUNT ME PAISE KAISE TRANSFER KARE?

क्रेडिट कार्ड से कहाँ पेमेंट नहीं करें?

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान (तुलनात्मक तालिका), CREDIT CARD KE FAYDE AUR NUKSAN

निष्कर्ष :

Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare (क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें) के इस लेख में आपने Credit Card UPI Payment से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ व भुगतान प्रक्रिया के बारे जानकारी प्राप्त किये। साथ में विभिन्न प्रचलित एप व तीन महत्वपूर्ण क्रेडिट कार्ड (एसबीए कार्ड, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड व रूपे क्रेडिट कार्ड) से यूपीआई पेमेंट की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गयी। आशा करता हूँ कि यह लेख विषयवस्तु को बेहतर ढंग से पहुंचाने में सफल हुआ होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q किस बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई सपोर्ट करता है?

फिलहाल एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बडौदा और पंजाब नेशनल बैंक के रूपे कार्ड को यूपीआई सपोर्ट करता है।

Q UPI का पूरा नाम (Full Form) क्या होता है?

UPI का पूरा नाम (फुल फॉर्म) Unified Payments Interface होता है।

1 thought on “Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare, (6 तरीके) क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें?”

Leave a comment