Credit Card Se Payment Kaise Kare (5 तरीके) | क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें

Credit Card Se Payment Kaise Kare (5 तरीके) | क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें : यह समस्या उन नये कार्डधारकों को ज्यादा होती है जब वे  (पहला क्रेडिट कार्ड) बनवाते हैं और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट (Credit Card Se Payment) करना चाहते हैं। क्रेडिट कार्ड का उपयोग वे तभी कर पाते हैं जब उन्हे यह पता हो कि Credit Card Se Payment Kaise Karte Hain

इस लेख में आपको Credit Card Se Payment Kaise Kare व क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें  की जानकारी विस्तार से प्राप्त होगी जिससे आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे और क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन व  ऑफलाइन पेमेंट कर सकेंगे। साथ में Bina Credit Card Ke Credit Card Se Kaise Payment Karen (क्रेडिट कार्ड के बिना क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कैसे करें) और Credit Card Se Contactless Payment Kaise Kare के बारे में भी जान पायेंगे। तो आइये जानते हैं कि

Credit Card Se Payment Kaise Kare (क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें)
Credit Card Se Payment Kaise Kare (क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें)

Table of Contents

Credit Card Se Payment Kaise Kare (क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कैसे करें)

यदि आप क्रेडिट कार्ड धारक है तो क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना तो जानते ही होंगे। फिर भी आज बहुत से कार्ड धारक हैं जो क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कैसे करें के बारे सहज नहीं है और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं कर पाते है। इस लेख में मैंने इसी समस्या को हल करने की कोशिश किया है।

यहाँ मैंने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट के ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके की जानकारी के साथ ही Bina Credit Card Ke Credit Card Se Payment Kaise KareCredit Card Se Contactless Payment की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी शेयर किया हूँ ताकि वैसे कार्डधारक इस लेख में दिये जानकारी से बेझिझक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना शुरू कर दे। तो लेख की शुरूआत करते हैं:

क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन पेमेंट कैसे करें (Credit Card Se Offline Payment Kaise Kare)

जब आप किसी शॉप, शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, पेट्रोल पम्प आदि जैसे रिटेल ऑउटलेट पर खरीददारी करते है तो  आपको भुगतान के लिये क्रेडिट कार्ड के ऑफलाइन पेमेंट मोड क उपयोग करना होता है।

आप तीन तरीके से ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।आइये

ऑफलाइन  क्रेडिट कार्ड से पेमेन्ट (Credit Card Se Payment Kaise Kare) के तरीके

एक एक कर जानते हैं:

पॉस (POS) मशीन से  पिन बेस्ड Credit Card Se Payment Kaise Kare:

जब आप ऑफलाइन खरीददारी करते हैं या सेवा का उपयोग करते हैं जैसे रिटेल शॉप से, पार्लर से, पेट्रोल पम्प से, मूवी टिकट, तो आपकी खरीददारी पूरी होने के बाद विक्रेता आप को बिल देता है जिसका भुगतान आपको करना होता है। यदि आप क्रेडिट कार्ड से  पेमेंट करना चाहते हैं तो आप विक्रेता को अपना कार्ड उप्लब्ध करायें। बिलिंग कॉउंटर पर प्रतिनिधि आपके कार्ड को POS (पॉस) मशीन में मौजूद कार्ड स्लॉट में डालेगा या स्वाइप करेगा और आपके बिल की राशि को दर्ज करेगा।

इस प्रक्रिया से कार्ड रीडर कार्ड को पढ़कर कार्ड की वैधता की जाँच कर लेता है। बिलिंग कॉउंटर प्रतिनिधि आपसे पिन (PIN) (क्या है CREDIT CARD पिन (PIN) ) दर्ज करने के लिये कहेगा। आपको अपने पिन को गोपनीय तरीके से डालना है। जैसे ही आप अपना सही पिन दर्ज करेंगे, कार्ड नेटवर्क से इसका एप्रूवल हो जायेगा और क्रेडिट कार्ड  से  पेमेंट जायेगा। इस तरह से पॉस (POS) मशीन के माध्यम से पिन बेस्ड क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन पेमेंट कर सकेंगे।

पॉस (POS) मशीन से कॉन्टैक्टलेस Credit Card Se Payment Kaise Kare:

पिछले 4-5 सालों से सभी कार्ड जारीकर्ता कॉन्टैक्टलेस  क्रेडिट कार्ड जारी कर रहे हैं। कॉन्टैक्टलेस कार्ड NFC (Near Field Communication) तकनीकी पर काम करता है जिसमें के चिप लगी होती है। इस क्रेडिट कार्ड की विशेषता होती है कि इस क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन के लिये ना तो  पीओएस (POS) मशीन में कार्ड डालने या स्वाइप करने की जरूरत होती है और ना ही पिन(PIN) दर्ज करने  की।

सबसे पहले यह चेक कर लें कि आपका क्रेडिट कार्ड के सम्पर्करहित भुगतान के लिये एनेब्ल्ड है। इस मोड से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिये लिये कार्ड को पॉस मशीन से कुछ दूरी पर रखा जाता है। कार्ड रीडर NFC तकनीकि का इस्तेमाल कर कार्ड को पढ़ता है और कार्ड की वैधता को सत्यापित करता है। ऑउटलेट के बिलिंग प्रतिनिधि भुगतान की जाने वाली रकम को दर्ज करता है। इसके बाद POS मशीन कार्ड जारीकर्ता तक लेनदेन के संचार को भेजकर सत्यापित कराता है और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट हो जाता है।

क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन की कुछ सीमाएँ है:

  • जैसे प्रति भुगतान अधिकतम 5000 रूपये तक कर सकते हैं।
  • इसमें लेनदेन के लिये पिन की आवश्यकता नहीं होती है।
  • विक्रेता द्वारा दर्ज की गयी रकम पर नजर रखें व अच्छी तरह से जांच ले।

बिना क्रेडिट कार्ड का क्रेडिट कार्ड से कैसे पेमेंट करे:

अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर यूपीआई के माध्यम से क्यू आर कोड स्कैन कर बिना क्रेडिट कार्ड का  क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई कार्डलेस पेमेंट की सुविधा प्रदान करती है। सिर्फ एक बार अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करना होता है और आप ऑफलाइन व ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। क्रेडिट कार्ड से यूपीआई के माध्यम से कार्डलेस पेमेंट करने के बारे में विस्तार से जानने के लिये ((6 तरीके) क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें) लेख को पढ़ें। आपको यूपीआई को लिंक करने से लेकर अलग अलग एप के माध्यम से पेमेंट के तरीके के बारे विस्तार से  जानकारी मिल जायेगी।

ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड से पेमेंट के अलग अलग  तरीके की जानकारी ऊपर के अनुच्छेदो में आपको प्राप्त हुये। अब हम क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रक्रिया को विस्तार जानते हैं:

क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें (Credit Card Se Online Payment Kaise Kare)

चाहे आप ऑनलाइन शोपिंग कर रहे हैं या टिकट की बूकिंग, बिल का भुगतान या फी भर रहे हैं अथवा मोबाइल रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया प्रायः हर साइट पर एक जैसी ही होती है।  इसकी प्रोसेस को जानते हैं।

  • जब आप ऑनलाइन वस्तु अथवा सेवा का लेनदेन कर रहे हैं तो लेनदेन से सम्बंधित सभी औपचारिकताये पूरा करने के बाद, अंत में  आपको लेनदेन के लिये राशि का भुगतान करना होता है जिसके लिये आपको पे विकल्प को चुनना पड़ता है।
  • जैसे ही आप पे अथवा पेमेंट विकल्प पर क्लिक कर प्रोसीड करेंगे आपको चुने गये वेबसाइट पेमेंट गेटवे पर डायवर्ट करता है जहाँ आपको विभिन्न भुगतान विकल्प जैसे इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड दिखाई देता है।
  • यदि आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो आप क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें
  • आपको क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स दर्ज करने के लिये पेज खुलेगा
  • कार्ड नंबर वाले बॉक्स में अपना 16 अंकों का क्रेडिट कार्ड नंबर दर्ज करें
  • सही नंबर दर्ज करते ही आपको नेटवर्क (वीजा, मास्टरकार्ड, रूपे आदि )दिखाई देगा।
  • कार्ड में लिखे नाम के अनुसार नाम दर्ज करें
  • कार्ड का एक्स्पायरी डेट या वैलिड थ्रू डेट, MM/YY या MM/YYYY में से जो भी विकल्प हो के अनुसार दर्ज करें
  • क्रेडिट कार्ड का सीवीवी नंबर(CVV NUMBER KYA HOTA HAI) दर्ज करें
  • पे विकल्प पर क्लिक करें
  • शीघ्र आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर व ईमेल में एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होता है।
  • प्राप्त ओटीपी को सम्बद्ध बॉक्स मे सही से दर्ज करें।
  • Submit करें।
  • आपका क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट शीघ्र पूरा हो जायेगा।

क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने से सम्बद्ध विशेष सावधानियाँ

क्रेडिट कार्ड डिटेल्स को वेबसाइट पर सेव नहीं करने की सलाह दी जाती है।
क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट के लिये विश्वसनीय वेबसाइट का ही उपयोग करें
पेमेन्ट अधिकृत करने के लिये प्राप्त ओटीपी की समय मर्यादा होती है जो कि 5 से 10 मिनट के लिये होता है।
अगर ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा हो तो आप अपने मेसेज सेटिंग में देख ले कि आपने कार्ड जारीकर्ता को मेसेज भेजने के लिये एलॉउ (Allow) किये हुये हैं। रिसेंड ओटीपी ऑप्शन को क्लिक कर दूबारा ओटीपी प्राप्त करें

 

इस सेक्शन में आपने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें  के बारे में विस्तार से जाना।

इसके अलावे भी नवीनतम तकनीक स्कैन टू पे की सुविधा का उपयोग कर आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

तो आइये जानते हैं

स्कैन टू पे विकल्प से Credit Card Se Online Payment Kaise Karte Hain

आजकल बहुत सारे कार्ड जारीकर्ता अपने एप के माध्यम से  डायरेक्ट स्कैन टू पे का विकल्प देते है जिस सुविधा का उपयोग कर  मोबाइल से QR Code स्कैन द्वारा  अथवा Merchant ID दर्ज कर आसानी से क्रेडिट कार्ड  से पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिये आपको अपने क्रेडिट कार्ड के एप में यूजर आईडी, पासवर्ड से अथवा कार्ड डिटेल्स, ओटीपी से लॉगइन होना पडता है।

एप में दिये गये  स्कैन टू पे (Scan To Pay) की सहायता से आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर अधिकृत किये गये  QR कोड को डायरेक्ट स्कैन कर व बिल रकम दर्ज कर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।  ओटीपी से इस लेनदेन को अधिकृत करना पड़ता है।

इसके अतिरिक्त इस सुविधा में आपको QR कोड  स्कैन करने के बदले मैंन्युअली मर्चेंट आईडी दर्ज कर ओटीपी एप्रूवल द्वारा भी ऑनलाइन  क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने का विकल्प मिलता है।

मानवीय प्रयास के बिना क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कैसे करें

क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन व ऑफलाइन पेमेंट करने के अलावे एक अतिरिक्त पेमेंट विकल्प उप्लबद्ध है जिसके माध्यम से आप तय तारीख से पूर्व यूटिलिटी बिलों को आपके बिना किसी मानवीय प्रयास से भुगतान हो जाता है। आइए इसकी प्रक्रिया को जानते हैं:

Credit Card Se Bill Payment Kaise Kare (क्रेडिट कार्ड से यूटीलिटी बिल कैसे भरें) :

एक क्रेडिट कार्ड यूजर के रूप में कार्ड जारीकर्ता कम्पनी के द्वारा क्रेडिट कार्ड से यूटीलिटी बिल के भुगतान के लिये एक अतिरिक्त पेमेंट विकल्प उप्लब्द्ध कराया जाता है जिसमे केवल एक बार ही आपके ऑथोराइजेशन की जरूरत होती है।

चाहे आपका बिजली बिल हो या टेलीफोन बिल, बीमा प्रिमियम हो या प्रोपेर्टी टैक्स, आपके बिलों का भुगतान बिना चूक नियत तारीख को क्रेडिट कार्ड से ऑटोमैटिक हो जाता है।

इसके लिये आपको अपने बिलर को क्रेडिट कार्ड के साइट से रजिस्टर करना हैं। इसे आप  क्रेडिट कार्ड के वेब्साइट में दिये गये विकल्प में जाकर अपने बिलर को सर्च करें। अपने क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करें और ओटीपी से एप्रूव करें।

जब कभी आपका बिलर बिल जारी करता है क्रेडिट कार्ड इसे फेच कर लेता है और बिल ड्यू डेट से पहले इसका ऑटोमैटिक भुगतान कर देता है।

इसके अतिरिक्त आप अपने युटीलिटी बिलों का भुगतान बिना किसी रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से पेमेंट प्रक्रिया के द्वारा भी कर सकते है

उपर के अनुच्छेदों में  आपने अलग अलग तरीकों से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कैसे करे की जानकारी प्राप्त किये। इन जानकारी से आपको क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने में किसी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिये। अब आप आसानी से क्रेडिट कार्ड युज कर लेनदेन कर सकते हैं।

आइये जानते हैं कुछ प्रचलित लेनदेन  के लिये Credit Card Se Payment Kaise Karte Hain के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं:

क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कैसे करें:

आप किसी भी वस्तु अथवा सेवा की खरीद दो तरह से ऑनलाइन और ऑफलाइन करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में जहाँ क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स व ओटीपी से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया जाता है वहीं ऑफलाइन शॉपिंग भुगतान के लिये फिजीकल क्रेडिट कार्ड व पिन की आवश्यकता होती है।

Credit Card Se Offline Shopping Kaise Kare (क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन शॉपिंग कैसे करें)

इसकी विस्तार से चर्चा ऊपर के सेक्शन क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन पेमेंट के तरीके  में बताये गये पॉस (POS) मशीन से  पिन बेस्ड और कॉन्टैक्टलेस Credit Card Se Payment Kaise Kare मे की गयी है।

अब हम क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग की प्रक्रिया के बारे में  विस्तार से जानते हैं

Credit Card Se Online Shopping Kaise Kare (क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें)

  • क्रेडिट कार्ड से ऑन्लाइन शोपिंग के लिये आप अपने पसन्द के वेबसाइट पर जाये
  • अपने पसंद के लिये दिये गये ऑफर / विकल्प, प्राइस आदि के अनुसार वस्तुओं को चुनकर शोपिंग कार्ट में सेव करें
  • शॉपिंग पूरा हो जाने के बाद एक बार अपने कार्ट की जांच कर लें
  • कुल भुगतान की जाने वाली राशि (Net Amount) आपको दिखाई देगी जिसे चेक कर लें
  • खासकर वस्तूओ की डिलीवरी के लिये दिये गये पते व पिन कोड की जांच कर लें
  • पे ऑप्शन पर क्लिक करें
  • वेबसाइट पेमेंट गेटवे पर डायवर्ट करता है जहाँ आपको अलग अलग भुगतान विकल्प मिलता है।
  • क्रेडिट कार्ड के विकल्प को सेलेक्ट कर ऊपर में बताये गये क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें (Credit Card Se Online Payment Kaise Kare) मे दिये गये प्रक्रिया से कुल भुगतान की जाने वाली राशि (Net Amount) का पेमेंट करें।
  • इस तरह से आप आसानी से क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे।

पेट्रोल पम्प पर Credit Card Se Payment Kaise Karte Hain

पेट्रोल पम्प पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिये

  • पेट्रोल पम्प पर अपने जरूरत के अनुसार फ्यूल / गैस / इंजिन ऑइल आदि की खरीदी करें।
  • ट्रान्जैक्शन के अंत में आपको बिल राशि भुगतान करने के लिये कहा जाता है।
  • आप पेट्रोल पम्प पर कार्यरत प्रतिनिधि को अपना क्रेडिट कार्ड सौंपे।
  • आपके क्रेडिट कार्ड को वह कार्ड भुगतान के लिये प्र्युक्त POS मशीन के कार्ड स्लॉट में इंटर कर रकम दर्ज करता है।
  • रकम की अच्छी तरह से जांच कर लें
  • गुप्त रूप से अपना पिन दर्ज करें
  • आपका क्रेडिट कार्ड से पैसा डेबिट हो जाता है और पेमेंट हो जाता है और आपको मेसेज व ईमेल से इसकी सूचना प्राप्त हो जाती है।
  • ट्रांजैक्सन से सम्बद्ध रसीद प्राप्त करें
  • इस तरह से आप आसानी से पेट्रोल पम्प पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
  • आप ऊपर बताये गये कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की प्रक्रिया से भी पेट्रोल पम्प पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं
  • आपको जानकारी दे दे कि पेट्रोल पम्प पर Credit Card Se Payment करने पर 1% की फ्यूल सरचार्ज की राशि अतिरिक्त डेबिट होता है।

निष्कर्ष :

Credit Card Se Payment Kaise Kare | (5 तरीके) क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें, के इस लेख के माध्यम से मैंने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया की विस्तार से वर्णन किया है ताकि पहली बार क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे कार्ड धारक व पुराने कार्ड धारक जो ऑनलाइन  व ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कैसे करें,  के बारे में सहज नहीं हैं,   इससे लभांवित हो सके और बेझिझक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सके।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs :

Q क्रेडिट कार्ड से कार्डलेस पेमेंट कैसे होता है?

इसके लिये आपको अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करना होता है। यूपीआई के माध्यम से क्यू आर कोड स्कैन कर बिना क्रेडिट कार्ड पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई क्रेडिट कार्ड से कार्डलेस पेमेंट की सुविधा प्रदान करती है।

Q क्या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने में कोई चार्ज लगता है?

ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिये कार्डधारकों को कोई चार्ज नहीं देना पडता है। ऑनलाइन शॉपिंग आदि के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिये कोई चार्ज नहीं लगता है। केवल यूटीलिटी बिल पेमेंट के लिये बिलर व पेमेंट गेटवे के ऊपर निर्भर करता है। यदि उसका कोई चार्ज होता है तो आपके बिल में यह रकम जुड़ जाता है।

1 thought on “Credit Card Se Payment Kaise Kare (5 तरीके) | क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें”

Leave a comment