Credit Card Se Paise Kaise Nikale, क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले? महत्वपूर्ण जानकारियाँ

क्रेडिट कार्ड की आकर्षकता हर किसी को खीच रहा है और हर कोई क्रेडिट कार्ड का मालिक बनना चाह रहा है। परंतु Credit Card Se Paise Kaise Nikale, क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले? यह सवाल क्रेडिट कार्ड लेते समय शायद ही किसी के मन में आता हो क्योंकि अधिकांश लोग जानते है कि क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना काफी महंगा सौदा होता है।

परंतु कभी कभी हमारी मजबूरी या आकस्मिकता के कारण क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना आवश्यक हो जाता है। वैसी स्थितियों में Credit Card Se Paise Kaise Nikale की जानकारी तलाशने लगते है। यह लेख Credit Card Se Paise Kaise Nikale, क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले?  पर ही केंन्द्रित है जिसमे क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के बारे महत्वपूर्ण जानकारियाँ आपको मिलेंगे।

Credit Card Se Paise Kaise Nikale, क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले?
Credit Card Se Paise Kaise Nikale, क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले

क्रेडिट कार्ड से पैसे अथवा कैश निकालने का उद्देश्य प्रायः किसी का नहीं होता है। हो भी क्यों? हमें पता है क्रेडिट कार्ड से  पैसे निकालने पर बहुत सारे शुल्क लगते हैं। परंतु कभी कभी हमारी परिस्थिति इसके लिये हमें मजबूर कर देती है। ऐसे में हमारे लिये क्रेडिट कार्ड का दामन थामना पड़ता है और हम क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने को सोचते है।

क्रेडिट कार्ड से हम दो तरह से पैसे निकाल सकते हैं:

  1. डायरेक्ट या ऑफलाइन तरीके से
  2. इनडायरेक्ट या ऑनलाइन तरीके से

आइये जानते हैं कि

Table of Contents

Credit Card Se Paise Nikalne Ka Tarika  क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले ऑफलाइन

क्रेडिट कार्ड से डायरेक्ट माध्यम या ऑफलाइन पैसे निकालने के लिये हम एटीएम का प्रयोग करते हैं। हर क्रेडिट कार्ड में एप्रूव्ड लिमिट के अंदर एटीएम से कैश निकालने की सबलिमिट होती है जिस सीमा तक एटीएम का उपयोग कर  क्रेडिट कार्ड से एटीएम में पैसे निकाले जा सकते है।

Credit Card Se ATM Se Paise Kaise Nikale?

क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे कैसे निकाले इसका तरीका बिल्कुल आसान है और यह उसी तरह से काम करता है जिस तरह से हम डेबिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकालते हैं। तो आइये जानते हैं कि

Credit Card Se ATM Me Paise Kaise Nikale   एटीएम मे क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

क्रेडिट कार्ड से एटीएम मे पैसे निकालने के लिये

  • सबसे पहले क्रेडिट कार्ड में यह चेक कर लें कि आपके क्रेडिट कार्ड में एटीएम से पैसे निकालने की अनुमति दी हुई है।
  • अगर एटीएम ट्रांजैक्शन ऑन नहीं है तो सबसे पहले उसे एनेबल (Enable) या ऑन (On) कर दें और लिमिट सेट कर दें। इसमें अधिकतम कार्ड कम्पनी द्वारा दिये गये एटीएम विथ्ड्रावल लिमिट तक आप लिमिट को सेट कर सकते हैं।
  • इसके बाद किसी बैंक के एटीएम पर जाएँ
  • कार्ड को अच्छी तरह से स्लॉट में डालें
  • विथड्राव कैश के ओप्शन को सेलेक्त करें
  • आपको एटीएम के स्क्रीन पर सेविंग अकाउंट, केसीसी व क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा
  • क्रेडिट कार्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करे
  • निकासी रकम दर्ज करें
  • इंटर पिन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • क्रेडिट कार्ड के पिन को दर्ज करें

इस तरह आप क्रेडिट कार्ड से एटीएम मे पैसे निकाल सकते हैं।

Credit Card Se ATM Se Kitne Paise Nikal Sakte Hai  क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते है?

हर कार्ड जारीकर्ता कम्पनी द्वारा  क्रेडिट कार्ड के एप्रूव्ड लिमिट के अंदर कैश निकासी की सीमा एप्रूव्ड की हुई होती है जो कार्ड की एटीएम विथ्ड्रावल लिमिट या कैश निकासी सीमा (Cash Withdrawal Limit) होती है।  इसे सबसे पहले पता  करें। यह प्रायः अलग अलग कार्ड के लिये अलग अलग होती है। एटीएम विथ्ड्रावल लिमिट सामान्यतः कार्ड लिमिट के 10% से 40% तक होती है। कुछ विशिष्ट प्रकार के कार्ड में यह सीमा 80% दी गयी है। इस सीमा तक आप क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कैश निकाल सकते है।

क्रेडिट कार्ड से एटीएम से एक दिन की अधिकतम निकासी, एटीएम से प्रतिदिन निकासी के अधिकतम  सीमा के अंदर कर सकते हैं चाहे आपका  एटीएम विथ्ड्रावल लिमिट या कैश निकासी सीमा (Cash Withdrawal Limit) कुछ भी हो।

Credit Card Se ATM Se Kitne Paise Nikal Sakte Hai Kaise Pata Kare (क्रेडिट कार्ड  एटीएम विथ्ड्रावल लिमिट या कैश निकासी सीमा को कैसे पता करे?

क्रेडिट कार्ड  एटीएम विथ्ड्रावल लिमिट या कैश निकासी सीमा (Cash Withdrawal Limit) को आसानी से पता कर सकते है। क्रेडिट कार्ड  एटीएम विथ्ड्रावल लिमिट या कैश निकासी सीमा को पता करने के लिये सबसे पहले आपको क्रेडिट कार्ड के वेबसाइट पर जाकर  या उस कार्ड के एप को डाउनलोड कर लॉगिन करना होगा। अब जानते हैं कि

Credit Card me ATM Withdrawal Limit Kaise Pata Karen (क्रेडिट कार्ड के कैश विथ्ड्रावल लिमिट को कैसे पता करे?

आप उस कार्ड के होम पेज अथवा मेनुबार में दिये गये मैनेज कार्ड युजेज अथवा मैनेज कार्ड लिमिट वाले सेक्शन पर क्लिक करें।

यहाँ पर आपको  कार्ड के अलग अलग लिमिट जैसे कार्ड लिमिट, पीओएस लिमिट, कॉन्टेक्टलेस लिमिट, एटीएम विथ्ड्रावल लिमिट या कैश निकासी सीमा (Cash Withdrawal Limit) दिया हुआ रहता है। इस प्रकार आप क्रेडिट कार्ड के  एटीएम विथ्ड्रावल लिमिट या कैश निकासी सीमा को पता कर सकते है।

इसके अतिरिक्त आप क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर (Customer Care) या हेल्प्लाइन (Helpline No) पर सम्पर्क कर IVRS प्रोसेस या ग्राहक प्रतिनिधि से बातचीत कर अपने क्रेडिट कार्ड के सभी लिमिट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

क्रेडिट कार्ड मे एटीएम विथ्ड्रावल लिमिट या कैश निकासी सीमा (Cash Withdrawal Limit) को कैसे सेट करें?

  • सबसे पहले क्रेडिट कार्ड के वेबसाइट पर जाकर या उस कार्ड के एप को डाउनलोड कर कार्ड डिटेल्स के साथ लॉगिन करे
  • कार्ड के होम पेज अथवा मेनुबार में दिये गये मैनेज कार्ड युजेज अथवा मैनेज कार्ड लिमिट वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ क्रेडिट कार्ड से जुड़े सभी तरह के लिमिट की जानकारी आपको प्राप्त होता है।
  • यहाँ सबसे पहले जरूरत के मुताबिक एटीएम विथ्ड्रावल के डोमेस्टिक एवम इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को ऑन या एनेबल्ड कर दे
  • फिर सेट एटीएम विथ्द्रावल लिमिट  वाले सेक्शन पर जाएँ
  • वहाँ दो तरह के ऑप्शन आपको मिलेंगे। एक आपको लिमित अमाउंट को दर्ज करने का ओप्शन रहता है तो किसी किसी कार्ड में दाये बाये स्क्रॉल ऑप्शन मिलता हैं जिसे आप स्क्रॉल कर अपने हिसाब से एटीएम विथ्द्रावल लिमिट के अंदर सबलिमिट सेट कर सकते है।

Credit Card Se Cash Kaise Nikale     क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले?

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के लिये एक मात्र तरीका है जो ऑफलाइन तरीका है।  क्रेडिट कार्ड से एटीएम के माध्यम से ही डायरेक्ट कैश निकाला जा सकता है। इसके लिये ATM Se Credit Card Se Paise Kaise Nikale  में दिये गये प्रक्रिया को फोलो कर आप  क्रेडिट कार्ड से कैश  निकाल सकते हैं।परंतू क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के लिये कुछ मूल्य अदा करने पड़ते है। साथ में

क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी के कुछ लिमिटेशन भी हैं जो इस तरह से है

  • क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी तय किये लिमिट तक ही किया जा सकता है। कैश निकासी की सीमा अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिये अलगा अलग होती जो कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 10% से 40% तक होता है। कुछ विशेष कार्ड में यह कम ज्यादा हो सकता है।
  • कैश निकासी की रकम आपके कार्ड के कुल लिमिट में से कम हो जाते है।
  • क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के लिये कैश निकासी शुल्क ( कैश एड्वांस फी) व ब्याज (कार्ड के एपीआर रेट) देने पडते हैं जो की काफी महंगा होता है।
  • क्रेडिट कार्ड कैश निकालने पर निकासी की गयी रकम पर आपको फ्री इंटरेस्ट पीरियड का लाभ नही मिलता है
  • क्रेडिट कार्ड कैश निकालने पर निकासी की गयी रकम पर पहले दिन से ही ब्याज लगना चालू हो जाता है

Credit Card Se ATM Se Cash Nikalne Par Kitna Charge Lagta hai  क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का क्या चार्ज लगता है

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के लिये दो तरह के चार्ज का भुगतान करना पडता है जो की काफी महंगा रहता है।

निकाली गयी रकम का नियत प्रतिशत कैश निकासी शुल्क ( कैश एड्वांस फी) के रूप में देना पडता है जो कि प्रायः 2 से 3.5 % तक होता है

इसके अतिरिक्त निकासी की गयी रकम के ऊपर  कार्ड के एपीआर रेट से प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज  देने पडते हैं जो निकासी के तारीख से वसूल की जाती है। कार्ड का एपीआर रेट सामान्यतः 33% से 50% तक होता है।

पहचान के दुकान पर  स्वाइप मशीन  के माध्यम से पैसे निकाले

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का यह अप्रचलित तरीका है। यह माध्यम केवल एमरजेन्सी में पहचान के दूकानदार आपको सहायता के उद्देश्य से मदद कर सकता है। इसे आप रूटीन निकासी क़े लिये इस्तेमाल नहीं कर सकते है। क्योंकि इसके कुछ खर्च होते है जो दुकानदार को स्वाइप मशीन के एमडीआर के रूप में भुगतान करना होता है। एमडीआर स्वाइप किये गये रकम के प्रतिशत के रूप में चार्ज होता है।

Credit Card Se Paise Kaise Nikale Online  क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले ऑनलाइन

Online तरीके से Credit Card Se Paise Kaise Nikale  के लिये सबसे पहले आपको क्रेडिट कार्ड से खाते में पैसे को ट्रांसफर करने होते है। ऑनलाइन प्लैटफॉर्म का उपयोग कर खाते में ट्रांस्फर की गयी  रकम की निकासी द्वारा आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं

क्रेडिट कार्ड से खाते में पैसे को ट्रांसफर करने के लिये मुख्य रूप से प्रयुक्त 6 प्लेटफॉर्म है

वेस्टर्न युनियन

मनीग्राम

पेटीएम

फ्रीचार्ज

क्रेडएप

मोबिक्विक

इन एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से खाते में आसानी से पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं। Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare की प्रक्रिया विस्तार से इस लिंक Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare?, जाने 6 प्रचलित तरीके में दिया गया है। लिंक से जुडे लेख को अवश्य पढ़ें ताकि आप दिये गये प्रक्रिया से आप क्रेडिट कार्ड से खाते में पैसे को ट्रान्सफर कर खाते से  कैश निकासी कर सकते हैं।

अब तक हमने Credit Card Se Paise Kaise Nikale ( क्रेडिट कार्ड से कैसे पैसे निकाले) कई बारे में जानकारी प्राप्त किये। आगे हम इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं:

Credit Card Se Paise Nikalne Par Kitna Charge Lagta hai  क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का क्या चार्ज लगता है?

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से  Credit Card Se Paise Kaise Nikale के प्रक्रिया के  बारे में हमने ऊपर जानकारी प्राप्त किये। साथ ही ऑफलाइन तरीको में प्रयुक्त Credit Card Se ATM Se Cash Nikalne Par लगने वाले चार्ज की बारे में भी ऊपर हमने जाना। अब हम एटीएम के अतिरिक्त अन्य तरीको से Credit Card Se Paise Nikalne Par Kitna Charge Lagta hai  के बारे में जानेगे।

एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर  एक तो निकासी शुल्क के रूप में कार्ड कम्पनी को चार्ज का भुगतान करना पड सकता है। इसके अतिरिक्त आजकल सभी विश्वशनीय एप प्लेटफॉर्म शुल्क के रूप में 1 से 1.5 प्रतिशत चार्ज करती है। इसके अलावे कार्ड कम्पनी ब्याज के रूप में 3 से 4 % मासिक ब्याज लगाती है। कार्ड विशेष व प्र्युक्त एप  के अनुसार यह चार्ज अलग अलग हो सकता है या कुछ चार्ज विशेष फ्री हो सकता है।

Credit Card Se Paise Kaise Nikale Without Charges   क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले बिना चार्ज के?

Credit Card Se Paise Kaise Nikale Without Charges  पर अलग अलग मंतव्य आते रहते है। परंतु क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर आपको किसी न किसी रूप में चार्ज का भुगतान करना ही पडता  है।  क्योंकि Credit Card Se Paise Nikalne पर आपको तीन तरह के चार्जेज अदा करने  होते है। एक तो क्रेडिट कार्ड कंपनियाँ निकाले गये रकम पर निकासी शुल्क व ब्याज चार्ज करती है वहीं क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के लिये प्रयुक्त एप भी प्लेटफॉर्म चार्ज के रूप में शुल्क वसूल करती है। अतः इन तीनो मॆं से सभी फ्री होना शायद एक संयोग हो।

 इसे भी पढ़ें

Credit Card Kaise Banta Hai?, Credit Card Kese Banvaye जाने 4 Important Steps

सभी क्रेडिट कार्ड चार्जेज, 1 नही 2 नहीं होते हैं पूरे 30 Credit Card Fees and Charges

क्रेडिट कार्ड के नुकसान, Credit Card Ke Nuksan देती है आर्थिक पीड़ा

निष्कर्ष:

Credit Card Se Paise Kaise Nikale, क्रेडिट कार्ड से केश कैसे निकाले ?  के इस लेख में मैंने क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने अथवा क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के अलग अलग तरीकों पर प्रकाश डाला है। साथ ही इससे जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी देने का प्रयास किया हूँ ताकि जब आपको इस तरह की जरूरत हो तो समग्र जानकारी एक जगह मिल सकें और विवेकपूर्ण निर्णय ले सकें।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q क्रेडिट कार्ड एमडीआर (MDR) क्या होता है?

MDR का फुल फॉर्म Merchant Discount Rate होता है। यह वह चार्ज होता है जो बैंक द्वारा मर्चैंट से ग्राहकों से वस्तु अथवा सेवा की खरीद के लिये पेमेंट स्वीकार करने के लिये लिया जाता है।

Q क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना ब्याज लगता है?

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर निकासी की गयी रकम के ऊपर कार्ड के एपीआर रेट से प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज देने पडते हैं जो निकासी के तारीख से वसूल की जाती है। कार्ड का एपीआर रेट सामान्यतः 33% से 50% तक होता है।

Q आप क्रेडिट कार्ड से एक बार में कितना कैश निकाल सकते हैं?

क्रेडिट कार्ड से एक बार में एटीएम विथ्ड्रावल लिमिट या कैश निकासी सीमा (Cash Withdrawal Limit) तथा एटीएम की एक बार की निर्धारित निकासी सीमा में से जो भी कम हो कैश निकाल सकते हैं।

Q क्रेडिट कार्ड से पैसा कैसे निकलता है?

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिये दो तरीके इस्तेमाल किया जाता है। एक तो डायरेक्ट क्रेडिट कार्ड को युज कर एटीएम से पैसे विथ्ड्राव कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर खाते से डेबिट कार्ड अथवा अन्य माध्यम से पैसे निकाला जा सकता है।

Q क्या क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना फ्री है?

क्रेडिट कार्ड से केश निकासी सशुल्क होता है। क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर केश विथ्ड्राव फी देना पडता है। साथ में कार्ड कंपनियाँ इसके एवज में कैश निकाशी की तारीख से ब्याज वसूलती है जो कि 33% से 50% वार्षिक तक होता है।

 

 

Leave a comment