Credit Card Se Paise Kaise Kamaye , 9 तरीके से क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाये

Credit Card Se Paise Kaise Kamaye , 9 तरीके से क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाये का यह लेख  उनके  लिये  जो अपना पहला क्रेडिट कार्ड लेने की योजना बना रहें हैं या पुराने कार्ड धारक जो क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल ( क्रेडिट कार्ड यूज करने के 15+ बेस्ट तरीके) करते आ रहें हैं, इस लेख में स्मार्ट तरिके से  Credit Card Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

इस लेख में आपको एक से बढकर एक Credit Card Se Paise Kamane Ka Tarika  मिलेगा जिसके द्वारा आप Credit Card Se Kamai कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के इन तरीकों का अगर चतुराई से  उपयोग करते हैं तो आप महिने में क्रेडिट कार्ड से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।  यदि आपके पास पहले से क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप पहला क्रेडिट कार्ड, (1ST TIME CREDIT CARD) कैसे बनवाये? और CREDIT CARD KAISE BANTA HAI?  को पढ़ें । आपको क्रेडिट कार्ड लेने में अवश्य मदद मिलेगी ।

Credit Card Se Paise Kaise Kamaye , 9 तरीके से क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाये
Credit Card Se Paise Kaise Kamaye , 9 तरीके से क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाये

Credit Card Se Kaise Kamaye में  बताये गये तरीका इस्तेमाल करने से पहले मैं आवश्यक सावधानियाँ बरतने  की बात करूंगा ताकि आप क्रेडिट कार्ड के लोन ट्रैपिंग से बचे।

Table of Contents

Credit Card Se Paise Kamane Ka Tarika इस्तेमाल करने में बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियाँ :

  • यह ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड को कमाई का जरिया बनाने के लिये आपको अत्यधिक चतुरता से काम करना पड़ेगा। क्रेडिट कार्ड से सीधे पैसे कमाने का विकल्प नहीं होता है। बल्कि हम चतुराई से कार्ड के इस्तेमाल से पैसे कमा सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड से खर्चे करते समय अपने बजट पर अडिग रहे।
  • क्रेडिट युटिलाइजेशन रेश्यो को नीचे बनाये रखें
  • ओवरलिमिट से परहेज करें
  • बताये गये तरीको से शेयर बाजार व इक्विटी जैसी रिस्की निवेश से बचे क्योंकि आपको महिने केआखिर में बिल की कुल राशि का भुगतान भी करना है।
  • किये गये खर्चे के भुगतान के लिये पैसे का बंदोबस्त समय पूर्व करें
  • समय से कुल देय रकम (टोटल ड्यू अमाउंट) का भुगतान करें।( CREDIT CARD KA PAYMENT KAISE KARE, (9 TRENDY तरीके) )
  • क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने का तरीका इस्तेमाल करने में लगने वाले शुल्क अगर कोई हों, की गणना करने के बाद ही निर्णय लें।

Credit Card Se Paise Kaise Kamaye, 9 तरीके से क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाये

अगर आप क्रेडिट कार्ड का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं तो आप चतुराई से कार्ड के इस्तेमाल से पैसे कमा सकते है। नीचे के अनुच्छेदों में क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने का 9 तरीका दिया गया है जिससे आप Credit Card Se Paise Kaise Kamaye के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। तो आइये जानते हैं

क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के 9 तरीके ( Credit Card Se Paise Kamane Ka Tarika)

रिवार्ड प्वॉइंट द्वारा Credit Card Se Paise Kaise Kamaye

क्रेडिट कार्ड का फीचर्स होता है कि यह आपके द्वारा किये हर खरीद व बिल पेमेंट पर रिवार्ड प्वॉइंट देता है। अलग अलग कार्ड के रिवार्ड प्वॉइंट देने की  सरंचना अलग अलग होती है। साथ में इन रिवार्ड प्वॉइंट का वैल्यू भी अलग अलग होता है। अतः आप कार्ड के चयन में उन कार्ड का चयन करें (क्रेडिट कार्ड कौन सा लेना चाहिए), जो आपके जीवनशैली से मेल खाते हुये खरीद के लिये महत्तम रिवार्ड प्वॉइंट देता हो। इस  रिवार्ड को आप या तो अगले खरीद (ऑफर्ड प्रोडक्ट) में रीडीम कर कीमत में छूट प्राप्त कर कमाई कर सकते है या इन रिवार्ड प्वॉइंट को कैश  में कन्वर्ट ऑप्शन के द्वारा कैश में कमाई कर सकते हैं।

Cashback प्राप्त कर Credit Card Se Paise Kaise Kamaye   :

वैसे तो सामान्यतः सभी क्रेडिट मे समय समय पर कुछ विषेश प्रोडक्ट या बिल पेमेंट पर  कैशबैक की सुविधा दीं जातीं है । परंतु आजकल बाजार में बहुत से कैशबैक कार्ड उप्लब्ध है जो प्रायः हर खरीद पर  1 से 5% तक का कैश बैक ऑफर  करती है। आप अपने खर्चों से मिलता जुलता वैसे  1 से 5% तक का कैश बैक वाला क्रेडिट  कार्ड लेकर भी कैशबैक के रूप में कमाई का जरिया बना सकते हैं।

मान लीजिये कि आपने महिने में 30000 रूपये का  खरीदी किया और इस खरीद में से 20000 रूपये की खरीद कैशबैक के लिये क्वालिफाय होता है । हमने माना कि आपको औसतन  3% का कैशबैक मिलता है तो आपा महिने का अपने खरीद पर कैशबैक के रूप में 600 रूपये की कमाई कर लेते हैं।

इंटरेस्ट अर्निंग कर Credit Card Se Paise Kaise Kamaye :

आप  रोजमर्रा की वस्तुयें खरीदते ही होंगे और,  या तो उसे तत्काल डेबिट कार्ड / यूपीआई  (CREDIT CARD SE UPI PAYMENT KAISE KARE) से खाते को डेबिट करके पैसे दे देते होंगे या कैश भुगतान करते होंगे। यही खरीद हम अगर क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो हमें 20 से 50 दिनों के बाद इस रकम का भुगतान करना होता है। मतलब आप समझ ही गये होंगे।

आप अपने क्रेडिट कार्ड से खरीद को इस तरह से करे की आप क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने वाले रकम पर अधिकतम ब्याज कमा सकें। आप इस रकम को अपने सेविंग खाता  में जमा रहने दें। इस रकम को अगर सेविंग खाते में भी छोड़ देंगे तो आपको इसके ऊपर 2.5 से 4.5 प्रतिशत का ब्याज की कमाई हो जाती है। कुछ बैंक तो 7% तक का ब्याज भी ऑफर करती है।

इस रकम पर बेहतर कमाई  करने के लिये आप अपने खाते में ऑटो स्वीप / मल्टिपल डिपॉजिट ऑप्शन के लिये रजिस्टर करवा लें। इस सुविधा के लेने के बाद आपके सेविंग खाते में एक निर्धारित रकम के उपर की रकम ऑटोमैटिक फ़िक्स्ड डिपॉजिट में कन्वर्ट हो जाता है और भुगतान के समय जरूरी रकम आपक सेविंग खाते में वापस आ जाता है और आपको उस रकम पर उस अवधि के लिये फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्याज मिलता है। इस तरह बेहतर प्लानिंग से क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर इंटरेस्ट अर्निंग से कमाई कर सकते हैं।

बेहतर प्लानिंग से शॉपिंग द्वारा Credit Card Se Paise Kaise Kamaye :

जब कभी भी आप विलासिता की वस्तुओं की खरीद करते हैं तो आप बेहतर प्लानिंग से क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करें व अच्छी खासी बचत कर कमाई करें।

इसे हम इस तरह से समझते हैं

ऑनलाइन शॉपिंग साइट व क्रेडिट कार्ड के संयुक्त ऑफर समय समय पर आते रहते हैं जिसमे विशेष क्रेडिट कार्ड से खरीद किये जाने पर  भारी भरकम डिस्काउंट और  कैशबैक तथा  बाय वन गेट मोर आदि ऑफर की जाती है।

इस ऑफर के तहत क्रेडिट कार्ड द्वारा 5 से 20 % तक का कैश बैक व डिस्काउंट का ऑफर सामान्य से मिल जाती है। कभी कभी तो यह क्रेडिट कार्ड से खरीद का ऑफर आपको 30-40 प्रतिशत तक की सेविंग द्वारा कमाई करवा देती है। इस तरह के ऑफर प्रायः फेस्टिव सीजन में ज्यादा मिलते हैं।  आप अपने गैर नियमित खरीद को लिस्ट ऑउट कर ले व इन ऑफर के लिये इंतजार करें। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर आपके ब्रांड के क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर के समय अपने क्रेडिट कार्ड से लिस्ट ऑउट किये गये सामान की खरीद  करें। इसके द्वारा आप आसानी से कमा सकते हैं।

नो कॉस्ट  ईएमआई योजना से Credit Card Se Paise Kaise Kamaye  :

अगर आप कोई बडी खरीद कर रहे है तो खरीदने से पहले क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन के बारे में जानकारी हासिल करें। बहुत सारी कार्ड जारीकर्ता क़े पास नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प होता है। अगर यह खरीद कैश से करने वाले हैं अथवा कार्ड से खरीद कर ड्यू डेट में पूरी राशि का भुगतान करने वाले है तो आप  नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं जिसमे आपको बिना ब्याज 6 या 9 या 12 मासिक हफ्तों में भुगतान का ऑप्शन मिल जाता है।

पूर्व योजना के हिसाब से भुगतान किये जाने वाले इस रकम को आप बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट अथवा म्युचुअल फंड के डेब्ट फंड में इंवेस्ट कर दे और ईएमआई को मासिक आय में मैनेज कर लें। यहाँ आपको आसानी से इन रकम पर 6 से 8 % तक ब्याज की कमाई हो सकता है।

इस तरह यदि आपने वर्ष में यदि 1 लाख रूपये का सामान भी नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद किया और मासिक हफ्तों को अपने मासिक आय में मैनेज कर लिया तो आप 1 लाख रूपये की बचत के साथ साथ 6000 रूपये से 8000 रूपये तक की आसान कमाई कर सकतें हैं। यदि मासिक हफ्तों को मासिक आय में मैनेज करना कठिन हो तो आप फिक्स्ड डिपॉजिट के ऊपर ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्राप्त कर ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।

चेतावनी : बचाये गये इन पैसों को शेयर बाजार अथवा रिस्की एसेट में निवेश से बचें।

 Refer & Earn प्रोग्राम से Credit Card Se Paise Kaise Kamaye :

प्रायः हर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता अपने कार्ड धारकों के लिये प्रोत्साहन योजना के तहत Refer & Earn का विकल्प देती है जिसके अंतर्गत यदि आप अपने रेफेरल कोड के माध्यम से किसी भी पहचान को अथवा मार्केटिंग प्रयास से कार्ड की विक्री करते हैं तो आपको अलग अलग कम्पनी के अनुसार प्रति कार्ड 500 रूपये से 2000 रूपये तक का रेफरल कमाई (Referral Earning) होता है।

Refer & Earn प्रोग्राम से क्रेडिट कार्ड से कमाई करने के लिये आप सोशल मीडिया इंफ्ल्युएंस को कार्ड की सेलिंग के लिये एनकैश कर सकते है अथवा खुद की मार्केटिंग स्किल का युज कर व्यक्तिगत संपर्क से क्रेडिट कार्ड की सेलिंग कर सकते हैं। इस तरह यदि आपने महिने में 10 क्रेडिट कार्ड का भी सेलिंग अपने रेफरल कोड से करवा लिया तो आप आसानी से 5000 रूपये से 20000 रूपये तक की कमाई कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड धारक के रूप में क्रेडिट स्कोर सुधार कर Credit Card Se Paise Kaise Kamaye :

क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने का अप्रत्यक्ष तरीका है। जब आप क्रेडिट कार्ड का रेगुलर उपयोग करते हैं और समय पर भुगतान करते हैं तो आपका क्रेडिट हिस्ट्री में सुधार होता है और समय के साथ आपके क्रेडिट स्कोर में भी सुधार होता है। आजकल अधिकांश बैंक व वित्तीय संस्था अपने लोन को क्रेडिट स्कोर से लिंक की हुई है और बेहतर क्रेडिट स्कोर के लिये बेहतर रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर करती है।

क्रेडिट कार्ड के रेगुलर उपयोग से  भविष्य में जब कभी आप लोन के लिये एप्लाय करते हैं तो आपका लोन आसानी से एप्रूव हो जाता है और आपको कम रेट पर लोन उप्लब्ध हो पाता है। इस तरह लोन पर  इंटरेस्ट मे अच्छी खासी बचत कर आप क्रेडिट कार्ड से अप्रत्यक्ष तरीके से कमाई कर लेते हैं।

क्रेडिट कार्ड के इंश्योरेंस फीचर्स  द्वारा Credit Card Se Paise Kaise Kamaye :

क्रेडिट कार्ड में व्यक्तिगत बीमा, पर्सनल एक्सीडेंट बीमा, लगेज की चोरी से सुरक्षा, हवाई यात्रा बीमा योजना आदि कई तरह के ढेरों  इनबिल्ट बीमा सुविधा होती है। एक तो आप अपने बीमा खरीद करते समय इन बीमा रकम को कम कर अपने लगने वाले प्रीमियम का सेविंग कर कमाई कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त कई क्रेडिट कार्ड खरीद पर पर हमें फ्री डिफॉल्ट प्रोडक्ट रिप्लेसमेंट जैसी इंश्योरेंस ऑफर करती है। इसके तहत यदि हम क्रेडिट कार्ड से ऑफर्ड प्रोडक्ट की खरीद करते हैं और यदि यह निर्धारित समय सीमा के अंदर खराब हो जाता है तो आप इसके रीप्लेसमेंट के लिये क्लेम कर वापस नये प्रोडक्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह आपका प्रोडक्ट रिप्लेसमेंट कॉस्ट की बचत से कमाई हो जाती है।

एक्स्टेंडेड वारन्टी के ऑफर से Credit Card Se Paise Kaise Kamaye :

सामन्यतः जब भी आप कोइ इलेक्ट्रोनिक आइटम अथवा वेहिकल वगैरह की खरीद करते हैं तो आपको एक्स्टेंडेड वारंटी के लिये ऑफर मिलता है और इसके लिये आपसे एक रकम भुगतान की मांग की जाती है। बहुत सारे डीलर कार्ड कंपनी के सहयोग से  एक्सक्ल्युसिव ऑफर के तहत  क्रेडिट कार्ड से खरीद पर फ्री एक्स्ट्रा वारन्टी की पेशकश करता है। ऐसे में  अगर आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो  कैश, यूपीआई, डेबिट कार्ड अथवा अन्य मोड से भुगतान  करने पर आपको लगने वाले  एक्स्टेंडेड वारंटी चार्ज की बचत हो जाती है। इस तरह क्रेडिट कार्ड के द्वारा भुगतान कर चार्ज  बचत के रूप में कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष :

Credit Card Se Paise Kaise Kamaye , 9 तरीके से क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाये के इस लेख के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के रेगुलर उपयोग से पैसे कमाने कई 9 तरीके की जानकारी प्राप्त किये।   क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के इन तरीकों का स्मार्ट इस्तेमाल से आप अच्छी खासी बचत व पैसिव इनकम जेनेरेट कर सकते हैं। आशा करता हूँ कि यह लेख अपने विषय वस्तु को आप तक पहुंचाने में सफल हुआ होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs :

Q क्रेडिट कार्ड से हम कितना कमा सकते हैं?

क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल द्वारा आप जरूर कमाई कर सकते हैं लेकिन इससे लाखों मे कमाई नहीं की जा सकती है। क्रेडिट कार्ड से कमाना इस बात पर निर्भर करता है कि आपका औसत बिल रकम क्या है, आपके पास खर्च किये जाने वाले रकम मौजूद है या भावी आय से आपने खर्चा किया है, आदि।

Q क्या रिवार्ड प्वॉइंट को कैश में भुनाया जा सकता है?

क्रेडिट कार्ड से अर्जित रिवार्ड प्वॉइंट को कैश में भुनाने के लिये कार्ड जारीकर्ता की नीतियाँ क्या है, इस पर निर्भर करता है। कुछ कार्ड जारीकर्ता कैश में भुनाने का विकल्प देती है तो कुछ कार्ड जारीकर्ता खरीद के द्वारा ही रिडेम्प्शन की सुविधा देती है।

Q क्या क्रेडिट कार्ड के रेफरल से कमाई की जा सकती है?

अधिकांश क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता अपने कार्ड धारकों के लिये प्रोत्साहन योजना के तहत Refer & Earn का विकल्प देती है जिसके अंतर्गत आप अपने रेफेरल कोड के माध्यम से किसी भी पहचान अथवा मार्केटिंग प्रयास से कार्ड की विक्री द्वारा रेफरल कमाई (Referral Earning) कर सकते हैं।

1 thought on “Credit Card Se Paise Kaise Kamaye , 9 तरीके से क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाये”

Leave a comment