Credit Card Se Kya Kya Kharid Sakte Hai (क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं)

Credit Card Se Kya Kya Kharid Sakte Hai  (क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं): जब हम शॉपिंग करने जाते हैं, चाहे ऑनलाइन शोपिंग हों या ऑफलाइन शॉपिंग, भुगतान के समय हमारा ध्यान क्रेडिट कार्ड पर ही जाता है क्यूंकि क्रेडिट कार्ड से हमें ढेर सारे ऑफर व डिस्काउंट जो मिलते हैं। साथ में पेमेंट के लिये क्रेडिट कार्ड को इसलिये भी प्रेफर करते हैं क्योंकि हमें इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट विकल्प व रिवार्ड प्वॉइंट अर्जित करने का अवसर प्राप्त होता है।

ऐसे में सवाल आता है कि हम Credit Card Se Kya Kya Kharid Sakte Hai  (क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं) और Credit Card se Kya Kya Nahi Kharid Sakte Hai (क्रेडिट कार्ड से क्या क्या नहीं खरीद सकते हैं)

क्रेडिट कार्ड एक ऐसा साधन (इंस्ट्रूमेंट) है जिससे कुछ निषिद्ध वस्तुओं को छोड़कर ( निषिद्ध वस्तुओं व सेवाओं की सूची नीचे के सेक्शन में उल्लेख किया गया है) हर चीज खरीदा जा सकता है। इसकी लम्बी लिस्ट (सूची) हो सकती है जो आप क्रेडिट कार्ड से खरीद सकते है।

इस लेख के माध्यम से मैं कुछ प्रमुख प्रचलित उत्पादों व सेवाओं की सूची दे रहा हूँ जिसे क्रेडिट कार्ड से खरीदा जा सकता है। तो आइये जानते हैं कि

Credit Card Se Kya Kya Kharid Sakte Hai (क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं)
Credit Card Se Kya Kya Kharid Sakte Hai (क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं)

Credit Card Se Kya Kya Kharid Sakte Hai  | क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं

जब हम पहला क्रेडिट कार्ड (पहला क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये) बनवाते हैं तो हमारे मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि Credit Card Se Kya Kya Kharid Sakte Hain, क्रेडिट कार्ड से क्या क्या नहीं खरीद सकते हैं.

आपको यह जानकारी दे दूँ कि क्रेडिट कार्ड की परिकल्पना ही वस्तुओं व सेवाओं की खरीद के भुगतान करने के लिये की गयी है। क्रेडिट कार्ड से अधिकांश वस्तुओं व सेवाओं की खरीद की जा सकती है। कुछ सीमित वस्तुएँ ही हैं जिसे क्रेडिट कार्ड से नहीं खरीदा जा सकता है या क्रेडिट कार्ड से खरिदने के लिये मना किया गया है।

नीचे के अनुच्छेदों में हम जानेंगे कि Credit Card Se Kya Kya Kharid Sakte Hai  | क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं. लेख के अंतिम खंड में यह भी जानकारी प्राप्त करेंगे कि क्रेडिट कार्ड से क्या क्या नहीं खरीद सकते हैं  ताकि आप इन चीजों की खरीद से बच सकें व कानूनी अड़चन व आर्थिक जुर्माने जैसी समस्या में न पड़ें। तो आइये लेख की शुरुआत करते है कि

Credit Card Se Kya Kya Kharid Sakte Hai  | क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं:  वस्तुओं व सेवाओं की सूची

जब क्रेडिट कार्ड से खरीद की बात आती है तो हम

क्रेडिट कार्ड से निम्नलिखित वस्तुओं व सेवाओं की खरीद (Purchase)कर सकते हैं:

  • क्रेडिट कार्ड से रिटेल शॉप में बिकने वाले सामान  खरीद सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग मॉल मे वस्तुएँ खरीद सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन मिलने वाले वस्तुओं कीं खरीदी (ऑनलाइन शॉपिंग) कर सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर वस्तुएँ खरीद सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से बीमा खरीद सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन रेलवे टिकट, बस टिकट, फ्लाइट टिकट की खरीदी कर सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से मूवी टिकट खरीद सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से पत्रिका वगैरह का सबस्क्रिप्शन (Subscription) Kharid Sakte Hai
  • क्रेडिट कार्ड से क्लब मेंम्बरशिप की खरीदी कर सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से सोना खरीद सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड से खाने का सामान खरीद सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड से होटल स्टे के लिये बूकिंग खरीद कर सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड से मोबाइल  परचेज कर सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से बाइक खरीद सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड से इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे लैपटॉप,  टीवी  आदि खरीद सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड से विदेशी खरीद (International Purchase) कर सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज (Credit Card Se Recharge Kaise Kare | Credit Card Se Mobile Recharge Kaise Kare) वॉउचर खरीद सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से गिफ्ट वॉउचर खरीद सकते है

इन खरीद के लिये शर्तें हैं कि ऑफलाइन भुगतान के लिये पीओएस (POS) मशीन उप्लब्ध हो या ऑनलाइन शॉपिंग के लिये  क्रेडिट कार्ड से पेमेंट (CREDIT CARD SE PAYMENT KAISE KARE (5 तरीके) | क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें)  स्वीकार किये जाते हों।

Credit Card Se Kya Kya Nahi Kharid Sakte Hai      (क्रेडिट कार्ड से क्या क्या नहीं खरीद सकते हैं)

यहाँ मैं निषिद्ध वस्तुओं व सेवाओं  की सूची दे रहा हूँ  जिसे क्रेडिट कार्ड से नहीं खरीदा जा सकता है या जिसकी खरीद के लिये वैधानिक प्रावधानों के अनुसार मनाही है। अगर क्रेडिट कार्ड से इन वस्तुओं व सेवाओं  की खरीद करते हैं अथवा उपयोग करते हैं तो कानूनी प्रावधानों के अनुसार जुर्माना भुगतना पड़ सकता है अथवा कानूनी कारवाई और जेल हो सकता है या दोनों हो सकता है।

क्रेडिट कार्ड से खरीद के लिये निषिद्ध (Prohibited)  वस्तुओं व सेवाओं  की सूची

  • क्रेडिट कार्ड से फोरेक्स ट्रेडिंग से जुड़ी खरीद नहीं की जा सकती है
  • क्रेडिट कार्ड से सट्टेबाजी के लिये पैसा लगाना वर्जित है
  • क्रेडिट कार्ड से जुए (गैम्बलिंग ) से जुड़ी गतिविधि के लिये खरीद नहीं कर सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से घोड़दौड़ के लिये (स्वीपस्टेक्स) खरीद नहीं कर सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से प्रतिबंधित मैगेजिन नहीं खरीद सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से लॉटरी टिकट नहीं खरीद सकते हैं

निष्कर्ष :

Credit Card Se Kya Kya Kharid Sakte Hai  (क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं) के इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि क्रेडिट कार्ड से किन किन वस्तुओं व सेवाओं की खरीदी की जा सकते है और किन किन वस्तुओं व सेवाओं की खरीदी नहीं की जा सकती है।आशा करता हूँ कि लेख में दी गयी जानकारी से आप बेझिझक हैप्पी शॉपिंग का आनंद उठा सकेंगे।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q क्या सभी क्रेडिट कार्ड से विदेशी खरीद कर सकते हैं?

क्रेडिट कार्ड से विदेशी खरीद की सुविधा इस बात पर निर्भर करता है कि कार्ड में इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन की सुविधा उप्लब्ध है या नहीं। क्रेडिट कार्ड में इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन की सुविधा होने पर भी जब तक आप इसे इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन के लिये एनेबल्ड नहीं करते हैं तब तक आप इससे विदेशी खरीद नहीं कर सकते हैं।

Q क्या क्रेडिट कार्ड से विदेशी खरीद पर कोई चार्ज लगता है?

जी हाँ, क्रेडिट कार्ड से विदेशी खरीद करने पर क्रेडिट कार्ड इंटर्नेशनल ट्रांजैक्शन चार्ज (Credit Card International Transaction Charges )या फॉरेन करेंसी कनवर्सन मार्कअप फी ( FCY Conversion Markup Fee) का भुगतान करना पड़ता है जो कि सामान्यतया 2.5% से 3.5% तक होता है।

Q क्या क्रेडिट कार्ड से खरीद पर कोई चार्ज लगता है?

क्रेडिट कार्ड से खरीद पर चार्ज लगना इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का लेनदेन कर रहें। क्रेडिट कार्ड से सामान्य खरीद के लिये कोई चार्ज नहीं होता है। किसी विशेष खरीद के लिये यदि नेटवर्क चार्ज कोई लागू हो तो आपको उस चार्ज का भुगतान करना पड़ता है जैसे कि आईआरसीटीसी से टिकट खरीद के लिये अतिरिक्त भुगतान करना पडता है। इसके अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल आदि की खरीद के लिये फ्यूल सरचार्ज लगाया जाता है।

 

Leave a comment