Credit Card Se Credit Card Ka Bill Kaise Bhare, 5 Trendy आइडिया

Credit Card Se Credit Card Ka Bill Kaise Bhare ऐसी सोच तब विकसित होती है जब हम गैर योजना गत तरीके से क्रेडिट कार्ड से अंधाधुंध खर्च कर डालते या किसी आकस्मिक परिस्थितियों के कारण हमारे पास पैसे की तंगी हो जाती है और क्रेडिट कार्ड के बिल भरने का डेट हमारे सर पर आ जाता है । उस समय हम किसी वैकल्पिक समाधान के बारे में सोचने लगते है। वैसी परिस्थिती में जब हमारे पास बिल भुगतान के लिये कोई रास्ता नही बच जाता है, तो Credit Card Se Credit Card Payment एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अगर हमें यह पता हो कि Ek Credit Card Se Dusre Credit Card Ka Payment Kaise Kare  तो कुछ समय के लिये हम राह्त की सांस ले सकते हैं और क्रेडिट कार्ड पेमेंट के डिफॉल्ट से बच सकते हैं।  इस लेख में Credit Card Se Credit Card Payment की विस्तृत जानकारी को शेयर कर रहा हूँ  ताकि पैसे की तंगी से जूझ रहे कार्ड धारक  इसमे दी गई  प्रक्रियाओ को अपनाकर समय से Credit Card Se Credit Card Ka Bill भर सकें।

Credit Card Se Credit Card Ka Bill Kaise Bhare, Ek Credit Card Se Dusre Credit Card Ka Payment Kaise Kare
Credit Card Se Credit Card Ka Bill Kaise Bhare, Ek Credit Card Se Dusre Credit Card Ka Payment Kaise Kare

 

Table of Contents

Credit Card Se Credit Card Ka Bill Kaise Bhare  

Credit Card Se Credit Card Ka Bill भरने के लिये हमारे पास पाँच (5) विकल्प होते हैं:

इस दिये गये विकल्पों में से किसी का भी चयन कर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान (Credit Card Ka Payment Kaise Kare) कर सकते है।इसके लिये आपको सुनिश्चित करना  है कि जिस क्रेडिट कार्ड से आप पैसे ले रहें हैं उस क्रेडिट कार्ड से ली जाने वाली रकम से ज्यादा उस कार्ड का एवलेबल बैलेंस (Available Balance)  बना रहे। साथ ही यह भी जानकारी होनी चाहिये कि इन विकल्पों के लिये आपको मूल्य भी अदा करने होते हैं और आपकी कुल देयता में कोई कमी नहीं होती है । यह केवल एक समायोजन (एड्जस्ट्मेंट)  प्रक्रिया होती है।

Ek Credit Card Se Dusre Credit Card Ka Payment Kaise Kare

स्वयं के क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर ट्रांसफर द्वारा

आप यदि मल्टीपल कार्ड यूजर हैं तो आपके पास यह विकल्प भी हो सकता है कि आप अन्य कार्ड के एवलेबल बैलेंस का उपयोग कर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिये आपको प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिये।

स्वयं के Ek Credit Card Se Dusre Credit Card Ka Payment Kaise Kare

स्वयं के एक क्रेडिट कार्ड से दुसरे  क्रेडिट कार्ड का  बिल भरने के लिये सबसे पहले आपको पहले क्रेडिट कार्ड से  अपने अकाउंट में पैसे  ट्रांसफर करने पड़ेंगे। स्वयं  के क्रेडिट  कार्ड से अकाउंट में पैसे  ट्रांसफर लेने के लिये आप  मनीग्राम, फ्रीचार्ज, क्रेडएप, आदि एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन एप की मदद से (Credit Card Se Account Me Paise Transfer Karne) की प्रक्रिया Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare  लिंक  में दिये गये  लेख में विस्तार से दी हुई है। आप उन स्टेप को फॉलो कर स्वयं के क्रेडिट  कार्ड  से आसानी  से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर ले सकते है। अपने खाते में प्राप्त रकम से  भुगतान की जाने वाली बिल को अदा  करें। इस  तरह से आप एक  क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं।

परिवार के अन्य सदस्यों के Credit Card Se अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाकर

Credit Card Se Credit Card Ka Bill Kaise Bhare के अन्य विकल्प के तौर पर इस ऑप्शन को भी चुना जा सकत है।

परिवार के अन्य सदस्यों के Credit Card Se पैसे  ट्रांसफर करवाकर Credit Card Se Credit Card Ka Bill Kaise Bhare 

इस प्रक्रिया से  क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिये पहले आपको परिवार के उन  सदस्य के क्रेडिट कार्ड जिसमे एवलेबल बैलेंस हों, से  अपने अकाउंट में फंड ट्रान्सफर करने की जरूरत होती है।

इसके लिये आवश्यक है कि आपके परिवार के सदस्यों द्वारा ऐसा करने की स्वीकृति आपको मिले हुये हों क्योंकि ट्रांसफर किये जाने वाले रकम को अधिकृत करने के लिये  ओटीपी (OTP) उन सदस्य को ही प्राप्त होगा जिनका क्रेडिट कार्ड आप उपयोग में ले रहे हैं।परिवार के अन्य सदस्यों के क्रेडिट  कार्ड से अकाउंट में पैसे  ट्रांसफर लेने के लिये आप  वेस्टर्न युनियन, मनीग्राम, पेटीएम, फ्रीचार्ज, क्रेडएप, मोबिक्विक आदि एप का इस्तेमाल कर क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

इन एप की मदद से (Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare) लिंक में दिये गये  लेख के स्टेप को फॉलो कर परिवार के अन्य सदस्यों के क्रेडिट  कार्ड से  से आसानी  से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर ले सकते है। अपने खाते में प्राप्त रकम से  भुगतान की जाने वाली बिल को अदा  करें। इस तरह  एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते हैं।

अपने क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी द्वारा Credit Card Se Credit Card Ka Bill Kaise Bhare

अपने क्रेडिट कार्ड से बची हुई राशि को एटीएम से निकासी के द्वारा भी क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड का बिल  भरा जा सकता है।

अपने क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी द्वारा  Credit Card Se Credit Card Ka Payment Kaise Kare:

हर  क्रेडिट कार्ड में प्रायः क्रेडिट लिमिट के नियत प्रतिशत तक कैश निकासी की सीमा होती है । यदि आपने अपने स्वयं के कार्ड में क्रेडिट लिमिट को पूरा खर्च नहीं किया है तो आप यह पता करें कि आप कितनी राशि की निकासी कर सकते है। यह आपके कार्ड के एवलेबल क्रेडिट लिमिट और कैश विथड्रावल लिमिट (सभी क्रेडिट कार्ड लिमिट पर एक(1) नजर) में से जो भी कम हो वह राशि होगी जिसे आप एटीएम से निकासी (Credit Card Se Paise Kaise Nikale, क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले?) कर सकते है।

यदि निकासी की जाने वाली रकम आपके  द्वारा भरे जाने बिल के रकम के लिये पर्याप्त है तो इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। निर्धारित रकम की निकासी कर  आप अपने अकाउंट में जमा करा दें। वहाँ से  क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर दें।

मोबाइल वॉलेट में पैसे लोड कर Online Credit Card Se Credit Card Ka Bill Kaise Bhare

आजकल अधिकांश क्रेडिट कार्ड में मोबाइल वॉलेट में पैसे लोड करने की सुविधा होती है। आप इस सुविधा का उपयोग कर Online Credit Card Se Credit Card Ka Payment कर सकते हैं। इसके लिये अपनायी जाने वाली प्रक्रिया को जानना जरूरी है।

मोबाइल वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड कर Online Credit Card Se Credit Card Ka Payment Kaise Kare

डिजिटल पेमेंट के लिये मोबाइल वॉलेट का उपयोग काफी तेजी से बढ़ा है। अधिकांश लोग इस माध्यम से पैसे का लेनदेन करते हैं। आप इस वॉलेट के माध्यम से Online Credit Card Se Credit Card Ka Payment Karne ke लिये  सबसे पहले आपको अपने क्रेडिट कार्ड के एवलेबल बैलेंस में से पेटीएम, मोबिक्विक, फ़्रीचार्ज आदि एप की मदद से मोबाइल वॉलेट में  पैसे लोड करने है। शायद  आपको इसकी प्रक्रिया की जानकारी होगी।

यदि क्रेडिट कार्ड से मोबाइल वॉलेट मे पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया के बारे में नही जानते है तो आप इस लिंक(Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kareमें दिये गये पेटीएम, मोबिक्विक, फ़्रीचार्ज से क्रेडिट कार्ड पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया की जानकारी लेकर क्रेडिट कार्ड से  मोबाइल वॉलेट को लोड करें। इसके बाद आप इन वालेट में लोड किये गये पैसे से ऑनलाइन बिल का भुगतान कर  Online Credit Card Se Credit Card Ka Payment कर सकेंगे।

अन्य बैंकों से  Credit Card Se Credit Card Balance Transfer  एप्रूव करवाकर :

सभी कार्ड जारीकर्ता अन्य क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा के लिये  क्रेडिट कार्ड  जारी करती है। अन्य बैंकों से  Credit Card Se Credit Card Balance Transfer  एप्रूव करवाकर भी आप अपने क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं।

अन्य बैंकों से  Credit Card Se Credit Card Balance Transfer  एप्रूव करवाकर Credit Card Se Credit Card Ka Bill Kaise Bhare

इसके लिये आप दूसरे क्रेडिट कार्ड कम्पनी  के कस्टमर केयर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करे और इसके लिये आप उनसे अनुरोध करें। साथ ही अपनी पात्रता को चेक करवाये। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी भी प्राप्त करें क्योंकि  आपके पास समय की उप्लब्धता कम है।

आपके  आवेदन की सैद्धांतिक स्वीकृति  मिलने पर आप Credit Card Balance Transfer Ke liye Online आवेदन करें। स्वीकृति मिलने पर आपके बकाया राशि का भुगतान Credit Card Se Credit Card Balance Transfer  के द्वारा कर दी जायेगी।

इस विकल्प के चयन के लिये आपको यह ध्यान रखना है कि आपको नये कार्ड पर लगने वाले ब्याज दर कम हो। साथ इस विकल्प के लिये आपको प्रोसेसिंग फी का भुगतान भी करना पड़ता है जो सामान्यतः 3 से 5% प्रतिशत तक होता है।

Credit Card Se Credit Card Payment Pros in Hindi

  • डिफॉल्ट का खतरा कुछ समय के लिये टल जाता है। देयता को स्ट्रीमलाइन करने में हमारे पास समय मिल जाता है। यदि हम सुनियोजित तरीके से वितीय प्लानिंग करें तो इस समस्या से छूटकारा पा सकते हैं
  • क्रेडिट हिस्टरी बिगडने से बच जाता है
  • क्रेडिट स्कोर में नुकसान से बच जाते हैं । हालांकि क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर के विकल्प के चयन से कुछ अंश में क्रेडिट स्कोर गिरता है।
  • पेमेंट डिफॉल्ट फी / ओवरड्यू फी तथा ब्याज भुगतान से बच जाते हैं

Credit Card Se Credit Card Payment Cons in Hindi

  • Credit Card Se Credit Card Payment के विकल्पों के लिये अतिरिक्त फी व ब्याज अदा करने होते हैं
  • कुल देयता व क्रेडिट युटीलाइजेशन रेश्यो में कोई कमी नहीं होती है। अतः क्रेडिट स्कोर में सुधार की गुंजाईश नहीं रह जाती है।
  • जारीकर्ता कम्पनी के पास आपके भुगतान  रिकॉर्ड पर असर पडता है। इस विकल्प को कार्ड जारीकर्ता स्वस्थ व अनुशासित भुगतान तरीके के रूप में नहीं देखता है।

क्या क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करना संभव है? (can we make credit card to credit card payment )

हाँ,  क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट किया जा सकता है लेकिन इसके लिये आपको अप्रत्यक्ष तरीके अपनाने पड़ेंगे।  आप ऊपर बताये गये Credit Card Se Credit Card Ka Bill Kaise Bhare  में बताये गये विकल्पों के द्वारा क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कर सकते है।

इसे भी पढ़ें

Credit Card Ka PIN Kaise Banaye, क्या है Credit Card पिन (PIN) और कैसे बदले

निष्कर्ष  :

Credit Card Se Credit Card Ka Bill Kaise Bhare लेख के माध्यम से मैंने Credit Card Se Credit Card Payment और Ek Credit Card Se Dusre Credit Card Ka Payment Kaise Kare की प्रक्रिया को विस्तार से बताने का प्रयास किया है ताकि पैसे की तंगी की स्थिति में आप इस विकल्प के द्वारा समय से  क्रेडिट का  बिल भुगतान कर पेमेंट डिफॉल्ट से बच सके। यद्यपि यह विकल्प आपके  लिये नुकसानदेह ज्यादा होता है। अतः अपने क्रेडिट कार्ड के खर्चे व भुगतान की प्रणाली को इस तरह से विकसित करे कि Credit Card Se Credit Card Payment की जरूरत ही ना हों।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q क्या मैं एक ही बैंक के एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट का पेमेंट कर सकता हूँ?

हाँ, यदि एक जारीकर्ता ने आपको अलग अलग एकाउंट के लिये दो कार्ड जारी किया है तो आप एक ही बैंक के एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट के पेमेंट कर सकते हैं बशर्ते कि अन्य शर्तों को पूरा करते हों।

Q मैं credit card to credit card payment without charges कैसे कर सकता हूँ?

आप credit card to credit card payment without charges सम्भवतः नहीं कर सकते है क्योंकि इसके लिये आपको हो सकता है कि वॉलेट रिलोड फी अथवा ट्रांसफर फी, कैश एडवांस फी, बैलेंस ट्रांसफर फी, एप प्लेटफॉर्म फी, आदि लगने वाले चार्ज में से कोई फ्री की सौगात मिल जाय परंतु किसी न किसी चार्ज का भुगतान तो करना पड ही जाता है।

 

Leave a comment