Credit Card Kaise Banta Hai?, Credit Card Kese Banvaye जाने 4 Important Steps

Credit Card Kaise Banta Hai, (क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?) यह प्रश्न शायद आपके मन मे तब आ रहा हो जब आपके किसी मित्र या रिश्तेदार ने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कर भारी भरकम डिस्काउंट और ऑफर या कैशबैक का लाभ उठाया हो या किसी कलीग नें ईएमाई पर कोई बडी खरीद की हो अथवा किसी अन्य कारणो से  और आप खुद का Credit Card Kese Banvaye (क्रेडिट कार्ड कैसे बनबाये)  ऐसा सोच रहें हो।

जी हाँ,पिछले 4-5 सालों में क्रेडिट कार्ड का क्रेज लोगो में काफी तेजी से बढ़ा है। आजकल बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड कैसे निकाले (credit card kaise nikale) की जानकारी प्राप्त करना चाह रहे है क्योंकि आज के डिजिटल लेनदेन के परिवेश व ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलने वाले ऑफर के प्रति आकर्षण  के कारण क्रेडिट कार्ड के बिना लोग अपने आपको असहज महसूस करते हैं। वे कार्ड लेने को सोच रहे हैं परंतु Credit Card Kaise Banta Hai, के  बारे आवश्यक जानकारी नहीं है। इस लेख में आपको Bank Credit Card Kaise Banta Hai के बारे महत्वपूर्ण जानकारियाँ देने का प्र्यास कर रहा हूँ ताकि आसानी से  क्रेडिट कार्ड के लिये एप्लाय कर सके।

Credit Card Kaise Banta Hai, Credit Card Kese Banvaye जाने 4 Important Steps
Credit Card Kaise Banta Hai, Credit Card Kese Banvaye जाने 4 Important Steps

Table of Contents

Credit Card (क्रेडिट कार्ड)

क्रेडिट कार्ड किसी बैंक अथवा फाइनांस कम्पनी द्वारा जारी  चिप संचालित एक छोटा प्लास्टिक कार्ड अथवा मेटल कार्ड होता है, जो भुगतान के लिये प्रयोग किया जाता है। क्रेडिट कार्ड आज का महत्वपूर्ण भुगतान माध्यम है।

इसमे जारीकर्ता एक नियत लिमिट देती है जिसके अंदर आपको 45 से 55 दिनों की अवधि के लिये बिना ब्याज राशि के उपयोग की छूट इस शर्त पर  मिलती है की देय तिथि पर आप कुल देय रकम का भुगतान करेंगे। इसके द्वारा खरीदी आदि के लिये  रिवार्ड, डिस्काउंट, कैशबैक आदि जैसी बेनीफिट भी  मिलता है। (15+) क्रेडिट कार्ड के फायदे )

इसके अलावे क्रेडिट कार्ड से ईएमाई खरीद स्कीम के तहत किस्तों  में भी सामान खरीदी जां सकती है।

Credit Card Kaise Banta Hai 4 Important Steps

  1. आपको आवेदन करने की आवश्यकता होती है
  2. आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज सबमिट करने होते है
  3. बैक द्वारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाती है।
  4. बैंक द्वारा स्वीकृत किये जाने पर एक लिमिट के साथ आपको क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है।

इन पूरी प्रकिया को हम सरल भाषा में जानते है।

Credit Card Kaise Banta Hai (क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?)

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये आपके लिये सबसे महत्वपूर्ण है  जीवनशैली और खर्च करने के तरीके के आधार पर सही क्रेडिट कार्ड का चयन करें। ( क्रेडिट कार्ड कौन सा लेना चाहिए, बेस्ट क्रेडिट कार्ड के फीचर्स)।  सही कार्ड का चयन आपको खर्चो पर  बेहतर बचत करने  व क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले फायदे को गुणित करने का अवसर प्रदान करता है। आपके लिये उपयुक्त क्रेडिट कार्ड का चयन करने के लिये क्रेडिट कार्ड कौन सा लेना चाहिए, बेस्ट क्रेडिट कार्ड के फीचर्स लेख को अवश्य पढ़ें।

उपयुक्त क्रेडिट कार्ड को चुन लेने के बाद आपको आवेदन करने की आवश्यक्ता होती है। क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन करने से पूर्व आपको इसकी पात्रता के लिये आश्वस्त हो जाने की जरूरत है साथ ही क्रेडिट कार्ड के लिये आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लेने है। जानते है क्रेडिट कार्ड के लिये आवश्यक दस्तावेज व पात्रता क बारे में:-

क्रेडिट कार्ड के लिये पात्रता क्या होती है? (What Is Eligibility for Credit Card)

क्रेडिट कार्ड के लिये पात्रता की जानकारी होने पर हमें Credit Card Kaun Le Sakta Hai? या Credit Card Kiska Banta Hai? आदि जैसे प्रश्नों का हल आसानी से मिल जायेगा।

क्रेडिट कार्ड के लिये पात्रता शर्तें ( Eligibility Criteria for Credit Card)

क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिये पात्रता मानदंड (Eligibility for Credit Card) प्रायः निम्न्लिखित होते है:

  • आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिये
  • उस व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहियें (कुछ जारीकर्ता कम्पनी 18 वर्ष के लिये भी कार्ड जारी करता है परंतु क्रेडिट हिस्टरी के नही होने के कारण स्वीकृत होने की सम्भावना बहुत कम होती है))
  • आय अथवा वेतन का नियमित श्रोत होना चाहिये और 15000 मासिक अथवा 1.80 लाख वार्षिक आय होनी चाहिये। (अलग अलग कम्पनी व कार्ड के प्रकार के अनुसार परिवर्तनीय)
  • क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 या उससे अधिक अपेक्षित होता है। परंतु कुछ जारीकर्ता निचले स्कोर पर भी कार्ड जारी करता है।
  • उसके पास वैध पहचान पत्र एवम पता का प्रमाण पत्र हो
  • किसी बैंक का एक्टिव खाता धारक हो,

क्रेडिट कार्ड के लिये आवश्यक दस्तावेज क्या है? (What Is Necessary Documents for Credit Card)

क्रेडिट कार्ड के लिये आवश्यक दस्तावेज की जानकारी प्राप्त हो जाने पर आपको इस सवालो का जवाब भी मिल जायेगा कि क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या चाहिए? या क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या चाहिए? जो कि बहुत लोगों का प्रश्न होता है।

क्रेडिट कार्ड के लिये जरूरी दस्तावेज ( Required Documents For Credit Card)

क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये जरूरी दस्तावेज की सूची

पैन कार्ड (PAN Card)
आधार कार्ड (Aadhar Card)
फोटोग्राफ (Photograph)
पते का प्रमाण (Address Proof}
बैंक अकाउंट डिटेल्स ( Bank Account Details)
आय प्रमाण – सैलरी स्लिप अथवा आइटी रिटर्न्स ( Income Certificate)
मोबाइल नंबर व ईमेल

 क्रेडिट कार्ड के लिये आवश्यक दस्तावेज व पात्रता के बारे में सुनिश्चित हो जाने पर  क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन कैसे करें इसे हम जानते हैं

क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन कैसे करें ( Apply for Credit Card)

क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन (Application for Credit Card) दो तरीको से किया जा सकता है:

  1. क्रेडिट कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन (Online Apply for Credit Card)

 

  1. क्रेडिट कार्ड के लिये ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply for Credit Card)

 

क्रेडिट कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन (Online Application for Credit Card)

क्रेडिट कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है। इसे दो तरह से किया जा सकता है।

बैंक या कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन

बैंक या कम्पनी की वेबसाइट से क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइनआवेदन करने के लिये

  • सबसे पहले आपको उस बैंक अथवा क्रेडिट कार्ड कम्पनी के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा
  • उसमे क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करना है
  • यहाँ दिखाये गये कार्ड में से उप्युक्त कार्ड को चुन कर उसपर क्लिक करें
  • क्रेडिट कार्ड के फीचर्स, कार्ड से जुड़े नियम और शर्तें तथा   सभी क्रेडिट कार्ड चार्जेज    की जानकारी आपको मिल जायेगी। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और समझे
  • इसी पेज पर आपको आवेदन का विकल्प  मिल जायेगा, उसपर क्लिक करें
  • ओपन पेज में मांगी गयी सम्पूर्ण जानकारी सही से भरकर दस्तावेज को अटैच करें और सब्मिट करें
  • इसके बाद बैक द्वारा इसकी जांच की प्रक्रिया होगी और पात्र होने पर वेरीफिकेशन कॉल आयेगा जिसमेन कुछ जानकारी आपसे मांगी जायेगी। जानकारी की पुष्टि होने पर आवश्यक लिमिट के साथ आपके नाम से क्रेडिट कार्ड जारी कर दी जायेगी
  • डाक के माध्यम से 7 से 10 दिनोन में आपको कार्ड की डिलीवरी कर दी जायेगी

बैंक अथवा कम्पनी द्वारा जारी एप के द्वारा क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन

आजकल प्रायः सभी क्रेडिट कार्ड कंपनियाँ एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड एक्सेस की सुविधा देती है। इसके लिये चुने गये कार्ड कम्पनी के ऑफिसियल एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर रजिस्टर करें

  • एप में दिये गये Apply Now अथवा Apply के माध्यम से दिये गये प्रोसेस को फोलो करें।
  • इसके लिये सबसे पहले मोबाइल नम्बर व ईमेल वेरिफाय करने होते हैं
  • एप्लिकेशन के लिये दिये गये पेज में नाम, पता, जन्म तारीख, पैन डिटेल्स आदि भरें
  • केवायसी (आधार वेरीफिकेशन आदि), अड्रेस प्रूफ वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करे
  • आय के प्रमाण, आदि विवरणी को भरकर सबमिट करने होते है और सभी दस्तावेज को अपलोड करने होते हैं।
  • साथ में सेल्फी भी अपलोड करना रहता है
  • बैंक डिटेल्स की जानकारी भी मांगी जायेगी
  • अंत में सबमिट करें।

क्रेडिट कार्ड के लिये ऑफलाइन आवेदन (Offline Application for Credit Card)

क्रेडिट कार्ड के लिये ऑफलाइन आवेदन भी दो तरह से किया जा सकता है।

बैंक शाखा में आवेदन कर

बैंक क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये ऑफलाइन आवेदन बैंक शाखा में जाकर किया जा सकता है

  • आपको जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड निकालना है आप उस बैंक की शाखा में सम्पर्क कर फीजिकल एप्लिकेशन  प्राप्त करें
  • एप्लिकेशन में सही सही जानकारी पूरी तरह भरकर जरूरी दस्तावेजो के साथ शाखा प्रतिनिधि के पास जमा करें
  • इसके बाद इस आवेदन की जांच की जायेगी
  • पात्र होने पर वेरीफिकेशन कॉल आयेगा
  • एप्रूवल हो जाने पर क्रेडिट कार्ड जारी कर दी जायेगी और डाक के माध्यम से आपके पते पर भेज दी जायेगी

बैंक अधिकृत  प्रतिनिधि या एजेंसी के माध्यम से

क्रेडिट कार्ड निकालने के  लिये ऑफलाइन आवेदन बैंक प्रतिनिधि के माध्यम से भी कर सक्त है। अधिकृत  प्रतिनिधि या एजेंसी से सम्पर्क करें। आवश्यक दस्तावेज को उप्लब्ध कराये। आवेदन प्रक्रिया प्रतिनिधी की सहायता से पूरी  की जा सकती है।

मेरा क्रेडिट कार्ड बना है या नही कैसे पता करे?

आवेदन किये जाने के बाद

 क्रेडिट कार्ड के आवेदन का ट्रैकिंग 4 तरीकों से

आसानी से किया जा सकता है।

ऑफिसियल वेबसाइट से

बैंक अथवा कंपनी के  वेबसाइट पर जाकर ट्रैक योर एप्लिकेशन पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी दर्ज करे और  सबमिट करे। क्रेडिट कार्ड बना है कि नही आसानी से पता कर सकते हैं

एप के माध्यम से

एप में दिये गये ऑप्शन द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है

बैंक की शाखा से

बैंक शाखा में जाकर भी अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।

ग्राहक सेवा (कस्टमर केयर) अथवा हेल्प लाइन नम्बर से सम्पर्क द्वारा

बैंक अथवा कंपनी के कस्टमर केयर  पर कॉल कर आवश्यक जानकारी प्रदान कर आप अपने कार्ड का ट्रैकिंग कर सकते है।

इसे भी पढ़ें

Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare

क्रेडिट कार्ड से कहाँ पेमेंट नहीं करें?, नुकसान वाले 11 क्रेडिट कार्ड लेनदेन

निष्कर्ष :

इस लेख में आपने Credit Card Kaise Banta Hai? और Credit Card Kese Banvaye के बारे में 4 Important Steps की जानकारी प्राप्त किये। आशा करता हूँ कि यह लेख आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीको से  Credit Card Kaise Banta Hai?  के लिये सभी महत्वपूर्ण प्रक्रिया व जानकारी  को आसान किया होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

Credit Card Kaise Banta Hai से सम्बंद्धित रोचक प्रश्न  

Q भारत में क्रेडिट कार्ड कौन बनवा सकता है?

21 वर्ष से 70 वर्ष के बीच का कोई भी भारतीय जिसका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक हो, कार्ड के अनुसार न्युनतम आय अथवा वेतन का नियमित श्रोत हो व वैध पहचान पत्र एवम पता का प्रमाण पत्र धारण करता हो, किसी बैंक का एक्टिव खाता धारक हो भारत में क्रेडिटकार्ड बनवा सकता है।

Q क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?

भारत का मूल निवासी जिसकी उम्र 21 वर्ष से 70 वर्ष के बीच हो, कार्ड के अनुसार न्युनतम आय अथवा वेतन का नियमित श्रोत हो, 750 या उससे अधिक क्रेडिट स्कोर प्राप्त करता हो, उसके पास वैध पहचान पत्र एवम पता का प्रमाण पत्र हो व किसी बैंक का एक्टिव खाता धारक हो, क्रेडिटकार्ड ले सकता है।

Q क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या चाहिए

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये पैन कार्ड, पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड या अन्य वैलिड आइडी, पते का प्रमाण, आय का प्रमाण, फोटोग्राफ, खाते का डिटेल्स, मोबाइल नम्बर व ईमेल आईडी चाहिये होता है।

Q आय प्रमाण के बिना क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें

प्रायः हर बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट के एवज में क्रेडिट कार्ड प्रदान करने की स्कीम होती है जिसमे आवेदक के लिये मिनिमम क्रेडिट स्कोर व आय की पात्रता आवश्यकता नही होती हैं| अतः वह व्यक्ति जिसका क्रेडिट स्कोर कम हो या आय प्रमाण नहीं हो, उस कार्ड विशेष के लिये आवेदन कर क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकता है।

 

2 thoughts on “Credit Card Kaise Banta Hai?, Credit Card Kese Banvaye जाने 4 Important Steps”

Leave a comment