Credit Card Ka PIN Kaise Banaye, क्या है Credit Card पिन (PIN) और कैसे बदले?

Credit Card Ka PIN Kaise Banaye यह प्रायः अधिकांश लोगों की समस्या होती है क्योंकि अलग अलग इतने सारे कार्ड और डिजिटल साधनों को हम युज कर रहें होते हैं और इन सब के लिये पिन व पासवर्ड याद रखने होते है कि  इसे भूल  जाना एक सामान्य सी बात होती है। परन्तु यह एक  समस्या बन जाती है जब हमें Credit Card Ka Pin Kaise Generate karen यह पता नहीं होता है।

इस लेख में मैने  Credit Card Ka PIN Kaise Banaya Jata Hai, आसान तरी़के से Credit Card Pin Kaise Change Kare की सरल  प्रक्रिया को समझाने का प्रयास किया है ताकि जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन बदलना चाहे, पिन बनाना चाहे घर बैठकरआप चुटकी में कर सकें।

Credit Card Ka PIN Kaise Banaye
Credit Card Ka PIN Kaise Banaye,

लेख की विषयवस्तु  पर प्रकाश डालने से पहले मै यहाँ  Credit Card पिन ( PIN) की जानकारी देना चाहूंगा ताकि आप

Credit Card PIN Number Kya Hai (What is a Credit Card PIN in Hindi) :

के बारे वाकिफ हो सके।

PIN  का  फुल  फॉर्म Personal Identification Number होता हैCredit Card PIN Number 4 अंकों का एक कोड होता है  जो कार्ड जारीकर्ता कम्पनी द्वारा जारी किया जाता है जिसे सामन्यत: पहली बार  यूज करने से पहले बदला जाना चाहिये।  यह क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल के लिये कार्ड धारक की की पहचान को सत्यापित करता है और कार्ड के अनधिकृत उपयोग को रोकने में मदद करता है। Credit Card Pin का उपयोग  क्रेडिट कार्ड से  एटीएम में कैश निकालने  व पीओएस पर पेमेंट अधिकृत करने के लिये  किया जाता है और इसके माध्यम से बैंक सुनिश्चित हो पाता  है कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग कार्डधारक द्वारा किया जा रहा है।

Credit Card Ka PIN Kaise Banaye (क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये)

जब पहली बार क्रेडिट कार्ड हमें मिलती है, कार्ड का पिन भूल जाते है,  इसकी जानकारी लीक हो जाती है या सुरक्षा कारणों से समयांतराल पर पिन बदली आदि कई  ऐसे कारण हैं जब क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने अथवा बनाने की जरूरत होती है। Credit Card Ka PIN ऑनलाइन (Online)  व ऑफलाइन (Offline)  दोनों तरीके से बनाया जा सकता है।

Online Credit Card Ka PIN Kaise Banaye (ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे जेनेरेट करें)

क्रेडिट कार्ड के मोबाइल एप, कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट, ईमेल, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, के माध्यम से Online Credit Card PIN आसानी से जेनेरेट किया जा सकता है। इसकी प्रकिया को हम समझते हैं।

मोबाइल एप से  Credit Card Ka PIN Kaise Banaya Jata Hai

आजकल प्रायः सभी कार्ड जारीकर्ता कंपनी मोबाइल एप के माध्यम से कार्ड धारकों को अपने क्रेडिट कार्ड का एक्सेस की  सुविधा देती है जिससे  कार्ड से जुड़े प्रायः हर काम करने की सुविधा एक क्लिक पर 24×7  उपलब्ध होती  है। एटीएम पिन भी मोबाइल एप के माध्यम से जेनेरेट अथवा बदली आसानी से किया जा सकता है। मोबाइल एप के द्वारा क्रेडिट कार्ड का पिन जेनेरेट करने के लिये

  • सबसे पहले कार्ड के अधिकृत एप को डाउनलोड करें
  • कार्ड डिटेल्स व रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर अथवा ईमेल के जानकारी के साथ एप में लॉगइन करे
  • एप में दिये गये मेनुबार मे से Generate PIN अथवा Manage Card PIN पर क्लिक करे
  • जेनेरेट OTP ऑप्शन पर क्लिक करे
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर अथवा ईमेल में प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
  • नये 4 अंकों का PIN दो बार दर्ज करें
  • कनफर्म करें
  • इस प्रकार आप क्रेडिट कार्ड के एप के माध्यम से कभी भी अपने Credit Card PIN Generate kar sakte हैं।

बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से Credit Card Ka PIN Kaise Banaye :

यह काफी आसान व सरल प्रक्रिया है। घर बैठकर किसी भी समय Credit Card Ka PIN Banaya Ja Sakta है। बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से Credit Card Ka PIN generate करने के तरीके को समझते हैं।

  • बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • होम पेज पर दिये गये लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करें
  • लॉगइन पेज पर मांगी जाने कार्ड की जानकारी आदि के साथ लॉगइन करें
  • Change PIN या Manage PIN के ओप्शन पर क्लिक करें
  • आपसे कार्ड नम्बर, एक्पायरी डेट, सीवीवी की डिटेल्स मांगी जायेगी जिसे दर्ज करे
  • नये पिन दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा जहाँ 4 अंकों का पसंद का पिन दर्ज करें
  • दूबारा पिन दर्ज कर कन्फर्म करें
  • ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज कर एप्रूव करें
  • इस तरह आपका नया पिन बन जायेगा।

इमेल के माध्यम से Credit Card Ka PIN Kaise Banaye :

इमेल के माध्यम से भी क्रेडिट कार्ड का पिन आसानी से बना सकते है। ईमेल के द्वारा Credit Card Ka PIN Kaise Banate Hain उसे जानते हैं।

इसके लिये आवश्यक है कि आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल में लॉगइन हों।

  • रजिस्टर्ड इमेल के माध्यम से Credit Card PIN Generate करने के लिये एक अनुरोध का ड्राफ्ट तैयार करें।
  • तैयार किये गये ड्राफ्ट अनुरोध को कार्ड जारीकर्ता के आधिकारिक ईमेल पर भेजें।
  • बैंक आपसे सम्पर्क कर अथवा ईमेल के माध्यम से पिन जेनेरेट करने की प्रकिया को बतायेगी।
  • उस प्रक्रिया को फॉलो कर आप अपने Credit Card PIN bana sakte है।
  • सामान्य रूप से कार्ड जारीकर्ता या तो सीधे Credit Card PIN आपको ईमेल में भेज देती है या मेल के माध्यम से लिंक भेज देती है जिसपर क्लिक कर आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन जेनेरेट (Credit Card PIN Generate) कर सकते है।

इंटरनेट बैंकिंग  से Credit Card Ka PIN Kaise Banaye:

इंटरनेट बैंकिंग माध्यम से क्रेडिट कार्ड पिन मैनेज करना काफी आसान व सुविधाजनक तरीका है। इसके लिये

  • सबसे पहले आप अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लोगिन करें
  • दिये गये मेनु ऑप्शन मे से क्रेडिट कार्ड का चयन करें
  • वहाँ आपको Change Pin का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें
  • यह ओटीपी आधारित होता है। रजिस्टर्ड मोबाइल में प्राप्त OTP को दर्ज करें
  • स्वेच्छा से 4 अंकों नया पिन दर्ज करें
  • कन्फर्म करने के लिये दूबारा उसी पिन को दर्ज करें
  • सबमिट करें।

इस तरह इंटरनेट बैंकिंग माध्यम से क्रेडिट कार्ड पिन बनाया जा सकता है। यह सुविधा बैंक द्वारा प्राप्त उन कार्ड धारकों को मिलती है जिन्होंने बैंक से इंटरनेट की सुविधा को प्राप्त किया है।

मोबाइल बैंकिंग से  Credit Card Ka PIN Kaise Banate Hain

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से पिन बनाने की प्रकिया इंटरनेट बैंकिंग जैसा ही होता है।

  • मोबाइल बैंकिंग में लॉगइन कर क्रेडिट कार्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • Change Pin के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल में प्राप्त OTP को दर्ज करें
  • 4 अंकों नया पिन दर्ज करें
  • कन्फर्म करने के लिये दूबारा उसी पिन को दर्ज करें
  • सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आपका Credit Card का नया PIN तैयार हो गया।

Offline Credit Card Ka PIN Kaise Banaye ( ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे जेनेरेट करें)

ऑफलाइन तरीके से क्रेडिट कार्ड का पिन जेनेरेट करने के लिये हम एटीएम का उपयोग करते हैं

एटीएम के माध्यम से Credit Card Ka PIN Kaise Generate Karen:

एटीएम से  Credit Card Ka PIN Kaise Banaya Jata Hai उसे हम जानते हैं। एटीएम से  क्रेडिट कार्ड का नया पिन बनाने की सुविधा सभी क्रेडिट कार्ड में दी हुई होती है। एटीएम के माध्यम से काफी आसानी से Credit Card Ka PIN change कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने नजदीक के किसी एटीएम पर जाएँ
  • क्रेडिट कार्ड को अच्छी तरह से निर्धारित कार्ड स्लॉट में डालें
  • भाषा का चयन करे
  • अपने पुराने PIN जो कि आपको वेलकम किट में मिला है, दर्ज करें
  • Change PIN ऑप्शन को चुने
  • आपको रजिस्टर्ड मोबाइल में ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा, प्राप्त ओटीपी (OTP) को दर्ज करें
  • आपको New PIN का ऑप्शन दिखाइ देगा, वहाँ 4 अंको का स्वेच्छा से नया पिन दर्ज करें
  • दूबारा अपने नये पिन को डालकर पुष्टि करें
  • Change या Submit जो भी ऑप्शन उप्लब्ध हो, उसक चयन करें
  • आपके Credit Card Ka PIN change हो गया है। अब आप नये पिन से लेनदेन कर सकते है।

Credit Card Pin Kaise Change Kare (How to Change Credit Card Pin in Hindi)

जब आपको नया क्रेडिट कार्ड प्राप्त होता है तो क्रेडिट कार्ड के साथ अलग से आपको पिन की जानकारी दी जाती है। सामान्यतया क्रेडिट कार्ड के उपयोग के पहले इसे बदलना आवश्यक होता है। अगर इसे बदलने के लिये अनिवार्यता नहीं भी हो तो भी आपको सुरक्षा कारणों  सलाह दी जाती है कि क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के साथ ही इसे अवश्य बदले। Credit Card Ka PIN Kaise Banaye इसे आपने जान लिया है।

इसे आप ऊपर बताये गये माध्यमों के द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरीके से बदल सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का पिन आप क्रेडिट कार्ड के मोबाइल एप, कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट, ईमेल, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, के माध्यम से Online व एटीएम के माध्यम से Offline बदल सकतें हैं|  क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने के लिये आप उपर दी गई अलग अलग माध्यमों में अपनायी गई प्रक्रिया को फॉलो कर क्रेडिट कार्ड का पिन आसानी से बदल सकते हैं।

Credit Card पिन ( PIN) में फ्रॉड सम्बंधित सुरक्षा उपाय

क्रेडिट कार्ड में होने वाले धोखाधड़ी से बचने के लिये Credit Card पिन ( PIN) से सम्बंधित निम्नलिखित सुरक्षा उपाय अपनाने चाहिये

Credit Card पिन ( PIN) को गोपनीय व सुरक्षित रखे
Credit Card पिन ( PIN) को किसी भी माध्यम जैसे ईमेल, कॉल, एसएमएस से कभी भी शेयर ना करें
Credit Card पिन ( PIN)  को प्रमाणिक वेबसाइट पर ही  यूज करे और कार्ड जानकारी को कभी भी सेव ना करे
Credit Card पिन ( PIN को कभी भी किसी जगह लिख के न रखें
Credit Card पिन ( PIN) को कुछ समयांतराल पर बदते रहें
Credit Card पिन ( PIN) को अपने जन्म दिन, आपसे जुड़े किसी अन्य विषेष डेट,  या किसी व्यक्ति विशेष के जन्म दिन पर ना रखें

Credit Card Ka Number Kaise Pata Kare (How do I Find My Credit Card Pin Number? In Hindi)

कभी कभी हम अपने साथ कार्ड लाना भूल जाते है और कोई आवश्यक खरीददारी की आवश्यकता हो जाती है। कार्ड की सीवीवी व एक्सपायरी डेट याद रखना तो आसान होता है। परंतु कार्ड नम्बर याद रखना कठिन रहता है। ऐसे में Credit Card Ka Number Kaise Pata Kare यह समस्या आ जाती है। इन तरीको से आप क्रेडिट कार्ड का नम्बर पता कर सकते है:

  1. कार्ड के कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल कर आप अपनी समस्या बता सकतें हैं। सम्भव है कि वह आपसे आवश्यक जानकारी प्राप्त कर पुष्टि हो जाने पर आपको कार्ड का नम्बर उप्लब्ध कराये। कभी कभी कार्ड कम्पनी की  सुरक्षा पॉलिसी के तहत वह आपको कार्ड का पूरा नम्बर बताने में असमर्थता बताये। ऐसी स्थिति में वह इसकी जानकारी प्राप्त करने के तरीके से आपको निश्चित रूप से  अवगत करायेंगे।
  2. इसके अतिरिक्त आप अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉगइन कर क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाएँ। वहाँ आपको कार्ड का डिटेल्स मिल जायेंगे।

Credit Card Ko Activate Karne Ke Niyam?

आपको नए क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता हो तो यह सुरक्षा कारणों से डिएक्टिवेटेड रहता है। इसको कार्ड कंपनी कार्ड धारक की पहचान सुनिश्चित होने के बाद ही एक्टिवेट करती है। क्रेडिट कार्ड को एक्टिटिवेट करने के  भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश के अनुसार 30 दिन के अंदर कार्ड एक्टिवेट कराना अनिवार्य होता है अन्यथा कार्ड रद्द (कैंसिल) किये जा सकते हैं ।

उस समय Credit Card ko kaise activate kare?  यह सम्स्या आ जाती है। आप निम्नलिखित प्रक्रिया  द्वारा नये क्रेडिट कार्ड को  एक्टिवेट करा सकते है:

  1. आप कार्ड के कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल कर कार्ड को एक्टिवेट करा सकते है। इसके लिये आप को कार्ड सहित आवश्यक जानकारी मांगी जायेगी जिसकी पुष्टि होने पर आपके कार्ड को एक्टिवेट कर दिया जायेगा और आप कार्ड का उपयोग कर पायेंगे।
  2. इसके अतिरिक्त आप कार्ड के अकॉउंट में लॉगइन कर भी कार्ड को एक्टिवेट करा सकते है। इसके लिये वेबसाइट में दिये गये कार्ड एक्टिवेशन मेनु  पर जाकर कार्ड की आवश्यक जानकारी आपको दर्ज करने होंगे और प्राप्त ओटीपी से एप्रूव करने होंगे।

इन्हें भी पढ़ें

क्या आपका क्रेडिट कार्ड फ्रॉड प्रूफ है? जाने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से बचने के 15+ तरीके

Credit Card Se Paise Kaise Nikale, क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले

सभी क्रेडिट कार्ड चार्जेज

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है

निष्कर्ष :

Credit Card Ka PIN Kaise Banaye, क्या है  Credit Card पिन ( PIN) और कैसे पता करें लेख में हमने Credit Card पिन ( PIN) से जुड़े सभी ऑपरेशनल जानकारी प्राप्त किये। यह जानकारी कार्ड के पिन से सम्बद्ध  छोटी छोटी परेशानियों से निजात दिलाने में सहायक होगा, ऐसा आशा करता हूँ।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs : 

Q हमे अपने क्रेडिट कार्ड का पिन क्यो बदलना चाहिये?

क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने की आवश्यकता कार्ड के एक्टिवेशन के साथ करवाया जाता है। ऐसा धोखाधड़ी के प्रति सुरक्षा कारणों से किया जाता है। आप तभी अपने कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कार्ड में निहित फ्रॉड की सम्भावना से बचने के लिये आपको समय समय पर क्रेडिट कार्ड का पिन बदलना चाहिये।

Q क्रेडिट कार्ड के पिन का उपयोग कहाँ करते है?

एटीएम में कैश निकालने व पीओएस पर पेमेंट अधिकृत करने के लिये क्रेडिट कार्ड के पिन का उपयोग किया जाता है।

Q क्या PIN के बिना क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है?

PIN के बिना क्रेडिट कार्ड का उपयोग एटीएम में कैश निकालने व पीओएस पर पेमेंट करने के लिये नहीं कर सकते हैं। यद्यपि PIN के बिना क्रेडिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिये किया जा सकता है क्योंकि अधिकृत करने के लिये वहाँ अन्य क्रिडेंशियल्स मांगी जाती है। इसके अलावे प्रति लेनदेन 5000 रूपये तक कॉन्टैक्टलेस भुगतान बिना पिन सम्भव होता है।

Q मेरा पिन क्या है?

Credit Card PIN Number 4 अंकों का एक कोड होता है जो कार्ड जारीकर्ता कम्पनी द्वारा जारी किया जाता है और इसे आप अपनी पसंद के हिसाब से बना सकते है अथवा बदल सकते है। क्रेडिट कार्ड के उपयोग मे एटीएम में कैश निकालने व पीओएस पर पेमेंट अधिकृत करने के लिये इसका उपयोग किया जाता है।