Credit Card Ka Payment Kaise Kare, (9 Trendy तरीके) | क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे

Credit Card Ka Payment Kaise Kare, (9 Trendy तरीके),  क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे :  क्रेडिट कार्ड के यूजर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और हर युजर को महीने में एक बार क्रेडिट कार्ड का बिल भरना होता है। अधिकांश यूजर Credit Card Ka Payment Kaise Kare, यह तो जानते ही हैं परंतु एक दो तरीकों की जानकारी होती है। कुछ यूजर को  तो  जानकारी के अभाव में कभी कभी Credit Card Ka Payment Karne के लिये बैंको द्वारा  ली  जाने वाली चार्ज भी देना पड़ जाता है।

आज के  डिजिटल परिवेश में हर आये दिन नये नये भुगतान के तरीके आते रहते है जो न केवल फ्री अथवा किफायती होता है बल्कि कुछ तो प्रोमोशन स्कीम के तहत रिवार्ड आदि भी देते हैं।

अतः  अगर उन्हे इन पेमेंट करने के तरीके की जानकारी हो तो वैसे युजर इन भुगतान की जाने वाली चार्ज की राशि को सेव कर सकते हैं। इस लेख में मैंने Online व Offline ( 9 ट्रेंडी तरीके) से  Credit Card Ka Bill Kaise Bhare  इससे जुडी जानकारी व प्रक्रिया के बारे में बताने का प्रयास किया है ताकि क्रेडिट कार्ड के अधिकांश यूजर के लिये आसानी से  Credit Card Ka Payment Karne में मददगार हो सके।

Credit Card Ka Payment Kaise Kare, (9 Trendy तरीके) | क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे
Credit Card Ka Payment Kaise Kare, (9 Trendy तरीके) | क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे

क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान आज के समय में एक आसान सा काम हो गया है। एक क्लिक में अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान रात के बारह बजे भी किया जा सकता है। वही इसके पारम्परिक तरीके से पेमन्ट का चलन तो है ही। क्रेडिट कार्ड के बिल भरने का काम ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जां सकता है जिसके कई माध्यम हैं।इस लेख में मैंने आज के परिवेश में प्रचलित ऑनलाइन व ऑफलाइन के 9 ट्रेंडी तरीके से Credit Card Ka Payment Kaise Kare ( क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे) के बारे में बताया है। तो आइये इन तरीकों को जानते है:

Table of Contents

ऑफलाइन तरीके से Credit Card Ka Payment Kaise Kare :

ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट आजकल काफी कम होगया है। फिर भी भारत जैसे देश में आज भी खासकर छोटे शहरों में इस माध्यम से पेमेंट अभी भी हो रहें है। जानते हैं  ऑफलाइन तरीके से Credit Card Ka Payment Kaise Kare में प्रयुक्त प्रक्रिया को जो इस प्रकार हैं:

बैंक में काउंटर कैश जमा द्वारा  क्रेडिट कार्ड का बिल भरे :

क्रेडिट कार्ड बिल भरने का यह सबसे पुराना पारम्परिक तरीका है जो उस समय से चलन में है जब भारत में डिजिटल युग की शुरूआत नहीं हुई थी। यद्यपि क्रेडिट कार्ड बिल भरने का यह तरीका अब बहुत कम उपयोग  किया  जाता हैं।  इसके लिये कार्ड जारीकर्ता बैंक की शाखा के काउंटर से कैश भरकर  Credit Card ki Payment कर सकते हैं। इस तरीके से  क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिये बहुत सारे बैंक आजकल चार्ज भी लेती है।

चेक या ड्राफ्ट  के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल भरे :

क्रेडिट कार्ड के बिल भरने का यह तरीका भी काफी पुराना है। इसमे भुगतान की जाने वाली रकम का क्रेडिट कार्ड अकाउंट के नामे चेक या ड्राफ्ट तैयार कर बैंक के ड्रॉप बॉक्स में अथवा कार्ड के लिये अलग से उप्लब्ध कलेक्शन बॉक्स में जमा करना होता है। इस माध्यम से पेमेंट करने  पर आपको जानाकारी रहनी चाहिये की इसमें 2 से 3 दिन का समय लगता है। अतः पेनल्टी से बचने के लिये समय पूर्व भुगतान करे।

एटीएम के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल भरे :

कुछ कार्ड में एटीएम के माध्यम से भी  Credit Card Bill Payment Karne की सुविधा होती है। यद्यपि हर क्रेडिट कार्ड में यह सुविधा नहीं होती है। यह कार्ड जारीकर्ता कम्पनी पर निर्भर है कि उसने इस मोड से पेमेंट को अधिकृत किया है कि नहीं। साथ में इस इस माध्यम से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करने क़े लिये आपको कार्ड जारीकर्ता बैंक के एटीएम में ही  जाना होता है और वहाँ अपने डेबिट कार्ड को स्वाइप करना होता है।

जानते है एटीएम के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल भरने की  प्रक्रिया को

  • अपने डेबिट कार्ड को एटीएम के स्लौट में डाले
  • पेज पर बैंकिंग के विकल्प को चुने
  • Bill Payment ऑप्शन को चुने और Credit Card Bill Payment पर टैप करे
  • 16 अंकों का क्रेडिट कार्ड नम्बर दर्ज करें
  • बिल की भुगतान की जाने वाली राशि को डालें और सेंड या सबमिट जो भी विकल्प हो उसे टैप करे
  • पेमेंट के ऑथोराइजेशन के लिये PIN नम्बर दर्ज करें
  • अमाउंट आपके खाते से कट जायेगी
  • इस प्रक्रिया से एटीएम से Credit Card Bill Payment आप आसानी से कर सकते है।

ऑनलाइन तरीके से क्रेडिट कार्ड का भुगतान कैसे करें :

आजकल क्रेडिट कार्ड का अधिकांश बिल ऑनलाइन माध्यम से  ही भरा जाता है। इस माध्यम से बिल भरना न केवल आसान व आरामदायक होता है बल्कि किफायती  भी होता है जिसे घर बैठे अंगुली के टिप पर चंद मिनट में किया जा सकता है।  ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के कई तरीके हैं जो इस प्रकार है

इंटरनेट बैंकिंग बैंकिंग के माध्यम से Credit Card Ka Payment Kaise Kare करे :

यह काफी प्रचलित और विश्वशनीय माध्यम है। क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेन्ट के लिये इस तरीके को सबसे ज्यादा युज किया जाता है। इस माध्यम से Credit Card Bill Payment के लिये आवश्यक है कि आपके खाते मेंइंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त की हुई हो और आपको ट्रांजैक्शन राइट मिले हुए हों।

इसमें यह सुविधा होती है कि एक बार आप यदि बिलर  को रजिस्टर कर देते हैं तो जब भी क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान करना हो आपको कार्ड का हर बार डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं होती है और साथ बिल की सूचना भी मिल जाती है। इंटरनेट बैंकिंग के बिल पेमेंट सेक्शन में  क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करना होता है और केवल भुगतान की  जाने वाली रकम डालकर ओटीपी के माध्यम से ऑथोराइज करने की आवश्यकता होती है। अधिकांश बैंकों में इसपर चार्ज नहीं ली जाती है या किफायती चार्ज होते हैं।

मोबाइल बैंकिंग से Credit Card Ka Payment Kaise Kare करे:  

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट की प्रक्रिया इंटरनेट बैंकिंग जैसा ही होता है। इसके लिये आवश्यक है कि आप बैंक के मोबाइल  बैंकिंग के लिये रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ हो और आपको मोबाइल बैंकिग में ट्रांजैक्शन राइट प्राप्त हो। मोबाइल  बैंकिंग एप में लॉगइन कर पेज में उप्लब्ध क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाएँ।क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के विकल्प का चयन करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें। Pay Billऑप्शन का चयन कर ऑथोराइज करें। इस तरह से आसानी से आप मोबाइल बैंकिंग के द्वारा Credit Card Bill Payment कर सकते है।

Bill Desk के माध्यम से Credit Card Ka Payment Kaise Kare करे :

Bill Desk के माध्यम  से  Credit Card Bill Payment की सुविधा काफी पुरानी है। यह उन कार्डधारकों के लिये जिनका खाता कार्ड जारीकर्ता बैंक से अलग बैंक में होता है| इसके माध्यम से बिल का भुगतान करने के लिये आपको कार्ड नम्बर, ईमेल आईडी व मोबाइल  नम्बर देने होते हैं और सबमिट  करने होते है जिसके बाद बिल डेस्क का पोर्टल  आपको अलग अलग बैंको को चुनने का विकल्प देती है। आप उस बैंक  में जहाँ आपका इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है, को चुन कर लॉगइन व ऑथोराइजेशन के द्वारा Credit Card Ka Bill Payment कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड  एप के माध्यम से से  Credit Card ki Bill Payment करे:

आजकल प्रायः सभी कार्ड कम्पनी मोबाइल एप के माध्यम से कार्डधारकों को क्रेडिट कार्ड से सम्बद्ध बहुत सारे एक्सेस उप्लब्ध कराते हैं। अपने कार्ड के मोबाइल एप को डाउनलोड करे और कार्ड डिटेल्स, कार्ड नंबर, सीवीवी,मोबाइल नम्बर से लोगिन करें। अधिकांश एप में बिल की जानकारी होती है जहाँ पेमेंट ऑप्शन के लिये लिंक दिया रहता है। उसपर  क्लिक कर आप पेमेंट के मल्टीपल मोड में से किसी का भी चयन कर Credit Card Bill Payment  कर सकते हैं।

इस माध्यम से पेमेंट करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि पेमेंट जल्दी जमा होता है और पेमेंट के जमा होने की सूचना आपको एप के माध्यम से ही मिल जाती है।

ऑटो डेबिट ऑथोराइजेशन  के रजिस्ट्रेशन द्वारा Credit Card Ka Bill Kaise Bhare :

ऑटो डेबिट ऑथोराइजेशन  के रजिस्ट्रेशन द्वारा Credit Card Bill Payment काफी आसान व झंझट रहित होता है। आपको केवल यह सुनिश्चित करना होता है कि आपके डेविट होने वाले खाते में अपेक्षित बैलेंस बना रहे। इसके लिये आपको अपने बैंक को अधिकृत करना होता है। तय समय पर आपके खाते से क्रेडिट कार्ड के बिल की राशि  का ऑटोमैटिक पेमेंट हो जाता है।

ई वॉलेट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करे :

UPI  पेमेंट माध्यम के तेजी से बढ़ते उपयोग से ई वॉलेट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। ई वॉलेट का उपयोग करके भी क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान आसानी से कर सकते है। इसके लिये आपको Google Pay, PayTm, PhonePay, BHIM UPI आदि UPI एप का एक्सेस होना चाहिये।

इसके लिये बस आपको एप में कार्ड डिटेल्स डालकर पेमेंट को ऑथोराइज्ड करना होता है। नीचे हमने कुछ प्रचलित UPI एप के माध्यम से Credit Card Ka Payment Kaise Kare की प्रक्रिया के बारे में बताया है, जो वैसे कार्डधारक, जो इन UPI एप का उपयोग कर रहें हैं, इसका लाभ ले सकेंगे।

पिछले 5-6 सालों में UPI के माध्यम से लेनदेन इतनी तेजी से बढा है कि आजकल डिजिटल पेमेंट में मोबाइल वॉलेट का उपयोग सबसे ज्यादा हो रहा है। ऐसे में ई वॉलेट से Credit Card Ka Payment Kaise Kare यह हमारे लिये जानना जरूरी हो जाता है। नीचे मैंने

4 ट्रेडी ई वॉलेट एप व अन्य एप से Credit Card Ka Bill Kaise Bhare

से सम्बद्ध प्रक्रिया की जानकारी शेयर कर रहा हूँ

Google Pay Se Credit Card Ka Payment Kaise Kare :

  • अपने स्मार्ट फोन में गूगल पे डाउनलोड कर इंस्टाल करे
  • मोबाइल  नम्बर से  गूगल पे एप में लॉगइन करे
  • गूगल पे के होमपेज पर Pay Bill काऑप्शन दिखाई देगा, उसे क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा वहाँ क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट (Credit Card Bill Payment) ऑप्शन पर क्लिक करें
  • वहाँ दिये गये ऑप्शन में से कार्ड जारीकर्ता बैंक को चुने
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ पहले आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना है। दूसरे ऑप्शन में कार्ड का लास्ट 4 आँकड़ा और तीसरे ऑप्शन में कार्डधारक का नाम या निकनेम दर्ज करें।
  • गूगल पे कार्ड का डिटेल्स ऑटोमेटिक फेच करता है। इसे चेक कर लें।
  • Credit Card Bill के भुगतान की जाने वाली रकम को दर्ज करें
  • Pay बटन पर क्लिक करें और UPI PIN दर्ज करें
  • इस प्रक्रिया से Google Pay Se Credit Card Bill Payment कर सकते है।

Paytm Se Credit Card Ka Payment Kaise Kare :

Paytm Se Credit Card Payment करने के लिये

  • प्ले स्टोर से फोन पे एप को डाउनलोड करे व इंस्टॉल करे
  • एप में लॉगइन करें
  • एप के होम पेज पर दिखाई दे रहे Recharge and Pay सेक्शन में Credit Card Bill Payment के विकल्प को चुने जो आपको नये पेज पर ले जायेगा
  • इस नये पेज में क्रेडिट कार्ड के 16 अंकों का कार्ड नम्बर दर्ज करे
  • इस प्रक्रिया से क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक का नाम फेच हो जायेगा जिसे चेक कर Confirm करें
  • अगले स्टेप में क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिये भुगतान की जाने वाली रकम को दर्ज करें
  • नीचे Pay Your Bill का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टैप करें
  • UPI PIN डालकर भुगतान को ऑथोराइज करें
  • इस प्रक्रिया द्वारा Paytm Se Credit Card Bill Payment हो जायेगा।

Phonepe Se Credit Card Ka Payment Kaise Kare :

  • गूगल प्ले स्टोर से फोनेपे एप को डाउनलोड व इंस्टॉल करें
  • इस एप को ओपन करे और मोबाइल नम्बर के जरिये लॉगइन करें
  • होम पेज पर जाएँ जहाँ आपको Credit Card Bill Payment का ऑप्शन दिखाई देगा
  • Credit Card Bill Payment पर क्लिक करें
  • आपको Add New Card का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे क्लिक करें
  • अब आपको क्रेडिट कार्ड का नम्बर दर्ज करना है।
  • क्रेडिट कार्ड के सभी नम्बर को डालने पर कंफर्म का ऑप्शन अनहाइड हो जायेगा। Confirmबटन पर क्लिक करें
  • क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि जिसका पेमेंट करना है, दर्ज करें और Pay Bill बटन पर क्लिक करें
  • इस तरह से आप Phonepe Se Credit Card Bill Payment कर सकते है।

 Cred App Se Credit Card Ka Payment Kaise Kare :

Cred App Se Credit Card Bill  Payment करना काफी आसान है। इसके लिये

  • प्ले स्टोर से Cred App के एप  को डाउनलोड व इंस्टॉल  करे
  • भुगतान के लिये एप में दिये गये डैशबोर्ड में से Card के विकल्पपर क्लिक करें
  • एप में क्रेडिट कार्ड डिटेल्स को एड करना होता है ।
  • जैसे ही आप कार्ड की जानकारी पूरी तरह भर कर एड करेंगे, आपकी बकाया राशि ऑटोमेटिक फेच हो जायेगा।
  • नीचे Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आपके सामने भुगतान के कई सारे विकल्प जैसे नेट बैंकिंग, UPI आदि दिखेंगे
  • विकल्प का चयन कर Proceed के बटन पर क्लिक करे
  • इस तरह आपकी क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का पेमेंट हो जायेगा

इसे भी पढ़ें

Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye, | (7 Effective तरीके)

Credit Card Ka PIN Kaise Banaye, क्या है Credit Card पिन (PIN) और कैसे बदले?

Credit Card Se Paise Kaise Nikale, क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले?

निष्कर्ष :

Credit Card Ka Payment Kaise Kare, (9 Trendy तरीके) | क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे, लेख में हमने क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट की प्रक्रिया को विस्तार से जाना। एक तरफ जहाँ ऑफलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के तरीके उन लोगों के लिये जो डिजिटल पेमेंट में सहज नहीं होते है, को मदद करने में सहायक होगा वही ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट के तरीके आज के युवा व पढ़ें लिखे तबके कि लिये क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के अलग अलग तरीको की जानकारी देने में सहायक होगा, ऐसा विश्वास है।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट में देरी होने के क्या नुकसान है?

क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट में देरी आपको हर तरह से नुकसान पहुंचाता है। एक तरफ आपको लेट पेमेंट फी के साथ उपयोग की गयी तारीख से ब्याज चुकाना पड़ता है। साथ में यह आपके क्रेडिट स्कोर को नीचे लाता है और आपके भुगतान इतिहास को बुरी श्रेणी में डालता है।

Q ऑनलाइन किया गया क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कितने दिनों में खाते में दिखता है?

ऑनलाइन माध्यम से किया गया क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट तात्कालिक (Immediate) से अधिकतम 48 घंटे में खाते में रिफ्लेक्ट होता है।

Q क्या मैं अपने क्रेडिट बिल का भुगतान आंशिक रूप में कर सकता हूँ?

क्रेडिट कार्ड बिल का आंशिक भुगतान किया जा सकता है। लेकिन ड्यु डेट से पहले यदि आप शेष राशि का भुगतान कर देते हैं इसे ओवर्ड्यु नहीं माना जायेगा। अन्यथा बाकी की राशि को ओवरड्यु माना जायेगा और कार्ड जारीकर्ता इस रकम के लिये आपसे ओवरड्यु पेनल्टी और ब्याज की वसूली करेगा।

2 thoughts on “Credit Card Ka Payment Kaise Kare, (9 Trendy तरीके) | क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे”

Leave a comment