Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen | (10 तरीके) क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करे

Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen इसकी प्रक्रिया को जानने की जरूरत इसलिये होती है कि  क्रेडिट कार्ड से जब भी हम खरीददारी करते है तो बिल तो रियल टाइम जेनेरेट हो जाता है परंतु यह हमें तात्कालिक नहीं भेजी जाती है बल्कि कार्ड के बिलिंग सायकल के आखिरी तारीख को तैयार कर कार्डधारक को भेजा जाता है। इस बीच हमारे सामने बहुत से कारण होते है कि हमें किये गये लेनदेन की जानकारी वेरिफाय करने की आवश्यकता हो जाती और उस समय हमें तुरंत Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen  या Credit Card Ka Bill Kaise Pata Kare  इसकी जानकारी नहीं होती है।

इस लेख में मैंने उन्ही कार्ड धारकों को जानकारी उप्लब्ध कराने के लिये 10 तरीके से Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen | Credit Card Ka Bill Kaise Pata Kare के बारे में बताया है।

Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen | (10 तरीके) Credit Card Ka Bill Kaise Pata Kare
Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen | (10 तरीके) Credit Card Ka Bill Kaise Pata Kare

इसके पहले की Credit Card Ka Bill Kaise Pata Kare की प्रक्रिया को जानेंगे आरम्भ में क्रेडिट कार्ड के बिल से जुड़ी कुछ जानकारी प्राप्त करते है:

Table of Contents

Credit Card Ka Bill Kab Banta Hai/ क्रेडिट कार्ड का बिल कब जेनेरेट होता है?          

क्रेडिट कार्ड से जब भी हम खरीददारी करते है बिल तो रियल टाइम जेनेरेट हो जाता है परंतु यह हमें तात्कालिक नहीं भेजी जाती है बल्कि विक्रेता इसे कार्ड कम्पनी के पास भेजती है। कार्ड जारीकर्ता कार्ड के बिलिंग सायकल के आखिरी तारीख को इसे तारीखवार समेकित कर  मासिक विवरणी क़े रूप मॆं जेनेरेट कर कार्डधारक को भेजा जाता है। इस प्रकार कार्डधारक के लिये क्रेडिट कार्ड का बिल, बिल जारी होने की तिथि यानि बिलिंग सायकल की आखिरी तारीख को बनता है।

क्रेडिट कार्ड का बिल कब आता है?                                                  

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट मूल रूप से एक बिलिंग दस्तावेज होता  है जो बिलिंग पीरियड के दौरान कार्डधारक द्वारा किये गये लेनदेन का ब्यौरा स्टेटमेंट के रूप में हर महिने के नियत तारीख को कार्ड कम्पनी द्वारा जारी किया जाता है। यह तिथि बिल डेट होती है। हर महीने के इसी बिल डेट को क्रेडिट कार्ड का बिल  जारी होता है और ईमेल से तो यह उसी दिन  या  अगले दिन डीलिवर कर दिया जाता है  वही डाक से 4 से 5  दिन बाद आपको बिल मिलता है।

Credit Card Ka Bill Kaise Aata Hai (क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे आता है?)      

बिलिंग सायकल के अंतिम  दिन जब क्रेडिट  कार्ड का बिल जारीकर्ता  द्वारा मासिक स्टेटमेंट के तौर पर संकलित कर जेनेरेट किया जाता है तो इसकी एक प्रति कार्ड जारीकर्त को भेजी जाती है। क्रेडिट कार्ड कंपनियाँ औपचारिक रूप से  बिल  की  प्रति  कार्ड धारक को भेजे जाने के लिये बाध्य है। इसके लिये कार्ड कम्पनी द्वारा दो माध्यम में से किसी एक अथवा दोनों माध्यम से  बिल डिलीवरी  की परम्परा है। ये दोनों माध्यम हैं :

ईमेल (इ- स्टेटमेंट) के द्वारा बिल डिलीवरी :

क्रेडिट कार्ड बिल डिलीवरी का यह आधुनिक माध्यम है। अगर आपने इ-स्टेटमेंट के लिये कार्ड धारक के पास सब्सक्राइब / रजिस्टर किया हुआ है तो बिल जारी होने की तिथि को जैसे ही बिल जारी होता है, आपको इसकी एक प्रति ईमेल के माध्यम से उसी दिन या बिल जारी होने के अगले दिन ईमेल में मिल जाता है। यह कार्डधारक व कार्ड जारीकर्ता दोनों के लिये किफायती व आसान माध्यम होता है। आजकल यह माध्यम काफी प्रचलित माध्यम है और क्रेडिट कार्ड धारक इसको ज्यादा पसंद करते है।

और / या

पोस्ट अथवा कूरियर के  द्वारा बिल डिलीवरी   :

पोस्ट अथवा कूरियर के  द्वारा बिल डिलीवरी  पारम्परिक माध्यम है। इसमे बिल जारी होने के अगले दिन कार्ड जारीकर्ता द्वारा पोस्ट अथवा कूरियर से एक प्रति क्रेडिट कार्ड धारक के रजिस्टर्ड पते पर भेजी जाती है। इस माध्यम से कार्डधारक को बिल की कॉपी बिल जारी होने की तिथि से 4-5 कार्यदिवस में प्राप्त होता है। अगर आपने इ-स्टेटमेंट के लिये सब्सक्राइब नहीं किया है अथवा स्वीकृति नहीं दी  है, तो कार्ड जारी कर्ता इस माध्यम से बिल की की डिलीवरी करते हैं। कुछ कार्ड जारीकर्ता इस माध्यम से बिल डिलीवरी के लिये  फिजीकल स्टेटमेंट चार्ज भी लगाती है।

यद्यपि अनौपचारिक रूप  से  कार्ड जारीकर्ता द्वारा क्रेडिट कार्ड का  बिल कई माध्यमों से कार्ड धारक को उपलब्ध कराया जाता  है जिसकी विस्तार से चर्चा हम Credit Card Ka Bill Kaise Pata Kare वाले सेक्शन में करेंगे। साथ ही

इ- स्टेटमेंट व फीजिकल स्टेटमेंट से बिल डिलीवरी में से कौन सा बेहतर है?

इ- स्टेटमेंट माध्यम से बिल डिलीवरी का सबसे बड़ा  फायदा है कि यह जल्दी और सरलता  से मिल जाता है और इसे सम्भालना आसान होता है। कही से भी इसका एक्सेस किया जा सकता है। इसकी  सॉफ्ट कॉपी को  सेव किया जा सकता है। कार्ड कंपनियां इसके लिये कोइ चार्ज नहीं वसूलती है। वही फीजिकल स्टेटमेंट से बिल डिलीवरी में समय लगता है। पते पर उपलब्ध नहीं रहने पर इसके वापस होने की भी सम्भावना होती है। कुछ कार्ड कंपनियाँ इस माध्यम के लिये अलग से चार्ज भी वसूलती है। साथ में इसे सम्भालना कठिन होता है। अतः इ- स्टेटमेंट माध्यम से बिल डीलिवरी ज्यादा बेहतर होता है।

Credit Card bill Ka Payment Kitne Din Me Kiya Jata Hai?

क्रेडिट कार्ड धारकों को  क्रेडिट कार्ड के लेनदेन की जानकारी देने  व भुगतान मांग के लिये क्रेडिट कार्ड कम्पनी इमेल अथवा कूरियर माध्यम से समेकित मासिक स्टेटमेंट भेजती है। इसमें पिछले बिलिंग देट के बाद से किये गये सभी लेनदेन व अन्य सूचनाओं को तारीखवार समेकित करती है।

जब हम क्रेडिट  कार्ड से कोई भी खरीददारी करते हैं तो विक्रेता द्वारा इस लेनदेन का बिल तत्काल जारी कर दिया जाता है और क्रेडिट कार्ड कम्पनी को सूचित किया जाता है।  क्रेडिट कार्ड कम्पनी इस बिल का भुगतान बिल जारी होने की तिथि को जो कि बिलिंग सायकल का आखिरी दिन होता है,  कार्डधारक से करती है । कार्ड धाररक को इस रकम के भुगतान के लिये 20 से 25  दिन का अतिरिक्त ग्रेस पीरियड  दिया जाता है और बिल देय तारीख तक भुगतान करने को कहा जाता है।

इस तरह यदि हम पिछले बिलिंग सायकल की समाप्ति के अगले दिन कोई खरीदी किये तो उस बिल के भुगतान के लिये हमें 50 से 55 दिन का समय मिलता है वहीं आखिरी दिन यदि खरीदी किया तो उस बिल के भुगातान के लिये हमें 20 से 25  दिन का समय मिलता है।

Credit Card Ka Bill Kaise Pata Kare

आज के डिजिटल परिवेश में क्रेडिट कार्ड बिल पता करना एक बहुत ही आसान काम हो गया है जिसे 24×7 कही से भी चुटकी में किया जा सकता है। यद्यपि आज भी बहुत से क्रेडिट कार्ड युजर इन मल्टीपल टूल्स की मदद से Credit Card Ka Bill Kaise Pata Kare या Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen , से अनभिज्ञ है।

तो जानते हैं

Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen (क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे चेक करे)

क्रेडिट कार्ड का बिल  चेक करने के लिये ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरीके इस्तेमाल किये जाते हैं। यद्यपि ऑनलाइन तरीकों से क्रेडिट कार्ड का बिल चेक करना ज्यादा सुलभ होता है  व विस्तृत जानाकारी प्राप्त  होती है। साथ में रियल टाइम में पता कर सकते है। आगे के अनुच्छेदों में हम अलग अलग ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे चेक करें  और ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करे  के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।

ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे चेक करें  (How To Check Credit Card Bill Offline In Hindi)

ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड का बिल चेक करने  के लिये हम एटीएम ,मंथली  स्टेटमेंट , ग्राहक सेवा, शाखा आदि माध्यमो का उपयोग करते  हैं:

ऑ़फलाइन क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे चेक करे इसकी विभिन्न  प्रक्रियाओ को हम जानते है :

मासिक क्रेडिट कार्ड विवरणी से Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen :

क्रेडिट कार्ड का बिल चेक करने का यह एक पारम्परिक तरीका है। आपको प्राप्त मासिक क्रेडिट कार्ड विवरणी मे किये गये लेनदेन का तारीखवार ब्यौरा दिया हुआ रहता है। मासिक क्रेडिट कार्ड विवरणी से आप बिल को चेक कर वेरिफाय कर सकते हैं। क्रेडिट  कार्ड का बिल चेक करने के इस माध्यम में आप पुराने लेनदेन को ही चेक कर सकते है। रियल टाइम बिल चेक करने के लिये आपको अन्य माध्यम का चयन करना पड़ेगा।

कस्टमर केयर  से Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen :

ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड का बिल चेक करने का यह भी एक प्रचलित तरीका है ।  जब कभी भी आपको अपने लेनदेन के लिये बिल चेक करने की जरूरत हो आप कार्ड के ग्राहक सेवा से सम्पर्क कर आप अपने लेनदेन के बिल को चेक कर सकते हैं। इसे दो तरीको से किया जा सकता है ;

  • IVRS सेवा का उपयोग कर Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen :

अधिकांश कार्ड कम्पनी अपने ग्राहक सेवा के अधिकांश सूचनाओ को सामानांतर में  इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) प्रणाली पर डाले हुआ है जिसमे ग्राहक स्वयम अलग अलग नम्बर डायल कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है। आप कार्ड के बिल से सम्बद्ध नम्बर डायल कर कार्ड के बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बातचीत के द्वारा Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen :

आप कस्टमर केयर पर कॉल लगाकर ग्राहक प्रतिनिधि से बातचीत कर अपने बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस सेवा की कमियाँ हैं कि ग्राहक प्रतिनिधि सम्पर्क कुछ कंपनियों में निर्धारित समय तक ही होती है। अतः कभी कभी आपको अगले दिन के लिये इंतजार करना पड सकता है। साथ में कुछ कार्ड कम्पनी IVRS सेवा पर उप्लब्ध सेवाओं की ग्राहक प्रतिनिधी से सम्पर्क द्वारा प्राप्त करने के लिये अतितिक्त चार्ज वसूल करते हैं।

एसएमएस से Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen :

ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड का बिल चेक करने का यह भी एक वैकल्पिक तरीका है। जब कभी भी आप कोई लेनदेन करते हैं तो एसएमएस  के माध्यम से इसकी डिटेल्स आपके रजिस्टर्ड मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से भेज दी जाती है। आप अपने मोबाइल में एसएमएस से बिल की जानकारी पता कर सकते है।

ईमेल से Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen :

कार्ड जारी करते समय आपका ईमेल रजिस्टर किया जाता है। इसके माध्यम से आपको कार्ड से सम्बद्ध जानकारी भेजी जाती रहती है। जब कभी भी आप खरीददारी करते हैं तो बिल का डिटेल्स आपके ईमेल में प्राप्त होता है। ईमेल में लॉगइन कर आप इन बिल को चेक कर सकते है।

एटीएम से Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen

क्रेडिट कार्ड से बिल चेक करने के लिये आप एटीएम का उपयोग कर सकते है.। इसकी प्रक्रिया उसी तरह की होती है जैसे आप डेबिट कार्ड का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करते हैं। यह प्रक्रिया भी समय लेने वाला होता है। इसके लिये आपको एटीएम में जाना होगा और एटीएम में स्टेटमेन्ट प्राप्त करने के लिये आपको खाता विकल्प के रूप में क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा।

शाखा  विकल्प Credit Card Ka Bill Kaise Check Karen

क्रेडिट कार्ड के बिल को पता करने के लिये शाखा  का  विकल्प भी चुन सकते हैं परंतु यह विकल्प थोडा कठिन व समय लेने वाला होता है। इसके लिये आपको शाखा में जाना होता है।  साथ में कुछ विशेष  शाखा में ही यह सुविधा मिल सकती है।

ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे चेक करें  (How To Check Credit Card Bill Online In Hindi)

ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड का बिल चेक करने  के लिये हम इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, वेबसाइट लॉगइन, आदि माध्यमो का उपयोग करते  हैं। यह विकल्प 24×7 उप्लब्ध रहता है।

OnlineCredit Card Ka Bill Kaise Check Karen

ऑ़नलाइन क्रेडिट कार्ड का  बिल कैसे चेक करे इसकी विभिन्न प्रक्रियाओ को हम जानते है :

इंटरनेट बैंकिंग से Credit Card Ka Bill Kaise Pata Kare :

क्रेडिट कार्ड बिल पता करने का यह  बहुत ही सुलभ तरीका है। इसमें आपको अपने अपने बिल की जानकारी रियल टाइम मिल जाती है। इसके लिये आपको कार्ड जारीकर्ता बैंक के नेट बैंकिंग बैंकिंग का एक्सेस होना चाहियें। क्रेडिट कार्ड का बिल पता करने कि लिये आप नेट बैंकिंग में लॉगइन करें व मेनुबार में दिये गये क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें। यहाँ आपको क्रेडिट कार्ड का  बिल व अन्य सभी जानकारी एक ही जगह  मिल जायेंगा।

मोबाइल बैंकिंग से Credit Card Ka Bill Kaise Pata Kare :

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल चेक करने किए लिये यह आवश्यक है कि आपने कार्ड जारीकर्ता बैंक के मोबाइल बैंकिंग के लिये लॉगइन आइडी व पासवर्ड लिया हुआ है। Credit Card Ka Bill Check  करने के लिये आप बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप में  लॉगइन कर उसी प्रक्रिया से  जो आपने बैंक के इंटरनेट बैंकिंग माध्यम से क्रेडिट कार्ड से बिल चेक करने के लिये यूज किया आसानी से 24×7 क्रेडिट कार्ड का  बिल चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट में लॉगइन कर Credit Card Ka Bill Kaise Pata Kare  :

ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड का बिल चेक करने का यह एक तरीका कार्ड के वेबसाइट में लॉगइन कर बिल की जानकारी प्राप्त करना है। इसके लिये आपको कार्ड के वेबसाइट ओपन कर  कार्ड  डिटेल्स दर्ज करने होते हैं और लोगिन को अधिकृत करने के लिये ओटीपी दर्ज करना होता है। कार्ड के वेबसाइट में  अनबिल्ड ट्रांजैक्शन वाले सेक्शन में आपको अपने किये गये लेनदेन से सम्बद्ध बिल  की जानकारी मिल जाती है जिसे आप चेक कर सकते है।

कार्ड के मोबाइल एप से Credit Card Ka Bill Kaise Pata Kare :

लेनदेन के डिजिटलकरण के परिणाम स्वरूप आजकल सभी कार्ड के मोबाइल एप उप्लब्ध हैं। बैंक तो अपने मोबाइल बैंकिंग माध्यम से अपने ग्राहकों को कार्ड एक्सेस दे देते हैं, वही कुछ बैंक जैसे एसबीआइ, आदि व गैर बैंकिंग कार्ड कंपनियाँ अपने कार्ड के लिये अलग एप डेवलप किये हुये हैं। इसके माध्यम से कार्डधारको को क्रेडिट कार्ड से जुड़े बहुत सारी जानकारियाँ व क्रियाकलाप (एक्टीविटी) जैसे बैलेंस चेक करना, बिल चेक करना, लिमिट सेट करना, पर्सनल डाटा अपडेट करना आदि,  अंगुली के टिप पर उपलब्ध करा दिया जाता है। क्रेडिट कार्ड  एप के माध्यम से आप आसानी Credit Card Ka Bill Check  कर सकते है।

मोबाइल एप के माध्यम  क्रेडिट कार्ड का बिल पता करने कि लिये आपको कार्ड के मोबाइल एप को डाउनलोड कर कार्ड की जानकारी जैसे कार्ड नम्बर, एक्सपायरी डेट, मोबाइल नंबर आदि के साथ लॉगइन करना होगा। पेज पर दिये गये अनबिल्ड ट्रांजैक्शन जैसे ऑप्शन पर क्लिक कर आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड बिल चेक कर सकते है। बिल्ड ट्रांजैक्शन या स्टेटमेंट  जैसे ऑप्शन पर क्लिक कर आप पुराने बिल को भी चेक कर सकते है।

सम्बद्ध लेख

Credit Card Ka Bill Nahi Bhara to Kya Hoga, | क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नही किया तो क्या होगा?

Credit Card Ka Statement Kaise Nikale, (Online क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले)

Credit Card Ka Payment Kaise Kare, (9 Trendy तरीके) | क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ किCredit Card Ka Bill Kaise Check Karen| (10 तरीके) क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करे का यह लेख कार्डधारको के लिये क्रेडिट कार्ड का बिल चेक करने के  मल्टीपल तरीकों से अवगत कराने के उद्देश्य में सफल हुआ होगा ताकि जब भीं जरूरत हो अपने क्रेडिट कार्ड बिल पता कर सके। साथ ही क्रेडिट कार्ड के बिल से जुडीं कुछ अन्य जिज्ञासा को भी उत्तरित करने का प्रयास रहा है।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q मेरा क्रेडिट कार्ड का बिल क्यों नहीं आ रहा है?

क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि आपके कार्ड में कोई देयता नहीं बनती हो, आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग नही कर रहे हों, कार्ड जारीकर्ता द्वारा इसे ब्लॉक कर दिया गया हो, आपका खाता बंद हो गया हो, आपका रजिस्टर्ड एड्रेस बदल गया हो और आपका बिल पुराने एड्रेस पर आ रहा हो।

Q मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा क्रेडिट कार्ड का बिल कब देय है?

आप अपने क्रेडिट कार्ड की बिल देयता तिथि (Bill Due Date) मासिक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में देख सकते जो प्रायः प्रथम पृष्ठ के उपरी हिस्से में कुल देय राशि के पास होती है । इसके अतिरिक्त बहुत सी कार्ड कंपनियां ईमेल व एसएमएस के माध्यम से भी देय बिल रकम व बिल जमा करने की अंतिम तारीख की सूचना देती है जहाँ से बिल देयता तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q हमे क्रेडिट कार्ड बिल की सॉफ्ट कॉपी चाहिये इसके लिये क्या करना पडेगा?

क्रेडिट कार्ड बिल सॉफ्ट कॉपी में प्राप्त करने के लिये आप अपने कार्ड जारीकर्ता के पास इ-स्टेटमेंट के लिये रजिस्टर कराये। आपको क्रेडिट कार्ड बिल सॉफ्ट कॉपी में भेजी जायेगी। आप कस्टमर केयर पर सम्पर्क करके भी आप इसके लिये अनुरोध कर सकते हैं।

Leave a comment