Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen, यह समस्या अधिकांश नये कार्ड धारकों की होती है क्योंकि उन्हें पहली बार इसकी जानकारी नहीं होती है और कार्ड किट में दिये गये जानकारी कभी कभी उनके लिये समझना कठिन हो जाता है। हालांकि यह समस्या कुछ पुराने कार्ड कार्ड धारक के साथ भी होती है।
इस लेख में मैं वैसे ही कार्ड धारकों की सहायता के लिये सरल भाषा में Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen, (11 तरीके) क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे की जानकारी शेयर कर रहा हूँ ताकि वैसे कार्ड धारक इस लेख की मदद से बताये गये प्रक्रिया से आसानी से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक कर सके और उनके लिये Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare जैसी उलझन पैदा न हों। साथ में SBI Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen व HDFC Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare की जानकारी भी दे रहा हूँ। लेख की विषय वस्तु पर आने से पहले हम यह जानेगे कि

क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने की जरूरत क्यों होती है?
आये दिन हम कार्ड से खरीददारी करते है और इन खर्चों का हिसाब नहीं रखते हैं। नतीजतन कभी कभी हम कार्ड लिमिट के उस लेवल तक पहुंच जाते है जिसका भुगतान करना हमारे वश के बाहर हो जाता है। अपने कार्ड पर नियंत्रण रखने के लिये यह जरूरी हो जाता है कि समय समय पर हम अपने क्रेडिट कार्ड का बैलैंस चेक करे। आईये जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड का बैलेंस क्यो चेक करना चाहियें?
- बजट अनुसार क्रेडिट कार्ड से खर्च पर नियंत्रण रखने के लिये
- ओवर लिमिट से बचने के लिये ( सभी क्रेडिट कार्ड लिमिट)
- आगामी सेल, डिस्काउंट व कैशबैक ऑफर के लिये प्री प्लान तैयार करने के लिये
- कार्ड के बिल के भुगतान के लिये पैसों की समय से इतजाम करने के लिये ( क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे?)
- कार्ड में किसी अनधिकृत लेनदेन पर नजर रखने के लिये
ये सामान्य कारण हैं जिसके लिये हमें क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करना चाहियें।
आइये अब हम लेख के विषय वस्तु पर आते हैं:
Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen (क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे)
क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने के कई ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम है जिसके प्रयोग से आसानी से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते है। आइये इन माध्यमों व प्रक्रिया को जानते हैं:
Offline Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare
ऑ़फलाइन क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने के तरीकों में प्रमुख माध्यम हैं :
कस्टमर केयर से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे :
बैलेंस चेक करने के लिये कार्ड के कस्टमर केयर पर कॉल कर ग्राहक प्र्तिनिधि से बातचीत द्वारा आप अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि की जांच कर सकते हैं। ग्राहक प्रतिनिधि को आपका नाम एवम कुछ अन्य प्रश्न जो आपकी पहचान सुनिश्चित हो सके की जानकारी देनें पडते हैं। पह्चान सुनिश्चित करने के बाद ग्राहक प्रतिनिधि आपको बैलेंस व आंय जानकारी प्रदान करेंगे।
IVRS सिस्टम से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें :
अधिकांश कार्ड कंपनियाँ ग्राहक सहायता के लिये सेल्फ ओपरेटेड IVRS प्रणाली पर ग्राहक द्वारा पूछे जाने वाले अधिकांश जानकारी को स्टोर कर के रखता है जिसमें अलग अलग जानकारी प्राप्त करने के लिये अलग अलग डायल कोड होता है। IVRS सेवा से क्रेडिट कार्ड बैलेंस जानने के लिये ग्राहक सेवा नंबर पर काल कर आपको कार्ड नंबर व जन्म तारीख की जानकारी डायल करने होते हैं। बाद मे आपको बैलेंस से सम्बंधित बताये गये ऑप्शन को डायल करने पर आपको कार्ड के सभी बैलेंस की जानकारी मिल जाती है।
मिस्ड कॉल से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे जाने :
कुछ कार्ड कंपनियां मिस्ड कॉल सर्विस के माध्यम से ग्राहक कों क्रेडिट कार्ड बैलेन्स की जानकारी प्राप्त करने का विकल्प प्रदान करती है।
इसके लिये कम्पनी द्वारा कार्ड धारकों को कार्ड डिलीवरी के लिये भेजे गये किट में उप्लब्ध ब्रॉशर में नंबर की जानकारी रहती है। इसके अतिरिक्त समय समय पर एसएमएस, ईमेल अथवा मंथली स्टेटमेंट के माध्यम से मिस्ड कॉल सर्विस नंबर की सूचना देती है जिसमे अलग अलग सेवा के लिये अलग अलग नंबर दिये रहते हैं। कार्ड के वेबसाइट पर सम्पर्क सेक्शन से भी इन नंबर को प्राप्त किया जा सकता है।
कार्ड धारक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैलेंस के लिये उप्लब्ध कराये गये नंबर पर मिस्ड कॉल करना होता है। कॉल के कटने के साथ ही कार्ड धारक को एसएमएस प्राप्त होता है जिसमे कार्ड के सभी जरूरी बैलेंस की जानकारी रहती है। आप दिये गये नंबर विकल्प पर मिस्ड कॉल सर्विस से प्राप्त मेसेज से अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस जाने।
एसएमएस से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे प्राप्त करे :
जब भी आप क्रेडिट कार्ड से कोई खरीददारी करते हैं तो कार्ड जारी कर्ता आपके रजिस्ट्रड मोबाईल में कार्ड के लेनेदेन व कार्ड के बैलेंस की सूचना एसएमएस के माध्यम से भेजती है। आप कार्ड कम्पनी द्वारा प्राप्त एसएमएस से अपने कार्ड का बैलेंस पता कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त कुछ कार्ड कंपनियां एसएमएस के माध्यम से ग्राहक कों स्वयं बैलेन्स पता करने का विकल्प प्रदान करती है। इसके लिये कार्ड धारक को रजिस्टर्ड मोबाइल से कम्पनी द्वारा निर्धारित फॉर्मेट (उदाहरण – BALXXXX जहाँ XXXX कार्ड का लास्ट 4 डिजिट ) में कम्पनी द्वारा सूचित किये गये नंबर पर एसएमएस भेजना होता है। मेसेज के प्राप्त होने के साथ ही सिस्टम जेनरेटेड मेसेज कार्ड धारक को प्राप्त होता है जिसमे कार्ड की बकाया राशि, एव्लेबल लिमिट व कैश लिमिट की सूचना होती है। अतः आप इस प्र्क्रिया के द्वारा भी अपने कार्ड का बैलेंस जान सकते है।
एटीएम से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें :
एटीएम से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिये आपको नजदीक के एटीएम मे जा कर क्रेडिट कार्ड को कार्ड स्लॉट में डालकर बैलेंस इंक्वायरी के ऑप्शन का चयन करना होता है और आपके कार्ड का पिन इंटर करना होता है। आपको बैलेंस की जानकारी मिल जाती है।
मासिक क्रेडिट कार्ड विवरणी क्रेडिट कार्ड का बैलेंस जाने :
आपको हर महिने कार्ड के लेनदेन से सम्बंधित मासिक विवरणी प्राप्त होता है जिसमे प्रथम पेज के ऊपरी हिस्से मे कार्ड की बकाया राशि व एवलेबल बैलेंस की जानकारी होती है। आप हर महिने प्राप्त अपने मासिक विवरणी से कार्ड के बैलेंस को चेक करे (credit card ka balance check karen)
शाखा सम्पर्क द्वारा क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे पता करे :
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली बैंकों की शाखा प्रतिनिधी से सम्पर्क कर आप अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि की जांच कर सकते हैं। इसके लिये आपको कार्ड की जानकारी शाखा प्रतिनिधि को देना होगा। शाखा प्रतिनिधि कम्प्यूटर सिस्टम में उन जानकारी को दर्ज कर आपको कार्ड के सभी जानकारी प्रदान करेंगे। यह समय लेने वाला होता है फिर भी बहुत से कार्ड यूजर शाखा सम्पर्क द्वारा भी क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करते हैं।
Online Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare
ऑ़नलाइन क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने के तरीकों में प्रमुख माध्यम हैं :
इंटरनेट बैंकिंग से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें :
क्रेडिट कार्ड का बेलेंस पता करने के लिये बैंक के नेटबैंकिंग में आइडी पासवर्ड से लॉगइन करना होगा। वहाँ उप्लब्ध ऑप्शन मे My Account सेक्शन में क्रेडिट कार्ड बैलेंस पर क्लिक करें। कुछ बैंकों में क्रेडिट कार्ड के लिये अलग से ऑप्शन दिया रहता है। वहाँ आपको कार्ड बैलेंस विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक कर आप क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते है।
मोबाइल बैंकिंग से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे पता करे :
अपने कार्ड के बैलेंस को आप बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप में लॉगिन कर क्रेडिट कार्ड सेक्शन में आपको कार्ड बैलेंस का ऑप्शन मिल जायेगा जहाँ से आप अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पता करे।
वेबसाइट से Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen:
क्रेडिट कार्ड कम्पनी के वेबसाइट से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके कार्ड के वेबसाइट में लॉगइन ओप्शन पर क्लिक कर कार्ड डिटेल्स व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करना होता और प्राप्त ओटीपी से एप्रूव कर आप अपने कार्ड के पेज में चले जाते हैं। वहाँ कार्ड बैलेंस ऑप्शन में आपको क्रेडिट कार्ड का बैलेंस जानने को मिल जाता है।
कार्ड के मोबाइल एप से क्रेडिट कार्ड का बैलेन्स चेक करे :
कुछ बैंक अथवा गैर बैंकिंग कार्ड कंपनियाँ क्रेडिट कार्ड के लिये बैंक के मोबाइल बैंकिंग से अलग एप डेवलप किये हुये हैं जहाँ आप लॉगइन कर कार्ड का बैलेंस आसानी से पता कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कार्ड से जुडी अन्य जानकारियाँ भी आपको यहाँ मिल जाती है।
ऊपर के अनुच्छेदों मे हमने किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने के सामान्य प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त किये। आगे हम भारत के दो अग्रणी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता HDFC Credit Card व SBI Credit Card के कार्ड बैलेंस चेक करने के प्रक्रिया के बारे मे जानते हैं:
SBI Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen (एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे)
SBI Credit Card का बैलेंस चेक करने के लिये ऊपर Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen (क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे) में दिये गये इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, कार्ड के वेबसाइट लॉगइन, एटीएम, शाखा, ग्राहक सेवा, IVRS प्रणाली आदि माध्यमों से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें में बताये गये प्र्क्रिया को फॉलो कर SBI Credit Card Ka Balance आसानी से पता कर सकते है। यहाँ हम SBI Credit Card का बैलेंस चेक करने के कुछ विशेष प्रकिया के बारे में जानेगे:
एसएमएस (SMS) भेजकर SBI Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen :
एसएमएस (SMS) के माध्यम से SBI Credit Card का बैलेंस चेक करने के लिये
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से एक मेसेज भेजना है।
- इसके लिये आप अपने मोबाइल के मेसेज में
‘BALXXXX” टाइप करें (XXXX के बदले अपने क्रेडिट कार्ड के लास्ट 4 डिजिट दर्ज करें)
- इसे 5676791 पर भेज दें।
- कुछ मिनटों में रिटर्न मेसेज मिलेगा जिसमें आप अपने कार्ड में उप्लब्ध बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं।
Missed Call सर्विस से SBI Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen
- इस माध्यम से बैलेंस चेक करने के के लिये आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है
- इसे आप अपने सामान्य फोन ( गैर फीचर्ड फोन) से भी पता कर सकते है
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मिस्ड कॉल सर्विस नं. पर एक मिस कॉल करना है।
- अकाउंट बैलेंस के लिये मिस्ड कॉल सर्विस नं. है : 8422845512
- मिस्ड कॉल के तुरंत बाद आपको एक मेसेज प्राप्त होता है जिसमे कार्ड के बैलेंस की जानकारी रहती है
SBI Card Mobile एप के माध्यम से SBI Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen
- SBI Card एप को डाउनलोड करें
- SBI Card के एप में लॉगइन करे।
- जैसे ही लॉगइन करेंगे लॉगइन पेज पर ही आपको Account Status का ऑप्शन मिलता है जहाँ पर Current Outstanding व Unbilled Outstanding की जानकारी मिल जाती है।
- इस तरह आप SBI Card Mobile एप में लॉगइन द्वारा SBI Credit Card Ka Balance Check Kar सकते हैं।
HDFC Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen (एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे)
HDFC Credit Card का बैलेंस चेक करने के लिये ऊपर Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen (क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे) में दिये गये इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, कार्ड के वेबसाइट लॉगइन, एटीएम, आदि माध्यमों से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें में बताये गये प्र्क्रिया को फॉलो कर क्रेडिट कार्ड का बैलेंस आसानी से पता कर सकते है। यहाँ हम HDFC Credit Card का बैलेंस चेक करने के कुछ विशेष प्रकिया के बारे में जानेगे:
SMS के द्वारा HDFC Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen :
- अपने मोबाइल के मेस्सेज बॉक्स में जाएँ
- मेसेज में CCBALXXXX टाइप करें। (XXXX के बदले अपने कार्ड के लास्ट 4 डिजिट को दर्ज करे)
- टाइप किये मेसेज को 5676712 पर भेज दें
- कुछ ही मिनट में आपको रिटर्न मेसेज प्राप्त होगा
- इस मेसेज को ओपन करने पर आप अपने कार्ड में उप्लब्ध बैलेंस जानकारी मिल जायेगी।
- इस तरह मेसेज सेंड कर आप HDFC Credit Card Ka Balance चेक करे।
Whatsapp के माध्यम से HDFC Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare:
व्हाट्सएप के द्वारा भी आप HDFC Credit Card Ka Balance without Charge पता कर सकते हैं। इसके लिये
- आपको HDFC Whatsapp Banking के लिये रजिस्टर करना है।
- HDFC Whatsapp Banking के मोबाइल नं 7070022222 को सेव करें
- रजिस्ट्रेशन के लिये ‘SUB’ लिखकर व्हाट्सएप मेसेज मे सेंड करें
- व्हाट्सएप चैट बॉक्स को ओपन कर ‘Hi’ लिखकर भेजे
- फिर ‘Credit Card Outstanding’ लिख कर भेजे
- आपसे कार्ड के लास्ट 4 डिजिट इंटर करने को कहा जायेगा जिसे आप सेंड करे
- आपके क्रेडिट कार्ड के बकाया की जानकारी मेसेज में प्राप्त हो जायेगा
इसे भी पढ़ें:
Credit Card Ka Statement Kaise Nikale, (Online क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले
Credit Card Ka Bill Nahi Bhara to Kya Hoga, | क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नही किया तो क्या होगा
निष्कर्ष :
Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen, (11 तरीके) क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे के इस लेख में आपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने की जरूरतो व ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यमों से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया को जाना। साथ में SBI Credit Card व HDFC Credit Card Ka Balance Kaise Check Karen के बारे में भी जानकारी प्राप्त किये। आशा करता हूँ कि यह लेख अपने विषय वस्तु को आप तक सरल भाषा में पहुंचाने में सफल रहा होगा।

FAQs :
Q क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने का कितना चार्ज लगता है?
Q क्या एचडीएफसी बैंक के HDFC Whatsapp Banking के लिये कोई चार्ज लिया जाता है?
Q हमें क्रेडिट कार्ड का बैलेंस क्यों चेक करना चाहिये?