Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare ये सवाल रामलाल के मन तब आया था जब उसने पिछले महिने की सैलरी खर्च कर दी थी और इस महिने की सैलरी देरी से आनेवाली थी। इस बीच बीमा का प्रीमियम भरना था, कार लोन का चेक प्रेजेंट होना था, अचानक बीमार हो गई पत्नी को इलाज के लिये पैसे भेजने थे और खाते में पैसा बचा नहीं था और क्रेडिट कार्ड से यह काम हो नही सकता था। वह अपने आप को असहाय महसूस कर रहा था।
उसने अपने मित्र से Credit Card Se Paise Bank Account me Kaise Transfer Kare की जानकारी प्राप्त की और क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करे (Credit Card Se Bank Account me Paise Transfer Kare). ऐसी परिस्थितियाँ प्रायः बहुत से देखने को मिलती है। परंतु क्रेडिट कार्ड के युजर हैं तो अस्थायी रूप से इसका समाधान मिल जाता है यद्यपि यह समाधान कीमती होता है। ऐसी परिस्थियों हम अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर तात्कालिक राहत महसूस कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करे।

क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करे ( Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare )
क्रेडिट कार्ड से पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल व सुविधाजनक है। विश्व के किसी भी कोने से क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिये कुछ फंड ट्रांसफर एप हैं जिसकी मदद से हम आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
फंड ट्रांसफर के प्रमुख एप हैं:
वेस्टर्न युनियन
मनीग्राम
पेटीएम
फ्रीचार्ज
क्रेड एप
मोबिक़्विक
वेस्टर्न युनियन द्वारा Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare :
वेस्टर्न युनियन फंड ट्रांसफर से जुडी एक विश्वसनीय व पुरानी कम्पनी है। यह एप मोबाइल, लैपटॉप व डेस्कटॉप के लिये उपलब्ध है और एंड्रोइड व आइओएस दोनों वर्सन को सपोर्ट करता है।
- Western Union के वेबसाइट को open करे या Western Union के एप कों डाउनलोड व इंस्टाल करें।
- सबसे पहले वेस्टर्न युनियन के साइट में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद Log in करें
- जिस देश में बैंक अकाउंट है उस देश का चयन करें
- ट्रांसफर की जाने वाले खाता जिस बैंक में है उसे दर्ज करें
- जिस खाते में पैसा ट्रांसफर की जाने वाली है उसका बैंक डिटेल्स की जानकारी दें
- रकम दर्ज करें
- पेमेंट मोड में क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करें
- ट्रांसफर ऑप्शन पर क्लिक करें
पैसा अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है और साथ में Tracking नम्बर के साथ इसका ईमेल आपको प्राप्त हो जाता है।
मनीग्राम द्वारा Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare :
मनीग्राम फंड ट्रांसफर के लिये मशहूर एक अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी है। इसका मोबाइल एप भी उपलब्ध है। इसका एप डाउनलोड कर सकते है।
- मनीग्राम एप में जाएँ
- जिस देश में बैंक अकाउंट है उस देश का चयन करें
- जिस व्यक्ति के खाते में राशि भेजना चाहते है उस व्यक्ति की नाम व खाता नम्बर दर्ज करें
- अगर आप अपने अकाउंट में ही राशि प्राप्त करना चहते हैं तो अपना नाम और अकाउंट नम्बर को ही दर्ज करें
- इसके बाद अकाउंट डिपॉजिट (Account Deposit) का विकल्प चुने और ट्रांसफर की जाने वाली राशि को दर्ज करें
- भुगतान के माध्यम के रूप में क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें
- पैसे भेजने वाले की जानकारी दर्ज करनी है जो कि कार्ड सत्यापन की प्रक्रिया के लिये मांगी जाती है।
- दर्ज किये गये अकाउंट में पैसा सुरक्षित रूप से ट्रांसफर हो जायेगा
Paytm के द्वारा Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare :
आजकल पेटीएम का उपयोग करके भी क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है।
- सबसे पहले पेटीएम एप को डाउनलोड करें
- पेटीएम में रजिस्टर करें
- खाते में पैसे ट्रांसफर करने कि लिये पहले क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वालेट मे फंड ट्रांसफर करना होगा
- अब पेटीएम एप को खोले और पासबूक(Passbook) ऑप्शन को चुने
- यहाँ Send Money to Bank पर क्लिक करें
- अकाउंट नम्बर जिसमे पैसे ट्रांसफर करना है और उस बैंक का आइएफएससी (IFSC) कोड दर्ज करें
- ट्रांसफर की जाने वाली राशि दर्ज करें
- Send ऑप्शन पर क्लिक कर पैसे को ट्रांसफर कर दे
फ्रीचार्ज के द्वारा Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare :
फ्रीचार्ज भी एक डिजिटल वॉलेट है जिसकी मदद से आप आसानी से क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिये फ्रीचार्ज एप्लिकेशन में साइन अप करना होगा। फ्रीचार्ज के द्वारा क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की पूरी प्रक्रिया के द्वारा आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं और अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिये
- सबसे पहले अपने मोबाइल में फ्रीचार्ज वॉलेट इंसटाल करें
- फ्रीचार्ज वॉलेट को ओपन करें
- वॉलेट सेक्शन में एड मनी ओप्शन पर क्लिक करें
- ट्रांसफर की जाने वाली रकम को दर्ज करें
- पेमेंट मेथड में क्रेडिट कार्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करें
- प्रोसीड पर क्लिक करें
- अब वालेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें।
क्रेड एप के द्वारा Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare :
क्रेड एप के द्वारा रेंट पेमेंट प्रक्रिया के द्वारा आप अपने खाते अथवा अन्य के खाते में पैसे ट्रांसफर करे सकते हैं। इसके लिये
- अपने मोबाइल में क्रेड एप को डाउनलोड कर इंस्टाल करें
- क्रेड एप में रजिस्ट्रेशन करें
- क्रेड एप पेज पर पे रेंट ओप्शन को क्लिक करें
- उस अकाउंट का ब्यौरा दर्ज करे जिसमे रकम ट्रांसफर करना चाहते है
(अगर खुद के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हैं तो आप इसमें अपने खाते का नम्बर डालें)
- ट्रांसमिट करें
- प्राप्त ओटीपी को दर्ज करे
- इस तरह क्रेडिट कार्ड से रकम दर्ज किये गये खाते में ट्रांसफर हो जायेंगे
मोबिक्विक के द्वारा Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare :
मोबिक्विक का उपयोग भी फंड ट्रांसफर के लिये काफी प्रचलित है। मोबिक्विक एप के द्वारा क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना काफी आसान है।
- मोबिक्विक एप को डाउनलोड कर इंस्टाल करें
- मोबाइल नम्बर अथवा ईमेल की मदद से एप में रजिस्टर करें
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद होम पेज पर उप्लब्ध All Services ओप्शन पर क्लिक करें
- क्रेडिट कार्ड जोन पर क्लिक करें
- अगले स्टेप में क्रेडिट कार्ड टू बैलेंस (Credit Card To Balance)) ऑप्शन का चयन करें
- जिसे ट्रांसफर किया जाना है उसकी UPI आईडी या अकाउंट नम्बर दर्ज करें
- ट्रांसफर नॉउ पर क्लिक करें
इसके अतिरिक्त भी बहुत सारे एप हैं जिसकी मदद से क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं। जैसे पेडेक (Paydeck),, पेजएप (Payzapp) आदि जिससे फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिये कुछ अतिरिक्त जानकारी व बरती जाने वाली सावधानियाँ
· क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होने में कुछ घंटों से 5 दिन तक का समय लग सकता है · क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की प्रक्रिया रकम, देश, सम्बद्ध देश के नियम, करेंसी, बैंक और बैंक के कार्यकाल पर निर्भर करता है · क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के लिये विश्वसनीय एप का ही उपयोग करें · क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के लिये मूल्य अदा करना पडता है जो कैश एड्वांस फी व ब्याज तथा यूज किये जाने वाले एप के फी के रूप में हो सकता है। · अत्यंत आवश्यक हो और अन्य सारे विकल्प खत्म हो गये हों तो ही इस सुविधा का उपयोग करें
|

क्रेडिट कार्ड यूज करने के 15+ बेस्ट तरीके
क्रेडिट कार्ड कौन सा लेना चाहिए,
निष्कर्ष :
यहाँ हमने विभिन्न एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को जाना। आकस्मिक जरूरतो में इन एप की सहायता से क्रेडिट कार्ड से खाते में रकम प्राप्त कर सकते है या किसी अन्य के खाते में पैसे भेज सकते हैं।
FAQs :
Q क्या क्रेडिट कार्ड से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकता हूँ?
Q क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिये चार्ज पे करने होते हैं?
Q क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर जमा होने में कितना समय लगता है?
2 thoughts on “Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare?, जाने 6 प्रचलित तरीके”