HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi । एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, शुल्क, पात्रता व आवेदन

HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi : HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल कैशबैक रिवार्ड क्रेडिट कार्ड है जो ऑनलाइन व ऑफलाइन खर्चों के लिए रिवार्ड बेनीफिट के साथ साथ अन्य लाभ भी ऑफर करती है। इस लेख में HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ सहित कार्ड से सम्बद्ध सभी महत्वपूर्ण जानकारी कवर करने के प्रयास किया है जहाँ एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, शुल्क, पात्रता व आवेदन पर बारी बारी से विस्तृत जानकारी मिलेगी

आइए लेख की शुरूआत करते हैं:

HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi
HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi

Table of Contents

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड क्या है (What is HDFC Moneyback Credit Card in Hindi)

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी किया जाने वाला क्रेडिट कार्ड है जिसमें सभी रिटेल खर्च के लिए 2 रिवार्ड पॉइंट्स और ऑनलाइन खर्च पर 4 रिवार्ड पॉइंट्स कार्डधारक को प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त ईंधन लाभ, Swiggy ऑनलाइन फूड डिलीवरी के लिए अतिरिक्त डिस्कॉउंट, फ्री एडऑन कार्ड, जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी जैसे लाभ भी दी जाती है।

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ (HDFC Moneyback Credit Card Features in Hindi)

HDFC Moneyback Credit Card के प्रमुख फीचर्स निम्नलिखित है:

HDFC Moneyback Credit Card
सदस्यता प्रवेश शुल्क (Membership Joining fee)500+GST
सदस्यता नवीनीकरण शुल्क (Membership Renewal Fee)500+GST
उपयोगिताऑनलाइन शॉपिंग, फ्यूल खरीद, रिटेल खर्च एवं रिवार्ड
मुख्य आकर्षणऑनलाइन प्रति ₹150  खर्चों के लिए के लिए 4 रिवार्ड पॉइंट्स
विशेष आकर्षणवार्षिक ₹2000 (₹500 X4 तिमाही) इ-गिफ्ट वॉउचर कमाने का अवसर
फ्यूल सरचार्ज वेवरप्रति स्टेटमेंट सायकल ₹250 तक फ्यूल सरचार्ज वेवर
लाइफ टाइम फ्री कन्वर्सन विकल्पकार्ड को स्पेंड बेस्ड लाइफ टाइम फ्री बनाने का विकल्प

लेख के इस भाग में हम लेख के मूल विषयवस्तु एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Moneyback Credit Card Ke Fayde) की जानकारी प्राप्त करेंगे।

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi)

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड वेलकम बेनीफिट, माइलस्टोन स्पेंड बेस्ड बेनीफिट्स, ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्च पर रिवार्ड लाभ, फ्यूल सरचार्ज वेवर आदि कई लाभ ऑफर करती है ।

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi) को विस्तार से हम नीचे के अनुच्छेदों में  जानते हैं:

1# वेलकम बेनीफिट:

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड  ज्वाइनिंग मेम्बरशिप फी ( Joining Fee) के भुगतान पर 500 कैश प्वॉइंट  (रिवार्ड) वेलकम बेनीफिट के रूप में नए कार्डधारक दिया जाता है।

2# एचडीएफसी मनीबैक रिवार्ड पॉइंट्स (HDFC Regalia Rewards) लाभ

  • सभी ऑफलाइन रिटेल खर्चों के लिए (बीमा प्रीमियम सहित ) प्रत्येक  ₹150 खर्च के लिए 2 HDFC Moneyback Credit Card reward points का लाभ मिलता है
  • HDFC Moneyback Credit Card सभी ऑनलाइन/ ई-कॉमर्स भुगतान पर प्रति ₹150 के लिए 4 रिवार्ड पॉइंट्स (2X) अर्जित करने का अवसर देता है। 2X रिवार्ड लाभ मासिक 500 रिवार्ड जमा होने तक प्राप्त किया जा सकता है और ग्रोसरी एक्स्पेंस पर अधिकतम 1000 रिवार्ड लाभ की सीमा होती है।
  • सरकारी लेनदेन, रेंट पेमेंट, फ्यूल एक्सपेंस, वॉलेट लोडिंग, प्रीपेड कार्ड लोडिंगऔर वॉउचर  खरीद के लिए किए लेनदेन के लिए HDFC Moneyback Credit Card रिवार्ड लाभ की अनुमति नहीं देता है।
  • HDFC Moneyback Credit Card reward points वैलिडिटी : जमा होने की तारीख से 2 वर्ष तक होती है।

HDFC Moneyback Credit Card reward points redemption

  • कार्डधारक HDFC Smartbuy वेबसाइट अथवा एचडीएफसी नेटबैंकिंग में लॉगइन कर रिडेम्प्शन रिक्वेस्ट द्वारा अथवा फीजिकल रिक्वेस्ट फॉर्म जमा कर या ईमेल/ ग्राहक प्रतिनिधी सम्पर्क द्वारा  HDFC Moneyback Credit Card रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन  के लिए अनुरोध दर्ज कर एचडीएफसी मनीबैक रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम कर सकते हैं।
  • फ्लाइट बूकिंग, हॉटल बूकिंग अथवा रिवार्ड कैटेलॉग में दिये गए प्रोडक्टस अथवा वाउचर खरीद के लिए रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन का लाभ लिया जा सकता है।
  • स्टेटमेंट बैलेंस भुगतान के लिए रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन के लिए न्यूनतम 2500 रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन की शर्तें है।

HDFC Moneyback Credit Card Reward Points Value in Rupees:

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन के लिए अलग अलग लेनदेन के अनुसार रिवार्ड पॉइंट्स की वैल्यू दी जाती है जिसका विवरण लेनदेन अनुसार तालिका में दी गई है:-

HDFC Moneyback Credit Card Rewards Redemption Value

HDFC Moneyback Credit Card Rewards RedemptionHDFC Moneyback Credit Card Reward Points Value (₹ में)
@ Smartbuy – फ्लाइट और हॉटल बूकिंग1 Reward Point =  ₹ 0.20
@ नेटबैंकिंग ‌– एयरमाइल्स कन्वर्सन1 Reward Point =  ₹ 0.25
@ Smartbuy या नेटबैंकिंग – प्रोडक्ट्स कैटेलॉग / वॉउचर खरीद1 Reward Point =  ₹ 0.25 तक
स्टेटमेंट बैलेंस के भुगतान के लिए- कैशबैक (Convert to Cash)1 Reward Point =  ₹ 0.20

 3# स्पेंड बेस्ड माइलस्टोन गिफ्ट वॉउचर बेनीफिट

  • एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड स्पेंड बेस्ड वार्षिक ₹2000 (₹500 X4 तिमाही) तक का गिफ्ट वॉउचर अर्जित करने का विकल्प देता है।
  • एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड से  कैलेंडर तिमाही में 50000 खर्च करने पर ₹500  का  HDFC Moneyback Credit Card Gift Voucher प्राप्त होता है।
  • कार्डहोल्डर अपनी पसंद के अनुसार Pizza Hut, Bookmyshow, Myntra, Bata, Mainland China जैसे ब्रांड के गिफ्ट वॉउचर प्राप्त कर सकता है।
  • एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड माइलस्टोन गिफ्ट वाउचर की वैलिडिटी 90 दिनों की होती है।

4# एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड Dining Offers बेनीफिट

डाइनिंग के लिए HDFC Moneyback Credit Card offers में कार्डधारक को  Good Food Trail Program का मेम्बरशिप मिलता है जिसमें ऑनलाइन डाइनऑउट ऑर्डर पर निम्नलिखित डिस्काउंट लाभ मिलता है:

  • Swiggy App से 20K+ पार्टनर रेस्टोरेंट के लिए किए गए  Swiggy ऑनलाइन  फूड ऑर्डर पर 20% तक का डिस्कॉउंट मिलता है।

5# जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी (Zero Lost Card Liability):

6# HDFC Moneyback Credit Card Fuel बेनीफिट

  • पूरे भारतवर्ष में एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड से ₹400 से ₹5000 तक की फ्यूल खरीद पर 1% फ्यूल सरचार्ज वापस कर दिया जाता है।
  • प्रति स्टेटमेंट सायकल ₹250 तक एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड फ्यूल सरचार्ज वेवर का लाभ मिलता है।

7# HDFC Moneyback Credit Card Fee Waiver Offer बेनीफिट

  • एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में कार्डधारक अगले वर्ष के लिए रिन्युअल फी वेवर का लाभ प्राप्त कर सकता है यदि कार्ड से वर्ष भर में ₹50000 या अधिक खर्च करता है।

8# एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लाभ: सामान्य (HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi : General)

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के सामान्य लाभ इस प्रकार है:

  • ब्याज मुक्त क्रेडिट उपयोग लाभ:

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड,  कार्डधारकों को 20 से 50 दिन तक इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट उपयोग  की अनुमति देता है जिस अवधि के लिए बकाये पर कोई ब्याज प्रभारित नहीं की जाती है।

  • आसान ब्याज दर पर किश्तों में भुगतान का विकल्प :

फ्यूल, गोल्ड और ज्वेलरी खरीद के अतिरिक्त एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड से किए गए ₹10000 से अधिक रकम के किसी भी लेनदेन को आसान ब्याज दर पर ईएमआई में भुगतान की सुविधा प्राप्त किया जा सकता है।

  • सम्पर्करहित बिना पिन भुगतान की सुविधा :

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड सम्पर्क रहित तकनीकीयुक्त  POS टर्मिनल से ₹5000 तक संपर्करहित भुगतान के लिए सक्षम होता है और  कार्डधारक बिना क्रेडिट कार्ड पिन दर्ज किए टैप ऑन पे से भुगतान कर सकता है।

अब हम एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले महत्वपूर्ण चार्जेज और फीस की जानकारी प्राप्त करते है:

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड प्रभार एवं शुल्क (HDFC Moneyback Credit Card Charges and Fees In Hindi)

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के महत्वपूर्ण प्रभार एवं शुल्क निम्नलिखित हैं

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड ज्वाइनिंग शुल्क 500 + GST
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण शुल्क ₹500 + GST
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड कैश निकासी चार्जन्यूनतम ₹500 या निकासी की रकम का 2.5 % जो भी अधिक हो
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट शुल्कन्यूनतम ₹550 अथवा ओवरलिमिट रकम का 2.5% जो भी अधिक हो
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड –रिवॉर्ड रिडेम्प्शन शुल्क₹99+GST (प्रत्येक रिडेम्पशन के लिए)
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड – एड-ऑन कार्ड शुल्ककोई शुल्क लागू नहीं

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड विलम्ब भुगतान शुल्क (HDFC Moneyback Credit Card Late Payment Fee in Hindi)

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की बकाया राशिलागू विलम्ब भुगतान शुल्क
₹100 से नीचे के बकाया राशि के लिएकोई शुल्क नहीं
बकाया राशि ₹100 से ₹500 होने पर₹100+GST
बकाया राशि ₹501 से ₹5000 होने पर₹500+GST
बकाया राशि ₹5001 से ₹10000 होने पर₹600+GST
बकाया राशि ₹10001 से ₹25000 होने पर₹800+GST
बकाया राशि ₹25000 से ₹50000 होने पर₹1100+GST
बकाया राशि ₹50000 से अधिक होने पर₹1300+GST

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (HDFC Moneyback Credit Card Interest Rate In Hindi)

लेनदेन की तारीख से 3.60% मासिक अर्थात वार्षिक 43.20%

HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi और कार्ड के चार्जेज, फीस और ब्याज दर की जानकारी प्राप्त करने के बाद यदि  कार्ड के लिए आवेदन का मन बना रहे हैं तो नीचे के अनुच्छेदो में आपको कार्ड के लिए पात्रता , दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी:

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता ( HDFC Moneyback Credit Card Eligibility In Hindi)

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक पात्रता निम्नलिखित है:

वेतनभोगीस्वरोजगारी
नागरिकता

भारतीय

उम्रन्यूनतम : 21 वर्ष  अधिकतम : 60 वर्षन्यूनतम : 21 वर्ष  अधिकतम : 65 वर्ष
आयमासिक आय  ₹25000 या उससे अधिकवार्षिक आय ₹6.00 लाख या उससे अधिक

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (HDFC Moneyback Credit Card Documents In Hindi)

वैध पहचान पत्रपैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट,  आदि (कोई एक‌ )
पते का प्रमाणयूटीलिटी बिल (तीन महिने के अंदर जारी) अथवा पूर्ण पते के साथ कोई भी वैध पहचान पत्र
आय पहचान पत्रसैलरी स्लिप (लेटेस्ट), फॉर्म 16 अथवा इनकम टैक्स रिटर्न्स
बैंक डिटेल्सखाते का स्टेटमेंट अथवा पासबूक की प्रतिलिपि
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन (HDFC Millennia Credit Card apply In Hindi)

  • एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन के लिए एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/ पर जाएँ
  • Personal सेक्शन में Pay वाले विकल्प में आपको क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन मिलेगा जिसे क्लिक करें
  • नीचे स्क्रॉल करने पर Others विकल्प मिलेगा जिसे क्लिक करें और MoneyBack क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें
  • नया पेज खुलेगा जहाँ दाहिने साइड में टॉप कॉर्नर पर MoneyBack क्रेडिट कार्ड के इमेज के साथ Apply Now का विकल्प मिलेगा।
  • इसके अलावे आपको होम पेज पर Personal Banking Service वाले सेक्शन में What are you looking for का विकल्प मिलता है जहाँ आप Card- Credit Cards- APPLY ONLINE विकल्प चुनकर एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड  सेलेक्ट कर भी Online Apply कर सकते हैं।
  • किसी भी विकल्प को चुने और Online Apply पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर व जन्म तिथि डाले और Get OTP को चुने
  • प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
  • अगले पेज में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें Submit करें
  • इस प्रकार आप एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लिए सफल आवेदन कर सकते है जिसकी पुष्टि मोबाइल मे रेफेरेंस नम्बर और आवेदन नम्बर के साथ मिल जाती है।

इसके अलावे आप बैंक की शाखा निर्धारित फॉर्म जमा कर भी  ऑफलाइन एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर सकते हैं।

एचडीएफसी  क्रेडिट कार्डसे सम्बद्ध अन्य उपयोगी लेख

HDFC Moneyback Vs Moneyback Plus in Hindi

HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड: फीचर्स, लाभ, शुल्क तथा आवेदन

HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड: विशेषताएँ, शुल्क, लाभ, व सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

निष्कर्ष:

HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi । एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, शुल्क, पात्रता व आवेदन के इस लेख में आपने एचडीएफसी बैंक की प्रचलित एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जाना। आशा करता हूँ कि HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi का यह लेख आपके लिए एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड से जुडी सभी उपयोगी जानकारी देने में आपके लिए सहायक रहा होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q मेरा क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस है कैसे पता करें?

यदि आपका क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस है तो कार्ड के ऊपरी भाग में कॉन्टैक्टलेस नेटवर्क सिम्बल दिया रहता है। आप इस सिम्बल को देखकर पता कर सकते हैं कि कार्ड कॉन्टैक्टलेस है अथवा नहीं।

Q क्या स्पेंड बेस्ड ₹500 गिफ्ट वाउचर का लाभ तिमाही कैलेंडर में दो बार लिया जा सकता है?

जी नहीं, स्पेंड बेस्ड ₹50000 के खर्च पर ₹500 गिफ्ट वाउचर का लाभ प्रति कैलेंडर तिमाही में एक बार ही लिया जा सकता है चाहे आपका कार्ड एक्सपेंड ₹50000 के मल्टीपल में कितनी बार ही क्यों न हों।

Q क्या एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड माइलस्टोन इ-गिफ्ट वॉउचर को कैश में कन्वर्ट किया जा सकता है?

एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड माइलस्टोन गिफ्ट वॉउचर कैश में कन्वर्ट नहीं कराया जा सकता है और ना ही इसकी वैधता अवधि बढाया जा सकता है।

Leave a comment