Moneyback Vs Millennia Credit Card in Hindi | एचडीएफसी मिलेनिया (Millennia) बनाम (vs) मनी बैक (Money Back) क्रेडिट कार्ड: अक्सर क्रेडिट कार्ड की चाहत रखने वाले कैशबैक क्रेडिट कार्ड की तलाश में रहते हैं। जब एचडीएफसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड की छानबीन करते है तो अधिकांश व्यक्ति कैशबैक अथवा मनीबैक नाम जुड़े क्रेडिट कार्ड पर ध्यान केंद्रित कर लेते हैं और एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड अथवा मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड के बीच सिमट के रह जाते हैं क्योंकि उनमें से अशिकांश को यह पता नहीं होता है कि एचडीएफसी मनीबैक और मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड से कहीं ज्यादा कैशबैक लाभ, बेहतर रिवार्ड वैल्यू और अन्य ढेरों सारे प्रीविलेज के साथ एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एक बेहतर कैशबैक क्रेडिट कार्ड है।
Moneyback Vs Millennia Credit Card in Hindi | एचडीएफसी मिलेनिया (Millennia) बनाम (vs) मनी बैक (Money Back) क्रेडिट कार्ड का यह लेख उन्हीं लोगों की जानकारी व लाभ के लिए प्रस्तुत कर रहा हूँ जहाँ आप एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में क्या क्या समानताएँ हैं और एचडीएफसी मिलेनिया (Millennia) बनाम (vs) मनी बैक (Money Back) क्रेडिट कार्ड (Moneyback Vs Millennia Credit Card in Hindi) के बीच के अंतरों की बारीकी से जानकारी प्राप्त करेंगे।
साथ में एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की तुलना में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एक बेहतर कैशबैक क्रेडिट कार्ड क्यों है इसका भी विश्लेषण करेंगे।

लेख की शुरूआत में एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड बनाम एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हैं:
एचडीएफसी मनीबैक बनाम मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के मुख्य बिंदु (Moneyback Vs Millennia Credit Card in Hindi Highlights)
क्रेडिट कार्ड | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड |
क्रेडिट कार्ड वेरिएंट | एचडीएफसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड | एचडीएफसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड |
वार्षिक चार्ज | कर सहित ₹590 | कर सहित ₹1180 |
प्रमुख फायदे | कैशबैक पॉइंट्स, माइलस्टोन गिफ्ट लाभ, मुफ्त लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी कवर, फ्यूल बेनीफिट, कार्ड के लिए आसान पात्रता, कॉन्टेक्टलेस भुगतान फीचर्स | आकर्षक कैशबैक, रिवार्ड, फ्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस, माइलस्टोन गिफ्ट, फ्रॉड लायबिलिटी कवर, रियायती फॉरेक्स मार्क अप फी, फ्युल सरचार्ज वापसी |
किसके लिए उपयुक्त | पहली बार कार्ड बनवाने वाले अथवा कभी कभार क्रेडिट कार्ड यूज करने वालों के लिए | हर लेनदेन पर आकर्षक कैशबैक ( लेनदेन रक़म के प्रतिशत में) और रिवार्ड प्राप्त करने तथा डोमेस्टिक एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस की आवश्यकताओं के लिए |
अगले अनुच्छेदों में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Millennia Credit Card) और एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड (HDFC Moneyback Credit Card) के बीच समानताओं तथा एचडीएफसी मिलेनिया (Millennia) बनाम (vs) मनी बैक (Money Back) क्रेडिट कार्ड (Moneyback Vs Millennia Credit Card in Hindi) के बीच के अंतरों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।
तो आइए जानते हैं मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और मनीबैक क्रेडिट कार्ड में क्या समानताएँ है:
HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड के बीच समानताऐं (Similarity Between HDFC Millennia Credit Card and HDFC Moneyback Credit Card in Hindi)
फीचर्स | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Millennia Credit Card) और एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड (HDFC Moneyback Credit Card) के बीच समानताएँ |
कार्ड की विशेषताएँ (Features) | |
सिग्मेंट | दोनों ही क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी बैंक एंट्री लेवेल क्रेडिट कार्ड है |
क्रेडिट कार्ड के प्रकार | एचडीएफसी बैंक का कैश बैक क्रेडिट कार्ड |
कॉन्टैक्टलेस फीचर्स | दोनों ही कार्ड से ₹5000 तक कॉन्टैक्टलेस भुगतान टैप ऑन पे तकनीकी से किया जा सकता है। |
शुल्क एवं ब्याज दर | |
शुल्क एवं प्रभार | फॉरेक्स मार्क अप फी को छोड़कर दोनों ही कार्ड में अलग अलग सुविधाओं के उपयोग के लिए शुल्क एवं प्रभार एक समान लागू होता है। |
ब्याज दर | रिवॉल्विंग क्रेडिट और कैश एडवान्स के लिए लागू ब्याज दर ( फाइनांस चार्ज) एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड दोनों में @3.6% प्रति माह (43.20% वार्षिक) है |
रिवार्ड एवं कैशबैक लाभ | |
रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्प्शन | दोनों ही क्रेडिट कार्ड में अर्जित कैशपॉइंट रिवार्ड रिडेम्प्शन वैल्यू से कार्ड के बकाये के भुगतान का विकल्प मिलता है। इसके अलावे SmartBuy प्रोग्राम रिवार्ड कैटेलॉग में ऑफर किए गए प्रोडक्ट्स या वॉउचर की खरीद अथवा एयर माइल कन्वर्सन के लिए भी रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम किया जा सकता है। |
रिवार्ड प्वॉइंट एवं कैश प्वॉइंट वैलिडिटी | दोनों ही क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में अर्जित रिवार्ड प्वॉइंट अथवा कैश प्वॉइंट अर्जित किए जाने की तारीख से 2 वर्ष के अंदर रिडीम नहीं करने पर एक्स्पायर हो जाता है । |
बेनीफिट्स एवं ऑफर | |
डाइनिंग ऑफर | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड दोनों कार्ड एचडीएफसी Good Food Trail Program के लिए अधिकृत करती है जिसमे Swiggy ऑनलाइन डाइनऑउट ऑर्डर पर 20% तक का डिस्कॉउंट मिलता है। यह ऑफर 20K हजार से भी ज्यादा रेस्टोरेंट के लिए उपलब्ध है। |
फ्यूल सरचार्ज वेवर बेनीफिट | 1% फ्यूल सरचार्ज वेवर बेनीफिट दोनों ही कार्ड समान रूप से ऑफर करती है। ₹400 से ₹5000 तक के फ्यूल खरीद पर प्रति बिलिंग सायकल ₹250 तक फ्यूल सरचार्ज में छूट दोनों कार्ड में मिलता है। |
कम्प्लिमेंटरी लॉस्ट कार्ड जीरो लायबिलिटी | दोनों ही कार्ड में खो जाने अथवा चोरी हो जाने पर सूचना दिये जाने के बाद हुए धोखाधड़ी लेनदेन पर कार्डधारक की शून्य देयता होती है। |
अन्य समान फीचर्स | · इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड · ब्याज मुक्त क्रेडिट – 20 से 50 दिनों तक · कैश लिमिट तक 24X7 कैश निकासी · यूटीलिटी बिल भुगतान सुविधा · रिवॉल्विंग क्रेडिट कन्वर्सन विकल्प · फ्री एड ऑन कार्ड इस्युएंस जैसे फीचर्स एचडीएफसी मिलेनिया और एचडीएफसी मनीबैक दोनों क्रेडिट कार्ड में होता है। |
इस अनुच्छेद में लेख के मूल विषयबिंदु Moneyback Vs Millennia Credit Card in Hindi (एचडीएफसी मिलेनिया (Millennia) बनाम (vs) मनी बैक (Money Back) क्रेडिट कार्ड) के बीच तुलनात्मक अंतरों की विवेचना करेंगे ताकि हम इस निष्कर्ष पर पहुंच सके कि एचडीएफसी मिलेनिया बनाम मनीबैक क्रेडिट कार्ड कौन सा अच्छा है और एचडीएफसी मिलेनिया बनाम मनीबैक क्रेडिट कार्ड में कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए
Moneyback Vs Millennia Credit Card in Hindi | एचडीएफसी मिलेनिया (Millennia) बनाम (vs) मनी बैक (Money Back) क्रेडिट कार्ड
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Millennia Credit Card) | Vs | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड (HDFC Moneyback Credit Card) | ||
फीचर्स / बेनीफिट्स | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड | ||
कार्ड फीचर्स (Features) | ||||
नेटवर्क | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड 4 नेटवर्क – वीजा, मास्टरकार्ड, डाइनर्स क्लब और रूपे नेटवर्क पर जारी किया जाता है। | 2 नेटवर्क – वीजा और मास्टरकार्ड वैरियेंट में उप्लब्ध | ||
कार्ड के लिए योग्यता (Eligibility) | ||||
आयु (Age) | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए वेतनभोगी व स्वरोजगारी दोनों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में वेतनभोगी के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए वहीं स्वरोजगारी के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष तय की गई है। | ||
आय (Income) | न्यूनतम 35000 रूपये मासिक आय वाले वेतनभोगी एवं 6 लाख रूपये वार्षिक आय वाले स्वरोजगारी एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम 25000 रूपये मासिक आय वाले वेतनभोगी एवं वार्षिक 6 लाख रूपये कमानेवाले स्वरोजगारी एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए पात्र होते हैं। | ||
शुल्क एवं प्रभार (Fees and Charges) | ||||
एनुअल फीस | HDFC Millennia Credit Card ₹1180 (जीएसटी सहित) के वार्षिक शुल्क (Annual Fee) पर जारी किया जाता है। | HDFC Moneyback Credit Card के लिए ₹590 (जीएसटी सहित) वार्षिक शुल्क (Annual Fee) देय होता है। | ||
ज्वाइनिंग फी और रिन्युअल फी | HDFC Millennia Credit Card में ज्वाइनिंग फी और रिन्युअल फी ₹1000+ @18% GST लगता है। | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में ज्वाइनिंग फी और रिन्युअल फी ₹500+@18% GST प्रभारित किया जाता है। | ||
एनुअल फी माफी लाभ | वार्षिक ₹1 लाख या अधिक के लेनदेन पर एचडीएफसी मिलेनिया कार्ड में रिनुअल फी माफ हो जाता है। | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में केवल पहले वर्ष में ₹50000 या अधिक के लेनदेन करने पर अगले वर्ष का रिनुअल फी में छूट मिलता है। | ||
लाइफ टाइम फ्री कन्वर्सन | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड को लाइफ टाइम फ्री बनाया जा सकता है। प्रति वर्ष ₹1 लाख या अधिक खर्च कर कार्ड पर लगने वाले नवीनीकरण शुल्क में छूट लिया जा सकता है। | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में केवल दूसरे वर्ष के लिए ही स्पेंड बेस्ड नवीनीकरण शुल्क छूट का विकल्प मिलता है। | ||
वेलकम बेनीफिट | वेलकम बेनीफिट क तौर पर एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में ज्वाइनिंग फी के भुगतान पर 1000 कैश प्वॉइंट मिलता है जिसका कैश कन्वर्सन वैल्यू ₹1000 रूपये होता है। | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में ज्वाइनिंग फी के भुगतान पर 500 कैश प्वॉइंट वेलकम रिवार्ड के रूप मिलता है जिसका कैश कन्वर्सन वैल्यू ₹100 रूपया मिलता है।
| ||
उपयोगिता | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग व कैशबैक रिवार्ड के लिए उपयोगी है | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग, कैशबैक और रिवार्ड पॉइंट्स के लिए उपयोगी है | ||
रिवार्ड बेनीफिट्स | ||||
रिवार्ड प्वॉइंट कैलकुलेशन | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में कैशबैक प्रतिशत के रूप में दी जाती है। | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड कैश प्वॉइंट की गणना प्रति ₹150 खर्च के लिए की जाती है। | ||
रिवार्ड / कैशबैक | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से पार्टनर स्टोर से ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% कैशबैक कैशपॉइंट्स के रूप में मिलता है। पार्टनर स्टोर की लिस्ट में Amazon, Flipkart, Myntra, Cult fit, Tata CLIQ, Uber, BookMyShow, SonyLIV, Swiggy, Zomato शामिल है। | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में सभी सभी ऑनलाइन खर्चों के लिए 2X कैशपॉइंट्स मिलता है यानि प्रति ₹150 के लिए 4 रिवार्ड पॉइंट्स मिलता है। | ||
अन्य सभी तरह के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन लेनदेन के लिए 1% कैश बैक मिलता है। | सभी ऑफलाइन रिटेल खर्चों के लिए 1X कैशपॉइंट्स मिलता है यानि प्रत्येक ₹150 खर्च के लिए 2 Cashpoints का लाभ मिलता है | |||
एचडीएफसी मिलेनिया कार्ड में कैशबैक लाभ ईएमआई लेनदेन और वॉलेट लोडिंग के लिए भी दिया जाता है। | HDFC Moneyback Credit Card में वॉलेट / प्रीपेड कार्ड लोडिंग तथा वॉउचर खरीद पर रिवार्ड लाभ नहीं मिलता है। | |||
रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू (₹ मूल्य में) कैशबैक अथवा रिवार्ड पॉइंट्स का रिडेम्पशन वैल्यू रिडीम करने के चुने गए लेनदेन के प्रकार पर निर्भर करता है और दोनों ही कार्ड में अलग अलग रिडेम्पशन वैल्यू दी जाती है जिसका विवरण नीचे की तालिका में दी गई है: | ||||
लेनदेन का प्रकार | HDFC Millennia Credit Card Reward Points Value (₹ में) | HDFC Moneyback Credit Card Reward Points Value (₹ में) | ||
Smartbuy वेबसाइट पर फ्लाइट और हॉटल बूकिंग | 1 CashPoint = ₹0.30 | 1 Reward Point = ₹ 0.20 | ||
एयरमाइल्स कन्वर्सन | 1 CashPoint = ₹0.30 | 1 Reward Point = ₹ 0.25 | ||
Smartbuy या नेटबैंकिंग माध्यम से– प्रोडक्ट्स / वॉउचर खरीद पर | 1 CashPoint = ₹0.30 तक | 1 Reward Point = ₹ 0.25 तक | ||
स्टेटमेंट बैलेंस के भुगतान के लिए कैश कन्वर्सन (कैशबैक) पर | 1 CashPoint = ₹1 | 1 Reward Point = ₹ 0.20 | ||
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स फ्लाइट अथवा हॉटल बूकिंग, Smartbuy कैटेलॉग प्रोड्क्ट्स/वॉउचर की खरीद, एयरमाइल्स कन्वर्सन अथवा कैश कन्वर्सन के लिए रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम किया जा सकता है। ऊपर के तालिका में दिये गए Cash Points / Reward Points Redemption Value का विश्लेषण करने पर स्पष्ट है कि एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की तुलना में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में हर रिडेम्पशन के लिए बेहतर वैल्यू मिलता है। | ||||
माइलस्टोन बेनीफिट | कैलेंडर तिमाही में ₹1 लाख खर्च करने पर एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्डधारक माइलस्टोन बेनीफिट के लिए हकदार हो जाते हैं जिसमें उन्हें ₹1000 मूल्य का Gift Voucher मिलता है। | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक कैलेंडर तिमाही में ₹50000 खर्च कर ₹500 का Gift Voucher प्रति तिमाही वेलकम गिफ्ट के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। | ||
मूवी ऑफर | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ऑफर में Bookmyshow के वेबसाइट अथवा एप से मूवी टिकट बूकिंग करने पर 5% कैश बैक लाभ मिलता है। | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में मूवी के कोई अतिरिक्त ऑफर नहीं है। | ||
डाइनिंग ऑफर | Zomato और Swiggy से डाइनऑउट डिलीवरी ऑर्डर के लिए HDFC Millennia Credit Card से भुगतान करने पर 5% कैश बैक मिलता है। | HDFC Good Food Trail Program ऑफर के अलावे डाइनिंग के लिए एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में कोई अतिरिक्त ऑफर या लाभ नहीं मिलता है। | ||
एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस | ||||
इंटरनेशनल एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस | एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में कम्प्लिमेंटरी प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप अथवा इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस का प्रावधान नहीं है। | एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में कम्प्लिमेंटरी न तो इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस ( International Lounge Access) और न ही डोमेस्टिक ऐयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस (Domestic Lounge Access) का लाभ मिलता है। | ||
डोमेस्टिक एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस | HDFC Millennia Credit Card में प्रति तिमाही अधिकतम 2 बार और वार्षिक 8 कम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक ऐयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस (Domestic Lounge Access) का प्रीविलेज मिलता है | |||
Domestic Lounge Access लिया जा सकता है। | ||||
फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन फी | HDFC Millennia Credit Card में 2% की दर से फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन फी प्रभारित होता है। | इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए HDFC Moneyback Credit Card में 3.5% की दर से फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन फी लगाओ होता है। | ||
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड एवम मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड के बीच के तुलनात्मक अध्ययन के लिए पढे
HDFC Moneyback Vs Moneyback Plus in Hindi | HDFC मनीबैक बनाम (vs) मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड
ऊपर के तालिका में हमने विस्तारपूर्वक Moneyback Vs Millennia Credit Card in Hindi के बारे में जाना। इन जानकारी के आधार हम इस निष्कर्ष पर पहुंचेगे कि एचडीएफसी मिलेनिया वर्सेस मनीबैक क्रेडिट कार्ड में कौन सा बेहतर विकल्प है और क्यों?
एचडीएफसी मिलेनिया बनाम मनीबैक क्रेडिट कार्ड कौन सा अच्छा है (HDFC Moneyback Vs Millennia Which is Better in Hindi)
एचडीएफसी मिलेनिया (Millennia) बनाम (vs) मनी बैक (Money Back) क्रेडिट कार्ड (Moneyback Vs Millennia Credit Card in Hindi) की तालिका में दी गई विवरण से स्पष्ट है कि अधिकांश फीचर्स और फायदे एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की अपेक्षा एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में कहीं ज्यादा ऑफर की गई है।
मेरी व्यक्तिगत राय में एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की तुलना में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड निश्चित रूप से आपके लिए ज्यादा अच्छा और फायदे का सौदा हो सकता है और 500+GST अतिरिक्त लगने वाले वार्षिक फीस आसानी से वसूल कर अतिरिक्त लाभ का आनंद ले सकते हैं।
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की तुलना में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एक बेहतर कैशबैक क्रेडिट कार्ड है, क्यों?
एचडीएफसी मनी बैक क्रेडिट कार्ड की तुलना में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एक बेहतर कैशबैक क्रेडिट कार्ड है क्योंकि
- एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की तुलना में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में ज्यादा प्रतिशत कैशबैक लाभ ऑफर करता है।
- रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्पशन पर एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में रिडेम्प्शन वैल्यू एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की तुलना में हर लेनदेन के लिए ज्यादा बेहतर मूल्य मिलता है जिसका विवरण नीचे की तालिका से स्प्ष्ट हो जाता है:
रिवार्ड रिडेम्पशन | HDFC Millennia Credit Card Reward Points Value (₹ में) | HDFC Moneyback Credit Card Reward Points Value (₹ में) | प्रति रिवार्ड रिडेम्पशन मूल्य में अन्तर |
फ्लाइट और हॉटल बूकिंग के लिए | 1 CashPoint = ₹0.30 | 1 Reward Point = ₹ 0.20 | ₹ 0.10 |
एयरमाइल्स कन्वर्सन | 1 CashPoint = ₹0.30 | 1 Reward Point = ₹ 0.25 | ₹ 0.05 |
प्रोडक्ट्स / वॉउचर खरीद पर | 1 CashPoint = ₹0.30 तक | 1 Reward Point = ₹ 0.25 तक | ₹ 0.05 |
कैश कन्वर्सन (कैशबैक) पर
| 1 CashPoint = ₹1 | 1 Reward Point = ₹ 0.20 | ₹ 0.80 |
- एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में हर वर्ष शुल्क माफी लाभ लिया जा सकता है जबकि HDFC Moneyback Credit Card सिर्फ दूसरे वर्ष के लिए वार्षिक शुल्क माफी की अनुमति देता है।
- HDFC Millennia Credit Card में डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस का अतिरिक्त लाभ मिलता है।
- इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में कम फॉरेक्स मार्क अप फी इसे श्रेष्ट बनाता है।
- Bookmyshow से मूवी टिकट बूकिंग के लिए एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में प्रति 100 रूपये पर 5% प्रतिशत डिस्कॉउंट ( प्रति 100 रूपये पर 5 रूपये कैशबैक मूल्य) के मुकाबले एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में मात्र 4 रिवार्ड प्वॉइंट ( प्रति 150 रूपये पर ₹ 0.80 कैशबैक मूल्य) मिलता है यानि कि 84% कम कैशबैक वेल्यू मिलता है।
- इसी तरह Amazon, Flipkart, Myntra, Cult fit, Tata CLIQ, Uber, BookMyShow, SonyLIV, Swiggy, Zomato शॉपिंग के लिए भी तुलनात्मक रूप से HDFC Moneyback Credit Card में 84% कम कैशबैक वेल्यू मिलता है।
- एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में ईएमआई और वॉलेट लोडिंग पर भी रिवार्ड लाभ मिलता है
ये सभी बेहतरी ₹590 (जीएसटी सहित) के अतिरिक्त वार्षिक मूल्य लगने के बाद भी एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड को एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की तुलना में बेहतर और ज्यादा लाभ देने वाला कार्ड बनाता है।
नोट: यह मेरी कोई अनुशंसा नहीं है बल्कि एक स्वतंत्र विश्लेषण है।
निष्कर्ष:
Moneyback Vs Millennia Credit Card in Hindi | एचडीएफसी मिलेनिया (Millennia) बनाम (vs) मनी बैक (Money Back) क्रेडिट कार्ड के इस लेख में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के बीच की समानताओं और विषमताओं को स्पष्ट करने का प्रयास किया गया साथ में दोनों क्रेडिट कार्ड के तुलनात्मक विश्लेषण पर केंद्रित रहा। आशा करता हूँ कि यह लेख आप के लिए रोचक रहा होगा।

FAQs
Q क्या एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस मिलता है?
Q एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड में कौन से कार्ड में अच्छा रिवार्ड मिलता है?
Q क्या एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं?